November 2021


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चंबा विभाग चंबा की और से आज दिनाक 30/11/2021  को आकांक्षी जिला कार्यक्रम कर अंतर्गत स्वर्ण जयंती समारोह के दौरन स्वास्थ्य खंड पुखरी के अंतर्गत गाँव कालो में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें स्वास्थ्य विभाग चंबा की और से स्वास्थ्य शिक्षका निर्मला ठाकुर  और दीपक जोशी ने  स्वास्थ्य उप केंद्र कियानी की आशा कार्यकर्ता आगन बाड़ी तथा  स्वास्थ्य कार्य कर्ता विमला के सहयोग से  60 लोगो का बी पी, शुगर, तथा HB test  किया गया।तथा हाई बी पी,शगर से ग्रसित लोगो को डॉ से चेक- अप करवाने के लिए रेफर किया गया।इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षका निर्मला ठाकुर ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि बी पी,शुगर 21वीं सदी में विश्व की सबसे भयानक इमरजेंसी होने जा रही है जिससे निपटना दुनिया के लिए चुनोती पूर्ण होगा।इसके साथ ही उन्होने बताया कि बी पी,शुगर न हो इसके लिए पांच बातों का ध्यान रखें १. पौष्टिक आहार लें ,आहार में नमक,चीनी,तेल का कम इस्तेमाल करें,योग व्यायाम को दैनिक दिनचर्या में शामिल करें,तनाब से बचें,शारीरिक रूप से क्रियाशील  रहे,तथा डॉक्टरी सलाह के अनुसार दवाई लें लापवाही न वरतें।इस मौके सरकार द्वारा  लोगों के हित में चलाई जा रही स्वास्थ्य सम्बंधित योजनायों  जैसे सहारा योजना, आयुष्मान भारत योजना, तथा मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर (हिमकेयर)  योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।


कोरोना टीकाकरण  पंजीकरण करवाने और टीकाकरण  लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में एक दिसम्बर 2021 बुद्धवार को  होने वाले टीकाकरण  की सूची जारी कर दी है टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है स्वास्थ्य खंड पुखरी में आयुर्वेदिक अस्पताल बालू मेडिकल कॉलेज चंबा, सी एच सी साहू, पी एच सी पुखरी, हेल्थ सेंटर सरोल, बचत भवन चंबा,मोबाइल टीम दुलार, संगनार, भनूई, सीडकुड़, बरोर, चंबी, जडेरा, सिला ग्राट, में जा कर टीकाकरण करेगी. स्वास्थ्य खंड तीसा में ग्राम पंचायत भराड़ा, बुंदेडी, चोली, गुईला, लेसूई, कलहेल, मंगली, डिग्री कॉलेज तीसा , सिविल हॉस्पिटल और मोबाइल वैन तीसा में टीकाकरण किया जायगा. स्वास्थ्य खंड किहार मे को ग्राम पंचायत हिमगिरी, सलवान, कन्दवारा, ब्रगाल, पुखरी मलाल हेल्थ सेंटर हेल्थ सेंटर ड़ाड और एमसीएच सलूनी, किहार  पी एच सी समा, तुनगाला,
मे टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं स्वास्थ्य खंड भरमौर एम सी एच भरमौर, होली, गरौला में  हेल्थ सेंटर सठली , थीदु माता मंदिर गाँव अरकी, छलेड़, दिनका, सीरड़, दुन, जगत, भराडी, साली, बजोल, अपर गरोला, मोबाइल वैन भरमौर, दूरगेठी  चेक पोस्ट  में टीका लगाया जा रहा है 


स्वास्थ्य खंड चूड़ी में सी एच सी चूड़ी, मेहला, एम सी एच छतराडी, पी डूबल्यू डी रेस्ट हाउस कुर, जी पी एस गेहरा, पंचायत घर  भरियाकोठी ,  मोबाइल टीम रजेरा, गागला, ककला, बाट, नियुह, ककीया, कोलका जटकरी में टीका लगाया जा रहा है खंड समोंट बचत भवन डलहौजी और सिविल हॉस्पिटल चुवाडी सी एच सी बाथरी ग्राम पंचायत समोंट, मेल, तुंडी, केंथली, चुहन, पी एच सी हूनेरा ,  हेल्थ सेंटर बलेरा मोबाइल टीम सीयूनता, छलारा चेक पोस्ट तुनूहट्टी में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं स्वास्थ्य खंड किलाड़ में सिविल अस्पताल किलाड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरथी हेल्थ सेंटर करयास में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं  इन शिविरों में जा कर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाये कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं  अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और COVID-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें


चंबा ,30 नवंबर : जिला आपदा प्रबधन चंबा के सौजन्य से आज चंबा शहर में प्राकृतिक  आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चंबा अमित मेहरा ने प्रातः 9:20 बजे  ट्रिगर दबाकर आपदा बारे सूचना दी कि चंबा शहर में भुकम्प आया, जिसकी तीव्रता  रिक्टर पैमाने पर 6.5 तथा भुकम्प का केन्द्र बिन्दू चंबा शहर का चौगान नंबर -1 बताया गया। प्रभावित क्षेत्र उपायुक्त कार्यालय परिसर, जिला राजस्व अधिकारी भवन जिसमें लगभग 8 से 10 व्यक्ति फंसे हुए हैं और मेडिकल कॉलेज चंबा जिसमें 10 से 12 रोगी और लगभग 3 स्टाफ मेंबर बिल्डिंग में फंसे हुए हैं दर्शाया गया। और इसके अतिरिक्त पुराना बस अड्डा के पास बिजली के खंभे गिरने से रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है साथ ही मेन चौक डोगरा बाजार के समीप वह रास्ता भी रास्ते के किनारे वाली बिल्डिंग के क्षतिग्रस्त होने जबकि पोस्ट ऑफिस चंबा के पास भी रास्ता बंद हो चुका है ।

इसके  उपरान्त त्वरित कार्यवाही करते हुए  सभी हितकारक विभागों  द्वारा टीमों ने  स्टेजिंग एरिया पुलिस मैदान बारगाह में एडीएम चंबा अमित मैहरा की अगुवाई  में राहत एवंं बचाव कार्य से संबंधित प्रक्रिया का संचालन किया । स्टेजिंग एरिया बारगाह से एनडीआरएफ , होमगार्ड ,पुलिस व आर्मी की टीम को दो हिस्सों में बांटा गया और उन्हें घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेजा गया। तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टेजिगं एरिया पर अस्थाई तौर पर  अस्पताल भी संचालित  गया जिसमें घायलों को दाखिल कर  प्राथमिक उपचार किया गया  । एनडीआरएफ की टीम ने उपायुक्त कार्यालय और मेडिकल कॉलेज चंबा में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारी को इस मॉक ड्रिल में किए गए रेस्क्यू के बारे में भी बताया और किस तरह राहत और बचाव की कार्यप्रणाली के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने भी उपायुक्त कार्यालय में हुए शॉर्ट सर्किट को अग्निशमन यंत्रों से आग को बुझाया और बिजली की मेन सप्लाई को बंद किया।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय में 8 लोगों को रेस्क्यू किया गया जिसमें 5 पुरुष और 3 महिलाएं थी जबकि मेडिकल कॉलेज चंबा में 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया जिसमें 10 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल थी। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्टेजिंग एरिया पर पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपदा के समय बेहतर राहत एवं बचाव कार्य को सुगम ,प्रतिक्रिया समय को कम करना और विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय को बेहतर करना ताकि आपदा से सही तरीके से निपटा जा सके।
इस दौरान एसडीएम चंबा नवीन तंवर,कमांडेंट होमगार्ड अरविंद चौधरी , उप पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा, उप कमांडेंट एनडीआरएफ रजनीश शर्मा सहित घटना प्रतिक्रिया प्रणाली के अर्न्तगत गठित  टीमों ने अपने-अपने कर्तव्यों का  निर्वहन किया।


चंबा ,30 नवंबर : जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले चंबा विजय सिंह हमलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चंबा के 11 स्थानों  मैहला ,लिल्ह, नगर परिषद डल्हौजी, ग्राम पंचायत मसरूंड के स्थान एहरवाड वार्ड नंबर 4, ग्राम पंचायत देहरोग के स्थान सालूई वार्ड नंबर 5, ग्राम पंचायत गुईला के स्थान गुईला, ग्राम पंचायत किलोड के स्थान कलमला, ग्राम पंचायत घूलेई आई वार्ड नंबर 5,बकलोह 2/4, ग्राम पंचायत चुहन के स्थान गढ़, ग्राम पंचायत कंधवारा के स्थान का कंधवारा में उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन किया जाना  है। उन्होंने बताया कि 11 स्थानों पर उचित मूल्य की दुकानों के लिए 30 दिसंबर सांय 5 बजे तक वेबसाइट https://emerginhimachal.hp.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले चंबा के दूरभाष नंबर 01899-222401 पर संपर्क कर सकते हैं


चंबा ,29 नवंबर : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), चंबा द्वारा एग्री क्लीनिक और एग्रीबिजनेस सेंटर योजना के अंतर्गत होटल सिटीहार्ट चंबा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक साहिल स्वांगला, एलडीएम भूपेंदर सिंह, उप निदेशक कृषि विभाग डॉ कुलदीप धीमान, बैकों के जिला समन्वयक एंव कृषि व्यवसायी मौजूद रहे। जिला विकास प्रबन्धक (नाबार्ड) साहिल स्वांगला ने बताया की इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र की स्थापना को बढ़ावा देना है जिसके माध्यम से खेती से जुड़े व्यक्ति या जुड़ने के इच्छुक व्यक्ति 20 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं। एसीएबीसी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने लिए वेबसाइट https://www.acabcmis.gov.in/Institute.aspx पर जाना होगा।


उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति उसी केंद्र को चुनें जिसमें वे अपनी सुविधा के अनुसार प्रशिक्षण लेना चाहते हैं और आवेदन के लिए आधार कार्ड नंबर, ईमेल आईडी, अंतिम शैक्षणिक योग्यता, बैंक खाते की जानकारी व फोटो जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। उन्होंने यह भी बताया कि योजना में शामिल होने वाले व्यक्ति को 60 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के उपरांत ऋण हेतु बैंक में आवेदन किया जा सकता है। ऋण पर सामान्य श्रेणी के उद्यमियों को 36 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जाएगी। वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं से संबंधित उद्यमियों को 44 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बेरोजगार कृषि स्नातक, कृषि डिप्लोमा धारक, कृषि में उच्चतर माध्यमिक और जैविक विज्ञान स्नातक और कृषि में स्नातकोत्तर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।


चम्बा , 29 नवम्बर : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान  में आपदा पूर्व प्रबंधन के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित टेबल टॉप पूर्वाभ्यास की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 30 नवंबर को जिला मुख्यालय चम्बा भूकंप प्रभावित क्षेत्र मानते हुए चम्बा शहर के पुलिस ग्राउंड  बारगाह को स्टेजिंग एरिया चिन्हित कर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य भूकंप जैसी आपदा के समय बेहतर प्रबंधन और आपसी समन्वय से  मानव जीवन की रक्षा और राहत व बचाव कार्यों के त्वरित निष्पादन का आकलन कर इन्हें और बेहतर करना है।


उन्होंने  चम्बा शहर की जनता से अपील की है कि इस मॉक ड्रिल में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।ताकि आपदा आनें पर किए गए पूर्वाभ्यास का लाभ मिल सके। मॉक ड्रिल में पानी तथा आग से होने वाले नुकसान से बचने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी  ने  मॉक ड्रिल में सभी  संबंधित विभागों के  अधिकारियों को सूचना मिलते ही विशेष रूप से स्टेजिग एरिया में  उपस्थित रहने के निर्देश भी जारी किए ।

पूर्वाभ्यास  में कमांडेंट होमगार्ड अरविंद चौधरी, एसडीएम चंबा नवीन तंवर , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिमन्यु वर्मा, जिला राजस्व अधिकारी सुनील कैंथ ,क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कॉलेज चंबा देवेंद्र कुमार ,जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ हरित पुरी, जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विजय हमलाल ,अधिशासी अभियंता जिला लोक निर्माण विभाग जीत , वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विद्युत पीके शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चंबा अक्षित गुप्ता, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग जितेंद्र शर्मा सहित आर्मी ,एनडीआरएफ , अग्निशमन विभाग और स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।



चंबा ,29 नंबर : उपायुक्त डीसी राणा ने कहा है कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार व मज़दूर ईश्रम पोर्टल https://eshram.gov.in पर पंजीकरण अवश्य करवाएं ।  पंजीकरण के लिए 16-59 वर्ष के आयु वर्ग के सभी मनरेगा मज़दूर, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर, मिड डे मील वर्कर, दूध बेचने वाले, मछुआरे, कन्स्ट्रक्शन काम में लगे मज़दूर, फेरीवाले, रिक्शा चालक, खेतों में काम करने वाले मज़दूर, घरों में काम करने वाले लोग, महिलाऐं, छोटे दुकानदार और दुकानों पर काम करने वाले वर्कर पात्र होंगे । उन्होंने यह भी कहा कि पंजीकरण के लिए आयकर दाता  पात्र नहीं होंगे । पंजीकृत व्यक्ति विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभ लेने के लिए पात्र होंगे ।

डीसी राणा ने बताया कि पंजीकरण करने पर एक कार्ड मिलेगा । यह एक स्थायी कार्ड होगा और जीवन भर के लिए मान्य है । पंजीकरण के बाद लाभार्थियों को  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मुफ़्त मिलेगा । इसके अलावा भविष्य में असंगठित कामगारों के सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ इस पोर्टल के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। असंगठित कामगार ईश्रम पोर्टल पर जाकर या निकटतम सीएससी या लोक मित्र केन्द्र पर जाकर पंजीकरण करा सकते  हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ईश्रम पोर्टल पर पंजीकरण निःशुल्क है। कामगारों को सीएससी या लोक मित्र केन्द्र ऑपरेटर सहित किसी संस्था को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। उपायुक्त ने लोगों से भी आह्वान किया है कि यदि आपके घर, व्यापार , कार्यालय  इत्यादि में ऐसे कामगार जुड़े हैं तो उनका पंजीकरण अवश्य करवाएं ।

सोमवार 29 नवम्बर 2021 : चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में कोरोना के  3 नए मामले आए सामने, लेच का 49 वर्षीय पुरुष और कलुगंज गाँव का 44 और 75 वर्षीय पुरुष निकला कोरोना पोजिटिव,  जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 13725, अब तक 13549 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 14 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 160.

COVID-19 Update, District Chamba
Chamba Hulchul Corona Update 29 Nov 2021
- On 29-11-2021, 243 samples on RAT were tested, out of which 240 samples have tested negative and 3 samples have tested positive.
 
RT-PCR update:

- For the Samples collected on 28-11-21, out of which 14 samples, 12 samples are negative and 2 samples are inconclusive.
- Today 12 samples were tested on TRUNAAT, 12 samples are negative.

 Today's Positives - 3
Detail of Positives:-
1)    A    49 Years    Male    VILL LECH PO GEHRA TEH-DISTT CHAMBA Pin:176310
2)    A    44 Years    Male    VPO KALUGANJ
3)    A    75 Years    Male    VPO KALUGANJ

- Patients recovered today - NIL
- Today with 3 Positives:-

 Total Positives  = 13725
 Active cases = 14
 Recovered = 13549
 Death = 160
 Non COVID Death = 2
 Migrated = 0
 Today's Positivity = 1.15 %
 Last Week Positivity= 0.60 %


कोरोना टीकाकरण पंजीकरण करवाने और टीकाकरण  लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में 30 नवंबर 2021 मंगलवार को  होने वाले टीकाकरण  की सूची जारी कर दी है टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है, 30 नवंबर को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू मेडिकल कॉलेज चंबा, सी एच सी साहू, पी एच सी राजनगर, हेल्थ सेंटर खज़ीयार  मोबाइल टीम शक्ति देहरा, गनेटी, गेला, सरोल, माई का बाग, साच, रीनड़ा, परेल, पलयूर, रजीनदु, कुरथा में जा कर टीकाकरण करेगी. 

30 नवंबर को तीसा में ग्राम पंचायत भांजराडू, सेंईकोठी, तीसा II, नेरा, देहग्रां, बगेईग़ड़, चरड़ा , सिविल हॉस्पिटल और मोबाइल वैन तीसा में टीकाकरण किया जायगा. 30 नवंबर को ग्राम पंचायत बीना, मौरा, पीछला डीयूर, भलेई बलोंडी, सीयूर हेल्थ सेंटर ड़ाड और एमसीएच सलूनी, किहार  मे टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं
30 नवंबर को खंड भरमौर एम सी एच भरमौर, होली, गरौला में  हेल्थ सेंटर खनी , गाँव मजेरना भराडी, जगत, गुरेथ, पुलन, हीलीग, सुलाखर, अंदरला ग्रा मोबाइल वैन भरमौर, दूरगेठी  चेक पोस्ट  में टीका लगाया जा रहा है
30 नवंबर को सी एच सी चूड़ी, मेहला, पंचायत घर  छतरेडी, हेल्थ सेंटर ऊटीप मोबाइल टीम लिल, कुनेड़, सूनारा, तूर, लोथल, बकानी, दीमला, गुराड़, गुडेई, कीडी, सराहन, भालामें टीका लगाया जा रहा है 


30 नवंबर को सिविल हॉस्पिटल डलहौजी और चुवाडी सी एच सी बाथरी ग्राम पंचायत समोंट, बनेट, गगाहार, कारी, जोलना, जतरूंन, पी एच सी बगधार,  हेल्थ सेंटर शेरपुर में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं
 30 नवंबर सिविल हॉस्पिटल किलाड़ उप स्वास्थ्य केंद्र करयास और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरथी और में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, इन शिविरों में जा कर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाये कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं  अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और COVID-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें

दिनांक 27 नवम्बर, 2021 को एजुकेशन सोसाइटी चाइल्ड लाइन चंबा द्वारा लक्ष्मी नारायण परिसर चंबा में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन टीम सदस्य रीता कुमारी एवं काजू राम द्वारा उपस्थित लोगों व बच्चों को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी! टीम द्वारा मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल-विवाह से ग्रसित, बाल-मजदूरी से ग्रसित, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बच्चों को नशा ना करने हेतु भी प्रेरित किया गया! उपस्थित लोगों को पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया गया! लोगों को बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिक बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए! इसके साथ-साथ नशे की बुराई व सोशल मीडिया के लाभदायक व हानिकारक प्रभाव, सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श के बारे में भी गम्भीरता से चर्चा की गई. इसके साथ-साथ क्षेत्र वासियों को कोविड-19 की गंभीरता के संबंध में जागरूक किया गया! उन्हें इस संबंध में सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने व इस संबंध में अपनी सामाजिक भागीदारी हेतु  आवाहन किया गया! उपस्थित लोगों से पोषण के संबंध में भी चर्चा की गई! इसके साथ साथ लोगों को यह भी बताया गया कि जब भी वह भीड़भाड़ भरे इलाके में जाएं तो मास्क अवश्य पहनें!

इसके साथ-साथ लोगों व बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज़ लेने हेतु भी प्रेरित किया गया!इस दौरान 15 बच्चों के साथ संपर्क किया गया! एजुकेशन सोसायटी चाइल्डलाइन चंबा द्वारा इस तरह के कार्यक्रम जिला के विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य में भी आयोजित किए रहेंगे ताकि लोगों को बाल संरक्षण व कोरोना वैक्सीनेशन के महत्व के संबंध में लोगों को प्रेरित किया जा सके!


बीसीसीआई क्वालिफाइड कोच डॉ. गीता मैहता रविवार को पुलिस ग्राउंड बारगाह पहुंचेंगी। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ चंबा के संयोजक मनुज शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि गीता मैहता करीब 11 बजे बारगाह पहुंचेंगी। यहां पहुंचने के बाद वह महिला खिलाड़ियों से रूबरू होंगी तथा उन्हें क्रिकेट के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स देंगी। डॉ. गीता मैहता 2009, 2010 तथा 2016 में बीसीसीआई वूमन वर्किंग कमेटी की सदस्य रह चुकी हैं। इसके अलावा 2009 में इंडिया-इंग्लैंड सीरीज के दौरान इंडियन वूमन टीम के साथ मैनेजर, एचपीसीए कोच मैनेजर, एचपीसीए वूमन क्रिकेट अकैडमी स्लेक्टर, जेडसीए वूमन कोच तथा एचपीसीए रिप्रजेंटेटिव नोर्थ जोन की जोनल स्लेक्टर सहित विभिन्न पदों पर रह चुकी हैं। मनुज शर्मा ने बताया गीता मैहता के चंबा पहुंचने का यहां की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलने वाला है। वह कई महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ खिलाड़ियों को जो महत्वपूर्ण टिप्स देंगी, उनका खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट करियर में काफी लाभ मिलने वाला है। मनुज शर्मा ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से आग्रह करते हुए कहा कि रविवार को सुबह 11 बजे पुलिस ग्राउंड बारगाह में पहुंच जाएं।


चंबा, 27 नवंबर : वन,युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया 28 नवंबर को विश्व विख्यात  पर्यटन स्थल खजियार में आयोजित की जा रही  हिमालयन मोनाल नेशनल एरोफेस्ट 2021 के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री  28 नवंबर को खज्जियार में चलो चंबा अभियान के तहत आयोजित की जा रही हिमालयन मोनाल नेशनल एरोफेस्ट -2021 के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उसके उपरांत वे नूरपुर के लिए रवाना होगें । विभागीय प्रवक्ता ने यह भी बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज और सदर विधायक पवन नैय्यर विशिष्ट अतिथि जबकि ब्रिगेडियर जितेंद्र सिंह स्टेशन कमांडर आर्मी डलहौजी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे ।


चंबा, 27 नवंबर : विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 29 नवंबर से चुराह विधानसभा क्षेत्र  के प्रवास पर होंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 29 नवंबर को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह मसरूंड में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे । जबकि 30 नवंबर को सत्यास में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष एक दिसंबर को जल शक्ति विभाग विश्रामगृह भंजराड़ू में चुराह विधानसभा क्षेत्र के पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।


चंबा ,27 नवंबर : जिला कल्याण अधिकारी चंबा नरेंद्र जरयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशालय अनुसूचित जाति , अन्य पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण शिमला के द्वारा “भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर" के सौजन्य से ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जिनके हाथ, बाजू, पावं व टॉंग नहीं है, और जिन्हें कृत्रिम हाथ, बाजू, पावं व टांग लगवाने की आवश्यकता है, उनके लिए संस्था द्वारा 7 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक जिला कांगड़ा में एक कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैम्प में इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति जिन्होंने कृत्रिम टांग, बाजू या हाथ, पावं इत्यादि लगवाना है तो वह अपने समस्त दस्तावेज अपनी तहसील के सम्बन्धित तहसील कल्याण अधिकारियों से संपर्क कर उनके कार्यालय में जमा करवा सकते हैं ।


उन्होंने बताया कि तहसील कल्याण अधिकारी चम्बा के दूरभाष नंबर 94180 -64416, चुराह के दूरभाष नंबर 82194-68274, सलूणी के दूरभाष नंबर 82190 -52385,डलहौजी के दूरभाष नंबर 88941 -67515,भरमौर के दूरभाष नंबर 89888 -43544, भटियात के दूरभाष नंबर 82194-88081 जबकि तहसील कल्याण अधिकारी पांगी के दूरभाष नंबर 82194-34765, 89883-84480 पर संपर्क कर सकते हैं। नरेंद्र जरयाल ने यह भी बताया कि जो भी दिव्यांग व्यक्ति इस कैम्प में 7 दिसंबर को जाना चाहता  , तो उनके ठहरने के लिए "यात्री सदन कांगड़ा" में व्यवस्था की गई है।

शुक्रवार 27 नवम्बर 2021 : चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में कोरोना के  5 नए मामले आए सामने, बकलोह की 22 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय महिला, 31 वर्षीय पुरुष, 67 वर्षीय पुरुष व ककीरा का 28 वर्षीय  पुरुष निकला कोरोना पॉजिटिव,  जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 13722, अब तक 13549 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 11 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 160.

COVID-19 Update, District Chamba
Chamba Hulchul Corona Update 27 Nov 2021
- On 27-11-2021, 310 samples on RAT were tested, out of which 305 samples have tested negative and 5 samples have tested positive.
 
RT-PCR update:

- For the Samples collected on 26-11-21, out of which 7 samples, 7 samples are negative.
- Today 20 samples on TRUNAAT were tested, 20 samples are negative.
 Today's Positives - 5
Detail of Positives:-
1) A 22 Years Female 1-4 BAZZAR BAKLOH Pin:
2) A 60 Years Female 1-4 BAZZAR BAKLOH Pin:
3) A 31 Years Male VILLAGE GARIGAO Pin:
4) A 67 Years Male 1-4 BAZZAAR BAKLOH Pin:
5) A 28 Years Male VILLAGE GARIGAO PO KAKIRA Pin:

- Patients recovered today - 1

- Today with 5 positives and 1 recovery:-

 Total Positives  = 13722
 Active cases = 11
 Recovered = 13549
 Death = 160
 Non COVID Death = 2
 Migrated = 0
 Today's Positivity = 1.47 %
 Last Week Positivity= 0.48 %

                                       

हिमाचल प्रदेश में पंजाब सरकार के छठे वेतनमान की तर्ज पर कर्मचारियों को नए वेतनमान के लाभ देने का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एलान किया है। नया वेतनमान एक जनवरी 2016 से देय होगा। जनवरी 2022 का संशोधित वेतनमान फरवरी में दिया जाएगा। यह बहुप्रतीक्षित घोषणा उन्होंने शनिवार को कर्मचारियों की संयुक्त सलाहकार समिति की पीटरहॉफ शिमला में हुई बैठक में की है। कर्मचारियों को नया वेतनमान एक जनवरी 2016 से देय होगा। जनवरी 2022 का संशोधित वेतनमान फरवरी में दिया जाएगा।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नए वेतनमान के लागू होने के बाद हिमाचल प्रदेश के वार्षिक बजट में कर्मचारियों के हिस्से का बजट 42 से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। इससे सरकार का 6000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय होगा। सीएम जयराम ठाकुर ने न्यू पेंशन स्कीम एनपीएस कर्मचारियों के लिए पांच मई 2009 तक की फेमिली पेंशन 15 मई 2003 से देने की घोषणा की है। इस पर 2800 करोड़ से ज्यादा बजट खर्च होगा।  

मुख्यमंत्री ने अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण की अवधि को भी 3 से घटाकर 2 साल कर दिया है। अनुबंध कर्मचारियों को यह लाभ 30 सितंबर से मिलेगा। कर्मचारी इस मांग को भी लंबे समय से उठा रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के कारण संयुक्त सलाहकार समिति की यह बैठक देरी से हो रही है। सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को हुई जेसीसी बैठक में साढे़ सात हजार करोड रुपये के वित्तीय लाभ देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश ने कर्मचारियों के बूते विकास के आयाम छूए हैं। हिमाचल में कर्मचारियों की संख्या अन्य राज्यों से ज्यादा है। कोरोना से प्रदेश की आर्थिकी सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड से निपटना प्राथमिकता है। जमीनी स्तर पर योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई।

हिमाचल पहाड़ी प्रदेश है और यहां की समस्याएं भिन्न हैं। सभी विभागों में कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई। पहली डोज में हिमाचल का पहला स्थान है और दूसरी डोज 90 फीसदी लोगों को लगा दी है। बदले की भावना को दूर कर सरकार ने माना की कर्मचारी हमारी रीढ़ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के छठे वेतन आयोग के लागू होने के बाद कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए करीब 50 फीसदी बजट खर्च होगा, अभी तक 42 प्रतिशत बजट खर्च होता है।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कठिन परिस्थितियों में कर्मचारियों की जो मदद की जा सकती है वह कर रहे हैं। प्रतिशोध और बदले की भावना से हमने कभी भी काम नहीं किया। सत्ता में आते ही यह कहा था कि हम बदले की भावना से काम नहीं करेंगे। कर्मचारी सरकार की रीढ़ हैं। एनपीएस कर्मचारियों को अन्य पेंशन लाभ में निवेश की छूट दी है। विभाग में 27 हजार पदों को भरने की अनुमति दी है।

हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नेताओं ने कहा कि पूर्व शांता सरकार ने कर्मचारियों की समस्याओं को समझा और जेसीसी का मंच देकर समस्याओं का समाधान किया गया। महासंघ अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने कर्मचारियो़ं के मसले सुलझाने का आश्वासन ही नहीं दिया अपितु उनको सुलझाया भी गया। पूर्व कांग्रेस शासनकाल में कर्मचारियों का उत्पीड़न किया गया।

 

 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाएं


a). 1-1 2016 से नए वेतनमान देंगे जोकि वर्ष 2022 के फरवरी से देय होगा। प्रदेश के पेंशनरों को भी  6 हजार खर्च अतिरिक्त।

b). 15-5 2003 से परिवार पेंशन।
c). सरकार ने अनुबंध कर्मचारियों की नियमितीकरण की अवधि तीन से घटाकर दो साल की। अनुबंध कार्यकाल दो साल करने की घोषण।
d). दैनिक वेतन भोगी को रेगुलर करने के लिए एक साल कम किया।
e). सुप्रीटेंडेंट ग्रेड वन के लिए विचार करेंगे। पेंशनरों को भी देय लाभ मिलेंगे।
f). सरकार का 6 हजार करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा।
g). कर्मचारियों की अन्य मांगों पर विचार करने के लिए एक कमेटी बनेगी।
h). मेडिकल को 10 करोड़ करेंगे।
i). अन्य मसलों पर भी सरकार गंभीरता से विचार करेगी।
j). करूणामूलक नौकरी के लिए गठित कमेटी के सुझाव पर लाभ देंगे।
k). करूणामूलम नौकरी रिटायरमेंट के एक दिन पहले तक देंगे।
l). करुणामूलक आधार पर नौकरी के मसलों को सुलझाने के लिए पहले ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक  कमेटी गठित की है। उसकी रिपोर्ट अगली कैबिनेट में जाएगी।
m). स्टेनो टाइपिस्
ट को 10 से सात साल में रेगुलर करने को आरएंडपी रूल में संशोधन करेंगे।
n). जनजातीय कर्मचारियों को लाभ देने पर विचार करेंगे। जनजातीय क्षेत्रों में दिहाड़ीदारों को जनजातीय भत्ते देने पर भी विचार करेंगे।


शिमला के नेरवा पुलिस ने चरस की एक बड़ी खेप के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है,  वीरवार रात के समय हेड कांस्टेबल रमेश पंवार की अगवाई में पुलिस दल ने न्योटी में नाकेबंदी की थी। पुलिस की इस टीम में आरक्षी समीरकान्त,आरक्षी हनीश एवं होमगार्ड हरीश शामिल थे। रात दो बजे के आसपास पुलिस की टीम ने देइया की तरफ से चौपाल की ओर जा रही मारुती आल्टो कार को रोक कर इसकी तलाशी ली।

तलाशी लेने पर कार की ड्राइवर सीट के साथ वाली अगले सीट पर बैठे एक युवक की टांगों के नीचे एक थैले की तलाशी लेने पर उसमें रखे पॉलीथीन के थैले में तीन किलो 326 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस टीम ने चालक और एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर नेरवा थाना में एंडीपीएस की धारा 20, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी तफ्तीश शुरू कर दी है। हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान बलराम पुत्र रमेश कुमार उम्र 23 साल निवासी मकान नंबर 437 बी, वार्ड नंबर-30, आदर्श नगर, जिला रोहतक, हरियाणा और शेर सिंह (चालक) पुत्र विद्या नन्द, गांव और डाकघर भड़ोली, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। हिरासत में लिए गए आरोपियों को शुक्रवार को चौपाल न्यायलय में पेश किया गया। जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों से यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उनकी ओर से नशे की खेप को कहां पंहुचाया जाना था। आरोपियों को सोमवार को दोबारा न्यायालय में पेश किया जाएगा. बता दें कि नेरवा पुलिस इससे पहले भी 4 नशा तस्करी के अलग अलग मामलों में 6 से 7 लोगों को हिरासत में ले चुकी है।


सोलन: जिला सोलन में पुलिस ने 3 युवकों को चिट्टे की खेप समेत गिरफ्तार किया हुआ है। सोलन के एएसपी अशोक वर्मा नहीं मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस की एसआईयू टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों युवकों के पास से 4.75 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

युवकों की पहचान रितिक चौहान आयु 21 वर्ष गांव शिलांजी तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर, आदर्श राणा आयु 30 वर्ष गांव थारू तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर व संजय आयु 24 वर्ष विक्रम सिंह नौहराधार जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


चम्बा: जिले के चुराह क्षेत्र के श्लेलाबाड़ी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। शव के पास जहर की शीशियां भी बरामद हुई है। इससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति को हिरासत में ले लिया है। आई.पी.सी. 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को कांता और उसका पति दोनों घर पर थे। रात करीब 8 बजे अचानक महिला की मौत हो गई। बुधवार को सुबह महिला के भाई ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाने के बाद शव को कब्जे में लिया।

इस दौरान पुलिस को महिला के शव के पास जहरीले पदार्थ की शीशियां बरामद हुई। इसके अलावा छाती पर चोट के निशान मिले हैं। मायके पक्ष का आरोप है कि उसका पति अक्सर उसे प्रताडि़त करता रहता था। उस पर शक करता था। इसके चलते लड़ाई झगड़ा होता रहता था। प्रताडऩा से तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। हालांकि मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। इसके अलावा फारैंसिक टीम भी जांच में जुटी है। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने आई.पी.सी. 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर पति को हिरासत में लिया है। मामले की गहनता से जांच चल रही है।

वीरवार 25 नवम्बर 2021 : चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में कोरोना का 1 नया  मामला आया सामने, बकलोह की 55 वर्षीय महिला निकली कोरोना पॉजिटिव,  जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 13717, अब तक 13546 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 9 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 160.

COVID-19 Update, District Chamba
Chamba Hulchul Corona Update 25 Nov 2021
- On 25-11-2021, 247 samples on RAT were tested, out of which 246 samples have tested negative and 1 sample have tested positive.
 
RT-PCR update:

- For the Samples collected on 24-11-21, out of which 87 samples, 86 samples are negative and 1 are sample inconclusive/ rejected.
- Today 3 samples on TRUNAAT were tested, 3 are negative.
 Today's Positives - 1
Detail of Positives:-
1) A 55 Years Female VPO BAKLOH

- Patients recovered today - NIL
- Today with 1 Positive :-

 Total Positives  = 13717
 Active cases = 9
 Recovered = 13546
 Death = 160
 Non COVID Death = 2
 Migrated = 0
 Today's Positivity = 0.28 %
 Last Week Positivity= 0.29 %


कोरोना टीकाकरण  पंजीकरण करवाने और टीकाकरण  लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में 26 नवंबर 2021 शुक्रवार को  होने वाले टीकाकरण  की सूची जारी कर दी है टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है, 26 नवंबर को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू मेडिकल कॉलेज चंबा, सी एच सी साहू, पी एच सी चनेड़, जडेरा, हेल्थ सेंटर राजपूरा मोबाइल टीम  कोटी, चनडी, पलेई, चकलू, रिंड़ा, सिंगी, कोलहडी में जा कर टीकाकरण करेगी. 26 नवंबर को तीसा में ग्राम पंचायत भराड़ा, सतयास, कोहाल, भावला, थनेई कोठी, कुथेड़, गुवाडी, शरी और मोबाइल टीम तीसा सिविल हॉस्पिटल तीसा में टीकाकरण किया जायगा.
26 नवंबर को ग्राम पंचायत वांगल, सूंडला, सनूह, हिमगिरी,सालवा, औरा, भलेई गांव भूनाड़ हेल्थ सेंटर डीयूर, पी एच सी डण्डी, सूंडला, एम सी एच किहार, सलूनी में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं 


26 नवंबर को खंड भरमौर एम सी एच भरमौर, होली, गरौला में बन्नी माता मंदिर हेल्थ सेंटर तारेला,  देयोंल, गांव गरेड़, पनसेई, सुपा, गुवाड़, बनून, चनौता, सूलाखर, मोबाइल वैन लाहल, खड़ामुख, ढकोग, दूरगेठी  चेक पोस्ट में टीका लगाया जा रहा है, 26 नवंबर को सी एच सी चूड़ी, मेहला, जी पी एस रजेरा, पंचायत घर लूडू, कोलका, कुपाड़ा, हेल्थ सेंटर जुमार, उटीप और फॉरेस्ट रेस्ट हाउस जटकरी और मोबाइल टीम सूनारा, लोथल, बटोंट, बलोंठ में टीका लगाया जा रहा है 


26 नवंबर को सिविल हॉस्पिटल डलहौजी और चुवाडी ग्राम पंचायत समोंट मोबाइल टीम बाथरी, मोंतला, थूलेल चालमाँ, नेनीखड, खनौरा, साड़ल, सरयू पाड़ा, मोंरनू, ग्राम बेली, हेल्थ सेंटर शेरपुर, रूलयाली में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं  26 नवंबर सिविल हॉस्पिटल किलाड़ उप स्वास्थ्य केंद्र करयास और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरथी और में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं,  इन शिविरों में जा कर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाये कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं  अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और COVID-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें

जिला कुल्लू में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। हादसा पुलिस थाना सैंज के दायरे में आने वाले रैला गांव में पेश आया है। जहां पर सुबह करीब 8:00 बजे एक जीप कैंपर सड़क हादसे की शिकार हो गई है जीप सड़क से करीब 60 से 70 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी हुई है। हादसे के दौरान जीप में चालक सहित 4 लोग सवार थे।  उधर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेज दिया

घटना में 20 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पुलिस थाना सैंज में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार एक जीप एचपी 49- 2894 जो रैला गांव से मझाण के लिए आ रही थी। इस बीच जैसे ही शरण मोड़ गली कटिंग जीरो प्वाइंट के समीप पहुंची तो वहीं पर अनियंत्रित होकर सड़क हादसे की शिकार हो गई। चालक टेकचंद पुत्र लालचंद निवासी मझाण उम्र 20 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रेवती व बिना देवी निवासी मझाण को गंभीर चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा जा रहा है तथा पुनीत निवासी मझाण ने गाड़ी से छलांग लगाकर आपनी जान बचाई है। जिसे मामूली चोटें आई है।

चंबा ,24 नवंबर : महाप्रबंधक प्रभारी चमेरा पावर स्टेशन-1 ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिसंबर से 15 जनवरी 2022 तक चमेरा पावर स्टेशन-1 की हैड रेस सुरंग की मुरम्मत का कार्य किया जाएगा और इस अवधि के दौरान समय-समय पर कभी भी सायरन बजाकर चमेरा-1 जलाशय से पानी छोडा जाएगा ।इसलिए बांध के निचले क्षेत्र के सभी सम्बन्धित विभाग को अवगत करवा दिया गया है ।उन्होंने नदी के किनारे रहने वाले समस्त निवासियों से आग्रह किया है कि वे स्वयं व अपने मवेशियों को नदी किनारे ना जाने दे तथा नदी को पार करने की कोशिश भी ना करें। ताकि जान माल की सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने यह भी बताया कि चमेरा पावर स्टेशन -1 की हैड रेस सुरंग की मुरम्मत के दौरान चमेरा-1 जलाशय का जलस्तर लगभग 30 मीटर नीचे तक करने का प्रस्ताव है। उन्होंने जलाशय के साथ लगते सभी नागरिकों और तलेरू में चल रही बोटिंग प्वाइंट व अन्य जलाशय  के साथ संबंधित विभागों से आग्रह किया है कि वे 1 दिसंबर से पहले अपनी नावें / बोट्स बाहर निकाल लें ताकि समय रहते जान व माल की सुरक्षा बनी रहे । उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा की है।

बुधवार 24 नवम्बर 2021 : चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में कोरोना का 1 नया  मामला आया सामने, भटियात के घटासनी की 70 वर्षीय महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, आज जिला में 1 कोरोना रोगी हुआ स्वस्थ,  जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 13716, अब तक 13546 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 8 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 160.

COVID-19 Update, District Chamba
Chamba Hulchul Corona Update
- On 24-11-2021, 328 samples on RAT were tested, out of which 327 samples have tested negative and 1 sample have tested positive.
 
RT-PCR update:

- For the Samples collected on 23-11-21, out of which 14 samples, 13 samples are negative and 1 are sample inconclusive.

 Today's Positives - 1
Detail of Positives:-
1) A 70 Years Female VPO GHATASNI Pin: Bhattiyat chamba

- Patients recovered today - 1
- Today with 1 Positives and 1 recovery :-

 Total Positives  = 13716
 Active cases = 8
 Recovered = 13546
 Death = 160
 Non COVID Death = 2
 Migrated = 0
 Today's Positivity =  %
 Last Week Positivity= 0.21 %


चंबा : चुवाड़ी कॉलेज 48 घंटों के लिए सील कर दिया गया है। महाविद्यालय में प्रथम वर्ष का विद्यार्थी कोरोना संक्रमित आने पर कॉलेज प्रबंधन ने सुरक्षा के लिहाज से यह फैसला लिया है। विद्यार्थी के संक्रमित आने से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सैंपल की रिपोर्ट आने पर कक्षा के 40 विद्यार्थियों सहित दो प्राध्यापकों के सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एकत्रित किए।


गौरतलब है कि चुवाड़ी कॉलेज में प्रथम वर्ष का विद्यार्थी सर्दी-जुकाम से पीड़ित है। विद्यार्थी ने मंगलवार को एहतियातन अपना कोरोना टेस्ट करवाया। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट देरशाम आने पर वह संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यार्थी को अपनी देखरेख में होम आइसोलेट करवा दिया है। विद्यार्थी के संक्रमित आने पर कॉलेज प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर संक्रमण न फैले, इसके लिए उचित प्रबंध करने शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने विद्यार्थी की कक्षा के 40 विद्यार्थियों के मंगलवार को सैंपल लिए। साथ ही कक्षा के दो प्राध्यापकों की भी सैंपलिंग की गई। कॉलेज प्रबंधन ने क्लास रूमों को सैनिटाइज करवा कर बंद कर दिया।


कार्यकारी प्राचार्य प्रो. नंदलाल ने महाविद्यालय के विद्यार्थी के संक्रमित आने पर 48 घंटों के लिए कॉलेज को सील करने की पुष्टि की है। कहा कि शुक्रवार को कॉलेज सभी विद्यार्थियों के लिए खुलेगा। 40 विद्यार्थियों की रिपोर्ट निगेेटिव आई है। जबकि, दो प्राध्यापकों की रिपोर्ट आनी अभी शेष है।


चंबा 23 नवंबर ...जिला आपदा प्रबधन चंबा के सौजन्य से आज समलेउ खैरी में प्राकृतिक  आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई  |  उपायुक्त चंबा डी सी राणा ने प्रातः 8ः50 पर  ट्रिगर दबाकर आपदा बारे सूचना दी कि हाइड्रो पावर  प्रोजेक्ट चमेरा प्रथम के आसपास  भुकम्प आया, जिसकी तीव्रता  रिक्टर पैमाने पर 7.8 तथा भुकम्प का केन्द्र बिन्दू समलेउ (खैरी) बताया गया| प्रभावित क्षेत्र चमेरा अस्पताल, स्वीचयार्ड़, एडमिन ब्लाक, एन.एच.पी.सी टी.आर टी. टनल, के साथ नदी के आस पास का क्षेत्र दर्शाया गया। इसके  उपरान्त त्वरित कार्यवाही करते हुए  सभी हितकारक विभागों  द्वारा टीमों ने   खैरी हेलिपैड़ पर एडीएम चंबा अमित मैहरा की अगुवाई  में राहत एवंं बचाव कार्य से संबंधित प्रक्रिया का संचालन किया ।

सभी विभागों से उपस्थित कर्मचारियों को बचाव दस्तों में विभाजित कर अलग-अलग स्थानों पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेजा गया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टेजिगं एरिया पर अस्थाई तौर पर  अस्पताल भी संचालित  गया जिसमें घायलों को दाखिल कर   प्राथमिक उपचार किया गया  । 
        केन्द्रीय विद्यालय समलेउ में कमान्डेट एनडीआरएफ तथा कमान्डेट होम गार्ड के अगुवाई में बच्चों को अग्नि शमन उपकरणों को चलाने तथा भूकम्प से प्रभावित व्यक्तियों को राहत और बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, एसडीएम सलूणी स्वाती गुप्ता, डीएसपी सलूणी सहित घटना प्रतिक्रिया प्रणाली के अर्न्तगत गठित  टीमों ने अपने-अपने कर्तव्यों का  निर्वहन किया।

मंगलवार 23 नवम्बर 2021 : चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में कोरोना के 2 नए  मामले आए सामने, गाँव चेली का 18 वर्षीय युवक और बकलोह गाँव सलोड़का की 45 वर्षीय महिला निकली  कोरोना पोजिटिव, जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 13715, अब तक 13545 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 8 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 160.

COVID-19 Update, District Chamba
Chamba Hulchul Corona Update 23 Nov 2021
- On 23-11-2021, 375 samples on RAT were tested, out of which 373 samples have tested negative and 2 samples have tested positive.
 
RT-PCR update:

- For the Samples collected on 22-11-21, out of which 17 samples, 13 samples are negative and 4 are samples inconclusive.
- 3 samples tested on TRUNAAT, 3 samples have tested negative.
 Today's Positives - 2
Detail of Positives:-
1)    A    18 Years    Male    VILL CHELLI PO RAIPUR Pin:
2)    A    45 Years    Female    VILLAGE SALODKA PO BAKLOH Pin:

- Patients recovered today - NIL
- Today with 2 Positives :-

 Total Positives  = 13715
 Active cases = 8
 Recovered = 13545
 Death = 160
 Non COVID Death = 2
 Migrated = 0
 Today's Positivity = 0.50 %
 Last Week Positivity= 0.30 %

 Today ( 23.11.2021) Sampling details

RT-PCR- 13
Rapid Antigen- 375
Truenaat-03

*Total sample collection- 391
 *Sampling Detail Block/
 Center Wise*

MC Chamba- 75
Kihar- 19
Samote- 119
DCHC- 24
Tissa- 09
Pukhri- 20
Choori- 104
Bharmour- 21
Pangi-0

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget