July 2021


सलूणी: विकास खंड सलूणी के दायरे में आने वाली पंचायत सुंडला में एक पुरुष की रहस्यमई परिस्थितियों में मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार अनिल कुमार पुत्र भागी राम उम्र 45 साल गांव डनूण डाकघर सुंडला वीरवार रात को 10 बजे अपने घर के लिए रवाना हुआ था। परन्तु जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उस का इन्तजार करते और साथ में उसके मोबाइल पर भी संपर्क साधते रहे। उसके मोबाइल पर रिंग तो बज रही थी, परन्तु जवाब कोई नहीं मिल पा रहा था। शुक्रवार  सुबह 10 बजे वह अपने गांव से 500 फुट नीचे वैरा स्यूल नदी के किनारे रहस्यमई परिस्थितियों मृत अवस्था में शव मिला। ग्रामीणों ने इसके बारे में ग्राम पंचायत प्रधान दीपराज को सूचित किया। उसने इसकी सूचना पुलिस चैकी सुरंगानी को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सभी साक्ष्य को जुटाये और मौत किस कारण से हुई इसकी सभी कोणों से जांच की। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा भेज दिया। अनिल की मौत की पुष्टि डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने की है।


आज दिनांक 30 जुलाई 2021 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य कार्य कर्ता के लिए टीवी मुक्त हिमाचल के अंतर्गत एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान जो कि 1 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक चलेगा के बारे में एक  दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम मैं जानकारी देते हुए डॉक्टर करण हितेषी ने बताया कि अगस्त माह के आरंभ से टीवी मुक्त  हिमाचल प्रदेश कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश भर में 1 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक छुपे हुए टी बी रोगियों की पहचान के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर घर जाकर  क्षय रोगियों की जां लक्षणों के आधार पर क्षय रोगियों की पहचान करेगी. तथा उन्हे क्षय रोग की जानकारी देते हुए बतायेगी कि य़ह एक ऐसी संक्रामक बीमारी है जो मुख्यता फेफड़ों के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित करती है टी बी के कीटाणु टी बी रोगी के खांसने छींकने एवं थूकने के दौरान बलगम के छोटे-छोटे कणों द्वारा फैलता है और हवा द्वारा स्वस्थ मनुष्य के शरीर में प्रवेश करता है उन्होंने बताया कि 2 सप्ताह या अधिक समय से किसी व्यक्ति को खांसी बुखार वजन में कमी आना भूख ना लगना बलगम से खून आना सीने में दर्द और असामान्य  एक्स-रे होने पर उसे उसमें टी बी के लक्षण हो सकते हैं उन्होंने बताया कि यह टीमें घर-घर भ्रमण के दौरान क्षय रोग संबंधी जानकारी भी इकट्ठा करेंगे जिसमें क्षय रोग के लक्षण जांच एवं उपचार के संबंध में जागरूकता उत्पन्न कर संदिग्ध एवं सक्रिय क्षय रोगियों को चिंन्हीत  कर उन्हें इलाज के लिए प्रेरित करेंगी


चुराह, 30 जुलाई : चुराह घाटी के कठवाड़ घार के पास सड़क से मलबा हटाते समय एक जे.सी.बी. दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में जे.सी.बी.चालक घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने सड़क पर पहुंचा कर उसे तीसा अस्प्ताल ले जाने की व्यवस्था की। समाचार लिखे जाने तक घायल जे.सी.बी.चालक को उपचार के लिए तीसा अस्पताल ले जाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार चांजू-टिकरीगढ़ मार्ग पर कठवाड़ के पास बीती रात को नाले में बारिश के कारण मलबा आने की वजह से यह मार्ग बंद पड़ गया था। शुक्रवार की सुबह बंद पड़े इस सड़क भाग को खोलने के लिए जब यह जे.सी.बी.मशीन जा रही थी तो कठवाड़ के पास यह मशीन दुर्घटना ग्रस्त हो गई। 


यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े 8 बजे घटी। जे.सी.बी.मशीन को विनोद कुमार नाम का आप्रेटर चला रहा था। बताया जाता है कि जब मशीन सड़क से नीचे गिरने लगी तो आप्रेटर ने खुद को खतरे में पाते हुए मशीन से बाहर निकलने में ही बेहतरी समझी जिस वजह से उसे मामूली चोटे आई। उधर मशीन की बात करे तो वह सड़क से करीब 50 मीटर नीचे नाले में जा गिरी जिस वजह से वह टुकड़ों में बंट गई। मशीन के कुछ हिस्से तो टूट कर 70 से 80 मीटर नीचे नाले में जा पहुंचे। लोगों का कहना है कि राहत की बात यह रही कि मशीन आप्रेटर विनोद कुमार खुद को किसी तरह से बचाने में सफल रहा। इस घटना के बारे में पता चलते ही चुराह के लोगों में अप्रिय घटना के घटित होने की आशंका बनी रही लेकिन जब ऑप्रेटर को मामूली चोटें आने की बात पता चली तो सभी ने राहत की सांस ली।


चंबा : जिला में मूसलाधार बारिश के बाद दूसरे दिन भी हालात सुधरते नहीं दिखे। भरमौर-पठानकोट एनएच पर जगह-जगह पत्थर गिरने का सिलसिला जारी रहा। मौसम साफ रहने पर पहाड़ दरकने से जिला के 32 मार्ग बाधित हुए। जिसमें चंबा में 12, तीसा में 9, डलहौजी में 4, सलूणी में 2, भरमौर में 3 और किलाड़ में दो मार्ग बाधित पड़े। जिनमें से 30 मार्गों को देर शाम तक यातायात के लिए बहाल करवाया गया। वहीं, पांच रूटों पर एचआरटीसी की बसें फंसी रही। जिला में बुधवार को भारी बारिश से जनजातीय क्षेत्र पांगी में बादल फटने से दो फुटब्रिज, 20 गाय, 5 खच्चर मलबे में बह गए हैं। इसके अलावा जिला में 15 कच्चे मकान, पांच डंगे, 2 गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। वीरवार को ग्राम पंचायत जंगडोग में चील का पेड़ गिरने से लोभी राम की छह भेड़-बकरियों की मौत हो गई।


जिला में शनिवार को मौसम साफ रहने पर भी पहाड़ों के दरकने का सिलसिला जारी रहा। एनएच पर जगह-जगह पत्थर गिरते रहे। जिन्हें विभागीय लेबर द्वारा साथ-साथ हटवाया गया। इसके अलावा जिला में 32 मार्ग बंद होने से एचआरटीसी की पांच बसें चंबा-खज्जियार, चंबा-छड़ी देवी, चंबा-बैरागढ़, चंबा-सिंग्गी-कोल्हड़ी और चंबा-पांगी मार्ग पर फंसी रहीं। मार्गों के बंद पड़ने से लोगों को परेशानी हुई।


उपमंडल सलूणी के तहत जसौह, धुत्ता, भंडोता, भांदल, बंजवाड में छह लोगों के कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए। उपमंडल पांगी के गांव बिलु और टबान में बादल फटने से दो फुटब्रिज, 20 गाय, पांच खच्चर पानी के बहे। *उपमंडल तीसा में बक्तू पुत्र जंगाली, रिपुल पुत्र हरदयाल, चिनु पत्नी कपिल देव, ध्यान सिंह पुत्र ठाकुर दास के कच्चे मकान और प्रेमलाल पुत्र भगत राम की गोशाला क्षतिग्रस्त हुई।* उपमंडल चंबा के तहत साहो, सिल्लाघ्राट, किलोड़, पोटला में सात कच्चे मकान, खज्जियार, बसोधन, राण, मांडू, हरिपुर में घरों की सुरक्षा दीवारें, पोटला निवासी चिंतेश कुमार का घोड़ा भूस्खलन की जद में आने से मर गया। उपमंडल डलहौजी के तहत शागली देवी की गोशाला और निधिया राम, संसार चंद पुत्र ज्ञान चंद निवासी बगढ़ार का कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हुआ। बीते दिनों होने वाली मूसलाधार बारिश से उपमंडल चंबा के तहत आते विभिन्न क्षेत्रों में लहलहाने वाली मक्की की फसल को भी नुकसान हुआ। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते जिला में अलर्ट जारी किया गया है। लोग बेवजह घरों से बाहर जाने से परहेज करें। बारिश से होने वाले नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डीएस पठानिया ने कहा कि मौसम साफ रहने के बाद भी जिला में पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी है। उन्होंने बताया कि बंद मार्गों में से महज दो मार्ग ही खोलना विभाग को शेष रहा है।


चंबा जिले के बकलोह क्षेत्र के चिलामा गांव में 19 वर्षीय बेटी ने अपने पिता की अर्थी को नंगे पांव कंधा देकर पहले श्मशानघाट पहुंचाया। इसके बाद हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पिता की चिता को मुखाग्नि दी। संदली थापा के पिता सुनील थापा की बुधवार रात को बीमारी के चलते मौत हो गई। पिता का साया सिर से उठने के बाद संदली मायूस हो गई। अपने माता-पिता की इकलौती औलाद होने का फर्ज निभाने के लिए उसने पिता की चिता को मुखाग्नि देने का निर्णय लिया।


गुरुवार सुबह जब गांव के लोगों व रिश्तेदारों ने उसके पिता की अर्थी को अंतिम संस्कार के लिए श्मशानघाट ले जाना शुरू किया तो संदली कंधा देने के लिए पहुंच गई। उसने अपने पिता की चिता को कंधा देकर बेटी होने का फर्ज निभाया। इसके बाद पिता की चिता को मुखाग्नि दी। बेटी की हिम्मत, पिता के प्रति प्यार को देख पूरे इलाके में उसकी प्रशंसा हो रही है। 

संदली ने कहा कि वह अपने पिता की आत्मा शांति के लिए 13 दिनों तक क्रिया में बैठेगी और अपना बेटी होने का फर्ज निभाएगी। 13 दिनों के बाद अपनी माता व परिवार के अन्य सदस्यों को साथ लेकर हरिद्वार में जाकर पिता की अस्थियां विसर्जित करेगी। संदली थापा ने बताया कि उसके पिता ने उसे एक बेटे की तरह पाला, हरेक खुशियां प्रदान की। पिता की आखिरी इच्छा थी कि उसकी मौत के बाद बेटी ही चिता को मुखाग्नि दे, जिसे उसने पूरा किया है। 


हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले करने के लिए साइबर कैफे में रेट तय होंगे। विद्यार्थियों से वसूले जा रहे मनमाने रेट पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने कड़ा संज्ञान लिया है। वीरवार को सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को पत्र लिखकर जिला प्रशासन से मिलकर रेट तय करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी कॉलेजों को डिजिटल या हार्ड कॉपी के तौर पर प्रोस्पेक्टस देने के लिए भी कहा है।


उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि कई जिलों से साइबर कैफे वालों की ओर से ऑनलाइन दाखिलों के लिए विद्यार्थियों से मनमाने रेट लेने की शिकायतें आई हैं। सभी प्रिंसिपल सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थियों को बाजार में ऑनलाइन दाखिलों के लिए न जाना पड़े। शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया का कुछ साइबर कैफे मालिक जमकर फायदा उठा रहे हैं।


प्रदेश के कॉलेजों में 26 जुलाई से प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके लिए कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को साइबर कैफे में जाकर प्रवेश फार्म भरने पड़ रहे हैं। साइबर कैफे में एक फार्म भरने के 200 से 250 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में अधिकतम 150 रुपये खर्च आता है।


इसमें दसवीं, बारहवीं की अंक तालिका, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाणपत्र, मूल हिमाचली प्रमाण पत्र को स्कैन करने का खर्च प्रति कॉपी दस रुपये, कॉलेजों के प्रोस्पेक्टस की अधिकतम 50 रुपये फीस, साइबर संचालक के इंटरनेट और अपने सेवा का अधिकतम 50 रुपये खर्च आता है। यह कुल मिलाकर 150 रुपये से कम ही रहता है। निदेशालय के पास इस तरह की शिकायतें पहुंचने के बाद शिक्षा निदेशक ने कॉलेज प्रिंसिपलों को जिला प्रशासन से बैठक करने के बाद साइबर कैफे के रेट तय करने के निर्देश दिए हैं। निदेशक ने बताया कि ऑफलाइन भी कॉलेजों में दाखिले विद्यार्थी ले सकते हैं। 


चम्बा: जिले में दो सड़क हादसों ने तीन युवक घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया। यहां पर उपचार चल रहा है। सतीश (21) पुत्र चमन सिंह निवासी बकाणी व सोनू (23) पुत्र सोभिया निवासी भडिय़ांकोठी बाईक पर सवार होकर राख से मैहला की तरफ जा रहे थे। जब मैहला पुल के पास पहुंचे तो अचानक बाईक स्किड हो गई और सड़क पर पलट गई। हादसे में दोनों घायल हो गए।

आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए मैडीकल कॉलेज चम्बा भिजवाया। उधर, ङ्क्षभद्र (20) पुत्र बलदेव निवासी बकाणी पैदल जा रहा था। अचानक चम्बा-भरमौर एन.एच. पर पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। इससे बचने के लिए वह दौड़ा तो सामने आ रही बाईक से टकरा गया। इससे उसके सिर में चोटें आई हैं। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच शिमला और लाहौल -स्पीति  में भारी बारिश से भूस्खलन और चट्टानें गिरने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। लाहौल-स्पीति में जगह-जगह भूस्खलन से करीब 60 पर्यटक व स्थानीय वाहन फंस गए हैं। वहीं, चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट एनएच पर चनेड़ के पास देर रात भारी बारिश से हुए भूस्खलन को हटाने में जुटी जेसीबी का हेल्पर साथ में बह रहे नाले के तेज बहाव में बह गया। एसडीएम नवीन तनवर ने बताया कि सुनील कुमार निवासी सिरकुंड पंचायत गांव कुडगल की तलाश की जा रही है। लाहौल-स्पीति के छह नालों में बाढ़ आई। 

काजा से लाहौल के लिए निकले तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा बातल में फंस गए हैं। मनाली-लेह मार्ग को जिला प्रशासन ने अगले 12 घंटे के लिए बंद कर दिया है। काजा से लाहौल के लिए निकले तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा बातल में फंस गए हैं। मनाली-लेह मार्ग को जिला प्रशासन ने अगले 12 घंटे के लिए बंद कर दिया है। लेह की ओर जाने वाले वाहन केलांग में रोक दिए। जाहलमा नाले पर बना पुल और एक गाड़ी बह गई। लाहौल-स्पीति में भारी बारिश के बाद मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। 

पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर नूरपुर के पास न्याजपुर में एक कार पर पहाड़ी से चट्टानें आ गिरी। हादसे में चालक को घायल अवस्था में कार की छत तोड़कर निकाला गया। हादसे में कार चालक अवतार सिंह निवासी बडूखर (इंदौरा) की एक टांग फ्रेक्चर हुई है। उसे टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया। चंबा में भी 30 जुलाई तक अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के बीच शिमला, सिरमौर में दो मकान ढह गए, जबकि सिरमौर के ददाहू में बस स्टैंड के भवन का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

मंडी के धर्मपुर में भी दो कच्चे मकान और एक गोशाला को नुकसान हुआ है। हिमाचल में बुधवार को भी भारी बारिश का रेड अलर्ट है। चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला जिले में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। 29 जुलाई को ऑरेंज और 30-31 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 2 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।  




तीसा, उपमंडल चुराह के तहत हिमगिरी पंचायत में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मृतक महिला की पहचान 42 वर्षीय कांछी देवी पत्नी जय सिंह पुत्र लोचु गांव दयोटनार तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। ग्रामीणों से मामले की सूचना मिलने के बाद संबंधित पंचायत प्रधान चंपो देवी मौके पर पहुंची। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद तीसा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला के शव को कब्जे में लेकर मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया।

उपमंडल चुराह के तहत हिमगिरी पंचायत में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मृतक महिला की पहचान 42 वर्षीय कांछी देवी पत्नी जय सिंह पुत्र लोचु गांव दयोटनार तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। साथ ही आरोपित पति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंगलवार रात की है। जब पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, इस बीच पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति शराब के नशे में पहले भी पत्नी से अक्सर झगड़ा करता रहता था। उनके 5 बच्चे हैं जिनमें दो बेटे और तीन बेटियां हैं। सबसे छोटी बेटी अभी डेढ़ साल की है।

उधर थाना प्रभारी तीसा सुरेंद्र ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने बताया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेने के साथ ही पति को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों से भी बात की है व उनके बयान दर्ज किए हैं।


कोविड किट के नाम पर स्कूलों में बजट के दुरुपयोग की अब पड़ताल होगी। शिक्षा विभाग स्कूलों में थर्मल स्कैनर, मास्क, सेनेटाइजर, हैंडवॉश व अन्य सामान की खरीद पर जांच करेगा। दरअसल विभाग के पास ऐसे स्कूलों की शिकायतें आई हैं, जिन्होंने थर्मल स्कैनर के नाम पर विभाग के लाखों रुपए खर्च कर दिए। घटिया कंपनी से सामान खरीदकर कई स्कूल प्रबंधन बार-बार वही सामान खरीद कर बजट का दुरुपयोग कर रहे हैं। यही वजह है कि अब विभाग ने स्कूलों द्वारा घटिया थर्मल स्कैनर व अन्य  वस्तुएं खरीदने पर सख्ती दिखाई है। पहले चरण में विभाग 15 हजार के करीब स्कूलों में खरीदे गए थर्मल स्कैनर व अन्य कोविड किट की जांच करेगा। स्कूलों ने किस कंपनी से कितनी बार स्कैनर खरीदे हैं, इसके भी बिल चैक किए जाएंगे। स्कूलों के नाम पर खरीदी गई कोविड किट शिक्षक व छात्रों के प्रयोग में आ रही है या नहीं, यह भी जांच होगी। जिला स्तर पर बनाई गई कोऑर्डिनेटर कमेटी इसकी जांच करेगी।

शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपानिदेशकों को इस बाबत आदेश जारी कर दिए है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों को भी कोविड किट खरीदने के लिए बजट दिया है। वहीं विभाग की ओर से भी स्कूलों को छूट दे दी गई है कि  वे मास्क, सेनेटाइजर व थर्मल स्कैनर खरीद कर सकते है। इसके लिए किसी भी स्कूल को शिक्षा विभाग से मंजूरी लेने की भी जरूरत नहीं है। अब शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि स्कूल स्वास्थ्य किट के नाम पर की गई खरीद का हर बायोडाटा रिकोर्ड कर रखें। सूत्रों की मानें तो चंबा, सोलन, बिलासपुर, शिमला, हमीरपूर, नाहन जिले के कई स्कूलों की इस तरह की शिकायतें सामने आई हैं। गौर हो कि प्रदेश में इससे पहले भी मास्क, सेनेटाइजर के नाम पर बजट के दुरुपयोग का मामला सामने आया था। अब विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि सभी स्कूलों को बताना होगा कि अभी तक कितने मास्क, थर्मल स्कैनर-सेनेटाइजर की खरीद की गई है। अगर कोई प्रिंसीपल  कोविड किट को लेकर पूरी डिटेल नहीं दे पाते हैं, तो ऐसे में उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किए जाएंगे।


चंबा जिले में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की तबीयत खराब हो गई। तीन लोगों को को प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है जबकि एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बीमार हुए लोगों की पहचान भुवनेश पुत्र गजिंदर निवासी गांव भनौता, गजिंदर पुत्र बुधिया राम, महिमा पत्नी भुवनेश निवासी भनौता और नीलम कुमारी पत्नी गजिंदर निवासी भनौता के रूप में हुई है।

भुवनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने घर के साथ लगते जंगल से जंगली मशरूम एकत्रित कर सब्जी बनाने के लिए लाए थे। मशरूम की सब्जी बनाने के बाद जब परिवार के लोगों ने उस सब्जी को खाया तो थोड़ी देर के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। तबीयत जब ज्यादा खराब होने लगी तो सभी लोग चंबा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचे।

जहां पर मौजूद चिकित्सक ने उनकी तबीयत के खराब होने का कारण पूछा तो उन्होंने जंगली मशरूम खाने की बात कही। जिसके बाद चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र ने बताया कि जंगली मशरूम खाने से चार लोगों की तबीयत खराब हुई है। अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है।


चंबा: जिला में हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने का मामला सामने आया है। वनकाटुओं ने देवदार के करीब 12 हरे पेड़ों को काट डाला है। यह मामला वन मंडल चंबा के अधीन आती अपर रेंज बकान की मोरतू बीट का बताया जा रहा है। इसका पता तब चला जब पेड़ों के कटान का वीडियो व फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। इससे इलाके में सनसनी फैल गई।

वीडियो में ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि वनकाटुओं द्वारा जंगलों का सफाया किया जा रहा है। इस पर वनकर्मियों की नजर नहीं है। ऐसे में वनकाटुओं के हौसले बुलंद हो गए हैं। इस मामले में डीएफओ चंबा से संपर्क साधना चाहा लेकिन उनका मोबाइल फोन स्विच आफ पाया गया। उधर इस बारे में आरओ अपर रेंज रविद्र सोढ़ी से संपर्क किया गया तो उन्होंने अवैध कटान से इन्कार करते हुए बताया कि यह मामला उनकी बीट का नहीं है। वहीं लोगों का कहना है कि वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आते क्षेत्रों में पिछले कई महीने से रात्रि गश्त या चेकिग नहीं हो रही है, जिससे वन माफिया के हौसले बुलंद हैं। इसी कारण पिछले सप्ताह लिहल बीट में अवैध कटान की एक सूचना प्राप्त हुई थी।

भरमौरी ने विधायक को घेरा : अवैध कटान पर पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने स्थानीय विधायक जियालाल कपूर को आड़े हाथों लेते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है। भरमौरी ने कहा है कि विधायक की नजरअंदाजी के कारण ही क्षेत्र में अवैध कटान के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि टीम गठित कर उक्त मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाया जाएगा।

अवैध कटान नहीं हुआ है : जियालाल : इस मामले में भरमौर-पांगी विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। अवैध कटान कहीं नहीं हुआ है। यदि ऐसा हुआ होगा तो वह स्वयं उक्त मामले की जांच करवाएंगे तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


डलहौजी : डलहौजी-खजियार मार्ग पर लक्कड़मंडी नामक स्थान पर सोमवार देर रात को पर्यटकों की एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। गनीमत रही कि सड़क से नीचे पलटने के बाद कार कुछ ही दूरी पर जाकर रुक गई। स्थानीय लोग हादसा होता देख फौरन मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि कार में पंजाब के पांच पर्यटक सवार थे, जिनमें से कि तीन पर्यटकों को हादसे में चोटें आईं हैं, जबकि दो पर्यटक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। 

हादसे में घायल हुए पर्यटकों की पहचान रणजीत सिंह, देवेंद्र सिंह व जगजीत तीनों निवासी न्यू शहीद उद्यम सिंह नगर सुल्तानविंड रोड अमृतसर के तौर पर हुई है। रणजीत सिंह के कंधे की हड्डी में चोट लगी है, जबकि अन्य दो घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।  सभी घायलों को सिविल अस्पताल डलहौजी में उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई है। डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

चंबा : कोरोना टीकाकरण के तहत 18 से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण को स्वास्थ्य संस्थानों की सूची विभाग द्वारा जारी कर दी है। जहां पर शनिवार 24 जुलाई को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगाने की व्यवस्था की गई है। डलहौजी में और राजकीय कन्या विद्यालय चंबा वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुकिंग करवाना आवश्यक है। यह बुकिंग शिविर से एक दिन पहले दोपहर 12 से 1 बजे कोव‌िन एप के माध्यम से की जाएगी। जबकि अन्य केंद्रो में स्लॉट बुकिंग की आवश्यक नहीं है।


उन्होंने बताया कि शनिवार को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, मेडिकल कॉलेज चंबा, रावमापा चनेड़, पुखरी, मसरूड़, सीडकुंड , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर,  राजकीय कन्या विद्यालय चंबा में लोग कोरोना वैक्सीन लगवा पाएंगे। स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल अस्पताल तीसा, स्वास्थ्य उप केंद्र  सेई कोठी , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलहेल, बुंदेडी स्वास्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुनाड़, बगी समहा, वांगल, बरंगाल, डीयूर, डंडी, तूंगाला, रावमापा तेलका, हिमगिरी, किहार, सलूणी, स्वास्थ्य खंड भरमौर में सिविल अस्पताल भरमौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली,  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला स्वास्थ्य  स्वास्थ्य खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला, गवर्नमेंट सीनियर स्कूल धुलारा व रामापा रजेरा, बोगा एन एच पी सी करिया में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य खंड समोट में सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी, साहला, राउपा समोंट, दूलारा गवर्नमेंट हाई स्कूल बाथरी , स्वास्थ्य खंड किलाड़ में सिविल अस्पताल किलाड़, स्वास्थ्य उप केंद्र शोर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरथी,  रेई में टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे।


हिमाचल प्रदेश के 3 जिलों में 25 जुलाई को होने वाली सेना भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। कोरोना काल और खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। सेना भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि सेना की ओर से जल्द तय की जाएगी। मार्च महीने में सेना की ओर से  शिमला, मंडी, और कांगड़ा के पालमपुर में खुली भर्ती करवाई गई थी। इस भर्ती में प्रदेश भर से हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया। मैदानी बाधा को पार कर सेंकडो युवाओं ने लिखित परीक्षा में अपना स्थान बनाया था।

सेना द्वारा 25 जुलाई को लिखित परीक्षा की तिथि को निश्चित किया गया था। युवा भी करीब 4 माह से लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। परीक्षा से ठीक दो दिन पहले सेना ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। इससे प्रदेश के हजारों युवाओं को झटका लगा है। मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवाओं के लिए मंडी में  वल्लभ कॉलेज में लिखित परीक्षा होनी निश्चित थी। जबकि, ऊपरी हिमाचल के युवाओं के लिए शिमला के पोर्टमोर स्कूल में यह परीक्षा का आयोजन किया जाना था 

कर्नल एम. राजा राजन सेना भर्ती निदेशक मंडी ने कहा कि जल्द ही परीक्षा की नई तिथि निर्धारित कर ली जाएगी। इधर, पालमपुर में होने वाली भर्ती को भी स्थगित कर दिया गया है। पालमपुर में हुई भर्ती में चंबा, कांगड़ा और ऊना के युवाओं ने हिस्सा लिया था। अब युवाओं को लिखित परीक्षा के लिए फिर से इंतजार करना होगा।


चंबा 23 जुलाई : उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसाईटी चम्बा डीसी राणा ने बताया  कि रेडक्रॉस लक्की ड्रा का आयोजन ऐतिहासिक  मिंजर मेला की प्रथम संध्या रविवार दिनाँक 25 जुलाई  2021 को कला मंच चौगान न०1 पर सायं 6 बजे पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए निकाला जायेगा | लक्की ड्रा के माध्यम से विभिन्न  श्रेणियों के 51 पुरस्कार जैसे की पहला ईनाम मोटर मोटरसाइकिल  , दूसरा ईनाम स्कूटी, तीसरा एल०ई०डी०, चौथा वाशिंग मशीन, पांचवा (2) स्मार्ट मोबाइल फोन छटा, (4) साइकलें, सातवाँ पुरस्कार (5) मिक्सेर ग्राइंडर, आठवां (5) फिटनेस बैंड घडी, नवम (5) इलेक्ट्रिकल इंडक्शन, दसवां (6) इलेक्ट्रिकल हीटर ग्यारवाँ (10) राईस कुकर तथा बारहवां पुरस्कार (10) इलेक्ट्रिकल प्रेस  निकाले जाएँगे |


 उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा है कि   कोविड  की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए घर पर बैठकर ही लक्की ड्रा की सूचना प्राप्त करें, जिस के लिए  प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए है | लक्की ड्रा टिकट विजेता इनामों की सूची का विवरण समाचार पत्र के माध्यम से तथा शोशल मिडिया, लोकल टी० वी० चैनल व ऑनलाइन तथा फेसबुक पेज के माध्यम से पुरस्कारों की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी | पुरस्कार विजेता अपना ईनाम जिला रेडक्रॉस सोसाईटी चम्बा नजदीक एस० डी० एम० कार्यालय व इरावती होटल चम्बा के साथ रेडक्रॉस कार्यालय से टिकट प्रस्तुत करके एक माह की अवधि  दिनाँक 24 अगस्त 2021 तक  प्राप्त कर सकते है | और इसके साथ अगर कोई व्यक्ति लक्की ड्रा के कूपन लेना चाहता है तो वह जिला रेडक्रॉस शाखा चम्बा तथा बचत भवन के बाहर  लगे स्टाल में रविवार दिनाँक 25 जुलाई  2021 समय सांय 2 बजे तक ही खरीद सकते है, इसके बाद कूपन  बंद कर दिए जाएंगे  |



शुक्रवार शाम चम्बा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चम्बा में 1 कोरोना रोगी की हुई मौत चंबा के परेल के गालू गाँव की 80 वर्षीय महिला की कोरोना का कारण हुई मौत, आज 15 कोरोना के नए मामले आए सामने, आज 22 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 11850, अब तक 11452 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 249 कोरोना के एक्टिव रोगी


Death pertaining to COVID-19 

A 80 years female

SRF I'd -0201600237142

Vpo parel(vill Galu) chamba  

Was postive on 20-7-2021, with Diarrhoea & vomiting.

- her attendants did not get her admitted in GMC chamba, as advised by doctor and took her home.Today she developed SOB and died in the evening at Home on 22-07-21

Vaccination Status- Unknown


COVID-19 Update, District Chamba 

Chamba hulchul Corona Update 23 July 2021

- On 23-07-2021, 1194 samples on RAT were tested, out of which 1186  samples have tested negative and 8 samples have tested positive.


RT-PCR update:


- For the Samples collected on 22-07-21, out of 310 samples, 299 samples are negative, 4 samples are inconclusive/ rejected and 7 samples positive.


 Today's Positives - 15

 Detail of Positives:-

1) A 15 Years Female DALELA PO SAHO Pin:

2) A 11 Years Male DALELA PO SAHO Pin:

3) A 21 Years Male VILL BHARERA. P/O TRITHA TEH DALHOUSIE DISTT CHAMBA (HP) Pin:

4) A 21 Years Male VILLAGE KONDOLU Pin:

5) A 18 Years Male BATT ITI KHUSHNAGRI Pin:

6) A 33 Years Female VILL JANDRAI Pin:

7) A 28 Years Female VILLAGE CHADH PO BHDELA Pin:

8) A 25 Years Male VIILAGE MORNU PO KAIL TEH DALHOUSIE Pin:176303

9) A 46 Years Male HOLI BHARMOUR Pin:176309

10) A 17 Years Female HOLI BHARMOUR Pin:176309

11) A 23 Years Female V.P.O. GAROLA Pin:176315

12) A 50 Years Male SDM OFFICE Pin:

13) A 28 Years Female VILL DHANJU PO KHUSHNAGRI Pin:

14) A 4 Years Female VILL DHANJU PO KHUSHNAGRI Pin:

15) A 50 Years Female VILL JHALADI SALOONI CHAMBA Pin:176310


- Patients recovered today - 22

- Today with 15 positives and 22 recoveries:


 Total Positives  = 11850

 Active cases = 249

 Recovered = 11452

 Death = 147

 Non COVID Death = 2

 Migrated = 0

 Today's Positivity = 0.99 % 

 Last Week Positivity= 2.31 %


हिमाचल प्रदेश में दो अगस्त से खुलने जा रहे स्कूलों में 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक-एक सीट छोड़कर बैठाया जाएगा। एक कक्षा में अधिक विद्यार्थियों के होने पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए विद्यार्थियों को अलग-अलग कमरों में बिठाकर कक्षाएं लगाई जाएंगी। फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही शिक्षकों और विद्यार्थियों को स्कूल परिसरों में प्रवेश दिया जाएगा। मानसून की छुट्टियां समाप्त होते ही 26 जुलाई से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में शिक्षकों को अनिवार्य तौर पर आना होगा। 

शीतकालीन स्कूलों में 22 जुलाई से 27 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां रहेंगी। इन स्कूलों में 28 जुलाई से शिक्षक स्कूलों में आएंगे। प्रदेश में दो अगस्त से शुरू होने वाले स्कूलों में लागू की जाने वाली एसओपी को एक-दो दिन के भीतर शिक्षा विभाग जारी करेगा। 26 जुलाई से हिमाचल में खुलने वाले कोचिंग, ट्यूशन और प्रशिक्षण संस्थानों में भी पूरी क्षमता से विद्यार्थी आ सकेंगे। आने वाले दिनों में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। दो अगस्त से पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थी परामर्श लेने के लिए स्कूलों में आ सकेंगे।

हालांकि इनकी हाजिरी नहीं लगेगी। इन कक्षाओं की ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इन दोनों कक्षाओं की इस शैक्षणिक सत्र से परीक्षाएं ली जानी हैं। आरटीई नियम के तहत अभी तक इन दोनों कक्षाओं के विद्यार्थी अगली कक्षाओं में प्रमोट किए जाते रहे हैं। अब इन्हें परीक्षा के आधार पर ही अगली कक्षा में भेजा जाएगा।


हिमाचल प्रदेश के बाल सुधार गृह ऊना से चंबा कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया दुष्कर्म का आरोपी चंबा बस स्टैंड में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसके गायब होने के बाद ऊना पुलिस के जवानों के हाथ-पांव फूल गए। आरोपी की तलाश के लिए उन्होंने ट्रैफिक पुलिस चंबा की मदद ली। बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई, लेकिन आरोपी का पता नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने जगह-जगह लगाए नाकों से गुजरने वाले हरेक वाहन की चेकिंग शुरू कर दी। देर शाम तक उसका सुराग नहीं लगा था।  

कुछ समय पहले नाबालिग आरोपी को चंबा में दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया था। चंबा न्यायालय ने बाल सुधार केंद्र ऊना भेजा था। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था। दोपहर के समय पुलिस कर्मी उसे कोर्ट में पेश करने के बाद वापस ऊना ले जा रहे थे तो वह बस स्टैंड चंबा में चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस टीमें देर शाम तक उसकी तलाश में जुटी रहीं। अपराधी चंबा जिला का रहने वाला है। इसलिए पुलिस उसके निवास स्थान में भी दबिश देने की योजना बना रही है।  पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि अपराधी फरार हो गया है। उसकी तलाश के लिए जगह-जगह नाके लगाए गए हैं। हालांकि, ऊना पुलिस की ओर से अभी तक उनसे कोई मदद नहीं मांगी गई है।


पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि अपराधी फरार हो गया है। उसकी तलाश के लिए जगह-जगह नाके लगाए गए हैं। हालांकि, ऊना पुलिस की ओर से अभी तक उनसे कोई मदद नहीं मांगी गई है।


चम्बा 21 जुलाई : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने जिले के निजी बस ऑपरेटरों व एचआरटीसी प्रबंधन से कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने की अपील की है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक़ बसों में 50 प्रतिशत सवारियां ही सफर कर सकती हैं। तीन सीटों वाली पंक्ति में दो यात्री जबकि दो सीटों वाली पंक्ति में केवल एक यात्री ही सफर कर सकता है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी भी टला नहीं है। संक्रमण में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है जोकि चिंता का विषय है। यदि बसों में कोविड से बचाव के लिए नियमों का पालन न किया गया तो उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 उन्होंने यह भी कहा कि बस ऑपरेटर व स्टाफ स्वयं भी मास्क जरूर पहनें तथा बसों में यात्रा करने वालों को भी मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित करें। उचित ढंग से मास्क पहनने से संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। साथ ही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बस ऑपरेटरों, स्टाफ व जनता से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने का आह्वान भी किया है।

 

आज दिनाक 21/07/2021 को जिला चंबा के चुराह विधानसभा के गांव कोटी में सरकार व निगम की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने हेतु , एसटी एससी कॉरपोरेशन के वाइस चेयरमैन एवं प्रदेश सचिव भाजपा हिमाचल जय सिंह द्वारा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  की योजनाओं को भी लोगों तक पहुंचाया गया


चंबा : लंबे समय से बिजली बिल न जमा करवाने वाले उपभोक्ताओं पर बोर्ड ने शिकंजा कस दिया है। विद्युत उपमंडल द्वितीय चंबा के सहायक अभियंता ने 97 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटने के आदेश जारी कर दिए हैं।


आदेशों में विभाग ने स्पष्ट किया है कि अस्थायी तौर पर कनेक्शन कटने के बाद भी अगर उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं करवाते हैं तो उनके कनेक्शन स्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे। ऐसे में उपभोक्ताओं को दोबारा से औपचारिकता पूरा करने के बाद विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। बोर्ड की ओर से जारी आदेशों के बाद उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है।


जानकारी के मुताबिक विद्युत उपमंडल चंबा द्वितीय के तहत चनेड़, सरोल, साहो और मरेड़ी में करीब 97 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थायी तौर पर कटेंगे। बोर्ड ने इन उपभोक्ताओं से दो लाख नब्बे हजार रुपये की राशि बिल के रूप में वसूलनी है। बोर्ड की ओर से बिजली बिल की राशि वसूलने के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए हैं लेकिन, उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।


बहरहाल, अब ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ बोर्ड सख्त हो गया है। बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि बोर्ड की ओर से 97 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटने के आदेश दिए गए हैं। कहा कि बिजली बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।


चम्बा : पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अब ओपीडी में जाने से पहले मरीजों को कोरोना टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मरीजों को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कोरोना टेस्ट करवाने की शर्त में छूट दी है। अब कोरोना लक्षणों वाले मरीजों के ही ओपीडी में जाने से पहले कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पंजीकरण केंद्र के बाहर स्टाफ नर्सों की ड्यूटी लगा दी है।


ये नर्सें पर्ची बनाने के बाद मरीजों से कोरोना संबंधी लक्षणों के बारे में पूछताछ करेंगी। उसके बाद ही मरीजों को ओपीडी में भेजा जाएगा। जिन मरीजों में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण होंगे, ऐसे मरीजों को सीधे ओपीडी में नहीं भेजा जाएगा। उन्हें पहले रैट में अपना कोविड टेस्ट करवाना होगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मरीजों को ओपीडी में जाने की अनुमति मिलेगी। जबकि, सामान्य मरीजों को ओपीडी में चिकित्सीय जांच करवाने में अब कोई परेशानी नहीं होगी।


गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने ओपीडी में जाने से पूर्व मरीजों के कोरोना टेस्ट करवाने की व्यवस्था की थी। लेकिन, इस व्यवस्था से सामान्य मरीजों को भी परेशानी हो रही थी। उन्हें कोविड टेस्ट के लिए काफी देर तक लाइनों में खड़े होना पड़ रहा था। इसको लेकर मरीज मेडिकल कॉलेज और जिला प्रशासन के पास शिकायतें भी कर रहे थे। मरीजों की समस्या को देखते हुए अब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कोविड टेस्ट की शर्त में छूट दी है।

कोविड टेस्ट में छूट मिलने से ओपीडी में मरीजों की संख्या में पचास फीसदी बढ़ोतरी हुई है। पहले ओपीडी में 250 की ओपीडी हो रही थी लेकिन, कोविड टेस्ट में छूट मिलने के बाद ओपीडी की संख्या 500 तक पहुंच गई है। इस संख्या में आने वाले दिनों में और बढ़ोतरी होगी। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने बताया कि मरीजों की समस्या को देखते हुए कोविड टेस्ट में छूट दी गई है। अब लक्षणों वाले मरीजों के ही कोविड टेस्ट किए जाएंगे। सामान्य मरीजों के ओपीडी में जाने के लिए कोविड टेस्ट नहीं होगा।


हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में जंगल में आठ दिन घायल अवस्था में बेसुध पड़े रहने के बाद भी व्यक्ति जीवित बच गया। घायल को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। इनकी पहचान हंसराज निवासी गुआड़ी गांव, डाकघर तरेला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीते आठ जुलाई को हंसराज पांगी से तीसा की तरफ अपने घर आ रहे थे। रानीकोट में हंसराज जंगल की तरफ गए, जहां पांव फिसलने से गहरे नाले में गिर गए और बेहोश हो गए। हंसराज घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। रिश्तेदारों के पास भी गए लेकिन कुछ पता नहीं चला।

बताया जा रहा है कि बीते आठ जुलाई को हंसराज पांगी से तीसा की तरफ अपने घर आ रहे थे। रानीकोट में हंसराज जंगल की तरफ गए, जहां पांव फिसलने से गहरे नाले में गिर गए और बेहोश हो गए।

थक-हारकर परिजनों ने 13 जुलाई को पुलिस के पास हंसराज के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने भी तलाश शुरू कर दी। आखिरकार 15 जुलाई को जब परिजन व अन्य ग्रामीण तलाश करते हुए रानीकोट के जंगल पहुंचे तो वहां हंसराज घायल अवस्था में मिले। उन्हें उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां टांग में गंभीर चोट की वजह से उन्हें भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने उनकी टांग के ऑपरेशन की बात कही है। चिकित्सा अधीक्षक देवेंद्र ने बताया कि जंगल में घायल अवस्था में मिले व्यक्ति का उपचार मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। 


चंबा : रावी में वाहन समेत बहे बाप-बेटे की तलाश के लिए मंगलवार को पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। ड्रोन कैमरे के जरिये भी दोनों को तलाशने का प्रयास किया गया लेकिन, शाम तक उनका कुछ अता-पता नहीं लग पाया। गौरतलब है कि सोमवार सुबह चंबा-भरमौर मार्ग पर दुनाली के पास भूस्खलन की चपेट में एक कार रावी नदी में गिर गई थी।


उसमें सवार एक महिला का शव स्थानीय लोगों ने रावी नदी से दुनाली के पास निकाल लिया जबकि, बाप-बेटे का कोई भी सुराग नहीं लगा। रावी नदी में बहे बाप-बेटे की तलाश करने के लिए पुलिस, अग्निशमन और स्थानीय लोगों ने सर्च अभियान भी चलाया लेकिन लापता लोगों का कुछ पता नहीं लग पाया। मंगलवार को पुलिस ने चमेरा जलाशय के पानी को रुकवाकर भी उन्हें तलाश करने की कोशिश की। पुलिस ने ड्रोन के जरिये भी आसमान से रावी का चप्पा-चप्पा छाना गया। उसके बावजूद लापता लोगों का पता नहीं चल पाया। बुधवार को पुलिस फिर लापता लोगों को तलाश करने के लिए अभियान चलाएगी।


डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए पुलिस पुरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। ड्रोन के जरिये दोनों को तलाशने का प्रयास किया गया। इसके अलावा चमेरा जलाशय का पानी रोककर भी नदी में सर्च अभियान चलाया गया लेकिन अभी तक लापता नहीं मिल पाए हैं।


चंबा-भरमौर एनएच पर भूस्खलन की चपेट में आने से कार के रावी में बहने से एक ही परिवार के एक सदस्य की मौत व दो के लापता होने से क्षेत्र में शोक की लहर है। सोमवार सुबह तेज सिंह अपनी माता व पिता के साथ कार में सवार होकर गैहरा चौकी के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि किसी रिश्तेदार का मामला सुलझाने के लिए उक्त परिवार चौकी जा रहा था, लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि एनएच पर एक हादसा उनका इंतजार कर रहा है। हादसे में तेज सिंह की मां का शव तो मिल गया है, लेकिन तेज सिंह सहित उसके पिता का कोई भी सुराग नहीं लग पाया। तेज सिंह अपने भाइयों में सबसे छोटा था। माता-पिता भी उसके साथ ही रहते थे।


हादसे में तेज सिंह की मां की मौत व स्वयं तेज सिंह सहित पिता के रावी में बह जाने से अब परिवार में उसकी पत्नी योगी देवी, छह वर्षीय बेटा सूर्या तथा तीन वर्षीय बेटी समायरा ही रह गए हैं। अब योगी देवी के कंधों पर ही परिवार की सारी जिम्मेवारी आ गई है। उधर, हादसे के बाद सोमवार को चलाए गए सर्च अभियान में कामयाबी हाथ नहीं लगी है। हादसे के बाद रावी में बहे बाप-बेटे को खोजने के लिए एसडीएम ने स्वयं मोर्चा संभाला। उन्होंने चमेरा जलाशय का पानी रुकवाया। इसके बाद काफी देर तक खोजी अभियान जारी रहा, लेकिन, कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी। लगातार भारी बारिश के चलते जलस्तर बढ़ गया, जिस कारण जलाशय से मजबूरन पानी छोड़ना पड़ा। उधर, गैहरा चौकी प्रभारी एएसआइ अनिल वालिया ने बताया कि एसडीएम की अगवाई में सर्च अभियान चलाया गया था, लेकिन, सफलता नहीं मिल पाई। मंगलवार को फिर से अभियान छेड़ा जाएगा। उधर, प्रदेश कांग्रेस सचिव अमित भरमौरी व भरमौर विधायक जिया लाल कपूर ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए शोकग्रस्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।


चम्बा जिले में सोमवार को बारिश कहर बनकर बरपी। सुबह साढ़े नौ बजे कल्याणो (57) पुत्र फरंगु गांव चुकारासा अपनी कार नंबर एचपी 01 सी-1323 में सवार होकर पत्नी सुभद्रा (55) और बेटे तेज नाथ (28) के साथ धरवाला से गैहरा की तरफ जा रहे थे। दुनाली से कुछ दूर आगे भूस्खलन की जद में आने से वे कार समेत रावी नदी में समा गए।


गाड़ी को रावी में समाता देख मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना प्रशासन को दी। उसके बाद एसडीएम नवीन तनवर, डीएसपी अभिमन्यु समेत पुलिस और अग्निशमन की टीमें मौके पर पहुंचीं। हालांकि, रावी से महिला का शव दुनाली के पास लोगों ने रेस्क्यू कर लिया जबकि, बाप-बेटे को तलाशने के लिए देरशाम तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा। मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों को दस हजार की फौरी राहत सौंपी।


ड्रोन से तलाशे जाएंगे रावी में लापता लोग


भूस्खलन की जद में आकर रावी में लापता हुए लोगों की तलाश के लिए पुलिस विभाग ड्रोन कैमरे का सहारा लेगा। साथ ही जलविद्युत परियोजना प्रबंधकों से भी पानी रोकने को कहा गया है।


जिला चम्बा पुलिस द्वारा मादक द्रव्यों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के अन्तर्गत दिनांक  18-07-2021 पुलिस चौकी सिहून्ता का दल जब सराड़ी में नाकाबन्दी पर मौजूद था तो नाकाबन्दी के दौरान गाडी नम्बर HP57A-0561 की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान उक्त गाडी में बैठे दो व्यक्तियो राजेश शर्मा पुत्र ओम प्रकाश व कुलदीप सिंह पुत्र सुन्दर कुमार गांव व डा0 सिन्हूंता के कब्जे से कुल 9.98 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन  बरामद की गई । जिस पर उपरोक्त दोनो आरोपीयों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाडी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21,25,29  के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । आरोपियों को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी अन्वेषन जारी है



कोटी पुल से आल्टो 800 पुल से गिरने का समाचार मिल रहा है जिसमें चालक की मौत बताई जा रही है।चालक गांव अलनुन से बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात को गाड़ी पलटने की सुचना मिली है । घटना में पिछली रात कोटी पुल से आल्टो 800 नंबर HP73 9069 अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमे हितेश सिंह निवासी गाव एल्बम सलूनी की मौत हो गई 




जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तगर्त कार्यवाही करते दिनांक 18.07.2021 को पुलिस थाना डल्हौजी के पुलिस दल द्वारा यातायात चैकिंग के दौरान गाडी नम्बर HP47A-5121 में से कुल 90000 मि0 ली0 देसी शराब अवैध रुप से बरामद की गई व इसके अतिरिक्त बनीखेत चौकी के पुलिस दल द्वारा गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर राना ढाबा की चैकिंग के दौरान कुल 5250 मिली0 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की गई । जिस पुलिस थाना डल्हौजी में गाडी चालक प्रबीन कुमार पुत्र मनसा राम  मकान नम्बर 26 लोहाली डा0 व तहसील डल्हौजी व उम्र 41 साल व राना ढाबा मालिक तिलक राज पुत्र डलकू राम गा0 व डा0 मेल त0 डल्हौजी जिला चम्बा के खिलाफ हिमाचल प्रदेश अवकारी अधिनियम की धारा 39(1) के तहत मुकदमे दर्ज किये गये है मुकदमा में अगामी तफ्तीश जारी है



चंबा भरमौर राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर गैहरा के समीप  पहाड़ी से आए मलबे की चपेट में आकर कार सीधे रावी नदी में गिर गई। गाड़ी में तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं। कार नंबर एचपी 01C 1323 अनियंत्रित होकर नदी में गिरी है। पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर व मलबा गिरने के कारण मार्ग पर आवाजाही भी बंद हो गई है। मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है।

पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 57  वर्षीय कल्यानो पुत्र फरंगु निवासी गांव चुकरासा डाक घर व सब तहसील धरवाला ज़िला चंबा, 55 वर्षीय सुभद्रा देवी पत्‍नी कल्‍यानो और 28 वर्षीय तेज नाथ पुत्र कल्यानो नदी में बह गए हैं। तेज नाथ कार ड्राइव कर रहा था। पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गया है व नदी में बहे लोगों की तलाश की जा रही है। अभी कार का भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 


चंबा। कालावन हत्याकांड को भुलाकर पुलिस विभाग ने सतरूंडी स्थित चेक पोस्ट को बीस किलोमीटर पीछे हटाकर बैरागढ़ में शिफ्ट कर दिया है। कालावन में आतंकवादियों द्वारा 35 लोगों की हत्या करने के बाद सतरूंडी में पुलिस की चेक पोस्ट खोली गई थी। वर्ष 1998 में कालावन के साथ लगते जम्मू-कश्मीर के इलाके से आतंकवादी चंबा में दाखिल हुए और कालावन में 35 लोगों को गोलियाें से मार गिराया। पांच लोगों को अपने साथ बंदी बनाकर ले गए। जिनका आज दिन तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ऐसे में सतरूंडी से बीस किलोमीटर चंबा की तरफ पोस्ट को हटाकर बैरागढ़ में चलाना भविष्य में लापरवाही बन सकती है। क्योंकि कालावन में आज भी भेड़ पालक अपने पशु धन के साथ रुकते हैं। ऐसे में दो अगस्त 1998 को हुए नरसंहार को प्रशासन व पुलिस विभाग को नहीं भूलना चाहिए।


मौजूदा समय में बैरागढ़ में चल रही पुलिस की चेक पोस्ट सड़क से गुजरने वाली गाड़ियों की एंट्री व सवार लोगों का डाटा इकट्ठा करने तक सीमित रह गई है। चेक पोस्ट से आगे सतरूंडी की तरफ जाने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता प्रबंध नहीं है। बैरागढ़ से आगे जाने पर जेएंडके से सटा इलाका शुरू होता है।


बैरागढ़ चेक पोस्ट से रोजाना पांगी व साच पास की तरफ करीब 200 वाहन जाते हैं। बैरागढ़ से आगे कालावन व सतरूंडी में उनकी सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं है। बैरागढ़ से आगे जाने पर मोबाइल फोन का नेटवर्क भी बंद हो जाता है। ऐसे में अगर पर्यटकों व अन्य लोगों से कोई घटना घटित होती है तो उसकी जानकारी भी पुलिस तक समय पर नहीं मिलेगी।


पुलिस अधीक्षक चंबा अरुल कुमार ने कहा कि सतरूंडी स्थित चेकपोस्ट में रहने की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में बैरागढ़ में शिफ्ट की गई है। रोजाना तैनात पुलिस जवान सतरूंडी तक पेट्रोलिंग करते हैं। कुल मिला कर सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए जवान मौके पर तैनात हैं।


चंबा जिले में चरागाह के रास्ते को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने परिवार पर हमला करने के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया। जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। वहीं, ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मामला उपमंडल चुराह के नकरोड़ का है। बहरहाल, पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश में जुट गई है। 


पीड़ित नकरोड़ निवासी प्रेम सिंह पुत्र राम दयाल ने कहा कि 10 जुलाई की दोपहर 12 बजे उसने पत्नी को बच्चों को खाना बनाने के लिए कहा। इस दौरान गांव का एक व्यक्ति उसके पास पहुंचा और उससे बहसबाजी करने लगा। जिसके बाद उसने उठा कर प्रेम सिंह को नीचे फेंक दिया। इतने में उसकी पत्नी और बच्चे चिल्लाने लगे। जैसे-तैसे कर वह घर पहुंचा पंचायत के लोग, जिनमें मनरेगा की लेबर शामिल थी, निर्माणाधीन मकान में तोड़-फोड़ कर परिवार के साथ मारपीट कर रहे थे।


लोगों के हाथों में डंडे, लोहे की रॉड, पेट्रोल, कुल्हाड़ी थी। उसने लोगों को ऐसा करने से मना किया। जिस पर लोगों ने उस पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। लोगों द्वारा पुलिस बुलाने पर पुलिस उन्हें नकरोड़ ले आई। जहां पर पुलिस में शिकायत दी गई। हमले से घायल हुई उसकी पत्नी को मेडिकल कॉलेज चंबा ले आया। मकान के भीतर से 4.80 लाख की मकान बनने के लिए नगदी, सोने के जेबरात गायब हैं।


उसके दो लैपटॉप, एक डेस्कटॉप, एमसीबी, फ्रीज, राशन डबल बेड इत्यादि सामान को ग्रामीणों ने तोड़ दिया है। पीड़ित ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। वहीं, दूसरी ओर शिकायतकर्ता पीर मोहम्मद ने कहा कि उसका व प्रेम सिंह का चरागाह को लेकर पहले भी झगड़ा हो चुका है। 10 जुलाई को मकान बनाने से चरागाह के लिए रास्ता न बचने की बात कहने पर वह उसके साथ बहस करने लगा। जिसके बाद उनका झगड़ा हुआ।


इस दौरान ग्रामीण वहां पर पहुंच गए। इस दौरान लड़ाई-झगड़ा न करने की बात कहने पर प्रेम सिंह व उसकी पत्नी ने तेजधार हथियार से उस पर हमला कर दिया। हमले से बचाने के लिए उसके बेटे गुलाम रसूल ने हाथ बढ़ाया। जिससे वह घायल हो गया। प्रेम लाल द्वारा दिए गए धक्के से वह बेहोश हो गया। होश आने पर वह निजी क्लीनिक में उपचाराधीन था। पुलिस में शिकायत की गई है। पुलिस अधीक्षक चंबा अरुल कुमार ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई है। बहरहाल, दोनों ओर से मारपीट के मामले में क्रॉस एफआईआर हुई है। पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें जमानत पर रिहा किया गया।


जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत दिनांक 16.07.2021 को पुलिस थाना किहार के पुलिस दल ने चौगा ज़ीरो पॉइंट (तेलका) पर नाकाबंदी के दौरान रोहित कुमार पुत्र चैन लाल गाँव संधवार डाकघर पनताह तहसील सलूनी जिला चम्बा व उम्र 26 वर्ष के कब्जे से कुल 120 ग्राम चरस/भांग बरामद की । जिस पर आरोपी उपरोक्त के खिलाफ पुलिस थाना किहार मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है व मुकदमा मे आगामी अन्वेषण जारी है ।


चंबा 16 जुलाई : विधायक पवन नैय्यर ने चंबा की ग्राम पंचायत भडिंयाकोठी में लगभग 3.5 करोड़  की लागत से निर्मित होने वाली गांव भडिंया से बणी,  करिया पुल से तड़ग्रां  और गांव झडैं  के लिए  संपर्क सडक मार्गो का शिलान्यास किया। उसके उपरांत उन्होंने भडिंयाकोठी में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि इन संपर्क सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के लगभग 5 हजार लोग सड़क सुविधा से लाभान्वित होंगे । उन्होंने कहा की ग्राम पंचायत भडिंयाकोठी के दूरदराज के सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा और जो कार्य निर्माणाधीन है उनको जल्द ही पूर्ण करवाया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि भडिंयाकोठी पंचायत मैं विभिन्न निर्माण कार्यों में विधायक निधि से 30 लाख की राशि गत 3 वर्षों में खर्च की जा चुकी है।  उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भडिंयाकोठी में खेल मैदान का जल्द ही संवर्धन किया जाएगा ताकि स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को खेल संबंधी अच्छी सुविधा प्राप्त हो। उन्होंने इस दौरान आम लोगों की समस्याओं को सुना और कई समस्याओं का मौके पर ही निवारण भी किया। 

चंबा विधानसभा में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का जिक्र करते हुए, नैय्यर कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के इस कार्यकाल के दौरान सामाजिक सेवा क्षेत्र, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि ,बागवानी ,पेयजल और सड़क नेटवर्क को जो मजबूती मिली है वह सबके सामने हैं। सरकार द्वारा आरंभ की गई विभिन्न विकासात्मक और जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाया जा रहा है।

विधायक पवन नैय्यर ने कहा कि क्योंकि कोरोना महामारी के इस काल में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की व्यवस्था प्रभावित हुई है। ऐसे में सरकार द्वारा निर्धारित  नियमों का पालन करते हुए क्षेत्र में विकास के कार्यों को गति प्रदान की जा रही है ।  

पंचायत स्तर पर विभिन्न विकास कार्यों को और गति प्रदान करने के लिए सदर विधायक पवन नैय्यर ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों और आम लोगों के आपसी सहयोग की बात भी कही। उन्होंने लोगों को कोरोना के प्रति भी जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने का अंदेशा है इसलिए लोग सरकार और प्रशासन द्वारा जारी कोरोना निर्देशों का पालन करें ताकि समय रहते इस संक्रमण से बचा जा सके। कार्यक्रम में ज़िला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी ने सदर विधायक पवन नैय्यर को शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर  जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर, भाजपा मंडल महामंत्री संजीव सुरी, पंचायत समिति अध्यक्ष मैहला गिलमा देवी, प्रधान ग्राम पंचायत भडिंयाकोठी मनीषा कुमारी, अधिशासी अभियंता  लोक निर्माण विभाग जीत सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग मीत शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भडिंयाकोठी भाग सिंह, सहायक अभियंता जल शक्ति जितेंद्र शर्मा, सहायक अभियंता राज सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, कुल्लू जिले में भारी बारिश से आई बाढ़ के पांच दिन बाद भी जनजीवन पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटा है।

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 से 20 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 16 और 17 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 22 जुलाई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। विभाग ने बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, ऊना जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।  उधर, शुक्रवार को राजधानी शिमला व आसपास भागों में बादल छाए रहे। हल्की धूप भी खिली। 


शहरों का तापमान

शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 36.7, भुंतर 33.2, कांगड़ा 31.3, बिलासपुर 34.0, सुंदरनगर 33.0, हमीरपुर 33.2, चंबा 31.3, धर्मशाला 29.4, सोलन 30.0, नाहन  30.3, केलांग  26.1, कल्पा 24.6 और शिमला में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शिमला में न्यूनतम तापमान 17.0, सुंदरनगर 22.8, भुंतर 22.3, कल्पा 14.0, धर्मशाला 19.8, ऊना 27.2, नाहन 24.4, केलांग 12.3, पालमपुर 20.5, सोलन 20.6, मनाली 17.2, कांगड़ा 24.6, मंडी 20.1, बिलासपुर 25.0, हमीरपुर 25.4, चंबा 22.3, डलहौजी 17.0 और कुफरी में 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।


पांच दिन बाद भी कुल्लू में पटरी पर नहीं लौटा जनजीवन

कुल्लू जिले में भारी बारिश से आई बाढ़ के पांच दिन बाद भी जनजीवन पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटा है। जिल्रे में चार सड़कें बंद चल रही हैं। इसके अलावा जिला में पेयजल की सबसे अधिक 38 योजनाएं प्रभावित चल रही हैं। जबकि सिंचाई की चार व एक सीवरेज स्कीम को भी नुकसान हुआ है। राहत की बात है कि बिजली बोर्ड ने सभी बिजली के ट्रांसफॉर्मरों को बहाल कर दिया है। बंद पड़ी सड़कों व पानी की स्कीमों को भी प्राथमिकता के आधार पर लोनिवि व जलशक्ति विभाग बहाल कर रहा है। 


भरमौर-पठानकोट एनएच पर 13 घंटे ठप रहा यातायात


चंबा में भरमौर-पठानकोट एनएच पर 13 घंटे यातायात ठप रहा। वहीं, डलहौजी मंडल के तहत तीन मार्गों पर यातायात बंद रहने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं, जनजातीय क्षेत्र पांगी के 10 गांवों में पांचवें दिन भी बिजली आपूर्ति बंद रही।


चंबा 16 जुलाई.... जिला स्तरीय  खेल परिषद चंबा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि जिला में विभिन्न खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के  सभी पंजीकृत  खेल एसोसिएशन खिलाड़ियों का चयन फील्ड  में जाकर   करें ताकि खिलाड़ियों की नई पौध तैयार हो  सके और जिला की खेल  प्रतिभाओं को निखारने के लिए सही दिशा मिल सके  ।

 कॉलेज व स्कूल प्रबंधन समितियां स्पोर्ट्स एसोसिएशन के साथ बेहतरीन तालमेल स्थापित कर बच्चों की प्रतिभा को उभारने के लिए गंभीरता से कार्य योजना तैयार करने पर भी बल दे  ।

 बैठक में जिला खेल संघों द्वारा नवीन सदस्यता, चुनाव अपने आय के साधनों को बढ़ाने के लिए आयोजकों को अपने साथ जोड़ने तथा जिला खेल परिषद  चंबा की कार्यकारी समिति के गठन के बारे में भी चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कार्यसमिति में नए सदस्य शामिल कर   समिति गठित करें ।

 उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि  उपायुक्त कार्यालय  द्वारा खेल विभाग को उपलब्ध करवाए गए 300 कबड्डी मैट्स को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जल्द  वितरित कर स्थापित करवाएं  । उन्होंने यह भी कहा  कि बैडमिंटन हाल चंबा, तथा  कुश्ती के अखाड़ों  व कराटे किक बॉक्सिंग हाल  में भी खेल विभाग मैट्स की उपलब्धता सुनिश्चित बनाएं ।

  उन्होंने यह भी कहा कि  चंबा जिम के लिए नवीन जिम सामग्री खरीदने के लिए 8 लाख  की धनराशि स्वीकृत की गई है । जिसकी खरीद जल्द  सुनिश्चित बनाई जा रही है और प्रवेश व सदस्यता शुल्क को भी बढ़ाया जाएगा | तथा   वर्तमान में  जिम के उपकरणों को पंजीकृत क्लब जिनके पास पर्याप्त जगह होगी उन्हें उपलब्ध करवाएं  जाएंगे  ।

 जिला के फुटबॉल व हॉकी एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मांग के अनुरूप खेल मैदानों में आवश्यकतानुसार फुटबॉल सेट व अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध करवाया जाएगा  । उपायुक्त  ने इस बात पर भी बल देते हुए कहा कि स्कूलों में किक बॉक्सिंग व कराटे का  प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, विशेषकर लड़कियों को  प्रशिक्षित करने पर बल दे ।

 बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चंबा चौगान व  पुलिस ग्राउंड बारगाह मे खेलों के आयोजन तथा प्रैक्टिस के लिए  समय सारणी निर्धारित की जाएगी ।

 क्रिकेट एसोसिएशन के वरिष्ठ  पदाधिकारियों की मांग पर यह भी निर्णय लिया गया कि चंबा चौगान में केवल खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा|  पुलिस ग्राउंड व अन्य स्थलों पर ही खेलकूद के   अभ्यास किए जाएंगे  ।

 जिला  को पर्यटन की दृष्टि से उजागर करने व लोगों की भी सहभागिता को सुनिश्चित बनाने के लिए  चलो चंबा  अभियान के अंतर्गत एथलेटिक्स को भी बढ़ावा देने के मकसद से  राष्ट्रीय स्तर की क्रॉस कंट्री का  आयोजन भी करवाया जाएगा  ।

 उपायुक्त ने यह भी कहा कि  चलो चंबा  अभियान के तहत बड़े खेलकूद  कार्यक्रम के आयोजन में  माउंटेन  टेरेन बाइकिंग को  शामिल किया जा रहा  और जल्द ही इस के सफल आयोजन  के लिए  जिला साइकिल एसोसिएशन कार्य  योजना तैयार करेगी  ।

 बैठक में जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी प्रदीप धीमान, वयोवृद्ध क्रिकेट एसोसिएशन के कैप्टन  एस सी नैयर, राजीव नैयर  सीनियर रणजी टीम एचपीसीए सिलेक्टर, परविंदर  कुमार एसोसिएट प्रोफेसर गवर्नमेंट कॉलेज चंबा, लॉन टेनिस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट  प्रोफ़ेसर विद्यासागर, शौकत अली जिला अध्यक्ष एथलेटिक्स, नरेश खन्ना अध्यक्ष  फुटबॉल एसोसिएशन, बास्केटबॉल अध्यक्ष एसके पठानिया, मनुज शर्मा अध्यक्ष ओलंपिक एसोसिएशन, कराटे एसोसिएशन व किक बॉक्सिंग  अध्यक्ष रणधीर, रवि   जिला साइकलिंग एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रकांत, अजय कुमार मनु  जूनियर  सिलेक्टर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन,पुनीत सेठी जनरल सेक्रेटरी  हॉकी  एसोसिएशन व  अन्य गणमान्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।


पूर्व मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह पर की गई तथाकथित अभद्र टिप्पणी पर घिरे विधान सभा उपाध्यक्ष हंसराज ने आज अपनी चुप्पी तोड़ दी है ,उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान कहा की मेरी बातों को सोशल मीडिया में बिना बजह तूल दिया जा रहा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र जी पूरे प्रदेश के लिए एक अच्छे और प्रभावशाली नेता रहे हैं इनके लिए मेरे द्वारा हमेशा आदर समान रहेगा है. 


हंस राज ने ये भी कहा की कुछ लोगों को चुराही भाषा का ज्ञान नहीं है उन्होंने कोंग्रेस के नेताओ को  नसीहत देते हुए कहा की या तो किसी बोली का शुध्द अंत करण कर लें या सीख लें पूर्व मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह कोंग्रेस पार्टी की धुरी रहे हैं जिनकी वजह से कोंग्रेस पार्टी सरकार कई बार अपनी सरकार बनाने में सफल रही है लेकिन अब स्तिथी ऐसी है कि कोंग्रेस खेमे में हलचल मच गई है जिसे मेरे द्वारा एक छिन्ज का नाम दिया गया क्यों कि कोंग्रेस अलग-अलग धड़ों में अपना राग अलाप रही है उन्होंने कहा कि में आज भी अपने उस ब्यान पर अडिग हूँ जो मैंने कोंग्रेस को लेकर कहा था और चुराह के कुछ कोंग्रेसी नेताओं ने बिना वजह कीचड़ उछालने का कार्य किया इस पर चुटकी लेते हुए हंसराज ने कहा की जितना मर्जी कीचड़ उछाल लो लेकिन कीचड़ में ही कमल खिलेगा.


चंबा ( सिहुंता) 14 जुलाई : प्रदेश में  राज्य नागरिक आपूर्ति निगम  की घाटे में चल रही  उचित  मूल्य की दुकानें बंद नहीं होंगी। उपभोक्ताओं को  यथावत आवश्यक खाद्यान्न सामग्री की  आपूर्ति जारी रहेगी । खाद्य  नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले  मंत्री  राजेंद्र गर्ग ने    चंबा प्रवास के दौरान लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह सियुंता  में जानकारी देते हुए कहा कि जो कॉरपोरेशन द्वारा संचालित डिपो है जिनमें कॉरपोरेशन  के कर्मचारी कार्यरत हैं, वे डिपो   घाटे में चल रहे हैं । इन डिपुओं से कर्मचारियों को हटाने का निर्णय लिया गया है  । लेकिन किसी भी प्रकार से प्रदेश में डिपो बंद नहीं होंगे ।

उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि लोगों के मन में जो संशय पैदा हुआ है कि जो सिविल सप्लाई विभाग के कर्मचारियों द्वारा डिपो  चलाए जा रहे हैं वह बंद हो जाएंगे इसको लेकर  लोगों में जो चिंता बनी  हुई है । उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी सरकारी राशन  के  डिपो को बंद नहीं करेगी जो डिपो जहां पर है वहीं  उसको संचालित किया जाएगा । केवल वहां के कर्मचारियों को विभाग में समायोजित किया जाएगा और स्थानीय लोगों को डिपो का संचालन करने के लिए भी नियुक्त किया जाएगा । ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत पेश न आए । उन्होंने पुनः स्पष्ट करते हुए कहा कि डिपो से लोगों को राशन मिलना बंद नहीं होगा पहले की तरह यथावत राशन मिलता रहेगा ।

इस मौके पर भाटियात  विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम जरियाल ने उन्हें सम्मानित  भी किया और क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू करवाया । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले   खाद्य आपूर्ति मंत्री ने मौके पर लोगों की समस्याओं को भी सुना  और मौजूद अधिकारियों को जल्द निराकरण के भी निर्देश जारी किए ।

Photo Internet

पुलिस थाना इंदौरा के तहत 1 लड़की को 2 नाबालिग लड़कों ने घर से दूर ले जाकर छेड़छाड़ और गंदी हरकतें करने का मामला सामने आया है  इस दौरान लड़कों  ने लड़की की अश्‍लील फोटो भी खींची। जिस पर पुलिस द्वारा  मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना इंदौरा के प्रभारी सुरिंदर सिंह धीमान ने बताया कि थाना इंदौरा के तहत पड़ते एक गांव की रहने बाली नाबालिग लडक़ी ने थाना में हाजिर होकर इस बारे शिकायत दर्ज करवाई है। लड़की ने बताया बीती रात उसकी मां कहीं गई हुई थी और उसके दादा और पिता घर में थे। देर रात जब सोने से पहले वह अपने घर का मुख्य गेट बंद करने के लिए गेट के पास गई तो इतने में दो लड़के वहां आ गए और उसको जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर खेतों की ओर ले गए। खेतों में ले जाकर दोनों लड़कों ने गंदी हरकतें की व छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस दौरान गलत हरकतें करते हुए उन्होंने फोटो भी खींच डाली।

जब परिवार के सदस्‍य लड़की को ढूंढने लगे तो इतने में दोनों लड़के उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसके घर के पास छोड़ गए। इस दौरान शातिरों ने चलते मोटरसाइकिल से उसे उतार कर भाग खड़े हुए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के बयानों के आधार पर दो नाबालिग लड़कों के खिलाफ थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर लिया है और लड़की का मेडिकल करवाया जा रहा है।      


कुल्लू : मंगलवार देर रात करीब दो बजे मणिकर्ण के जरी रेंज में  वन विभाग की टीम ने एक पिकअप जीप से देवदार के 40 स्लीपर के बरामद किए हैं। लकड़ी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वन विभाग की टीम ने तीन व्यक्तियों को धर दबोचा है। वंही वन विभाग की टीम ने लकड़ी और जीप को कब्जे में ले लिया है। कोरोना काल के दौरान तस्करों ने जंगलों में अवैध रूप से लकड़ी का कटान किया है।  

वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पार्वती डिविजन के जरी रेंज में अवैध लकड़ी की तस्करी हो रही है। इसके बाद वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड तन्मय और दिग्विजय ने योजना तैयार की और दोनों ने जरी रेंज में नाकाबंदी की। रात करीब दो बजे एक पिकअप आई और उन्हें देखकर तेजी से भगाने लगे। इसके बाद सदस्यों ने पीछा किया और कसोल रेंज के छरोड़ नाला के पास पिकअप को पकड़ लिया। पिकअप को चेक करने पर इसमें 40 देवदार के स्लीपर पाए गए।  उधर मामले को लेकर वन विभाग के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार जंगल में गश्त कर रहे हैं। मंगलवार रात को एक पिकअप में 40 देवदार के स्लीपरों के साथ तीन लोगों को पकड़ा है। पुलिस को सुचना दे दी है।



चंबा ,13 जुलाई : खाद्य  नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग  ने  जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम  और अन्य विभागीय योजनाओं के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम  से उपलब्ध करवाए जाने वाले खाद्य सामग्री  की गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाने के निर्देश जारी किए । राजेंद्र गर्ग ने यह निर्देश आज जिला के विभागीय अधिकारियों के साथ परिधि गृह  में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।  उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आवश्यक वस्तु अधिनियम  के तहत राशन की उपलब्धता को उचित मूल्य की दुकानों द्वारा  सुनिश्चित बनाया जाए ।

बैठक में सदर विधायक पवन नैयर भी  विशेष रूप से मौजूद रहे । राजेंद्र गर्ग ने  कहा कि  उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले राशन की गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाया जाए और   गुणवत्ता की जांच के लिए सैम्पल भी लिए जाएं ।

विभाग द्वारा जिला में उपलब्ध करवाई जा रही खाद्य सामग्री और विभागीय कार्यकलापों की समीक्षा करते हुए राजेंद्र गर्ग ने   जिला में खाद्य सामग्री की उपलब्धता का भी ब्यौरा लिया ।  उन्होंने  उपभोक्ताओं को समय पर राशन उपलब्ध करवाने के निर्देश  देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी  खुले बाजार में  आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता तथा जमाखोरी व मुनाफाखोरी  रोकने के लिए भी प्रभावी तौर पर कार्रवाई करें ।


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार द्वारा माह मई व जून में खाद्यान निःशुल्क वितरित करवाए गए है। इस योजना को सरकार द्वारा माह जुलाई से नवम्बर  2021 तक जारी रखा गया है । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न  योजना के तृतीय चरण के तहत जिले में माह जून तक 1054 मीट्रिक टन चावल और 1485 मीट्रिक टन गेहूं उपलब्ध करवा दी गई है।


उन्होंने बताया कि जिले में   1 लाख 28 हजार 272 राशन कार्ड  धारक को भी 465 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है । इसके अलावा   71 हजार 340 एपीएल परिवारों को प्रति माह 946 मीट्रिक टन गेहूं का आटा और 641 मीट्रिक  टन चावल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा  आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत मई 2020 से जून 20 21 तक जिले में 13.31 मीट्रिक टन चावल और 1.25 मीट्रिक टन काले चने भी उपलब्ध करवाए गए। बैठक से पूर्व सदर विधायक पवन नैयर ने खाद्य  नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग को शाल एवं टोपी व चंबा थाल भेंट कर  सम्मानित भी किया ।


इस दौरान  ग्राम पंचायत सिल्लाघराट  और घरोता के लोगों ने राजेंद्र गर्ग को हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकानों का निजीकरण रोकने को लेकर मांग पत्र भी सौंपा । 

 लोगों की मांग पर खाद्य  नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने लोगों को आवश्यक कार्यवाही का भरोसा देते हुए  पुरानी व्यवस्था के तहत विभाग को इन पंचायतों में समयबद्ध तौर पर राशन की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी जारी किए । इस अवसर पर  जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति डीएस ठाकुर, सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा ,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाजपा मंडल चंबा दिनेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार ,सचिव संजीव सूरी , कार्यवाहक  जिला खाद्य आपूर्ति  नियंत्रक  पुरुषोत्तम सिंह व  खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। 



चंबा : नगर परिषद के तहत चौगान नंबर तीन में अवैध रूप से वाहन पार्क करने वाले वाहन चालक नपेंगे। नगर परिषद ने इसके बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। चालकों को नगर परिषद ने वाहन हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। जबकि, एक तरफ एंट्री प्वाइंट आगामी दो दिन में बंद कर दिया जाएगा। नगर परिषद ने साफ किया है कि अगर वाहन मालिक चौगान नंबर तीन से अपने वाहन नहीं हटाते हैं तो उनके वाहन भीतर रहते ही चौगान नंबर तीन को एक सप्ताह के भीतर बंद कर दिया जाएगा। इस लापरवाही के लिए वाहन चालक स्वयं जिम्मेदार होंगे।


जानकारी के मुताबिक चौगान नंबर तीन को संवारने के लिए नगर परिषद ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस चौगान का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और जैविक खाद के जरिये चौगान में हरी घास उगाई जाएगी। इसके लिए नगर परिषद ने रणनीति तैयार कर ली है। लेकिन, कुछ वाहन चालक अभी भी चौगान में अपने वाहन पार्क कर रहे हैं। बहरहाल, अब इन वाहन चालकों को नगर परिषद ने अंतिम चेतावनी देकर सात दिन की मोहलत दी है।


नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर ने बताया कि वाहन चालकों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। कहा कि दो दिन में चौगान नंबर तीन का एक एंट्री प्वाइंट बंद कर दिया जाएगा। कहा कि चौगान नंबर तीन में भी घास उगाई जाएगी।





प्रदेश में 18.50 लाख राशनकार्ड धारक परिवार हैं। इनमें 11 लाख एपीएल, 5.50 लाख बीपीएल और दो लाख आयकरदाता परिवार हैं। एपीएल और बीपीएल परिवारों को सरकार डिपो में सब्सिडी पर राशन मुहैया कराती है, जबकि आयकरदाताओं को सब्सिडी पर राशन देना बंद कर दिया था।


हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के दो लाख आयकरदाताओं की राशन सब्सिडी बहाल करने जा रही है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। आगामी कैबिनेट में इसको मंजूरी के लिए लाया जा रहा है। बीते साल कोरोना के चलते सरकार ने आयकरदाताओं की राशन सब्सिडी बंद कर दी थी।  प्रदेश में 18.50 लाख राशनकार्ड धारक परिवार हैं। इनमें 11 लाख एपीएल, 5.50 लाख बीपीएल और दो लाख आयकरदाता परिवार हैं।


एपीएल और बीपीएल परिवारों को सरकार डिपो में सब्सिडी पर राशन मुहैया कराती है, जबकि आयकरदाताओं को सब्सिडी पर राशन देना बंद कर दिया था। इन्हें डिपो में बाजार मूल्य या फिर 3 से 5 रुपये तक सस्ता राशन दिया जा रहा है। निगम ने बीते साल डिपो में राशनकार्ड उपभोक्ताओं से फार्म भरवाए थे। जो लोग टैक्स देते हैं और जो नहीं देते हैं, उन उपभोक्ताओं से लिखकर जानकार दी थी। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि आयकरदाताओं की सब्सिडी बहाल करने पर विचार चल रहा है। 


डिपो में उपभोक्ताओं को यह मिलता है राशन


राशन डिपो में उपभोक्ताओं को प्रति राशनकार्ड पर 13 किलो आटा, 6 किलो चावल, तीन किलो दालें, दो लीटर सरसों तेल 600 ग्राम प्रतिव्यक्ति चीनी और आयोडीन युक्त नमक दिया जाता है। एपीएल, आयकर दाता और बीपीएल तीन श्रेणियों के लिए आटा और चावल केंद्र सरकार सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है।


धर्मशाला :
पंजाब के मशहूर सूफी गायक मनमीत सिंह Punjabi Singer Manmeet Singh, का करेरी लेक के नजदीक शव बरामद हुआ है। वह यहां घूमने आए हुए थे व भारी बारिश के कारण नाले में आई बाढ़ में वह बह गए। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने रात को शव धर्मशाला अस्‍पताल पहुंचा दिया है आज पोस्‍टमार्टम के बाद परिवार के सदस्‍यों को सौंप दिया जाएगा। नाले में अचानक बाढ़ आने से इन्‍हें संभलने का मौका नहीं मिला। बताया जा रहा है 30 वर्षीय मनमीत सिंह अपने सगे भाई व चार से पांच अन्‍य दोस्‍तों के साथ करेरी लेक की तरफ घूमने के लिए निकले थे व यहीं ठहरे हुए थे।

धर्मशाला में हुई भारी बारिश व भूस्खलन ने पंजाबी सूफी गायक मनमीत सिंह को भी निगल गया। पंजाबी सूफी गायक मनमीत सिंह अपने दोस्तों के साथ हिमाचल धर्मशाला घूमने आए थे और यहां से करेरी झील के प्राकृतिक नजारों का लुत्फ लेने के लिए निकल गए थे। रविवार को मनमीत सिंह अपने दोस्तों के साथ वहीं पर रुके और सुबह लौटते वक्त नाला पार करते वक्त वह पानी में बह गए। इस हादसे के बाद उनका कोई पता नहीं चल रहा था उनका शव पानी का बहाव कम होने पर वहां बरामद कर लिया गया। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने की है।    सोमवार को आई आफत की बारिश ने जिला कांगड़ा में करोड़ों रुपये के जान माल का नुकसान पहुंचाया है। मांझी खड्ड में आए उफान से चैतडू में, भागसू नाग नाले में आए उफान ने भागसू में, बोह दरिणी में भूस्खलन से, राजोल में गज खड्ड किनारे भारी नुकसान हुआ था। करेरी झील में भी लोगों के फंसे होने की सूचना मिल रही थी। इसके अलावा त्रियूंड में फंसे 80 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था। अभी भी बोह दरीणी में राहत बचाव कार्य जारी हैं। बोह में पांच लोगों के शव मिले हैं। जबकि पांच की तलाश जारी है जबकि कुछ को मलबे से जिंदा निकाला गया है।


मनमीत सिंह सिंगिग ग्रुप सेन ब्रदर्स के नाम से मशहूर

मनमीत सिंह का सिंगिग ग्रुप सेन ब्रदर्स के नाम से मशहूर है और वह देश व विदेश में शो करते रहे हैं। मनमीत सिंह की मौत से उनके चाहने वाले काफी आहत हैं।


पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर अभद्र टिप्पणियां करने पर विधानसभा उपाध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस सेवादल की चुराह इकाई ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस सेवादल ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विधानसभा उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल की अगवाई कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश भूटानी ने की। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कांग्रेस सेवादल का कहना है कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के स्वर्गवास के बाद राजकीय शोक के दौरान अपनी सभाओं में विधानसभा उपाध्यक्ष की अभद्र टिप्पणियों से हिमाचल के कांग्रेस परिवार को गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री के खिलाफ ऐसी टिप्पणियां असहनीय है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कांग्रेस सेवादल ने तुरंत विधानसभा उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।


चुराह में भी चुनाव जीत जाते वीरभद्र सिंह

कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष प्रकाश भूटानी का कहना है कि विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह चुराह से भी चुनाव लडते तो वे उन्हें हरा देते। इसके साथ ही कांग्रेस संगठन पर भी विधानसभा उपाध्यक्ष ने छींटाकशी की। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के प्रति ऐसी टिप्पणियों से कांग्रेस काफी आहत हैं।


विधानसभा उपाध्यक्ष बोले, ड्रामा कर रही कांग्रेस

विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने कहा कि कांग्रेस बेवजह का ड्रामा कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के दिन ही वरिष्ठ नेता के सम्मान में शोकसभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी। उन्होंने कहा कि कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की गई है। चुराही भाषा में कही बात को बेवजह तूल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह एक सम्मानीय नेता थे। उन्होंने कांग्रेसियों को सलाह दी है कि वे चुराही भाषा का ज्ञान करने के बाद ही ऐसे हथकंडे अपनाएं। उन्होंने दोहराया कि प्रदेश में कांग्रेस जड़ से समाप्त हो चुकी है।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget