चम्बा : 1 सिंतबर को 18 से 44 और 45 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग के लोगों को इन केन्द्रों में लगेंगे कोरोना वेक्सिन के टीके


चंबा 31 अगस्त :  18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य संस्थानों की सूची विभाग ने जारी की है। जहां पर   1 सितंबर को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि जिला के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण के साथ टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। 

उन्होंने बताया कि बुधवार को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, मेडिकल कॉलेज चंबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  पुखरी, दरड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू और उप स्वास्थ केंद्र राजपुरा, प्राईमरी स्कूल बेई में लोग कोरोना वैक्सीन लगवा पाएंगे। स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नकरोड़, बोनदेडी , भगेईगढ़, जसोरगड,  कलहेल, झजाकोठी, उप स्वास्थ्य केंद्र थनेईकोठी, खुशनगरी मोबाइल वैन तीसा, स्वास्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तूगाला, डण्डी, सूंडला, सालवा,  वांगल, डीयूर, बरंगाल,  सलूनी हॉस्पिटल और किहार, बगी समाँ, भूनाड़ स्वास्थ्य खंड भरमौर में एम सी एच भरमौर, उप स्वास्थ्य केंद्र लाहल, दूरगेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली ग्राम पंचायत होली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग़रोला और स्वास्थ्य खंड चूड़ी में मोबाइल टीम गुडेई, गुराड़, राडी, राख ग्राम पंचायत  बाट, जोआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहला में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य खंड समोट में सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, हूनेरा, समौट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीयूनता, भागधार, स्वास्थ्य खंड किलाड़ में किलाड़ अस्पताल  में टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे।

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget