चंबा उपमंडल भरमौर के सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में कार खडा़मुख डैम में समा गई। इस कार में जेएसडब्ल्यू प्रोजेक्ट के अंतर्गत भूमि कॉरपोरेशन के दो कर्मचारी सवार थे। दोनों ड्यूटी से वापिस अपने घर जा रहे थे। हादसे में उनकी कार चमेरा-3 प्रोजेक्ट के बांध गिर गई थी। इसमें 29 वर्षीय मनोहर पुत्र मुंशी राम, गांव चिगूईं, खणी और गिलो राम 33 वर्षीय गांव बगडू, शिरडी लापता हो गए है।
गोताखोर टीम नहीं पहुंचने के मामले पर चम्बा-भरमौर मार्ग पर हुई दुर्घटना के बाद खड़ामुख में माहौल गरमा गया है। खड़ामुख में स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीएम भरमौर मनीष सोनी घटना स्थल पर पहुंच गए है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के लिए गोताखोर की टीम हादसे के 3 घंटे बाद भी नहीं पहुंच पाई थी जिस कारण लोगों में भारी रोष पैदा हो गया। वहां मौजूद कई युवा कह रहे थे कि वह प्रशिक्षित गोताखोर हैं, लेकिन प्रशासन के पास रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए उपकरण ही नहीं हैं। ऐसे में बिना उपकरणों के रेस्क्यू ऑपरेशन को कैसा अंजाम दिया जा सकता है। लोगों का कहना है कि यहां पर एनएचपीसी का कार्यालय भी स्थापित है। परन्तु उसके बाद भी वंहा भी रेस्क्यू उपकरण उपलब्ध नहीं है।
Post a Comment