April 2022


चंबा: चम्बा जिले के सलूणी उपमंडल में मैडा-डांड चखोत्तर सड़क मार्ग पर एक पिकअप जीप के दुघर्टनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति को मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मैडा-डांड चखोत्तर सड़क मार्ग पर पिकअप जीप (एचपी 73-9286) सामान लेकर मूलकिहार की ओर गई थी। जब जीप सामान छोड़ कर वापस मैडा आ रही थी तो मकलोगा के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के समय गाड़ी में चालक सहित 2 लोग सवार थे। हादसे में मोहम्मद युसुफ पुत्र मोहम्मद दिलावर निवासी गांव भसुआ की मौके पर मौत हो गई जबकि गाड़ी चालक तुबारिक अली पुत्र मौसमदीन निवासी गांव जुवांस गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए, साथ ही घटना की सूचना पुलिस थाना किहार को दी।

पुलिस थाना के प्रभारी हरनाम सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और कानूनी कार्रवाई करते हुए शव कब्जे में लिया, वहीं घायल को लोगों के सहयोग से नागरिक अस्पताल किहार में भर्ती करवाया। प्रशासन की ओर से ग्रामीण राजस्व अधिकारी राहुल भट्ट ने मौके का जायजा लेकर रिपोर्ट अपने उच्चाधिकारी को प्रेषित की। एसडीपीओ सलूणी मयंक चौधरी ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं तहसीलदार पवन ठाकुर ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपए जबकि घायल को 2 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान कर दी गई है।


चम्बा- भाला मार्ग पर ग्राम पंचायत सराहन के पंचायत घर के समीप गुरुवार दोपहर बाद स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 7 बच्चे व वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक बच्चे की पहचान दिव्यांश के रूप में हुई है। हादसे में अखिल, सात्विक, अधर्व, अराध्या, अमन, उमंग व चालक सुदर्शन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी सराहन पंचायत के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। आरंभिक जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल के बच्चे गुरुवार दोपहर छुट्टी होने के बाद लिफ्ट लेकर बोलेरो नंबर एचपी- 48बी- 0322 में सवार होकर अपने घरों की ओर जा रहे थे। जब गाड़ी पंचायत घर के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे की भनक लगते ही स्थानीय लोग तुरंत खाई में उतरे और पुलिस को भी सूचित किया। अविलंब राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया गया। सभी घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक सुदर्शन, उमंग, सात्विक और अराध्या को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर किया है। अन्य सभी बच्चों का उपचार मेडिकल कॉलेज चम्बा में चल रहा है। इसी बीच सूचना मिलते ही उपायुक्त डीसी राणा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा और एसडीएम नवीन तंवर भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। हादसे की न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और प्रभावितों को फौरी राहत भी जारी की गई है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।


चंबा जिले में कुंडी-तुर मार्ग पर हुए कार हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में कुंडी-तुर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कुंडी से आगे कुछ दूरी पर चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। जिस वजह से हादसा हो गया। गाड़ी लुढ़कती हुई सड़क से करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।

वाहन गिरता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क तक पहुंचाया। पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है। मेडिकल कॉलेज चंबा के एमएस डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है। वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।


चंबा: सुरंगानी बड़ोह सड़क मार्ग पर बड़ोह में एस.आई.यू. सैल. प्रभारी प्रवेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर रुटीन वाहनों की चैमकिंग कर रहे थे। नाकाबंदी दौरान बड़ोह की ओर से हाथ में बैग लेकर युवक पैदल आ रहा था। युवक की संदिग्ध हरकतों देखकर पुलिस अधिकारी  को शक हुआ। पुलिस ने शक के आधार पर उसके बैग की तालाशी ली , तो 514 ग्राम चरस बरामद हुई।    

                            
पुलिस ने चरस तस्कर की शिनाख्त कमल कुमार पुत्र देस राज गांव कैला पंचायत ब्याना तहसील सलूणी जिला चम्बा के रूप में कर मादक द्रव्य अधिनिमय 20 के तहत पुलिस थाना  किहार में दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला है। विधित रहे की जिला पुलिस ने नशीली पदार्थों  की धरपकड़ के खिलाफ अभियान चलाया है और पुलिस को इस अभियान के तहत अवैध कारोबारियों को पकड़ने में कामयाबी  मिल रही है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सलाखों में धकेल रही है इसके बावजूद यह नशीली पदार्थों का अवैध धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा। चरस तस्कर आए दिन इस धंधे को अंजाम दे रहे हैं  भले ही वह पुलिस की पकड़ आ रहे हैं । पुलिस को इस धंधे पर पूरी तरह लगाम लगाना चिंता का विषय बना है। मयंक चौधरी , एस डी पी ओ, सलूणी  ने कहा कि पुलिस ने एक  युवक को 514 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है जिसके खिलाफ एन डी पी एस 20 के तहत मामला दर्ज का आगामी मामले कि छानबीन जारी है ।


चंबा ,26 अप्रैल :पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के सभागार कक्ष में आज एंटी रैगिंग समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।  बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ रमेश भारती ने की । बैठक में डॉ रमेश भारती ने कहा कि कॉलेज एवं छात्रावासों में रैगिंग पर प्रभावी रोकथाम के लिए माननीय न्यायालय एवं यूजीसी मापदण्डों के अनुसार चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज इनकी नियमित समीक्षा कर रहा है। महाविद्यालय स्तर पर एंटी रैगिंग स्क्वायड गठित किए गए हैं। 

प्रधानाचार्य ने समस्त हॉस्टल वार्डन को निर्देश देते हुए कहा कि हॉस्टल में प्रशिक्षु विद्यार्थियों को अच्छी सुविधा का प्रबंध करना सुनिश्चित बनाएं। इसके अलावा उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने के लिए भी आग्रह किया ताकि  प्रशिक्षुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षुओं और कॉलेज के समस्त स्टाफ के अलावा पीजी के मालिकों से भी अंडरटेकिंग ली जाएगी ताकि उनकी जिम्मेवारी भी तय की जा सके। उन्होंने संस्थान के सुरक्षाकर्मियों को  एंटी रैगिंग नियमों के प्रति जागरूक करने निर्देश भी दिए । उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान के प्रशिक्षुओं को एंटीरैगिंग अधिनियम की विस्तृत जानकारी  भी दी जाएगी। बैठक में एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य एवं  वरिष्ठ संवाददाता बीके पराशर ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखें बैठक में अध्यक्ष नगर परिषद नीलम नैय्यर,चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कॉलेज चंबा अशोक कौशल,पुलिस विभाग के प्रतिनिधि सहित एंटी रैगिंग समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।


चंबा,  26 अप्रैल : विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि  कृषि निविष्टियों की तत्‍काल खरीद  के लिए किसान क्रेडिट कार्ड एक  बेहतर विकल्प है ।  ऐसे में  सभी किसानों, बागवानों, और पशुपालकों को किसान  क्रेडिट कार्ड की सुविधा हासिल करने के लिए आगे आना चाहिए । विधानसभा उपाध्यक्ष आज  'किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान" के तहत  कृषि विज्ञान केंद्र चंबा के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय किसान मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे । डॉ. हंसराज ने कहा कि किसानों, बागवानों, और पशुपालकों की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिए केंद्रीय और प्रदेश सरकार द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया गया है ।  उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ लेने का भी आग्रह किया । किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान का जिक्र करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने  26 अप्रैल को इस अभियान का शुभारंभ किया है । इसके तहत  सभी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाएंगे। 

 

विधानसभा उपाध्यक्ष ने सभी संबंधित विभागों और हित धारकों से विशेष प्राथमिकता रखने को कहा । उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि 1 मई  तक ज़िला के सभी पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाने करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाना सुनिश्चित बनाया जाए । डॉ हंसराज ने पंचायती राज संस्थाओं के सभी जनप्रतिनिधियों, गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने आस-पास के सभी किसानों को  प्रेरित आवश्य करें । इससे पहले किसान मेले में केंद्रीय कृषि मंत्री का संदेश भी प्रसारित किया गया ।

इस दौरान कृषि उपनिदेशक डॉ कुलदीप सिंह धीमान और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. केहर सिंह ठाकुर ने किसानों के साथ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की ।

 

कृषि उपनिदेशक ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि किसान क्रेडिट बनाने बाले किसानों की फसल का बीमा बैंक के माध्यम से स्वतः ही हो जाता है । फसलों में नुकसान होने के बाद कृषि बीमा  कंपनी द्वारा फसल के नुकसान की एवज में मुआबजा राशि लाभार्थी के खाते में डाल दी जाती है । इस दौरान कृषि विभाग द्वारा उपस्थित सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए प्रार्थना पत्र  और  सब्जियों के बीज  निशुल्क वितरित किये गए।  इस अवसर पर परियोजना निदेशक आत्मा चम्बा डॉ श्रवन कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा चम्बा डॉ ओम प्रकाश अहीर, कृषि विज्ञान केन्द्र के  वैज्ञानिकों सहित लगभग दो सौ से अधिक  किसानों ने भाग लिया ।


चंबा, 26 अप्रैल : विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज लोअर चुराह की विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के साथ विभिन्न विकासात्मक कार्यों  का जायजा भी लिया । 

विधानसभा उपाध्यक्ष का इस दौरान ग्राम पंचायत कंदला में पहुंचने पर स्थानीय लोगों  द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने  राजकीय उच्च विद्यालय कंदला का निरीक्षण कर कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों  से बातचीत की और उन्हें राजकीय उच्च पाठशाला कंदला को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्त्रोन्नत करने  पर बधाई भी दी।

उन्होंने इस दौरान स्कूल में मंच निर्माण के लिए के लिए विधायक निधि से 2 लाख रुपए की धनराशि देने का भी ऐलान किया।

इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोगों की समस्या को भी सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।

इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों सहित  गणमान्य लोग मौजूद रहे ।


चंबा (तीसा),22अप्रैल : हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड व श्रम और रोजगार विभाग चंबा के सौजन्य से आज ग्राम पंचायत मसरूंड में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने 50 पात्र लाभार्थियों को सिलाई मशीनें वितरित की। उन्होंने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मनरेगा सहित भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों से प्रदेश सरकार के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोई भी महिला या पुरुष एक वर्ष में 90 दिन तक अगर निजी निर्माण कार्य, मनरेगा या सरकार अथवा पंचायत की ओर से निर्माण के कार्यों में शामिल है तो वे कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवा सकते हैं। 

 
उन्होंने कहा कि प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत मजदूरों को गंभीर बीमारी पर पांच लाख रुपये तक की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। इसके अलावा आउटडोर व इनडोर चिकित्सा उपचार व प्रतिपूर्ति के लिए भी प्रतिवर्ष क्रमश 50 हजार व एक लाख रुपये तक की चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है। कामगार की स्वयं एवं दो बच्चों की शादी पर 51 हजार रुपये की वित्तीय सहायता जबकि पंजीकृत महिला लाभार्थी को प्रसव अवधि के समय भी 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि पहली कक्षा से लेकर पीएचडी स्तर की शिक्षा हासिल करने के लिए भी कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से बच्चों की शिक्षा के लिए  भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर एक हजार रुपये मासिक पेंशन तथा इंडक्शन हीटर, सोलर लैंप, साइकिल इत्यादि भी कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत कामगारों को वितरित किये जाते हैं। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य टेकचंद, जिला भाजपा सचिव नंदेश्वर शर्मा, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष करमचंद, स्थानीय प्रधान ,उपप्रधान सहित पूर्व प्रधान पुखरी गोपाल सिंह और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


चंबा 22 अप्रैल : कैप्टन अनुमेहा पराशर (सेवानिवृत्त ) उपनिदेशक सैनिक कल्याण कार्यालय चंबा ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों के परिवारों और वीर नारियों के चिकित्सा चेकअप हेतु 27 अप्रैल को डलहौजी द्वारा सैनिक विश्राम गृह चंबा में चिकित्सा कैंप आयोजित किया जा रहा है | चिकित्सा जांच शिविर  स्टेशन हैडक्वाटर ईसीएचएस  तथा 323 माउंटेन ब्रिगेड डलहौजी द्वारा कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है|
चिकित्सा कैंप के दौरान कर्नल रोहित शर्मा डॉक्टर वाय डी शर्मा सूबेदार जितेंद्र कुमार लैब टेक्नीशियन जोगिंदर सिंह भी मौजूद रहेंगे | उन्होंने बताया कि खून व शुगर की जांच के लिए खाली पेट आएं | और आग्रह किया है कि सभी  भूतपूर्व सैनिक व वीर नारियां चिकित्सा शिविर में आकर  स्वास्थ्य की जांच सुनिश्चित बनाएं और दवाइयां भी प्राप्त कर  स्वास्थ्य लाभ पाएं |


चंबा (तीसा),21अप्रैल : हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड व श्रम और रोजगार विभाग चंबा के सौजन्य से  आज अटल चौक तीसा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी महिला या पुरुष एक वर्ष में 90 दिन तक अगर निजी निर्माण कार्य, मनरेगा या सरकार अथवा पंचायत की ओर से निर्माण के कार्यों में शामिल है तो वे कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवा सकते हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि पंजीकृत कामगारों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं। जिसमें शादी हेतु वित्तीय सहायता, चिकित्सा, शिक्षा, विकलांगता पेंशन,अंतिम संस्कार हेतु सहायता, बेटी जन्म उपहार योजना व अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल है।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रम अधिकारी अथवा श्रम निरीक्षक के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर अपनी आर्थिकी को अधिक सुदृढ़ करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस मुहिम को अंजाम देने के लिए विधानसभा क्षेत्र चुराह  में उपयुक्त कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रम व रोजगार विभाग चंबा व खंड विकास अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों  को यह निर्देश जारी किये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में घर द्वार जाकर उन सभी कामगारों को चिन्हित करना सुनिश्चित बनाएं जो सन्निर्माण कार्य ,भवनों, सड़क मार्ग एवं अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र  में कार्यरत है। ताकि वे सभी  सरकार द्वारा चलाई गई उक्त योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सकें।

हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड चंबा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तीसा और भंजराडू के 66 पात्र लाभार्थियों को विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें 65 पात्र लाभार्थियों को इंडक्शन चूल्हा और एक सोलर लैंप वितरित किए गए। डॉ हंसराज ने इस दौरान  सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की निर्माण कार्य में कार्यरत समस्त कामगारों और उनके परिजनों को कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के कार्य की सराहना भी की। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर श्रम विभाग चंबा ऋषभ चौधरी ने विधानसभा उपाध्यक्ष को शाल  व टोपी पहना कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर एससी मोर्चा अध्यक्ष गोविंद सिंह, विभिन्न पंचायतों से आए प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रह



चंबा (पांगी)  20 अप्रैल : जनजातीय उपमंडल पांगी के तहत निर्माण के लिए प्रस्तावित 500 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना  डूगर ( Dugar) के लिए प्रदेश  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  के तत्वावधान में पर्यावरणीय जन सुनवाई का आयोजन आज किलाड़ के रामलीला मैदान में किया गया।जनसुनवाई आवासीय आयुक्त  बलवान चंद  की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

 

इस दौरान किलाड़ , लुज, धरवास, कुफ़ा, करेल , करयूनी, मिंधल और फिंडरू   ग्राम पंचायतों से काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और  परियोजना निर्माण के पक्ष व विपक्ष में अपने सुझाव रखने के साथ कई  महत्वपूर्ण विषयों से  संबंधित  प्रश्न भी पूछे । इन सभी प्रश्नों का परियोजना प्रबंधन द्वारा उतर दिया गया ।  उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा रखे गए  सुझावों के अनुरूप परियोजना  निर्माण का  आश्वासन भी दिया ।

 

 आवासीय आयुक्त पांगी बलवान चंद ने स्थानीय लोगों द्वारा  रखें  गए सुझावों व  समस्याओं   के समाधान को लेकर आवश्यक कदम उठाने की बात भी कही । उन्होंने लोगों आश्वस्त करते हुए कहा कि परियोजना निर्माण से संबंधित स्थानीय लोगों द्वारा रखे गए सुझावों एवं शिकायतों के समाधान में विशेष प्राथमिकता रखी जाएगी ।  हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के   वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता डॉ.आर.के नड्डा ने इस दौरान पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी  साझा की ।

 

इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला परिषद हाकम राणा ,एसडीएम रजनीश शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग विशाल चोपड़ा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग हरि प्रकाश भारद्वाज,वन मण्डल अधिकारी सुशील गुलेरिया, नायब तहसीलदार अजय कुमार, वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता डॉ आर के नड्डा , महा प्रबंधक डूगर परियोजना शशि कांत  साहित स्थानीय  लोग उपस्थित रहे उपस्थित रहे ।


चंबा,20 अप्रैल : जिला विधिक  सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में  आज पंचायत समिति हाल सलूणी में विधिक सेवाएं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण विशाल कौंडल ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण असहाय, अपंग, औरतों, बच्चों, औद्योगिक कामगार, मानसिक अस्वस्थ, हिरासत में रखे गए लोग,अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित,एचआईवी एड्स से पीड़ित, संप्रदायिक दंगे जातीय हिंसा, बाढ़, भूकंप, सूखा, जाति अत्याचार, औद्योगिक संकट, मानव दुर्व्यवहार, बेगार के शिकार  व्यक्तियों को जिनकी समस्त साधनों से वार्षिक आय तीन लाख से कम हो ,को कानूनी सहायता प्रदान करता है। उन्होंने शिविर में मौलिक कर्तव्यों ,महिलाओं के अधिकारों के बारे व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की।
 
उन्होंने कहा कि मुकदमों को तुरंत निपटाने के लिए प्राधिकरण राष्ट्रीय,राज्य,जिला तथा उपमंडल स्तर पर नियमित लोक अदालतों का आयोजन करता है। यदि उनके कानूनी अधिकारों का अतिक्रमण हो तो उनके समाधान के बारे में भी बताता है। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण मध्यस्था के माध्यम से विवादित पक्षों के बीच समझौता की आधारभूत आधार भूमि तैयार करता है। विधिक सेवा प्राधिकरण के इस शिविर में अधिवक्ता यशपाल सिंह ने शिविर में उपस्थित महिला व युवक मंडल,आशा और आंगनवाड़ी वर्करों को वाहन दुर्घटना,घरेलू हिंसा,मानसिक रोग से संबंधित विभिन्न कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की। शिविर में विभिन्न पंचायतों से प्रतिनिधि आशा व आंगनबाड़ी वर्करों सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


चंबा(तीसा),20 अप्रैल : मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर  के  चुराह विधानसभा  क्षेत्र के तहत  प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियों को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज की अध्यक्षता में खंड विकास अधिकारी तीसा के सभागार में आज एक बैठक का आयोजन किया गया। विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  का  24 अप्रैल को  चुराह विधानसभा क्षेत्र में प्रवास प्रस्तावित है। 
उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित   बेहतर  प्रबंध व्यवस्था  से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण  पहलुओं और तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की ।  विधानसभा उपाध्यक्ष ने बैठक में  उपस्थित सभी  विभागीय अधिकारियों को कहा कि वे तैयारियों को लेकर अपने दायित्वों का समन्वय के साथ  निष्पादन करना सुनिश्चित बनाएं ताकि व्यवस्था में किसी भी प्रकार त्रुटि ना रहे । 
उन्होंने ये भी बताया  कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस  दौरान चुराह विधानसभा क्षेत्र से संबंधित करोड़ों रुपयों की लागत वाली  विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर यहां की समस्त जनता को  सौगात देने वाले हैं जोकि चुराह विधानसभा क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी।
कार्यक्रम में प्रस्तुत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष ने  स्थानीय लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए । एसडीएम तीसा गिरीश सुमरा ने परिवहन,आवास,भोजन,पार्किंग और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की । बैठक में तहसीलदार प्रकाश चंद ,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण  जोगेंद्र सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ऋषिपुरी, सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता विद्युत  धीमान चंद गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।


चम्बा,20 अप्रैल : क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा द्वारा अप्रैल माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट व वाहनों की पासिंग का संशोधित शैड्यूल जारी कर दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि प्रशासनिक कारणों के चलते 18 से 22 अप्रैल तक के शैड्यूल को रद्द कर दिया गया था। संशोधित शैड्यूल के तहत अब 29 अप्रैल को सुबह आरटीओ कार्यालय के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। वहीं दोपहर बाद वाहनों की पासिंग की जाएगी। इसी प्रकार 30 अप्रैल को आरएलए चम्बा के आवेदनकर्ताओं के लिए ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए संबंधित आरएलए अथवा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा के कार्यालय में दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।


चंबा 16 अप्रैल : भरमौर उपमंडल के खड़ामुख-होली मार्ग पर शनिवार शाम एक कार के रावी नदी में जा गिरने से इसमें सवार लोग पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गए। कार में सवार लोगों की सही संख्या पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। रावी नदी का बहाव तेज होने के चलते लापता लोगों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को होली की ओर से आ रही कार गरोला से कुछ आगे झिरडू मोड़ के पास  अनियंत्रित होकर नीचे रावी नदी में जा गिरी। कार को नदी में गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। दुर्घटना की सूचना पाते ही भरमौर पुलिस थाना और होली चौक से टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य आरंभ कर दिया।

उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने होली मार्ग पर कार के रावी नदी में गिरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम राहत व बचाव कार्य जारी रखे हुए है। उन्होंने बताया कि अभी तक कार में सवार लोगों की संख्या को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नही है।


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चम्बा जिला के ऐतिहासिक चम्बा चौगान में आयोजित 75वें राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने तिरंगा फहराया और पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियों से सलामी ली। परेड का नेतृत्व एसडीपीओ सलूणी भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के मयंक चौधरी ने किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का भी प्रसारण किया गया। संदेश में प्रधानमंत्री ने भौगोलिक और अन्य बाधाओं के बावजूद राज्य की विकास यात्रा की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन वर्षों में राज्य ने ऊर्जा, बागवानी, पर्यटन और सम्बद्ध क्षेत्रों में प्रगति की है।
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि डबर्ल इंजन सरकारों के समन्वय से राज्य में सड़क नेटवर्क सुदृढ़ हुआ है तथा प्रदेश पर्यटन और अन्य संबद्ध क्षेत्रों में विकास के नए अवसर सृजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य में सभी केंद्रीय योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जय राम ठाकुर के ईमानदार नेतृत्व और परिश्रमी प्रदेशवासियों के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश देश के सबसे विकसित राज्य के रूप में उभरेगा। 
मुख्यमंत्री ने इस पावन अवसर पर राज्य के लोगों का अभिनंदन करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों, हिमाचल निर्माता और प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के योगदान की सराहना की और जिन्होंने हिमाचल को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाया। उन्होंने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य को औद्योगिक पैकेज प्रदान किया था। उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग भी अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया। उन्होंने कहा कि 3500 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस सुरंग से लाहौल घाटी को हर मौसम में सड़क सम्पर्क प्रदान करने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक दिन पर राज्य के लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संदेश के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब किसी प्रधानमंत्री ने हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोगों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों को 50 प्रतिशत छूट प्रदान करने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे महिलाओं को लगभग 60 करोड़ रुपये के लाभ प्राप्त होंगे। उन्होंने प्रथम जुलाई से सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक जीरो बिल की सुविधा प्रदान करने व उनसे कोई विद्युत बिल न लेने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के 11.5 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को 250 करोड़ रुपये के लाभ प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे सभी परिवारों से पानी का कोई बिल न लेने की भी घोषणा की, जिससे प्रदेश के ग्रामीण परिवारों को 30 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ प्रदान होंगे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर होली-उतराला सड़क के कार्य में तेजी लाने के लिए पांच करोड़ रुपये और चम्बा मुख्यालय में लोगों की सुविधा के लिए मिनी सचिवालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने चम्बा शहर के सौंदर्यीकरण तथा शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने की भी घोषणा की। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य को भी कोरोना महामारी के कारण कठिन समय का सामना करना पड़ा है, लेकिन लोगों के सहयोग से प्रदेश न केवल इस स्थिति को नियंत्रित करने में सक्षम रहा बल्कि विकास की गति को भी निर्बाध रखा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को विकास के मामले में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हिमाचल प्रदेश के प्रति विशेष लगाव के कारण उनके कार्यकाल में राज्य को हजारों करोड़ रुपये की की परियोजनाएं की सौगात मिली हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और प्रदेश का तीव्र और संतुलित विकास सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी पहली मंत्रिमंडल बैठक में बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्रदान करने के लिए आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दिया, जिसे अब और घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर 436 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे थे, जबकि वर्तमान में इस पर 1300 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों की शिकायतों का उनके घर-द्वार पर समाधान करने के उद्देश्य से जनमंच आयोजित करने की अनूठी पहल की है। अब तक 244 स्थानों पर आयोजित 25 जनमंच में प्राप्त 54,565 शिकायतों में से 90 प्रतिशत से अधिक का समाधान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही अपनी शिकायत दर्ज करवाकर निर्धारित समयावधि के भीतर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकता है। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन पर अब तक करीब 3.55 लाख शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 3.41 लाख का निपटारा किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है और उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन देकर पारंपरिक चूल्हों और ईधन लकड़ी इकट्ठा करने से काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के उन पात्र परिवारों के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना शुरू की जो उज्ज्वला योजना के तहत कवर नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 3.25 लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन सहित तीन सिलेंडर प्रदान किए जा रहे हैं, साथ ही 1.37 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत भी मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष से इन दोनों योजनाओं के तहत लाभार्थियों को एक और अतिरिक्त मुफ्त सिलेंडर देने का निर्णय किया है और प्रदेश धुआं मुक्त राज्य घोषित होने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने जनवरी, 2019 से हिमकेयर योजना आरम्भ की है, जिसके तहत लाभार्थी परिवार के पांच सदस्यों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक की निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 5.40 लाख परिवारों को हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत किया गया है और 218 करोड़ रुपये व्यय कर 2.40 लाख मरीजों को कैशलेस ईलाज उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को 3,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रतिमाह प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लगभग 18 हजार लाभार्थियों को 60.50 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 31 हजार रुपये की वित्तीय सहायता गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की बेटियों की शादी के लिए प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत स्टार्टअप के लिए एक करोड़ रुपये तक की मशीनरी, उपकरण और औद्योगिक संयंत्र में निवेश करने पर युवाओं को 25 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत उपदान को अब महिलाओं के लिए 30  से बढ़ाकर 35 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगजनों के लिए 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत उपदान कर दिया गया है। अब तक, लगभग 624 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 3758 इकाइयां स्थापित की जा चुकी हैं जिससे  10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।
 जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य में कृषि क्षेत्र को एक नया आयाम देने में ‘प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना’ कारगर साबित हुई है और 1.68 लाख से अधिक प्रगतिशील किसानों ने इस योजना को अपनाया है। उन्होंने कहा कि नवम्बर, 2019 को प्रदेश के धर्मशाला में पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें 96,721 करोड़ रुपये के निवेश के 703 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। उन्होंने कहा कि 13,656 करोड़ रुपये की लागत के 240 परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग शिमला में आयोजित की गई और 27 दिसंबर, 2021 को राज्य सरकार के चार साल के कार्यकाल के पूर्ण होने के अवसर पर मंडी में प्रधानमंत्री द्वारा 28,197 करोड़ रुपये के 287 परियोजनाओं की दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नई राहें-नई मंजिलें योजना के तहत 200 करोड़ रुपये से राज्य में विभिन्न पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अकुशल दैनिक वेतन भोगियों के न्यूनतम वेतन में 50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ न्यूनतम वेतन 350 रुपये प्रति दिन और वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान दैनिक वेतन में 140 रुपये की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का मानदेय 1700 रुपये, आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय को 1825 रुपये बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि एस.एम.सी. शिक्षकों के मानदेय को 1000 रुपये बढ़ाया गया है। इसी प्रकार विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय में भी 900 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है।
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन पुस्तकालय सुविधा आरम्भ करने के लिए जिला प्रशासन कुल्लू (उपायुक्त आशुतोष गर्ग), टीकाकरण अभियान में अपनी भूमिका के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एम.डी. एन.एच.एम. हेमराज बैरवा) और टीकाकरण अभियान में उपलब्धि के लिए जिला प्रशासन किन्नौर (उपायुक्त आबिद हुसैन) को सिविल सेवा पुरस्कार प्रदान किए।
मुख्यमंत्री ने पुलिस ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइन्स, बेसहारा पशुओं की सहायता के लिए एन.जी.ओ. क्रांति के धीरज महाजन, भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी, डॉ. टेक चंद, पद्मश्री बाबा इकबाल सिंह (प्राप्तकर्ता सरदार जगजीत सिंह), पद्मश्री विद्यानंद सरैक, पद्मश्री ललिता वकील, प्रसिद्ध लेखक डॉ. गौतम शर्मा, डॉ. प्रीत्यूष गुलेरी और विजय राज उपाध्याय को प्रेरणा स्रोत पुरस्कार-2022 प्रदान किए गए।
उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (मुकेश रेशपर ने पुरस्कार प्राप्त किया) और डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की डॉ. निवेदिता शर्मा को राज्य नवाचार पुरस्कार-2022 भी प्रदान किया।
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। राज्य विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सांसद किशन कपूर, मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल, विधायक पवन नैय्यर और जिया लाल कपूर, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, सचिव सामान्य प्रशासन भरत खेड़ा, उपायुक्त चम्बा डी.सी राणा, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की उपस्थिति में आज चम्बा में मोबिलिटी क्षेत्र के लिए पायलट हाइड्रोजन परियोजना के क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन चम्बा और एनएचपीसी लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। एनएचपीसी के समूह महाप्रबंधक ए.के. पाठक ने एनएचपीसी तथा चम्बा के उपायुक्त ने राज्य सरकार की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि भारत 2070 तक कार्बन न्यूट्रल हो जाएगा और 2030 तक भारत गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 500 गीगावाट उत्पन्न करेगा, जो कुल स्थापित क्षमता का 50 प्रतिशत होगा। एनएचपीसी के सहयोग से राज्य सरकार की यह पहल एक मील का पत्थर साबित होगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हस्ताक्षरित किए गए समझौता ज्ञापन से इस पायलट हाइड्रोजन परियोजना के निष्पादन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 200 एकड़ क्षेत्र में 300 किलोवाट का ग्रिड कनेक्टेड ग्राउंड माउंटेड सोलर पीवी प्लांट स्थापित किया जाएगा और इससे उत्पन्न ऊर्जा का उपयोग इलेक्ट्रोलाइजर में हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 20 किलोग्राम ग्रीन हाइड्रोजन उत्पन्न होगा और इसे अनुकूल प्रक्रिया के माध्यम से संग्रहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक किलोग्राम हाइड्रोजन ईंधन के उत्पादन के लिए 9 से 12 लीटर पानी का उपयोग होगा।
एनएचपीसी के समूह महाप्रबंधक एस.के. संधू ने कहा कि यह परियोजना एनएचपीसी के अध्यक्ष ए.के. सिंह की पहल है, जिसके अन्तर्गत उत्पादित हाइड्रोजन को 20 किलोग्राम क्षमता वाली बस/कार आदि के ईंधन टैंक में संग्रहित किया जाएगा और यह हाइड्रोजन मुख्य ईंजन में लगे हाइड्रोजन ईंधन सैल में जाएगा। इस ऊर्जा का उपयोग चम्बा के स्थानीय क्षेत्र में इस 20 किलोग्राम ईंधन टैंक के साथ लगातार 8 घंटे या 200 किलोमीटर तक बस चलाने के लिए किया जाएगा। एनएचपीसी इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक 32+1 सीटर बस भी उपलब्ध करवाएगी, जो कार्बन का शून्य उत्सर्जन करेगी और क्षेत्र की परिवहन सुविधाओं में सुधार करेगी। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सांसद किशन कपूर, मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल, विधायक जिया लाल कपूर और पवन नैय्यर, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।   


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल दिवस पर चंबा में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी घोषणाएं की हैं। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि हिमाचल में महिलाओं से बस किराया 50 प्रतिशत लिया जाएगा। प्रदेश में 125 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली की सुविधा दी जाएगी। इससे पहले 60 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली की सुविधा दी जा रही थी। ग्रामीण क्षेत्रो में पानी का बिल माफ होगा। सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पानी के बिलों से जलशक्ति विभाग को 30 करोड़ की आय होती है।

इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस और गृह रक्षा के जवानों की टुकड़ियों की ओर से प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। एनसीसी, एनएसएस पुलिस बैंड समेत 12 टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया।  मुख्यमंत्री ने इस दौरान मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकड़ी के टीम लीडरों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ स्पीकर विपिन परमार और वन मंत्री राकेश पठानिया भी समारोह में विशेष रूप से मौजूद रहे।

इनको मिले सिविल सेवा, प्रेरणा स्रोत और हिमाचल गौरव पुरस्कार

हिमाचल दिवस समारोह में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं जिला प्रशासन किन्नौर को सिविल सेवा अवार्ड दिया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक के माध्यम से जिला कुल्लू और किन्नौर के उपायुक्तों को भी सिविल सेवा पुरस्कार दिए गए। प्रेरणा स्रोत सम्मान जोगिंद्रनगर के टेकचंद भंडारी, किन्नौर के कल्पा के श्याम सरण नेगी, धर्मशाला की स्वयंसेवी संस्था क्रांति के अध्यक्ष धीरज महाजन और हारमनी ऑफ द पाइन्स हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड को डीजीपी के माध्यम से दिए गए।

हिमाचल गौरव पुरस्कार जिला सिरमौर के देवठी मझगांव के पद्मश्री विद्यानंद सरैक, चंबा की ललिता वकील, मरणोपरांत बाबा इकबाल सिंह को बडू् साहिब के डॉ. देवेंद्र सिंह के माध्यम से दिया गया। इनके अलावा हिमाचल गौरव पुरस्कार डॉ. प्रत्यूष गुलेरी, डॉ. गौतम व्यथित और विजय राज उपाध्याय को दिए गए।


चंबा 13 अप्रैल, 2022 को एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन (1098) चंबा द्वारा चंबा उपमंडल की पंचायत डुलाड़ा में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजित किया गया! कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन टीम समन्वयक कपिल व पंकज कुमार द्वारा उपस्थित  पंचायत प्रतिनिधियों एवं गांव के अन्य लोगों के साथ संवाद किया व उन्हें चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 द्वारा शोषण के शिकार 0 से 18 वर्ष के बच्चों व कुछ विशेष परिस्थितियों में 25 वर्ष आयु वर्ग तक के युवक-युवतियों हेतु प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई! टीम द्वारा मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल-विवाह की बुराई, बाल-मजदूरी के दुष्परिणाम, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्हें बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिग बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए! उन्हें नशे से दूर रहने हेतु भी प्रेरित किया गया! कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत प्रधान कंचना कुमारी, उप प्रधान बलदेव सिंह, 5 वार्ड सदस्यों सहित पंचायत के लगभग 50 लोग मौजूद रहे!


चंबा , 13 अप्रैल : मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर 14 और 15 अप्रैल को चंबा प्रवास पर होंगे ।  उपायुक्त डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14 अप्रैल (वीरवार) को दोपहर चंबा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और  उद्घाटन करने के पश्चात चौगान नंबर 2 में जनसभा को संबोधित करेंगे ।

 

मुख्यमंत्री इस दौरान बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ  अभियान के तहत   जिला प्रशासन की पहल पर आधारित  विभिन्न गतिविधियों को शुरू करने के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों को सम्मानित भी करेंगे ।  इसके पश्चात मुख्यमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में एम आर आई मशीन और पीएसए प्लांट का लोकार्पण करेंगे । 

मुख्यमंत्री 15 अप्रैल को चंबा के ऐतिहासिक चौगान में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे । 

उपायुक्त ने यह भी बताया कि  15 अप्रैल को सुबह मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ज़िला में पायलट परियोजना के आधार पर स्थापित किए जाने वाले हाइड्रोजन  उत्पादन संयंत्र  और हाइड्रोजन इंधन पर आधारित बस सेवा के परिचालन को लेकर  राष्ट्रीय जल विद्युत निगम के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया जाएगा । 

राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के समापन पश्चात  मुख्यमंत्री बनीखेत रवाना होंगे ।

यूथ हॉस्टल डलहौजी के परिसर में डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद श्री जयराम ठाकुर जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

मुख्यमंत्री सर्किट हाउस डलहौजी में सांय जन समस्याओं को सुनेंगे ।



चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत  लगभग 182 करोड रुपए की लागत वाली योजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास



इनमें  पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय  में एमआरआई मशीन और 800 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का लोकार्पण ।

 सरोल  स्थित जीएनएम नर्सिंग स्कूल  भवन,33/11 केवी,2×1.6MVA विद्युत उपकेंद्र मरेडी , पुलिस  आवासों ,

गृह रक्षक कार्यालय एवं  ट्रांजिट कैंप, पुलिस विभाग के अपराधिक अन्वेषण कार्यालय एवं आवासीय भवन , डाइट छात्रावास  , गरजन नाला पुल का उद्घाटन । 

कांदू से निचला पंजोह, कांदू से अप्पर पंजोह, सुल्तानपुर से बाड़ी, राजेरा-गुड्डा -बोगा,कोहलड़ी से चीहल बंगला, लिंक रोड से गांव सिरना, लिंक रोड से डाडरी संपर्क सड़क मार्गों का उद्घाटन ।

कीड़ी से लग्गा संपर्क सड़क , कीड़ी से बंजल , चंबा से घतरेड , साहू से कीड़ी, चंबा से सरू, चनेड़ से भनौता संपर्क सड़क के उन्नयन कार्यों का  उद्घाटन ।


कोहलड़ी से तलाई संपर्क सड़क का सुधार एवं मेटलिंग-टायरिंग कार्य ,घूम से जंजला संपर्क सड़क, क्षेत्रीय अस्पताल से बालू बाया पक्का टाला सड़क का चौड़ाई एवं सुधार कार्य, बालू से पक्का टाला संपर्क मार्ग पर साल नाला  बैली पुल , लिंक रोड रजेरा  के सुधार कार्य ,  सरौथा नाला पर निर्मित होने वाले 40 मीटर लंबे डबल लेन पुल निर्माण, राजकीय महाविद्यालय चंबा के स्नातकोत्तर ब्लॉक के निर्माण कार्य की आधारशिला ।  उठाऊ पेयजल योजना कैला ,जडेरा,पलूई और सिल्लाघ्राट की आधारशिला ।

ग्राम पंचायत लुड्डू ,ऊटीप ,बाट और बैली की विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिए वितरण प्रणाली के सुधार कार्य, ग्राम पंचायत जटकरी ,कोलका,कुपवाड़ा, भडियां,बख्तपुर,बसोधन, रठियार,ओडा, खजियार और द्रमण के लिए जल जीवन मिशन के तहत उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास ।



 

डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 166 करोड रुपए की लागत वाली योजनाओं का होगा शिलान्यास और लोकार्पण



वासा से नारल सड़क का उन्न्यन कार्य 

सुइल नदी पर स्टील ट्रस पुल ,भिदरा नाले पर 15 मीटर स्पैन पुल का उद्घाटन , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बाथरी, पीएसए प्लांट डलहौजी का होगा उद्घाटन ।

डलहौजी और भट्टियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न पेयजल योजनाओं का  होगा शिलान्यास इनमें  ग्राम पंचायत शेरपुर ,मनोला, बाथरी ,पुखरी , बनीखेत बलेरा,गडाना ,जियूंता,वैली ,तुनूहट्टी, नैनीखड़, मेल, चूहन समलेऊ, भगढार और नागली के तहत आने वाली विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुधार एवं संवर्धन के कार्य,

ग्राम पंचायत भांदल , किहार और सनूह  की विभिन्न बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल योजना , ग्राम पंचायत किलोड, डांड और सलूणी की विभिन्न बस्तियों  के जल स्त्रोतों को मजबूत बनाने के कार्य , उठाऊ पेयजल योजना घुमरत, गुथां और पधर , ग्राम पंचायत पिछला डियूर , खड़जोता,चीह , पंजेई व हिमगिरी के सूखा प्रभावित गांवों के लिए उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला, विधानसभा क्षेत्र डलहौजी और भटियात की 21 पंचायतों की विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिए उठाऊ पेयजल योजना के कार्य की आधारशिला शामिल है ।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget