चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, 300 मीटर गहरी खाई मे गिरने से बाल-बाल बची निजी बस
हिमाचल के सिरमौर जिले में चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जिससे करीब 30 लोगों की जान बच गई। जानकारी के अनुसार पांवटा शिलाई नेशनल हाईवे-707 में बोहराड़ के पास निजी बस 300 मीटर गहरी खाई मे गिरने से बाल-2 बच गई। अगर चालक ने मामले में सूझबूझ न दिखाई होती तो बस में सवार लगभग 30 यात्री हादसे का शिकार हो जाते, और कई लोगों की मौत की ख़बर भी सामने आ सकती थी। गौरतलब है की शुक्रवार को लगभग 4 बजे के करीब पांवटा साहिब-गताधार रूट पर 1 निजी बस पांवटा साहिब से शिलाई की तरफ जा रही थी, तभी कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर बस जैसे ही बोहराड़ के पास पंहुची तो बस का स्टेयरिंग की रॉड टूट गया, जिससे बस सड़क से नीचे उतर गई।
Post a Comment