May 2022


हिमाचल के पांवटा साहिब में पुलिस ने बाता पुल में किराए के मकान में रहने वाले 1 व्यक्ति से 348 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। शुक्रवार देर रात पांवटा पुलिस की टीम जब गश्त पर थी, तो उनको सूचना मिली कि 1 व्यक्ति भाटांवाली पांवटा साहिब के बातापुल स्थित किराए के मकान रहता है और नशे का कारोबार करता है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापामारी की और उक्त व्यक्ति के फ्रिज से 348 नशीले कैप्सूल बरामद किए। इस दौरान पांवटा के डीएसपी वीर बहादुर खुद मौके पर पहुंचे और उसकी और उसके घर की तलाशी ली गई व आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।


खराब बसों के कारण समस्याओं को झेल रहे हिमाचल वासियों के लिए राहत भरी ख़बर, हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बेंगलुरु से 64 नई बसें बद्दी पहुंच चुकी हैं । यहां निगम की तकनीकी टीम बसों की जांच कर रही है । जांच के बाद इन्हें प्रदेश के अलग-अलग परिवहन निगम के डिपुओं में भेजा जाएगा । गौरतलब है की हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 195 नई बसों का ऑर्डर दिया हुआ है, जिनमें से अब तक 70 बसें आ गई हैं, वन्ही 125 और बसें आनी बाकी हैं। बेंगलुरु से ये बसें ट्रेन से चंडीगढ़ पहुंचीं और वहां से निगम के चालकों ने इन बसों को बद्दी पहुंचाया। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक हरपाल सिंह ने बताया कि अभी तक बद्दी में 70 बसें पहुंच गई हैं। शुक्रवार को एक दर्जन बसों की निगम की तकनीकी टीम जांच कर चुके है। निगम के मुख्य प्रबंधक (तकनीकी) संदीप धीमान ने बताया कि जांच के बाद इन बसों को विभिन्न जिलों के डिपुओं में शामिल कर दिया जाएगा।  नई बसों के हर पुर्जे में सेंसर लगाए गए हैं। अगर चलती बस का कोई पुर्जा खराब हो जाता है या टूट जाता है तो सेंसर चालक को निर्देश कर देगा। इससे चालक अलर्ट हो जाएगा और हादसा होने से बच जाएगा। वन्ही ये बसें कम धुआं छोड़ेंगी, जिससे प्रदूषण नहीं फैलेगा। यात्रियों का सामान रखने के लिए इनकी डिक्की वोल्वो बसों की तरह पीछे है।


हिमाचल के  कुल्लू जिला के आनी उपमंडल के तहत आने वाली कोहिला पंचायत के जाओंआरण गांव में 4 भाइयों के 2 मंजिला 3 मकानों में अचानक आग लग गई। आग लगने से इन 3 मकानों के 26 कमरे जलकर पूरी तरह से राख हो गए। बताया जा रहा है की आग शॉट सर्किट की वजह से लगी। रसोईघर में रखे गैस सिलेंडर तक जैसे ही आग की लपटें पहुंची तो जौर का धमाका हुआ जिसके बाद आग तीव्रता से साथ लगते मकानों तक जा पहुंची। पुरे गांव में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। आग पर काबू पाने की ग्रामीणों ने पूरी कोशिश की जबकि आनी से दमकल विभाग को भी बुलाया गया। लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। कोहिला पंचायत प्रधान अनीता ने बताया कि जाओंआरण निवासी राजू राम, अनिल कुमार, चमन, संजू लकड़ी के मकानों में रहते थे आग लगने से 26 कमरे जलकर राख हो गए। प्रभावित परिवारों का कहना है कि आगजनी के समय नलों में भी पानी नहीं था। जिससे काफी सामान बचाया जा सकता था।   

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनाक 28.05.2022 (शनिवार) को विधुत उपमंडल चंबा न.-। के अधीन 11 केवी राजनौण फीडर व 11 केवी रामगड़ फीडर से चलने वाले क्षेत्र जैसे कि मोहल्ला रामगड़, खरूड़ा, जनसाली, मोहला बनगोटू के कुछ क्षेत्र, मोहल्ला सुराड़ा, सपड़ीं, मोहल्ला हरदासपुरा, लोअर जुल्लाखड़ी, उप्पर जुल्लाखड़ी अप्पर धड़ोग लोअर धड़ोग नलोहरा मोहल्ला, पुलिस ल्राइन बारगाह, पी0डबल्यू0डी0 कार्यालय सहित भरमौर चोंक, इत्यादि स्थानों की विधुत आपूर्ति सुबह 09:00-बजे से लेकर साँय 5.00 बजे तक या कार्य की समाप्ति तक बाधित रहेंगी। अतः सभी उपभोक्ताओं सें सहयोग करने की अपील की जाती है। मुरम्मत का कार्य  मौसम की अनुकूल परिस्थिति पर निर्भर रहेंगा। यह जानकारी सहायक अभियन्ता, विधुत उप मण्डल 1, हि.प्र-रा-वि.प.लि. चंबा राज सिंह ने दी


चंबा, 26 मई : चलो चंबा अभियान के तहत ज़िला प्रशासन  और ब्राउन बियर मोटर स्पोर्ट्स सोसाइटी  के सहयोग से माह जून में रैली ऑफ चंबा का आयोजन प्रस्तावित है । सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में रैली ऑफ चंबा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए किए जाने वाले विभिन्न प्रबंध व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए 27 मई को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी ।

 

उन्होंने यह भी बताया कि कार्य योजना की समीक्षा और किए जाने वाले विभिन्न प्रबंध व्यवस्थाओं  पर चर्चा के लिए पुलिस अधीक्षक , स्टेशन कमांडर एयर फोर्स स्टेशन डलहौजी, स्टेशन कमांडर भारतीय सेना डलहौजी कैंट, एसडीएम चंबा और तीसा, कमांडेंट होमगार्ड, प्राचार्य  पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, जिला लोक संपर्क अधिकारी, जिला पर्यटन  विकास अधिकारी, प्रभारी अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान भरमौर, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा, प्रधान ब्राउन बियर मोटर स्पोर्ट्स सोसाइटी और सुनंदा शर्मा देवी देहरा को पत्र प्रेषित किया गया है ।


चंबा : शहर के साथ लगते ओबड़ी में 6 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। पेयजल आपूर्ति ठप होने से इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। आलम यह है कि मोहल्लावासी 3 किलोमीटर दूर साच-नगोड़ी मार्ग पर स्थित प्राकृतिक जलस्रोत से पानी ढोने के लिए मजबूर हैं। लोगों का आरोप है कि कई बार जलशक्ति विभाग को अवगत करवाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं करवाया जा रहा है। 

पेयजल आपूर्ति ठप होने से इलाके की 500 की आबादी को परेशानी हो रही है। देशराज शर्मा, भानू प्रताप शर्मा, रमेश शर्मा और राकेश शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी में उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। कहने को तो उन्होंने पानी के कनेक्शन लिए हैं और पानी के बिलों की अदायगी भी कर रहे हैं लेकिन 6 दिनों से पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। 

लोगों ने विभाग को चेताया कि जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे पानी के बिलों की अदायगी करना बंद कर देंगे। इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता राजिंद्र सिंह ने बताया कि समस्या ध्यान में है। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से समस्या हुई है। इसका जल्द समाधान करवाया जाएगा।


सलूणी :  जलशक्ति विभाग के कार्यालय के साथ लगते 2 मकान आग की भेंट चढ़ गए। वन्ही मकानों में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। प्रभावितों को लाखों का नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार पवन ठाकुर ने चारों प्रभावितों मदन मोहन शर्मा, महिंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मी चंद शर्मा, सर्वेश पुत्र सत्यप्रसाद शर्मा और हिमालयन पत्नी सत्यप्रसाद को दस-दस हजार रुपये की फौरी राहत दे दी है।  

सलूणी मुख्यालय स्थित जलशक्ति विभाग के कार्यालय के साथ लगे कूड़े के ढेर में बुधवार  4 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और साथ लगते मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मकान से उठे धुएं को देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सलूणी प्रशासन को इसकी जानकारी दी। ग्रामीण पानी और मिट्टी से आग बुझाने में जुट गए। उस दौरान सिंग्गाधार में फायर ब्रिगेड की गाड़ी जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए गई हुई थी। यहां से लौटने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आधा घंटा लग गया। तब तक आग प्रचंड हो चुकी थी। सूचना मिलने पर एनएचपीसी सुरंगानी से 2 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का कार्य आरंभ किया।

बता दें कि प्रभावित देवगा में अपने नए मकान में रहते हैं जबकि सलूणी स्थित पुश्तैनी मकान किराये पर दिए थे। अग्निकांड के समय किरायेदार भी घर में मौजूद नहीं थे। प्रशासन ने एहतियातन आसपास के मकान खाली करवा दिए हैं। सूचना मिलते ही जिला मार्केटिंग कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर ने मौके पर पहुंच प्रभावितों को ढांढस बंधाते हुए मुख्यमंत्री से हरसंभव सहायता प्रदान करवाने का आश्वासन दिया।


हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फेस 2 में एक युवक द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है । जानकारी के अनुसार युवक अपने भाई के साथ सोलन में रहता था। मृतक अजय हुड्डा उम्र 27 वर्ष हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फेस टू के ब्लॉक नंबर 8 में रहता था। जिसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । 

 

पुलिस को मामले की सूचना वार्ड पार्षद राजीव कोड़ा ने सपरून चौकी में दी, जिसके  बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल के शव गृह में रख दिया है, जिसका बुधवार को आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम किया जाएगा।

एएसपी अशोक वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। तथा बुधवार को आईजीएमसी में मृतक का पोस्टमार्टम किया जायेगा।


चंबा ,17 मई :  उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि 1 जुलाई 2022 के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग ,निर्माण, आयात , वितरण, बिक्री और भंडारण को प्रतिबंधित करने के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यावरण विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने  अधिसूचना जारी की है। उन्होंने बताया कि गैर बायोडिग्रेडेबल कचरा नियंत्रण अधिनियम के तहत सूचीबद्ध सामग्री से निर्मित होने वाली प्लास्टिक से बनी कटलरी  वस्तुएं भोजन परोसने और खाने के उपयोग में लाई जाने वाले चम्मच, कटोरी,  कांटे ,चाकू और स्ट्रा के किसी भी प्रारूप को बेचने और उपयोग करने की मनाही होगी ।


उन्होंने यह भी बताया कि प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम के अंतर्गत विस्तारित पॉलिस्टीरीन और पॉलिस्टीरीन  से संबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं में एयर बर्ड्स, गुब्बारों इत्यादि के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक की डंडिया प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक्स, आइसक्रीम की डंडिया और सजावट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री सहित प्लेटें, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू ,स्ट्रा, ट्रे, मिठाई के डिब्बों को पैक करने वाली फिल्में, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट,100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर व स्टिरर के उपयोग ,निर्माण, आयात , वितरण, बिक्री और भंडारण कोपूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।
इसके अलावा 120 माइक्रोन की मोटाई से कम प्लास्टिक से बने कैरी बैग और 60 ग्राम प्रति वर्ग मीटर से  गैर बुना कैरी बैग का उपयोग, बिक्री  और भंडारण भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा। नियमों के उल्लंघन की अवस्था में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है। I इसके साथ साथ सामान  की जब्ती, पर्यावरण मुआवजे  की वसूली, उद्योग व वाणिज्य संस्थानों, प्रतिष्ठानों के संचालन को बंद करने भी प्रावधान रखा गया ।


हिमाचल के किन्नौर के भावानगर स्थित लुतुक्सा में 13 वर्षीय नेपाली मूल की किशोरी की हत्या का मामला सामने आया है। लड़की का शव बंद कमरे के बेड बॉक्स में मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएसमसी शिमला भेज दिया है । जानकारी के अनुसार 14 मई की रात को लड़की की मां ने नजदीकी पुलिस थाना भावानगर में पहुंचकर पड़ोस में रहने वाले सिक्किम के एक व्यापारी पर शक जाहिर करते हुए मामला दर्ज करवाया था। व्यापारी पिछले करीब 5 वर्ष से किन्नौर जिले के भावानगर स्थित लुतुक्सा में किराये के मकान में रहता था। वारदात के बाद आरोपी को भावानगर पुलिस की टीम ने दिल्ली पुलिस की मदद से दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान हत्या को अंजाम देने की बात को कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ भावानगर राजू ने कहा कि पुलिस ने  भारतीय दंड संहिता 302 के तहत मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी से की गई पूछताछ में हत्या करने की बात को कबूल किया है।


आरोपी युवक को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर किन्नौर के  भावानगर थाने में पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार किशोरी की मां ने पुलिस थाना भावानगर में  रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने उसकी बेटी के अगवाकर छुपाया है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी। आरोपी युवक के कमरे में ताला लगा हुआ था। मकान मालिक और परिजनों ने कमरे का  ताला तोड़कर देखा तो बंद कमरे के बेड बॉक्स में संदिग्ध हालत में किशोरी का शव पड़ा था।  इसकी सूचना पुलिस थाना भावानगर को दी गई।  सूचना मिलते ही  एसडीपीओ भावानगर राजू की अगुवाई में भावानगर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा। साथ ही एएसआई राम सेन की अगुवाई में मुख्य आरक्षी विशाल, आरक्षी उमेश, आरक्षी प्रवीन की टीम  आरोपी को पकड़ने के लिए दिल्ली रवाना हुई। पुलिस ने दो दिनों के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर किन्नौर लाया। आरोपी मनोज साही गांव बाईपास, डाकघर देवराली, तहसील  देवराली जिला इस्ट सिक्किम का निवासी है।


जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत दिनांक 09.05.2022 को पुलिस थाना ड़लहौजी के पुलिस दल द्वारा रात को गश्त के दौरान बस स्टैंड ड़लहौजी के पास निशान सिंह निवासी गांव सरहाली खुर्द जिला तरनतारन पंजाब से कुल 2.29 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया जिसपर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना ड़लहौजी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है व मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है ।


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आयुष विभाग में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के 200 पद भरने का निर्णय लिया गया। इनमें से 100 पद सीधी भर्ती के माध्यम से और शेष 100 पद बैचवार आधार पर भरे जाएंगे।
बैठक में आयुष विभाग में अनुबंध आधार पर आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 100 पद भरने का भी निर्णय लिया गया। इन 100 पदों में से 52 पद सीधी भर्ती के माध्यम से और शेष 48 पदों को बैचवार आधार पर भरा जाएगा।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के खुंडियां में नया विकास खण्ड कार्यालय खोलने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 14 पद सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया। इस विकास खण्ड के अधीन 20 पंचायतें होंगी।
मंत्रिमंडल ने पंचायती राज विभाग के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 32 पदों को भरने का निर्णय लिया।
बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के छह पद भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
राज्य के प्रत्येक जिले में ग्रामीण विकास कार्यालय के परियोजना निदेशक के कार्यालय को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण विकास में विभिन्न श्रेणियों के 25 पदों को भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए आवश्यक पदों के सृजन के साथ मण्डी जिले के धर्मपुर में श्रम मण्डल कार्यालय एवं उप रोजगार कार्यालय खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने उद्यमियों को उद्योग अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए राज्य की बड़ी औद्योगिक इकाइयों को विद्युत शुल्क में रियायत देने का निर्णय लिया है।
मंत्रिमण्डल ने अनुबंध पर नियुक्त व्यक्ति, दिहाड़ी श्रमिक/कंटींजेंट वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने और अंशकालिक कामगारों की सेवाओं को दिहाड़ीदार में बदलने के लिए मौजूदा कट ऑफ तिथि 31.03.2022 और 30.09.2022 को तय करने के लिए अपनी कार्योत्तर मंजूरी दी।
बैठक में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए कांगड़ा जिले की उप तहसील सुलह में पटवार वृत्त वोडा का पुनर्गठन करते हुए नया पटवार वृत्त सिहोटू बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सोलन जिले के कंडाघाट, धर्मपुर और कुठाड़ के प्रारंभिक शिक्षा खण्डों से निकालकर नया खण्ड शिक्षा कार्यालय खोलने का भी निर्णय लिया गया। इसके सुचारू संचालन के लिए आवश्यक पदों के सृजन के साथ उन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने शिक्षा खण्ड औट के गांव रैहन में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में सिरमौर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भरापुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने को स्वीकृति प्रदान की गई। इस केंद्र के प्रबंधन के लिए विभिन्न श्रेणियों के पांच पदों के सृजन और भरने को भी मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए लाहौल-स्पीति जिला के केमो में स्वास्थ्य उप केंद्र और बिलासपुर जिला के जबालियां में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिले में पशु औषधालय चाड़ना को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने को अपनी स्वीकृति प्रदान की गई। अस्पताल के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन के साथ उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की। इससे क्षेत्र की पांच से अधिक पंचायतों के लोगों को लाभ होगा।
बैठक में कुल्लू जिला के हरिपुर पशु औषधालय को तीन पदों के सृजन के साथ पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। इससे क्षेत्र की आठ पंचायतों को लाभ होगा।
बैठक में सिरमौर जिला की नाहन विधानसभा क्षेत्र के देवका पुडल्ला, कियारी और संभालका गांवों में आवश्यक पदों के सृजन के साथ पशु औषधालय खोलने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में शिमला जिला में पशु औषधालय पुलवाहल को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने का भी निर्णय लिया गया। अस्पताल के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन व इन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की गई। इससे क्षेत्र की तीन से अधिक पंचायतों के लोगों को सुविधा प्राप्त होगी।
मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला के केओलीेधार एवं सहज, कुल्लू जिला के गांव कराड़सू में नये आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई। प्रत्येक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र में विभिन्न श्रेणियों के तीन-तीन पदों के सृजन के साथ उन्हें भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में प्रदेश में हिमाचली लोक संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लता मंगेशकर स्मृति पुरस्कार आरम्भ करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने चम्बा जिले के चुवाड़ी में नया लोक निर्माण विभाग का मण्डल खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग में डेजिगनेटड शास्त्री शिक्षकों को प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (संस्कृत) के रूप में नामित करने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में क्षेत्र की छात्राओं की सुविधा के लिए मण्डी जिला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंगरोटू में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने जिला सिरमौर के राजकीय उच्च पाठशाला बोहोलियन, नेहरस्वर, टोक्यां, जगला-भूद और बड़थल मधाना और कुल्लू जिला की राजकीय उच्च पाठशाला मलाणा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और सिरमौर जिले के राजकीय माध्यमिक पाठशाला, देवका, नालका, कोडेवाला, पन्याली और सत्तार भदोन को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। नव स्तरोन्नत पाठशालाओं के सुचारू प्रबंधन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 56 पदों के सृजन और भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने मण्डी जिला के राजकीय उच्च पाठशाला खौली को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला चुलाथाच व योरना और कुल्लू जिला के राजकीय माध्यमिक पाठशाला पिपलेज और सरसारी को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बिहार और सुजैणी को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने के साथ विभिन्न श्रेणियों के 27 पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने जिला सिरमौर के नौहराधार में नया राजकीय स्नातक महाविद्यालय खोलने के साथ-साथ इसमें संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 18 पद सृजित कर भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने हाल ही में खोले गए सरदार पटेल विश्वविद्यालय मण्डी और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के क्षेत्राधिकार के निर्धारण को अपनी स्वीकृति प्रदान की। मंडी, कांगड़ा, चंबा, लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिले के 137 महाविद्यालय सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के अन्तर्गत, जबकि शिमला, सिरमौर, सोलन, किन्नौर, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना जिलों के 165 महाविद्यालय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के अंतर्गत आएंगे।
मंत्रिमंडल ने हमीरपुर जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुलेहड़ा और धबीड़ी में विज्ञान की कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोहारली में वाणिज्य कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया ताकि इन क्षेत्रों के छात्रों की सुविधा हो सके।
मंत्रिमंडल ने गौ अभ्यारण्य/गौसदनों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को प्रति गाय प्रति माह 500 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये करने का निर्णय लिया।


तीसा: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजराड़ू में अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत पहली से 12वीं कक्षाओं के बच्चों को विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने स्कूल वर्दी वितरित करने की शुरुआत की।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अटल स्कूल वर्दी योजना की शुरुआत प्रदेश सरकार द्वारा 2018 से की गई है। शिक्षा में वर्दी, किताबों और बैग का भी छात्र के जीवन में विशेष महत्व है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ किया था जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया।

उन्होंने बताया कि शिक्षा खंड तीसा के तहत 5139 छात्र-छात्राओं को स्कूल वर्दी वितरित की जाएगी जिसका शुभारंभ किया गया है। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में अभी लगभग 900 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और यह चुराह का आदर्श स्कूल भी है जिसमें स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने यहां के छात्रों को हाल ही मुख्यमंत्री द्वारा भंजराडू में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोलने की घोषणा पर बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि अभी से ही छात्राओं को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है और छात्राओं के परिजनों को भी उनका सहयोग देने की आवश्यकता है ताकि चुराह से आने वाले समय में छात्र बेहतर शिक्षा ग्रहण कर चुराह का नाम रोशन करें।

वर्तमान समय में विधानसभा क्षेत्र चुराह में 32 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हैं जिनमें रिक्त पद भी चल रहे हैं जिससे बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है उसी के मद्देनजर स्कूल प्रबंधन समिति स्तर पर ही पात्र अध्यापकों को वाक इन इंटरव्यू माध्यम से मानदेय राशि पर रखा जाएगा ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज को घनश्याम प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजराड़ू ने सम्मानित भी किया। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष कौशल्या देवी, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कुलवंत शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


उपायुक्त डीसी राणा ने चंबा जिला में आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के प्रावधानों को लागू करने के लिए आदेश जारी किए हैं। यह आदेश आगामी 5 जुलाई तक प्रभावी रहेंगे। आदेशों के उल्लंघन की अवस्था में भारतीय दंड संहिता के धारा 188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कामगारों, किराएदारों, व सामाज आदि बेचने वालों का थानों में पंजीकरण आवश्यक है। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बाहरी राज्यों से जिला चंबा में आने वाले कामगारों, किराएदारों, घरेलू श्रमिक की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचित किए जाने पर एहतियातन जिला में असामाजिक तत्वों और सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वाले लोगों की पहचान करने व कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के लिए बाहरी राज्यों से कपड़े व शाल इत्यादि बेचने और बर्तनों की साफ सफाई से संबंधित कार्यों में लगे लोगों और विद्युत परियोजनाओं के तहत ठेकेदारों या कंपनियों में लगे प्रवासी मजदूरों की पूर्ववत पहचान आवश्यक है।

जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि नियोक्ता, ठेकेदार व व्यापारी को प्रवासी मजदूरों को सेवा में संलग्न करने से पहले संबंधित पुलिस थाना में उनकी पूर्व की पहचान और सत्यापन के लिए एक पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा स्वरोजगार की अवस्था में भी प्रवासी व्यक्यिों को संबंधित पुलिस थाना को सूचित करना होगा। उपायुक्त डीसी राणा ने सभी एसडीएम को संदिग्ध व्यक्यिों की विशेष निगरानी और नियमित रूप से समीक्षा करने को कहा है। उपायुक्त ने आदेश में ये भी स्पष्ट किया गया है कि सभी धार्मिक संस्थानों, पूजा स्थलों, परिसरों में ऐसे व्यक्यिों को संबंधित थाना में पंजीकरण के बिना ठहरने की अनुमति नहीं होगी। जिला में ठहरने वाले सभी व्यक्यिों का विवरण भी रखना अनिवार्य होगा।




चंबा। नगर परिषद चंबा शहर के दो वार्डों में पार्कों का निर्माण करेगी। इसके साथ ही चौगान नंबर चार के चिल्ड्रन पार्क को भी विकसित कर संवर्धन किया जाएगा। इस काम पर करीब 25 लाख रुपये की राशि खर्च होगी।

जुलाहकड़ी में प्रस्तावित पार्क के लिए जमीन का चयन किया जा रहा है। जैसे ही जमीन का चयन पूरा होगा आगामी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा वार्ड जनसाली और चौगान नंबर चार में औपचारिकताएं पूरी होने के बाद काम शुरू किया जाएगा। इन वार्डों में पार्कों के निर्माण होने से बच्चों को खेलने के लिए जगह मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ बुजुर्ग भी सुबह और शाम सैर कर सकेंगे।

नगर परिषद चरणबद्ध तरीके से शहर के हर वार्ड में पार्कों का निर्माण कर रही है। इस कड़ी में अब जनसाली और जुलाहकड़ी वार्ड को शामिल किया गया है। चौगान नंबर चार के पार्क की दशा बेहद खराब है। झूले खस्ता हालत में हैं। ऐसे में बच्चों के चोटिल होने का खतरा रहता है। नगर परिषद ने पार्क निरीक्षण किया था। पार्क के संवर्धन करने के लिए अब बजट का प्रावधान किया जा चुका है।

नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी अक्षित गुप्ता का कहना है कि जुलाहकड़ी और जनसाली में पार्कों का निर्माण किया जाएगा। चौगान नंबर चार का चिल्ड्रन पार्क का संवर्धन किया जाएगा। इस काम पर करीब 25 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी।


हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने रविवार को सात और और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा हमीरपुर पुलिस ने जिले के गांव बटराण से बाप-बेटे समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया। इनमें एक अभ्यर्थी के नकल में संलिप्त होने और उसके पिता व एक अन्य व्यक्ति पर उसकी मदद करने का शक है। मामले में अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें दो के नामों का खुलासा नहीं हो पाया है।

वहीं, राज्य सीआईडी ने थाना भराड़ी शिमला में तीन लोगों के खिलाफ धारा 420 और 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले पुलिस ने जिला कांगड़ा के गगल थाने में छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उधर, मंडी में रविवार को 50 अभ्यर्थियों से पूछताछ की गई। इनमें मामा-भांजा दो अभ्यर्थियों के 90 में से 74-74 अंक आए हें। ऊना में छह अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों के अलावा चंबा में भी एक अभ्यर्थी से रविवार को पूछताछ की गई। ऊना में शनिवार को भी 12 अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से पूछताछ की गई थी।

मामले में पुलिस ने अभी तक मुनीष कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी देवभराड़ी सुल्याली, नूरपुर जिला कांगड़ा, मनी चौधरी पुत्र बीरवल सिंह निवासी खटियाड़ तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा, गौरव पुत्र विजय कुमार गांव व डाकघर भडियाड़ा, कांगड़ा, अशोक कुमार पुत्र हरि सिंह निवासी पास्सू, कांगड़ा, विशाल पुत्र पवन कुमार निवासी गांव देवभराड़ी सुल्याली, नूरपुर जिला कांगड़ा, पवन कुमार पुत्र लाल चंद निवासी देवभराड़ी सुल्याली तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा और नितेश कुमार पुत्र राम सिंह निवासी स्थाना, फतेहपुर जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसके अलावा विशाल कुमार पुत्र कंवरजीत निवासी घराना सब तहसील धीरा जिला कांगड़ा, विजय किशोर पुत्र गंगाधर निवासी हाजीपुर तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर (पंजाब), विपिन पुत्र जसवंत सिंह निवासी कैलाशनगर तहसील घनारी जिला ऊना और नरेंद्र कुमार पुत्र चंद्रभान निवासी उत्तराखंड को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कांस्टेबलों के 1,334 पदों की भर्ती के लिए 27 मार्च को लिखित परीक्षा हुई थी। 5 अप्रैल को परिणाम घोषित हुआ। प्रदेशभर में 81 परीक्षा केंद्रों में पेपर हुआ था।


चंबा। चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूणा पुल के पास बोलेरो कैंपर रावी नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मरने वाले की पहचान चालक विजय कुमार (26) पुत्र जगदीश निवासी गांव थोड़ा, तहसील नुरपूर, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि विजय कुमार रविवार सुबह के एचपी 73 ए- 3423 बोलेरो लेकर भरमौर से चंबा की तरफ जा रहा था। लूणा पुल के पास अचानक उसने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। इससे बोलेरो सड़क से लुढ़कर रावी नदी में जा गिरी। गाड़ी को नीचे गिरता देखआस पास के लोग मदद के लिए पहुंचे। अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही भरमौर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव को भरमौर अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उप पुलिस अधीक्षक चंबा अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस घटना के कारण का पता लगा रही है।


चंबा: पांगी घाटी के किलाड़-तांदी मार्ग पर शनिवार देर रात 1 टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे टिप्पर में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलैंस के माध्यम से उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ लाया गया, जहां सभी घायलों को दाखिल कर लिया गया है। मृतक की पहचान राजेंद्र कुमार पुत्र नेत्र सिंह निवासी मिंधल के रूप हुई है। वहीं घायलों में चालक सरफराज पुत्र सुलतान मुहम्मद निवासी तीसा, कफनदीन पुत्र जम्मा निवासी टिकरीगढ़ तथा केवल पुत्र अमर चंद निवासी खुशनगरी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात टिप्पर में सभी लोग सवार होकर मिंधल से तांदी की तरफ जा रहे थे। जब टिप्पर सिद्ध मंदिर के समीप पहुंचा तो चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे टिप्पर हादसे का शिकार हो गया। टिप्पर के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के क्षेत्र के दुकानदार मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। इस दौरान कुछ लोगों ने गाड़ी के गिरने की सूचना पांगी थाना में दी। पुलिस की टीम ने मौके पर आकर स्थानीय लोगों के साथ सभी घायलों को सड़क तक पहुंचाया। इस दौरान राजेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी घायलों को पुलिस ने किलाड़ अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। रविवार को किलाड़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के  बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उधर, पुलिस थाना पांगी प्रभारी अशोक राणा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। चालक समेत 3 अन्य लोग गाड़ी में सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि 3 घायल हुए हैं।



हिमाचल : स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी के बैंक खाते से 40 लाख की रकम उड़ाने वाले एक मुख्य आरोपी को पुलिस ने फरीदाबाद में दबोच लिया है। इसकी पहचान कर्ण तनेजा, निवासी हाउस नंबर 135, एनआईटी-तीन, तहसील और जिला फरीदाबाद के रूप में हुई है। उसे अदालत में पेश करने पर दस मई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में अभी तक सात गिरफ्तारियां कर चुकी है। हालांकि, एक और मुख्य आरोपी फरार चल रहा है जिसे पकड़ने लिए पुलिस ने अपना जाल बिछा रखा है। पुलिस उसे जल्द दबोचने का दावा कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 29 जून 2020 को ओम प्रकाश पुत्र बद्री राम निवासी गांव मलकौता डाकघर व तहसील भरमौर ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से अज्ञात लोगों ने नेट बैंकिंग के जरिये 40 लाख रुपये उड़ा लिए। इसका पता उसे तब चला, जब वह बैंक में पैसे निकालने पहुंचा। बैंक में उसे बताया गया कि उसके खाते में 995 रुपये बचे हैं। शिकायत मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। बैंक की सीसीटीवी फुटेज निकाली गई जहां पर उन्हें छह लोग बैंक में संदिग्ध रूप से नजर आए। इसी तरह पुलिस ने तुन्नूहट्टी बैरियर की फुटेज को भी चेक किया। इन दोनों फुटेज में बैंक में दिखाई दिए लोगों का मिलाप हो गया।

उसके बाद पुलिस ने उनकी गाड़ी के नंबर के जरिये उनके ठिकाने का पता लगाया। पुलिस ने पालमपुर में जाकर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों से गहनता से जांच करने पर पता लगा कि ठगी करने वाले मुख्य दो आरोपी अलग हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया। छह मई को पुलिस ने एक आरोपी को फरीदाबाद में दबोच लिया जबकि दूसरे आरोपी को पकड़ने का अभियान जारी है। इन आरोपियों से अभी तक गबन की रकम बरामद नहीं हो पाई है। इसके लिए पुलिस गंभीरता से कार्य कर रही है। चंबा के पुलिस उप अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि एक आरोपी फरार चल रहा है, उसे भी पुलिस जल्द अपनी हिरासत में ले लेगी। मामले में अब तक सात लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।


शिमला : नशे के अवैध कारोबार में शामिल तस्करों पर कार्रवाई करते हुए शिमला पुलिस ने देर रात शुक्रवार 2 युवकों को अफीम की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

इस बारे जानकारी देते हुए शिमला की एसपी मोनिका भटुंगरू ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोलन से बस में सवार हो कर 2 युवक नशे की खेप लेकर आ रहे हैं। जिस पर पुलिस ने शोघी बैरियर पर नाकाबंदी की और हर वाहन की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान सोलन की तरफ से आई एक बस को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार 2 नेपाली मूल के युवकों की तलाशी लेने पर उनसे दो किलो 824 ग्राम अफीम बरामद हुई।

बताया कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि है कि नशे की यह खेप कहां से लेकर आए और कहां ले जा रहे थे।


राजकीय महाविद्यालय चम्बा में राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ की बैठक हुई जिसमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जे. एस. नेगी द्वारा निकाली गई अधिसूचना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। विदित है कि इस अधिसूचना में द्वितीय वर्ष के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का महाविद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन का निर्णय लिया गया है।
इस मौके पर हिमाचल गवर्नमेंट कॉलेज टीचर एसोसिएशन (एच जी सी टी ए) के अध्यक्ष स्थानीय ईकाई चंबा परविंदर कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की इस अधिसूचना का जोरदार विरोध किया जाएगा और महाविद्यालय के प्राध्यापक इस आंतरिक मूल्यांकन में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा की कोरोना काल में छात्रों के विषय को देखते हुए प्राध्यापक साथियों ने तृतीय वर्ष के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का आंतरिक मूल्यांकन किया था जबकि द्वितीय व प्रथम वर्ष के छात्र पदोन्नत किए गए थे। हिमाचल गवर्नमेंट कॉलेज टीचर एसोसिएशन की स्थानीय इकाई महासचिव डॉ मोहिंदर सलारिया ने कहा इस मौके पर कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति को पहले ही द्वितीय व प्रथम वर्ष की उत्तर पुस्तिकाओं का आंतरिक मूल्यांकन न करने का ज्ञापन दिया जा चुका है और यह भी बताया गया है की आंतरिक मूल्यांकन का प्राध्यापकों पर स्थानीय लोगों का दबाव बना रहता है और यह मूल्यांकन जैसे कि भूतपूर्व में होता था वैसे ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन इस अधिसूचना को वापस नहीं करता है तो एच जी सी टी ए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक व सम कुलपति का घेराव करेगा।
इस मौके पर इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर  राकेश राठोर, डॉ विजय नाग,  डॉ विजय नाग, डॉ हेमंत, डॉक्टर मनीष, डॉक्टर पूनम, प्रोफेसर सुमित, प्रोफेसर पूर्णिमा, डॉ जयश्री, डॉक्टर चमन, डॉ सुरेंद्र, प्रोफेसर उपेंदर गुप्ता, प्रोफेसर परिणीता, प्रोफेसर केहर सिंह , डॉक्टर संतोष, प्रोफेसर संजीव, डॉ आशीष, प्रोफेसर विदूशी, प्रोफेसर निशा, प्रोफ़ेसर शिवानी सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक वर्ग ने  भाग लिया।



चम्बा, 7 मई : जिला एवं सत्र न्यायालय चम्बा परिसर और जिला के तीसा और डलहौजी न्यायालयों में 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।  अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण विशाल कौंडल ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निपटारा समझौता के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान अपराधिक कंपाउंडेबल अपराध, एन आई एक्ट के मामले, धन वसूली के मामले आदि पर सुनवाई कर निपटारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटना क्लेम के मामले, श्रम विभाग के मामले, बिजली और पानी के बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण के मामले, वेतन भत्तों और सेवानिवृत्त से संबंधित मामलों की भी सुनवाई कर निपटारा होगा।
 उन्होंने यह भी बताया कि जो मामले न्यायालय में अब तक दायर नहीं हुए हैं लोक अदालत में उन मामलों का भी निपटारा किया जाएगा। कोई भी इच्छुक व्यक्ति यदि अपने मामलों का निपटारा करवाना चाहता है तो वह 14 मई या उससे पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय चम्बा या सम्बंधित न्यायालय में सादे कागज पर आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01899-226309 पर संपर्क किया जा सकता है।


चंबा, 7 मई : ज़िला दंडाधिकारी डीसी राणा ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अस्पताल से बालू वाया पक्का टाला संपर्क सड़क मार्ग में सभी वाहनों की आवाजाही को   प्रतिबंधित  करने के आदेश जारी किए हैं ।
ज़िला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा  अस्पताल से बालू वाया पक्का टाला संपर्क सड़क मार्ग के उन्नयन कार्यों को लेकर कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद द्वारा  सूचित किए जाने पर जनहित में निर्माण कार्य को सुचारू रखने के लिए  वाहनों के परिचालन को प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक है । हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अस्पताल से बालू वाया पक्का टाला संपर्क सड़क मार्ग पर पैदल चलने वाले लोगों को मनाही नहीं होगी ।


चंबा के 18 आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द ही अपना भवन मिलेगा

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रयास शुरू किये गए हैं। पहले चरण में 9 केंद्रों का निर्माण शुरू हो चुका है। शेष नौ केंद्रों का निर्माण बर्फबारी की वजह से शुरू नहीं हुआ है। इन केंद्रों का निर्माण कार्य भी आगामी दिनों भविष्य में शुरू हो जाएगा। जिन केंद्रों के पास अपनी जमीन उपलब्ध हुई है, वहां भवन निर्माण करवाया जा रहा है। वर्तमान में 18 आंगनबाड़ी केंद्र किराये के भवन में चल रहे हैं। इससे मूलभूत सुविधा से नौनिहाल वंचित रह रहे हैं।

चंबा को केंद्र सरकार ने अकांक्षी जिला की सूची में शामिल किया है। इसके तहत जिला के विकास के लिए सरकार की ओर विशेष बजट का प्रावधान किया जा रहा है। एक करोड़ की राशि नीति आयोग की ओर से 18 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए मिली है। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए सात लाख 13 हजार रुपये की राशि व्यय की जाएगी। विभाग की ओर से शेष बजट उपलब्ध करवाया जा रहा है। ताकि इन भवनों के निर्माण में बजट रूकावट न बने। प्रशासन द्वारा भी समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। यह कार्य ग्रामीण विकास विभाग द्वारा करवाया जा रहा है।


चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत मेंगल, धार, उटीप, अगारूई, भटियात में कालुगंज, कुड्डी, हल्देहड़, गोदरा, डलहौजी विस क्षेत्र के छुद्रा-दो, जंदरेड़ा, बाड़ी, गुलेल, चुराह विस के तहत भटमोआ, बलवास, साहरन और भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत धरवेटा, गाडीयाड़ा और सामरा में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाएगा।


महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने राकेश चौधरी ने बताया कि नीति आयोग से मिली राशि से जिला में 18 आंगनबाड़ी केंद्रों को नए भवन मिलेंगे। यह प्रक्रिया जारी है। प्रत्येक आंगनबाड़ी भवन के निर्माण पर सात लाख 13 हजार रुपये व्यय होंगे।


हिमाचल  के सोलन बद्दी में एक व्यक्ति द्वारा 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। 

मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक की मां ने बताया कि वह बतौर किराएदार गांव नगर में रहती है तथा उसकी 17 वर्षीय बेटी उसके साथ काम पर जाती है। 

बीते 24 अप्रैल को उसकी बेटी काम पर नहीं गई मां ने बताया कि एक साहिल नाम का लड़का उसे बद्दी की ट्रैफिक लाइटों के पास ही होटल में ले गया जहां पर लड़के ने लड़की मर्जी के खिलाफ उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

बीते दिन जब लड़के के परिवार वालों से बातचीत हुई तो लड़की के परिवार वालों ने दोनों की रिश्ते की बात कर शादी करने का फैसला कर लिया लेकिन जब लड़की के परिजनों द्वारा कागजी कार्यवाही करने की बात आई तो लड़के के परिवार वालों ने साफ मना कर दिया तथा गाली गलौज करके ईद की नमाज अदा करने के लिए यूपी चले गए। वहीं, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिसने मामले को मद्देनजर रखते हुए शिकायत के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही के आदेश दे दिए गए हैं।

 


हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू थाना के तहत एक 17 वर्षीय पॉलिटेक्निकल कॉलेज की 17 वर्षीय छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

पुलिस को यह जानकारी वीरवार को लड़की के मकान मालिक ने दी, मकान मालिक ने बताया पॉलटेक्निकल कॉलेज17 वर्षीय नाबालिग छात्रा द्वारा फंदा लगाया गया है, जिस कारण छात्रा की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया, इसके साथ ही जांच शुरू कर दी गई। छात्रों द्वारा यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
लेकिन पुलिस अभी भी असमंजस में है कि आखिरकार छात्रा ने यह कदम क्यों और किस वजह से उठाया होगा छानबीन की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget