December 2021


शनिवार को नव वर्ष के उपलक्ष में चम्बा जिला बार एसोसिएशन की बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता अंकुश गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।  इसमें चाय पान के साथ-साथ कार्यकारिणी का विस्तार किया गया और इस वर्ष के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई । विशेष है कि 31 दिसंबर को हुए चुनाव में अधिवक्ता अंकुश गुप्ता अध्यक्ष, अधिवक्ता उज्जवल महाजन उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता अभिषेक कटोच महासचिव चुने गए हैं।  

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी देते हुए प्रेस सचिव अधिवक्ता सुभाष शर्मा ने नवनियुक्त कार्यकारिणी के सदस्यों का ब्यौरा दिया जिसके अनुसार अधिवक्ता हिमांशी गौतम को संयुक्त सचिव ,अधिवक्ता सुभाष शर्मा को प्रेस सचिव ,अधिवक्ता सूर्य भानु प्रताप सिंह को कोषाध्यक्ष एवं अधिवक्ता संतोषी ठाकुर को लाइब्रेरियन नियुक्त किया गया। जारीकर्ता : अधिवक्ता सुभाष शर्मा प्रेस सचिव

शुक्रवार 31 दिसम्बर 2021 : चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में कोरोना का 1 नया मामला आया सामने, चंबा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल गनेड़ का 16 वर्षीय छात्र निकला कोरोना पोजिटिव,  जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 13741, अब तक 13576 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 2 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 161.

COVID-19 Update, District Chamba
Chamba Hulchul Corona Update 31 Dec 2021
- On 31-12-2021, 236 samples on RAT were tested, out of which 236 samples have tested negative.
 
RT-PCR update:

- For the Samples collected on 30-12-21, out of which 98 samples, 94 samples are negative, 1 sample positive and 3 samples inconclusive.


 Today's Positives - 1
Detail of Positives:-
1) A 16 Years Male GSSS GANED

- Patients recovered today - NIL

 Total Positives  = 13741
 Active cases = 2
 Recovered = 13576
 Death = 161
 Non COVID Death = 2
 Migrated = 0
 Today's Positivity = 0.29 %
 Last Week Positivity=  0.05 %


चुवाड़ी : पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत हुए एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पिछली रात चुवाड़ी कैंथली  मार्ग पर देर रात करीब 10 बजे हुए इस हादसे में टैम्पो अनियंत्रित होकर कलम खड्ड में जा गिरा। हादसे के दौरान टैम्पो में सिर्फ चालक मौजूद था। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय हरभजन सिंह के रूप में हुई है। मृतक कैंथली क्षेत्र का रहने वाला था तथा हादसे के समय वह चुवाड़ी की ओर आ रहा था। इस दौरान कुडनू के समीप टैम्पो अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया, जिसमे उसकी मौत हो गई ।


चंबा 30 दिसम्बर : जिला चंबा के पुलिस थाना सदर के तहत पुलिस की चौकसी के चलते बिना बिल के लाखों का सामान पकड़ हजारों रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। थाना प्रभारी सदर सकीनी कपूर ने एक गाड़ी को तड़के बिना बिल के सामान के साथ पकड़ा तथा उस को कब्जे में ले लिया। गत रोज सुबह तड़के अंजाम दिया गया जिसमें पुलिस को टैक्स चोरों नूकेल कसने में सफलता मिली।  वाहन को कब्जे में लेने के उपरांत थाना प्रभारी ने आबकारी विभाग की टीम थाने पर बुलाई। इसके बाद सरकारी विभाग ने पाया कि इस गाड़ी में जो सामान आया है उसके बिलों में अनियमितता है। इसके चलते एक्साइज विभाग ने कार्रवाई करते हुए कुल ₹37500 की पेनल्टी चंबा के विभिन्न व्यापारी को लगाई, जिन्होंने वह सामान मंगवाया था। इस मामले की पुष्टि प्रभारी थाना सदर एस एच ओ सकीनी कपूर ने की है।


चंबा (तीसा), 30 दिसंबर :
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला हिमगिरी के नए भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला के भवन की लंबे समय से चल रही मांग को आज पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होगी, भवन के निर्माण के लिए  आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शुरुआती तौर पर विधायक निधि से इस कार्य को शुरू किया जा रहा है । उन्होंनें मूलभूत सुविधाओं से युक्त इस भवन के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि यह एक केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला है जिसके अंतर्गत पांच पाठशालाऐं आती हैं। यहां पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

डॉ हंसराज ने कहा कि इस भवन के निर्माण से दस गांवो को गुणात्मक शिक्षा की सुविधा मिलेगी। इस भवन के लिए उपयुक्त स्थान का चयन किया गया है ।उन्होंने भवन के निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले व्यक्ति नजीर का भी धन्यवाद किया। उन्होंने स्थानीय लोगों की पानी की समस्या का समाधान करते हुए अधिशासी अभियंता जल शक्ति को उपयुक्त स्थानों पर हैंडपंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सूखा प्रभावित क्षेत्र में आने वाली पंचायत पंजेई, हिमगिरी, चीह, वणंतर में निर्बाध पेयजल सुविधा के लिए उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा जिस पर लगभग 23 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। इसकी कार्य योजना स्वीकृति के लिए भेज दी गई है। इस उठाऊ पेयजल योजना से ग्राम पंचायत बड़ेला ,पिछला डियूर ,खडजोता और  कदवारा के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

उन्होंने हिमगिरी क्षेत्र में किए गए विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि लगभग सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा दिया गया है और आदर्श ग्राम पंचायत चीह में आवास योजना के तहत घरों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। चीह पंचायत को सड़क सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है। डॉ हंसराज ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि हिमगिरी क्षेत्र में जल्द ही बैंक शाखा खोली जाएगी और यहां से चंबा और भंजराडू के लिए दो बसें जल्द चलाई जाएंगी। इस दौरान उन्होंने हिमगिरी में नया प्राइमरी शिक्षा खंड खोलने का भी आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रदेश युवा मोर्चा कार्यकारिणी के सदस्य त्रिलोक, भाजपा मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलदेव, विशेष कार्यकारिणी अधिकारी सुधीर सहगल, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सलूणी जगदीश कुमार, वन मंडल अधिकारी सलूणी कुलदीप जमवाल ,केंद्रीय मुख्य शिक्षक प्राथमिक पाठशाला हिमगिरी हंसराज राणा, अध्यक्ष एसएमसी तेज सिंह खन्ना ,प्रधान ग्राम पंचायत चीह राकेश खन्ना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे


चंबा 30 दिसम्बर : महाविद्यालय चंबा के भूगौल विभाग द्वारा एकदिवसीय क्षेत्रिय भ्रमण का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए प्राचार्य डाॅ शिवदयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भूगौल विभाग द्वारा एक दिवसीय क्षेत्रिय भ्रमण 30 दिसंबर को छतराड़ी क्षेत्र में किया गया। इस भ्रमण में इतिहास विभाग के 30 छात्रों को प्रो0 शिवानी एवं प्रो0 निषा की अगवाई में किया गया। प्रो0 शिवानी ने इस भ्रमण की जानकारी देते हुए बताया कि भूगौल के विद्यार्थियों को सामाजिक, सांस्कृतिक व प्राकृतिक भू-दृष्यों  से अवगत करवाया गया। विद्यार्थियों ने इस गाांव समाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण भी किया। जिसमें उनकों वहां के लागों के रहन-सहन, जीवन शेली के बारे में जानकारी एकत्र की। इस क्षेत्रिय भ्रमण के माध्यम से विद्याथियों ने प्राथमिक आंकड़ों को संकलित करना एवं आंकड़ों को प्राप्त करने की विभिन्न विधियों को प्रायोगिक रूप से जाना।



चंबा, 30 दिसंबर : चंबा शहर में  यातायात  नियंत्रण को और अधिक प्रभावी  रूप से व्यवस्थित करने के लिए इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम  स्थापित किया जा रहा है  जिसके लिए 10 लाख  रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी ।  लोकसभा  सांसद चंबा कांगड़ा किशन कपूर ने  जिला स्तरीय  सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की  अध्यक्षता करते हुए कहा कि चंबा  शहर की यातायात नियंत्रण व्यवस्था को और बेहतर तरीके से व्यवस्थित  बनाने के लिए  इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया जा रहा है । कमांड एंड कंट्रोल सेंटर  से न केवल ट्रैफिक कंट्रोल बेहतर रहेगा बल्कि शहर की निगरानी में  यह प्रणाली मददगार साबित रहेगी ।जिसके लिए जल्द ही निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं ।
 
बैठक में प्रदेश विधानसभा के मुख्य सचेतक विक्रम सिंह  जरयाल,  सदर विधायक पवन नैयर,  विधायक भरमौर पांगी जियालाल कपूर,  जिला कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष डी  डीएस  ठाकुर   भी   उपस्थित रहे । सांसद किशन कपूर  ने बैठक में यह भी निर्देश जारी किए की जिला में  जेबरा क्रॉसिंग के सभी स्थल चिन्हित किए जाएं  और विभिन्न महत्वपूर्ण  स्थानों पर यातायात नियमों के साइनेज भी  लगवाए जाएं   । जिला में सड़क सुरक्षा गतिविधियों, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान व अध्ययन तथा दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी आदि पर चर्चा की गई।  उन्होंने एसडीएम तथा उप निदेशक शिक्षा को महीने की निर्धारित तिथि अनुसार स्कूली बच्चों में ड्राइविंग तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने तथा क्षेत्रीय यातायात प्रबंधक को भी सड़क सुरक्षा गतिविधियों के लिए लगातार प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
 
सांसद किशन कपूर ने  लोगों से आग्रह किया  कि यातायात नियमों का गंभीरता से पालन सुनिश्चित बनाएं   ।लोक निर्माण विभाग व नेशनल हाईवे अथॉरिटी  के अधिकारियों को उपायुक्त एवं सदस्य सचिव जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति डीसी राणा ने निर्देश  जारी करते हुए कहा कि  ब्लैक स्पॉट  सुधारीकरण  कार्य को और तीव्र गति प्रदान करें  । संवेदनशील सड़कों में सुरक्षा उपायों को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में  कारगर कदम भी उठाए जाएं ।अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया ने बताया कि  जिला के विभिन्न सड़क मार्गों पर  858 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए है , जिनमें 644 ब्लैक स्पॉट का सुधारी करण किया गया है और 214 ब्लैक स्पॉट का  सुधार किया जा रहा है । नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा 19 ब्लैक स्पॉट ठीक किए गए हैं और 9 पर सुधार कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।
 
सांसद कपूर  ने  इस बात पर बल देते हुए कहा कि जिला के कई स्थानों पर रैश ड्राइविंग व  ओवर स्पीड गति से चलने वाले वाहन चालकों पर कड़ी निगरानी रखी  जाए और उनके चालान भी किये जाएं । उन्होंने यह भी कहा कि  पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए नेशनल हाईवे व  अन्य सड़कों के किनारे पौधरोपण कार्य को संबंधित विभाग वन विभाग के साथ समन्वय से हरित आवरण के लिए कार्यों को अंजाम दे  । किशन कपूर ने जिला में सड़क सुरक्षा को लेकर किए गए कार्यों की सराहना भी की ।  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार शर्मा ने बैठक में बताया कि  पुलिस विभाग   द्वारा  जनवरी 2018 से  अक्टूबर  माह  2021 तक 5 करोड़ 68 लाख 47  हजार की धनराशि के जुर्माने किए गए हैं और परिवहन विभाग द्वारा 1करोड़ 44 लाख 86 की धनराशि जुर्माने के तौर पर वसूल कर सरकारी खजाने में जमा करवाई गई है । ओंकार शर्मा ने बताया कि पुलिस विभाग की सिफारिश पर परिवहन विभाग ने जनवरी 2018 से  नवंबर 2021 तक  यातायात नियमों की उल्लंघन करने पर 361 लाइसेंसों का निलंबन भी किया गया है ।
 
ओंकार शर्मा ने बताया कि जिला के विभिन्न सड़क मार्गों के किनारे यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए चिन्हित स्थानो पर  होर्डिंग्स भी स्थापित किए हैं ।  बैठक में मौजूद विधायक जियालाल कपूर ने भरमौर क्षेत्र के लिए 5 नई बसें उपलब्ध करवाने के लिए तथा मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल ने परमिट आधारित  टैक्सियों व निजी बसों के  टैक्स माफ करने  के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर का  विशेष रूप से आभार व्यक्त किया । बैठक में वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक एस  अरुण कुमार,   अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया  , एडीएम  चंबा नवीन तंवर, एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, एसडीएम  सलूणी  स्वाति गुप्ता एसडीएम तीसा अप्राजिता चंदेल, एस डी एम   भरमौर मनीष सोनी  क्षेत्रीय  प्रबंधक एचआरटीसी राजन जमवाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह  ठाकुर अधिशासी अभियंता नेशनल हाईवे  राजीव शर्मा,  सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे ।


चंबा,30 दिसंबर : जिला विधिक  सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में आज पंचायत समिति सभागार चंबा में  विधिक सेवाएं जागरूकता  शिविर का आयोजन किया गया।विधिक सेवा प्राधिकरण में  मुख्य रूप से उपस्थित नगर परिषद के पार्षदों को विभिन्न कानूनी सहायता बारे जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल कौंडल ने कहा कि समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मकता लाने के लिए महिला वर्ग ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने  मनौ- चिकित्सा एक्ट 1987 के बारे में विशेष तौर पर विस्तृत जानकारी दी।वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं के प्रति लोगों की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव  लाए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए ।उन्होंने कहा  कि विधिक सेवा प्राधिकरण तीन लाख से कम  वार्षिक आय अर्जित करने वाले लोगों को  मुफ्त में कानूनी सहायता उपलब्ध कराता है। उन्होंने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति ,जनजाति ,पिछड़ा वर्ग ,महिलाएं व बच्चों के लिए आय सीमा  निर्धारित नहीं है। पात्र व्यक्ति प्राधिकरण को सादे कागज पर एक प्रार्थना पत्र देकर मुफ्त  कानूनी सुविधा का लाभ उठा सकता है।शिविर में अधिवक्ता नवीन सिंह ठाकुर ने मौलिक अधिकारों,समाजिक न्याय,राजनीतिक न्याय के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर अध्यक्ष नगर परिषद  नीलम नैयर,उप अध्यक्ष सीमा कश्यप सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।


चंबा, 30 दिसंबर : लोकसभा सांसद किशन कपूर ने कहा कि ज़िला के सीमांत और लघु किसानों को  उनकी उपज के  बेहतर दाम उपलब्ध करवाने के लिए कृषि उपज मंडी  समिति (एपीएमसी) के कार्य क्षेत्र में विस्तार किया जाना चाहिए । किशन कपूर आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । जिले में ई-नाम पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की संख्या को और बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए किशन कपूर ने किसानों और बागवानों को कृषि उपज मंडी  समिति द्वारा वसूले जाने वाले शुल्क से निजात दिलाने के लिए भी प्रपोजल भेजने के निर्देश जारी किए ।  बैठक में विधानसभा के मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल, विधायक पवन नैय्यर, जिया लाल कपूर , अध्यक्ष कृषि उपज एवं मंडी समिति डी एस ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे ।

 

किशन कपूर ने ये निर्देश भी दिए कि ज़िला में लगभग 70 हजार के करीब किसान कृषि आधारित गतिविधियों में शामिल है । ऐसे में  किसानों और बागवानों की आर्थिकी को और सुदृढ़ बनाने के लिए ज़िला के अन्य स्थानों में भी कृषि उपज मंडी  समिति द्वारा विपणन केंद्र खोले जाने चाहिए ।  बैठक में उपायुक्त डीसी राणा ने अगवत किया कि बनीखेत के समीप गोली में विपणन केंद्र खोलने को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है ।  

 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान किशन कपूर ने जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता से नगर परिषद चंबा के क्षेत्र में सीवरेज सुविधा से छूटे हुए 1601 घरों  को  जोड़ने के लिए तय सीमा के भीतर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए । कूड़ा निष्पादन संयंत्र स्थल कुंराह से लगभग 800 टन पुराना एवं प्रत्यक्त कूड़ा (लीगेसी वेस्ट) हटाने और लगभग 25 टन प्लास्टिक को सीमेंट फैक्ट्रियों को भेजे जाने को लेकर सांसद ने नगर परिषद चंबा के कार्यों की सराहना भी की । प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत उन्होंने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारियों से आवास निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए योजना के लाभार्थियों को  जल्द भुगतान भी सुनिश्चित बनाने को कहा ।

 

कौशल विकास निगम द्वारा ज़िला  में युवाओं के स्वरोजगार प्रशिक्षण को स्थानीय मांग और आवश्यकताओं  पर आधारित बनाने के लिए किशन कपूर ने निगम के अधिकारियों से कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए । उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात युवाओं को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से भी जोड़ा जाना सुनिश्चित बनाया जाए ।

ज़िला रोजगार कार्यालय द्वारा शुरू किए गए  मॉडल करियर सेंटर के माध्यम से चलाई जा रही व्यवसाय-मार्गदर्शक जागरूकता गतिविधियों की सराहना करते हुए किशन कपूर ने जनजातीय उपमंडल पांगी के तहत भी गतिविधियों को शुरू करने  को कहा । उन्होंने सांसद निधि से वित्त पोषित विभिन्न लंबित विकासात्मक कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश  जारी किए । उन्होंने संबंधित खंड विकास अधिकारियों से सांसद निधि व विधायक निधि से स्वीकृत होने वाले कार्यों की सूचना संबंधित ग्राम पंचायत से साझा करने के भी निर्देश दिए ।

 

किशन कपूर ने कार्यों में धांधली करने वालों के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई  सुनिश्चित बनाने को कहा । किशन कपूर ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग चक्की-चंबा-भरमौर के तहत विभिन्न उन्नयन कार्यों को लेकर अधिशासी अभियंता से  एक विस्तृत डीपीआर तैयार करने को कहा । उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि बनीखेत में बाईपास बनाने को लेकर अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर लिया गया है । भूमि अधिग्रहण को लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । किशन कपूर ने इस दौरान चलो चंबा अभियान के थीम सॉन्ग का पहाड़ी वर्जन को भी लांच किया । इससे पहले डीसी राणा ने लोकसभा सांसद किशन कपूर का बैठक में स्वागत किया । उन्होंने बैठक में लिए गए निर्णयों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने का आश्वासन दिया । बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद नीलम कुमारी , अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, सहायक आयुक्त रामप्रसाद,एसडीएम मनीष सोनी, जगन ठाकुर, अपराजिता चंदेल, स्वाति गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला  अधिकारियों ने हिस्सा लिया ।


चम्बा : "दो दो जानी लगी ईणा" गीत की शूटिंग बुधवार को पूरी हो गई है । यह गीत 31 दिसंबर को दोपहर 4  बजे यू-ट्यूब पर रिलीज़ कर दिया जायेगा । यह गीत चम्बा का पुराना गीत है । इसे गाया है चम्बा के युवा गायक मनोज कुमार मनु ने तथा इसको संगीत दिया है अंकित और आशिष ने । इसमें मुख्य अभिनय कर रहे हैं रीतिका ठाकुर, हिमांशु तथा भुवनेश कटोच । इसके डायरैक्टर हैं जितेंद्र पंकज शर्मा । पंकज शर्मा ने बताया कि यह गीत चम्बा का काफी पुराना गीत है इस गीत की कहानी को विडियो के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है । यह विडियो 31 दिसंबर को दोपहर चार बजे डी फॉर फिल्मज़ के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज़ की जायेगी ।
वहीं गायक मनोज ने बताया कि इसका ऑडियो तो पहले रलीज़ हो चुका है परंतु इसका विडियो अभी रिलीज़ किया जा रहा है । उन्होने पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस गाने को बनाने के लिये सभी ने काफी मेहनत की है । उम्मीद है जिस तरह से मेरे अन्य गीतों को लोगों ने काफी सराहा है यह गीत भी सबको काफी पसंद आयेगा ।


चंबा, 29 दिसंबर : उपायुक्त डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु   के किशोरों को 3 जनवरी से ज़िला में कोरोना वैक्सीन की  पहली डोज लगाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा ।

टीकाकरण सत्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और बहु तकनीकी शिक्षण संस्थान में आयोजित किए जाएंगे ।

उपायुक्त ने यह भी बताया कि टीकाकरण अभियान के सफल कार्यान्वयन को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उप निदेशक उच्च शिक्षा को आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है ।

किशोरों का  टीकाकरण संबंधित शिक्षण  संस्थान में ही किया जाएगा ।  इसके लिए  आधार कार्ड की प्रति या स्कूल द्वारा जारी पहचान पत्र भी मान्य होगा । इसके साथ उन्हें अपना या अभिभावकों का मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाना  अनिवार्य होगा ।

डीसी राणा ने बताया कि 15 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु   के नहीं पढ़ने वाले अथवा स्कूल या शिक्षण संस्थान छोड़ चुके किशोरों का टीकाकरण भी नजदीकी शिक्षण संस्थान में ही किया जाएगा ।  इसके अलावा सर्दियों की छुट्टियों वाले स्कूलों में भी टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे ।

विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए उपायुक्त ने बताया कि संबंधित स्कूल अथवा शिक्षण संस्थान के  प्रभारियों को नोडल अधिकारी के तौर नियुक्त  किया गया है । ज़िला में किशोरों को को-वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी  ।  डीसी राणा ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग को अग्रिम तौर पर टीकाकरण सत्र आयोजित करने को लेकर जल्द कार्य योजना   को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं ।

उपायुक्त डीसी राणा ने सभी अभिभावकों से आह्वान किया है कि वे बच्चों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहन दें और बच्चों का टीकाकरण भी सुनिश्चित करें ।


चंबा, 29 दिसंबर : उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि ज़िला में 6 वर्ष तक की आयु के सभी शिशुओं और बच्चों में पोषण  स्थिति में सुधार लाने के लिए 8 जनवरी से 14 जनवरी तक स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा अभियान चलाया जाएगा ।

अभियान की रूपरेखा को लेकर उपायुक्त कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी राणा ने कहा कि इसे जन सहभागिता का आधार बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं , नगर परिषद , रेड क्रॉस, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों को अभियान का हिस्सा बनाया जाए । उपायुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को अभियान के तहत खंड और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश  दिए । उन्होंने यह निर्देश भी दिए की अभियान के तहत कुपोषित शिशुओं और  बच्चों का संपूर्ण डाटा तैयार किया जाए ताकि कुपोषण के खात्मे को लेकर इसे अन्य विभागों के साथ भी साझा किया जा सके ।

 

उपायुक्त ने ग्रामीण स्तर पर अभियान के सफल कार्यान्वयन को लेकर संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक करने को भी कहा । डीसी राणा ने अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को उत्तरदायित्व अनुसूची  तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उपनिदेशक आरंभिक शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग का हर संभव सहयोग करें । ग्रामीण स्तर पर अभियान के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से हिम केयर,आयुष्मान भारत, और सहारा योजना  का  पंपलेट और  पोस्टर के माध्यम से  प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित बनाने को कहा ।

 

उपायुक्त ने यह भी कहा कि पोषण अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य पोषण को जन अभियान का हिस्सा बना कर भावी पीढ़ी को स्वस्थ रखना है। स्वस्थ बाल-बालिका स्पर्धा  के तहत विशेष रूप से विकसित पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से आंगनवाड़ी स्तर पर  6 वर्ष तक के सभी शिशुओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य सम्बन्धी आंकड़ा तैयार किया जाएगा।  अभियान को सफल बनाने के लिए सामुदायिक  एवं अन्य सम्बद्ध ऐजेंसियों की भागीदारी सुनिश्चित बनाई गई है। अभियान के दौरान शिशुओं एवं बच्चों की लम्बाई और वज़न से संबंधित जानकारियां एकत्रित की जाएगी । प्राप्त जानकारियों के आधार पर पोषित एवं कुपोषित बच्चों का वर्गीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य अभिभावकों को स्वस्थ एवं पोषित बच्चों की जानकारी देकर सकारात्मकता के माध्यम से ऐसे अभिभावकों का व्यवहार परिवर्तन सुनिश्चित बनाना तथा जन-जन के सहयोग से प्रत्येक शिशु एवं बच्चे के समग्र विकास के लिए स्वस्थ्य प्रतियोगिता की भावना का सदुपयोग करना है। गतिविधियों का आयोजन  विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों, लोगों के घरों , ग्राम पंचायत स्तर और विद्यालयों इत्यादि में किया जाएगा। 

 

उपायुक्त ने जिला वासियों से भी  आग्रह किया है कि स्वस्थ बाल-बालिका स्पर्धा  अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें  । उन्होंने विशेषकर अभिभावकों से भी यह आह्वान किया है कि यदि उनके पास वजन और ऊंचाई नापने के उपकरण घर में मौजूद हैं तो वह स्वयं भी पोषण ट्रैक्टर ऐप पर जानकारियां अपलोड कर सकते हैं । स्वस्थ बच्चों को  विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।  बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास बाल कृष्ण शर्मा ,  सीडीपीओ नीलम धीमान, राकेश कुमार, विरेन्द्र कुमार,जिला समन्वयक  विकास शर्मा, जिला आशा समन्वयक अनु कौशल ,खंड समन्वयक विकास कुमार ,विजय कुमार, विनोद कुमार, रमेश कुमार ,सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी नीना सहगल उपस्थित रहे ।




चंबा ,29 दिसंबर :  क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा द्वारा वर्ष 2022 के जनवरी माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने बताया एक दिन में अधिकतम 60 चालकों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे अथवा अधिकतम संख्या का निर्धारण संबंधित आरएलए प्रबंधन करेगा। ड्राइविंग टेस्ट के शैड्यूल के मुताबिक 14 व 29 जनवरी को आरटीओ चम्बा कार्यालय में आवेदन करने वालों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। वहीं, 13 व 28 जनवरी को आरएलए चम्बा के आवेदनकर्ताओं के लिए ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। आरटीओ चम्बा और आरएलए चम्बा के आवेदनकर्ताओं को ड्राइविंग टेस्ट से पूर्व ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त 10 जनवरी को सुबह आरएलए चुवाड़ी, 7 जनवरी को सुबह आरएलए डलहौजी के आवेदनकर्ताओं के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत, 5 जनवरी को आरएलए तीसा, 6 जनवरी को सलूणी तथा 11 जनवरी को आरएलए भरमौर के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। वहीं, वाहनों की पासिंग 4, 12 व 27 जनवरी को चम्बा, 10 जनवरी को दोपहर बाद चुवाड़ी और 7 जनवरी को दोपहर बाद बौंखरी मोड़ बनीखेत में की जाएगी। 

उन्होंने यह भी बताया कि दिसंबर माह में किन्हीं कारणों के चलते स्कूली वाहनों का प्रस्तावित निरीक्षण रद्द करना पड़ा था। अब उपमंडल चम्बा के निजी स्कूलों के वाहनों का निरीक्षण 3 जनवरी को किया जाएगा। पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए हर एहतियात सुनिश्चित की जाए। बिना मास्क व हैंड सैनिटाइजर के किसी को भी प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं होगी। आवेदकों की वैक्सीनेशन अनिवार्य है। यात्री व्यवसायिक वाहनों व स्कूल के वाहनों की पासिंग के लिए आने से पूर्व वीएलटीडी सिस्टम और पैनिक बटन सुचारू रूप से क्रियाशील होने चाहिए। साथ ही सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होना भी अनिवार्य है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि मौसम व किसी अन्य कारण के चलते उक्त शैड्यूल में बदलाव संभव है, इसलिए आवेदनकर्ता निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित कार्यालय में संपर्क करें।


चंबा, 29 दिसंबर : चंबा के  ऐतिहासिक चौगान को 3 जनवरी से विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए बंद कर दिया जाएगा । जिला दंडाधिकारी डीसी राणा ने इस आशय के  आदेश जारी कर दिए हैं ।  जिला मुख्यालय स्थित चौगान नंबर -1 को सर्दियों के मौसम के दौरान आगामी आदेशों तक बंद रखा जायेगा । प्रशासन के इस आदेश के बाद चौगान में किसी भी तरह की  गतिविधियां आयोजित  नहीं हो पाएगी । गौरतलब है कि चौगान को हर साल सर्दियों के मौसम  के दौरान हर तरह की गतिविधि के लिए बंद रखा जाता है ताकि चौगान का रखरखाव सुनिश्चित हो सके और इसे फिर से हरा-भरा बनाया जा सके । आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है  कि उल्लंघन की अवस्था में नियमों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।


बुधवार 29 दिसम्बर 2021 : चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में कोरोना के कारण 61 वर्षीय व्यक्ति की मौत का मामला आया सामने, चंबा के समोट ब्लाक के गाँव बकलोह का रहने वाला था यह व्यक्ति, 16 दिसम्बर 2021 को कोरोना के लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था, सुबह के लगभग 4:30 बजे हुई मौत, जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 13740, अब तक 13575 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 3 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 161.

 

DEATH pertaining to COVID 19 at DCH CHAMBA(at SARI WARD)
Chamba Hulchul Corona Update 29  Dec 2021
- A 61 y, MA, R/O vill Bakloh, Block Samote, Distt Chamba.
- Date of admission : 16/12/2021 at 4:22 pm with SOB, URTI with COVID Positive.
- Date of death : 28/12/2021 at 4:30 am
- Cause of death : COVID 19 Pnemonia with ARDS with HTN and T2DM complicated with RHF.
- Co-morbidities : HTN & T2DM
- Vaccination status : Recieved both doses.


27 दिसंबर को मंडी के पड्डल मैदान में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है, वहीं रैली को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पड्डल मैदान और शहर को 11 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें 2000 के करीब पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि सभा स्थल सहित पूरा मंडी शहर  सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा, वहीं डॉग स्क्वायड टीम सहित अन्य सुरक्षा संबंधी  उपकरण मौजूद रहेंगे. 27 दिसंबर को मंडी के पड्डल मैदान में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है, वहीं रैली को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है. पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरे शहर को छावनी में तबदील कर दिया है. शनिवार को पुलिस लाइन मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने सुरक्षा और यातायात प्लान की विस्तृत जानकादी दी. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री  ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पड्डल मैदान और शहर को 11 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें 2,000 के करीब पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.उन्होंने बताया कि सभा स्थल सहित पूरा मंडी शहर सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा, वहीं डॉग स्क्वायड टीम सहित अन्य सुरक्षा संबंधी  उपकरण मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही मंडी शहर के 5 किलोमीटर दायरे में पुलिस 5 ड्रोन कैमरा के माध्यम से हर गतिविधि पर अपनी नजर रखेगी. एसपी ने बताया कि 27 दिसंबर को मंडी शहर में सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक किसी भी गैर जरूरी वाहन पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. वहीं एसपी मंडी ने 27 दिसंबर को ट्रक यूनियन से मंडी शहर में ट्रक की आवाजाही न करने की भी अपील की है.उन्होंने बताया कि यदि इस दौरान कोई वाहन चालक शहर में गाड़ी लाता है या पार्क करता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी. इसके साथ ही पर्यटकों को नागचला से पंडोह का पैच सुबह 6 से पहले और रात 8 बजे के बाद ही पार करने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि सभा स्थल में जनता के लिए 4 एंट्री प्वांइंट बनाए गए है और मैदान के अंदर 23 अन्य गेट बनाए गए हैं जहां से जनता को प्रवेश दिया जाएगा.
यह रहेगी व्यवस्था: एसपी ने अस्थाई पार्किगं व यातायात व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लाहौल-स्पीति, कुल्लू-मनाली, बालीचौकी, सराज व पण्डोह की तरफ से आने वाली सभी गाड़ियां भ्यूली चौक पर सवारियां उतारेगीं व यू-टर्न लेकर बन्द्रावणी में पार्क होंगी. वापसी में बसें भ्यूली चौक में आकर सवारियां अपनी-अपनी गाड़ियों में बिठाएंगें.चम्बा, काँगड़ा, जोगिन्द्रनगर, पधर व कटौला की तरफ से आने वाली सभी गाड़ियां नये विक्टोरिया पुल के पास सवारियां उतारेंगी और साथ की पुल के दाहिनी तरफ ब्यास नदी के किनारे पार्क होंगी. वापसी में नये विक्टोरिया पुल के पास से ही सवारियां अपनी-अपनी गाड़ियों में बिठाएंगे.सुन्दरनगर, नेरचौक, गागल, रिवालसर, कोटली व तल्याहड़ की तरफ से आने वाली सभी गाड़ियां ट्रक युनीयन (बाईपास) के पास सवारियां उतारेगी. यहां से यू-टर्न लेकर सब्जी मण्डी की तरफ नए बाईपास के पास पार्क होगीं तथा वापसी में पुल घराट से सवारियां अपनी-अपनी गाड़ियों में बिठाएंगे. कोटली वाया सद्याणा, बीर-लाग व बाड़ी-गुमाणू की तरफ से आने वाली वाली सभी गाड़ियां स्कोडी पुल चौक के पास सवारियां उतारेगीं और वापिस जाकर तल्याहड़ में पार्क होंगी. वापसी पर स्कोडी पुल चौक के पास से ही सवारियां अपनी-अपनी गाड़ियों में बिठाएंगे. वीवीआईपी गाड़ियां जोगिन्द्रा ज़िमखाना के पास पार्क होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी दौरे को लेकर जोरों पर तैयारियांसभी छोटी गाड़ियां बीडीओ कार्यालय, हिमाचल होमगार्ड ग्राउंड भ्यूली व गुरुद्वारा पड्डल में होंगी. रोगी वाहन व आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी ट्रैक्टर, माजदा, बड़े ट्रकों, बड़ी गाड़ियां व मालवाहक वाहनों का मण्डी शहर में प्रातः 6 बजे से शाम 8 बजे तक प्रवेश वर्जित होगा.अस्थाई बस ठहराव व एकतरफा यातायात व्यवस्था: बाड़ी गुमाणू, बीर लॉग व कोटली की तरफ जाने वाली बसें निर्धारित रुट से पुर्व की भान्ति नए सुकेती पुल से होकर चला करेंगी जिनका ठहराव महामृत्यंन्जय मन्दिर तथा स्कोडी पुल पर कुछ क्षणों के लिए सवारियों को चढाने व उतारने के लिए ही रहेगा. जिला अस्पताल की ओर से आने बाली बसों की सवारियां स्कोडी पुल पर सवारियां उतारें. इसके अतिरिक्त कोई भी बस उपरोक्त ठहरावों के अतिरिक्त शहर के अन्दर कहीं भी नहीं रुकेगी. जेलरोड़ होते हुए वाया तल्याहड़, कैहनवाल चौक होते हुए पुलघराट की ओर होगा. टैक्सी स्टैण्ड, बस स्टैण्ड के पास व सड़क पर कोई भी गाड़ी पार्क नहीं होगी तथा न ही पुलिस लाईन के बाहर थ्री व्हीलर पार्क होंगे.इसके अतिरिक्त विश्वकर्मा मंदिर के बाहर सड़क पर कोई भी थ्री व्हीलर पार्क नही होंगे. सरकाघाट, रिवालसर से मण्डी व वाया जेलरोड़ से होकर मण्डी शहर में आने वाली बसें व अन्य वाहन तल्याहड़ बाईपास से होकर कैहनवाल चौक, पुलघराट से होते हुए मण्डी की ओर आयेगें. रामनगर प्रताप होटल से कैहनवाल चौक तक (दोपहिया वाहनों के अलावा) एकतरफा वाहन व्यवस्था जो पुलघराट से वाया रामनगर प्रताप होटल की तरफ होगी. विश्वकर्मा मंदिर के पास से रामनगर की तरफ चौपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. पुराने सुकेती पुल से पुराने बस अड्डे की तरफ एक तरफा यातायात व्यवस्था होगी. विक्टोरिया पुल के लिए मण्डी शहर से एकतरफा वाहनों का आवागमन होगा जो गांधी चौक वाया चौहट्टा समखेतर होते हुए विक्टोरिया पुल से बाहर को होगा. माल वाहक वाहनों (ट्रकों) में सामान लादने व उतारने के लिए मण्डी शहर में सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक वर्जित होगा. एम्बुलेंस, आपातकालीन रोगी वाहन व कानून व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस वाहनों के लिए उपरोक्त एकतरफा मार्गों में आने- जाने के लिए 24 घण्टे की छूट होगी.सभा स्थल पर आने वालों के लिए यह रहेंगे दिशा-निर्देश1. सभा स्थल पर अपने साथ अपने मोबाईल फोन के अलावा अन्य कोई इलैक्ट्रानिक सामग्री व सामान अपने साथ न लाएं.2. बीड़ी, सिगरेट, माचिस, लाईटर, बैग व किसी प्रकार का झंडी सभा स्थल पर ले जाना वर्जित है.3. पीने के पानी की व्यवस्था सभा स्थल पर प्रशासन की ओर से की गई है, इसलिए पानी की बोतल इत्यादि अपने साथ न लेकर आएं.4. किसी भी प्रकार के खाद्य एवं पेय पदार्थ सभा स्थल पर ले जाना वर्जित है.5. सभा स्थल में आने-जाने के लिए निर्धारित रास्तों का इस्तेमाल करें व बिना चेंकिग के सभा स्थल पर प्रवेश न करें.6. सभा स्थल पर शान्ति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की मदद हेतू पुलिस सहायता कक्ष में सम्पर्क करें.7. किसी प्रकार के नशे का सेवन करके सभा स्थल में प्रवेश वर्जित है.8. गाड़ियों को सड़क के किनारे खड़ा न करें व पार्किंग हेतू निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें.


बनीखेत :  जिला चंबा पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अपने विशेष अभियान के तहत चरस का एक और मामला दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस थाना चुवाड़ी में यह मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार बीती शाम शुक्रवार करीब साढ़े 5 बजे पुलिस को यह सफलता लाहडू के पास मिली। शाम के समय पुलिस चौकी लाहडू पर तैनात पुलिस दल नियमित जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रहा था। उस दौरान एक व्यक्ति जो कि लाहडू से नूरपुर की तरफ पैदल आ रहे एक पुलिस पुलिस को देखकर घबरा गया। उसने इस घबराट में अपने पास मौजूद बैग को सड़क किनारे फैंक दिया तथा वापिस मुड़कर जाने लगा। उसकी इस हरकत को देखते हुए मुस्तैद पुलिस दल ने उसे रोका और उससे पूछताछ की। पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपनी पहचान सफरो राम निवासी नारगला तहसील भटियात के रूप में बताई।  

पुलिस ने उसके द्वारा फैंके गए बैग को अपने कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसमें से 202 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शनिवार आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने पुलिस के आग्रह पर उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। एसपी चंबा अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि आरोपी से इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।

जिला के पुलिस थाना सदर के तहत व्यक्ति का शव करीब डेढ़ सौ मीटर ढाक में मिला है सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान दर्ज की है जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय बलदेव राज पुत्र देशराज गांव नाटूइं की गुमशुदगी की रिपोर्ट गत रोज उसके परिजनों ने दर्ज करवाई थी। पुलिस टीम उक्त व्यक्ति की तलाश के लिए खवाली इत्यादि क्षेत्रों में भी गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह जब बलदेव के परिजन तथा ग्रामीण उसकी तलाश करते हुए चमीना जंगल में गए तो वहां पर पगडंडी रास्ते के नीचे करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी ढांक पर बलदेव मृत अवस्था में पाया गया। बलदेव राज के परिवार वालों ने किसी पर भी किसी प्रकार का शक नहीं जताया है। संभावना है कि आशंका है कि बलदेव राज का पैर अंधेरा व तंग रास्ता होने की वजह से फिसला तो वो ढांक में जा गिरा तथा ज्यादा चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस थाना सदर के एस एच ओ सकिनी कपूर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


जिला के पुलिस थाना सदर के तहत एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मृतक बैटनरी अस्पताल चंबा का कर्मचारी था। चौकीदार के पद पर तैनात 59 वर्षीय भगत राम ओमप्रकाश पुत्र भगतराम निवासी भलोठा रात्रि को ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान सुबह जब ड्यूटी देकर वो घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसको फोन किया। लेकिन कई बार फोन करने के बावजूद उक्त व्यक्ति ने फोन नहीं उठाया तो उसका पुत्र जीवन कुमार उसको देखने के लिए खुद बैटनरी अस्पताल चंबा पहुंचा। उसने वहां देखा कि गेट पर ताला लगा हुआ है। उसने कई बार आवाज लगाई तथा फोन भी किया लेकिन जब उत्तर ना मिला उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विभागीय कर्मचारी तथा ओमप्रकाश के परिजनों के समक्ष ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। जिस कमरे में चौकीदार रहता था वो भी बंद पाया गया। दरवाजा तोड़ने अंदर से किसी चीज के जलने की तेज दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने जब अंदर देखा तो दरवाजे के बिल्कुल साथ ही एक गद्दा तथा कंबल जो जमीन पर बिछे थे, जले हुए पाए गए। इसके साथ एक हीटर एक्सटेंशन बोर्ड के साथ ऑन पाया गया तथा कमरे में लगे टेबल के दूसरी तरफ ओम प्रकाश मृत अवस्था में पाया गया। जानकारी के अनुसार कमरे का तापमान इतना ज्यादा हो चुका था कि दीवार पर लगी घड़ी तक सिकुड़ गई थी। मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर किसी पर कोई शक नहीं जताया है पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है पुलिस थाना सदर के एसएचओ सकीनी कपूर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है।

शनिवार 25 दिसम्बर 2021 : चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में कोरोना का 1 नया मामला आया सामने, भटियात के नैनीखड्ड के कैल्लू गाँव में 26 वर्षीय युवक निकला कोरोना पोजिटिव,  जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 13740, अब तक 13574 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 4 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 160.

COVID-19 Update, District Chamba
Chamba Hulchul Corona Update 25 Dec 2021
- On 25-12-2021, 52 samples on RAT were tested, out of which 52 samples have tested negative.
 
RT-PCR update:

- For the Samples collected on 24-12-21, out of which 39  samples, 36 samples are negative, 1 sample positive and  2 samples inconclusive.


Today's Positives - 1
Detail of Positive:-
1) A 26 Years Male VILLAGER KELLU PO NANIKHAD BHATTIYAT CHAMBA

- Patients recovered today - NIL

 Total Positives  = 13740
 Active cases = 4
 Recovered = 13574
 Death = 160
 Non COVID Death = 2
 Migrated = 0
 Today's Positivity = 1.10 %
 Last Week Positivity=  0.16 %


पिरामल फाउंडेशन  चंबा के डिस्ट्रिक्ट लीड (सीनियर प्रोग्राम लीडर) मनीष विशनोई ने बताया हिमाचल प्रदेश के नीति आयोग योजना के अंतर्गत आकांक्षी जिला में शामिल जिला चंबा के क्षेत्रीय एनजीओ को पिरामल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त संगठन कार्यशाला के मंच पर लाया गया क्षेत्रीय एनजीओ और प्रतिनिधियों के विकास में पिरामल फाउंडेशन की यह पहल स्वयंसेवी संस्थाओं के लिए एक अच्छा अवसर बन कर उभरा है. यह कार्यशाला 22 दिसम्बर 2021 को होटल वाइट हाउस चंबा में आयोजित की गयी.   इस आयोजन की अध्यक्षता  ADC अमित मेहरा, गौतम शर्मा DPO, सुरेश कुमार, डिप्टी डायरेक्टर, शिक्षा विभाग, सुशील भर्त्वाज,  शिक्षा अधिकारी, अरविन्द कुमार, जिला रोजगार अधिकारी, विवेक कुमार, नेहरु युवा केंद्र इत्यादि जिला अधिकारी संयुक्त संगठन कार्यशाला में भाग लिया.

ADC अमित मेहरा बताया की मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय समस्याओं से परिचित होना और क्षेत्रीय संस्थाओं के विकास की योजनाओं को पिरामल फाउंडेशन की टीम के द्वारा एक मंच पर लाना, कार्यशाला के दौरान एनजीओ के प्रतिनिधियों ने अपने अपने कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया तथा उनके द्वारा कोविड-19 में जो कार्य किया गया था उसकी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई, पिरामल फाउंडेशन के द्वारा सभी संस्थाओं को एक मंच पर लाने के लिए मेरा योगदान नामक एप्लीकेशन की जानकारी दी गई जिससे  सभी संस्थाएं एक मंच पर जुड़ सकें । आकांक्षी जिला में शामिल जिला चंबा को शिक्षा, हेल्थ, स्किल’ रूरल डेवलपमेंट के क्षेत्र में बेहतर करने के प्रयास एंड सुझाव दिए.  प्रोग्राम मैनेजर विनय पन्त के द्वारा एनजीओ को पिरामल फाउंडेशन के द्वारा किस प्रकार की सहायता दी जाएगी  एंड सभी एकजुट होकर संगठन के रूप में कार्य करे. उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, पूरे कार्यक्रम में  चंबा जिले के करीब 11  एनजीओ ने प्रतिभाग किया, 38 प्रतिभागी मौजूद थे.

कार्यक्रम में दीपक भाटिया- प्रेरणा द इन्स्पिरतिओन, सपना- स्पर्श NGO, हेल्पिंग हैंड्स, एस फाउंडेशन, ह्यूमन NGO, एक्शन ऐड ऑर्गेनाइजेशन, टीम लेक वैली, ग्रीन वैली, स्नो वैली छ्तार्दी, नइलम उपस्थित रहे । कार्यक्रम में नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के द्वारा सभी एनजीओ को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया और सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान में सरहनीय कार्य करने वाली  संस्थानों को सम्मानित किया गया.  तथा साथ में सभी एनजीओ के द्वारा किये जा रहे अनूठे प्रयासों की सराहना भी की  गई। पीरामल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कासिम जी, प्रोग्राम मेनेजर विनय पन्त, Vipan kshyap, Piramal Swasthya,  मनोज, चंबा जिले के (डिस्ट्रिक्ट लीड) सीनियर प्रोग्राम लीडर मनीष विशनोई  भी मौजूद थे.

  सयुक्त संगठन कार्यशाला का संचालन  चंबा जिले के गाँधी फेलो गोल्डी नेगी एंड फारिआ खानम ने किया ।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget