September 2022


चंबा ,27 सितंबर : उपायुक्त डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि (एसडीएमएफ) के तहत मिटिगेशन फंड के रूप में ज़िला के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भूस्खलन रोकथाम कार्यों के लिए 14 करोड़ 22 लाख की धन राशि को प्रदेश सरकार द्वारा 15वें वित्त आयोग के माध्यम से स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि ज़िला के 6 विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों में इस राशि को पहली मर्तबा भूस्खलन रोकथाम कार्यों के लिए स्वीकृत किया गया है। इसके तहत उपमंडल तीसा के अंतर्गत बैरागढ़ सड़क मार्ग नाला के ऊपरी और निचले भाग में भूस्खलन कार्यों की रोकथाम के लिए 1 करोड़ 36 लाख 62 हजार, तीसा-सई - झज्जा कोठी सड़क पर जुक्याणी घार में भूस्खलन कार्यों की रोकथाम के लिए 1 करोड़ 82 लाख 33 हजार, स्वीकृत की गई है। 
 
उपायुक्त ने बताया कि चंबा उपमंडल के तहत चंबा शहर के साथ लगते पक्का टाला घार में भूस्खलन रोकथाम कार्यों के लिए 3 करोड़ 23 लाख 68 हजार की धनराशि से पक्का टाला घार में डंगा बंदी, शॉर्ट क्रेटिंग तथा नालियों की उचित व्यवस्था से 25 घरों को सुरक्षित किया जाएगा तथा पक्का टाला मार्ग पर भी कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है। ताकि आवाजाही सुरक्षित व सुगमता से हो सके। मैहला के समीप चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 ए पर भूस्खलन कार्यों की रोकथाम के लिए 4 करोड़ 58 लाख रुपयों की धनराशि को स्वकृति प्रदान की गई है।  इसी तरह उपमंडल भरमौर के तहत दुर्गठी नाला के बाढ़ नियंत्रण कार्य के लिए 1 करोड़ 33 लाख 37 हजार स्वीकृत किए गए हैं । इस कार्य से दुर्गेठी गांव के बाढ़ प्रभावित 15 घर व 10 दुकानों सहित साथ लगते क्षेत्र पर भी रोकथाम कार्य किया जाएगा।

डीसी राणा ने बताया कि जल शक्ति विभाग को उपमंडल तीसा के अंतर्गत कल्हेल क्षेत्र में कमोथा गांव के बाढ़ नियंत्रण कार्यों के लिए 1 करोड़ 88 लाख की राशि को स्वीकृति प्रदान की गई है।  गौरतलब है कि कमोथा गांव में बाढ़ से प्रभावित 120 घरों , 25 दुकानों, 70 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि में बाढ़ सुरक्षा कार्य को प्रभावी तरीके से अंजाम दिया जाएगा |इन कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त चंबा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।


चंबा, 27 सितंबर : चुराह घाटी के चांजु  क्षेत्र में  निर्माणाधीन विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं से वन्य जीव जंतुओं व स्थानीय वनस्पतियों पर हो रहे  प्रभावों  के मूल्यांकन और  पर्यटन विकास की  बेहतर  संभावनाओं पर राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक विद्यालय चम्बा के प्रधानचार्य जितेंद्र जनरोटिया  व प्रवक्ता भूगोल  धीरज सिंह ठाकुर और  उत्कृष्ठ महाविद्यालय चम्बा से भूगोल की सह-आचार्य शिवानी अबरोल के शोध पत्र को राष्ट्रीय सेमिनार  की शोध पत्रिका में प्रकाशित किया गया है । गौरतलब है कि ज्योग्राफिकल  सोसाइटी ऑफ हिमाचल प्रदेश  के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय  में 23 व 24 सिंतबर को भूगोल, विकास और जन नीति विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। 

 

राष्ट्रीय सेमिनार में जिला के तीन शिक्षकों जितेंद्र जनरोटिया, धीरज सिंह ठाकुर और शिवानी अबरोल ने राष्ट्रीय स्थिरता के साथ शहरीकरण व पर्यावरण क्षरण - एक मूल्यांकन से संबंधित विषयों पर  आधारित चांजु  क्षेत्र में  निर्माणाधीन विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं से वन्य जीव जंतुओं व स्थानीय वनस्पतियों पर हो रहे  प्रभावों  के मूल्यांकन और  पर्यटन विकास की  बेहतर  संभावनाओं पर  अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। राष्ट्रीय सेमिनार में 18 राज्यों के 242 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस दौरान 192 के करीब शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। 

 

उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढ़क और प्राचार्य उत्कृष्ट राजकीय महाविद्यालय चंबा डॉ.शिव दयाल शर्मा ने इन्हें  शुभकामनाएं  और  हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा है कि आकांक्षी ज़िला में शिक्षा व अनुसंधान के इस तरह के शैक्षणिक कदमों से शिक्षा में गुणवत्ता को बनाये रखने में भूमिका अहम है।  शिक्षा व अनुसन्धान में   विद्यार्थियों को इसका सकारात्मक लाभ मिलेगा। 




चंबा, 26 सितंबर : विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज ग्राम पंचायत डोंरी में मुख्य सड़क से ढाकियाडा-सालवीं एंबुलेंस मार्ग का लोकार्पण किया। लोकार्पण के उपरांत उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए गए हैं। जिसके सार्थक परिणाम आज सभी के सामने हैं। उन्होंने कहा कि इस ढाकियाडा-सालवीं एंबुलेंस मार्ग बनने से गांव सालूईं व ढाकियाडा के सैकड़ों लोगों लाभान्वित हुए हैं। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत डोंरी के भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा भी की।

 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए 125 तक यूनिट मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है जिससे क्षेत्र के लगभग 90 फ़ीसदी लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, हिम केयर योजना यदि महत्वपूर्ण योजनाओं द्वारा दिए जा रहे लाभों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत भंजराड़ू कृष्णा महाजन, प्रधान ग्राम पंचायत डोंरी अनीता, जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।


चंबा, 26 सितंबर :  उपायुक्त डीसी राणा ने  कहा कि  महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यों में  सभी खंड विकास  अधिकारी   विशेष प्राथमिकता  के आधार पर कार्यव्यवस्था सुनिश्चित बनाएं ।  वे आज ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर खंड विकास अधिकारियों और पंचायत निरीक्षकों के साथ  बचत भवन में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । उपायुक्त  ने  कहा कि  विभागीय आंकड़ों के अनुसार ज़िला में 2237 से अधिक स्वयं सहायता समूह कार्यशील हैं । महिलाओं की आर्थिक आजादी  सुनिश्चित बनाने  के लिए विभागीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों पर  असंतोष जाहिर करते हुए डीसी राणा ने प्रगतिशील स्वयं सहायता  समूहों को सभी  विकास खंडों में उपयुक्त भूमि चयनित कर बिक्री केंद्र उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए । 
 
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी विकास खंडों में व्यर्थ प्लास्टिक प्रबंधन  स्थल विकसित करने को लेकर  सभी संबंधित अधिकारियों को प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि व्यर्थ प्लास्टिक प्रबंधन  स्थल के निर्माण के संबंध में तैयार किए  गए प्राक्कलन में सभी  आवश्यक सुविधाएं  शामिल  हों ।  व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर शौचालय निर्माण से संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जियो टैगिंग की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। उन्होंने खंड विकास अधिकारी भरमौर  को श्री मणिमहेश यात्रा के दृष्टिगत भरमौर व  हड़सर कस्बे में उपयुक्त  संख्या में शौचालय निर्माण की कार्य योजना तैयार करने  के निर्देश दिए । 
 
बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के निर्माण पर विस्तृत समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के निर्माण  कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए बेवजह काम लटकाने वालों के खिलाफ कारवाही करने को कहा। बैठक में 2 अक्टूबर को निर्धारित ग्राम सभा बैठकों में विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत  एजेंडे में  स्वीप कार्यक्रम (सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश भी जारी किए । उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा । 
 
उपायुक्त ने तहसीलदार निर्वाचन को ग्राम सभा के दौरान  50 ईवीएम  टीमों  के माध्यम से  पंचायतों में जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाने  के निर्देश भी दिए ।  बैठक में  परिवार रजिस्टर में आधार सीडिंग, राशन कार्ड केवाईसी, जल संग्रहण तलाव ,अमृत सरोवर, राष्ट्रीय मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम, पंचवटी, मनरेगा  से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तृत समीक्षा भी की गई । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण चंद्रवीर सिंह, जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा,  खंड विकास अधिकारी तीसा अश्वनी  कुमार , भरमौर सुरेन्द्र कुमार , मैहला मुनीश कुमार, सलूनी नीशि महाजन, अर्थशास्त्री विनोद कुमार ,ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता और सहायक अभियंताओं सहित पंचायत निरीक्षक मौजूद रहे ।


विकास खंड मैहला के तहत आती ग्राम पंचायत धिमला के बकाणी नाले में बाढ़ आने से दो व्यक्ति और एक महिला बह गई। यह हादसा रविवार को दोपहर के वक्त पेश आया। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। नाले में जलस्तर काफी ज्यादा है। लापता लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया है । जानकारी के अनुसार इस घटना में गांव खोड़ी निवासी रोशन पुत्र मदाला, गांव धरेड़ी निवासी कोनाता देवी पत्नी टिटू और धरेड़ी निवासी सुरेंद्र पुत्र पृथी बह गए। पुलिस टीम और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है।

बताया जा रहा है कि नाले के समीप एक दुकान के बाहर एक व्यक्ति बैठा था जो नाले के पानी की चपेट में आ गया। इसी तरह 2 ओर लोग पानी की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद दमकल विभाग की ओर से रेस्क्यू की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। गौरतलब है कि जिला चंबा में देर रात से भारी बारिश का कहर जारी है। इसके चलते काफी नुकसान हुआ है। मंगला के समीप जहां नाले का जलस्तर बढ़ गया। इस कारण चंबा जोत मार्ग करीब सवा घंटा बाधित रहा तो वहीं, दूसरी तरफ बकाणी में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। एसडीएम चंबा अरूण कुमार का कहना है कि तीन लोगों के बहने की सूचना है। कहा कि प्रशासनिक टीम और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है। नाले का जलस्तर काफी ज्यादा है।


चंबा, 24 सितंबर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से आज ग्राम पंचायत बरौर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव विधिक सेवाएं प्राधिकरण विशाल कौंडल ने कहा कि तीन लाख से कम आय अर्जित करने वाले लोगों को अपने अधिकारों की सुरक्षा करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण मुफ्त में कानूनी सहायता उपलब्ध करवाता है, ताकि किसी अभाव या लाचारी के कारण लोगों को अन्याय का सामना ना करना पड़े।


उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी आपदा से प्रभावित,अनुसूचित जाति ,जनजाति ,पिछड़ा वर्ग ,महिलाएं व बच्चों के लिए आय सीमा निर्धारित नहीं है। प्राधिकरण को सादे कागज पर एक प्रार्थना पत्र देकर मुफ्त में कानूनी सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने शिविर में उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि उनके लिए बनाए गए कानून का दुरुपयोग ना कर कानून का सदुपयोग करे।


शिविर में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने घरेलू हिंसा अधिनियम,सूचना का अधिकार अधिनियम-2005, मौलिक अधिकार, पंचायती राज अधिनियम,उपभोक्ता संरक्षण,सूचना का अधिकार, शिक्षा के अधिकार अधिनियम व महिलाओं से जुड़े विभिन्न अधिकारों और कर्तव्य के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान अधिवक्ता शेखर अली शाह ने शिविर में उपस्थित लोगों को विभिन्न कानून के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। शिविर में पंचायत प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।



चंबा, 24 सितंबर : स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचक भागीदारी जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत जिला के विभिन्न स्थानों में ईवीएम एवं मतदान जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। उन्होंने बताया किजिला प्रशासन चंबा द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए  सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचक भागीदारी जागरूकता कार्यक्रम "स्वीप" के तहत विभिन्न स्थानों में ईवीएम एवं मतदान जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।   


मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में आज विधानसभा क्षेत्र चंबा के चौगान नंबर-1 में पैरा स्पोर्ट्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान उपस्थित दिव्यांग खिलाड़ियों ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया की भी जानकारी हासिल की। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र भट्टियात के तहत डुपर व समोट तथा विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत डलहौजी में लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया। स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान के महत्व और ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन द्वारा मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई है।

लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए चंबा के ऐतिहासिक चौगान में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया और दिव्यांग खिलाड़ियों तथा अन्य लोगों ने इस दौरान सेल्फी भी ली। उन्होंने बताया कि ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया और वीवीपैट के माध्यम से मतदान सत्यापन की प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया।


सलूणी उपमंडल में 62 वर्षीय व्यक्ति की ढांक से गिरने के कारण मौत हो गई । मृतक का सलूणी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया। जानकारी के अनुसार वीरवार को किशु पुत्र परसराम निवासी गांव खरोटी पंचायत खरल तहसील सलूणी घर से कुछ दूरी पर घास कटाने के काम को अंजाम दे रहा था तो अचानक से उसका संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते वह ढांक से नीचे जा गिरा। 

इस दुर्घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया जिसके चलते उसके परिजनों ने उसे उपचार के लिए सीविल अस्पताल सलूणी पहुंचाया जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना बारे सूचित करने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।

मामले की पुष्टि तहसीलदार सलूणी पवन ठाकुर ने कहा कि प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक राहत राशि जारी करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस ने मामले को सीआरपीसी की धारा 174 के दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई।


होली तहसील के तहत आती ग्राम पंचायत ग्रोंडा के फेर नाला में बुधवार शाम को अचानक बादल फटने से आई बाढ में 55 भेड-बकरियां बह गईं। इसमें से दो दर्जन के करीब भेड-बकरियां मृत अवस्था में बरामद कर ली गई हैं जबकि शेष का कुछ भी पता नहीं चल सका है। गददी कल्याण बोर्ड के सदस्य राजीव कुमार की सूचना पर पशुपालन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मौके का दौरा कर नुक्सान का जायजा लिया है। जानकारी के अनुसार ग्रोंडा गांव के निवासी धनिया राम पुत्र टिपू राम, दलीप चंद पुत्र पाल राम और जय सिंह पुत्र डुमणू राम अपनी भेड-बकरियां के साथ फेर गोठ में डेरा लगाए हुए थे। 

इस बीच बुधवार शाम को अचानक जोरदार गर्जना के साथ बादल फटा और आए सैलाब से 55 भेड-बकरियां बह गईं। इस दौरान मौके पर मौजूद भेडपालकों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई और गांव में पहुंच कर स्थानीय पंचायत की प्रधान सीमा देवी और गददी कल्याण बोर्ड के सदस्य राजीव कुमार को इसकी सूचना दी। इसके बाद पशुपालन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग को भी घटना के बारे में अवगत करवाया गया। सूचना मिलते ही प्रशासन की एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया है। गददी कल्याण बोर्ड के सदस्य राजीव कुमार ने बताया कि डेढ दर्जन से अधिक भेड-बकरियां मृत अवस्था में मलबे के नीचे दफन पाई गई हैं। जबकि शेष का कुछ भी पता अभी तक नहीं चल पाया है।


चंबा, 22 सितंबर : विधायक पवन नैय्यर ने आज ग्राम पंचायत रिंडा के गांव तडोली में राजकीय प्राथमिक पाठशाला तडोली का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा बच्चों के जीवन का आधार है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अन्य मूलभूत सुविधाओं पर कार्य करना हमारी प्राथमिकता है किसी भी क्षेत्र की उन्नति और तरक्की के लिए स्कूल सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है शिक्षा से ही बच्चों में एक सामाजिक व्यवहार उत्पन्न होता है।   
 
विधानसभा क्षेत्र चंबा में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में उचित कार्य किए गए। उन्होंने कहा कि गांव पंचायत रिंडा के गांव तडोली में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोलने की लंबे समय से चल रही मांग को पूरा किया। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और समस्त स्थानीय जनता को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा और घर द्वार पर ही शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम में विधायक पवन नैय्यर ने प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस के उत्थान के लिए चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

विधायक पवन नैय्यर ने विधानसभा क्षेत्र चंबा में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्र में सड़क नेटवर्क का विस्तार किया गया है जिसके परिणामस्वरूप विधानसभा क्षेत्र चंबा के दूरदराज के गांवों तक सड़क सुविधा मुहैया करवाई गई, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकासात्मक कार्यों को और अधिक गति मिली। इसके पश्चात उन्होंने स्थानीय लोगों की जन समस्याओं को भी सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया और शेष बचे समस्याओं के निदान के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया। इस अवसर पर पंचायत समिति तिलक कुमार,प्रधान ग्राम पंचायत रिंडा राजकुमार, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी निशी महाजन, सहायक अभियंता जल शक्ति गौरव ठाकुर व साथ लगती पंचायत के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


चंबा ,21 सितंबर : उपायुक्त एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने जिला  के समस्त लाइसेंस धारकों से आह्वान किया है कि वे विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अपने हथियारों को संबंधित पुलिस थाना में जमा करवाने की प्रक्रिया को शुरू करें । उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होते ही  लाइसेंस धारकों को अपने हथियार  संबंधित पुलिस स्टेशन में जमा करवाना अनिवार्य होता है। इस दौरान पुलिस  थानों में  हथियार जमा करवाने के लिए आने वाले लोगों की संख्या  अधिक रहती है । उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे अपनी सुविधा के अनुसार  संबंधित पुलिस थाना में अपने हथियारों को जमा कराने की प्रक्रिया को शुरू करें ताकि अधिक भीड़भाड़ की वजह से उन्हे असुविधा का सामना ना करना पड़े । गौरतलब है कि जिला   में लगभग 6151 लाइसेंस धारकों के पास 6419 हथियार है।

फोटो इंटरनेट

शिमला के एक निजी होटल में ठहरे पर्यटक द्वारा हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। रात को हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। यही नहीं उस
पर्यटक ने खुद को होटल के कमरे में बंद कर लिया और वेटर को भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने होटल मालिक की शिकायत के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। क्यू कैफे के मालिक मुकेश मल्होत्रा ​​ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके होटल में रुके एक टूरिस्ट ने रात में होटल में अपनी पिस्टल से दो राउंड फायरिंग किए और खुद को पिस्टल के साथ कमरे में बंद कर लिया। इसका जब पता किया गया तो उसका नाम विश्वनाथ बताया गया।

 
शिकायतकर्ता का कहना है कि बीती आधी रात 2 बजे विश्वनाथ ने वेटर केदार सिंह को खाने-पीने का सामान लाने को कहा। जिस पर वेटर केदार सिंह ने उस समय ये चीजें लाने से मना कर दिया। जिस पर विश्वनाथ ने अपने हथियार से दो राउंड हवा में फायरिंग की और केदार को जान से मारने की धमकी दी। गनीमत यह रही कि इस फायरिंग की घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। मामले की जांच एसएचओ विकास शर्मा कर रहे हैं। शिकायत पर छोटा शिमला थाने में आईपीसी की धारा 336, 506 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है और जल्द उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।


चंबा पुलिस के एसआईयू ने चिट्टा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक जिला चंबा का रहने वाला है और पुलिस मुस्तैदी के चलते इसे पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस सदर थाना चंबा में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को चंबा पुलिस के एसआईयू सैल पुलिस लाइन बारगाह के पास से गुजरने वाली मुख्य सड़क पर नाका लगाए हुआ था। इस पुलिस दल के हाथ यह सफलता उस वक्त लगी जब एक युवक मोहल्ला लोअर जुलाहकड़ी की तरफ से आया। उस युवक की जैसे ही इस पुलिस दल पर पड़ी तो उसने वहां से भागने का प्रयास किया। भागते समय उसने अपने पास मौजूद एक डिब्बी को खुद से दूर फेंक दिया। उसकी इस संदिग्ध हरकत को देखते हुए पुलिस दल ने उसे तुरंत दबौच लिया और उससे पूछताछ शुरू किया।

पुलिस ने उसके द्वारा फेंकी गई डिब्बी को कब्जे में लेकर जांच की तो चिंगम की इस डिब्बी के भीतर से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने जब उक्त युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान निवासी मोहल्ला कसाकड़ा चंबा के रूप में बताई। पुलिस ने उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक को मंगलवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि वह इस बात का भी पता लगाने का प्रयास करेगी कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल है।

 


शिमला के रामपुर उपमंडल के झाकड़ी इलाके में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, कार में छह लोग सवार थे, जिनमें से 3 की मृत्यु हो गई है तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं
हादसा बुधवार दोपहर बाद 3 बजे के करीब दोफड़ा गांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक आल्टो कार नंबर HP 35-5298 में सवार छह लोग रामपुर से मशनु की तरफ जा रहे थे तभी झाकड़ी थाना अंतर्गत दोफड़ा गांव के पास कार सड़क से फिसलकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

 

हादसे में पशमु नामक महिला ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया वहीं अन्य 2 की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई है। हादसे में मृतकों की पहचान पसमु देवी (67) निवासी निरमंड, ज्ञान चंद निवासी सराहन और गोकुल चंद निवासी शाहलत के रूप में हुई है। घायलों में चालक सूरत राम और दो बच्चियां रधिमा व शानवी शामिल है और ये सभी अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। हादसे की वजह चालक की लापरवाही बताई जा रही है।




चंबा, 13 सितंबर : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान के तहत आज (मंगलवार) को विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित हुए। विकासखंड चंबा की ग्राम पंचायत राजनगर व चकलू ,विकासखंड तीसा की ग्राम पंचायत वघेइगढ व चरडा ,विकासखंड मैहला की ग्राम पंचायत प्रेणा व राडी,विकासखंड भटियात की ग्राम पंचायत टुंडी व धरूं  तथा जनजातीय क्षेत्र पांगी में विभाग के साथ संबद्ध सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में लोगों को अवगत करवाया।
 
कलाकारों ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि समाज में कन्याओं की सुरक्षा प्रोत्साहित करने के लिए बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे के परिवार में जन्मी 02 बेटियों के जन्म पर 21000 रुपए की अनुदान राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी शगुन योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवारों में जन्मी कन्याओं के विवाह के लिए 31000 रुपए की राशि प्रदान की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ,मुख्यमंत्री सहारा योजना तथा हिमकेयर योजना की जानकारी लोगों को दी। कलाकारों द्वारा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम में उक्त पंचायतों के विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।


स्वास्थ्य विभाग चंबा जिले भर में 73 आशा कार्यकर्ताओं के पदों को विभिन्न स्वास्थ्य खण्डों में भरने जा रहा है मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा कपिल शर्मा ने  जानकारी देते हुए बताया कि खंड पुखरी में ग्राम पंचायत सीडकूड़, दर्डा, दरमन, खजियार, राजिंनदु, पलयूर, प्रोथा, कुरेना, शहरी क्षेत्र मोहल्ला ज़नसाली, चौतड़ा, हरदासपूरा और स्वास्थ्य खंड समोंट में नगर पंचायत चुवाडी, ग्राम पंचायत बनीखेत, अवहा, धरून, गोला, खंनौरा, हटली, कुंडनू, मनहूता, मोतला, सूदली, टापर, थूलेल, तनुहट्टी और स्वास्थ्य खंड भरमौर में ग्राम पंचायत दुगेठी, चनौता, कुथेंड़, बड़ग्राम, खंनी और स्वास्थ्य खंड तीसा में ग्राम पंचायत सपरोथ, कोहाँल, करेरी, जसोरगड़, दियोंला, चांजू, चरड्डा, भगेईगढ़, गड़फरी, जुनगरा, तीसा टू, पधर, खुश नगरी, गुवाडी, गुलेई, बेराग़ड़, गुईला, जूनास, बोनदेडी, मगली, थनेइकोठी, शैलाबाड़ी और स्वास्थ्य खंड चूड़ी के तहत ग्राम पंचायत बेली, ड़ारवीं, धूलाड़ा, गागला, कुनेड़, कुमाँरका और स्वास्थ्य खंड किहार ग्राम पंचायत बालोडी, चीह, लनोट, पिछला डीयूर, डांनड़, किलोड़, सुनरी, काराल, हाँड़ला, विना, भुनाड़ और स्वास्थ्य खंड किलाड़ में ग्राम पंचायत शोर, सून में आशा कार्यकर्ता के पद भरे जा रहे हैं. इन पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं इच्छुक अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह अपने आवेदन अनुसार सभी दस्तावेज स्वयं अपने खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में 24 सितंबर 2022 को शाम 5:00 बजे से पहले जमा करवाएं जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी देते हुए  उन्होंने बताया कि आवेदन करता जिस वार्ड के लिए आवेदन कर रही है उस वार्ड या पंचायत का स्थाई निवासी हो और साथ में प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि भी आवेदन पत्र के साथ लगाएं आवेदन करता शादीशुदा विधवा तलाकशुदा या अलग रह रही महिला हो जिसकी उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच की होनी चाहिए आवेदन करता स्थाई भाषा बोलने में निपुण होनी चाहिए शहरी आशा कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं पास और ग्रामीण आशा कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं कक्षा पास होना अनिवार्य होना चाहिए और इन दस्तावेजों की प्रतिलिपि भी अपने आवेदन के साथ संलग्न करें इसके साथ साथ आवेदन कर्ता अपना राशन कार्ड आधार कार्ड दसवीं आठवीं और प्लस टू के प्रमाण पत्र के साथ चरित्र प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति जनजाति प्रमाण पत्र अन्य पिछड़ा वर्ग या गरीबी रेखा से नीचे का प्रमाण पत्र अगर किसी आवेदन कर्ता के पास है तो वह भी इन की प्रतिलिपि अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर अपने नजदीकी स्वास्थ्य खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में 24 सितंबर 2022 शाम तक जमा करवाएं इस के बाद आवेदन पत्र स्वीकारे नहीं जाएगे


चम्बा:  चम्बा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा वर्करों के 71 पद भरे जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कपिल शर्मा ने बताया कि चम्बा शहर के आवेदक खंड चिकित्सा अधिकारी पुखरी में और ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक अपने दस्तावेज संबंधित क्षेत्र के खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में 24 सितम्बर शाम 5 बजे से पहलेे जमा करवा सकते हैं। अभ्यार्थी सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन स्वयं जमा करवाएं। उन्होंने यह भी बताया कि शहरी आशा वर्करों के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास जबकि ग्रामीण क्षेत्र की आशा के लिए कम से कम 8वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता जिस वार्ड के लिए आवेदन कर रही है, वह उस वार्ड या पंचायत की स्थायी निवासी हो, और साथ में प्रमाण पत्र की कॉपी संलग्न करें। अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget