जिला चंबा के एक हजार शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में नौकरी का मौका मिलेगा। नोयडा की निजी कंपनी में जिला चंबा के दसवीं पास से लेकर आईटीआई पासआउट अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 6 जून को जिला रोजगार कार्यालय एवं मॉडल कॅरिअर सेंटर बालू (चंबा) में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कैंपस इंटरव्यू आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय बालू में 6 जून को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंपस इंटरव्यू में चयनित होने वाले अभ्यार्थियों को प्रति माह 11,500 से 15,000 रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा। उन्होने कहा कि साक्षात्कार में 10वीं, 12वीं, आईटीआई से इलेक्ट्रीकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रानिक ट्रेड में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता के साथ आयु सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, अपना बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र लेकर निर्धारित समय पर जिला रोजगार कार्यालय बालू में उपस्थित हो जाएं। उन्होंने जिले के समस्त युवाओं से आह्वान किया है ।

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण जिला चंबा की ओर से जून माह आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 7 जून को आरटीओ चंबा कार्यालय में आवेदन करने वालों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। 20 जून को आरएलए चंबा के आवेदनकर्ताओं के टेस्ट होंगे। वंही 19 जून को आरएलए डलहौजी के आवेदनकर्ताओं के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत में और 5 जून को आरएलए चुवाड़ी में व 23 जून को आरएलए तीसा, 6 जून को आरएलए सलूणी और 22 जून को भरमौर के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। बताया कि वाहनों की पासिंग 8, 21 जून को चंबा, 19 जून को बौंखरी मोड़ बनीखेत, 5 जून को चुवाड़ी और 6 जून को सलूणी में की जाएगी। यात्री व्यावसायिक वाहनों और स्कूल के वाहनों की पासिंग के लिए आने से पहले वीएलटीडी सिस्टम और पैनिक बटन सुचारु रूप से क्रियाशील होने चाहिए। इसके साथ ही सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होना भी अनिवार्य है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि मौसम और किसी अन्य कारण के चलते इस शेड्यूल में बदलाव संभव है।

हिमाचल के शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र के तांगणू से चिड़गाव जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पहाड़ी से टकराने का मामला सामने आया है। हादसे में बस में सवार 44 यात्रियों को चोटें आई हैं। जानकारी के आनुसार यह बस शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तांगणू से चिड़गांव के लिए जा रही थी जिस दौरान धमवाड़ी पहुंचने से लगभग 2 किलोमीटर पहले अडकूनी घाट नामक स्थान पर बस की ब्रेक फेल हो गई। चालक ने जैसे ही इस बारे यात्रियों को बताया, बस में चीख-पुकार मच गई । चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कुछ दूरी पर बस को पहाड़ी के साथ टकराकर रोक दिया । बस के पहाड़ी से टकराने के बाद यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।
गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ से बस खाई में नहीं गिरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घायलों का उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदासू में भेजा गया जंहा उनका उपचार चल रहा है । जानकारी के अनुसार हादसे के समय बस में 55 लोग स्वार थे। इनमें से 44 को चोटें आईं हैं। कार्यकारी बस अड्डा प्रभारी चिड़गाव विमलेश ने बताया कि चालक की मुस्तैदी से बड़ा हादसा होने से टला गया । उन्होंने कहा सभी लोग खतरे से बाहर हैं। नायब तहसीलदार चिड़गाव सौरभ धीमान ने कहा हादसे की सूचना मिलते ही टीम को अस्पताल व घटनास्थल पर भेज दिया गया था।
हिमाचल के मंडी जिले के तहत करसोग में वीरवार सुबह करीब 10:00 बजे एक बस सड़क से लगभग 300 फीट नीचे जा गिरी। हादसे के समय बस में चालक व परिचालक सहित लगभग 45 लोग सवार थे। सभी को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया । गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। हादसा मैंडी-करसोग सड़क पर भनेरा के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस व पुलिस की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। सबसे पहले घटना स्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को सड़क तक पहुंचाने में मदद की। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी गीतांजलि ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर भेज दी है। वहीं, घटना स्थल पर पुलिस व एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर लोगों में गुस्सा देखा गया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
उपमंडल के धरवास- सुराल मार्ग पर बोलेरो वाहन के नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन में कुल तीन लोग सवार थे। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। उधर,एएसपी चंबा विनोद कुमार धीमान ने वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने व दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की है।

चंबा, 25 मई : श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा 27 मई को जिला रोजगार कार्यालय एवं मॉडल कैरियर सेन्टर बालू ( चंबा) में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि लघु रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के लगभग 20 से 21 नियोजकों द्वारा लगभग एक हजार पदों हेतु जिला चंबा व अन्य स्थानों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इन नियोजकों में चंबा जिला के स्थानीय, प्रदेश के अन्य जिलों और बाहरी राज्यों से शामिल है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में विधानसभा क्षेत्र चंबा के सदर विधायक नीरज नैय्यर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें। उन्होंने कहा कि मेले में आठवीं, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएट, टीजीटी मेडिकल, आर्ट्स विषय के साथ टैट, एनटीटी, शास्त्री टैट सहित, बीबीए और आईटीआई पास पुरुष एवं महिला इच्छुक अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं । उन्होंने कहा कि उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता के साथ आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, अपना बायोडाटा, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र तथा तीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर निर्धारित समय पर उपस्थित हो जाएं। उन्होंने जिला के समस्त युवाओं से आह्वान किया है कि वे इस रोजगार मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

चंबा के सिहुंता में दो अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में 2 युवकों की मौत के मामले सामने आए है । सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम की देखरेख में ट्रैक्टर हादसे के मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया। बाइक हादसे में मृत युवक का वीरवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने दोनों हादसों में मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार बुधवार दोपहर एक बजे के करीब लक्की आयु 18 वर्ष पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी कामला खोला समोट से तला की ओर ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। तभी अचानक तला के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। वाहन गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को उठाकर सीएचसी समोट पहुंचाया। सीएचसी में तैनात डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कायर्वाही आरंभ की। इसके बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार रूप सिंह नेगी की ओर से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई। वहीं, दोपहर 2:30 बजे के करीब बाइक पर एक युवक द्रम्मण से सिहुंता की ओर जा रहा था। सराली में पहुंचने पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे युवक गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने समय न गंवाते हुए उसे उठाकर सीएचसी समोट पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। वीरवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सिहुंता में दो हादसों में दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बकलोह : आज शक्ति महिला मंडल और लोडद्रमण महिला मंडल के द्वारा चिलामा पंचायत के प्रधान उपप्रधान और सदस्यों की अगुवाई में स्वच्छ भारत एक कदम स्वच्छता की तहत एक छोटा सा कार्यक्रम रखा गया। जिसमें दोनो महिला मण्डलो के सदस्यों और पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा स्लोगन के माध्यम से एक जागरूक रैली निकाली गई, रैली चिलामा ग्राउंड से होकर 2/4बाजार से होता हुआ लोडद्रमन गॉव तक निकाली गई । शक्ति महिला मंडल के प्रधान मीरा थापा ने 2/4बाज़ार और लोडद्रमण गॉव में जाकर लोगो को पॉलिथीन के नुकसान के बारे मे बताया कि उन्होंने कहा कि पृथ्वी को बचाना है।तो इस पॉलीथिन को हटाना बहुत ही ज़रुरी है। ऐसे में उन्होंने सभी लोगो से अपील किया कि पॉलीथिन की जगह कागज और कपड़े का थैले प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया और सरकार से भी अपील की है कि जीतने भी खाद्यय पदार्थ जितने भी पॉलीथिन के लीफाफे मे आते है इन पर पूरी तरह से बैन होना चाहिये ।ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। इसअभियान में सभी गॉव के लोगो ने बाद चढ़ कर भाग लिया।
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget