चम्बा में 2 किलो 600 ग्राम चरस के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार


चंबा हलचल : चम्बा जिले के तहत पुलिस ने 2 अलग-अलग स्थानों पर चरस की खेप के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 2 किलो 600 ग्राम चरस बरामद हुई है। पहले मामले में पुलिस चौकी नकरोड़ की टीम ने पठाणी मोड़  में नाकाबन्दी के दौरान डेनिस दुगल पुत्र रजिन्द्र दुगल निवासी मकान नंबर ईडी 62 धान मोहल्ला जालंधर पंजाब व नवदीप कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी फ्रैंड कालोनी जालंधर पजांब के कब्जे से 1.650 किलोग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना तीसा में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 व 25 के अन्तर्गत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पुलिस की मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
 

वंही, दूसरे मामले में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो कांगड़ा की टीम ने एक व्यक्ति को 950 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो कांगड़ा की टीम सलूणी-चम्बा सड़क पर गश्त पर थी। जब टीम कोटी पुल के पास पहुंची तो वहां वर्षा शालिका में बैठा एक व्यक्ति टीम को देख कर घबरा गया। इस पर टीम ने उक्त व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके पास मौजूद बैग से 950 ग्राम चरस बरामद हुई। तस्कर की शिनाख्त नंद लाल पुत्र तेजू राम निवासी गांव मटून, डाकघर डंडी, तहसील सलूणी व जिला चम्बा के रूप में की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चरस कहां से लाया और कहां लेकर जा रहा था, इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा है। पुलिस आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश करेगी।

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget