
आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा में नेहरू युवा केन्द्र व राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) के सयुंक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस, स्वच्छ भारत अभियान व राष्ट्रीय सतर्कता सप्ताह के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर परविंद्र कुमार मुख्यातिथि व डॉ मनेश विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे । उक्त जानकारी देते हुए एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि 31 अक्तूबर को भारत के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को पूरे भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसके इलावा 1 अक्तूबर 2021 से शुरू हुआ व एक महीने तक चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान 2.0 का औपचारिक समापन भी आज किया गया । ज्ञात रहे 26 अक्टूबर 2021 से शुरू हुए राष्ट्रीय सतर्कता सप्ताह से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन भी आज किया गया । सर्वप्रथम नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्अजय सेन ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया । इसके उपरांत एन एस एस के स्वयंसेवियों में नेहा शर्मा, लीला कुमारी, जायत्री व अंजलि कुमारी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी, स्वच्छ भारत अभियान व सतर्कता के विषय पर अपने विचारों से सभी को अभिभूत किया । इसके बाद मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय एकता दिवस व स्वच्छ भारत अभियान के बारे में अपने विचारों से सभी को अभिसिंचित किया । उन्होंने कहा कि परतन्त्र और स्वतंत्र भारत में सरदार बल्लभ भाई पटेल का अविस्मरणीय एवम अनुकरणीय योगदान रहा है । उन्होंने भारत को सुदृढ़ता प्रदान करने व आत्मनिर्भर बनाने में अहम योगदान दिया है । प्रोफेसर परविंद्र ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना जल्द ही साकार हो सकता है अगर हम स्वच्छता को अपनी दिनचर्या व आम जीवन में आत्मसात करें । उन्होंने एन एस एस व नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवियों को बधाई देते हुए कहा कि आपने लगातार एक महीने तक महाविद्यालय परिसर, बालू, सुल्तानपुर, चम्बा बाजार, चम्बा चौगान, आयुर्वेदिक अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, घांघणी, गलु, मंगला, परेल, सरोल, घोल्टी इत्यादि क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया व क्विंटलों के हिसाब से पॉलीथीन व प्लास्टिक एकत्रित किया । इसके इलावा स्वयंसेवियों द्वारा प्राकृतिक जल स्त्रोतों की भी सफाई की गई ।
इसके बाद मुख्यातिथि द्वारा वक्ताओं में नेहा शर्मा, लीला, अंजलि व जायत्री तथा अतिथियों में डॉ मनेश, डॉ जयश्री, डॉ उपेंद्र, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर निशा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रोफेसर राकेश राठौर, जिला युवा समन्वयक विवेक कुमार, कार्यक्रम पर्यवेक्षक नेहरू युवा केन्द्र अजय सेन, प्राध्यापकों में डॉ मनेश, डॉ जयश्री, डॉ उपेन्द्र गुप्ता, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर निशा , हितेश सलवानिया व स्वयंसेवियों में भार्गव, हेम राज, दिनेश, नरेंद्र, बंटू, निशा, सीमा, अंजलि, नेहा शर्मा, कल्पना शर्मा, प्रीता, अनिता, पल्लवी, प्रियंका, मुस्कान , रावेवन, सोनू खान, रोहित, वंदना, बेबी कुमारी, हुगत राम, संतोष, प्रदीप, उत्तम, धर्मेंद्र, साक्षी, शिवाली, ईशा व लत इत्यादि उपस्थित रहे ।