Latest Post


चंबा, 21 सितंबर  : डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय टांडा के सेंटर फॉर एडवांसिंग टोबैको कंट्रोल (कैच) के तत्वावधान में ज़िला को तंबाकू मुक्त बनाने को लेकर आज बचत भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में अध्यक्ष जिला परिषद नीलम कुमारी और अध्यक्ष नगर परिषद चंबा नीलम नैय्यर व उपाध्यक्ष सीमा कश्यप  विशेष रूप से मौजूद रहीं। कार्यशाला में जिला परिषद और नगर परिषद के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। कार्यशाला में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. करण हितेषी ने  केंद्र की कार्य प्रणाली की जानकारी प्रदान की। डॉ साक्षी, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कैच ने महत्वपूर्ण  पहलुओं पर चर्चा की और  तंबाकू उत्पादों की प्रभावी रोकथाम को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की  । डॉ ऐश्वर्या, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ने विभिन्न तंबाकू नियंत्रण नियमों के प्रावधान और तंबाकू उत्पादों से होने वाली गंभीर दुष्प्रभावों से संबंधित जानकारियां साझा की। उन्होंने जिला शैक्षणिक संस्थान और पंचायतों को तंबाकू मुक्त बनाने के दिशा-निर्देशों पर भी चर्चा की। कार्यशाला में प्रतिभागियों को कैच टीम द्वारा साइनेज का वितरण भी किया गया।


जिला चंबा के राख धनाडा लिंक रोड पर रेन पानी नामक स्थान पर पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने का मामले सामने आया है जिसमे गाड़ी नंबर एच पी 73 ए 4245 दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  जिसके पिकअप में स्वार 2 लोगों की मौत हो गई, मृतकों की पहचान राजकुमार आयु 30 वर्ष पुत्र मानसिंह, अशोक आयु 32 वर्ष पुत्र रोनकी गाँव थल्ली मुहाल गुराड परगना सामरा उपतहसील धारवाला के रूप में हुई है।  ड्राईवर मृतक राज कुमार के दो बेटे एक बेटी है, वंही अशोक के चार बेटे हैं । दोनों के बच्चे छोटे छोटे रह गये हैं । राज कुमार के पिता का कई साल पहले देहांत हो गया है । वह परिवार का एकमात्र सहारा था । दूसरा अशोक पुत्र रोनकी मजदूरी कर अपने परिवार को चलाते हैं इनके भी पिता की मृत्यु हो गई है । दोनों की मृत्यु से परिवार का सहारा खत्म हो गया है । प्रशासनिक तौर पर नायब तहसीलदार धरवाला अरविंद ने 10-10 हजार की फौरी राहत प्रदान की ।


चंबा जिला में मणिमहेश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु की नाले में गिरने से मौत हो गई है। यह हादसा सुबह के लगभग 11:30 बजे हडसर मार्ग पर हडसर टपा जलधार मंदिर के पास हुआ।  मृतक की पहचान विशाल आयु 22 वर्ष पुत्र रत्न चंद निवासी निचली कुगति के रूप में हुई है। मणिमहेश यात्रा के दौरान अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार श्रद्धालु को खाई में गिरता देख ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा पुलिस को भी इस बारे सूचित किया गया । इसके बाद घायल को भरमौर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी जितेंद्र चौधरी ने कहा कि पुलिस देखरेख में पोस्टमार्टम करवाकर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


हिमाचल प्रदेश महिला मोर्चा प्रदेश सचिव सीमा चंदेल ने बताया कि संसद के विशेष सत्र में सोमवार को पेश किए गए महिला आरक्षण विधेयक को कैबिनेट में मंजूरी मिलने पर महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना योगी , मोर्चे के समस्त पदाधिकारियों समेत सभी बहनों ने मोदी का आभार व्यक्त किया है ।

सीमा चंदेल ने बताया कि "नारी शक्ति वंदन अधिनियम" महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक युगांतकारी कदम है। देश की आधी आबादी को उनका हक देने और भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने वाला यह निर्णय विकसित भारत के निर्माण में एक बड़ी भूमिका निभाएगा । महिलाओं के लिए कितने गर्व की बात होगी जब देश और प्रदेश स्तर पर कानून बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका होगी ।  अगर अपने प्रदेश की बात करें तो कितना अफसोस होता है बताते हुए की हमारी विधान सभा में सिर्फ एक विधायिका है ,परंतु आज देश और प्रदेश की हर महिला इस बात को लेकर आश्वस्त है की मोदी जी उन्हें उनका हक दिलवा कर रहेंगे और   बहुत जल्दी ही हिमाचल प्रदेश विधान सभा में 22 बहनों को प्रतिनिधित्व करने का मोका मिलेगा । महिलाओं का सम्मान बढ़ाने हेतु और महिलाओं का सशक्तिकरण करने हेतु मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का हार्दिक आभार ।

चंबा जिला की पांगी घाटी के साथ लाहौल अब पूरी तरह से पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हो चुके हैं। यहां पहुंचकर पर्यटक प्रकृति, जैव विविधता, साहसिक लंबी पैदल यात्रा, ट्रैकिंग, स्थानीय पारंपरिक और सांस्कृतिक त्योहारों का लुत्फ उठाने के साथ ही इनके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत इको टूरिज्म को लेकर नोट ओन मैप (चंबा स्थित ग्रामीण और सतत पर्यटन संगठन) द्वारा हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल पांगी व लाहौल में जिम्मेदार पर्यटन को लेकर कार्य किया गया। पांगी स्थित वन्य प्राणी क्षेत्र में कुछ ट्रेल्स नोट ओन मैप की ओर से चिन्हित की गई। इनके विकास के लिए वन विभाग के पास प्रपोजल दिया गया। इसके साथ ही पांगी घाटी व लाहौल के अलग-अलग गांव से करीब 35 गाइड तैयार किए गए। इनकी बेसिक ट्रेनिंग से लेकर एडवांस ट्रेनिंग करवाने के साथ ही इन्हें प्रमाणपत्र भी दिए गए। इस दौरान प्रकृति पर्यटन, पर्यावरण पर्यटन, सांस्कृतिक और विरासत पर्यटन आदि विषयों पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके लिए कई प्रशिक्षण और जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में पांगी के सेचू, सुराल, तिंदी, मियार, किलाड़ सहित लाहौल के स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें लोगों को पर्यटकों के स्वागत से लेकर उनके कौशल में सुधार करने का कार्य किया गया। पर्यटकों की आमद बढ़ने से यहां के लोगों की आजीविका में सुधार होगा। पांगी में वर्ष में मनाए गए लेपर्ड फेस्टिवल का भी नोट ओन मैप संस्था अहम हिस्सा रही। इसे पांगी व लाहौल का वार्षिक उत्सव बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक इन क्षेत्रों में आ सकें। इससे स्थानीय लोगों की आय में वृद्धि होगी। इसके लिए सोशल मीडिया पर प्रचार भी खूब किया गया। पर्यटकों को बहुत ही अनोखी संस्कृति और शायद ही कभी देखी गई प्रकृति का अनुभव होगा। सिक्योर हिमालया स्नो लैपर्ड कंजरवेशन पर भी कार्य किया गया। वन्य प्राणी व जैव विविधता को लेकर वन विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। नोट आन मैप को पांगी व लाहौल का क्षेत्र चिन्हित किया गया था। लाहौल के मियाड से लेकर पांगी क्षेत्र में संस्था कार्य किया गया।   



पांगी घाटी के 50 लोगों को दो बैच में तीर्थन वैली में स्थित ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क क्षेत्र में एक्सपोजर विजिट करवाई गई। इन्हें बेहुरी गांव में ट्रांस हिमालया एडवेंटर कैंप में ले जाया गया। जहां पर उन्हें तीन-तीन दिन तक नेचर गाइडिंग के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक महत्व के बारे में भी बताया गया। कलवारी गांव में लोगों ने अपनी सांस्कृतिक धरोहरों व पारंपरिक खानपान को आज भी जीवित रखा है। इसके अलावा कुल 100 लोगों को प्रशिक्षित किया है।

नोट ओन मैप संस्था के वाइड प्रेजिडेंट नाट आन मैप अभिमन्यू का कहना है कि पांगी घाटी के साथ-साथ लाहौल में यूएनडीपी एवं सिक्योर हिमालया प्रोजेक्ट के तहत कार्य किया गया है। अब दोनों स्थान पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। पर्यटकों की आमद बढ़ने से यहां के लोगों की आर्थिकी में और सुधार आएगा।

प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर ऋति का कहना है कि जो कार्य पांगी व लाहौल में शुरू किया गया था। इसके काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। गाइड प्रशिक्षण देने के साथ ही पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।


जिला चंबा भाजपा के मीडिया सह प्रभारी सुभाष महाजन ने बताया की भारतीय जनता पार्टी और विधायक दल मिलकर 25 सितंबर को विधानसभा के बाहर एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं यह प्रदर्शन इस सरकार को जताने के लिए होगा कि तुम्हारी 10 गारंटी कहां गई आम जनमानस जो सरकार से अपेक्षाएं रख रहा था यह सरकार उन अपेक्षाओं पर खड़ी नहीं हो पाई कानून व्यवस्था, महंगाई, गारंटी, विरोधाभास,बदला बदली की भावना, संस्थान बंद करना और आपदा में तेरा मेरा को लेकर भाजपा शिमला में विधानसभा का घेराव करेगी
 
सुभाष महाजन ने बताया की जिला चंबा के अंतर्गत 6 मंडल आते हैं और प्रत्येक मंडल से मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी और प्रत्येक मंडल से भाजपा के सौ सौ कार्यकर्ता लगभग 600 कार्यकर्ता और इसके अतिरिक्त जिला चंबा के भाजपा विधायक डी एस ठाकुर, विधायक डॉक्टर हंसराज और विधायक डॉक्टर जनक राज भाजपा के पूर्व प्रत्याशी विक्रम सिंह जरियाल और पूर्व प्रत्याशी नीलम नैयर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज और जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल ढकोत और जिला के समस्त कार्यकर्ता जिला चंबा भाजपा अध्यक्ष धीरज नरयाल की अगवाई में 25 सितंबर को प्रातः इस  घेराव में शामिल होने के लिए चंबा से शिमला जाएंगे


बट्ट एजुकेशनल सोसायटी दवारा युवतियों को व्यवसायिक शिक्षा प्रदान कर स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक ओर सराहनीय पहल की गई है। जिसके तहत सोसायटी द्वारा अब बनीखेत के साथ लगते बोंखरी मोड़ में संचालित बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एवं बट्ट आईटीआई परिसर में सामान्य वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग की 20 युवतियों को एक वर्ष का नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवतियां रोजगार अर्जित कर स्वावलंबी बन सके। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों को केवल मात्र बोर्ड द्वारा निर्धारित लगभग 1100 रुपए पंजीकरण एवं परीक्षा शुल्क ही संस्थान को प्रदान करना पड़ेगा। जबकि वर्ष भर का प्रशिक्षण संस्थान की ओर से निश्शुल्क रहेगा। बट्ट एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने उक्त आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनका संस्थान हमेशा से ही महिला शक्तिकरण को बल देता आया है। उन्होंने बताया की एसटी व एससी वर्ग की युवतियों को तो सरकार द्वारा निश्शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त है। मगर सामान्य वर्ग व अल्प संख्यक वर्ग की युवतियों को हजारों रुपए फीस भरकर कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करना पड़ता था। जिसपर संस्थान द्वारा बोंखरी मोड़ में नर्सिंग कॉलेज शुरू किए जाने की ख़ुशी में सामान्य वर्ग व अल्प संख्यक वर्ग की युवतियों को संस्थान में निश्शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्थान की 20 सीटों पर युवतियां इस निश्शुल्क सुविधा का लाभ उठा सकती हैं और यह सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निश्शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 सितंबर है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले संस्थान बट्ट नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की 20 सीटों पर केवल मात्र 30 हजार रुपए प्रति सेमेस्टर में नर्सिंग कोर्स करवाने की भी घोषणा कर चुका है।


चंबा,16 सितंबर : निदेशक कर्नल मनिष शर्मा (सेना मेडल) सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन ऑनलाइन लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षा का फाईनल परिणाम घोषित कर दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवार अपना परिणाम भारतीय सेना के अधिकारिक वेबसाइड joinindianarmy.nic.in पर देख सकते हैं। उन्होंने जिला कांगड़ा और चंबा के सभी चयनित अग्निवीरों उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि अगामी दस्तावेज सम्बंधित कार्यवाही के लिए 21 सितम्बर को प्रातः 08:00 बजे सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर में अनिवार्य रुप से उपस्थित हो।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget