चुराह : कैंथली डूघली मार्ग पर डाँड़ के पास आज शाम करीब 8 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई इस सड़क हादसे में कार में सवार परिवार के चार लोगों की मौत बताई जा रही है हादसे के कारणों का अब तक पता अभी तक नहीं चला है हालांकि पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है
चम्बा कैंथली डूघली मार्ग पर डाँड़ के पास आज शाम करीब 8 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई, इस सड़क हादसे में परिवार के चार लोगों की मौत बताई जा रही है हादसे का पता अभी तक नहीं चला है हालांकि पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है कहा जा रहा है कि व्यक्ति ग्राम पंचायत चोली के गांव मडोटी गाँव का बताया जा रहा है
वैगनआर गाड़ी में कैंथली के पास हुई घटना में तिलक राज पुत्र लोछु राम गांव मडोटी डाकघर डुगली 46 अम्बिका पत्नी तिलक राज 42 अतुल पुत्र तिलक राज 18 समीक्षा पुत्री तिलक राज 16 के मौके पर ही मौत होने का समाचार मिला है परिवार में कोई भी सदस्य नहीं बचा है गाड़ी की चपेट में आने से दो गाय की भी मौत हो चुकी है यह गाड़ी लेकर चंबा कॉलेज में अपने बच्चों को छोड़ने जा रहे थे
उपमंडल तीसा के डूगली कैंथली के पास गाड़ी गिरी डाकघर के अधिकारी तिलक राज के परिवार के 4 सदस्यों की मौके पर ही मौत बताई जा रही है। चारो लोग एक ही परिवार के थे विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंस राज मोके पर पहुच चुके है ओर पुलिस प्रशासन समेत डॉक्टर को भी मौके पर पहुच चुके है गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी है रात में अंधेरा होने से काफी दिक्तते आ रही है।
Post a Comment