June 2021


हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां निकली हैं। स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न श्रेणियों के 401 पदों को भरने की अधिसूचना जारी कर दी है। आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल, नए ट्रामा सेंटर समेत चमियाना में खुलने वाले मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में के लिए भर्तियां निकाली हैं। साथ ही डॉक्टरों समेत पैरामेडिकल स्टाफ और विभिन्न श्रेणियों के पद भरे जाने हैं।   चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान निदेशालय में जेओए के 5, सीनियर असिस्टेंट के 2 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा आईजीएमसी के ट्रॉमा सेंटर में प्रोफेसर के 2 (ऑर्थो और जनरल सर्जरी), एसोसिएट प्रोफेसर 2 (ऑर्थो- एनेस्थीसिया), एसीस्टेंट प्रोफेसर 6 (ऑर्थो,  एनेस्थीसिया, जनरल, न्यूरो), सीनियर रेजिडेंट 8 (ऑर्थो-जनरल- एनेस्थीसिया), जेओए 2, सीनियर असिस्टेंट 2, वार्ड सिस्टर 4, स्टॉफ नर्स 40, रेडियोग्राफर 4, ओटीए 10, स्टोरकीपर 1, प्लास्टर असिस्टेंट के 2 पद भरे जाएंगे। टर्शरी केंसर केयर सेंटर में सीनियर असिस्टेंट 1, जेओए 1, वार्ड सिस्टर 2, नर्स 12, फार्मासिस्ट1, मेडिकल सोशल वर्कर का 1 पद भरा जाएगा।


चमियाणा में प्रिंसिपल कार्यालय में प्रिंसीपल 1, असिस्टेंट कंट्रोलर फाइनेंस 1, अधीक्षक ग्रेड-1 का 1, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर 1, सीनियर असिस्टेंट 1 और स्टेनो टाइपिस्ट का 1 पद भरा जाएगा। वहीं चमियाना में एमएस कार्यालय में सीनियर मेडिकल अधीक्षक 1, मेडिकल अफसर स्टोर 2, आपात मेडिकल अफसर 5 अधीक्षक ग्रेड-2 का 1, असिस्टेंट कंट्रोलर फाइनेंस1, जूनियर स्टेनोग्राफर1, सीनियर असिस्टेंट 1, फार्मासिस्ट के 4 पद भरे जाएंगे। वहीं, फैकल्टी-रेजिडेंट-एमओ में प्रोफेसर के 3, एसोसिएट प्रोफेसर 6 असिस्टेंट प्रोफेसर 20,  सीनियर रेजिडेंट 40 व मेडिकल अफसर के दो पद भरे जाएंगे। जबकि नर्सिंग स्टाफ में नर्सिंग अधीक्षक का 1, स्टाफ नर्स125, पैरा मेडिकल स्टॉफ में सीनियर रेडियोग्राफर 3, रेडियोग्राफर 9, मेडिकल लैब टेक्नीशियन ग्रेड-1 के 2, ग्रेड-2 के 20, लैब असिस्टेंट12, ओटीए 20, जेओए के 10 पद भरे जाएंगे।


हिमाचल के जिला सिरमौर में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। सिरमौर के उपमंडल शिलाई के अंतर्गत टिंबी-बकरास संपर्क सड़क मार्ग पर पशोग नामक स्थान पर सोमवार शाम एक बोलेरो कैम्पर नंबर एचपी-17 सी 4137 गाड़ी गहरी खाई गिरने के कारण इस हादसे में 9 लोगों की मौत की ख़बर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बारात में जा रहे थे।


दुर्घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद मौके पर 9 शवों को खाई से बाहर निकाला गया। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। क्योंकि गाड़ी में कितने लोग सवार थे इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। डीएसपी बीर बहादुर ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया की हादसे में गाड़ी में सवार 9 लोगों की मौत हो गई है।


चम्बा 28 जून : जिला एवं सत्र न्यायालय चम्बा परिसर में 10 जुलाई को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्बा के सचिव पंकज गुप्ता ने बताया  कि लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निपटारा समझौता के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान आपराधिक कंपाउंडेबल अपराध, एनआई ऐक्ट के मामले, धन वसूली के मामले आदि पर सुनवाई कर निपटारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटना क्लेम के मामले, श्रम विवाद के मामले, बिजली और पानी के बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण के मामले, वेतन और भत्तों और सेवानिवृत्ति से संबंधित मामलों की सुनवाई कर निपटारा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो मामले न्यायालय में अब तक दायर नहीं हुए हैं, लोक अदालत में उन मामलों का भी निपटारा किया जाएगा। कोई भी इच्छुक व्यक्ति यदि अपने मामलों का निपटारा करवाना चाहता है तो वह 10 जुलाई से पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय चम्बा में सादे कागज पर आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01899-226309 पर संपर्क किया जा सकता है ।


चंबा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लोकल रूटों पर एचआरटीसी जल्द तीन मिनी बसें चलाएगा। इससे रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों को पैदल नहीं चलना पड़ेगा। एचआरटीसी की ओर से क्षेत्र के लिए तीन मिनी बसों की व्यवस्था की जा रही है। हालांकि, एक बस न्यू बस स्टैंड में पहुंच भी गई है जबकि, अन्य दो मिनी बसों के जल्द चंबा पहुंचने की उम्मीद है। इन बसों को जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लोकल रूटों पर दौड़ाया जाएगा।

सरकार की ओर से मिनी बस सेवा शुरू करने का मकसद इन्हें तंग मार्गों पर चलाना है, जहां बड़ी बसें नहीं चल सकती हैं। जानकारी के अनुसार भरमौर क्षेत्र के कई संपर्क मार्ग ऐसे हैं जो काफी तंग हैं। जीप योग्य मार्ग होने के चलते यहां बड़ी बसें नहीं चलती हैं। बहरहाल, स्थानीय लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए एचआरटीसी ने सरकार को मिनी बसों को लेकर प्रस्ताव भेजा था।


सरकार ने भी प्रस्ताव के आधार पर तीन मिनी बसें जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लिए भेजने पर अपनी मुहर लगा दी है। एक मिनी बस चंबा में पहुंच गई है जबकि, दो बसें भी जल्द पहुंच जाएंगी। इन बसों के दौड़ने से क्षेत्र के लोगों को काफी हद तक सुविधा मिलेगी। आरएम राजन जम्वाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर के संपर्क मार्गों के लिए तीन मिनी बसों की मांग भेजी गई है। इनमें से एक बस पहुंच गई है। कहा कि इन बसों को जल्द इलाके के लिंक मार्गों पर दौड़ाया जाएगा।


चंबा : शहर के साथ लगते टीकाकरण केंद्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर में वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ी भीड़ में धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। कोरोना नियमों को दरकिनार कर टीकाकरण स्लिप के लिए लोग एक-दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ने लगे। शनिवार सुबह करीब दस बजे टीकाकरण केंद्र में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तैयारी कर ही रही थी कि इतने में काफी संख्या में लोग केंद्र में पहुंच गए।


इस दौरान लोगों ने टीकाकरण के लिए कोविड नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई। स्थिति को नियंत्रण से बाहर होता देख स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस की सूचना दी। साढ़े दस बजे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण किया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी यहां लोगों ने नियमों को दरकिनार करने का प्रयास किया है। बावजूद इसके अब दूसरी बार लोगों ने नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं। लोग दो गज दूरी के नियम की पालना करने की बजाय एक-दूसरे से धक्का-मुक्की पर उतारू हो गए। गौरतलब है कि सरकार की ओर से अब दोनों वर्गों के टीकाकरण के लिए सेंटर बनाए जा रहे हैं लेकिन लोग भीड़ लगाकर नियमों को दरकिनार कर रहे हैं जो इस महामारी के समय में सही नहीं है।


जिले के कई टीकाकरण केंद्रों में टास्क फोर्स टीमों के नदारद रहने की शिकायतें भी प्रशासन के पास पहुंची हैं। टीकाकरण केंद्रों से टास्क फोर्स टीमों का न होना बड़े खतरे को न्योता देना है।


स्कूल प्रधानाचार्य नरेंद्र भारद्वाज का कहना है कि अचानक काफी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच गए। इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे टीकाकरण केंद्र में नियमों की पालना करें।


स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि 28 जून से फार्मेसी और नर्सिंग संस्थान खुल रहे हैं। इसको लेकर एडवाइजरी जारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में चिकित्सा महाविद्यालय, आयुर्वेदिक महाविद्यालय और दंत महाविद्यालय 23 जून से खुल गए हैं।


हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से करीब डेढ़ महीने से बंद 60 फार्मेसी और नर्सिंग संस्थान सोमवार यानि 28 जून से खुल जाएंगे। संस्थानों में आने से पहले नर्सिंग छात्राओं को कोविड रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है। सोमवार से ही नर्सिंग छात्राओं के प्रैक्टिकल शुरू होंगे। इनकी ड्यूटियां अस्पतालों में भी लगाई जाएंगी। मरीजों की देखरेख से लेकर इंजेक्शन, दवाइयां, मरीजों का प्रतिदिन का रिकॉर्ड आदि समझाया जाएगा।


जल्द ही एसओपी भी जारी किया जाएगा। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हॉस्टल में सफाई, किचन खानपान व्यवस्था आदि के बारे में एडवाइजरी जारी की जाएगी। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि 28 जून से फार्मेसी और नर्सिंग संस्थान खुल रहे हैं। इसको लेकर एडवाइजरी जारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में चिकित्सा महाविद्यालय, आयुर्वेदिक महाविद्यालय और दंत महाविद्यालय 23 जून से खुल गए हैं।  


निरीक्षण के लिए बनेगी टीम

फार्मेसी, नर्सिंग संस्थानों में व्यवस्था के निरीक्षण के लिए सरकार एक टीम गठित करेगी। यह टीम संस्थानों का समय समय पर निरीक्षण करेगी और नियमों की अवहेलना करने पर जुर्माना लगाएगी। 

चुवाड़ी: जिले के चुवाड़ी-जोत मार्ग पर कूट के निकट पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके अलावा एक घायल हो गया है। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल चुवाड़ी पहुंचाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया है। यहां उपचार चल रहा है। कार एच.पी.38 जी-3162 भरमौर क्षेत्र से यह कांगड़ा की ओर जा रही थी। सुबह करीब 9 बजे जोत से लगभग 12 किलोमीटर आगे कूट में पहुंची तो अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

UPDATE : शाम 8 बजे तक खुली रहेगी सभी दुकानें, 1 जुलाई से सभी कार्यालयों में रहेगी पूर्ण उपस्थिति, कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार की अनुपालना करनी होगी सुनिश्चित : उपायुक्त

हादसे में खणी गांव के निवासी जमीत सिंह की मौत हो गई जबकि भरमौर के चनणी गांव का निवासी सुरजन सिंह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना चुवाड़ी की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। इसके अलावा घायल को सिविल अस्पताल चुवाड़ी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मैडीकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया है। उधर, मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस थाना चुवाड़ी के प्रभारी सुरजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।







हिमाचल में 14 आईएएस अधिकारी व दो एचपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची की ओर से तबादला व तैनाती आदेश जारी किए गए हैं।

 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद देर रात सूबे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया। आठ जिलों के उपायुक्तों (डीसी) समेत 43 आईएएस और एचएएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए गए। एमडी एनएचएम रहे डॉ. निपुण जिंदल को सूबे के सबसे बड़े जिले कांगड़ा का उपायुक्त बनाया गया है। उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति को निदेशक उद्योग के साथ एमडी राज्य औद्योगिक विकास निगम लगाया गया है।


निदेशक महिला एवं बाल विकास रही कृतिका कुलहरी को डीसी सोलन, श्रमायुक्त रहे नीरज कुमार को डीसी लाहौल स्पीति, निदेशक शहरी विकास आबिद हुसैन सादिक को डीसी किन्नौर, सचिव पब्लिक सर्विस कमीशन आशुतोष गर्ग को डीसी कुल्लू, निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राम कुमार गौतम को डीसी सिरमौर और डीसी लाहौल स्पीति रहे पंकज राय को उपायुक्त बिलासपुर लगाया गया है। विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान अरिंदम चौधरी मुख्यमंत्री के गृह जिले मंडी के नए उपायुक्त होंगे। डीसी कांगड़ा रहे राकेश कुमार प्रजापति को निदेशक उद्योग के साथ एमडी राज्य औद्योगिक विकास निगम और डीसी बिलासपुर रहे रोहित जमवाल को नया श्रम आयुक्त बनाया गया है।


अमित कश्यप पर्यटन, यूनुस संभालेंगे आबकारी कराधान 

कार्मिक विभाग की ओर से देर रात जारी आदेश में कई बड़े बदलाव देखने को मिले। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव रहे विनय सिंह को निदेशक आयुर्वेद और उनकी पत्नी व पर्यटन विकास निगम की एमडी कुमुद सिंह को एमडी कौशल विकास निगम के साथ हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प और हथकरघा निगम का एमडी लगा दिया है। प्रधान सचिव लोक निर्माण शुभाशीष पांडा को पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सचिव मुख्यमंत्री देवेश कुमार को सामान्य, सचिवालय प्रशासन के साथ एमडी विद्युत निगम, राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर को राज्य परियोजना निदेशक जीरो बजट  प्राकृतिक खेती का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।


वहीं, एमडी विद्युत निगम रहे अमित कश्यप को निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन व एमडी पर्यटन विकास निगम, बिजली बोर्ड के निदेशक वित्त कैप्टन जेएम पठानिया को एमडी हिमाचल प्रदेश कृषि उद्योग निगम, विशेष सचिव शिक्षा राखिल काहलों को निदेशक महिला एवं बाल विकास, एमडी सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन मानसी सहायक ठाकुर को एमडी सामान उद्योग निगम और आबकारी एवं कराधान आयुक्त रहे रोहन चंद ठाकुर को एमडी हिमाचल प्रदेश वित्त निगम लगाया गया है। डीसी सिरमौर रहे डॉ. राज कृष्ण परूथी को विशेष सचिव कृषि के साथ निदेशक कृषि का अतिरिक्त कार्यभार, सीईओ बीबीएनडीए विनोद कुमार को एमडी हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, निदेशक पर्यटन यूनुस को आबकारी एवं कराधान आयुक्त, निदेशक हिपा चंद्र प्रकाश वर्मा को विशेष सचिव कार्मिक के साथ विशेष सचिव जनजाति विकास और आयुक्त विभागीय जांच का जिम्मा सौंपा गया है।


विशेष सचिव कार्मिक रहे अमरजीत सिंह अब विशेष सचिव वित्त के साथ निदेशक ट्रेजरी अकाउंट्स व लॉटरी का कार्यभार  संभालेंगे। उपायुक्त मंडी ऋगवेद मिलिंद ठाकुर को निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज रहे ललित जैन को एमडी स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन व निदेशक अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक दिव्यांग सशक्तिकरण विवेक भाटिया को हिपा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। विशेष सचिव ऊर्जा गोपाल चंद को विशेष सचिव उद्योग का अतिरिक्त कार्यभार, डीसी सोलन रहे कल्याण चंद को निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति के साथ एमडी हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम का जिम्मा सौंपा गया है।


 डीसी कुल्लू रही डॉक्टर रिचा वर्मा को सीईओ बीबीएनडीए, निदेशक आयुर्वेद देवेंद्र कुमार रतन को सचिव हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन, डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा को एमडी एनएचएम, पावर कारपोरेशन के निदेशक कार्मिक एवं वित्त मनमोहन शर्मा को निदेशक शहरी विकास के साथ सीईओ शिमला स्मार्ट सिटी, एडीसी शिमला अपूर्व देवगन को सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एडीसी चंबा मुकेश रेपसवाल को निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी के साथ एमडी राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम,  एडीसी सिरमौर डॉ प्रियंका वर्मा को पावर कॉरपोरेशन में निदेशक कार्मिक एवं वित्त अतिरिक्त, एडीसी सोलन अनुराग चंद्र को विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान व पीडब्ल्यूडी के साथ निदेशक एस्टेट्स लगा गया है। चाइल्ड केयर लीव से लौटीं आईएएस सोनाक्षी सिंह तोमर को एडीसी सिरमौर, एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल को एडीसी सोलन, एसडीएम *चंबा शिवम प्रताप सिंह को एडीसी कुल्लू, एसडीएम सलूनी किरण भड़ाना* को एडीसी शिमला और एसडीएम मंडी निवेदिता नेगी को एडीसी चंबा लगाया गया है।


चम्बा : पिछले काफी लंबे समय से चम्बा पनेला लैरा सड़क को पक्का करने की मांग चली आ रही थी । सड़क की हालत इतनी दयनीय थी कि वहां से वाहनों को खासकर दो पहिया वाहनों को चलाने में काफी दिक्कत आ रही थी । परंतु अभी पीडबल्यूडी विभाग ने इस कार्य को कर दिया है। वहीं इस कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे जिला परिषद मनोज मनु ने बताया कि चुनावों के वक्त लोगों ने एक ही मांग रखी थी कि सड़क की हालत काफी खराब है कृपया इसको ठीक करवाने की कृपा करें । हमने जिला परिषद बनने के बाद विभाग से इसकी मांग की थी । उन्होने अधिशाषी अभियंता पीडबल्यूडी विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होने बहुत कम समय में संज्ञान लेते हुए पनेला से लैरा  चार किलोमीटर सड़क को पक्का कर दिया है । वहीं कनिष्ठ अभियंता नितेन महाजन का भी धन्यवाद किया कि वो खुद लेवर के साथ कार्य कर रहे होते हैं ।

 यह पहली बार हो रहा है कि कनिष्ठ अभियंता कार्य चलते हुए काम तो कर रहे हैं इसके आलावा सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से स्थानीय लोगों से सुझाव भी मांग रहे कि वो मौके पर आयें हमें बतायें कि अगर कहीं कमी दिखती है तो उसका सुधार करेंगे । वहीं सदर विधायक पवन नैय्यर का धन्यवाद करते हुए कहा कि इनके विधायक बनने के बाद चम्बा विधानसभा क्षेत्र में मानों विकास की झड़ी लग गई है । चम्बा विधानसभा क्षेत्र मे सड़कों का जाल बिछ रहा है । नई सड़कें बन रही हैं जो पुरानी हैं उसे चोड़ा व पक्का किया जा रहा है । फिलहाल आज पनेला लैरा सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है । अब लोगों को वाहन लेकर आवाजाही करने में परेशानी नहीं होगी ।


हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में लोहली खड्ड में नहाने गए एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने जीजा के साथ खड्ड में नहाने निकला था। पैर फिसलने से युवक पानी में गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अशोक कुमार पुत्र सरवन कुमार निवासी ग्राम बदुही डाकघर पातका के रूप में हुई हैं। युवक को खड्ड में डूबता देख उसके जीजा मदद के लिए चिल्लाने लगा।


ग्रामीण चिल्लाने की आवाजें सुनकर मौके पर पहुंच गए और युवक को कड़ी मशक्कत के बाद खड्ड से बाहर निकाल कर पीएचसी समोट पहुंचाया। यहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अशोक कुमार दो दिन पहले ही अपनी बहन के घर आया था। शुुक्रवार को वह अपने जीजा के साथ लोहली खड्ड में नहाने के लिए गया। यहां उसका अचानक पैर फिसला और वह गहरे पानी में डूब गया। मृतक के पिता ने बेटे की मौत पर कोई भी संदेह न करते हुए एसडीएम भटियात से पोस्टमार्टम न करवाने का आग्रह किया।


एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार सिहुंता ने पीएचसी समोट में पहुंच कर बिना पोस्टमार्टम शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। नायब तहसीलदार सिहुंता भूपेंद्र कश्यप ने लोहली खड्ड में युवक का पैर फिसल कर डूबने से मौत होने की पुष्टि की है। डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने कहा कि लोहली खड्ड में युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर भादंसं 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई।

अंतरराष्ट्रीय बाल मज़दूरी निषेध दिवस के उपलक्ष पर चाइल्डलाइन चंबा द्वारा मोहल्ला सुल्तानपुर में स्लम क्षेत्र में रहे बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ  सामाजिक दूरी का विशेष पालन करते हुए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया! इस दौरान चाइल्डलाइन टीम सदस्य पंकज कुमार व स्वयंसेवी किशन चंद द्वारा बच्चों को अभिभावकों को बाल मजदूरी की बुराई के संबंध में जागरूक किया! इसके साथ साथ कोरोना वैश्विक महामारी के संबंध में लोगों को सावधानी बरतने हेतु कहा गया! 


 इसके साथ-साथ बच्चों को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098, बाल शोषण, बाल तस्करी इत्यादि के संबंध में भी जागरूक किया गया! उनसे विशेष आग्रह किया गया कि वे सरकार  द्वारा कोरोना महामारी हेतु जारी की गई गाइडलाइन का विशेष रूप से पालन करें और यदि उन्हें राशन हेतु किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ती है तो वे बेझिझक संपर्क कर सकते हैं! लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन हेतू भी जागरूक किया गया! इस दौरान टीम द्वारा बच्चों को चॉकलेट सहित मास्क भी वितरित किए गए!


शनिवार सुबह 10:00 बजे के  कश्मीर पुलिस के एक सहायक एक उप निरीक्षक व दो अन्य कर्मचारियों के साथ  थाना चंबा में आए आए तथा उन्होंने जाहिर किया कि थाना  जिला रामबन में 24/21  प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज है जिसमें एक ट्रक पकड़ा गया था जिसमें 1 कुंटल 1 किलो भुक्की पकड़ी गई थी उस मुकदमा में दो नामजद आरोपी अमीन पुत्र लियाकत अली व रुस्तम पुत्र  कासमदीन जो चंबा के प्ल्युर  के रहने वाले थे मैंने सभी कश्मीर पुलिस के मुलाजिम  के आई कार्ड चेक किए वह प्रथम सूचना रिपोर्ट की कॉपी की छानबीन की इसके उपरांत मैंने मुख्य आरक्षी गैस लाल  मुख्य आरक्षी की ट्रेनिंग करके आरक्षी हेमराज आरक्षी सुरेंद्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया 


वह कश्मीर पुलिस को अभियोग में नामजद दोनों आरोपियों को बड़ी ही चतुराई से गिरफ्तार करके कश्मीर पुलिस के हवाले किया गया कश्मीर पुलिस ने सभी आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ करने के उपरांत उनको थाना बुटोला जिला रामबाण लेकर जाया गया, पूरी कार्यवाही चंबा सदर पुलिस ने 8 घंटे का टाइम लगा इसको बड़ी ही चतुराई और बड़ी ही खूबी से आरक्षी हेमराज ने जाल बिछा के अंजाम दिया, इस मामले की पुष्टि थाना सदर प्रभारी चंबा ने की 


शनिवार शाम चंबा में स्वास्थ्य विभाग की सामने आई कोरोना की रिपोर्ट में चंबा में कोरोना के कारण 2 की मौत के मामले आए सामने, साहो के चतरुण गाँव की 65 वर्षीय महिला और प्रीणा के रैना गाँव का 85 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के कारण हुई मौत, आज 33 कोरोना के नए मामले आए सामने, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 136, जिला में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 10686, जिला में अब तक 9924 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, चंबा में अब 620 कोरोना के एक्टिव रोगी,  चम्बा में आज 85 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ

Death Pertaining to COVID 19 at DCH Chamba

1) A 65 y F, R/O, Village chatroon, PO Saho, distt chamba (H.P.)

 - Tested Positive on RAT on 11-06-21.

(1) patient’s date of admission at dch 11-06-21 with SOB with, cough and fever × 6-7 Days.

Date of death 12/06/2021 at 08.15 AM

Final diagnosis: Severe COVID 19 Pneumonia with severe ARDS with Cardiopulmonary arrest withT1RF. 

co-morbidities: Nil

Vaccination status: 1st dose.

2) A 85 M, vill Raina, PO Preena, block Choori, tested positive on RAT on 08-06-21, admitted at DCH Chamba on 08-06-21 with fever, SOB × 6-7 Days, unfortunately patient died on 12-06-21 at 9.30 AM with final diagnosis of COVID 19 PNEUMONIA WITH SEVERE ARDS with T1RF. 

COMORBIDITIES- nil

Vaccination Status- not vaccinated.


COVID-19 Update, District Chamba 


- On 12-06-2021, 912 samples on RAT were tested, out of which 892 samples have tested negative and 20 samples have tested positive.


PCR update from Chamba:

 

- For the Samples collected on 11-06-21, out of 532 samples, 511 samples are negative, 8 sample are inconclusive/ rejected and 13 samples are positive.


 Today's Positives - 33

 Detail of Positives:-

1) A 82 Years Male KUNDI PO SAMARA Pin:

2) A 49 Years Female MAREDI PO BAROUR Pin:

3) A 14 Years Male Q NO A103 UP SMLEU Pin:

4) A 40 Years Female VIL JHUTH PO SEIKOTHI Pin:

5) A 25 Years Female JUNTH SEIKOTHI Pin:

6) A 26 Years Female JUNTH SEIKOTHI Pin:

7) A 21 Years Female JHUNTH SEIKOTHI Pin:

8) A 50 Years Female VILLAGE GURYANI Pin:176316

9) A 18 Years Male VILLAGE GURYANI Pin:176316

10) A 42 Years Female VILLAGE GURYANI Pin:176316

11) A 45 Years Female VILLAGE GURYANI Pin:176316

12) A 27 Years Female VILLAGE JHAJJAKOTHI Pin:176316

13) A 26 Years Female VILLAGE JHAJJAKOTHI 

14) A 41 Years Female VPO GEHRA CHAMBA

15) A 6 Years Female VPO GEHRA CHAMBA

16) A 70 Years Female VPO RAJERA CHAMBA

17) A 65 Years Female MOHALLA CHAMESANI CHAMBA TOWN

18) A 12 Years Female MOHALLA CHAMESANI CHAMBA TOWN

19) A 58 Years Female VPO SAHO CHAMBA

20) A 32 Years Male ARMY CANTT DALHOUSIE Pin:

21) A 31 Years Male VILL AND PO MALE Pin:

22) A 26 Years Female VPO TRITHA, GP JIUNTA Pin:

23) A 13 Years Male VPO BANIKHET Pin:176303

24) A 38 Years Male VILL KAMBLI PO SALOONI Pin:

25) A 22 Years Male SARELLA PO THALLI Pin:176316

26) A 32 Years Male DHIYAS TARELLA Pin:176316

27) A 60 Years Female VILL BADETHI PO DEHROG Pin:

28) A 61 Years Male VILLAGE VIRLOTA Pin:

29) A 50 Years Female V.P.O BHARMOUR Pin:176315

30) A 15 Years Male VILL PATTI P.O BHARMOUR Pin:176315

31) A 34 Years Male AGAHRUINE PO SARAHAN Pin:

32) A 16 Years Female AGAHRUINE PI SARAHAN Pin:

33) A 25 Years Male BAIRO JADERA 


- Patients recovered today - 85


- Today with 33 positives, 85 recoveries and 2 deaths(detail shared separately):


 Total Positives  = 10686

 Active cases = 620

 Recovered = 9924

 Death = 136

 Non COVID Death = 2

 Migrated = 4

 Today's Positivity = 2.28 % 

 Last Week Positivity= 4.20 %



स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज दिनाक 11 जून  2021 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा  के कार्यालय में वर्चुअल माध्यम से स्वस्थ्य खंड अधिकारियों और चिकित्सा अधिकारी यों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा कपिल शर्मा ने की.  मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ने बेठक में   जिला में चल रहे कोविड-19 की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि जिले में 18 प्लस कोरोना वैक्सीनेशन इस माह 14 ओर 17 जून को लगाई जा रही है. जिस के अन्तर्गत सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है 

इसी के साथ अब 45 वर्ष की आयु से अधिक सभी लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा है बैठक के दौरान उन्होंने जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की. उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को अभी भी जागरूक करे कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और COVID-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देश की अनुपालना करे. 

उन्होंने बेठक में जिले में चल रहे राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत चल रहे कार्यकर्मो की समीक्षा की जिस में क्षय रोग कार्यक्रम राष्ट्रीय कुष्ट रोग कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एन सी डी कार्यक्रम,नेशनल एड्स कन्ट्रोल प्रोग्राम, एच एम आई एस का खंड सतरीय समीक्षा,हेल्थ वेलनेस सेंटर की गतिविधिया, जायजा लेते हुए सभी कार्यक्रमों और योजनायो को जन जन तक पहुँचाने के लिए कहा. साथ ही लोगो को स्वास्थ विभाग की और से चलाई जा रही हर कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी लोगो तक पहुचाने को कहा. जिस से हर व्यक्ति इन योजनायो का लाभ ले सके .मुख्य चिकित्सा अधिकारी  ने बेठक में जिले में चल रहे डी एडिक्शन सेंटर ,अर्श क्लिनिक, एम एच् पी कार्यक्रम आर बी एस के कार्यक्रम में चल रही गतिविधियों का आकलन भी किया. 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा  डॉ कपिल शर्मा ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा अधिकारियो को PMSMA के अर्तगत सभी गर्ववती महिलायों  का सम्पूर्ण चेकअप तथा ज़रूरी परीक्षण अवशय किये जाने के लिए कहा उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रसव के दौरान महिला जोखिम पूर्ण अवस्था में हो तो उसे जल्द ही उचित उपचार और सस्थागत प्रसव के लिए अस्पताल में भेजे ताकि उस का सुरक्षित प्रसव करवाया जा सके .इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पूरी,  खंड चिकित्सा अधिकारी समोंट डॉ सतीश फोतेदार डॉ अनुराधा ड़ा विपन ठाकुर , डॉ ऋषि पूरी  डॉ अंकित डॉ अजय डॉ शाम उपस्थिति रहे.


शिमला 11 जून : हिमाचल प्रदेश में 14 जून से सुबह 9 से शाम 5 बजे सभी दुकानें खुलेगी। प्रदेश में 50 फीसदी क्षमता के साथ बसें चलाने का भी कैबिनेट ने फैसला लिया है। दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी आएंगे। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोविड-19 के मामले घटने के बाद कोरोना कर्फ्यू में कई रियायतें देने पर चर्चा की गई।

कैबिनेट ने फैसला लिया कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक आठ घंटे कोरोना कर्फ्यू में ढील रहेगी। इस दौरान सभी दुकानें खुली रहेंगी। वहीं प्रदेश में 14 जून से बसे चलेंगी। इसके लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। प्रदेश के भीतर 50 फीसदी क्षमता के साथ बस सेवा शुरू की जाएगी। हिमाचल में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बसें चलेगी।
बाहरी राज्यों के लिए अभी बस सेवाएं शुरू नहीं होंगी। सोमवार 14 जून से सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी आएंगे। अभी तक 30 फीसदी कर्मचारी दफ्तरों में आ रहे थे। प्रदेश में मंदिर अभी भी बंद रहेंगे। शादी समारोह के लिए बंदिशें जारी रहेंगी। 20 लोग ही शादी में शामिल हो सकेंगे। 

सरकार ने ट्रांसपोर्टरों को कोई राहत नहीं दी है। हिमाचल में हर ट्रांसपोर्टर को वर्किंग कैपिटल पर 20 लाख रुपये लोन देने का फैसला लिया गया है। सरकार ने इसके लिए 40 करोड़ रुपये का प्रबंध किया है जो कि पांच साल में चुकाना होगा। इस पर 25 फीसदी ही ब्याज देना होगा जबकि 75 फीसदी सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जाएगी।

 


शुक्रवार सुबह चंबा में सामने आई कोरोना की रिपोर्ट में चंबा में 95 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में कोरोना अब 630 कोरोना के एक्टिव रोगी 

According to revised Discharge Policy dated 16-09-2020

1) District Name :-Chamba

2) Date :-11.06.2021


3) Total Number of  Discharge/Cured/ Recovered:- 95


4) Recovered  daily from Facilities wise ( in numbers only )

DCCC___02

DCHC ___05

DCH___ 03

Home Isolation __85

Institutional Isolation __0

Military Hospital __0

Migrated recovery- 0

Distt Chamba status as on 11 June 2021

 Total Confirmed Cases -10609

Active Cases- 630

Recovered-9839

Deaths -133** 

Migrated Out from State-05



वीरवार को चंबा में 86 कोरोना के नए मामले आए सामने, जिला में अब 725 कोरोना के एक्टिव रोगी 

COVID-19 Update, District Chamba 

Chamba Hulchul Corona Update 10 June 2021

- On 10-06-2021, 1033 samples on RAT were tested, out of which 1006 samples have tested negative and 27 samples have tested positive.

PCR update from Chamba:

 - For the Samples collected on 09-06-21, out of 672 samples, 602 samples are negative, 11 samples are inconclusive/ rejected and 59 samples are positive.

 Today's Positives - 86

 Detail of Positives:-

1) A 30 Years Female VILL BHARUTH CHAMBA Pin:

2) A 45 Years Female VPO KIYANI CHAMBA Pin:

3) A 26 Years Female VILL HATLI CHAMBA Pin:

4) A 43 Years Male SULTANLUR CHAMBA HP Pin:

5) A 43 Years Female VILL GEHRA CHAMBA Pin:

6) A 24 Years Male VILL RAJINDU CHAMBA Pin:

7) A 42 Years Female Vill Tadoli Chamba

8) A 24 Years Male V.P.O BHARMOUR Pin:176315

9) A 35 Years Male HOLI BHARMOUR Pin:176309

10) A 29 Years Male HOLI BHARMOUR Pin:176309

11) A 42 Years Male HOLI BHARMOUR Pin:176309

12) A 17 Years Female VILLAGE - PATTI Pin:176315

13) A 21 Years Female VILLAGE - PATTI Pin:176315

14) A 38 Years Male POST OFFICE PREENA Pin:

15) A 34 Years Male DHAR BHANJRADU Pin:176316

16) A 25 Years Male VILLAGE DROL PO WANGAL Pin:

17) A 25 Years Female VILL DUGSU PO DAND Pin:

18) A 28 Years Male VILL ARIAS PO KIHAR Pin:

19) A 45 Years Male VILLAGE MERO PO DIUR Pin:

20) A 35 Years Male VILL TUNDA PO BHANDAL Pin:

21) A 35 Years Male VILL LAV PO DIUR Pin:

22) A 23 Years Male VILL JUWANS Pin:

23) A 58 Years Male VILL BYADASU PO DIUR Pin:

24) A 33 Years Female DALHOUSIE CANT

25) A 34 Years Female MARI PO SAHO Pin:

26) A 21 Years Male VILL KUNDLA KUPARA KOLKA Pin:

27) A 22 Years Female VPO BANIKHET

28) A 37 Years Male VILL VAILA PO JANDROG Pin:

29) A 15 Years Male VILL LAHAR PO BAILLY Pin:

30) A 58 Years Female VILL LAHAR PO BAILLY Pin:

31) A 55 Years Female VILL HISRUNDI Pin:

32) A 32 Years Female VILL HISRUNDI Pin:

33) A 13 Years Female VILL HISRUNDI Pin:

34) A 11 Years Female VILL HISRUNDI Pin:

35) A 36 Years Male VILL HISRUNDI Pin:

36) A 50 Years Male VILL HISRUNDI Pin:

37) A 59 Years Male VILL HISRUNDI Pin:

38) A 41 Years Male VILL HISRUNDI Pin:

39) A 17 Years Female VILL HISRUNDI Pin:

40) A 14 Years Male VILL HISRUNDI Pin:

41) A 17 Years Male VILL HISRUNDI Pin:

42) A 57 Years Female VILL HISRUNDI Pin:

43) A 45 Years Female VILL HISRUNDI Pin:

44) A 43 Years Female VILL HISRUNDI Pin:

45) A 35 Years Male VILL HISRUNDI Pin:

46) A 32 Years Female VILL HISRUNDI Pin:

47) A 6 Years Male VILL HISRUNDI Pin:

48) A 3 Years Female VILL HISRUNDI Pin:

49) A 45 Years Male VILL HISRUNDI Pin:

50) A 35 Years Male VILL HISRUNDI Pin:

51) A 21 Years Female VILL GULEI PO GULEI Pin:

52) A 58 Years Female VILLAGE SALANCHA Pin:

53) A 16 Years Female VILL HISRUNDI Pin:

54) A 33 Years Male VILL HISRUNDI Pin:

55) A 25 Years Female VILL HSIRUNDI Pin:

56) A 23 Years Female VILLAGE SALANCHA Pin:

57) A 24 Years Female VILLAGE SALANCHA Pin:

58) A 50 Years Female VILLAGE SALACHA Pin:

59) A 52 Years Male VILLAGE SALACHA Pin:

60) A 7 Years Female VILL HISRUND PO GANED Pin:

61) A 2 Years Male VILL HASRIUND PO GANED Pin:

62) A 35 Years Male VILLAGE SALANCHA Pin:

63) A 25 Years Male VILLAGE SALANCHA Pin:

64) A 13 Years Female VILLAGE SALANCHA Pin:

65) A 41 Years Male VILL SALANCHA PO BHANJRARU Pin:

66) A 9 Years Male VILLAGE SALANCHA Pin:

67) A 45 Years Male VILLAGE SALANCHA Pin:

68) A 75 Years Male VILL HASRUNDI PO GANED Pin:

69) A 43 Years Female VILLAGE SALANCHA Pin:

70) A 38 Years Male VILLAGE SALANCHA Pin:

71) A 35 Years Female VILLAGE SALANCHA Pin:

72) A 13 Years Male VILLAGE SALANCHA Pin:

73) A 11 Years Male VILLAGE SALANCHA Pin:

74) A 18 Years Male VILLAGE SALANCHA Pin:

75) A 32 Years Female VILLAGE SALANCHA Pin:

76) A 9 Years Male VILLAGE SALANCHA Pin:

77) A 32 Years Male VILL SALANCHA P Pin:

78) A 42 Years Female VILLAGE SALANCHA Pin:

79) A 19 Years Female VILLAGE SALANCHA Pin:

80) A 17 Years Male VILLAGE SALANCHA Pin:

81) A 35 Years Female VILL SALANCHA Pin:

82) A 29 Years Female VILL SIABAL Pin:

83) A 37 Years Female VILL SIABAL Pin:

84) A 28 Years Male BCP BAIRAGARH Pin:

85) A 33 Years Female VILLAGE SALANCHA Pin:

86) A 26 Years Female VILLAGE SALANCHA 

- Patients recovered today - 73

- Today with 86 positives, 73 recoveries and 1 death(reported separately in morning):

 Total Positives  = 10609

 Active cases = 725

 Recovered = 9744

 Death = 133

 Non COVID Death = 2

 Migrated = 5

 Today's Positivity = 5.04 % 

 Last Week Positivity= 4.76 %


बुधवार को चंबा में कोरोना के 89 नए मामले आए सामने, 93 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 713 कोरोना के एक्टिव मामले

COVID-19 Update, District Chamba 


- On 09-06-2021, 902 samples on RAT were tested, out of which 863 samples have tested negative and 39 samples have tested positive.


PCR update from Chamba:

 

- For the pending samples of  07/06/2021 : Out of 70 samples, 43 samples are negative, 1 sample inconclusive/ rejected, 26 samples are positive. 

- For the Samples collected on 08-06-21 , out of 453 samples, 416 samples are negative, 13 samples are inconclusive/ rejected and 24 samples are positive 


 Today's Positives - 89

 Detail of Positives:-

1) A 32 Years Male VILL KANDHWARA KIHAR Pin:

2) A 22 Years Male VILL BHIYAS Pin:

3) A 33 Years Male VILL HALELA PO KANDHWARA Pin:

4) A 35 Years Female VILL SERU PO KANDHWARA Pin:

5) A 40 Years Female VILLAGE ANDWAS PO LAHRA TEH SALOONI DISTT CHAMBA Pin:176320

6) A 13 Years Male VILL KANDHWARA KIHAR Pin:

7) A 27 Years Male VILL KANDHWARA KIHAR Pin:

8) A 13 Years Female VILLAGE ANDWAS PO LAHRA TEH SALOONI DISTT CHAMBA Pin:176320

9) A 38 Years Male VILL PO TISSA Pin:

10) A 54 Years Male BHANOTA  CHANED Pin:

11) A 68 Years Female VILL LAHRA. Pin:

12) A 60 Years Female VPO KANDHWARA KIHAR Pin:

13) A 35 Years Female VILL LAHRA. Pin:

14) A 27 Years Male VILL SERU PO KANDHWARA Pin:

15) A 63 Years Male VPO KANDHWARA KIHAR Pin:

16) A 35 Years Male VILL DUGHLI Pin:

17) A 30 Years Male VILLAGE KUNDULU Pin:176316

18) A 41 Years Male VILL KUNDA PO DEHRA Pin:

19) A 31 Years Male VILLAGE GULEI Pin:

20) A 20 Years Female VILLAGE GHULAI Pin:

21) A 25 Years Male VILLAGE GHULAI Pin:

22) A 58 Years Male VILLAGE PO GULEI Pin:

23) A 20 Years Female VILLAGE SANWAL Pin:176316

24) A 20 Years Male VILLAGE POGULEI Pin:

25) A 25 Years Male VILLAGE PO GULEI Pin:

26) A 58 Years Male VILLAGE PO GULEI Pin:

27) A 60 Years Male DHARMADI PO SAHO Pin:

28) A 40 Years Female PAKHROTU PO.SAHO Pin:

29) A 70 Years Male ULDAN PO SAHO Pin:

30) A 28 Years Male VILL CHANELI PO MANGLA Pin:

31) A 22 Years Female VILL CHANELI PO MANGLA Pin:

32) A 42 Years Male VILL CHANELI PO MANGLA Pin:

33) A 41 Years Female VILL CHANELI PO MANGLA Pin:

34) A 16 Years Female VILL CHANELI PO MANGLA Pin:

35) A 60 Years Male VILL KAKDOLU PO UTEEP Pin:

36) A 58 Years Female VILL KAKDOLU PO UTEEP Pin:

37) A 60 Years Male VILL.PO PREENA CHAMBA Pin:

38) A 50 Years Male VILL.PO PREENA CHAMBA Pin:

39) A 36 Years Female POST OFFICE PREENA Pin:

40) A 16 Years Male POST OFFICE PREENA Pin:

41) A 16 Years Male POST OFFICE PREENA Pin:

42) A 11 Years Male POST OFFICE PREENA Pin:

43) A 12 Years Male POST OFFICE PREENA Pin:

44) A 16 Years Female POST OFFICE PREENA Pin:

45) A 15 Years Female POST OFFICE PREENA Pin:

46) A 17 Years Female POST OFFICE PREENA Pin:

47) A 51 Years Male POST OFFICE PREENA Pin:

48) A 50 Years Male village Lylh, po Kuned distt. Chamba Pin:

49) A 3 Years Male village Lylh po Kuned distt. Chamba Pin:

50) A 42 Years Male BHUMI GAROLA 

51) A 24 Years Male C/O CHECKPOST SANSARINALA R/O VILLAGE MARMET PO DODA DISTT  JAMMU KASHMIR Pin:176323

52) A 41 Years Male VILLAGE UDEEN PO SHOON Pin:176323

53) A 38 Years Male VILL KUTT, TEH DALHOUSIE,DISTT.CHAMBA Pin:

54) A 37 Years Female VILL KUTT TEH,BALERA DISTT CHAMBA Pin:

55) A 40 Years Male VILL GURYANI          PO JAJHAKOTHI Pin:

56) A 48 Years Female VILL JUNTH PO SAIKOTHI Pin:

57) A 32 Years Male VILL JAJHAKOTHI PO JAJHAKOTHI Pin:

58) A 44 Years Male VILLAGE SHAKTINALA Pin:176316

59) A 19 Years Male POST OFFICE SUNARA Pin:

60) A 22 Years Male POST OFFICE BRAHI Pin:

61) A 34 Years Male POST OFFICE GEHRA Pin:

62) A 41 Years M VILL SANDERA PO BINDLA DHARWALA 

63) A 45 y F Moh Julakri  Chamba 

64) A 36 y M VPO Gehra Chamba

65) A 35 y F VPO Gehra Chamba

66) A 15 y F Moh Julakri Chamba

67) A 62 y M VPO Ullansa Chamba

68) A 59 y M Vill Maror Piyura Chàmba

69) A 29 y F Moh Balu Sultanpur Chamba

70) A 2 y Fch Moh Balu Sultanpur Chamba

71) A 29 Years Male HOLI BHARMOUR Pin:176309

72) A 41 Years Male VILL SATNALA PO ULANSA TEH BHARMOUR Pin:176309

73) A 30 Years Male VILL KUNED PO KIHAR Pin:176320

74) A 24 Years Female VILL KUNED Pin:176320

75) A 25 Years Female VILL LAHUA PO KIHAR Pin:

76) A 18 Years Female VILL BANODI PO BHANDAL Pin:

77) A 52 Years Male VILL ADAAP PO BHANDAL Pin:

78) A 15 Years Female VILL JUWANS PO BHANDAL Pin:

79) A 40 Years Male VILLAGE DROL PO WANGAL Pin:

80) A 66 Years Male VILL DANOON PO SUNDLA Pin:

81) A 16 Years Male V P O MAUDA Pin:

82) A 11 Years Female IND PO KIANI CHAMBA Pin:

83) A 38 Years Female IND PO KIANI CHAMBA Pin:

84) A 15 Years Male IND PO KIANI Pin:

85) A 51 Years Female VPO BANIKHET Pin:

86) A 48 Years Female VILLAGE LADHU Pin:

87) A 52 Years Male VILL BHARMALA PO BAKLOH Pin:

88) A 42 Years Female VILL BARMALA PO BAKLOH Pin:

89) A 9 Years Male VILL BHARMALA PO BAKLOH 


- Patients recovered today - 93


- Today with 89 positives, 93 recoveries and 3 deaths(reported separately) and 1 case migrated out:


 Total Positives  = 10523

 Active cases = 713

 Recovered = 9671

 Death = 132

 Non COVID Death = 2

 Migrated = 5

 Today's Positivity = 6.24 % 

 Last Week Positivity= 4.85 %




चंबा। उपमंडल चुवाड़ी के तहत जुआ नाले में करंट से मछली मारने के प्रयास में जुटे शरारती तत्वों पर विद्युत बोर्ड ने शिकंजा कस दिया है। सोमवार को विद्युत बोर्ड की टीम ने नाले में दबिश दी। हालांकि, शरारती तत्व मौके से भागने में कामयाब हो गए लेकिन, बिजली के खंभे से नाले तक बिछाई गई तार को बोर्ड के अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया।

बिजली बोर्ड की टीम ने आह्वान किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति ऐसी सूचना विभाग को देगा तो उसका नाम-पता गुप्त रखा जाएगा। साथ ही उचित इनाम भी दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सोमवार को विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता और लाइनमैन मलुंडा व बनेट पंचायत के जुआ नाले में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान नाले में उन्होंने कुछ शरारती तत्वों को करंट से मछली मारते हुआ देखा, लेकिन शरारती तत्व उनको देखकर मौके से फरार हो गए।

गौरतलब है कि बिजली बोर्ड की ओर से लगाए गए खंभे से शरारती तत्व बिजली चुराते हैं और मछलियों को मारकर बाजार में बेचते हैं। इससे जहां बिजली बोर्ड को चूना लगता है, वहीं मछलियों को दर्दनाक मौत दी जाती है। बहरहाल, अब बोर्ड ने ऐसे शरारती तत्वों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। चुवाड़ी विस क्षेत्र में बीते दिनों एक व्यक्ति की भी नाले में नहाते हुए मौत हो गई थी। माना जा रहा है कि करंट लगने से ही व्यक्ति की मौत हुई है।

बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता राकेश वर्मा ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान जुआ नाले में लोग करंट लगाते पाए गए। कहा कि जब वे मौके पर पहुंचे तो शरारती तत्व फरार हो गए। कहा कि बिजली तार को जब्त कर लिया गया है।


चम्बा, 7 जून : जसवीर नागपाल की भाजपा जिलाअध्यक्ष पद पर ताजपोशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं में नव जोश का संचार करने का काम किया है। जिला मीडिया प्रभावी सीएल ठाकुर ने जारी अपने ब्यान में कहा कि पार्टी ने एक कर्मठ कार्यकर्ता को संगठन की कमान बतौर जिलाध्यक्ष सौंपी है जिससे पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्षों से जसवीर नागपाल संगठन के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं तो साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी उन्हें काम करने का मौका मिला है। यही नहीं सामाजिक कार्य से लेकर पार्टी के कार्य तक जसवीर नागपाल 24 घंटे सक्रिय रहते है। उनका यह अनुभव भी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को साथ लेकर चलने में कारगर भूमिका निभाएगा। ऐसे व्यक्ति को संगठन की कमान मिलने से पार्टी को जिला में और मजबूती मिलेगी। यही नहीं पार्टी के इस निर्णय से यह भी साफ हो गया है कि निस्वार्थ के साथ संगठन के प्रति संर्पण की भावना रखने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा सदैव उचित मान सम्मान व स्थान देती है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में जसवीर नागपाल की अगुवाई में भाजपा जिला की पांचों सीटों पर अपनी विजयी पताका पहराने में पूर्ण रूप सफल होगी। जसवीर नागपाल की ताजपोशी के लिए उन्होंने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है।


डल्हौजी: एक ओर जहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाऊन लगाया है। इसके बावजूद कुछ लोगों की लापरवाही देखी जा रही है। कुछ लोग कोरोना कर्फ्यू के नियमों को दरकिनार कर घर बैठने की बजाय पिकनिक मनाने निकल रहे हैं। ऐसे लापरवाह लोगों पर डल्हौजी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए हैं, साथ ही उन्हें सख्त हिदायत दी है कि अगर दोबारा इस तरह नियमों की अवहेलना करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


जानकारी के मुताबिक रविवार को पुलिस की अलग-अलग टीमों ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस टीमों ने पिकनिक मनाने पहुंचे ऐसे लोगों के चालान कर 17,000 रुपए जुर्माने के रूप में वसूले। ये सभी अनावश्यक तौर पर मौज-मस्ती करने के लिए लक्कड़मंडी, आहला और डैनकुंड वैली पहुंचे थे। इसके साथ ही इन लोगों को कड़ी हिदायत दी गई कि वे दोबारा अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर न निकलें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अनावश्यक रूप से घूमने वालों में हड़कंप मच गया है।


रविवार को हेड कांस्टेबल हेम राज की अगुवाई में एचएचसी संजीव कुमार आरक्षी मोहित रैना ने 18 चालान कर 6500 और हेड कांस्टेबल सोम नाथ और आरक्षी बंटी ने 18 लोगों के चालान कर 10,500 रूपए का जुर्माना वसूला। उधर, डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा ने बताया कि हालांकि कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस लगातार लोगों को घरों में ही रहने के लिए जागरूक कर रही है लेकिन कई लोग कोविड नियमों को दरकिनार कर पर्यटन स्थलों में मौज-मस्ती करने के लिए निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में अनावश्यक तौर पर घूमने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।


चम्बा 6 जून : उपायुक्त डीसी राणा ने महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम   के तहत  कोविड-19 के    मामलों   के दृष्टिगत   जिले में  कोरोना कर्फ्यू  14 जून प्रातः 6 बजे तक आगे बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। 

उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के तहत जिले में धारा 144 के  प्रावधानों के अंतर्गत सभी दुकानों को पूर्व में जारी आदेशों के अनुरूप, सप्ताह में पांच दिन सुबह 9 बजे से  लेकर  दोपहर 2 बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए हैं ।

जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि शनिवार और रविवार को केवल आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानों जिसमें  फल, सब्जियां, दूध, दुग्ध उत्पाद (कन्फेक्शनरी की दुकानों को छोड़कर ऐसे उत्पादों को बेचने के लिए लाइसेंस रखने वाली दुकानें),  पेट्रोल पंपों, ढाबों और  राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर मोटर मरम्मत की दुकानें सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी ।

*दवाइयों की  दुकानें (फार्मेसी )  पूरे समय खुली रखी जा सकेगी*


आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि दुकानदारों और खरीदारों को पूर्व निर्धारित कोविड-19 मानदंडों की अनुपालना  सुनिश्चित  करनी होगी ।  आदेश के उल्लंघन की अवस्था में संबंधित एसडीएम, कार्यकारी मजिस्ट्रेट, डीएसपी, एसएचओ और नियुक्त अनुपालन अधिकारी आवश्यक दंडात्मक उपाय  के साथ-साथ  दुकानों को सील करने के लिए भी  अधिकृत होंगे। 

इस अवधि के दौरान  सभी शैक्षणिक, प्रशिक्षण और कोचिंग संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। 

 जारी आदेश से   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को  जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर चेक पोस्ट/नाका की स्थापना के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने और  आदेश के क्रियान्वयन में संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना) को आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाने को भी कहा गया है ।


कोरोना टीकाकरण  के तहत 45 वर्ष से अधिक  टीकाकरण  लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में  7 जून 2021 को  होने वाले टीकाकरण  की सूची जारी कर दी है टीकाकरण कार्यक्रम की  जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है  7 जून को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू,  एम सी एच  मेडिकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर और कोलहडी, पुखरी, चनेड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू और उप स्वास्थ केंद्र झूलाड़ा में टीकाकरण किया जा रहा है 

7 जून को स्वस्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा और ग्राम पंचायत चांनजु , ग्राम पंचायत सई कोठी और उप स्वास्थ केंद्र लेसूई में टीकाकरण किया  जाएगा स्वस्थ्य खंड किहार में सिविल हॉस्पिटल किहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूंडला, ,तेलका  डियूर और ग्राम पंचायत कागेड़ सालवा, ग्राम पंचायत भूनाड़, ग्राम पंचायत सेरी और सिविल हॉस्पिटल सलूनी में  टीका लगाया जा रहा है 

7 जून को स्वास्थ्य खंड भरमौर सिविल हॉस्पिटल भरमौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर हड़सर ग्राम पंचायत चनौता में टीकाकरण किया जायगा.

7 जून को खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुडी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहला स्वास्थ्य केंद्र जुमार ,तागी, कलसुई ग्राम पंचायत बाट , ग्राम पंचायत गुवाड़ कुथेड़ में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं 

 7 जून को स्वस्थ्य खंड समौट सिविल हॉस्पिटल डलहौजी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी ग्राम पंचायत जतरून, खरगट तूरगत मोरनू  में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं    

7 जून  सिविल हॉस्पिटल किलाड़ विंटर हेल्थ पोस्ट हीलोर में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं    

 इन शिविरों में जा कर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाये कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं  अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और COVID-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें


मंत्रिमंडल ने भारत सरकार के निर्णय के अनुरूप 2020-21 की 10+2 परीक्षाओं को रद्द करने का भी निर्णय लिया।  यह निर्णय लिया गया कि एचपी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन सीबीएसई द्वारा तैयार किए जा रहे फॉर्मूले को ध्यान में रखते हुए छात्रों के पुरस्कारों की गणना के लिए एक फॉर्मूला तैयार करेगा और उसके अनुसार अंतिम परिणाम घोषित करेगा।  यह भी निर्णय लिया गया कि यदि कुछ छात्र आने वाले परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन्हें परीक्षा के संचालन के लिए अनुकूल स्थिति होने पर आयोजित की जाने वाली विशेष परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया कि अस्पतालों से घर वापसी के लिए रिहा किए गए कोविड-19 रोगियों के लिए टेलीफोन पर परामर्श सुनिश्चित किया जाए।  यह भी निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग सीधे वैक्सीन उत्पादकों से अधिक टीकों की खरीद के लिए और विकल्प तलाशे।

इससे पूर्व मंत्रिमण्डल ने शिमला जिले के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के मुख्य सचेतक एवं विधायक नरिंदर बरागटा के दुखद निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया।  मंत्रिपरिषद ने नरिंदर बरागटा के योगदान की सराहना की, विशेष रूप से राज्य में बागवानी क्षेत्र के विकास में।  दिवंगत नेता के सम्मान में कैबिनेट द्वारा दो मिनट का मौन भी रखा गया।

हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आम जनता की सुविधा हेतु प्रदेश भर में कुल 91  पुलिस चौकियों कों रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों की श्रेणी में लाया गया अर्थात इन चौकियों से संबंधित शिकायतकर्ता /पीडित पक्ष को FIR दर्ज करवाने हेतु थाने में जाने की आवश्यकता नहीं है |

वह संबंधित पुलिस चौकी में ही अपनी शिकायत दे सकता है जहां से internet के माध्यम सें e mail से उक्त शिकायत थाना में भेजकर FIR दर्ज कर ली जाएगी व शिकायतकर्ता संबंधित पुलिस चौकी से ही उसी दिन कुछ समय में FIR की कापी प्राप्त कर सकता है |

जिला चंबा में निम्नलिखित 9 पुलिस चौकियों को रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों  की श्रेणी में लाया गया है

1.पुo चौकी दरडा (थाना सदर चंबा) 

2.पुo चौकी सिहुंता (थाना चुवाडी)

3.पुo चौकी बकलोह थाना चुवाडी

4.पुo चौकी होली थाना भरमौर

5.पुo चौकी चौहडा थाना खैरी

6.पुo चौकी संघणी थाना किहार

7.पुo चौकी सुरंगाणी थाना किहार

8.पुo चौकी नकरोड थाना तीसा

9.पुo  चौकी पुरथी थाना पांगी


अत: चंबा पुलिस आम जनता से अपील करती है कि इस जानकारी का लाभ उठाएं |

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget