स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चंबा विभाग चंबा की और से स्वास्थ्य खंड पुखरी के अंतर्गत गाँव कालो में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का किया गया आयोजन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चंबा विभाग चंबा की और से आज दिनाक 30/11/2021 को आकांक्षी जिला कार्यक्रम कर अंतर्गत स्वर्ण जयंती समारोह के दौरन स्वास्थ्य खंड पुखरी के अंतर्गत गाँव कालो में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें स्वास्थ्य विभाग चंबा की और से स्वास्थ्य शिक्षका निर्मला ठाकुर और दीपक जोशी ने स्वास्थ्य उप केंद्र कियानी की आशा कार्यकर्ता आगन बाड़ी तथा स्वास्थ्य कार्य कर्ता विमला के सहयोग से 60 लोगो का बी पी, शुगर, तथा HB test किया गया।तथा हाई बी पी,शगर से ग्रसित लोगो को डॉ से चेक- अप करवाने के लिए रेफर किया गया।इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षका निर्मला ठाकुर ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि बी पी,शुगर 21वीं सदी में विश्व की सबसे भयानक इमरजेंसी होने जा रही है जिससे निपटना दुनिया के लिए चुनोती पूर्ण होगा।इसके साथ ही उन्होने बताया कि बी पी,शुगर न हो इसके लिए पांच बातों का ध्यान रखें १. पौष्टिक आहार लें ,आहार में नमक,चीनी,तेल का कम इस्तेमाल करें,योग व्यायाम को दैनिक दिनचर्या में शामिल करें,तनाब से बचें,शारीरिक रूप से क्रियाशील रहे,तथा डॉक्टरी सलाह के अनुसार दवाई लें लापवाही न वरतें।इस मौके सरकार द्वारा लोगों के हित में चलाई जा रही स्वास्थ्य सम्बंधित योजनायों जैसे सहारा योजना, आयुष्मान भारत योजना, तथा मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर (हिमकेयर) योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।