पिरामल फाउंडेशन चंबा के डिस्ट्रिक्ट लीड (सीनियर प्रोग्राम लीडर) मनीष विशनोई ने बताया हिमाचल प्रदेश के नीति आयोग योजना के अंतर्गत आकांक्षी जिला में शामिल जिला चंबा के क्षेत्रीय एनजीओ को पिरामल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त संगठन कार्यशाला के मंच पर लाया गया क्षेत्रीय एनजीओ और प्रतिनिधियों के विकास में पिरामल फाउंडेशन की यह पहल स्वयंसेवी संस्थाओं के लिए एक अच्छा अवसर बन कर उभरा है. यह कार्यशाला 22 दिसम्बर 2021 को होटल वाइट हाउस चंबा में आयोजित की गयी. इस आयोजन की अध्यक्षता ADC अमित मेहरा, गौतम शर्मा DPO, सुरेश कुमार, डिप्टी डायरेक्टर, शिक्षा विभाग, सुशील भर्त्वाज, शिक्षा अधिकारी, अरविन्द कुमार, जिला रोजगार अधिकारी, विवेक कुमार, नेहरु युवा केंद्र इत्यादि जिला अधिकारी संयुक्त संगठन कार्यशाला में भाग लिया.
ADC अमित मेहरा बताया की मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय समस्याओं से परिचित होना और क्षेत्रीय संस्थाओं के विकास की योजनाओं को पिरामल फाउंडेशन की टीम के द्वारा एक मंच पर लाना, कार्यशाला के दौरान एनजीओ के प्रतिनिधियों ने अपने अपने कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया तथा उनके द्वारा कोविड-19 में जो कार्य किया गया था उसकी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई, पिरामल फाउंडेशन के द्वारा सभी संस्थाओं को एक मंच पर लाने के लिए मेरा योगदान नामक एप्लीकेशन की जानकारी दी गई जिससे सभी संस्थाएं एक मंच पर जुड़ सकें । आकांक्षी जिला में शामिल जिला चंबा को शिक्षा, हेल्थ, स्किल’ रूरल डेवलपमेंट के क्षेत्र में बेहतर करने के प्रयास एंड सुझाव दिए. प्रोग्राम मैनेजर विनय पन्त के द्वारा एनजीओ को पिरामल फाउंडेशन के द्वारा किस प्रकार की सहायता दी जाएगी एंड सभी एकजुट होकर संगठन के रूप में कार्य करे. उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, पूरे कार्यक्रम में चंबा जिले के करीब 11 एनजीओ ने प्रतिभाग किया, 38 प्रतिभागी मौजूद थे.
कार्यक्रम में दीपक भाटिया- प्रेरणा द इन्स्पिरतिओन, सपना- स्पर्श NGO, हेल्पिंग हैंड्स, एस फाउंडेशन, ह्यूमन NGO, एक्शन ऐड ऑर्गेनाइजेशन, टीम लेक वैली, ग्रीन वैली, स्नो वैली छ्तार्दी, नइलम उपस्थित रहे । कार्यक्रम में नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के द्वारा सभी एनजीओ को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया और सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान में सरहनीय कार्य करने वाली संस्थानों को सम्मानित किया गया. तथा साथ में सभी एनजीओ के द्वारा किये जा रहे अनूठे प्रयासों की सराहना भी की गई। पीरामल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कासिम जी, प्रोग्राम मेनेजर विनय पन्त, Vipan kshyap, Piramal Swasthya, मनोज, चंबा जिले के (डिस्ट्रिक्ट लीड) सीनियर प्रोग्राम लीडर मनीष विशनोई भी मौजूद थे.
सयुक्त संगठन कार्यशाला का संचालन चंबा जिले के गाँधी फेलो गोल्डी नेगी एंड फारिआ खानम ने किया ।