हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भारी बारिश से बस स्टैंड भराड़ा में खड़ी की गई बस, अन्य गाड़ियों सहित लोगों की दुकानें मलबे से दब गईं। देररात भारी बारिश के बाद अचानक नाले में मलबा आ गया। गनीमत रही कि सड़क पर पार्क बस से मलबा थम गया, जिससे अन्य गाड़ियां दबने से बच गईं। वहीं, नाले में एक मृत बैल भी मलबे में बहकर आया।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भी बारिश के आसार जताए हैं। चार और पांच अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं पंचायत प्रधान भराड़ा हीरा लाल ने बताया कि नाले में आए भारी मलबे की चपेट में एक बस, छोटी गाड़ियां व दुकानें आ गईं। कहा कि सुबह लोनिवि को सूचित कर मार्ग को बहाल करवाया जाएगा। बीडीओ तीसा अश्वनी ने कहा कि नाले में बारिश से आए मलबे से बस, छोटी गाड़िया व दुकानें दब गई हैं। कहा कि मंगलवार को मौके पर टीम भेजकर पूरी स्थिति का जायजा लिया जाएगा।
Post a Comment