August 2022


हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के भरमौर में पवित्र मणिहेश यात्रा पर आई  दिल्ली निवासी एक 19 वर्षीय युवती की पत्थर लगने से मौत हो गई। मृतका की पहचान दामिनी पुत्री गुरमीत सिंह मेहता निवासी वाई4सी बोध बिहार फ्लेट नंबर-3 न्यू दिल्ली के रूप में हुई है। घायलावस्था में युवती को सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सक ने युवती को मृत करार दे दिया। 

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।  पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिल्ली निवासी युवती अपने परिजनों के साथ हड़सर से दुनाली की ओर जा रही थी। अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर लगने से दामिनी घायल हो गईं। मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम की मदद से घायल को सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सक ने युवती को मृत करार दे दिया। युवती की मौत के साथ ही यात्रा के दौरान मरने वालों का आंकड़ा 7 पहुंच गया है। एसडीएम भरमौर असीम सूद ने मामले की पुष्टि की है।


चंबा,29 अगस्त :   विधायक पवन नैय्यर ने पिछड़ा क्षेत्र उप योजना के अंतर्गत स्वीकृत 68 लाख से निर्मित होने वाला धुलाडा से मल्ला लगभग तीन किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क मार्ग का शिलान्यास किया। इस संपर्क सड़क मार्ग के निर्मित होने के पश्चात गांव धुलाडा,कुलीणा,दली,गोधना,चनहेल्
ला,टिपरी और मल्ला को सीधा लाभ होगा। इस दौरान ग्राम पंचायत कुठेहड के गांव धुलाडा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक पवन नैय्यर ने कहा कि धुलाडा से मल्ला संपर्क सड़क मार्ग जल्द शुरू कर दिया जाएगा। हल्के में संपर्क सड़कों को प्राथमिकता देकर विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान की जा रही है, किसी भी क्षेत्र का विकास उसको जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा के दूरदराज के प्रत्येक गांव को संपर्क सड़क मार्ग के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने यह कहा कि स्वास्थ्य,शिक्षा व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को गुणात्मक एवं सर्व सुलभ बनाने के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की है जिस पर विशेष रुप से कार्य किए जा रहे हैं। विधायक पवन नैय्यर ने विधानसभा क्षेत्र चंबा में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जिक्र भी किया। उन्होंने स्थानीय लोगों की मांगों को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी सभी मांगों को समय रहते पूरा किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने नारी शक्ति महिला मंडल टिपरी और युवा शक्ति युवक मंडल धुलाडा को 25-25 हजार देने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसके लिए विधायक ने बच्चों को 5 हजार रुपए इनाम के तौर पर दी।
इस दौरान विधायक पवन नैय्यर ने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतम का मौके पर निराकरण भी किया।
 
कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत कुठेहड तमना देवी ने विधायक पवन नैय्यर को शाॅल टोपी और चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत खजियार देशराज शर्मा,प्रधान ग्राम पंचायत जांगी सुभाष कुमार,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह ठाकुर, सहायक अभियंता मित शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन चंबा द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2022 को मैहला में विभिन्न हितधारकों के साथ बाल संरक्षण के संबंध में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया!  कार्यक्रम की अध्यक्षता  खंड विकास अधिकारी महिला श्री मुनीश कुमार ने की! इस कार्यक्रम में बीएमओ चूड़ी सर्कल डॉक्टर पदमा अग्रवाल,  जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री धर्मपाल शर्मा प्रभारी महिला थाना चंबा श्रीमती पंकज कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहे! कार्यक्रम में महिला ब्लॉक के विभिन्न पाठशाला के प्रधानाचार्य, पुलिस विभाग, पंचायत प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एवं आशा कार्यकर्ता एवं चाइल्डलाइन टीम सदस्य चमन सिंह, काजू राम, पंकज कुमार, विकी, रीता कुमारी व स्वयंसेवी विशेष रूप से उपस्थित रहे! कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सभी हितधारकों के साथ समन्वय स्थापित करके बाल संरक्षण के संबंध में एक प्रभावी रणनीति तैयार करना है! टीम द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया एवं प्रतिभागियों को इस संबंध में जागरूक किया गया कि किसी भी जरूरतमंद, गरीब, अनाथ, अर्ध अनाथ,बाल विवाह से ग्रस्त, बाल शोषण से ग्रस्त, बाल तस्करी से ग्रस्त, दिव्यांग, घरेलू हिंसा से पीड़ित या अन्य किसी भी कारण से मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित बच्चों हेतु विभिन्न हित धारक किस प्रकार से बच्चों की सहायता कर सकते हैं! चाइल्डलाइन समन्वयक कपिल शर्मा द्वारा हित धारकों को चाइल्डलाइन की मुफ्त फोन सेवा 1098 द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं हेतु अवगत करवाया और सभी हित धारकों से आग्रह किया कि बाल संरक्षण की इस मुहिम में सभी मिलकर कार्य करें तथा जरूरतमंद अभावग्रस्त एवं मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित बच्चों की सूचना चाइल्डलाइन की मुफ्त फोन सेवा 1098 पर देना सुनिश्चित करें !

 

प्रधानाचार्य मुख्य अध्यापकों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि स्कूल या गांव में यदि कोई बच्चा घरेलू हिंसा से पीड़ित होने के कारण परेशान हो, अत्यंत गरीब हो, छेड़छाड़ से पीड़ित हो या नशे में लिप्त हो या किसी गलत संगत में हो तो उसकी सूचना भी चाइल्डलाइन को दी जा सकती है! महिला थाना प्रभारी श्रीमती पंकज कुमारी द्वारा पोक्सो एक्ट तथा घरेलू हिंसा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई व  आग्रह किया गया कि वह छेड़खानी या किसी भी तरह के बाल शोषण हेतु चाइल्ड लाइन की मुफ्त फोन सेवा 1098 मुफ्त फोन सेवा 112 तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 पर सूचना देना सुनिश्चित करें! उन्होंने बाल संरक्षण के लिए सभी हित धारकों को एकजुट होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया! जिला बाल संरक्षण अधिकारी धर्मपाल शर्मा द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई के संबंध में हितधारकों को जागरूक किया एवं इकाई द्वारा बाल संरक्षण हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डाला! उन्होंने यह भी आवाहन किया कि पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण कमेटियों का तुरंत गठन किया जाए ताकि बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दों को आसानी से हल किया जा सके तथा यह भी आग्रह किया कि बच्चों से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर संपर्क करें! डॉक्टर पदमा अग्रवाल जी ने भी इस उपलक्ष में अपने महत्वपूर्ण विचार रखे तथा सभी हितधारकों को एक साथ समन्वय स्थापित करके बाल संरक्षण के संबंध में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं चिकित्सा विभाग की ओर से इस मुहिम को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग देने का भी आश्वासन दिया! खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार जी ने भी कार्यक्रम के संबंध में चर्चा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि विकास की अंधी दौड़ में हमें बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है! उन्होंने अध्यापकों को बच्चों हेतु  विषय वस्तु के साथ-साथ समय-समय पर परामर्श सेवा देने का आवाहन किया! 

 

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया की जब भी हम किसी जरूरतमंद बच्चे या किसी अन्य के साथ काम करें तो उनके साथ हम जुड़कर बात करें और उनकी समस्या को गहराई से समझने का प्रयास करें! उनकी समस्याओं को समझें तथा यथासंभव सहायता प्रदान करने का प्रयास करें! बाल संरक्षण के संबंध में चाइल्डलाइन द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि सभी हित धारक इसी प्रकार से एकजुट होकर कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से हम बच्चों के लिए एक सुरक्षित वातावरण तैयार कर पाएंगे! इसके साथ-साथ उन्होंने कोविड काल में किए गए विशिष्ट कार्यों हेतु सभी हितधारकों की प्रशंसा भी की!  उन्होंने चाइल्डलाइन चंबा को यह सुझाव दिया कि निकट भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम उनके अधिकार क्षेत्र में अवश्य आयोजित किए जाएं ताकि बाल संरक्षण का यह संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके! इस दौरान लगभग 100 प्रतिभागी मौजूद रहे!


मिनी मिंजर के नाम से जाना जाने वाला ऐतिहासिक 3 दिवसीय छिंज मेला सुरंगानी इस वर्ष 5 से 7 सितंबर तक मनाया जा रहा है। दंगल के रोमांचक मुकाबले व सांस्कृतिक संध्याएं मेले का मुख्य आकर्षण रहेंगी। मेले के शुभारंभ मौके पर बैरास्यूल पावर स्टेशन सुरंगानी के महाप्रबंधक प्रभु कुमार रावत बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। वंही समापन मौके पर एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत के कार्यपालक निदेशक राजेंद्र कुमार अग्रवाल मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाकर दंगल मुकाबलों के विजेता व उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत करेंगे। 

छिंज मेला कमेटी सुरंगानी के अध्यक्ष आरिफ शेख ने बताया की पांच सितंबर को छिंज मेले के शुभारंभ मौके पर लखदाता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। तदोपरांत छिंज मेला मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांच सितंबर का मुख्य आकर्षण चुराही नाटी रहेगी। आरिफ शेख ने बताया कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान रात्रि पहर सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें हिमाचली व पंजाब के कई नामी गायकों व कलाकारों को लोगों के मनोरंजन के लिए बुलाया गया है। सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय गायकों व नर्तक दलों को भी प्रस्तुति का मौका दिया जाएगा। दंगल मुकाबलों के लिए हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों के नामी पहलवानों को न्यौता दिया गया है


बुधवार 24 अगस्त 2022 :  चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में कोरोना के  12 नए मामले आए सामने, आज 13 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा
18125, अब तक 17907 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 37 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में अब तक 179 कोरोना रोगियों की हुई मौत

 

 COVID-19 Update, District Chamba

- On 24-08-2022,  332 samples on *RAT*were tested, out of which 324 samples have tested negative and 08 samples have tested positive.

 RT-PCR Update

On dated 23/08/2022: Out of 96 samples, 92 are negative and 04 are positives

 Today's Positive - 12

1)        39 Years    Female    VPO DAND DAND Pin:
2)        31 Years    Female    VILL DHAKA PO KHUNDEL CBA Pin:
3)        55 Years    Male    VPO KILOD TEHSIL AND DISTRICT CHAMBA Pin:
4)        56 Years    Female    MOH MUGLA TEH CHAMBA Pin:
5)        53 Years    Male    VILLAGE DHARWALA(CISF) Pin:
6)        75 Years    Male    VILLAGE DHANALA PO SAHALI Pin:176323
7)        50 Years    Male    C-O STATISH KUMAAR VPO KIRYUNI TRH PANGI Pin:176323
8)        37 Years    Female    VILL AND POST GARH Pin:176303
9)        29 Years    Female    VPO KNDWAR TEH DISTRICT CHAMAMBA Pin:
10)        28 Years    Female    Vill Paniyar PO Dunera Teh Dalhousie Chamba
11)        60 Years    Female    Vill Kuthed PO Paluhin Chamba
12)        60 Years    Female    Vill Padmani Dharmshala

- Patients recovered today- 13

 Total Positives  = 18125
 Active cases = 37
 Recovered = 17907
 Death = 179
 Non COVID Death = 02
 Migrated = 0
 Today's Positivity= 2.80%
 Last Week Positivity= 2.15%


चंबा, 23 अगस्त: उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि उपमंडल भटियात के तहत गत दिनों भारी बारिश के कारण विभिन्न व्यवस्थाओं की बहाली को लेकर उपमंडल को पांच सेक्टरों में बांटा गया है । अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की देखरेख में विभिन्न कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है । वे उपमंडलीय मुख्यालय चुवाड़ी से विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बना रहे हैं । उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए मजिस्ट्रेट व राजस्व अधिकारियों को नियुक्त किया गया है । सेक्टर नंबर एक के तहत नायब तहसीलदार भूपेंद्र कुमार कश्यप को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । इसमें पटवार सर्कल हटली, गोला, धूलारा, और मोतला शामिल रहेंगे ।उन्होंने बताया कि सेक्टर नंबर दो के तहत कैलाश चंद नायब तहसीलदार सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे। इसमें पटवार सर्कल नालोह, बालू, सिहुन्ता, खरगट, टिकरी, मंहुता शामिल किए गए हैं ।

इसी तरह सेक्टर नंबर तीन में तहसीलदार सुरेंद्र कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाया गया है । इसमें टुंडी, समोट, खडेट, फलाहार, मोरथु पटवार सर्कल शामिल किए गए हैं । तीनों सेक्टरों में एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर को प्रभारी नियुक्त किया गया है । सेक्टर नंबर चार के तहत एसडीएम भटियात को प्रभारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसमें मलुण्ड़ा, बनेट, चुवाड़ी, गाहर, परछोड, कलां, रायपुर, जँड्रोग्, बालोह पटवार सर्कल शामिल किए गए हैं । इसी तरह सेक्टर नंबर पांच में ज्ञानचंद नायब तहसीलदार को सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाया गया है । जिसमें पटवार सर्कल काकीरा, घाटासनी, गड़ना, कडेरा, नैणीखड, तुनुहट्टी, तारा गढ़, खुड्डी, अवां, होबार, कहरी शामिल किए गए हैं ।


चंबा (तीसा) ,23 अगस्त : विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज ग्राम पंचायत प्रहानवीं में स्तरोन्नत राजकीय उच्च पाठशाला करोड़ी का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की उन्नति और तरक्की के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है । इस दौरान बच्चों में एक सामाजिक व्यवहार उत्पन्न होता है ,जो उनको भविष्य में प्रगति की ओर लेकर जाता है। शिक्षा बच्चों के जीवन का आधार है जिसके लिए शिक्षा संबंधी  मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए विशेष प्राथमिकता रखी गई है  । डॉ हंसराज ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला करोड़ी को राजकीय उच्च पाठशाला करोड़ी में स्तरोन्नत होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की लंबे समय से मांग थी जिसको पूरा किया गया है। अब यहां के बच्चों को नौंवी और दसवीं कक्षा की पढ़ाई के लिए पुखरी,मौआ या चंडी नहीं जाना पड़ेगा।उन्होंने  विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि चुराह क्षेत्र में हर गांव तक सड़क सुविधा पहुंचाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव दरोट सड़क सुविधा मिलेगी।


उन्होंने कहा कि अगर राजकीय उच्च पाठशाला करोड़ी में भूमि की उपलब्धता होगी तो खेल मैदान के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री के चुराह दौरे के दौरान कोटी में खंड विकास कार्यालय खोलने की घोषणा की गई है। उन्होंने स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में एक समान विकास सुनिश्चितकिया गया है। उन्होंने लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत भी करवाया।

विधानसभा उपाध्यक्ष को प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुखरी अजय चौहान और स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज कुमार ने शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्कूल संचालन प्रमाण पत्र राजकीय उच्च पाठशाला करोड़ी  के कार्यवाहक मुख्य अध्यापक को प्रदान किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अनूप, मंडल उपाध्यक्ष शुभम ठाकुर, प्रदेश युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य त्रिलोक, जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य गोपाल ठाकुर, मुख्य सलाहकार एमआर ठाकुर, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद , अधिशासी अभियंता विद्युत प्रवेश ठाकुर, नायब तहसीलदार लक्ष्मण कालिया, प्रधान ग्राम पंचायत प्रहानवीं करिश्मा कुमारी सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


चंबा,23 अगस्त : मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए  उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय सुपोषण टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने की। उपायुक्त ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा  कि बच्चों में बढ़ते कुपोषण,एनीमिया के निवारण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना महिला एवं बाल विकास,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और शिक्षा विभाग के संयुक्त समन्वय से चलाई जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य जिला स्तर पर कुपोषण और एनीमिया का उन्मूलन करना है। बैठक में उक्त योजना से संबंधित सप्त स्तम्भ पर विशेष रूप से बल दिया गया  जिसमें डायरिया व निमोनिया का शीघ्र पता लगाना व उसका उपचार, कम वज़न एवं बीमार शिशु की निगरानी, देखभाल, बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष पूरक पोषाहार उपलब्ध करवाना,बच्चों एवं किशोरियों में एनीमिया और उसका उपचार,उच्च रक्तचाप और एनीमिया से पीड़ित गर्भवती महिलाओं की शीघ्र जांच व उपचार, कुपोषित बच्चों का सही उपचार तथा उनके समाजिक व्यवहार में बदलाव लाना सम्मिलित हैं।

उपायुक्त ने कहा कि  इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं में कुपोषण को दूर करने के लिए बच्चे के जन्म, प्रसव पूर्व और प्रसव के बाद बच्चे की स्वास्थ्य देखभाल और पौष्टिक आहार प्रदान करने में सहायता उपलब्ध करवाना है जिसके अन्तर्गत 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अतिरिक्त प्रोटीन युक्त भोजन उपलब्ध करवाने के साथ कुपोषित बच्चों,धात्री माताओं और गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उपायुक्त ने  कहा कि गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली धात्री माताओं को स्तनपान और पोषण संबंधी परामर्श प्रदान करने का भी इस योजना में  समुचित प्रावधान किया है जिसके लिए अर्ली चाइल्डहुड कॉल सेंटर (ईसीडी) 104 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है,  इसका उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली धात्री माताओं को उचित परामर्श प्रदान करना है।

उपायुक्त ने जिला के सभी उपमंडल अधिकारी नागरिक,बाल विकास अधिकारी,स्वास्थ्य विभाग और उपनिदेशक उच्च व प्रारंभिक शिक्षा को निर्देश देते हुए कहा कि योजना को क्रियान्वयन करने के लिए समन्वय स्थापित करें तथा जिला की सभी आशा वर्कर,आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और स्वयं सहायता समूह की सेवाएं भी ली जाना सुनिश्चित बनाएं। बैठक में उपमंडल अधिकारी नागरिक डलहौजी,सलूणी व भरमौर वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस अवसर पर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा मनजीत सिंह, जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विजय हमलाल  उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाडक,उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुरेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ हरित पुरी  मौजूद रहे ।



चंबा , 23 अगस्त : उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 24 अगस्त (बुधवार) को कुल्लू ज़िला में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों से संवाद के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की लाइव कवरेज को जनजातीय भवन बालू में एलइडी वॉल के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया मुख्य अतिथि होगें। कार्यक्रम सुबह 11बजे से शुरू होगा । मुख्यमंत्री इस दौरान ज़िला के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे ।


मंगलवार 23 अगस्त 2022 :  चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में कोरोना के  8 नए मामले आए सामने, आज 7 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा
18133, अब तक 17894 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 38 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में अब तक 179 कोरोना रोगियों की हुई मौत

 

 COVID-19 Update, District Chamba

- On 23-08-2022,  233 samples on *RAT*were tested, out of which 229 samples have tested negative and 04 samples have tested positive.

 RT-PCR Update

On dated 22/08/2022: Out of 62 samples, 56 are negative, 04 are positives and 02 are inconclusive

 Today's Positive - 08

1)        6 Years    Female    VILL SERU PO BADKA TEH SALOONI Pin:
2)        50 Years    Female    VILL FANGI PO ATHEDI TEH SALONI Pin:
3)        70 Years    Male    VILL LAUA PO KIHAR TEH CHURAH Pin:
4)        47 Years    Male    VILL CHALVAS PO KARYAS TEH PANGI Pin:
5)        47 Years    Male    VILL ALLA PO,TEH DALHOUSIE DISTT CHAMBA Pin:
6)        40 Years    Female    Vill Birdoh po Ligga Salooni Chamba
7)        53 Years    Male    Vill Navela PO Paliur Chamba
8)        34 Years    Female    Vill Salvi PO Kidi Chamba

- Patients recovered today- 07

 Total Positives  = 18113
 Active cases = 38
 Recovered = 17894
 Death = 179
 Non COVID Death = 02
 Migrated = 0
 Today's Positivity= 2.72%
 Last Week Positivity= 2.68%


मणिमहेश यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति मणिमहेश यात्रा पर आया था। व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र 30 से 32 वर्ष तक है तथा इसका शव गौरीकुंड की ओर जाने वाले रास्ते में मिला है। उक्त मृतक व्यक्ति के पेट में ऑपरेशन के तीन निशान हैं। मृतक का शव मिलने के बाद आज भरमौर लाया गया तथा अब चंबा में शव को मोर्चरी में भेजा जाएगा। यहां 72 घंटे तक उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जाएगा। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही लग पाएगा। लोगों से अपील की जाती है की अगर किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो तो वह कृपया इन नंबर पर संपर्क करें,01895-225026 78768-93010


10वीं कक्षा की नियमित व एसओएस की डेटशीट

वहीं 10वीं कक्षा के नियमित और एसओएस के विद्यार्थियों की परीक्षाओं में 15 सितंबर को अंग्रेजी, 16 को गृह विज्ञान, 17 को सामाजिक विज्ञान, 19 को गणित, 20 को वित्तीय साक्षरता, 21 हिंदी, 22 स्वर संगीत, 24 संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल व तेलगु विषय की परीक्षा का आयोजन होगा। वहीं, 26 सितंबर को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 27 वाद्य संगीत व 29 सितंबर को कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा होगी। इसके अलावा पहली अक्तूबर को कला-ए, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, आईटीईएस, मीडिया एंड इंटरटेनरमेंट, रिटेल, फिजिकल एजुकेशन, प्राइबेट सिक्योरिटी, टेलिकाम, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, बीएफएसआई, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक एंड हार्डवेयर और पलंबर विषय की परीक्षा आयोजित होगी।

12वीं कक्षा की नियमित व एसओएस की डेटशीट

वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में 15 सितंबर को गणित, 16 नृत्य व फाइन आर्ट्स, 17 अर्थशास्त्र, 19 अंग्रेजी, 20 मनोविज्ञान, 21 बायोलॉजी, बिजनेस स्टडी और इतिहास विषय की परीक्षा आयोजित होगी। वहीं 22 सितंबर को संस्कृत, 23 रसायन विज्ञान व हिंदी, 24 दर्शनशास्त्र, फ्रेंच व उर्दू, 26 को अकाउंटेंसी व फिजिक्स, 27  राजनीति विज्ञान व 28 सितंबर को को होम साइंस विषय की परीक्षा होगी। इसके अलावा 29 सितंबर को शारीरिक शिक्षा, योगा, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, आईटीईएस, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, रिटेल, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलीकॉम, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, बीएफएसआई, ब्यूटी एंड वैलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर और प्लंबर विषय की परीक्षा आयोजित होगी। वहीं 30 सितंबर को सोशोलॉजी, 1 अक्तूबर को लोक प्रशासन, 3 को म्यूजिक, 4 को जियोग्राफी और 6 अक्तूबर को फाइनेसिल लिटरेसी विषय की परीक्षा का आयोजन होगा।


चम्बा 22 अगस्त :  उपायुक्त चम्बा ने शिक्षा विभाग के उप निदेशक उच्च व प्रारंभिक शिक्षा को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है की पिछले कुछ दिनों से भारी बरसात होने के कारण चम्बा जिला के भटियात क्षेत्र की चुवाड़ी और तहसील सिहुंता में प्राकृतिक आपदाओं व भूस्खलन होने के कारण आवाजाही प्रभावित हुई है , विद्यार्थियों का पाठशाला में पहुँचना मुश्किल हो गया है।  उपायुक्त चंबा ने कहा कि इन क्षेत्रों की पाठशालाओं को दो दिन के लिए बंद रखने के भी निर्देश जारी किए गए थे। जबकी क्षेत्र की पाठशालाओं को अनिश्चितकाल तक बंद नहीं किया जा सकता है। इसलिए आपदा को मध्यनजर रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि अगर कोई भी विद्यार्थी किसी प्राकृतिक आपदा व भूस्खलन के कारण स्कूल नहीं पहुँच सकता हो तो ऐसे में कक्षा एक से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों को पाठशाला में उपस्थित होने से छूट दी गई है | अगर किसी भी विद्यार्थी को पाठशाला आने के लिए किसी नदी व नाले को पार करके पाठशाला आना पड़ता है तो ऐसे में कक्षा एक से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को पाठशाला में उपस्थित होने से छूट दी जाती है।

 उपायुक्त ने यह भी निर्देश जारी की है कि जिला चम्बा के भटियात क्षेत्र की चुवाड़ी और तहसील सिहुन्ता में किसी भी स्थान पर अगर भारी बारिश के कारण विद्यार्थियों का पाठशाला पहुँचना मुश्किल है तो उस जगह के विद्यार्थियों को भी पाठशाला में उपस्थित होने से छूट दी जाती है, और सभी पाठशालाओं के अध्यापक अपने अपने विद्यालय में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे और विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करते हुए विद्यार्थियों की पढाई ऑनलाइन जारी रखेंगे । उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि अगर उनको लगता है कि उनके बच्चों को पाठशाला जाने के लिए किसी भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तो वह भी अपने बच्चों को पाठशाला न भेजे। उपायुक्त ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि पाठशाला या क्लास से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए विद्यार्थी अपने अध्यापकों से संपर्क कर सकते है और अध्यापक की जिम्मेदारी होगी कि कोई भी विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित न रहे।


चंबा (तीसा),22 अगस्त : विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज ग्राम पंचायत तीसा -2 में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खनगुड़ा का शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और बच्चों में गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन होना बहुत जरूरी है। विधानसभा क्षेत्र चुराह में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में प्राथमिकता रखी गई है । उन्होंने कहा कि गांव खनगुड़ा कि लंबे अरसे से राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोलने की मांग को पूरा किया है। इसके लिए उन्होंने ग्राम वासियों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोलने से के तीसा -2 पंचायत के 5 गांवों के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा ही बच्चों के विकास का आधार बनती है। डॉ हंसराज ने क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्र में सड़क नेटवर्क का विस्तार किया गया है जिसके परिणामस्वरूप गांव चूला, रूडाल ,झझोड़ तक सड़क सुविधा पहुंचाई गई है।

 
विधानसभा उपाध्यक्ष ने चनवास में लो वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए ट्रांसफार्मर स्थापित करने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि भंजराडू बस स्टैंड का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के बारे में भी लोगों को जानकारी दी उन्होंने कहा कि गांव खनगुड़ा में पात्र लोगों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह में लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए विशेष प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसके लिए लोगों की सहभागिता भी आवश्यक है।

 
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज को प्रधान ग्राम पंचायत तीसा-2 ने शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया। इसके पश्चात उन्होंने स्थानीय लोगों की जन समस्याओं को भी सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया। शेष समस्याओं को संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला उप शिक्षा अधिकारी उमाकांत, ओएसडी सुधीर सहगल ,अधिशासी अभियंता विद्युत प्रवेश, सहायक अभियंता दीवान चंद गुप्ता, शिक्षा खंड तीसा के खंड शिक्षा अधिकारी देवी राम, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय, उपाध्यक्ष कुलवंत शर्मा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद, ग्राम पंचायत तीसा -2 ललिता, प्रधान ग्राम पंचायत भंजराडू कृष्णा महाजन सहित साथ लगती पंचायतों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


सोमवार 22 अगस्त 2022 :  चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में कोरोना के  5 नए मामले आए सामने, आज 5 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा
18105, अब तक 17887 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 37 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में अब तक 179 कोरोना रोगियों की हुई मौत

 

  COVID-19 Update, District Chamba

- On 22-08-2022,  284 samples on *RAT*were tested, out of which 280 samples have tested negative and 04 samples have tested positive.

 RT-PCR Update

On dated 21/08/2022: Out of 13 samples, 11 are negative and 01 is positive and 01 is inconclusive

 Today's Positive - 05

1)        32 Years    Male    VILL SALUI PI BAKANI CBA Pin:
2)        40 Years    Male    VILL BHAROG PO LAHARA TEH SALOONI DISTT CHSMBA Pin:
3)        25 Years    Male    VILL CHANELLI PO MANGLA TEH CHAMBA Pin:
4)        31 Years    Male    VPO AWAH TEH BHATTIYAT Pin:
5)        38 Years    Female    Vill Saloh PO Jassourgarh Teh Churah Chamba

- Patients recovered today- 05

 Total Positives  = 18105
 Active cases = 37
 Recovered = 17887
 Death = 179
 Non COVID Death = 02
 Migrated = 0
 Today's Positivity= 1.68%
 Last Week Positivity= 2.25%


चंबा ,22 अगस्त : बालिका आश्रम चिल्ली  (तीसा)के भवन  निर्माण के लिए उपायुक्त चंबा  और नैशनल हाइड्रोइलैक्ट्रिक पावर कारपोरेशन लिमिटेड बैरास्यूल  के मध्य उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया। इस दौरान उपायुक्त चंबा डी सी राणा  ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चुराह के गांव चिल्ली (तीसा) में 50 बालिकाओं की क्षमता का आवासीय भवन   बालिका आश्रम का निर्माण किया जाएगा । भवन निर्माण का कार्य 3 वर्ष के भीतर नैगमिक  सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर)के तहत एनएचपीसी बैरास्यूल  पावर स्टेशन द्वारा किया जाएगा जिसके लिए 4 करोड़ की धनराशि व्यय की जाएगी। आश्रम में अनाथ बालिकाओं को उचित व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा बालिका आश्रम को संपर्क सड़क मार्ग के साथ भी जोड़ा जाएगा।  उपायुक्त डीसी राणा ने कहा  कि बाल संरक्षण योजना के तहत  बाल अधिकार संरक्षण और बच्चों  के सर्वोत्तम हित के उद्देश्य से  अनाथ,अनाश्रित  बच्चों के जीवन स्तर में सुधार के साथ-साथ उनकी कठिन परिस्थितियों को कम करना और बच्चों के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है।

 बालिका आश्रम बनाने का मुख्य उद्देश्य अनाथ बालिकाओं के जीवन स्तर को विकसित कर उनके जीवन का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाना है। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने इस पुनीत कार्य के लिए एनएचपीसी बैरास्यूल  का धन्यवाद भी किया। कार्यक्रम में समूह  महाप्रबंधक प्रभारी बैरास्यूल  पावर स्टेशन प्रभु कुमार रावत ने उपायुक्त चंबा को टोपी व पौधा  भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी धर्मपाल ने बालिका आश्रम की कार्य योजना  से संबंधित ब्यौरा  भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय एनएचपीसी बनीखेत राजेंद्र कुमार अग्रवाल , जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस राकेश चौधरी, महाप्रबंधक बीएसपीएस इलेक्ट्रिकल के टी राजाह, दीपक कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक पीके सोनी सहित एनएचपीसी के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।



चुराह : कैंथली डूघली मार्ग पर डाँड़ के पास आज शाम करीब 8 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई इस सड़क हादसे में कार में सवार परिवार के चार लोगों की मौत बताई जा रही है हादसे के कारणों का अब तक पता अभी तक नहीं चला है हालांकि पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है

चम्बा कैंथली डूघली मार्ग पर डाँड़ के पास आज शाम करीब 8 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई, इस सड़क हादसे में परिवार के चार लोगों की मौत बताई जा रही है हादसे का पता अभी तक नहीं चला है हालांकि पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है कहा जा रहा है कि व्यक्ति ग्राम पंचायत चोली के गांव मडोटी गाँव का बताया जा रहा है

वैगनआर गाड़ी में कैंथली के पास हुई घटना में तिलक राज पुत्र लोछु राम गांव मडोटी डाकघर डुगली 46 अम्बिका पत्नी तिलक राज 42 अतुल पुत्र तिलक राज 18 समीक्षा पुत्री तिलक राज 16 के मौके पर ही मौत होने का समाचार मिला है परिवार में कोई भी सदस्य नहीं बचा है गाड़ी की चपेट में आने से दो गाय की भी मौत हो चुकी है यह गाड़ी लेकर चंबा कॉलेज में अपने बच्चों को छोड़ने जा रहे थे

उपमंडल तीसा के डूगली कैंथली के पास गाड़ी गिरी डाकघर के अधिकारी तिलक राज के परिवार के 4 सदस्यों की मौके पर ही मौत बताई जा रही है। चारो लोग एक ही परिवार के थे विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंस राज मोके पर पहुच चुके है ओर पुलिस प्रशासन  समेत डॉक्टर को भी मौके पर पहुच चुके है गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी है रात में अंधेरा होने से काफी दिक्तते आ रही है।


शनिवार 20 अगस्त 2022 :  चंबा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में चंबा में कोरोना के  6 नए मामले आए सामने, आज 25 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में कोरोना रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 
18097, अब तक 17875 कोरोना रोगी हुए स्वस्थ, जिला में अब 41 कोरोना के एक्टिव रोगी, जिला में अब तक 179 कोरोना रोगियों की हुई मौत

 

 COVID-19 Update, District Chamba

- On 20-08-2022, 198 samples on *RAT*were tested, out of which 194 samples have tested negative and 04 sample have tested positive.

 RT-PCR Update

On dated 19/08/2022: Out of 25 samples, 22 are negative, 02 are positives and 01 inconclusive

 Today's Positive - 06

1)        31 Years    Male    VILL BATATI PO KUNDEL TEH AND DISTT CHAMBA Pin:
2)        29 Years    Female    VILL CHANNI PO PUKHARI TEHSIL AND DISTRICT CHAMBA Pin:
3)        18 Years    Female    VILLADE BHADRA PO BADGRAM Pin:176315
4)        50 Years    Female    VPO AND TEHSIL CHOWARI BHATTIYAT CHAMVA Pin:
5)        50 Years    Female    VPO CHOWARI TEHSIL CHOWARI BHATTIYAT CHAMBA Pin:
6)        5 Years    Male    VILL KILWALA PO THALLI Pin:

- Patients recovered today- 25

 Total Positives  = 18097
 Active cases = 41
 Recovered = 17875
 Death = 179
 Non COVID Death = 02
 Migrated = 0
 Today's Positivity= 2.69%
 Last Week Positivity= 2.85%


उपायुक्त चंबा  डीसी राणा ने आदेश जारी किये हैं कि श्री मणिमहेश यात्रा 2 दिन के लिए स्थगित की गई है | भारी बारिश के कारण चम्बा जिले के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ कई अन्य मार्ग को भी नुक्सान हुआ है। भरमौर-हड़सर मार्ग भी फ़िलहाल अवरुद्ध है । उन्होंने बताया कि श्री मणिमहेश की ओर  यात्रा करना सुरक्षित नहीं है इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए मणिमहेश यात्रा आगामी 2 दिन के लिए स्थगित कि गई है । उपायुक्त ने  यात्रियों से प्रशासन के साथ सहयोग कि भी अपील कि  वे आगामी आदेशों तक  इंतज़ार करें । उपायुक्त ने कहा कि भट्टियात व डलहौजी क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण जान माल  का भी नुकसान हुआ है  । जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले प्रमुख संपर्क सड़क मार्ग प्रभावित हुए हैं, जिसमें एनएच 153ए और बाया जोत शामिल है। जिला में लगभग सौ सड़कें बारिश के कारण प्रभावित हुई है जिसमें सलूणी और भट्टियात क्षेत्र मुख्य रूप से शामिल है। उन्होंने कहा कि बाधित संपर्क सड़क मार्गों की बहाली के लिए विभाग प्रयास कर रहा है लेकिन लगातार हो रही बारिश कार्य में बाधा बन रही है।

उन्होंने कहा की इसके अलावा जिला में विद्युत विभाग के 290 ट्रांसफार्मर और जल शक्ति विभाग की लगभग 75 स्कीमें भारी बारिश के कारण प्रभावित हुई हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला चंबा के भटियात उपमंडल में देर रात हुए भूस्खलन के कारण वनेट  क्षेत्र के  चुडाना गांव में मलबे में दबने से पति-पत्नी व बेटे की मौत हो गई है जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया तथा प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए एहतियातन  डलहौजी,सिहुंता व चुवाड़ी के सभी शिक्षण संस्थानो को  लगातार बारिश के चलते आज बंद रखा गया है और उपनिदेशक उच्च व प्रारंभिक शिक्षा को यह निर्देश  दिए गए है कि जिन क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है वहां पर भी विद्यार्थियों की सुरक्षा के मध्य नजर सभी शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएं ताकि किसी भी प्रकार की हानि ना हो। उपायुक्त ने यह भी कहा कि लाहडू से वाया सिहुंता द्रमण संपर्क सड़क मार्ग के प्रभावित होने के कारण पातका व अन्य स्थानों पर  श्री मणिमहेश के 300 के करीब बसों व अन्य छोटे वाहनों में फंसे हुए  है स्थानीय प्रशासन की ओर से उन्हें हर संभव मदद मुहैया करवाई जा रही है। उपायुक्त ने कहा की लगातार भारी बारिश होने के कारण नदी व नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी आगे भी कुछ दिनों में लगातार बारिश होगी उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे नदी और नालों के किनारे ना जाएं ताकि किसी भी प्रकार की कोई जान माल की हानि ना हो।  किसी भी आपात स्थिति जिला आपदा प्रबंधन के  टोल फ्री नंबर  1077 व  9816698166 पर कॉल कर सकते हैं |

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget