September 2021


वीरवार 30 सितम्बर 2021 : चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में 7 कोरोना का नए मामले आए सामने, चंबा में आज 6 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 13623, अब तक 13438 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 23 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 160.

COVID-19 Update, District Chamba 

Chamba Hulchul Corona update 30 Sep 2021

- On 30-09-2021, 402 samples on RAT were tested, out of which 398 samples have tested negative and 4 sample have tested positive.

 

RT-PCR update: 


- For the Samples collected on 29-09-21, out of 279 samples, 243 samples are negative, 29 samples inconclusive and 3 samples positive.


- On 30-09-21 , 13 samples tested on TRUNAAT , 13 samples are negative.

 Today's Positives - 7

 Detail of Positives:-

1) A 34 Years Male VILL BHANDAL Pin:

2) A 23 Years Female VILL BRANGAL Pin:

3) A 59 Years Male WARD NO 5 CHOWARI Pin:

4) A 66 Years Female WARD NO 5 CHOWARI Pin:

5) A 52 Years Male HOLI BHARMOUR Pin:176309

6) A 14 Years Male VPO MB SALES MAIN BAZAR BANIKHET Pin:176303

7) A 41 Years Female VILL. SAROL PO. KEEDI TEH AND DIST CHAMBA 


- Patients recovered today - 6

- Today with 7 positives and 6 recoveries:


 Total Positives  = 13623

 Active cases = 23

 Recovered = 13438

 Death = 160

 Non COVID Death = 2

 Migrated = 0

 Today's Positivity = 0.95 %

 Last Week Positivity= 0.34 %


चंबा : कोरोना टीकाकरण के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण को स्वास्थ्य संस्थानों की सूची विभाग ने जारी की है। जहां पर  1st अक्तूबर को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल चंबा बालू, मेडिकल कॉलेज चंबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू  और मोबाइल टीम संधि, कोल्हडी, चील बंगला, पंजोंह कांदला, कोटी, चंडी, पलई में लोग कोरोना वैक्सीन लगवा पाएंगे। स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कलहेल, जसोरगड़, नकरोड़ , भगेईगड़, बुंदेडी, झजाकोठी सामुदायिक भवन चिली मोबाइल वैन तीसा, ग्राम पंचायत  भांजराडू, नेरा, थली गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल सकलोगा, टरोग, रुड़ल और स्वास्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तूगाला, डीयूर, सूंडला, सालवा, डण्डी, बरंगाल, वांगल, सिविल हॉस्पिटल सलूनी और किहार, बगी समाँ, भूनाड़ स्वास्थ्य खंड भरमौर में एम सी एच भरमौर, होली, पी एच सी गरोला, आगन बाड़ी सुपा साली उप स्वास्थ्य केंद्र तरेला, पूलनी और स्वस्थ्य खंड चूड़ी  में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, मेहला,  गवर्नमेंट सीनियर स्कूल बतोट  मोबाइल टीम बाट, पनेला राठीयार, बसोंदन, देवी देहरा ग्राम पंचायत छतराडी, बलोठ, लोथल उप स्वास्थ्य केंद्र बरेई टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य खंड समोट, में सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समोंट उप स्वास्थ्य केंद्र नेनीखड़, चुहन मोबाइल टीम छलारा, काकरोटी, नलोह में टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे।


प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल देवेश नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि (सत्र 2022-23) कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है l वर्तमान में कक्षा पांचवी में पढ़ रहे बच्चे www.navodaya.gov.in वेबसाइट पर निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विद्यालय के मुख्याध्यापक द्वारा प्रमाणित आवेदन प्रमाण पत्र जिस पर आवेदक एवं उसके अभिभावक के हस्ताक्षर होने चाहिए वेबसाइट पर अपलोड करना होगा । आवेदक की फोटो, हस्ताक्षर और अभिभावक के हस्ताक्षर या अंगूठा निशान भी अपलोड करें। उपरोक्त सभी दस्तावेज जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करें और फाइल 10-100 केवी तक हो।

उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन कर्ता वर्तमान सत्र 2021-22 में जिला चंबा के किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए । आवेदक की जन्म तिथि 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के बीच में होनी चाहिए ।  आवेदक अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , परीक्षा की तिथि 30 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है ।  उन्होंने बताया कि आवेदक को दो फेज में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रथम फेज में रजिस्ट्रेशन तथा दूसरे फेज में कक्षा व स्कूल से संबंधित जानकारी देनी होगी ।


चम्बा 30 सितंबर : आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 2 अक्तूबर से 12 जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कानूनी जागरुकता के साथ- साथ उन्हें विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरुक करना भी है। इसकी शुरुआत 2 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर की जाएगी। 2 अक्तूबर को जिला मुख्यालय चम्बा सहित सभी उपमंडलों में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि प्रभात फेरी सुबह 6 बजे न्यायालय परिसर से आरंभ होगी और शहर के विभिन्न मोहल्लों से गुजरने के बाद उपायुक्त कार्यालय के बाहर पहुंचकर संपन्न होगी। यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस दौरान प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायधीश शरद लगवाल, उपायुक्त डीसी राणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस. अरुल कुमार विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, स्कूली बच्चों सहित अधिवक्ता भी मौजूद रहेंगे। पंकज गुप्ता ने कहा कि किसी भी प्रकार की निशुल्क कानूनी सहायता के लिए अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01899-226309 पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है।


जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत दिनांक 29-09-2021 को जिला चम्बा पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने शीतला ब्रिज नये बस अड्डे के पास नाकाबंदी के दौरान मोहम्द फारुक पुत्र शरीफ मोहम्द गांव पुखरोग डा0 किहार तहसील सलूणी  जिला चम्बा हि0प्र0 उम्र 24 वर्ष के कब्जे से कुल 114 ग्राम चरस/भांग बरामद की । जिस पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । मुकदमे मे आगामी अन्वेषण जारी है ।



चंबा के ऐतिहासित चौगान में हॉकी हिमाचल की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) के तहत बुधवार को सेमिफाइन मुकाबलों के साथ ही फाइनल भी करवाया गया। प्रतियोगिता का फाइनल ऊना ने जीता। ऊना ने फाइनल मुकाबले में सिरमौर की टीम को 1-0 से हराया। प्रतियोगिता के अॉर्गेनाइजिंग सचिव पुनीत सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन पहला सेमिफाइनल मुकाबला मंडी व ऊना की टीम के बीच खेला गया। इसमें कांटे की टक्कर देखने को मिली। अंत में ऊना ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया। दूसरा मुकाबला चंबा व सिरमौर के बीच खेला गया। इसमें भी दोनों टीमें जीत के लिए संघर्ष करती नजर आईं। अंत में सिरमौर की टीम ने चंबा की टीम को हरा दिया। दोपहर बाद ऊना व सिरमौर की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भी कांटे की टक्कर हुई। लेकिन, ऊना की टीम ने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत प्रतियोगिता पर कब्जा करने में सफलता हासिल की। अंत में वरूण शर्मा ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर चंबा हॉकी सहित हिमाचल हॉकी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

भारतीय हॉकी टीम के सितारे वरूण शर्मा का चंबा मुख्यालय पहुंचने पर बुधवार को ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। वरूण दोपहर करीब डेढ़ बजे चंबा मुख्यालय स्थित पुराने बस अड्डे पहुंचे। जहां पर फूल मालाएं पहनाकर व फूलों की बरसात कर चंबा हॉकी के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों, क्रिकेट खिलाड़ियों सहित अन्य लोगों ने खुशी का इजहार किया। इसके बाद वरुण का रोड शो हुआ। उन्हें गाड़ी में बैठाकर पूरे बाजार का चक्कर लगाया गया, जहां पर लोगों ने उनको अपने अंदाज में शुभकामनाएं दी। यह पहली बार हुआ, जब किसी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ने चंबा मुख्यालय में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला चंबा सहित प्रदेश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां पर सुविधाएं दिलाने के लिए सरकार से आग्रह किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को संगठित होकर हिमाचल हॉकी को ऊंचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया।वहीं, संयुक्त सचिव हिमाचल हॉकी एवं अध्यक्ष हॉकी चंबा मनुज शर्मा ने कहा कि यह चंबा के लिए बेहद खास दिन रहा। उन्होंने कहा कि वरुण के चंबा पहुंचने से खिलाड़ियों में नया जोश आया है। यहां पर हॉकी खेल को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। 




बुधवार 29 सितम्बर 2021 : चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में 2 कोरोना का नए मामले आए सामने, चंबा में आज 5 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 13616, अब तक 13432 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 22 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 160.

COVID-19 Update, District Chamba 

Chamba Hulchul Corona Update 29 Sep 2021

- On 29-09-2021, 503 samples on RAT were tested, out of which 502 samples have tested negative and 1 sample have tested positive.

 

RT-PCR update: 


- For the Samples collected on 28-09-21, out of 94 samples, 87 samples are negative, 6 samples inconclusive and 1 sample positive.


 Today's Positives - 2

 Detail of Positives:-  

1) A 20 Years Male VPO TUNUHATTI Pin:

2) A 47 Years Male VPO SAROL CHAMBA Pin:176310


- Patients recovered today - 5

- Today with 2 positives and 5 recoveries:


 Total Positives  = 13616

 Active cases = 22

 Recovered = 13432

 Death = 160

 Non COVID Death = 2

 Migrated = 0

 Today's Positivity = 0.33 %

 Last Week Positivity= 0.36 %


चंबा : कोरोना टीकाकरण के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण को स्वास्थ्य संस्थानों की सूची विभाग ने जारी की है। जहां पर  30 सितंबर को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। 

उन्होंने बताया कि वीरवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल चंबा बालू, मेडिकल कॉलेज चंबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  चनेड़,पुखरी, राजनगर, शक्ति देहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू  और मोबाइल टीम सालोह, परोंथा, राजिंनडू, छछलेड़, पारीहार, दरड़ा, चाला में लोग कोरोना वैक्सीन लगवा पाएंगे। स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कलहेल, जसोरगड़, नकरोड़   मोबाइल वैन तीसा, ग्राम पंचायत  भांजराडू सेंई कोठी हटवास , कुथेंड़, थनेईकोठी, सनवाल, सेला, देग्रा और स्वास्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तूगाला, डीयूर, सूंडला, सालवा, डण्डी, बरंगाल, वांगल, सिविल हॉस्पिटल सलूनी और किहार, बगी समाँ, भूनाड़ स्वास्थ्य खंड भरमौर में एम सी एच भरमौर, होली, पी एच सी गरोला, आगन बाड़ी सचुई,भून उप स्वास्थ्य केंद्र औरा और स्वस्थ्य खंड चूड़ी  में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, मेहला, छतराडी गवर्नमेंट सीनियर स्कूल करिया, मंगला, जी एम एस कुराहा प्राईमरी स्कूल रजेरा, मोबाइल टीम लिल प्रेणा, अनेला भरिया, कोलका जाटकरी ग्राम पंचायत राडी, फोरेस्ट रेस्ट हाउस कुर टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य खंड समोट, में सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककिरा  उप स्वास्थ्य केंद्र जदरोग ,ओसल, थूलेल में टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे।


चंबा, 29 सितंबर : जिला दंडाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा( उपायुक्त) डीसी राणा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 2-भरमौर सभा निर्वाचन खंड जोकि 2-मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सम्मिलित हैं लोकसभा के उप निर्वाचन 2021 के संचालन के दौरान निर्वाचन अभियान के संपादनार्थ पम्पलेटों ,पोस्टरों आदि के मुद्रण और प्रकाशन के संबंध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-ए के उपबन्धो की अनुपालना सुनिश्चित की जानी आवश्यक है ।

आदेशों में यह भी स्पष्ट किया है लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-ए की उप धारा 1 तथा 2 के अनुसरण में प्रत्येक मुद्रक का यह वैधानिक दायित्व बनता है कि वे इस प्रकार के दस्तावेजों के मुद्रण के तीन दिन के भीतर मुद्रित सामग्री की 4 प्रतियों सहित अनुबंध ए और बी पर सूचना जिला दंडाधिकारी को देनी होगी। आदेशों की अवहेलना की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसमें दोषी व्यक्ति को 6 माह का कारावास और 2 हजार तक का जुर्माना अथवा दोनों से दंडित किया जा सकता है।


चंबा, 29 सितंबर : जिला दंडाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति बैठक का आयोजन उपायुक्त कक्ष में किया गया । बैठक में जिला दंडाधिकारी ने समिति के सदस्यों आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 24 घंटे समाचार पत्रों ,समाचार चैनल ,लोकल केबल नेटवर्क ,इंटरनेट आदि की निगरानी को सुनिश्चित बनाए । उन्होंने कहा की किसी भी राजनीतिक दलों को समाचार पत्रों ,संचार माध्यम इंटरनेट में कोई भी विज्ञापन देने से पहले जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बैठक में सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, जिला लोक संपर्क अधिकारी खेमचंद,तहसीलदार निर्वाचन संजय कुमार राठौर,नायब तहसीलदार निर्वाचन संजय कपूर, संवादाता ट्रिब्यून बालकृष्ण पराशर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे


जिला क्रिकेट संघ चंबा की ओर से जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक चौगान में एचपीसीए का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने केक काटकर एक-दूसरे को एचपीसीए के स्थापना दिवस की बधाई दी। साथ ही खिलाड़ियों में मिठाइयां बांटकर उन्हें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट के इतिहास से भी रूबरू करवाया गया। जिला क्रिकेट संघ चंबा के संयोजक मनु शर्मा ने कहा कि 29 सितंबर 1984 को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना की गई थी। इसके बाद से आज दिन तक हिमाचल प्रदेश क्रिकेट में नए आयाम स्थापित कर रहा है। वहीं, जिला चंबा में भी खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। यहां पर एचपीसीए के क्रिकेट सब सेंटर खोलकर खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा आज जिला चंबा हिमाचल प्रदेश का ऐसा पहला जिला बना है, जो कि क्रिकेट की दुनिया में डिजिटल हुआ है। उन्होंने कहा कि क्रिक हीरोज एप के साथ जिला क्रिकेट चंबा का करार हुआ है। अब जिला चंबा में आयोजित होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिताओं का स्कोर ऑनलाइन अपडेट किया जा सकेगा। इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक अनुराग ठाकुर और अरुण धूमल को भी शुभकामनाएं दी। 

उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर व अरुण धूमल के प्रयासों से आज हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट नए आयाम स्थापित करता जा रहा है। वहीं, क्रिकेट खिलाड़ियों करणवीर, साहिल, आर्यन, मयंक, अंश, यमन, रघु, ललित, रिहान, साहिल कुमार तथा अभिषेक सहित अन्य खिलाड़ियों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। साथ ही एचपीसीए के इतिहास को भी जानने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि वे बेहतर क्रिकेट खिलाड़ी बनकर जिला चंबा सहित हिमाचल प्रदे का नाम रोशन करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। खिलाड़ियों ने भारतीय हॉकी खिलाड़ी वरुण शर्मा का भी जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जिला चंबा के वरिष्ठ व कनिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों सहित जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे।


चंबा जिला की नैंसी शर्मा की कप्तानी में अंडर-19 महिला एक दिवसीय ट्रॉफी में हिमाचल ने शानदार शुरुआत करते हुए त्रिपुरा को 7 विकेट से हरा दिया है । जयपुर के एल सैनी स्टेडियम  में खेले गए इस मैच में त्रिपुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और त्रिपुरा की पूरी टीम 41.3 ओवर में महज 119 रन बनाकर पवेलियन लौट गई । त्रिपुरा की टीम से अम्बेशा दास ने सर्वाधिक 30 रन बनाये जबकि तनिषा दास ने टीम के लिए 27 रनों का योगदान दिया।

हिमाचल की टीम से साक्षी ठाकुर ने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट लिए वहीं शिवाली ने भी त्रिपुरा के दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा उन्होंने 8 ओवर में 16 रन दिए। वहीं कप्तान नैंसी शर्मा ने 5.3 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम ने 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। बल्लेबाजी में भी कप्तान नैंसी शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने  65 गेंदों में 40 रन बनाए। नैंसी शर्मा और अंशिका ठाकुर ने 76 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत एक आसान दिलवा दी ।


चंबा 28 सितंबर : जिला चंबा में लोकसभा उप चुनाव के दृष्टिगत जिला दण्डाधिकारी डीसी राणा ने आपराधिक दण्ड संहिता 1973 की धारा-144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में किसी भी व्यक्ति, संस्था अथवा गैर सरकारी संस्था द्वारा सभी प्रकार के आग्नेय अस्त्र एवं गोला बारूद साथ रखने पर तुरंत प्रभाव से उप चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही लाइसेंस होल्डर को अपने हथियार संबंधित थानों में जमा करवाने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश पुलिस कर्मियों ,होमगार्डस तथा कानून व्यवस्था से जुड़े लोगों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवहेलना पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


इस बार अटल मेडिकल रिसर्च विश्वविद्यालय नेरचौक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा लेगा। इससे पूर्व हिमाचल विश्वविद्यालय बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा और दाखिला देता था। इस बार अटल मेडिकल रिसर्च विश्वविद्यालय ने बीएससी नर्सिंग के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवदेन ऑनलाइन मांगें हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए जमा दो में मेडिकल का होना अनिवार्य है। अटल मेडिकल रिसर्च विश्वविद्यालय बीएससी नर्सिंग की 1550 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा लेगा। इस समय बीएससी नर्सिंग के दो सरकारी कॉलेज आईजीएमसी और लाल बहादुर मेडिकल कॉलेज नेरचौक और 37 निजी संस्थान हैं। जिनमें बीएससी नर्सिंग में दाखिला होना है। आवेदन करने के लिए 7 अक्तूबर अंतिम तिथि तय की गई है।

बीएससी नर्सिंग के लिए 31 अक्तूबर को प्रवेश परीक्षा होगी। 24 अक्तूबर से एडमिट कार्ड प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट से निकाल सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया जाएगा। 17 नवंबर को मेरिट सूची वेबसाइट पर डाली जाएगी। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए 2000 रुपये और अन्य वर्गों के लिए 1000 रुपये फीस आवेदन के लिए रखी गई है। ऑनलाइन फीस डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से की जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी परीक्षा केंद्र चुन सकता है। प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की होगी। अभ्यर्थी अधिक जानकारी अटल मेडिकल रिसर्च विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकता है।


हिमाचल के चंबा जिले के चुराह के करातोट में पत्नी ने अपने पड़ोसी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है। वहीं, पुलिस टीम ने हत्या के लिए इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। जहां से दोनों को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठाएगी। बता दें, करातोट निवासी नूरदीन ने पुलिस को दिए ब्यान में दिया था कि उसकी बहू व पड़ोसी ने उसके बेटे व बच्चों की साजिश के तहत हत्या की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए मृतक की पत्नी और पड़ोसी से पूछताछ की। इसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनसे सख्ती से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में आरोपी नूरा और जमात अली ने  जुर्म कबूल कर लिया है। साथ ही पुलिस ने कुल्हाड़ी भी बरामद की है। वहीं, सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मोहम्मद रफी के सिर के पीछे तेज धार हथियार से वार होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मृतक की पत्नी और पड़ोसी को जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें 15 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। धर्मशाला से आने वाली फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद इस प्रकरण से पूरी तरह से पर्दा उठने की संभावना है।


बता दें पुलिस को दिए ब्यान में मृतक मोहम्मद रफी के पिता नूर दीन ने अपनी बहू और पड़ोसी जमात अली पर उसके बेटे और बच्चों की हत्या करने का सनसनीखेज आरोप जड़ा था। बताया कि 13 व 14 सितंबर की रात आग लगने से मुहम्मद रफी के जलकर मरने और 3 बच्चे छह वर्षीय जैतून, डेढ वर्षीय जुलेखा व चार वर्षीय समीर की दम घुटने से मौत की अफवाह उसकी बहू व पड़ोसी ने उड़ाई। कहा कि उसकी बहू और पड़ोसी जमात अली ने योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया है। जिससे उसके बेटे व पोते-पोतियों की मौत हुई हैं। 


पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि चुराह उपमंडल में पत्नी ने पड़ोसी के साथ मिल कर पति की हत्या करने का जुर्म कबूल किया है। महिला व पड़ोसी ने योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया। बहरहाल, पुलिस दोनों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें 15 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कहा कि पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। 


चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल में उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत हिमाचल की एक लोकसभा सीट मंडी का उपचुनाव 30 अक्तूबर को होगा| इसी के साथ हिमाचल की तीन विधानसभा सीटों के लिए भी इसी दिन चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग के शेड्यूल के मुताबिक एक अक्तूबर को चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि आठ अक्तूबर तय की गई है। 11 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 13 अक्तूबर नामांकन वापसी का दिन तय किया गया है। इसके बाद 30 अक्तूबर को मतदान होगा। दो नवंबर को वोटों की गिनती होगी। पांच नवंबर से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी। 

राज्य में मंडी संसदीय सीट पर लोकसभा के चुनाव होने हैं, जबकि फतेहपुर, जुब्बल-कोटखाई और अर्की सीट पर विधानसभा के चुनाव होने हैं। मंडी में सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद यहां सांसद का पद खाली है। फतेहपुर में पूर्व मंत्री और विधायक रहे सुजान सिंह पठानिया का छह महीने पूर्व देहांत हो गया, जिसके बाद यह हलका तो उपचुनाव के लिए निर्धारित समयसीमा को पार करने लगा है। जुब्बल-कोटखाई में पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक रहे नरेंद्र बरागटा के देहांत के बाद यहां विधानसभा की सीट खाली हुई है। अर्की में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस विधायक वीरभद्र सिंह के देहांत के बाद यह सीट रिक्त हुई है। 

अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए राजस्थान से 320 ईवीएम पहुंचीं हैं। इससे पहले फतेहपुर के लिए 300 और जुब्बल-कोटखाई के लिए 280 ईवीएम आ चुकी हैं। मंडी लोकसभा सीट के लिए हरियाणा से 3600 ईवीएम मंगवाई जा चुकी हैं। अर्की को छोड़कर बाकी सभी हलकों की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) भी हो चुकी हैं। यह निरीक्षण राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों, इंजीनियरों आदि की उपस्थिति में हो चुका है। 


स्कूल खुलने के बाद पहले ही दिन हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने चंबा जिले के 66 स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने दैनिक उपस्थिति का ब्योरा न देने पर इन स्कूलों पर कार्रवाई की है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन स्कूलों को उपस्थिति की सूचना न भेजने के कारण बताने होंगे। अगर ये स्कूल संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। सोमवार को दसवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। विभाग ने पहले ही आदेश दिए थे कि स्कूल में दैनिक उपस्थिति का ब्योरा दोपहर तक कार्यालय में दिया जाए, लेकिन जिले के 66 स्कूलों ने यह डिटेल साझा नहीं की।


विभाग ने इन स्कूलों को नोटिस जारी किया है। विभाग के पास पहुंची पहले दिन की 171 स्कूलों की रिपोर्ट में 42 प्रतिशत उपस्थिति रही। गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त में स्कूल खुले थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर इन्हें बंद कर दिया गया था। बहरहाल, अब सरकार ने दोबारा स्कूल खोले हैं। सप्ताह के पहले तीन दिन दसवीं से जमा दो कक्षा के विद्यार्थी स्कूल आएंगे। सप्ताह के अंतिम तीन दिन नौवीं से 11वीं के विद्यार्थी स्कूल आएंगे। उधर, उच्च शिक्षा उपनिदेशक चंबा प्यार सिंह चाढ़क ने बताया कि 66 स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं। दैनिक उपस्थिति की रिपोर्ट न देने पर यह कार्रवाई की गई है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


मंगलवार 28 सितम्बर 2021 : चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में 3 कोरोना का नए मामले आए सामने, चंबा में आज 1 कोरोना रोगी हुआ स्वस्थ, जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 13614, अब तक 13427 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 25 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 160.

COVID-19 Update, District Chamba 

Chamba Hulchul Corona Update 28 Sep 2021

- On 28-09-2021, 495 samples on RAT were tested, out of which 493 samples have tested negative and 2 samples have tested positive.

 

RT-PCR update: 


- For the Samples collected on 27-09-21, out of 291 samples, 287 samples are negative, 3 samples inconclusive and 1 sample positive.

- On 28-09-21, 8 samples tested on TRUNAAT, 8 samples are negative.


 Today's Positives - 3

 Detail of Positives:-

1) A 17 Years Male VILL DAL PO SUDLI TEH DALHOUSIE DISTT CHAMBA HP Pin:

2) A 50 Years Female WARD NO5 CHOWARI Pin:

3) A 33 Years Male NEAR NHPC HOSPITAL BANIKHET


- Patients recovered today - 1

- Today with 3 positives and 1 recovery:


 Total Positives  = 13614

 Active cases = 25

 Recovered = 13427

 Death = 160

 Non COVID Death = 2

 Migrated = 0

 Today's Positivity = 0.38 %

 Last Week Positivity= 0.34 %


आज विश्व रेबीज दिवस का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहला में किया गया जिस की अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी ड़ा हरित पूरी ने किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य खंड चूड़ी की आशा कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि आज विश्व भर में 'वर्ल्ड रेबीज डे' मनाया जा रहा है। यह दिन हर साल 28 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। रेबीज लायसावायरस के कारण होने वाला एक वायरल रोग है। सबसे पहले इस रोग से लड़ने के लिए लुई पाश्चर ने पहली प्रभावी रेबीज वैक्सीन विकसित की थी। उन्होंने इस बीमारी के बारे में बताते हुए कहा कि रेबीज एक ऐसा वायरल इंफेक्शन है, जो आमतौर पर संक्रमित जानवरों के काटने से फैलता है। कुत्ते, बिल्ली, बंदर आदि कई जानवरों के काटने से इस बीमारी के वायरस व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। रेबीज का वायरस कई बार पालतू जानवर के चाटने या खून का जानवर के लार से सीधे संपर्क में आने से भी  फैल जाता है। रेबीज एक जानलेवा रोग है जिसके लक्षण बहुत देर में नजर आते हैं। अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, जो यह रोग जानलेवा साबित हो जाता है। 

रैबीज व्यक्ति के शरीर को दो तरह से प्रभावित करता है। रैबीज वायरस व्यक्ति के नर्वस सिस्टम में पहुंचकर दिमाग में सूजन पैदा करते हैं। जिसकी वजह से  व्यक्ति या तो जल्द कोमा में चला जाता है या उसकी मौत हो जाती है। कभी-कभी उसे पानी से भी डर लगता है। इसके अलावा कुछ लोगों को लकवा भी हो सकता है। इसके अलावा यह वायरस, मानव त्वचा या मांसपेशियों के संपर्क में आने के बाद रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क की ओर प्रसारित हो जाता हैं। उन्होंने बताया कि इस बीमारी का इलाज एक मात्र ए आर वी वैक्सीनेशन ही है. किसी भी प्रकार के जानवर के काटने के बाद फोरन ए आर बी का इनजेकशन लगवाए. य़ह टीका सभी स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध और निःशुल्क लगाया जाता है. इस अवसर पर डॉ विवेक गुप्ता पशु चिकित्सक अधिकारी मेहला ने बताया कि अगर रेबीज से संक्रमित किसी बंदर या कुत्ते आदि ने काट लिया तो तुरंत इलाज करवाएं।काटे हुए स्थान को कम से कम 10 से 15 मिनट तक साबुन या डेटौल से साफ करें।जितना जल्दी हो सके वेक्सिन या एआरवी के टीके लगवाएं।पालतु कुत्तों को इंजेक्शन लगवाएं।जानवर के काटने पर क्या न करें, अगर रेबीज से संक्रमित किसी कुत्ते या बंदर आदि के काटने पर इलाज में लापरवाही न बरतें। काटे हुए जख्म पर मिर्च न बांधे। घाव अधिक है तो उस पर टांके न लगवाएं। रेबीज के संक्रमण से बचने के लिए कुत्ते व बंदरों आदि के अधिक संपर्क में न जाए।


चंबा : कोरोना टीकाकरण के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण को स्वास्थ्य संस्थानों की सूची विभाग ने जारी की है। जहां पर 29 सितंबर को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। 

उन्होंने बताया कि बुधवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल चंबा बालू, मेडिकल कॉलेज चंबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  चनेड़,पुखरी, राजनगर,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू  और मोबाइल टीम साच दरमन , सुंगल बरोंर चमबी, राजपूरा जेल में लोग कोरोना वैक्सीन लगवा पाएंगे। स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगैईगड़ कलहेल, जसोरगड़, बूंदेडी, नकरोड़ झजाकोठी,  मोबाइल वैन तीसा, ग्राम पंचायत  वीहाली, चानवास, मंगली, ज़नवास खुशनागरी, गुआडी उप स्वास्थ्य केंद गनेड़ और स्वास्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तूगाला, डीयूर, सूंडला, सालवा, डण्डी, बरंगाल, वांगल, सिविल हॉस्पिटल सलूनी और किहार, बगी समाँ, भूनाड़ स्वास्थ्य खंड भरमौर में

एम सी एच भरमौर, होली, पी एच सी गरोला, उप स्वास्थ्य केंद्र खनी आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर दूरगेठी और स्वस्थ्य खंड चूड़ी  में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, मेहला गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल दुलारा, रजेरा, जी एम एस बोगा मोबाइल टीम कीडी, सारहान, गुआड़, लोथल, सूनारा, कुंडी, तूर टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य खंड समोट, में सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, समोंट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगधार एन एच पी सी बनीखेत उप स्वास्थ्य केंद्र जतरून,  मनुता स्वस्थ्य खंड किलाड़ में सिविल अस्पताल किलाड़  में टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे।


गैर हिमाचलियों को सरकारी नौकरी की तृतीय व चतुर्थ श्रेणीयों में भर्ती करके प्रदेश सरकार चौतरफा सवालों से घिर गई है। इस पूरे प्रकरण को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा जगह जगह धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जिसके चलते मंगलवार को चम्बा जिला मुख्यालय में भी उपायुक्त कार्यालय के बाहर जिला कांग्रेस कमेटी चम्बा व ब्लाक कांग्रेस कमेटी चम्बा की संयुक्त कार्यकारिणी सहित विभिन्न कांग्रेस फ्रंटियल संगठनों के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। 

 चम्बा में गैर हिमाचलियों को नौकरी दिए जाने के मुद्दे पर मंगलवार को जिला उपायुक्त चम्बा के बाहर दिए गए धरने के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष नीरज नैय्यर ने कहा कि चयन बोर्ड हमीरपुर में पिछले दिनों हुई कनिष्ठ अभियंता परीक्षा में बिहार, उत्तर प्रदेश व पंजाब से संबंध रखने वाले लगभग 16 उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नौकरी देने का कारनामा सामने आने से प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा  असहजता महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह डेढ़ वर्ष पहले भी हिमाचल सचिवालय में भी क्लर्क भर्ती प्रक्रिया में बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों को भर्ती करने का मामला सामने आया था। उन्होंने कहा उस दौरान कांग्रेस पार्टी ने ही सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाते हुए इस भर्ती पर सवालिया निशान लगाये थे। तब प्रदेश सरकार ने इस प्रकरण पर यू टर्न लेते हुए , आर एण्ड पी रूल्स में बदलाव करते हुए बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों को बाहर का रास्ता दिखाया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ खड़ी है व किसी भी सूरत में बाहरी राज्यों के युवाओं को हिमाचल के युवाओं के हक को नहीं छीनने दिया जाएगा।

 वहीं ब्लाक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अब तक की सबसे नाकामयाब सरकारों की सूची में शुमार हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह तक 8,46209 शिक्षित युवा हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में 67 जिला स्तरीय व उपमण्डल स्तरीय रोजगार कार्यालयों पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लगभग पांच से छः लाख लोग अदृश्य बेरोजगारी की श्रेणी में आते हैं। 

लेकिन इतनी बड़ी बेरोजगारी से भलीभांति परिचित होने के बाद भी प्रदेश सरकार चार सालों के कार्यकाल में सिर्फ 3 प्रतिशत युवाओं को सरकारी व गैर सरकारी रोजगार दिलवा पाई है जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2019 में धर्मशाला में आयोजित इनवेस्टर मीट में सरकार ने सिर्फ सरकारी खजाने को उद्यमियों की आवभगत में खर्च किया।आज दो वर्ष बीत जाने पर भी न तो किसी भी औद्योगिक घराने ने हिमाचल में कोई नया उद्योग लगाने मे दिलचस्पी दिखाई है न ही किसी बेरोजगार को कोई रोजगार मिला है। बशर्ते पहले से स्थापित उद्योग यहां से पलायन जरूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ खड़ी है और प्रदेश सरकार से हिमाचल के युवाओं के हक की लड़ाई जारी रखेगी। 

इस धरना प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ नेता अश्विनी हाण्डा,जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जगदीश हाण्डा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव नरेश राणा, ब्लाक उपाध्यक्ष जितेंद्र सूर्या , ब्लाक उपाध्यक्ष जीवन सलारिया, ब्लाक कांग्रेस कमेटी महासचिव भानू प्रताप सिंह, ब्लाक कांग्रेस कमेटी महासचिव राम सिंह बिजलवान, महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भवनेश्वरी गुलाटी, युकां अध्यक्ष अनिल राणा, सेवादल महासचिव मान सिंह ठाकुर, ब्लाक उपाध्यक्ष चमन शर्मा, ब्लाक सचिव मनोज काशव, ब्लाक सचिव राकेश कुमार, ब्लाक सचिव रविकांत चौधरी, उपाध्यक्ष नेक राज, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के संयोजक रमेश शर्मा,ब्लाक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा उर्फ राजू , पार्षद खालिद मिर्जा, उपाध्यक्ष निनी मनकोटिया, सपना कुमारी , हर्ष विक्रम, कमल ठाकुर मौजूद रहे



चम्बा के बनीखेत के 68 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के कारण हुई मौत, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 160, उक्त व्यक्ति को पिछले 2 दिन से पुरुष, पीठ दर्द और सांस फूलने की समस्या थी लेकिन कोई बुखार नहीं था, जिस कारण उन्हें डीसीएचसी डलहौजी ले जाया गया, जहां उनकी दशा खराब होने के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया, जहां उसे एसएआरआई वार्ड में भर्ती कराया गया। यहां उनका आरटी पीसीआर के लिए उसका सैंपल लिया गया था, लेकिन मरीज की हालत बिगड़ने के कारण उसे इंटुबैट कर मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्य से 26-09-21 को शाम 5.00 बजे सीएच नूरपुर में रास्ते में मरीज की मौत हो गई, 27-09-21 को आरटी पीसीआर के लिए उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। व्यक्ति ने कोरोना वेक्सीन की दोनों डोज़ लगवाई हुई थी।


 *Death Summary*


A 68 yr Male, r/o VPO Banikhet, with backache & breathlessness × 2 days, no h/o fever, he was taken to DCHC Dalhousie where his spo2 was 50% on RA and 80 % On O2 support, he was tested negative ON RAT, he was refered to MC Chamba, Where he was admitted to SARI ward.

- his sample for rt pcr was taken, but due to deteriorating condition  of patient, he was intubated and further refered to Medical colleges Tanda.

- Unfortunately patient died on the way(in transit) at CH Nurpur at 5.00 PM on 26-09-21, his report for rt pcr on 27-09-21 was found positive.

 *Final Diagnosis* - COVID 19 disease..

 *Comorbidities* - T2DM

 *Vaccination status* - recieved both doses.


किसान संयुक्त मोर्चा के भारत बन्द के आवाहान पर आज सीटू से सम्बन्धित यूनियनों , कुठेड प्रोजेक्ट यूनियन व बजौली होली वर्कर्स यूनियन ने लगभग तीन घण्टे काम बन्द करके किसानों के भारत बन्द का समर्थन किया। इसका नेतृत्व सीटू जिला महासचिव सुदेश ठाकुर, यूनियन नेता शोभन कपूर, सचिव विक्की भारद्वाज, बाजोली होली के सचिव विपिन, पर्मेश्वरी, बर्फी राम, सुनील कुमार आदि किया। इस कार्य क्रम में कार्य स्थलों पर सेकडों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 

यूनियन नेताओं ने केंद्र सरकार के मजदूर किसान विरोधी रवैये की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार पूरी तरह से पूँजीपतियों के आगे नतमस्तक हो चुकी है शायद  और यह भूल गयी है जी उसे सत्ता तक इस किसान मजदूर व जनता ने ही बैठाया है। सीटू ने सरकार के अडियल रवैये की निंदा करते हुए यह कहा है कि वो अपने इस रवैये को छोड़े और किसानों से सीधी बात करे। 

किसान अपना आंदोलन बड़े शांति पूर्वक तरीके से पिछले 11 महीनों से चला रहे हैं। सरकार  पूरी तरह से अंधी व बहरी बनकर बैठी है और आंदोलन को कुचलने का लगातार प्रयास कर रही है।  जिसमें वो अभी तक नाकाम रही है। सीटू यह मांग करता है कि  तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लो, एम एस पी की गारंटी दो, बिजली बिल 2020 को वापस लो। साथ ही श्रम कानूनों को बदल कर लाये चार मजदूर विरोधी लेबर कोड को रद्द करो। सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को पंजीकृत करो। सामाजिक सुरक्षा दो। न्यूनतम मजदूरी 21000 रुपए घोषित  करे। 

जिला में चल रही पनबिजली  परियोजनाओं में श्रम कानूनों को सख़्ती से लागू किया जाए। प्रभावित किसानों को स्थाई रोजगार दिया जाए। अन्यथा आने वाले समय में सरकार को न केवल  किसान आंदोलन ही अपितु मजदूर आंदोलन का सामना भी करना पड़ेगा। देश में सरकार की पूंजी परस्त नीतियों के चलते महंगाई, बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है  उसने जनता में व्यापक असंतोष फैल रहा है, जिसका खामयाजा आने वाले समय पर सरकार को भुगतना पड़ेगा जिसके लिए सरकार खुद जिम्मेबार होगी। 

हॉकी हिमाचल की ओर से राज्यस्तरीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) का सोमवार को चंबा के ऐतिहासिक चौगान नंबर एक में आगाज हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर सदर विधायक चंबा पवन नैयर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता का आगाज करते हुए उन्होंने कहा कि जिला चंबा सहित पूरे हिमाचल प्रदेश में प्रतिभाओं की कोई भी कमी नहीं है। जरूरत है तो उन्हें उचित मंच प्रदान करने की। जो कि यहां किया जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही हॉकी हिमाचल व हॉकी चंबा की ओर से किए गए बेहतर प्रबंधों पर संतुष्टी जताई। वहीं, संयुक्त सचिव हिमाचल हॉकी एवं अध्यक्ष हॉकी चंबा मनुज शर्मा ने कहा कि करीब 15 वर्षों के बाद चंबा को राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला है। इस अवसर को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है। इसमें सदर विधायक पवन नैयर सहित प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिला। प्रतियोगिता का संचालन सीईओ हॉकी हिमाचल अनिल की ओर से किया जा रहा है। जिन्हें हॉकी इंडिया की ओर से मनोनीत किया गया है। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों की टीमें भाग लेंगी। यहां पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा, जो कि तेलंगाना में अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में होगी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय जुनियर विश्वकप नवंबर माह में उड़ी का भुवनेश्वर में होगा। 

प्रतियोगिता के अॉर्गेनाइजिंग सचिव पुनीत सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉकी प्रतियोगिता के आगाज पर पहला मुकाबला ऊना व कांगड़ा के बीच में मुकाबला हुआ। यह मुकाबला एक तरफा रहा तथा ऊना ने कांगड़ा की टीम को 5-0 से हरा दिया। दूसरा मुकाबला चंबा व हमीरपुर के बीच हुआ। यह मुकाबला भी एक तरफा रहा। इसमें चंबा ने हमीरपुर को 5-0 से हराया। तीसरा मुकाबला कांगड़ा व सिरमौर की टीम के बीच हुआ। इसमें सिरमौर की टीम ने कांगड़ा को 4-0 से हरा दिया। यह प्रतियोगिता 29 सितंबर तक चलेगी। समापन समारोह में उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मुख्यातिथि होंगे। वहीं, भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी वरुण शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।



विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में चलो चंबा अभियान के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय चंबा में हैरीटेज वॉक का आयोजन किया गया। इसका आयोजन नॉट अॉन मैप संस्था तथा भूरी सिंह संग्रहालय की ओर से हुआ। इसमें उपायुक्त चंबा डीसी राणा, एसडीएम चंबा नवीन तंवर तथा जिला पर्यटन अधिकारी विजय कुमार विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए विभिन्न टीमों के साथ चंबा पहुंचे मैजनर व कोच सहित अन्य लोगों को चंबा की संस्कृति व विरासत से रूबरू करवाया गया। हैरीटेज वॉक चंबा के ऐतिहासिक चौगान से शुरू हुई। इसके उपरांत परिधी गृह, चंपावती, मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर पहुंचकर इनके बारे में जानकारी दी गई। वॉक को एडवेंचर गतिविधियों से भी जोड़ा गया। वॉक का मकसद चंबा की संस्कृति व विरासत से अधिक से अधिक लोगों को जानकारी प्रदान करना रहा। साइकलिंग एसोसिएशन की ओर से रैपलिंग एडवेंचर भी करवाई गई। इस दौरान उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने कहा कि चंबा की स्मृद्ध संस्कृति के बारे में पर्यटकों व लोगों को जानकारी होना बहुत जरूरी है। चलो चंबा अभियान के तहत यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। नॉट अॉन मैप संस्था की ओर से भी इस संदर्भ में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। वहीं, एसडीएम चंबा नवीन तंवर ने कहा कि चंबा अपने आप में अपने गौरवमयी इतिहास को समेटे हुए है। जिला पर्यटन अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि यहां पर्यटन की दृष्टि से बहुत कुछ है। जिसे सभी लोगों को जानना जरूरी है। वहीं, नॉट अॉन मैप संस्था के संस्थापक मनुज शर्मा ने कहा कि पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए हैरीटेज वॉक सहित अन्य गतिविधियां की जा रही हैं। भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियां जारी रहेंगी। इस अवसर पर भूरी सिंह संग्रहालय के इंचार्ज सुरिंद्र ठाकुर, नॉट अॉन मैप संस्था की ओर से पश्चिम बंगाल से पायल महंतो तथा मुंबई से अक्षिता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


चंबा: डियूर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लोधाली गांव की एक युवती ने पुलिस थाना किहार में शिकायत दी है कि हुसैन दीन पुत्र लाल दीन गांव पटोलू डाकघर चरोड़ी तहसील चुराह जिला चम्बा उसके घर में घुस आया और उससे कहा कि उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गई है और वह उससे शादी करना चाहता है।

जून माह में वह बिना उसे अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद उसे छोड़ कर चला गया । करीब एक हफ्ते बाद हुसैनदीन का फोन आया कि उसे अपने घर ले जाऊंगा, लेकिन अभी तक वापिस नहीं आया। उसने पुलिस को बताया कि वह गर्भवती है ।युवती की मैडीकल जांच नागरिक अस्पताल करवाई जा रही। डी.एस.पी. मयंक चौधरी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पुलिस थाना किहार में आई.पी.सी. 366 व 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता की मैडीकल जांच करवाई जा रही है।


चंबा: सांप को दूर से ही देखकर जहां हर कोई सहम जाता है, वहीं एक व्यक्ति ने सांप को पकड़ कर अपने मुंह में डाल लिया और अपनी मौत को दावत दे दी। घटना उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत करवाल के संध्वार गांव की है। रविवार शाम को देवो (38) पुत्र नंदू ने नशे में एक सांप को पकड़ लिया। उसके बाद उससे जबरदस्ती कभी अपने हाथ पर तो कभी मुंह में डंक मरवाने लगा। इसका वीडियो भी बनाया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले तो सांप अपनी जान बचाने के लिए व्यक्ति के चंगुल से छूटने का प्रयास करता रहा लेकिन जब वह नहीं छूटा तो गुस्से में आकर उसने देवो के मुंह को डस लिया।


कुछ देर बाद उसने सांप को छोड़ दिया लेकिन मुंह में सर्पदंश के कारण जीभ में जहर फैल चुका था और जीभ में सूजन आ गई, जिसके चलते देर शाम को उसके मुंह के अंदर जहर फैलने से उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि देवो घर में अकेला ही रहता था और आए दिन ऐसी शरारतें करता रहता था। उसने जानबूझ कर मौत को गले लगा लिया। लोग उसकी इस मौत से स्तब्ध हैं। ग्राम पंचायत करवाल के प्रधान सुरेंद्र कुमार का कहना है कि उनको देवो की मौत की सूचना मिली है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर डाली है, जिसको देखने से लगता है कि देवो ने जबरदस्ती सांप को पकड़ कर अपने मुंह में डंक मरवाया है।


चंबा, 27 सितंबर : चलो चंबा अभियान के तहत जिला में पर्यटन व्यवसाय को और अधिक मजबूती प्रदान करने  तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के मानचित्र पर उजागर करने के मकसद से नई पहचान दिलवाने  के लिए  डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तलेरू बोटिंग प्वाइंट में  9 से 12 अक्टूबर तक भारतीय कयाकिंग व कैनोइंग एसोसिएशन के सौजन्य से  हिमाचल कयाकिंग, कैनोइंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्र  स्तरीय हिमालयन घोरल 9वीं  ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता   का आयोजन करवाया जा रहा है ।आयोजन के  पुख्ता प्रबंधों को लेकर उपायुक्त डीसी राणा  ने संबंधित अधिकारियों  व  आयोजन से जुड़े विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक  की ।


उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 23 राज्यों से अंतरराष्ट्रीय  और राष्ट्रीय स्तर के लगभग एक हजार के करीब प्रतिभागी हिस्सा लेंगे । प्रतियोगिता के आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत समीक्षा के दौरान  उपायुक्त ने बताया कि प्रतिभागियों को 72 घंटे पहले कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट  या  वैक्सीन की दोनों डोज  लगवाने का प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाना आवश्यक होगा । उपायुक्त ने तलेरु वाटर स्पोर्ट्स स्थल में  सिविल वर्क को चंबा शैली में  आकर्षक रूप में तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि चंबा की वैभवशाली संस्कृति की आर्ट एंड क्राफ्ट की भी  झलक पर्यटकों को देखने को मिले  ।

 प्रतिभागियों के ठहरने की उचित व्यवस्था की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि होटल रेस्टोरेंट व होमस्टे के अतिरिक्त  पर्वतारोहण संस्थान भरमौर से भी टेंट लगाने की समुचित व्यवस्था की जा रही है ।
चमेरा जलाशय की साफ सफाई पर विशेष  बल देते हुए उपायुक्त  ने  आयोजन से जुड़े विभिन्न स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से आग्रह किया गया कि जिला में वाटर स्पोर्ट्स सोसाइटी पंजीकृत करें ताकि निकट भविष्य में वाटर स्पोर्ट्स से संबंधित इवेंट के आयोजन पर सोसाइटी अपने  स्तर पर ही सफल आयोजन कर सकें । उन्होंने कहा कि तलेरू जल क्रीड़ा के आयोजन हेतु एक उपयुक्त स्थल है  ।

 उन्होंने माउंटेन टैरेन वाइकिंग (साइकिल रेसिंग) के आयोजन की अक्टूबर माह में ही सफल आयोजन के लिए निर्धारित मैप रूट तैयार करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए । उन्होंने जिला में फोटोग्राफी सोसायटी चंबा के माध्यम से  जल्द राष्ट्रीय स्तर की फोटोग्राफी का आयोजन करने   की भी बात कही। उन्होंने  यह भी कहा कि  आयोजन के दौरान खाने पीने के लिए  पर्यावरण अनुकूल सामग्री का ही उपयोग किया जाएगा । इसके अलावा एंबुलेंस और एनडीआरएफ टीम व गोताखोर  भी तैनात रहेंगी । आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा जिला के प्रसिद्ध आर्ट एंड क्राफ्ट से रूबरू कराने के लिए विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी  । बैठक में  एसडीएम सलूणी ने आयोजन की तैयारियों को लेकर किए गए महत्वपूर्ण कार्यों परिवहन व्यवस्था, ठहरने व खाने की  व्यवस्था की भी जानकारी दी  ।

बैठक में सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, एसडीएम सलूणी स्वाति गुप्ता, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ हरित पुरी, कमांडेंट होमगार्ड अरविंद चौधरी ,मुख्य सलाहकार वाटर स्पोर्ट्स एसडी रैना, मिस्टिक बोट क्रूज डलहौजी के मोहित चौधरी व नीरज शर्मा, मणिमहेश ट्रैवल से प्रकाश चंद भी  मौजूद रहे।


सोमवार 27 सितम्बर 2021 : चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में 3 कोरोना का नया मामला आया सामने, जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 13611, अब तक 13426 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 24 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 159.


COVID-19 Update, District Chamba 

Chamba Hulchul Corona Update 27 Sep 2021

- On 27-09-2021, 478 samples on RAT were tested, out of which 476 samples have tested negative and 2 samples have tested positive.

 

RT-PCR update: 


- For the Samples collected on 26-09-21, out of 56 samples, 54 samples are negative, 1 sample inconclusive and 1 sample positive.



 Today's Positives - 3

 Detail of Positives:-

1) A 49 Years Female VILL.SAAL PO RAJNAGAR CHAMBA Pin:

2) A 36 Years Female CIVIL HOSPITAL CHOWARI Pin:176302

3) A 68 Years Male VPO CHAKLOO TEH CHAMBA


- Patients recovered today - 0

- Today with 3 positives:


 Total Positives  = 13611

 Active cases = 24

 Recovered = 13426

 Death = 159

 Non COVID Death = 2

 Migrated = 0

 Today's Positivity = 0.50 %

 Last Week Positivity= 0.36 %


चंबा, 26 सितंबर : क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा द्वारा अक्तूबर माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने बताया एक दिन में अधिकतम 60 चालकों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे अथवा अधिकतम संख्या का निर्धारण संबंधित आरएलए प्रबंधन करेगा। ड्राइविंग टेस्ट के शैड्यूल के मुताबिक 13 व 26 अक्तूबर को आरटीओ चम्बा कार्यालय में आवेदन करने वालों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। वहीं, 14 व 27 अक्तूबर को आरएलए चम्बा के आवेदनकर्ताओं के लिए ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। आरटीओ चम्बा और आरएलए चम्बा के आवेदनकर्ताओं को ड्राइविंग टेस्ट से पूर्व ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त 11 व 29 अक्तूबर को आरएलए चुवाड़ी, 5 व 18 अक्तूबर को आरएलए डलहौजी के आवेदनकर्ताओं के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत, 21 अक्तूबर  को आरएलए तीसा, 19 अक्तूबर को सलूणी तथा 7 अक्तूबर को आरएलए भरमौर के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। वाहनों की पासिंग 1, 6, 12 व 22 अक्तूबर को चम्बा, 11 व 29 अक्तूबर को चुवाड़ी और 5 व 18 अक्तूबर को बौंखरी मोड़ बनीखेत में की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए हर एहतियात सुनिश्चित की जाएगी। बिना मास्क व हैंड सैनिटाइजर के किसी को भी प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। मौसम व किसी अन्य कारण के चलते उक्त शैड्यूल में बदलवा संभव है, इसलिए आवेदनकर्ता निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित कार्यालय में संपर्क करें।


तीसा उपमंडल की बिहाली पंचायत के करातोट गांव में मकान के कमरे में भड़की आग से तीन बच्चों सहित ग्रामीण की मौत हादसा नहीं बल्कि इनकी सुनियोजित तरीके से हत्या की गई थी। पुलिस ने मृतकों की पीएमआर रिपोर्ट में चिकित्सकों के संदेह जताने और मौके के हालातों को देखते हुए मृतक के पिता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी भूरा और करातोट गांव के जमात अली को गिरफतार किया है। आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। पुलिस आरोपियों की निशानदेही के जरिए सुनियोजित तरीके से हत्या की वारदात को हादसे का रूप देने के अनसुलझे पहलुओं से पर्दा हटाने में जुट गई है। इसके साथ ही पुलिस फोरेंसिक की रिपोर्ट का इंतजार भी कर रही है। उल्लेखनीय है कि चौदह सितंबर की अल सुबह करातोट गांव के एक मकान के कमरे में आग लगने से मोहम्मद रफी की जिंदा जलने और तीन मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई थी। इस घटना में मृतक की पत्नी भूरा किसी तरह खुद को बचाने में कामयाब हो गई थी। आरंभिक जांच के दौरान मृतक मोहम्मद रफी की पत्नी इसे हादसा बताकर पुलिस को गुमराह करती रही।


हालांकि मृतक मोहम्मद रफी के परिजन इसे सुनियोजित तरीके से हत्या करार देने की बात कर रहे थे। मृतकों की पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों ने संदेह जाहिर किया था कि यह एक्सीडेंटल फायर केस नहीं है। इसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए मृतक की पत्नी भूरा से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। भूरा ने गांव के जमात अली के साथ मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम देने की बात कही है।


शनिवार 25 सितम्बर 2021 : चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में 1 कोरोना का नया मामला आया सामने, चंबा में आज 2 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 13608, अब तक 13425 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 22 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 159.


COVID-19 Update, District Chamba 

Chamba Hulchul Corona Update 25 Sep 2021

- On 25-09-2021, 348 samples on RAT were tested, out of which 347  samples have tested negative and 1 sample have tested positive.

 

RT-PCR update: 


- For the Samples collected on 24-09-21, out of 83 samples, 78 samples are negative and 5 samples were inconclusive/ rejected.


- 1 Sample was tested on TRUNAT on 25-09-21, 1 sample tested negative


 Today's Positives - 1

 Detail of Positives:- 

1) A 23 Years Male HOLI BHARMOUR Pin:176309


- Patients recovered today - 2

- Today with 1 positives and 2 recoveries :


 Total Positives  = 13608

 Active cases = 22

 Recovered = 13425

 Death = 159

 Non COVID Death = 2

 Migrated = 0

 Today's Positivity = 0.22 %

 Last Week Positivity= 0.46 %


चंबा : हॉकी हिमाचल की ओर से राज्यस्तरीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) का आगाज 27 सितंबर को चंबा के ऐतिहासिक चौगान नंबर एक में होगा। प्रतियोगिता 29 सितंबर तक चलेगी। इसके शुभारंभ पर विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। 28 सितंबर को सदर विधायक पवन नैयर मुख्यातिथि होंगे। जबकि, समापन समारोह में उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मुख्यातिथि होंगे। वहीं, सदर विधायक पवन नैयर सहित भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी वरुण शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। यह जानकारी संयुक्त सचिव हिमाचल हॉकी एवं अध्यक्ष हॉकी चंबा मनुज शर्मा तथा हॉकी चंबा सचिव एवं अॉर्गेनाइजिंग सचिव पुनीत सेठी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को बेहतर बनाने के लिए सदर विधायक पवन नैयर सहित प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिला चंबा करीब 15 वर्षों के बाद राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों की टीमें भाग लेंगी। यहां पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा, जो कि तेलंगाना में अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में होगी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय जुनियर विश्वकप नवंबर माह में उड़ी का भुवनेश्वर में होगा। उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए मेजबानी करने के लिए चंबा पूरी तरह से तैयार है। चौगान को प्रतियोगिता के लिए तैयार करवा दिया गया है। साथ ही अन्य तैयारियां भी मुक्कम्मल की जा रही हैं, ताकि यहां पर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि जिला चंबा प्रतियोगिता करवाने को लेकर खासा उत्साहित है। करीब 15 वर्षों बाद मेजबानी करने का मौका मिला है। ऐसे में खिलाड़ियों को बेहतर माहौल प्रदान किया जाएगा। जो भी खिलाड़ी यहां पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे, उन्हें राष्ट्र स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।


शुक्रवार 24 सितम्बर 2021 : चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में 2 कोरोना के नए मामले आए सामने, चंबा में आज 7 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 13607, अब तक 13423 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 23 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 159.


COVID-19 Update, District Chamba 

Chamba Hulchul Corona Update 24 Sep 2021

- On 24-09-2021, 570 samples on RAT were tested, out of which 568  samples have tested negative and 2 samples have tested positive.

 

RT-PCR update: 


- For the Samples collected on 23-09-21, out of 210 samples, 210 samples are negative.


 Today's Positives - 2

 Detail of Positives:-

1) A 7 Years Male VILL MAGHOGA PO BAIRAGARH 

2) A 25 Years Female VILL MAGHOGA PO BAIRAGARH


- Patients recovered today - 7

- Today with 2 positives and 7 recoveries :


 Total Positives  = 13607

 Active cases = 23

 Recovered = 13423

 Death = 159

 Non COVID Death = 2

 Migrated = 0

 Today's Positivity = 0.25 %

 Last Week Positivity= 0.46 %


हिमाचल प्रदेश 27 सितंबर से स्कूल खोलने को लेकर दी मंजूरी,जिस प्रकार उम्मीद की जा रही थी वहीं हुआ भी है। शुक्रवार को आयोजित हुई जयराम सरकार की कैबिनेट ने 27 सितंबर से स्कूलों को खेलने को लेकर अपनी मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में तय हुआ है कि सप्ताह के पहले 3 दिन 10वीं और 12वीं के छात्र आएंगे स्कूल जबकि अगले 3 दिन 9वीं और 11वीं के छात्रों की कक्षाएं लगेगी। इसके साथ 8 हजार पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर को भरने की भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।


आज दिनांक 23-09-21 को अपराह्न लगभग 04:30 बजे, जब एएसआई करतार सिंह आई/ओ एसएनसीसी/एफयू कांगड़ा चंबा जब अपनी टीम के साथ देवदार होटल खज्जियार रोड के पास तैनात थे। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उपरोक्त आरोपी व्यक्ति जो खज्जियार में पार्किंग रोड पर चीड़ के पेड़ों के बीच बैठा है, ग्राहकों और पर्यटकों को कम मात्रा में चरस/भांग बेच रहा है। स्थानीय गवाह अजय कुमार पुत्र मुन्नी लाल वीपीओ खज्जियार तहसील एवं जिला को लेकर। चंबा के साथ और खज्जियार में पार्किंग रोड पर पहुंच गया, तो देखा कि उपरोक्त आरोपी अपने दाहिने हाथ में नीले रंग का कैरी बैग लिए हुए है। संदेह होने पर उक्त आरोपी व्यक्ति की तलाशी के दौरान 170 ग्राम चरस/भांग और 500x6=3000/- रुपये की मुद्रा बरामद हुई। मामले की आगे की जांच एचसी भाग सिंह नंबर 45 आई / ओ पीपी सुल्तानपुर जिला द्वारा की जा रही है। आरोपी गिरफ्तार और पुलिस हिरासत में है।



MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget