October 2022


जिला चंबा पुलिस के विशेष अन्वेषण दल ने कोटी चौक मे नाकाबंदी के दौरान सुनील कुमार पुत्र जय राम उम्र 33 वर्ष व पारुल पुत्र अनूप कुमार उम्र 25 वर्ष, निवासी गाँव घोलटी डाकघर सरोल जिला चंबा के कब्जे से कुल 5.21 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद किया । जिस पर दोनों आरोपीयों के खिलाफ पुलिस थाना सादर चंबा मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21, 25, 29 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है ।


चंबा : भरमौर की ग्राम पंचायत बडग़्रां के गांव मोठू में रविवार शाम को दो मकान आग की भेंट चढ़ गए । आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते घर के भीतर रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया है। पंचायत की ओर से इस बारे उपमंडलीय प्रशासन को सूचना दे दी । जिस पर प्रशासन ने पीडि़तों को नियमानुसार राहत प्रदान करने की बात कही है। खबर की पुष्टि ग्राम पंचायत बडग़्रां की प्रधान शुभा कुमारी ने की है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को बडग़्रां पंचायत के मोठू गांव में जीत सिंह और नंद लाल 2 भाइयों के संयुक्त मकान से अचानक आग की लपटें उठती दिखीं। जिस वक्त आग लगी, उस दौरान परिवार का कोई भी सदस्य मौके पर मौजूद नहीं था।  मकान से उठती आग की लपटों को देखकर परिवार के सदस्य व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।  लकड़ी का मकान होने के चलते देखते ही देखते आग ने कंचन सिंह के मकान को भी अपनी जद में ले लिया। बताया जा रहा है कि सडक़ से उक्त गांव करीब 2 किलोमीटर दूर है। लिहाजा यहां पर फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंच पाई। उधर, ग्राम पंचायत बडग़्रां की प्रधान शुभा देवी ने बताया कि घटना में मोठू गांव के जीत कुमार और नंद लाल पुत्र पूर्ण चंद का संयुक्त 3 मंजिला मकान और कंचन पुत्र मांगतू राम का एक 3 मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया है।  उन्होंने कहा कि पीडि़तों का घर के भीतर रखा सामान आग की भेंट चढ़ गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पीडि़तों को हुए नुक्सान की भरपाई कर उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। उधर, एसडीएम भरमौर आसीम सूद ने कहा कि घटना में पीडि़तों को नियमानुसार फौरी राहत प्रदान कर दी है। पीडि़तों को प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।


चम्बा, 29 अक्तूबरः जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा डी सी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 के अन्तर्गत आज चंबा जिला से  पांच उम्मीदवारो ने अपने नाम वापिस लिए हैं । गौरतलब है कि जिला में 34 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे, जिसमें से 5 नामांकन पत्रों में त्रुटियां पाई जाने पर उन्हें अस्वीकार कर दिया गया था तथा शेष 29 उम्मीदवारों के नामांकन जांच करने के उपरांत सही पाए गए थे। अब जिला के 5 विधानसभा क्षेत्रों से 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

डीसी राणा ने बताया कि चुनाव में भाग लेने वाले विभिन्न पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये गये हैं।

इन विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों ने वापिस लिए नाम 

चंबा विधानसभा क्षेत्र

 डीसी राणा ने बताया कि चंबा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार  अभिषेक भट्ट  और विक्रमजीत  ने अपना नाम वापिस लिया है।

भरमौर विधानसभा क्षेत्र

भरमौर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार ने अपने नाम वापिस लिया हैं।

चुराह विधानसभा क्षेत्र

चुराह विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के उम्मीदवार नर सिंह ने अपना नाम वापिस लिया है।

भटियात विधानसभा क्षेत्र 

भटियात विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार राकेश कुमार ने अपना नाम वापिस लिया है l

उन्होंने बताया कि  डलहौजी  विधानसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापिस नहीं लिया है।


चंबा पठानकोट एनएच पर पुलिस की एसआईयू टीम ने नाकाबंदी के दौरान कार सवार तीन युवकों से 405 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान ईशान अली वासी गांव थली, ध्यान सिंह वासी गांव सरूआ और दिनेश कुमार वासी गांव सरुआ  के तौर पर की गई है।  जानकारी के अनुसार एसआईयू सेल टीम के मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में टीम ने गोली के पास नाका लगा रखा था इसी दौरान वहां से गुजर रही आल्टो कार को निरीक्षण हेतु रोका गया पुलिस टीम को देखकर कार में सवार तीन युवक घबरा गए पुलिस को युवकों की गतिविधियां देखने पर संदेह के आधार पर तलाशी दौरान कब्जे से 405 ग्राम चरस बरामद हुई।आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया गया है।


नवंबर माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का शैड्यूल क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा द्वारा जारी कर दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट के शैड्यूल के अनुसार 24 नवंबर को आरटीओ चम्बा कार्यालय में आवेदन करने वालों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। वहीं, 14 नवंबर को आरएलए चम्बा के आवेदनकर्ताओं के लिए ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 18 नवंबर को आरएलए डलहौजी के आवेदनकर्ताओं के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत, 26 नवंबर को आरएलए चुवाड़ी, 16 नवंबर को आरएलए तीसा, 23 नवंबर को सलूणी तथा 17 नवंबर को आरएलए भरमौर के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। वहीं, वाहनों की पासिंग 15 व 25 नवंबर को चम्बा, 18 नवंबर को बौंखरी मोड़ बनीखेत और 26 नवंबर को चुवाड़ी में की जाएगी। पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए हर एहतियात सुनिश्चित किए जाएंगे। बिना मास्क व हैंड सैनिटाइजर के किसी को भी प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं होगी।  यात्री व्यवसायिक वाहनों व स्कूल के वाहनों की पासिंग के लिए आने से पूर्व वीएलटीडी सिस्टम और पैनिक बटन सुचारू रूप से क्रियाशील होने चाहिए। साथ ही सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होना भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मौसम व किसी अन्य कारण के चलते उक्त शैड्यूल में बदलाव संभव है, इसलिए आवेदनकर्ता निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित कार्यालय में संपर्क कर सकते है


भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह के कुल्लू सदर के चुनाव मैदान से हटनेे के ऐलान से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सिंह को सीधा लाभ होता दिख रहा है। जिससे राम सिंह समर्थक पूरी तरह से गदगद हैं।  उल्लेखनीय है कि कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में भाजपा प्रत्याशी घोषित भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह को भाजपा हाईकमान ने बड़े ही नाटकीय तरीके से चुनाव मैदान से बाहर होने के लिए विवश कर दिया। हालांकि उन्होंने भाजपा का टिकट कटने के बाद कुल्लू सदर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भरा है।

 लेकिन पिछले दिन जिस अंदाज में उन्हें केंद्रीय भाजपा हाईकमान के बुलावे पर शिमला आने के लिए भुंतर हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर भेजा गया और उसमें उन्हें शिमला ले जाया गया। जहां पर केंद्रीय व प्रदेश के नेताओं ने लंबी बैठक करके उन्हें चुनाव मैदान से हटने पर विवश कर दिया।  शुक्रवार को कुल्लू पहुंचकर महेश्वर सिंह ने एक बार फिर अपने समर्थकों के साथ बैठ कर के भविष्य की रणनीति बनाई। लेकिन इस बैठक में साफ हो गया हो गया कि महेश्वर सिंह अब चुनाव मैदान से हट जाएंगे।  इतना ही नहीं इसी बैठक में समर्थकों ने यहां तक कह दिया कि भाजपा हाईकमान ने कुल्लू सदर से पैराशूटी नेता को भाजपा का टिकट दिया है, जो उन्हें कतई पसंद नहीं है। ऐसे में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सिंह का समर्थन करना है बेहतर रहेगा।

 हालांकि इस मसले पर बैठक में आए अधिकतर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अलग से बैठक कर निर्णय करने का फैसला लिया। जिससे साफ हो गया है कि भाजपा के अधिकतर कार्यकर्ता व समर्थक चुनाव में राम सिंह का समर्थन करेंगे।  जिससे राम सिंह की जीत की राह और आसान हो जाती है। फिलहाल देखना यह है कि आने वाले समय में महेश्वर सिंह चुनावी मैदान में किसको अपना समर्थन देते हैं और किस भुमिका में सामने आएंगे?

 


जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल के तहत 1 कार सवार द्वारा स्कूल जा रही एक नाबालिग छात्रा का अपहरण करने का मामला सामने आया है।  जानकारी के मुताबिक सरकाघाट की चोलथरा पंचायत निवासी 1 महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी रोजाना की तरह गत दिवस सुबह 8.15 बजे सहेली के साथ स्कूल लिए निकली थी।  लेकिन रास्ते से उसकी सहेली का फोन आया कि नाबालिग बेटी का सफेद रंग की कार चालक ने अपहरण कर लिया है। विरोध करने पर भी आरोपी उसे जबरन कार में डालकर ले गया है।  बताया कि छात्रा की सहेली द्वारा सूचना देने के बाद परिजन उसकी खोजबीन में निकले, लेकिन छात्रा का कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद पीड़िता की मां ने पुलिस में शिायत दर्ज करवा कर बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग की है। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज करके छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।


चम्बा हलचल : दिनांक 27-10-2022 को जिला चम्बा के पुलिस थाना तीसा के पुलिस दल ने बहुत ही सूझबूझ व कड़ी मेहनत के बाद उद्दघोषित अपराधी (भगोड़ा) महिंदर कुमार पुत्र होशियार सिंह गाँव हिलौर तहसील पांगी जिला चंबा उम्र 40 वर्ष, को देहग्राम, बैरागढ़ से पकड़ने मे सफलता हासिल की है । दिनांक 21.04.2022 को माननीय अदालत तीसा ने उपरोक्त अपराधी को मुकदमा नंबर 63/2013 दिनांक 19-07-2013 भारतीय दण्ड सहिंता  की धारा 279, 337 पुलिस थाना तीसा के अंतर्गत उद्दघोषित अपराधी ( भगोड़ा ) करार दिया था । यह अपराधी काफी समय से अलग अलग स्थानों पर पुलिस से अपने आप को छिपाता फिर रहा था । जिस पर दिनांक 27-10-2022 को पुलिस थाना तीसा के पुलिस दल ने उपरोक्त अपराधी को गिरफ्तार किया ।


चंबा, 27 अक्टूबर : विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. सुमित के जरंगल ने आज डलहौजी और भटियात विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होंने इस दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और बूथ लेवल अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए । डॉ. सुमित के जरंगल ने बूथ लेवल अधिकारियों से मतदान केंद्रों में भारतीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार उचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा । 
 
उन्होंने यह निर्देश भी दिए की मतदान केंद्र पर उपलब्ध करवाई जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाई जाए । उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के त्वरित समाधान को लेकर मतदाता संबंधित निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं । इस दौरान एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर भी उपस्थित रहे ।


चंबा, 27  अक्तूबर: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव-2022 के लिए दाखिल सभी नामांकन पत्रों की जांच की । इस दौरान 5 नामांकन पत्रों में त्रुटियां पाई जाने पर उन्हें अस्वीकार किया गया। जिला में कुल 29 उम्मीदवारों के नामांकन जांच पर सही पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 29 अक्टूबर को 3 बजे तक नामांकन वापिस ले सकेंगे l उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अवधि के दौरान जिला में कुल 34 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये थे, उन्होंने बताया कि जांच प्रक्रिया के दौरान चंबा विधानसभा क्षेत्र से 2 प्रत्याशियों, चुराह से 2 प्रत्याशियों के तथा डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से 1 प्रत्याशी का नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया  है।  इसके अलावा भरमौर तथा  भटियात विधानसभा क्षेत्रों से कोई भी नामांकन रद्द नहीं हुआ है|


राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सरदार पटेल नेशनल दिव्यांग टी-20 क्रिकेट कप के लिए जिला चंबा के 3 खिलाड़ी का हिमाचल प्रदेश की टीम में चयन हुआ है। ये जानकारी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दिव्यांग के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता 31 अक्टूबर 2022 से 7 नवंबर 2022 तक लखनऊ में आयोजित करवाई जा रही इस प्रतियोगिता में देश की 20 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमे हिमाचल प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम भी है और इस टूर्नामेंट के लिए हिमाचल के हर जिले के खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमे चंबा से भी 3 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे है।  चंबा से 3 खिलाड़ियों का चयन होने से जिला में खुशी के लहर है। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य खिलाड़ियों को भी इनसे प्रेरणा लेकर खेलकूद में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस से पहले भी हिमाचल ए और बी के लिए चंबा के 7 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें 3 खिलाड़ी अजय, उर्फान,और संदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल टीम में अपनी जगह बनाई है। ये चंबा के लिए गर्व की बात है कि जिले के 3 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन का लोहा मनाएंगे। चंबा में खेलों के साधन उपलब्ध ना होने पर भी चंबा खेल के क्षेत्र में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। चंबा के खिलाड़ी सिर्फ अपने टेलेंट से ही आगे बढ़ पा रहे हैं अगर खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं, मंच और अच्छे कोच मिल जाए तो वह दिन दूर नहीं जब चंबा का नाम पूरे विश्व भर में सबसे आगे बढ़ेगा।


विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब भाजपा बागियों को मनाने में जुट गई है। भाजपा बागियों के मैदान में उतरने से होने वाले नुकसान के मद्देनजर डैमेज कंट्रोल के तहत बागियों से तालमेल बिठाने की हरसंभव कोशिश कर रही है। भाजपा के बागी उम्मीदवारों के साथ नामांकन पत्र वापस लेकर मुख्य प्रत्याशी के सहयोग को लेकर बातचीत चल रही है। चंबा जिला की कुल 5 विस सीटों में भरमौर व चंबा में भाजपा के बागी परेशानी का कारण बन सकते हैं। इन हलकों में बागियों के मैदान में उतरने से पार्टी का चुनावी गणित गड़बड़ा सकता है। हालांकि भटियात, डलहौजी व चुराह में भाजपा किसी बागी के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर परचा न भरने से खुद को सुखद स्थिति में महसूस कर रही है।

चंबा सदर व भरमौर में बागियों से चुनावी परिणाम पर पडऩे वाले असर को देखने के बाद अब भाजपा ने बागियों से संपर्क कर नाम वापसी को लेकर कार्य करना आरंभ कर दिया है। गौरतलब है कि चंबा सदर से भाजपा की ओर से नीलम नैयर को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने के बाद टिकट कटने से नाराज़ इंदिरा कपूर ने आज़ाद उम्मीदवार के तौर परचा भरा है । भरमौर हलके में शिक्षक की नौकरी छोडक़र भाजपा की टिकट की दौड़ में शामिल रमेश शर्मा ने आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर परचा भरकर चुनौती दे डाली है। ऐसे में चंबा सदर व भरमौर की हॉट सीट पर बागियों से चुनावी समीकरण के बिगडऩे से उत्पन्न होने वाली स्थिति पर काबू पाने के लिए डैमेज कंट्रोल की रणनीति के तहत तालमेल बिठाने की कोशिशें जारी हैं।


प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगी आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते बीती रात हमीरपुर पुलिस ने कुल्लू से होशियारपुर जा रही बस के परिचालक से 2 लाख 40 हज़ार की नगदी बरामद की है।  गौरतलब है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते इन दिनों कोई भी व्यक्ति 50 हजार से ज्यादा नकदी अपने साथ कहीं नहीं ले जा सकता है। अगर इससे ज्यादा राशि ले जानी हो तो उसका कारण व प्रमाण उस व्यक्ति के पास होना चाहिए कि वह यह राशि कहां से लाया है।  मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुल्लू से होशियारपुर जा रही एचआरटीसी बस में भारी मात्रा में नगद राशि ले जाई जा रही है।  जिस पर पुलिस की फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने आधी रात को बल्यूट गांव में नाका लगाया और एचआरटीसी बस को रोका। इस दौरान जब पुलिस ने बस की तलाशी ली तो बस के कंडक्टर से 2 लाख 40 रुपए की नकदी बरामद हुई।  पुलिस ने कंडक्टर से इतनी नगदी ले जाने के संदर्भ में प्रमाण दिखाने को कहा तो उसके पास कोई प्रमाण नहीं था और वह इस राशि के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस ने नगदी को जब्त करके कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  कंडक्टर की पहचान धर्म सिंह निवासी गांव नागला डाक. फतेहपुर, तहसील सरकाघाट जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है कि कंडक्टर इस राशि को कहां से लया था और कहां लेकर जा रहा था।


चंबा, 26 अक्टूबर : उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव- 2022 के तहत निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं सुगमता के साथ पूर्ण करने के लिए तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारी कर्तव्य निष्ठा के साथ प्रक्रिया का निर्वहन करना सुनिश्चित बनाएं । डीसी राणा आज विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत मतदान अधिकारियों व पीठासीन अधिकारियों के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और डीएवी पब्लिक स्कूल भरमौर के परिसर में आयोजित प्रथम पूर्वाभ्यास में बोल रहे थे । 
 
इस दौरान विधानसभा क्षेत्र भरमौर के सामान्य पर्यवेक्षक कान्हू राज एच बागटे भी विशेष तौर पर मौजूद रहे । प्रक्रिया के सफल संचालन में टीम वर्क की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए डीसी राणा ने नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि ईवीएम, वीवीपैट के सुगमता के साथ संचालन के साथ भरतीय चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया को लेकर निर्धारित दिशा-निर्देश का पालन करना सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ईवीएम, वीवीपैट के संचालन और मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कार्यकलापों की जानकारी से सभी मतदान अधिकारी व कर्मचारी भली-भांति अवगत हों। 
 
निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार ने इस दौरान प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की । इसके अलावा मतदान कर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट के संचालन और मतदान प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत और व्यवहारिक जानकारी भी प्रदान की गई । प्रथम पूर्वाभ्यास में14 सेक्टर अधिकारियों सहित 596 मतदान कर्मियों ने हिस्सा लिया । जिसमें 296 पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी और 296 मतदान अधिकारी शामिल रहे । पूर्वाभ्यास सत्र दो स्थानों राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और डीएवी पब्लिक स्कूल भरमौर के परिसर में आयोजित हुए। इस दौरान एसडीएम भरमौर असीम सूद, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशन अधिकारी निशांत जसवाल ,विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि एवं सेक्टर अधिकारी डॉ. करतार डोगरा, उद्यान डॉ. अशीष शर्मा, बाल विकास एवं सेक्टर अधिकारी सुभाष दियोलिया, सहायक अभियंता जल शक्ति एवं सेक्टर अधिकारी विवेक चंदेल उपस्थित रहे।


मंगलवार देर रात कुल्लू-मंडी नेशनल हाईवे पर शमशी में हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो युवक देर रात लगभग 2 बजे के आसपास मोटरसाइकिल पर अपने घर कुल्लू लौट रहे थे। लेकिन शमशी के पास उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसमें दोनों युवक गंभीर तौर पर घायल हो गए। बताया जा रहा है हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को घायल अवस्था में कुल्लू अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में पहुंचते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान शास्त्री नगर निवासी ट्विंकल और लंकाबेकर कुल्लू निवासी अमन के तौर पर हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वही इस हादसे से कुल्लू शहर में भी शोक की लहर रहा है


भाजपा की बागी महिला इंदिरा कपूर ने आखिरकार आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में नामांकन भरकर अपने राजनैतिक मंसूबों को साफ कर दिया है। निस्संदेह भाजपा के लिए चुनावी दृष्टि से यह बेहद चिंताजनक बात है तो दूसरी तरफ इंदिरा कपूर द्वारा आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने के साथ ही कांग्रेस ने खुद को राहत की स्थिति में पाया है। गौरतलब है की चंबा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने इंदिरा कपूर को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन 36 घंटों बाद पार्टी ने अपने इस निर्णय में बदलाव करके इंदिरा कपूर का टिकट काट दिया। भाजपा के इस कदम को लेकर इंदिरा कपूर ने अपने आक्रामक बागी तेवरों को दिखाते हुए आज मंगलवार को आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा नामांकन भरने के साथ कर दी।


जिला चम्बा के विभिन्न पुलिस थानों द्वारा पिछले दो दिनों में अलग-2 स्थानों पर छापेमारी के दौरान पुलिस थाना सदर चम्बा द्वारा 04 मुकदमों में 26 व्यक्ति, पुलिस थाना डल्हौजी द्वारा 02  मुकदमों 09 व्यक्ति व पुुलिस थाना भरमौर द्वारा 01 मुकदमा में कुल 05 व्यक्ति ताश के पत्तों के साथ  जुआ खेलते धर दबोचे । मौका से पुलिस द्वारा विभिन्र थानों में पंजीकृत कुल 07 मुकदमों में  85210 रुपये की नकदी बरामद करी गई । सभी मुकदमो में आगामी अन्वेषण जारी है।


दीपावली की रात भरमौर क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक हादसे ने 2 लोगों की जिंदगी छीन ली। जानकारी के अनुसार रात करीब 8:30 बजे गरीमा से रैटण की तरफ जा रही 1 बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी। इस हादसे में गरीमा निवासी सन्नी पुत्र अर्जुन सिंह की मौत हो गई जबकि रैटण निवासी अशोक कुमार पुत्र देश राज गंभीर रूप से घायल हो गया। भरमौर में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रैफर कर दिया गया। वहीं चंबा ले जाते हुए बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उधर पुलिस थाना भरमौर के प्रभारी एसएचओ हरनाम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है तथा पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।


डल्हौजी : हेमंत ठाकुर ने बतौर डीएसपी डलहौजी का कार्यभार संभाल लिया है। जिला कुल्लू से सम्बन्ध रखने वाले हेमंत ठाकुर ने पुलिस विभाग में विभिन्न पदों में रहकर बेहतर सेवाएं दी हैं। बतौर डीएसपी डलहौजी अपनी प्राथमिकताओं के बारे में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने बताया कि जनता के साथ मिलकर काम करते हुए अपराध को खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि यहाँ की परिस्थितियों के आंकलन के बाद यातायात और कानून व्यवस्था सहित नशे के कारोबार में संलिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं यातायात नियमों का पालन करने हेतु लोगों को जागरूक भी किया जाएगा और यातायात नियमों का पालन न करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना बड़ी जिम्मेदारी है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरा करवाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।


चंबा,  23 अक्टूबर : विधानसभा निर्वाचन -2022 के दृष्टिगत  मतदान प्रक्रिया  में तैनात पोलिंग पार्टियों, सुरक्षाकर्मियों, चुनाव कर्मियों और मतदाताओं को मतदान केंद्र तक आसान पहुंच सुनिश्चित बनाने के लिए   ज़िला दंडाधिकारी डीसी राणा ने  निर्वाचन के विभिन्न नियमों और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत  खोज एवं बचाव कार्यों के लिए आदेश जारी किए हैं ।  आदेश में कहा गया है कि चुनाव के दौरान कमांडेंट होमगार्ड  को खोज और बचाव  के लिए नोडल अधिकारी तैनात किया गया है । इसके साथ  मतदान केंद्र स्तर पर तैयार की गई  खोज एवं बचाव  कार्य योजना   के प्रभावी कार्यान्वयन को  सुनिश्चित को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं । कार्य योजना को सभी संबंधितों अधिकारियों के साथ साझा किया गया है और जिला चुनाव अधिकारी की वेबसाइट (https://hpchamba.nic.in/district-election-office/) पर भी उपलब्ध करवाया गया है।


जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि शीत ऋतु के कारण मतदान और सुरक्षा कर्मियों, चुनाव कर्मचारियों और मतदाताओं की सुचारू आवाजाही के लिए सूक्ष्म स्तर पर बारिश ,  हिमपात से उत्पन्न होने वाली प्रतिकूल परिस्थितियों के प्रबंधन  की  आवश्यकता है।  पंचायती  राज संस्थान और शहरी स्थानीय निकाय मुख्य रूप से मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मचारियों और मतदाताओं की बाधा  मुक्त आवाजाही को  सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे।   वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार के तहत पहुंच पथों, सड़कों पर बर्फ  हटाना सुनिश्चित करेंगे। बर्फबारी जैसी  स्थिति उत्पन्न होने पर ये संस्थाएं मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मचारियों और मतदाताओं को उनके कार्य में भी आवश्यक सहायता  उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाएंगे । वार्ड स्तर पर संबंधित काउंसलर, वार्ड सदस्य उक्त उपायों को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।


चंबा जिला के कबायली क्षेत्र पांगी के धरवास में भालू के हमले में 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यक्ति को किलाड़ में आरंभिक उपचार के बाद गंभीर जख्मी व्यक्ति को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 40 वर्षीय बंसी पुत्र गुलाब सिंह भेड़ बकरियां चराने जंगल को निकला था। इसी दौरान दोपहर बाद घात लगाए झाड़ियों में बैठे भालू ने उस पर हमला बोल दिया। कड़ी मशक्कत के बाद बंसी लाल भालू के चंगुल से खुद को बचा भागने में कामयाब हो गया।

घटना की सूचना लगने के बाद परिजनों ने उसे किलाड़ अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया है। अस्पताल पहुंची पुलिस जख्मी व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसके बयान नहीं ले पाई है। प्रशासन की ओर से पीड़ित को 5000 रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी है।


जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अन्तर्गत दिनांक 22-10-2022 पुलिस चैक पोस्ट तुननुहट्टी के पुलिस दल ने नियमित यातायात चैकिंग के दौरान नरेश सिंह पुत्र तरसेम सिंह गाँव व डाकघर वरांदा तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के कब्जे से कुल 206 ग्राम चरस/भांग बरामद की । जिस पर आरोपी उपरोक्त के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है मुकदमा में  आगामी अन्वेषण जारी है



चंबा, 22 अक्टूबर : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने आज ने मतदाता अपील व मतदान संकल्प पत्र के साथ विशेष रूप से तैयार उत्सव पोस्टर लांच किया है। यह पोस्टर ज़िला में समस्त सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों में लगाया जाएगा। डीसी राणा ने बताया कि मतदान संकल्प पत्र को सभी शिक्षण संस्थानों में वितरित किया जाएगा । इसके साथ संकल्प पत्र को बीएलओ के माध्यम से हर घर में उपलब्ध करवाया जाएगा। पोस्टर में मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार निर्धारित न्यूनतम आवश्यकता से संबंधित जानकारी को भी शामिल किया गया है । 
 
संकल्प पत्र में निर्वाचन के दौरान सामान्य जनता से की गई अपील में भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी व्यक्ति को उसके मताधिकार के प्रयोग को प्रभावित करने पर होने वाली कानूनी कार्रवाई का ब्यौरा शामिल किया गया है । इसी तरह दूसरी मतदाता अपील में लोकतंत्र का उत्सव विधानसभा चुनाव 2022 के तहत मतदाताओं को परिवार सहित मतदान के लिए आमंत्रित किया गया है । गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अलग और ठोस उपाय किए जा रहे है। 
 
लोकतंत्र के महापर्व में हर मतदाता- मतदान केंद्र तक पहुंचे और अपने मत का सही उपयोग करें । इसके दृष्टिगत मतदाता जागरूकता का संदेश हर घर, हर मतदाता तक पहुंचाने के लिए स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । उपभोक्ताओं को सिलेंडर प्रदान करने वाले कर्मचारी भी मतदान के लिए प्रेरित और जागरूक कर रहे हैं। जिला चंबा के हजारों एलपीजी उपभोक्ताओं के घर में एलपीजी सिलेंडर के साथ अब मतदाता जागरूकता संदेश भी भेजा जा रहा है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिला में लगभग प्रतिमाह 42 हजार के करीब घरेलू गैस सिलेंडरों की खपत होती है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण चंद्रवीर सिंह, जिला रोजगार एवं नोडल अधिकारी स्वीप अरविंद सिंह चौहान और तहसीलदार निर्वाचन प्रताप सिंह मौजूद रहे ।


चम्बा हलचल : चम्बा जिले के चुराह क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवीकोठी की बेटी आंचल शर्मा का एम्स बिलासपुर में बतौर नर्सिंग ऑफिसर चयन हुआ है। आंचल शर्मा ने इस परीक्षा में 99.89 प्रतिशत अंक लेकर देशभर में सामान्य वर्ग में 100वां रैंक प्राप्त किया है, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। आंचल ने बहन निवेदिता राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय आईजीएमसी शिमला से बीएससी नर्सिंग इसी वर्ष पास की है। आंचल शर्मा ने 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई राजकीय आदर्श प्राथमिक पाठशाला भंजराड़ू, 10वीं कक्षा की पढ़ाई जेआरटी मैमोरियल पब्लिक स्कूल तीसा, जमा-1 कक्षा की पढ़ाई डीएवी कांगड़ा और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा से 12वीं पास की है।

आंचल शर्मा ने बताया कि भविष्य में नौकरी के साथ-साथ प्रशासनिक सेवाओं में चयन के लिए भी तैयारी करने का लक्ष्य है। उसने कहा कि किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं हो सकता, इसके लिए खूब परिश्रम की जरूरत रहती है। आंचल शर्मा के पिता डीसी शर्मा राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि बेटी स्कूली दिनों से बहुत मेहनती रही है। उन्होंने बताया कि हमें हमारी बेटी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि बेटियों को अपनी इच्छा अनुसार पढ‍़ने दें ताकि वे आने वाली पीढ़ी को शिक्षित कर सकें। वहीं आंचल की माता विजय कुमारी गृहिणी हैं। उन्होंने बच्चों को हमेशा पढ़ाई पर ही फोकस करने को कहा। आंचल का छोटा भाई अमित शर्मा बीटैक सिविल अंतिम वर्ष का छात्र है।


चंबा, 22 अक्टूबर : ज़िला में दीपावली त्योहार -2022 के दौरान आगजनी की घटनाओं से एहतियातन उचित निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर ज़िला दंडाधिकारी डीसी राणा ने विस्फोटक नियम 2008 के तहत आदेश जारी किए हैं ।
जारी आदेश के अनुसार ज़िला में ग्रीन पटाखों के भंडारण, बिक्री व इस्तेमाल की अनुमति होगी। आदेश में सभी एसडीएम को कोविड-19 के मानक संचालन प्रक्रिया के तहत पटाखों की बिक्री स्थलों को चिन्हित करने और उप मंडलों में ध्वनि प्रदूषण व वायु प्रदूषण की निगरानी और नियंत्रण के निर्देश भी दिए गए हैं । 
 
आदेश में यह भी कहा गया है कि दीवाली त्योहार व गुरूपर्व पर रात 8 बजे से रात 10 बजे के बीच और क्रिसमस व नववर्ष के दौरान रात 11.55 से रात 12.30 बजे के बीच ही पटाखों के प्रयोग की अनुमति रहेगी। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि पटाखों की खुदरा या थोक बिक्री के लिए सम्बन्धित उपमंडल दंडाधिकारी द्वारा पूर्व निर्धारित या निर्दिष्ट अस्थायी, खुले और सुरक्षित स्थानों में ही पूर्व अनुमति लेने के बाद ही की जा सकेगी। बिक्री स्थलों में निर्मित शेड या दुकानों में ना जलने वाले पदार्थों के प्रयोग करने को कहा गया है । इसके अलावा बिक्री स्थलों में उपयुक्त मात्रा में अग्निशमन यंत्रों, पानी इत्यादि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं । 
 
सरकारी कार्यालयों,बाजारों, साइलेंस जोन और हेरिटेज भवनों के आस-पास पटाखे फोड़ने की सख्त मनाही होगी । नगर परिषद , नगर पंचायत पटाखों से निकलने वाले कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण भी सुनिश्चित करेंगे। जारी आदेशों में समस्त उपमंडलाधिकारियों, पुलिस उप अधीक्षकों एवं थानाध्यक्षों से माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित बनाने और उल्लंघन की अवस्था में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।


प्रिंसिपल रमेश शर्मा ने 21 अक्टूबर को भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है । आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले वह पहले उम्मीदवार हैं । अपने शुरुआती चुनावी प्रचार अभियान में भाजपा की टिकट की दावेदारी जताते हुए उन्होंने स्पष्ट किया था कि वह सिर्फ  टिकटार्थी  ही नहीं बल्कि इन चुनावों में प्रत्याशी भी होंगे । गौरतलब है कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र में जहां चुनावी जीत का अंतर सिर्फ 16 मतों का भी रहा है वहां रमेश शर्मा के नामांकन से भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों के उम्मीदवारों की जीत की राह भी अब आसान नहीं होगी । यह कहना भी गलत नहीं होगा कि बुद्धिजीवियों का एक  वर्ग रमेश शर्मा का खासा समर्थक है और निरंतर उनके पक्ष में प्रचार में जुटा है । यह गौर करने योग्य है कि भाजपा टिकट ना मिलने पर भी उनकी ओर से किसी प्रकार का निराशावादी बयान जारी नहीं किया गया है ।

कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, भरमौर से ठाकुर सिंह भरमौरी को मिली टिकट



कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, भरमौर से ठाकुर सिंह भरमौरी को मिली टिकट




ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर चुनावी मैदान में बीते 6 महीनों से सक्रिय  प्रिंसिपल रमेश शर्मा ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी रण में कूदने की तैयारी कर ली है । वह कल यानी 21 अक्टूबर को नामांकन दाखिल कर सकते हैं । रमेश शर्मा ने बताया कि जनता सारे राजनीतिक घटनाक्रम देख रही है और  भरमौर विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य से हताश है ।  रमेश शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भ्रष्ट,  फिसड्डीऔर छुटभैया नेताओं के हाथों पांगी भरमौर के भविष्य का सौदा नहीं होने दूंगा । जिस संकल्प के साथ राजनीति में उतरा हूं उसे पूरा करने के प्रति वचनबद्ध हूं ।  

उन्होंने कहा कि अपने डोर टू डोर चुनावी प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने लोगों का जो दर्द देखा है वह सत्ता के लोभी राजनेताओं का दिया हुआ ही है, जिससे जनता मुक्ति चाहती है ।  भय, भ्रम और भ्रष्टाचार की राजनीति से  भरमौर विधानसभा क्षेत्र को मुक्त करवाना है।  उन्होंने कहा कि जनता तैयार रहे, लोकतंत्र में जनता ही सबसे बड़ी ताकत है ।  रमेश शर्मा ने कहा कि भाजपा टिकट ना मिलने के बाद कई राजनीतिक दलों ने उन से सीधा संपर्क भी साधा  लेकिन एक आजाद उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचकर जनता की आवाज बुलंद करूंगा और क्षेत्र के स्वाभिमान और विकास को ध्यान में रखते हुए भविष्य की सरकार को बिना किसी शर्त के समर्थन की बात भी उन्होंने कही ।  उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में महंगाई, बेरोजगारी और कर्मचारियों की OPS की मांग  के साथ-साथ सड़क, टनल, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से कार्य करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि नामांकन के बाद  शीघ्र ही वह अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जनता से साझा करेंगे ।


चंबा हलचल : चम्बा जिले के तहत पुलिस ने 2 अलग-अलग स्थानों पर चरस की खेप के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 2 किलो 600 ग्राम चरस बरामद हुई है। पहले मामले में पुलिस चौकी नकरोड़ की टीम ने पठाणी मोड़  में नाकाबन्दी के दौरान डेनिस दुगल पुत्र रजिन्द्र दुगल निवासी मकान नंबर ईडी 62 धान मोहल्ला जालंधर पंजाब व नवदीप कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी फ्रैंड कालोनी जालंधर पजांब के कब्जे से 1.650 किलोग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना तीसा में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 व 25 के अन्तर्गत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पुलिस की मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
 

वंही, दूसरे मामले में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो कांगड़ा की टीम ने एक व्यक्ति को 950 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो कांगड़ा की टीम सलूणी-चम्बा सड़क पर गश्त पर थी। जब टीम कोटी पुल के पास पहुंची तो वहां वर्षा शालिका में बैठा एक व्यक्ति टीम को देख कर घबरा गया। इस पर टीम ने उक्त व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके पास मौजूद बैग से 950 ग्राम चरस बरामद हुई। तस्कर की शिनाख्त नंद लाल पुत्र तेजू राम निवासी गांव मटून, डाकघर डंडी, तहसील सलूणी व जिला चम्बा के रूप में की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चरस कहां से लाया और कहां लेकर जा रहा था, इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा है। पुलिस आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश करेगी।



भाजपा ने 62 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित जानिए किसको कहां से मिली टिकट











हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 46 प्रत्याशियों की सूची, यहां देखें



किसे कहां से मिला टिकट

विधानसभा क्षेत्र                कांग्रेस प्रत्याशी का नाम


चुराह                             यशवंत सिंह खन्ना

चंबा                               नीरज नैयर

डलहौजी                         आशा कुमारी

भटियात                         कुलदीप सिंह पठानिया

नूरपुर                           अजय महाजन

ज्वाली                           प्रो. चंद्र कुमार

जसवां परागपुर              सुरेंद्र सिंह मनकोटिया

ज्वालामुखी                    संजय रत्न

नगरोटा बगवां                रघुवीर सिंह बाली

शाहपुर                         केवल सिंह पठानिया

धर्मशाला                     सुधीर शर्मा

पालमपुर                    आशीष बुटेल

बैजनाथ                      किशोरी लाल

लाहौल स्पीति             रवि ठाकुर

कुल्लू                        सुंदर ठाकुर

बंजार                       खीमी राम

सुंदरनगर                 सोहन लाल ठाकुर

सराज                     चेतराम ठाकुर

द्रंग                        कौल सिंह ठाकुर

मंडी                       चंपा ठाकुर

बल्ह                      प्रकाश चौधरी

भोरंज                     सुरेश कुमार

सुजानपुर                राजेंद्र सिंह राणा

बडसर                    इंद्रदत्त लखनपाल                

नादौन                    सुखविंद्र सिंह सुक्खू

हरोली                    मुकेश अग्निहोत्री

ऊना                        सतपाल रायजादा

झंडूता                    विवेक कुमार

घुमारवीं                 राजेश धर्माणी

श्रीनयना देवी          रामलाल ठाकुर

अर्की                    संजय अवस्थी

दून                      रामकुमार चौधरी

सोलन                  धनीराम शांडिल

कसौली                विनोद सुल्तानपुरी

पच्छाद                 दयाल प्यारी

नाहन                   अजय सोलंकी

श्री रेणुकाजी           विनय कुमार

शिलाई                  हर्षवर्धन चौहान 

चौपाल                  रजनीश किमटा

ठियोग                  कुलदीप सिंह राठौर

कसुम्पटी              अनिरुद्ध सिंह    

शिमला ग्रामीण        विक्रमादित्य सिंह

जुब्बल कोटखाई       रोहित ठाकुर

रामपुर                    नंदलाल

रोहड़ू                    मोहनलाल ब्राक्टा



चंबा हलचल :  आज दिनाक 18.10.2022 हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर के उपकुलपति प्रोफेसर एच. के. चौधरी ने अपने अपने चंबा दौरे के दौरान हिल मॉडल वेटरनरी फार्मासिस्ट ट्रेनिंग संस्थान, भद्रम, चंबा में निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि हिल मॉडर्न  वेटरनरी फार्मासिस्ट ट्रेनिंग संस्थान चम्बा को निदेशालय पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश, पैरा वेटरनरी कौंसिल हिमाचल प्रदेश सरकार ,चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से मान्यता प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने संस्थान में पढ़ रहे  छात्र-छात्राओं की मूलभूत सुविधाओं , लैब ,स्टाफ की जांच की। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में हिल मॉडर्न शिक्षण संस्थान छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधा दे रहा है और जिला चंबा में वेटरनरी फार्मासिस्ट का यह पहला संस्थान है जो की गुणवत्ता की दृष्टि से चंबा जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में  एक अच्छा प्रशिक्षण संस्थान है।



उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की भविष्य में पशुपालन विभाग कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से मिलकर छात्र-छात्राओं की भविष्य के लिए और अधिक से अधिक रोजगार उत्पन्न करने के लिए कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर वोकेशनल ट्रेनिंग के रूप में भी कोर्स चलाए जाएंगे जिससे हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों छात्र छात्राओं को सरकार के द्वारा पशु चिकित्सा व कृषि क्षेत्र में रोजगार प्रदान करवाया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के चैयरमैन सी. एल.ठाकुर, संस्था की सचिव पूजा ठाकुर , डॉक्टर नागेंद्र ठाकुर डॉक्टर, एम. पी. मलिक डॉ हर्षित सोनी, स्टाफ सदस्य रोहित शर्मा, राजीव कुमार, सज्जाद मोहमद आदि मौजूद रहे।


चंबा 18 अक्टूबर :  विधानसभा निर्वाचन 2022 को लेकर ज़िला में पारदर्शी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से प्रक्रिया सुनिश्चित बनाने के लिए व्यय पर्यवेक्षक सरदेंदु कुमार पाण्डे और स्वाति रतना ने पुलिस विभाग,आबकारी एवं कराधान और आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में बैठक की । बैठक में उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान ज़िला में शराब, नकदी और नारकोटिक्स से संबंधित मामलों पर प्रभावी रोकथाम के लिए उन्होंने विशेष प्राथमिकता रखने के निर्देश दिए । व्यय पर्यवेक्षकों ने यह निर्देश भी दिए कि संबंधित विभागों के अधिकार क्षेत्रों में अधिकारियों द्वारा गत चुनावों के आधार और पिछले 6 माह के दौरान शराब, नकदी और नारकोटिक्स से संबंधित मामलों के डाटा को कार्य योजना का हिस्सा भी बनाया जाए ।
 
उन्होंने उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी से गत एक माह के दौरान शराब की बिक्री का अंकेक्षण करने को कहा । उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि ज़िला में शराब बिक्री से संबंधित सूचना को प्रतिदिन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को उपलब्ध करवाई जाए । उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेवारी सुनिश्चित रहती है । ऐसे में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशानिर्देशों का पालन करना सुनिश्चित बनाया जाए । बैठक में उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने व्यय पर्यवेक्षक सरदेंदु कुमार पाण्डे और स्वाति रतना का स्वागत करते हुए ज़िला और विधानसभा क्षेत्र बार किए गए विभिन्न कार्यों का ब्यौरा रखा ।
 
उन्होंने यह भी बताया कि आयकर से संबंधित मामलों की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर 18001808089 जारी किया गया है । बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के साथ लगते 4 अंतरराज्यीय नाकों में उचित निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जा रही है । इसके साथ विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में उचित मात्रा में पुलिस बल को तैनात करने व्यवस्था की गई है । बैठक में कार्रवाई का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने की ।बैठक में उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी कंवर शाह देव कटोच, आयकर अधिकारी डलहौजी विनीत कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी निशांत ठाकुर ,भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल, तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र प्रताप सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget