October 2021


पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में 75 वे आजादी अमृत महोत्सव और स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज चंबा के एमबीबीएस 2018 के छात्र छात्राओं के द्वारा पूरे अस्पताल परिसर, मेडिकल कॉलेज कॉम्प्लेक्स व चौगान न 5 कि साफ सफाई की गयी। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज चम्बा के प्राचार्य कम डीन डॉ रमेश भारती भी मौजूद रहे।


इस मोके पर मेडिकल कॉलेज चम्बा के प्राचार्य कम डीन डॉ रमेश भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि एमबीबीएस प्रशिक्षुओं के द्वारा हर महीने सोशल एक्टिविटी की जाती रहती हैं, उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, एमबीबीस 2018 के प्रशिक्षुओं के द्वारा ये साफ सफाई अभियान किया जा रहा है, बताते चले कि इससे पहले एमबीबीएस 2019 के प्रशिक्षुओं के द्वारा नशीली दवाइयों के दुष्प्रभाव पर चित्रकला प्रतियोगिता भी कराई थी और आज स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पूरे अस्पताल परिसर, मेडिकल कॉलेज चंबा परिसर और चौगान न 5 में साफ सफाई की तथा वहाँ पर लोगों को साफ सफाई रखने के बारे बताया गया तथा लोगों से आह्वान भी किया गया कि वो अपने आसपास साफ सफाई रखें जिससे हमारे चारों साफ सुथरा माहौल रहे और हम लोग गंदगी से  बच सके क्योंकि इस गंदगी की वजह से ही हम लोग बीमार रहते है। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेंद्र कुमार, स्टाफ नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ व अन्य मौजूद रहे।


चंबा, 31 अक्टूबर :  जिला विधिक  सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में  आज  बचत भवन चंबा में  विधिक सेवाएं जागरूकता  शिविर का आयोजन किया गया । शिविर की अध्यक्षता करते हुए  मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सचिन रघु  ने कहा है कि तीन लाख से कम  वार्षिक आय अर्जित करने वाले लोगों को अपने अधिकारों की सुरक्षा करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण मुफ्त में कानूनी सहायता उपलब्ध कराता है । ताकि किसी अभाव या लाचारी के कारण लोगों को अन्याय का सामना करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि  अनुसूचित जाति ,जनजाति ,पिछड़ा वर्ग ,महिलाएं व बच्चों के लिए आय सीमा  निर्धारित नहीं है। प्राधिकरण को सादे कागज पर एक प्रार्थना पत्र देकर मुफ्त में कानूनी सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। पात्र लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि अब नालसा  ऐप के माध्यम से भी प्राधिकरण  से कानूनी सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है । नालसा ऐप  गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

 

मध्यस्थता के माध्यम से आपसी विवाद को हल करने के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इससे ना केवल समय एवं पैसों की बचत होती है अपितु आपसी  सद्भाव एवं भाईचारा भी कायम रहता है। शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉक्टर करण हितेषी ने कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन प्राणघातक जटिलताओं से बचने में अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिविर में उपस्थित विशेषकर महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आमजन में प्रचलित अफवाहों और बेमतलब बहानों पर ध्यान ना देते हुए  टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित अवश्य करें । उन्होंने इस दौरान मातृ एवं शिशु देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की ।

 

इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवाएं बालकृष्ण शर्मा ने कुपोषण और पूर्ण  पोषाहार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । शिविर में अधिवक्ता अरुण शर्मा, हिमाक्षी गौतम, ओपी भारद्वाज ने बाल संरक्षण अधिनियम, महिलाओं के अधिकार, नालसा के तहत मुआवजा राशि प्राप्त करने दहेज उन्मूलन, गिरफ्तार किए गए लोगों के अधिकारों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। 


चंबा, 31 अक्टूबर :  जिला दंडाधिकारी डीसी राणा ने विस्फोटक नियम 2008 के नियम 84 के अंतर्गत प्रदत  शक्तियों का प्रयोग करते हुए    दीपावली , गुरु पर्व और क्रिसमिस  के दौरान आगजनी की घटनाओं और लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत आदेश जारी किए हैं । जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार ज़िला में  ग्रीन पटाखों के भंडारण, बिक्री व इस्तेमाल की अनुमति होगी ।  जारी आदेश के अनुसार   दीवाली व गुरूपर्व  पर रात आठ बजे से रात 10 बजे के बीच और क्रिसमस व नववर्ष के दौरान रात 11.55 से रात 12.30 बजे के बीच ही पटाखों के प्रयोग की अनुमति रहेगी।

 

आदेश में यह भी कहा गया है कि जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए आदेश जारी किये हैं। उपमंडल  दंडाधिकारियों से कोविड-19  के मानक संचालन प्रक्रिया के तहत पटाखों की बिक्री स्थलों को चिन्हित करने  और उप मंडलों में ध्वनि प्रदूषण व वायु प्रदूषण की निगरानी और नियंत्रण   के निर्देश भी दिए गए हैं । आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि पटाखों की खुदरा या थोक बिक्री के लिए सम्बन्धित उपमंडल दंडाधिकारी  द्वारा पूर्व निर्धारित या निर्दिष्ट अस्थायी, खुले और सुरक्षित स्थानों में ही  पूर्व अनुमति लेने के बाद ही की जा सकेगी । बिक्री स्थलों में उपयुक्त मात्रा में अग्निशमन यंत्रों, पानी इत्यादि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ।  

 

सरकारी कार्यालयों,बाजारों, साइलेंस जोन और हेरिटेज भवनों के आस-पास पटाखे फोड़ने की सख्त मनाही होगी ।  नगर परिषद , नगर पंचायत पटाखों से निकलने वाले कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण भी सुनिश्चित करेंगे। जारी आदेशों में समस्त उपमंडलाधिकारियों, पुलिस उप अधीक्षकों एवं थानाध्यक्षों से  माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों की अक्षरशः  अनुपालना सुनिश्चित बनाने और उल्लंघन की अवस्था में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं ।  


चंबा,31 अक्टूबर : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज उपायुक्त चंबा दुनी चंद राणा ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता-अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने भारत रत्न, सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती के अवसर पर नमन करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने के लिए अथक प्रयास किए थे। इस कारण उन्हें लौह पुरुष भी कहा जाता है। देश के लिए उनकी प्रतिबद्धता अद्वितीय थी। स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने सभी से राष्ट्र की एकता,अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने का आह्वान किया।

उपायुक्त ने सभी को देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने के लिए सत्यनिष्ठा से संकल्प लेने को भी कहा। इस अवसर पर सहायक आयुक्त उपायुक्त चंबा रामप्रसाद शर्मा,उपमंडल अधिकारी चुराह अपराजिता चंदेल, उपमंडल अधिकारी सलूणी स्वाति गुप्ता और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


चंबा, 30 अक्टूबर : जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में अध्यक्ष अस्पताल कल्याण अनुभाग सुनीता राणा ने आज बालिका आश्रम  सुराड़ा का दौरा कर बच्चों को मिठाई, फल व  जूस वितरित किए । इस दौरान बालिका आश्रम प्रभारी से विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की गई । इस अवसर पर सचिव रेड क्रॉस नीना सहगल और अनेक कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।




आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा में नेहरू युवा केन्द्र व राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) के सयुंक्त तत्वावधान में  राष्ट्रीय एकता दिवस,  स्वच्छ भारत अभियान व राष्ट्रीय सतर्कता सप्ताह के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर परविंद्र कुमार मुख्यातिथि व डॉ मनेश विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे । उक्त जानकारी देते हुए एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि 31 अक्तूबर को भारत के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को पूरे भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसके इलावा 1 अक्तूबर 2021 से शुरू हुआ व एक महीने तक चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान 2.0 का औपचारिक समापन भी आज किया गया । ज्ञात रहे 26 अक्टूबर 2021 से शुरू हुए राष्ट्रीय सतर्कता सप्ताह से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन भी आज किया गया । सर्वप्रथम नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्अजय सेन ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया । इसके उपरांत एन एस एस के स्वयंसेवियों में नेहा शर्मा, लीला कुमारी, जायत्री व अंजलि कुमारी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी, स्वच्छ भारत अभियान व सतर्कता के विषय पर अपने विचारों से सभी को अभिभूत किया । इसके बाद मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय एकता दिवस व स्वच्छ भारत अभियान के बारे में अपने विचारों से सभी को अभिसिंचित किया । उन्होंने कहा कि परतन्त्र और स्वतंत्र भारत में सरदार बल्लभ भाई पटेल का अविस्मरणीय एवम अनुकरणीय योगदान रहा है । उन्होंने भारत को सुदृढ़ता प्रदान करने व आत्मनिर्भर बनाने में अहम योगदान दिया है । प्रोफेसर परविंद्र ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना जल्द ही साकार हो सकता है अगर हम स्वच्छता को अपनी दिनचर्या व आम जीवन में आत्मसात करें । उन्होंने एन एस एस व नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवियों को बधाई देते हुए कहा कि आपने लगातार एक महीने तक महाविद्यालय परिसर, बालू, सुल्तानपुर, चम्बा बाजार, चम्बा चौगान, आयुर्वेदिक अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, घांघणी, गलु, मंगला, परेल, सरोल, घोल्टी इत्यादि क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया व क्विंटलों के हिसाब से पॉलीथीन व प्लास्टिक एकत्रित किया । इसके इलावा स्वयंसेवियों द्वारा प्राकृतिक जल स्त्रोतों की भी सफाई की गई ।
इसके बाद मुख्यातिथि द्वारा वक्ताओं में नेहा शर्मा, लीला, अंजलि व जायत्री तथा अतिथियों में डॉ मनेश, डॉ जयश्री, डॉ उपेंद्र,  एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर निशा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रोफेसर राकेश राठौर,  जिला युवा समन्वयक  विवेक कुमार, कार्यक्रम पर्यवेक्षक नेहरू युवा केन्द्र  अजय सेन, प्राध्यापकों में डॉ मनेश, डॉ जयश्री, डॉ उपेन्द्र गुप्ता, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर निशा , हितेश सलवानिया व स्वयंसेवियों में भार्गव, हेम राज, दिनेश, नरेंद्र, बंटू, निशा, सीमा, अंजलि, नेहा शर्मा, कल्पना शर्मा, प्रीता, अनिता, पल्लवी, प्रियंका, मुस्कान , रावेवन, सोनू खान, रोहित, वंदना, बेबी कुमारी, हुगत राम, संतोष, प्रदीप, उत्तम, धर्मेंद्र, साक्षी, शिवाली, ईशा व लत इत्यादि उपस्थित रहे ।


एचपीसीए की ओर से आयोजित चैलेंजर क्रिकेट प्रतियोगिता में चंबा के तीन होनहार खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं। इनमें देवेश गुलाटी, सक्षम ठाकुर तथा फैजान खान शामिल हैं। यह जानकारी क्रिकेट संघ चंबा के जिला संयोजक मनुज शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि एचपीसीए की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन ऊना के इंदिरा स्टेडियम व पेखुबेला में करवाया जा रहा है। इसमें पूरे हिमाचल से अंडर-19 के 50 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। प्रतियोगिता आगामी दो नवंबर तक चलेगी। यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिवाड़ियों का चयन अंडर-19 कूच विहार प्रतियोगिता के लिए होगा, जो कि गुजरात के सूरत में होगी। यहां से चयनित होने वाले खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। चंबा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से उन्होंने इन खिलाड़ियों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में प्रतिभाओं की कोई भी कमी नहीं है। यहां के खिलाड़ी हर खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं। जिला चंबा में क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके तहत खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है, ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए यहां-वहां भटकने की जरूरत न रहे। खिलाड़ियों के मैच भी करवाए जा रहे हैं। ऐसा करने से उन्हें मैच का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान करते हुए कहा कि खेल गतिविधियों में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करें।

शनिवार 30 अक्टूबर 2021 : चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में 6 कोरोना के नये मामले आये सामने, आज 2 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 13687, अब तक 13490 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 35 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 160.

COVID-19 Update, District Chamba
Chamba Hulchul Corona Update 30 Oct 2021
- On 30-10-2021, 485 samples on RAT were tested, out of which 484 samples have tested negative and 1 sample have tested positive.
 
RT-PCR update:

- For the Samples collected on 29-10-21, out of 389 samples, 380 samples are negative and 4 samples inconclusive/ rejected and 5 samples are positive.

 Today's Positives - 6
Detail of Positives:-
1) A 19 Years Female VPO TARAGARH Pin:
2) A 17 Years Female VPO TARAGARH Pin:
3) A 15 Years
L Male VPO TARAGARH Pin:
4) A 13 Years Male V.P.O TARAGARH Pin:
5) 8 Years Male V.P.O TARAGARH Pin:
6) A 36 Years Female VPO SAMOTE TEHSIL SIHUNTA Pin:

- Patients recovered today - 2
- Today with 6 positives and 2 recoveries:-
Chamba Hulchul Corona Update 30 Oct 2021
 Total Positives  = 13687
 Active cases = 35
 Recovered = 13490
 Death = 160
 Non COVID Death = 2
 Migrated = 0
 Today's Positivity = 0.68 %
 Last Week Positivity= 0.52 %


शुक्रवार 29 अक्टूबर 2021 : चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में 7 कोरोना के नये मामले आये सामने, आज 1 कोरोना रोगी हुआ स्वस्थ, जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 
13681, अब तक 13488 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 31 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 160.

COVID-19 Update, District Chamba
Chamba Hulchul Corona Update 29 Oct 2021
- On 29-10-2021, 492 samples on RAT were tested, out of which 485 samples have tested negative and 7 samples have tested positive.
 
RT-PCR update:

- For the Samples collected on 28-10-21, out of 71 samples, 69 samples are negative and 2 samples inconclusive/ rejected.

- On TRUNAAT , 6 Samples were tested today, all 6  samples were tested negative.

 Today's Positives - 7
Detail of Positives:-
1) A 53 Years Male HRTC CHAMBA Pin:
2) A 22 Years Female GMC CHAMBA
3) A 22 Years Female GMC CHAMBA
4) A 21 Years Female
GMC CHAMBA
5) A 23 Years
Female GMC CHAMBA
6) A 20 Years
Female GMC CHAMBA
7) A 45 Years Male VILL GURAD PO   RAKH Pin:

- Patients recovered today - 1
Chamba Hulchul Corona Update 29 Oct 2021
- Today with 7 positives and 1 recovery :-

 Total Positives  = 13681
 Active cases = 31
 Recovered = 13488
 Death = 160
 Non COVID Death = 2
 Migrated = 0
 Today's Positivity = 1.18 %
 Last Week Positivity= 0.75 %


चंबा, 29 अक्टूबर :  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 2- विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत 147 सामान्य और 9 सहायक मतदान केंद्रों में  कुल 75 हजार 486 पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पांगी क्षेत्र में 14 हजार 5 मतदाता  जबकि भरमौर क्षेत्र में 61 हजार 481 मतदाता है। उन्होंने बताया कि पांगी क्षेत्र में 7175 पुरुष और  6830 महिला मतदाता हैं।

 

इसी तरह भरमौर क्षेत्र में 31878 पुरुष मतदाता और 29603 महिला मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 2 -भरमौर में कुल 409 सेवाहर्त्ता ( सर्विस वोटर) भी हैं। मतदान सुबह 8 बजे से  शाम 6 बजे तक किया जा सकेगा । उन्होंने यह भी बताया कि पांगी क्षेत्र के 10- महालियत -1और भरमौर क्षेत्र के 115- भरमौर -2 को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में स्थापित किया गया  है । इसी तरह  11- महालियत-2 और भरमौर क्षेत्र के 114- भरमौर -1 मतदान केंद्र को महिला अधिकारियों द्वारा संचालित किया जाएगा ।


चंबा, 29 अक्टूबर : उपायुक्त डीसी राणा ने कहा है कि  ज़िला में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में सभी संबंधित विभाग तय सीमा के भीतर  कार्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित बनाये। वे आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार  में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । ज़िला में  ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाली  गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए डीसी राणा ने जिला पंचायत अधिकारी से नशा मुक्त भारत अभियान को ग्राम सभाओं के माध्यम से पंचायत के एजेंडे में  शामिल करने के निर्देश  दिए ।  ज़िला में नशा प्रभावित ग्राम पंचायतों को चिन्हित करने और उनमें शुरू की जाने वाली जागरूकता  गतिविधियों की रूपरेखा तय करने के लिए भी उन्होंने सभी संबंधित विभागों से प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कदम उठाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए ।

 

डीसी राणा ने जागरूकता गतिविधियों के आयोजन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का समुचित इस्तेमाल करने के निर्देश दिए । बैठक में अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सभी शिक्षण संस्थानों में जागरूकता क्लब बनाने और संस्थान की परिधि के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री की अवस्था में पुलिस के सहयोग से आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए । उपायुक्त ने जिला कल्याण अधिकारी से सभी उप मंडलों में जागरूकता गतिविधियों के  आयोजन को   सामुदायिक सहभागिता पर आधारित बनाने के लिए   नेहरू युवा केंद्र, रेड क्रॉस, स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न धार्मिक व  सामाजिक स्वैच्छिक सेवा  संगठनों के प्रतिनिधियों को अभियान का हिस्सा बनाने को भी कहा। उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को फोक मीडिया के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां शुरू करने के लिए जिला लोक संपर्क अधिकारी से समन्वय स्थापित कर विभाग के साथ सूचीबद्ध  सांस्कृतिक दलों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए ।

 

बैठक में उपायुक्त ने दवाई विक्रेताओं के परिसर में स्थापित  सीसीटीवी कैमरा के डाटा का निरीक्षण और विशेष शेड्यूल्ड दवाइयों की बिक्री के संदर्भ में  दवा निरीक्षक द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में कार्यवाही का संचालन जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरियाल ने किया। इस अवसर पर  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विनोद धीमान, जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद ठाकुर, जिला जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बालकृष्ण शर्मा, उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार चंद चाढक,   प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय चंबा डॉ शिवदयाल, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय तीसा विद्यासागर शर्मा, प्रधानाचार्य सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय चंबा विवेक शर्मा, बहुतकनीकी संस्थान चंबा पुनीत महाजन ,सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी नीना सहगल,  प्रधानाचार्य  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लचोड़ी राहुल राठौर सहित  जिला के महाविद्यालयों के प्राध्यापक व विभिन्न स्वैच्छिक सेवा संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।




चंबा, 29 अक्टूबर : सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के कक्ष में विधिक सेवाएं  शिविर का आयोजन किया जाएगा  । उन्होंने यह भी बताया कि  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैनइंडिया जागरूकता और आउटरीच एवं नालसा विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के लंबे समय अवधि के विधिक मामलों के समाधान और विधिक सहायता एवं जागरूकता के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम के तहत 31 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के कक्ष में विधिक सेवाएं  शिविर में पुलिस, एकीकृत बाल विकास सेवाएं, और स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जाएंगी ।


चंबा जिले की छतराड़ी पंचायत के गांव गलथन में आग से तीन मंजिला स्लेटपोश मकान के सात कमरे जलकर राख हो गए। शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई घटना के दौरान प्रभावित पूर्ण चंद पुत्र मिलखी राम की 80 वर्षीय मां मकान के भीतर थीं। ग्रामीणों धर्मेंद्र कुमार, भीष्म कुमार, जोगेंद्र और मणिराम ने अपनी जान पर खेल कर आग की लपटों के बीच से बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।

सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी, अग्निशमन केंद्र खड़ामुख, चंबा और एनएचपीसी से पहुंची गाड़ियों की मदद से आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। देरशाम बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया लेकिन, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। नायब तहसीलदार धरवाला ने प्रभावित को प्रशासन की ओर से 20 हजार फौरी राहत और पांच कंबल समेत एक तरपाल दी है।


ग्राम पंचायत छतराड़ी के प्रधान मंधो राम ने बताया कि पूर्ण चंद जलशक्ति विभाग में बतौर फीटर तैनात हैं। रोजमर्रा की तरह वह ड्यूटी पर था। उसके दो बेटे जिले से बाहर हैं। घटना के समय उसकी पत्नी और बेटा पशुओं को चराने गए थे, जबकि छोटी बेटी स्कूल में पढ़ने के लिए कूंर गई थी। दोपहर के समय लकड़ी के मकान में आग सुलग उठी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। मकान से उठे धुएं को देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

जल रहे मकान के भीतर से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रभावित की वृद्ध मां को बाहर सुरक्षित निकाला और उसके बाद ग्रामीण मिट्टी और पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए। अग्निकांड में मकान के भीतर रखे जेवर, नकदी, राशन, कपड़े सहित समस्त सामान जलकर राख हो गया। अब प्रभावित परिवार के पास पहने हुए कपड़ों के अलावा शेष कुछ नहीं बच पाया है। पंचायत प्रधान ने जिला प्रशासन से प्रभावित को हरसंभव सहायता प्रदान करने की मांग उठाई है।

नायब तहसीलदार धरवाला हंसराज रावत ने बताया कि गलथन गांव में अग्निकांड से तीन मंजिला मकान के सात कमरे जले हैं। 12 लाख के नुकसान का अनुमान है। प्रशासन की ओर से फौरी राहत दे दी गई है। एडीएम भरमौर संजय कुमार धीमान ने बताया कि प्रभावित को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।



चंबा,28 अक्टूबर - मंडी संसदीय क्षेत्र उपचुनाव के अंतर्गत भरमौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए  मतगणना अधिकारियों    को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सरोल के सभागार कक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। इस  रिहर्सल में सामान्य पर्यवेक्षक विपिन तलाटी और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर उपायुक्त चंबा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुनी चंद राणा ने उपस्थित मतगणना अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न करवाने के लिए अपने दायित्व को पूरी गंभीरता से निभाने को कहा।  

उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने तथा कोविड नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा ने मतगणना केंद्र का जायजा भी लिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार इलेक्शन संजय कपूर व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


चंबा ,28 अक्टूबर : जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने बताया कि मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए उपमंडल भरमौर और पांगी में आज 156 पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि पांगी उपमंडल में कुल 37 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिनमें 35 मुख्य मतदान केंद्र है जबकि 2 सहायक मतदान केंद्र हैं। जिसमें चस्क भाटोरी मतदान केंद्र सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित है। इसके अतिरिक्त लुज, माहलियत, घंगीत और रेइ संवेदनशील मतदान केन्द्रो में शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि उपमंडल भरमौर में कुल 119 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिसमें 112 मतदान केंद्र हैं जबकि 7 सहायक मतदान केंद्र हैं।


चंबा ,28 अक्टूबर : जिला दंडाधिकारी डीसी राणा ने धारा 144 सीआरपीसी, 1973 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए सरोल लिंक रोड से राजकीय मिलेनियम बहुतकनीकी संस्थान तक वाहनों की आवाजाही को 2 नवंबर , मतगणना वाले दिन सुबह 6 बजे से मतगणना पूर्ण होने तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने तथा मतगणना के दिन यातायात का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित करने और मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसलिए मतगणना केंद्र के सौ मीटर परिधि तक सामान्य ट्रैफिक परिचालन को प्रतिबंधित किया गया है । आदेश एंबुलेंस ,दमकल वाहन, कानून व्यवस्था और चुनाव ड्यूटी में तैनात वाहनों पर लागू नहीं होंगे। आदेश के उल्लंघन की अवस्था में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


वीरवार 28 अक्टूबर 2021 : चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में 4 कोरोना के नये मामले आये सामने भटियात की 1 युवती और 2 युवकों के साथ सलूनी में 1 व्यक्ति निकला कोरोना पोजिटिव, आज 1 कोरोना रोगी हुआ स्वस्थ, जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 
13674, अब तक 13487 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 25 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 160.

COVID-19 Update, District Chamba
Chamba Hulchul Corona Update 28 Oct 2021


- On 28-10-2021, 353 samples on RAT were tested, out of which 349 samples have tested negative and 4 samples have tested positive.
 
RT-PCR update:

- For the Samples collected on 27-10-21, out of 247 samples, 244 samples are negative and 3 samples inconclusive/ rejected.

- On TRUNAAT , 9 Samples were tested today, all 9 samples were tested negative.
 Today's Positives - 4
Detail of Positives:-
1) A 16 Years Female VPO TARAGARH TEHSIL BHATTIYAT CHAMBA
2) A 12 Years Male VPO TARAGARH TEHSIL BHATTIYAT CHAMBA
3) A 16 Years Male VPO TARAGARH TEHSIL  BHATTIYAT CHAMBA
4) A 45 Years Male VPO PALMPUR (SALOONI) Pin:
 
- Patients recovered today - 1
Chamba Hulchul Corona Update 28 Oct 2021
- Today with 4 positives and 1 recovery :-
Chamba Hulchul Corona Update 28 Oct 2021
 Total Positives  = 13674
 Active cases = 25
 Recovered = 13487
 Death = 160
 Non COVID Death = 2
 Migrated = 0
 Today's Positivity = 0.65 %
 Last Week Positivity= 0.60 %


सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनाक 29.10.2021 शुक्रवार को विधुत उपमंडल चंबा न.-
1 के अधीन11 /0.4 केवी 250 केवीए सबस्टेशन की स्थापना हेतु। 11 केवी राजनौण फीडर से चलने
वाले स्थानों जैसे कि मोहल्ला हरदासपुरा, लोअर जुल्लाखड़ी, अप्पर जुल्लाखड़ी पुलिस लाइन
बारगाह, भरमौर चॉंक, लहाड़ी, इत्यादि स्थानों की विधुत आपूर्ति सुबह 09.00 बजे से लेकर सॉय 5.00
बजे तक या कार्य की समाप्ति तक बाधित रहेगी। अत: सभी उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील
की जाती है । मुरम्मत का कार्य मौसम की अनुकूल परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। यह जानकारी सहायक अभियन्ता,
विधुत उप मण्डल 1 चंबा, इ राज सिंह ने दी।


चंबा ,27 अक्टूबर : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  डीसी राणा ने बताया कि मंडी संसदीय उपचुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र भरमौर  के तहत बुधवार शाम छह बजे से लेकर 30 अक्तूबर सांय छह बजे तक जनसभाएं, रैलियां इत्यादि आयोजित करने पर पूर्ण रोक रहेगी । उन्होंने बताया कि इस संबंध में सहायक निर्वाचन अधिकारी भरमौर और पांगी को  निर्देश जारी कर दिए गए हैं । 

 

उन्होंने बताया कि अब लाउड स्पीकर इत्यादि का उपयोग भी प्रचार के लिए नहीं किया जा सकेगा। प्रचार के लिए निर्धारित समयावधि समाप्त होने के पश्चात  बाहरी क्षेत्रों के राजनीतिक दलों से संबंधित प्रचारकों  को जिला छोड़ना  होगा। इसके अलावा राजनीतिक दलों से संबंधित बाहरी मतदाताओं को भी चुनाव क्षेत्र छोड़ना होगा इस अवधि के दौरान प्रिंट मीडिया में किसी भी तरह के प्रचार के लिए प्रत्याशियों को जिला स्तर पर बनी मीडिया निगरानी कमेटी से प्री सर्टिफिकेशन करवाना आवश्यक होगा।

 
 


नशे के खिलाफ चलाए जा रहें अभियान के तहत पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 1 किलो. 186 ग्राम चरस/भांग के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिस पर पुलिस द्वारा एफ.आई.आर. सं. 327/21 दिनांक 27-10-21 यू/एस 20 एनडी एंड पीएस अधिनियम मामला पंजीकृत किया गया। जिसमे एसआई के रूक्के पर मदन लाल, आई/ओ एसएनसीसी एफयू कांगड़ा ने  नूर मोहम्मद ( लल्ली ) पुत्र शरीफ मोहम्मद निवासी गांव कंडियारू कलहेल तहसील चुराह जिला चंबा को 1 किलो. 186 ग्राम चरस/भांग के साथ गिरफ्तार किया गया है । बताया जा रहा है कि दिनांक 27-10-21 को दोपहर लगभग 12:10 बजे जब पुलिस टीम बड़ा घाटा पर गश्त कर रही थी, तब इस बीच उन्हें एक गुप्त सूचना मिली कि उक्त आरोपी चरस बेचता है और अपने घर में चरस ले जा रहा है। पिट्ठू बैग और बाथली गला में रेन शेल्टर में खड़ा है। इस पर, धारा 42(2) एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत सूचना डब्ल्यू/अतिरिक्त एस.पी. को प्रस्तुत की गई थी।  दोपहर करीब 12:40 बजे वे मौके पर पहुंचे और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उनके पिट्ठू बैग की जांच के दौरान 1 किलो. 186 ग्राम चरस/भांग बरामद किया गया। मामले की आगे की जांच एएसआई कर रही है। कुलदीप सिंह, आई/सी पी.पी. सुल्तानपुर ने मामले की पुष्टि की।


बुधवार 27 अक्टूबर 2021 : चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में 1 कोरोना का नया  मामला आया सामने, चुराह के गाँव भगेइगढ़ की 19 वर्षीय युवती निकली कोरोना पोजिटिव, जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 
13670, अब तक 13486 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 22 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 160.

 

 COVID-19 Update, District Chamba

Chamba Hulchul Corona Update 27 Oct 2021

- On 27-10-2021, 435 samples on RAT were tested, out of which 434 samples have tested negative and 1 sample have tested positive.
 
RT-PCR update:

- For the Samples collected on 26-10-21, out of 108 samples, 105 samples are negative and 3 samples inconclusive/ rejected.

- On TRUNAAT , 12 Samples were tested today, all 12 samples were tested negative.
 Today's Positives - 1
Detail of Positives:-
1) A 19 Years Female VPO BAGHEIGARH TEHSIL CHURAH CHAMBA
 
- Patients recovered today - NIL

- Today with 1 positive:-

 Total Positives  = 13670
 Active cases = 22
 Recovered = 13486
 Death = 160
 Non COVID Death = 2
 Migrated = 0
 Today's Positivity = 0.18 %
 Last Week Positivity= 0.74 %


चंबा ,27 अक्टूबर : जिला दंडाधिकारी डीसी राणा ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा (सी)135 के वैधानिक प्रावधान के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए करते हुए 28 अक्टूबर शाम 6 बजे से लेकर 30 अक्टूबर मतदान वाले दिन और 2 नवंबर मतगणना के दिन को समस्त जिला और अन्य राज्य से सटे संबंधित मतदान क्षेत्रों के 5 किलोमीटर के भीतर शाम 6 बजे तक शराब की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए है।
इस दौरान  शराब की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।


चंबा : दिनांक 27 अक्तूबर 2021 को एजुकेशन सोसाइटी चाइल्ड लाइन चंबा द्वारा पंचायत रठियार के गाँव रठियार में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन टीम सदस्य काजू राम एवं काउंसलर नीता देवी द्वारा उपस्थित लोगों व बच्चों को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी! 

 टीम द्वारा मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रसित, बाल-मजदूरी से ग्रसित, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित लोगों को पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया गया! लोगों को बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिक बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए! इसके साथ-साथ नशे की बुराई व सोशल मीडिया के लाभदायक व हानिकारक प्रभाव, सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श के बारे में भी गम्भीरता से चर्चा की गई. इसके साथ-साथ क्षेत्र वासियों को कोविड-19 की गंभीरता के संबंध में जागरूक किया गया! उन्हें इस संबंध में सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने व इस संबंध में अपनी सामाजिक भागीदारी हेतु  आवाहन किया गया! 

 

उपस्थित लोगों से पोषण के संबंध में भी चर्चा की गई! इसके साथ साथ लोगों को यह भी बताया गया कि जब भी वह भीड़भाड़ भरे इलाके में जाएं तो मास्क अवश्य पहनें और  यथासंभव हाथों को बार-बार धोएं! इस दौरान  लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने हेतू भी कहा गया! लोगों को बताया गया कि गंभीर बीमारी से ग्रस्त वाह बुजुर्ग व्यक्ति भीड़भाड़ के क्षेत्रों से दूर रहें तथा सुपाच्य एवं पौष्टिक आहार लें! इसके साथ-साथ लोगों से यह भी आवाहन किया गया  कि यदि इस दौरान कोई अति निर्धन परिवार  हो तथा जिसे कहीं मजदूरी ना मिल रही हो या उसके परिवार हेतु खाने-पीने की समुचित व्यवस्था ना हो मास्क या सैनिटाइजर की आवश्यकता हो तो इसकी सूचना भी चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर दी जा सकती है ताकि छानबीन के बाद ऐसे परिवारों की मदद की जा सके!

इस दौरान उपस्थित बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बच्चों के यौन शोषण पर आधारित कोमल मूवी भी दिखाई गई!


सचिव जिला विधिक प्राधिकरण सेवा एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश पंकज गुप्ता जी के निर्देशानुसार टीम द्वारा जिला विधिक प्राधिकरण कि सेवाओं के संबंध में बताया कि प्राधिकरण द्वारा घरेलू हिंसा के कारण प्रताड़ित बच्चों के माता-पिता हेतु काउंसलिंग का प्रावधान, यौन-शोषण से पीड़ित बालिकाओं एवं महिलाओं हेतु प्रोत्साहन राशि, गरीब और लाचार हेतु मुफ्त कानूनी सहायता, पंचायत में पंजीकरण से वंचित बच्चों का पंचायत में पंजीकरण, पेंशन से वंचित बुजुर्ग महिलाएं एवं दिव्यांग, मूलभूत आवश्यकताएं जैसे पानी व बिजली आदि की समस्याओं का हल ना हो तो उसके लिए जिला विधिक प्राधिकरण सेवा से लाभ प्राप्त किया जा सकता है! इसके साथ-साथ लोगों को नालसा ऐप (NALSA APP) के संबंध में भी बताया गया! उन्हें बताया गया कि यदि कोई भी पीड़ित अपनी समस्या को नालसा ऐप के माध्यम से साझा करता है तो उक्त समस्या सीधे तौर पर  न्यायालय के ध्यान में आ जाती है और पीड़ित को शर्तिया न्याय मिलता है! लोगों को मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाकर नालसा ऐप अपलोड करने की प्रक्रिया भी समझाई गई! 


इसके साथ-साथ लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज़ लेने हेतु भी प्रेरित किया गया! लोगों को गुड़िया हैल्पलाइन 1515 व कोरोना हेतु जारी की गई हेल्पलाइन 1075 के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया! इस दौरान 9 बच्चे व 4 अन्य सहित कुल 15 लोग मौजूद रहे! एजुकेशन सोसायटी चाइल्डलाइन चंबा द्वारा इस तरह के कार्यक्रम जिला के विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि लोगों को बाल संरक्षण व विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही सेवाओं के संबंध में जागरूक व कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में लोगों को प्रेरित किया जा सके!


जिला चंबा के छतराड़ी की मूल निवासी व क्रिकेट खिलाड़ी नैंसी शर्मा बीसीसीआई की ओर से जयपुर में करवाई जा रही वूमन अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में दमखम दिखाएंगी। इसके साथ ही वह चैलेंजर ट्राफी में भाग लेने वाली चंबा की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। नैंसी का चयन हाल ही में संपन्न हुई वूमन-19 अंतरराज्यीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत हुआ है। नैंसी के चैलेंजर ट्रॉफी में हुए चयन को लेकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन चंबा के पदाधिकारियों सहित खिलाड़ियों ने खुशी का इजहार करते हुए नैंसी को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। क्रिकेट एसोसिएशन चंबा के जिला संयोजक मनुज शर्मा ने कहा कि नैंसी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर यह साबित कर दिया है कि वह लगातार बेहतर प्रदर्शन की बदौलत एक दिन देश का भी नेतृत्व करेंगी। नैंसी ने जिस मेहनत व लगन से अपनी प्रतिभा को निखारा है। वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने जिला चंबा की किशोरियों व युवतियों से आह्वान करते हुए कहा कि नैंसी से प्रेरणा लेकर बेहतर खिलाड़ी बनने की दिशा में लगातार मेहनत करती रहें। एक दिन ऐसा भी आएगा कि जिला चंबा से काफी संख्या में बेहतर महिला खिलाड़ी निकलेंगी। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। 25 अक्टूबर से शुरू हुई प्रतियोगिता आगामी सात नवंबर तक चलेगी। जिसमें नैंसी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए नजर आएंगी। मनुज शर्मा ने कहा कि जब भी जिला चंबा का कोई खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करता है तो जिला के लोगों की उससे आस बढ़ जाती है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन सहित लोगों की शुभकामनाएं नैंसी के साथ हैं। वह प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिला चंबा का नाम रोशन करेंगी।


हिमाचल में छह दिन तक सभी सरकारी व निजी कॉलेजों के अलावा प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूल बंद रहेंगे। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को सभी स्कूलों व कॉलेजों में एक से छह नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां घोषित की हैं। इस संबंध में सभी स्कूल-कॉलेज के प्रिंसिपलों, उप शिक्षा निदेशकों, स्कूल मुख्याध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

प्रदेश में 27 सितंबर से नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की स्कूल खोले गए हैं।  वहीं, कॉलेजों में भी पहली सितंबर से नियमित कक्षाएं लगाई जा रही हैं।  इसके अलावा 11 अक्तूबर से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। कोरोना के चलते स्कूलों में प्रार्थना सभा और खेलकूद गतिविधियों पर रोक है। विद्यार्थियों को स्कूलों में उचित शारीरिक दूरी बनाते हुए अलग-अलग डेस्क पर बैठाने की व्यवस्था की गई है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया गया। फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहा। अब एक से छह नवंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।


चंबा, 26 अक्टूबर : उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि ज़िला में कोरोना  टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए सभी एसडीएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास और खंड विकास अधिकारियों से समयबद्ध तौर पर आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है । डीसी राणा ने बताया कि ज़िला के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज को तय सीमा अवधि के भीतर सुनिश्चित बनाने के लिए पंचायत स्तर पर चार सदस्यीय निगरानी समिति गठित की गई है । गठित समिति में पंचायत सचिव, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पटवारी सम्मिलित किए गए हैं। 

 

समिति संबंधित पंचायत के सभी लोगों को उनके निर्धारित समय पर कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित बनाने के साथ टीकाकरण शिविर के आयोजन के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं की उपलब्धता को लेकर स्वास्थ्य विभाग का सहयोग भी करेगी । उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित एसडीएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास और खंड विकास अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना एसओपी का पालन सुनिश्चित बनाने और टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाने के प्रति लोगों में जानकारी और जागरूकता को लेकर विशेष गतिविधियां शुरू करने को कहा गया है । 

 

डीसी राणा ने यह भी बताया कि तकनीकी कारणों की वजह से कुछ लोगों को कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज के समय पर उनके फोन पर मैसेज नहीं मिला है । उपायुक्त ने लोगों से आह्वान किया है कि मैसेज के देर से मिलने पर  इससे जुड़ी किसी भी अफ़वाह पर ध्यान ना दें। उन्होंने सभी जिला वासियों से  कोरोना वायरस संक्रमण के एहतियातन अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर निर्धारित समय पर कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज आवश्य लगवाएं । 


चंबा ,26 अक्टूबर : सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त कार्यालय में ड्राइवर के चार पदों को भरने के लिए 7 नवंबर को निर्धारित लिखित परीक्षा प्रशासनिक कारणों की वजह से अब 14 नवंबर सायं 2:30 से 4 बजे के मध्य होगी। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य सभी शर्तें एवं दिशा निर्देश पूर्ववत रहेंगे।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget