चंबा 10 अगस्त : समेकित बाल विकास परियोजना चंबा के अंतर्गत चंबा में विभिन्न स्थानों पर 2 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 1 मिनी कार्यकर्ता और तीन सहायिकाओं के भरे जाएंगे यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि इसके तहत ग्राम पंचायत कियाणी के आंगनबाड़ी केंद्र काहलों व ग्राम पंचायत खजियार के आंगनबाड़ी केंद्र लिन्डी बेही में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं जबकि ग्राम पंचायत भड़ोह के आंगनवाड़ी केंद्र बाईं में मिनी कार्यकर्ता का पद भरा जाना है। इसी तरह ग्राम पंचायत हरिपुर के आंगनवाड़ी केंद्र भद्रम के साथ ग्राम पंचायत दुलाहर के आंगनबाड़ी केंद्र कुम्हारका व ग्राम पंचायत राजनगर के आंगनबाड़ी केंद्र नौण में सहायिका के पद भी भरे जाएंगे।
इसके लिए उम्मीदवार समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी चम्बा के कार्यालय में 21 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं । इसके लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार परियोजना अधिकारी चम्बा के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
Post a Comment