November 2022


एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन (1098) चंबा द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बकाणी में ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रिंसिपल अजय सिंह मुख्य अतिथि जबकि एस० एम० सी० अध्यक्ष पवन कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे! कार्यक्रम का आयोजन चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर कपिल शर्मा व टीम सदस्य काजू राम द्वारा किया गया! चाइल्डलाइन चंबा समन्वयक कपिल शर्मा द्वारा उपस्थित अध्यापकों, अभिभावकों व बच्चों के साथ बाल-संरक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक संवाद एवं चर्चा की तथा उन्हें चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 द्वारा शोषण के शिकार 0 से 18 वर्ष के बच्चों व कुछ विशेष परिस्थितियों में 25 वर्ष आयु वर्ग तक के युवक-युवतियों हेतु प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई! समन्वयक द्वारा चाइल्डलाइन की मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल-विवाह की बुराई, बाल-मजदूरी के दुष्परिणाम, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्डलाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्हें बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिग बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए! उन्हें नशे से दूर रहने हेतु भी प्रेरित किया गया! बच्चों को सोशल मीडिया के लाभ एवं दुष्प्रभावों के बारे में भी अवगत करवाया गया! उपस्थित बच्चों को सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श के संबंध में भी अवगत करवाया गया!  साथ ही इस संबंध में अध्यापकों से भी आग्रह किया गया कि वे भी समय-समय पर बच्चों व उनके अभिभावकों को इस संबंध में जागरूक करते रहें! अध्यापकों से यह आवाहन किया गया कि वे बच्चों से जुड़ी किसी भी समस्या की सूचना चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर देना सुनिश्चित करें! अध्यापकों व अभिभावकों ने चाइल्डलाइन द्वारा बाल संरक्षण हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रशंसा की व आश्वासन दिया कि सभी बाल-संरक्षण की इस मुहिम में चाइल्डलाइन के साथ मिलकर एक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे! कार्यक्रम में शारीरिक अध्यापक अध्यापक कमल किशोर, प्रवक्ता इतिहास सोनू बेदी, टी०जी० टी० आर्ट्स प्रवेश कुमार, प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान कमल किशोर, वीटी टूरिज्म हितेंद्र कुमार शर्मा, शास्त्री दर्शना देवी, एलटी सरिता, टी० जी टी० नॉन मेडिकल अनुप्रिया, वी० टी सिक्योरिटी अमित कुमार एल० ए० बालो राम, जालम सिंह व  अभिभावको में रविंद्र कपूर, रोशनदीन, तथा अनिल सोनी सहित कुल 300 बच्चों व अन्य 10 व्यस्कों ने कार्यक्रम में भाग लिया!


मंडी पठानकोट-मंडी हाईवे पर कार व टेंपो की टक्कर का मामला सामने आया है जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल हुए चारों लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से पधर अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया।  जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल मंडी रेफर कर दिया गया।  मिली जानकारी के अनुसार जोगेंद्रनगर की तरफ से आ रहे टेंपो व मंडी की तरफ से आ रही कार की गवाली के पास सरवाला नाला के पास मोड़ पर जबरदस्त टक्कर हो गई।  इस हादसे में टेंपो चालक अश्वनी कुमार निवासी गुम्मा तहसील जोगेंद्रनगर व कार सवार 50 वर्षीय रानी बेन, 66 वर्षीय तुलसी दास व 55 वर्षीय घनश्याम सभी सूरत गुजरात निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का अस्पताल मेें उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


जिला कुल्लू के थरास इलाके के भडयोली गांव में घास काटने गया एक व्यक्ति की ढांक से गिरने के कारण मौत का मामला सामने आया है। ढांक से गिरने के कारण यह व्यक्ति घायल हुआ था जिसे घायलावस्था मेें कुल्लू अस्पताल लाया गया। लेकिन उपचार के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। व्यक्ति की फ्चन बंसी लाल पुत्र मदन लाल आयु 52 वर्ष निवासी भडयोली, डा सचानी तह. भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है जो घास काटने गया था। इस दौरान उसका पांव फिसल गया और वह सीधा खाई में जा गिरा। उसे घायल अवस्था में लोगों ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर व्यक्ति के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को भी सौंप दिया है।


हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के भरमौर के घरटेली नाले में लाल पोटली में तांबे की मूर्तियां बंधी मिली हैं। अल सुबह युवकों ने इन मूर्तिओं को देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी। नाले में मूर्तियां मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई।  पंचायत प्रतिनिधि ने प्रशासन को सूचना दी। पंचायत प्रधान लवली कुमार का कहना है कि नाले में लाल कपड़े में कुछ मूर्तियां बंधी मिली है, पुलिस को सूचना दी गई है। यह मूर्तियाँ यहाँ कहाँ से आई यह तो अब जांच के बाद ही लग पाएगा।


पिछले कल चंबा मियाडीगला में जंगल में लकड़ियाँ लेने गई 45 वर्षीय राजकुमारी पत्नी सोभिया राम की 500 मीटर ढांक से नीचे नाले में गिरने से मौत हो गई,  राजकुमारी पिछले कल दिनांक 28. 11.22  को घर से जंगल से लकड़ियां लाने के लिए गई थी काफी देर तक वापस घर ना आने पर राजकुमारी के पति बच्चों ने राजकुमारी की तलाश जंगल में आरंभ की तो रात करीब 9:30 बजे रात राजकुमारी करगगढड राख जंगल में करीब 500 मीटर ढांक से नीचे नाले में बेसुध अवस्था में पड़ी पाई गई जिसे उसका पति व परिवार वाले मेडिकल कॉलेज मे लाये जंहा महिला को मृत घोषित किया गया। राजकुमारी के शव को शव गृह में रखा गया था राजकुमारी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को अंतिम संस्कार करवाने हेतु इसके पति सोभिया राम  के सुपुर्द कर दिया गया है ।


चंबा के किहार में चोरों द्वारा मोबाइल की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है, चोर दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसकर गए 20 नए पुराने मोबाइलों को चोरी कर लिया। इसका पता दुकान मालिक को तब चला जब वह सोमवार को अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचा। दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। दुकानदार ने इसकी सूचना किहार थाने में दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई। जानकारी के अनुसार रोजमर्रा की तरह आबिद हुसैन किहार स्थित अपनी दुकान रविवार को बंद कर घर चला गया। सोमवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब उसने दीवार की तरफ नजर दौड़ाई तो वहां बड़ा छेद दिखाई दिया। इससे उसे चोरी का आभास हुआ। करीब 20 नए और पुराने मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। दुकानदार आबिद हुसैन ने बताया कि मोबाइल फोन के साथ ही हीटर और मोबाइल चार्जर भी गायब हैं। पुलिस थाना किहार के प्रभारी बाबू राम शर्मा ने बताया कि दुकान में चोरी करने वालों का पता लगाने के लिए पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है। जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


कमरे में घुसकर महिला की लज्जा भंग करने की कोशिश करने के आरोपी दीप कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र लेखराज निवासी गांव बौंदेड़ी तहसील चुराह जिला चम्बा को दोषी करार देते हुए न्यायिक दंडाधिकारी तीसा उमेश वर्मा की अदालत ने आई.पी.सी. धारा 354 के तहत दो वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है और 5 हजार रुपए जुर्माना किया है। जुर्माना अदा न करने की सूरत में दोषी को 1 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। इसके साथ अदालत ने दीप कुमार उर्फ बिट्टू को आई.पी.सी. की धारा 452 के तहत 7 माह के कठोर कारावास व 5000 रुपए जुर्माना तथा आई.पी.सी. 342 के तहत भी 3 माह की सजा का फैसला सुनाया है। बड़ी बात यह है कि अदालत ने इस मामले को मात्र 3 महीने में ही सुलझा लिया है।
 

15 जुलाई 2022 की रात को दीप कुमार उर्फ बिट्टू शिकायतकर्ता के किराए के कमरे में घुसा। आरोपी ने कमरे के दरवाजे की कुंडी बंद करके अश्लील हरकतें करते हुए लज्जा भंग करने का प्रयास किया। पीड़िता मदद के लिए चिल्लाई। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ आई.पी.सी. की विभिन्न धाराओं के तहत तीसा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया। पुलिस ने मामले से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं व जांच प्रक्रिया निपटाने के बाद चालान अदालत में दायर कर दिया। अभियोजन पक्ष ने अदालत में आठ गवाह पेश कर दीप कुमार उर्फ बिट्टू पर लगे आरोप को साबित किया। अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान दीप कुमार उर्फ बिट्टू को दोषी करार दिया और सजा सुनाई है।


चंबा एसआईयू सैल द्वारा 306 ग्राम चरस के साथ 1 व्यक्ति को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने फरार आरोपी सहित पकड़े गए अन्य आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि फरार आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।    जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस के एसआईयू सैल ने जब सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाले लचौड़ी में नाका लगाया हुआ था जिस दौरान दो युवक पैदल चले आ रहे थे जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका। पुलिस पूछताछ कर रही थी तो लाल चंद पुत्र परस राम निवासी गांव करडियो डाकघर भंजराडू तहसील चुराह एक पुलिस कर्मी को थक्का देकर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो। इस दौरान लाल चंद अपने जरुरी दस्तावेज व एक स्टील पानी की बोतल फैंक गया। पुलिस ने जब दस्तावेज व पानी की बोतल को अपने कब्जे में लेकर उसे खोला तो पुलिस को उसमें से चरस बरामद हुई भागने वाले आरोपी की पहचान लाल चंद की पहचान हुई है। पानी की बोतल में रखी चरस का वजन किया गया तो वह  306 ग्राम पाई गई। पुलिस ने लाल चंद के साथी रोहित सोनी पुत्र सुरेश कुमार सोनी निवसी वार्ड नंबर 3 डाकघर बनीखेत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धरे गए आरोपी सहित फरार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी को पकड़ने में पुलिस जुट गई है।


चंबा जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज चंबा में एक व्यक्ति की गिरने से मौत का मामला सामने आया है। आरंभिक जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय ओमी पुत्र चेत्तू ग्राम पंचायत जांघी गिरने से बुरी तरह जख्मी हो गया था। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस टीम मामले में जानकारी लेने अस्पताल पहुंच गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को आज परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

चंबा पुलिस ने कोटी के पास कार सवार 3 युवकों को 254 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया। वंही पुलिस ने कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा की इन तीनों युवकों में से एक चंबा, एक हमीरपुर व एक कांगड़ा से से है है। जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस का विशेष जांच टीम रविवार को कोटी के पास मौजूद था तब कोटी पुल की तरफ से एक कार नंबर CH01CJ6346 आई, जिसे पुलिस टीम द्वारा जांच के लिए रोका गया, जिस पर गाड़ी के सवार तीनों युवक बुरी तरह से घबरा गए। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार के डैश बोर्ड से चरस बरामद हुई। जिसका वजन 254 ग्राम निकला। पुलिस ने तीनों युवको को गिरफ्तार कर मामले की जांच आरंभ कर दी है ।


चंबा : चुराह विधानसभा क्षेत्र के गूंगयास जंगल में अवैध कटान मामले में वन विभाग ने बीट अफसर और वन रक्षक को सस्पेंड कर दिया है।  जांच करने गई टीम की रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की है। जांच में पाया गया कि चिह्नित पेडों की निशानदेही करने में इन कर्मचारियों ने लापरवाही बरती है। जिस कारण यह अवैध कटान हुआ है । इसी आधार पर विभाग ने इन कर्मचारियों पर कार्रवाई की है। जंगल में कितने देवदार के पेड़ अवैध रूप से काटे गए हैं इसकी अभी तक समीक्षा की जा रही है। अब तक की गई जांच में विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही नजर आ रही है। इसके चलते विभाग ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच भी तेज कर दी है। कुछ दिन पहले वन विभाग के पास गूंगयास जंगल में अवैध कटान होने की शिकायत पहुंची थी। शिकायत पर वन विभाग ने इसकी जांच बिठा दी है। इन टीमों की रिपोर्ट की पूरी समीक्षा करने के उपरांत जांच अधिकारी ने एक रिपोर्ट बनाई। उसे मुख्य वन अरण्यपाल चंबा को सौंपा। मुख्य वन अरण्यपाल ने जांच रिपोर्ट को देखकर संबंधित बीट के अफसर और वन रक्षक को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं। जंगल में वन निगम को देवदार के 1800 पेड़ों को काटने का लॉट जारी हुआ था। इसके चलते जंगल में पेड़ों को काटने का काम चल रहा था। 1700 के करीब पेड़ काटे जा चुके हैं। इसी दौरान जंगल के आस पास रहने वाले लोगों ने वन विभाग के पास शिकायत दी कि जंगल में लॉट के अलावा अवैध रूप से देवदार के पेड़ काटे गए हैं। इसे लेकर मुख्य वन अरण्यपाल ने तुरंत मामले की जांच करने के लिए टीम गठित की। जंगल में पूरी तरह से जांच पड़ताल करने के आदेश दिए। उसी रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई, इस मामले में वन मंडल अधिकारी चुराह भी अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं कि आखिरकार कर्मचारियों ने इस प्रकार की लापरवाही कैसे की। मुख्य वन अरण्यपाल पुष्पेंद्र राणा ने बताया कि जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर बीओ और वन रक्षक को सस्पेंड किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


चंबा की सरोल पंचायत के घोल्टी गांव में शातिर चोर द्वारा हार्डवेयर की दुकान से कीमती सामान चोरी करने का मामला सामने आया है यह चोरी वारदात चोर द्वारा शनिवार रात को अंजाम दिया। दुकानदार के मालिक रक्षित महाजन पुत्र लवलीन महाजन गांव घोल्टी डाकघर सरोल ने बताया कि रोजमर्रा की तरह शनिवार को वे दुकान बंद कर घर चले गए। रविवार की सुबह 10:00 बजे जब उन्होंने दुकान का शटर खोल कर अंदर प्रवेश किया। दुकान के भीतर कैश काउंटर खुला देख उसका माथा ठनका। उन्होंने बिना वक्त गवाएं स्टोर में जाकर देखा तो स्टोर के दरवाजे का हैंडल टूटा था। अंदर जाकर देखा तो वहां से 12 कटर, 24 मोटर पंप, रूटर, और नलके चोरी थे। दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति का जायजा लेकर अपने स्तर पर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने चोरी का मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। कहा कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच में जुट गई है।


जिला क्रिकेट संघ चंबा द्वारा रविवार से जिला के खिलाड़ियों को एचपीसीए में पंजीकृत करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसका आगाज जिला क्रिकेट संघ चंबा संयोजक मनुज शर्मा ने किया। उन्होंने सबसे पहले खिलाड़ियों को पंजीकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला के जो भी नए खिलाड़ी अपना पंजीकरण या पुराने खिलाडी पंजीकरण का नवीनीकरण करवाना चाहते हैं तो वे आगामी दिनों में जिला क्रिकेट सेंटर बारगाह, सब-सेंटर हरिपुर तथा सब-सेंटर बनीखेत में करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण करवाने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ बोनाफाइड हिमाचली, 10वीं का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड तथा दो पास्पोर्ट साइज के फोटो साथ लाने होंगे। जिन खिलाड़ियों की आयु कम है। उन्हें पंचायत, नगर परिषद, नगर पंचायत या सीएमओ कार्यालय से प्रमाणित जन्म तिथि प्रमाणपत्र लाना होगा। शर्मा ने बताया कि इस दौरान खिलाड़ियों को जो पंजीकरण नंबर मुहैया करवाया जाएगा। उस नाम से वह पंजीकृत हो जाएगा। मनुज शर्मा ने कहा कि एचपीसीए से पंजीकृत होने के बाद खिलाड़ियों के लिए एक नंबर जारी किया जाता है, जो कि उनका अपना यूनीक नंबर होता है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में क्रिकेट के स्तर को बढ़ाने के लिए लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला में चल रहे क्रिकेट सेंटर व सब-सेंटर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला में आगामी समय में गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जाएगा, ताकि सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए बेहतर मंच मिल सके। इस अवसर पर मनुज शर्मा के अलावा हरमीर भटियानी, कुलदीप, विनोद, सुनील, मिथुन सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे।


हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटि बोर्ड़ इम्पलाईज़ यूनीयन का 17वां महाधिवेशन 25 व 26 नवंबर 2022 को पालमपुर में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में प्रदेश भर से लगभग 4000 कर्मचारियों नें भाग लिया, सम्मेलन में यूनीयन प्रदेश अध्यक्ष  कुलदीप सिंह खरवाडा़ की रिटायरमेंट के बाद खाली हुए प्रदेश अध्यक्ष पद के साथ साथ नई प्रदेश कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें लगभग 35 लोगों की कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया जिसमें चंबा जिला से मुकेश कुमार को प्रदेश संयुक्त सचिव चुना गया। इम्पलाईज़ यूनीयन चंबा यूनिट मुकेश कुमार  को प्रदेश संयुक्त सचिव चुने जाने पर प्रदेश के कर्मचारियों और प्रदेश देश केंद्रीय कार्यकारिणि का धन्यवाद करती है और मुकेश  को शुभकामनाएं देते हुए उनसे उम्मीद भी करती है कि वह जिला के कर्मचारियों की मांगों को प्रदेश स्तर पर पूरे जोश और ईमानदारी से उठाते रहेंगे।


चम्बा की कोहलड़ी पंचायत में 1 व्यक्ति पर रीछ ने हमला कर उसे घायल करने का मामला सामने आया है। घायल व्यक्ति को मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सालय चम्बा में भर्ती किया गया। जानकारी के अनुसार कोहलड़ी के गांव लिंडीबेही का रहने वाला रमेश कुमार पुत्र चेतु राम शनिवार दोपहर बाद अपनी पत्नी व अन्य लोगों के साथ जंगल में घास काटने गया था। इस दौरान रीछ ने रमेश कुमार पर हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। प्रीतम जोर-जोर से चिल्लाने लगा जिसके बाद  पास के लोगों ने उसके चिल्लाने की आवाजें सुनीं तो वे उसकी मदद के लिए आए। रीछ ने लोगों को आते हुए देखा तो वह रमेश को मौके पर छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। लोगों ने रमेश को तुरंत उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज चम्बा पहुंचाया। रीछ द्वारा व्यक्ति पर हमला करने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने भी मेडिकल काॅलेज चम्बा पहुंचकर घायल व उसके परिजनों के बयान दर्ज किए।


चांजू की ग्राम पंचायत देहरा के उल्ला गांव के एक घर में पिछली रात 9:00 बजे आग लगने का मामला सामने आया है। अग्निकांड में घर का 1 कमरा जलकर राख हो गया है। प्रभावित की पहचान उपप्रधान गुरदेव पुत्र खोजू राम के रूप में हुई है। गनीमत यह रही कि कमरे में लगी आग के दौरान प्रभावित परिवार का कोई भी सदस्य वहां मौजूद नहीं था जबकि प्रभावित स्वयं पड़ोसी के घर पर गया हुआ था। मकान के दूसरे कमरे में सो रहे प्रभावित के भाई ने जब कुछ टूटने की आवाज सुनी तो वह बाहर निकला। उसने देखा कि कमरे में आग लगी हुई है और खिड़की के शीशे टूट रहे हैं। इस पर उसने तुरंत शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण बाल्टियों में पानी और मिट्टी भर कर आग को बुझाने में जुट गए लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कमरे के भीतर रखा सारा सामान बेड बॉक्स, कुर्सियां, कंबल समेत कीमती सामान आग की भेंट चढ़ गया।

ग्रामीण कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाब रहे। यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो साथ लगते तीन कमरे भी राख हो जाते। सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान ने मौके पर पहुंच कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। देहरा पंचायत प्रधान चैन लाल ने कहा कि उपप्रधान के कमरे में आग लगने से कमरे के भीतर रखा सामान जलने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित की हरसंभव सहायता करने की मांग की है।


चंबा, 26 नवंबर : चंबा के  ऐतिहासिक चौगान  को  रखरखाव से संबंधित कार्यों और इसे  हरा-भरा बनाए रखने को लेकर 1 दिसंबर से सभी  गतिविधियों  के आयोजन के लिए बंद कर दिया जाएगा।  उपायुक्त  डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिसंबर 2022 से लेकर  ज़िला मुख्यालय स्थित  चौगान नंबर -1 को   14 अप्रैल 2023 तक बंद रखा जायेगा ।  चौगान में अब किसी भी तरह की गतिविधियों का आयोजन नहीं होगा । गौरतलब है कि चंबा के  ऐतिहासिक चौगान को हर साल सर्दियों के सीजन के दौरान हर तरह की  गतिविधि के लिए बंद रखा जाता है, ताकि चौगान का रखरखाव सुनिश्चित हो और इसे फिर से हरा-भरा बनाया जा सके । उपायुक्त ने सभी जिला वासियों से सहयोग का आह्वान भी किया है ।


महाविद्यालय चंबा में 75  एनसीसी राइजिंग डे के अवसर पर 9HP बटालियन डलहौजी एनसीसी स्थानीय इकाई  राजकीय महाविद्यालय चम्बा की ओर से विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कॉलेज प्राचार्य डॉ शिवदयाल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों में से प्रोफेसर संजीव कुमार ने रक्तदान किया। शिविर में 25 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया इसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के के ओर से  डॉ अपूर्वा मानक, संजय, शीतल ,अजय ने इस शिविर का सफलतापूर्वक संचालन किया।  शिविर में 9 एचपी बटालियन डलहौजी की तरफ से कमांडिंग ऑफिसर संजय सलारिया व सूबेदार रमेश विशेष रूप से मौजूद रहे। प्राचार्य डॉ  शिवदयाल ने शिविर के सफल  आयोजन के लिए प्रोफेसर  अनित कुमार केयरटेकर एनसीसी इकाई चंबा को  विशेष तौर पर बधाई दी।


शनिवार सुबह घुमारवीं में सीर खड्ड पर बने पुल से एक प्रवासी व्यक्ति द्वारा छलांग लगाने का मामला सामने आया है। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह व्यक्ति पेंटर का काम करता था, और काफी समय से घुमारवीं के बडडू में किराए के कमरे में रहता था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। शनिवार सुबह के करीब 8:30 बजे अचानक एक व्यक्ति ने पुल से छंलाग दी। व्यक्ति खड्ड में न गिरकर पुल की नीव पर जा गिरा। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पहुंची तो व्यक्ति मृत पड़ा था। मृतक की पहचान यूपी के बदायूं जिला में कंदरपुर गांव के ओंकार पुत्र मलकांत के रूप में हुई। पुलिसकर्मियों ने शव को निकालकर घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया। मृतक के साले जॉनी ने पुलिस को बयान दिया है कि वे काम पर जा रहे थे तो ओंकार अचानक पुल से गिर गया। लेकिन सच क्या है यह जांच के बाद ही पीटीए चल पाएगा, बहरहाल, घुमारवी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी गई है। डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।


चम्बा जिला के भटियात की ग्राम पंचायत टुंडी के बाग गांव के व्यक्ति की बटाला के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है । यह व्यक्ति ट्रक के अंदर मृत अवस्था में मिला। व्यक्ति की पहचान अमीर चंद आयु 46 वर्ष पुत्र डलकू राम निवासी बाग ग्राम पंचायत टुंडी अमृतसर के रूप मे हुई है यह व्यक्ति एक ट्रांसपोर्ट में ट्रक चालक के रूप में लंबे समय से सेवाएं दे रहा था। वीरवार रात को भी वह ट्रक लेकर अकेला ही अमृतसर की ओर जा रहा था लेकिन अमृतसर नहीं पहुंच पाया। सुबह अमृतसर-पठानकोट हाईवे पर बटाला के समीप हरदोझंडे नामक स्थान पर ट्रक में ही मृत अवस्था में पाया गया। स्थानीय लोगों ने इस बारे सूचना बटाला की पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। अमीर चंद अपने पीछे पत्नी, 3 बेटियां व एक बेटा छोड़ गया है। इसमें एक लड़की की शादी 6 महीने पहले ही हुई है। अमीर चंद 15 दिन पहले ही काम पर गया था। ग्राम पंचायत टुंडी के प्रधान पवन कुमार ने बताया कि अमीर चंद के परिवार ने किसी प्रकार का संदेह नहीं जताया है तथा हृदयाघात से भी मौत होने की संभावना जताई जा रही है।


हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में 13 दिसंबर से असेसमेंट परीक्षाएं आरंभ होंगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पहली, दूसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। इन कक्षाओं में किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाता है। असेसमेंट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वार्षिक ग्रेडिंग तैयार की जाएगी। सभी केंद्रों में सुबह साढे़ दस बजेे परीक्षा शुरू होगी। 3 घंटे की परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे तक चलेगी। परीक्षाओं को सुचारु रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी यह परीक्षाएं देंगे। परीक्षा परिणाम ई संवाद एप पर अपलोड किया जाएगा। 31 दिसंबर को इन स्कूलों में परिणाम घोषित होंगे। फरवरी 2023 से शीतकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। प्रदेश के सभी सरकारी और स्कूल शिक्षा बोर्ड संबद्ध निजी स्कूलों में इन परीक्षाओं का आयोजन होगा।

डेटशीट

दिनांक            कक्षा पहली       दूसरी               चौथी
       
13 दिसंबर        गणित              अंग्रेजी            अंग्रेजी
14 दिसंबर        हिंदी                हिंदी                पर्यावरण
15 दिसंबर       अंग्रेजी              गणित              हिंदी
16 दिसंबर        ....                   ....                   गणित

डेटशीट            छठी कक्षा             सातवीं

13 दिसंबर       गणित                    अंग्रेजी
14 दिसंबर        ड्राइंग                    योग/संस्कृति
15 दिसंबर        हिंदी                      सोशल साइंस
16 दिसंबर        संस्कृत                  ड्राइंग
17 दिसंबर        साइंस                    हिंदी
19 दिसंबर       अंग्रेजी                    गणित    
20 दिसंबर      योग/संस्कृति          संस्कृत
21 दिसंबर       सोशल साइंस          साइंस

चंबा :  जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजित किया गया । शिविर का आयोजन 18 नवंबर से 24 नवंबर तक किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल के प्राचार्य देवेश नारायण ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन स्वयं सेवी बच्चों ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वयं सफाई करते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। प्राचार्य ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सामाजिक कल्याण में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं हमेशा देते रहे । बच्चों में राष्ट्र के प्रति सेवा की भावना सदैव बनी रहनी चाहिए। उन्होंने बताया कि 7 दिवसीय शिविर में विशेष रूप से शिक्षा के अधिकार, नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता, बाल श्रम एवं धूम्रपान निषेध आदि के प्रति विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा इन बुराइयों से समाज को सचेत करने की बात कही गई। शिविर की कड़ी में 22 नवंबर को पोस्टर मेकिंग के माध्यम से एंटी रैगिंग के नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

उप प्राचार्य विनोद त्रिपाठी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बच्चों को अवगत करवाया । राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रभारी अनु बाला एवं कुलभूषण ने शिविर के दौरान बच्चों को समाज में बदलते परिवेश और आधुनिक जीवन में हम सब के योगदान का महत्व व समाज में बढ़ती मेरी भावनाओं के प्रति सचेत रहने का भी संदेश दिया। । उन्होंने बताया कि हमारा समाज सहयोग और प्रेम की भावना से मिलजुल कर रहें। शिविर समापन समारोह में मेडिकल कॉलेज चंबा के डॉ करण हितेषी ने एनएसएस कैंप के बच्चों को बढ़ते हुए अपराधों तथा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को मानसिक शारीरिक तथा बौद्धिक रूप से स्वस्थ रहते हुए समाज को भी जागरूक करना चाहिए। रविंद्र कुमार ने बच्चों को शिक्षा के मूल्यों जिसमें सच्चाई, शांति, अहिंसा, प्रेम, भाईचारा आदि की भावना को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही । उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज को सभ्य सुसंस्कृत राष्ट्रभक्त जैसे गुणों से युक्त बनाना है। भारत भूषण संगीत शिक्षक तथा कमलेश टीजीटी हिंदी द्वारा तैयार करवाया गया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एव नृत्य भी बच्चों द्वारा इस अवसर पर प्रस्तुत किया गया ।


चंबा : उपायुक्त श्री डी सी राणा ने जिला चम्बा के निवासियों से अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले आधार कार्ड बनवा चुके ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक एक बार भी इसे अपडेट नहीं करवाया है, उन्हें अपने दस्तावेज अपडेट करवाने चाहिए ताकि आधार सत्यापन में कोई असुविधा न हो। निवासी यह सुविधा आधार केंद्रों पर प्राप्त कर सकते हैं या स्वयं ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।

उन्होंने निवासियों से अपने 0-5 वर्ष के बच्चों का नामांकन कराने की अपील की। साथ ही उन्होंने 5 और 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने आगाह किया कि यदि आधार धारक द्वारा ऐसी आयु प्राप्त करने के 2 वर्ष के भीतर बायोमेट्रिक्स को अपडेट नहीं किया जाता है, तो आधार निष्क्रिय हो सकता है। अनिवार्य बॉयोमीट्रिक अपडेशन नि:शुल्क है।


राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा के बी०वॉक० विभाग हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म पाठ्यक्रम के अंतर्गत आज होटल इरावती चम्बा में शैक्षणिक भ्रमण किया। विभाग के समन्वयक डॉ मोहिंद्र सलारिया ने जानकारी देते हुए कहा की प्रियकांत, अमित वैद् और विवेक शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने इस भ्रमण में हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट की जानकारी हासिल की। होटल इरावती के मैनेजर भूपेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को होटल में उपलब्ध रिसेप्शन,  कैशयरिंग, किचन, हाउसकीपिंग आदि विभागों की जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० शिव दयाल ने कहा की हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्किल डेवलपमेंट के लिए विद्यार्थियों को इस प्रकार का अनुभव होना आवश्यक है।


चंबा : जिला क्रिकेट संघ चंबा द्वारा रविवार से जिला के खिलाड़ियों को एचपीसीए में पंजीकृत करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिला के जो भी खिलाड़ी अपना पंजीकरण करवाना चाहते हैं। उन्हें रविवार को पुलिस ग्राउंड बारगाह पहुंचना पड़ेगा। इस दौरान नए खिलाड़ियों के पंजीकरण करवाने के साथ-साथ पुराने खिलाड़ियों के पंजीकरण का नवीनीकरण भी किया जाएगा। यह जानकारी एचपीसीए के अपैक्स काउंसिल मेंबर व जिला क्रिकेट संघ चंबा के संयोजक मनुज शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण करवाने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ बोनाफाइड हिमाचली, 10वीं का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड तथा दो पास्पोर्ट साइज के फोटो साथ लाने होंगे। जिन खिलाड़ियों की आयु कम है। उन्हें पंचायत, नगर परिषद, नगर पंचायत या सीएमओ कार्यालय से प्रमाणित जन्म तिथि प्रमाणपत्र लाना होगा। शर्मा ने बताया कि इस दौरान खिलाड़ियों को जो पंजीकरण नंबर मुहैया करवाया जाएगा। उस नाम से वह पंजीकृत हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया रविवार से शुरू हो जाएगी। इसके बाद खिलाड़ी बारगाह में चल रहे एचपीसीए क्रिकेट सेंटर के कोच सुनील कुमार, एचपीसीए क्रिकेट सब सेंटर हरिपुर में कोच मिथुन ठाकुर के पास, बनीखेत में चल रहे एचपीसीए क्रिकेट सेंटर के कोच अंतरिक्ष के पास पंजीकरण करवा सकते हैं। जल्द विभिन्न स्थानों पर भी इस मुहिम को शुरू किया जाएगा। मनुज शर्मा ने कहा कि एचपीसीए से पंजीकृत होने के बाद खिलाड़ियों के लिए एक नंबर जारी किया जाता है, जो कि उनका अपना यूनीक नंबर होता है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में क्रिकेट के स्तर को बढ़ाने के लिए लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला में चल रहे क्रिकेट सेंटर व सब-सेंटर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


कुल्लू : नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने दो अलग अलग मामलोें में 3 किलो 857 ग्राम चरस बरामद करने के साथ ही दो तस्कर धर दबोचे। मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू सदर पुलिस थाना की टीम हैड कांस्टेबल हेमंत ठाकुर के नेतृत्व में कांस्टेबल गौरव, ओम प्रकाश व महिला कांस्टेबल नवीना बीती रात सरवरी में गश्त पर थे। इसी दौरान इन्होंने सराज भवन के पास टी स्टॉल चलाने वाले के यहां छापा मार कर उससे 241 ग्राम चरस बरामद की। जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति परचून में नशेड़ियों को चरस बेचता था।

जिसकी पहचान 42 वर्षीय रोहित भोला निवासी अंबाला के तौर पर हुई है। यह व्यक्ति वर्तमान में हनुमानी बाग कुल्लू में रहता है।  वहीं दूसरे मामले में भुंतर मणिकर्ण मार्ग पर बराधा में एसआईयू टीम के हैडकांस्टेबल संदीप कुमार की टीम ने एक व्यक्ति से तीन किलो 616 ग्राम चरस बरामद की। जिसकी पहचान 32 वर्षीय धर्म चन्द पुत्र सेस राम निवासी गाँव कशादा, डा. बराधा तह. भून्तर जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।  जानकारी देते हुए एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदातल में पेश किया। जहां से धर्मचंद को 29 नवंबर और रोहित भल्ला को 28 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।


शुक्रवार को बिलासपुर शहर से सटे राष्ट्रीय मार्ग पर होटल सागर व्यू के पास मनाली से जालंधर की तरफ जा रही एक प्राइवेट बस नंबर PB01 C 9972 पलटने का मामला सामने आया है। हादसे में 16 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 11 घायल यात्रियों का इलाज जिला अस्पताल बिलासपुर में चल रहा हैं और चार गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पीजीआई रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, हादसे में सभी घायल मुंबई, जालंधर, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उड़ीसा के हैं। बिलासपुर प्रशासन द्वारा गंभीर रूप से घायलों को 5000 रूपये प्रति व्यक्ति और आंशिक रूप से घायलों को 2000 रूपये प्रति व्यक्ति आर्थिक सहायता दी गई है। डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया की इस मामले में थाना सदर बिलासपुर में बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।


 एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन चंबा द्वारा आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से "बाल- सरंक्षण" हेतु किया जागरूक  25 नवंबर, 2022 को एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन (1098) चंबा द्वारा ग्राम पंचायत जांघी के गाँव रनोला में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजित किया गया! कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन टीम सदस्य काजू राम व पंकज कुमार द्वारा उपस्थित लोगों व बच्चों के साथ संवाद किया व उन्हें चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 द्वारा शोषण के शिकार 0 से 18 वर्ष के बच्चों व कुछ विशेष परिस्थितियों में 25 वर्ष आयु वर्ग तक के युवक-युवतियों हेतु प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई! टीम द्वारा मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल-विवाह की बुराई, बाल-मजदूरी के दुष्परिणाम, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्हें बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिक बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए!  लोगों को बताया गया कि अनाथ, अर्ध-अनाथ व दिव्यांग बच्चों को चाइल्डलाइन की सहायता से विभिन्न पेंशन स्कीमों से भी जोड़ा जाता है! अतः इस तरह के जरुरतमंद बच्चों की सूचना भी चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर दी जा सकती है! कार्यक्रम के दौरान 5 बच्चे व 8 व्यस्क मौजूद रहे!


केरल से कुल्लू-मनाली में घूमने आए  2 सैलानी युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों सैलानी बाइक पर सवार थे।  नग्गर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। लेकिन अस्पताल पहुंचते समय रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया।  हालांकि दोनों युवकों को हादसे के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए पहुंचाया गया, लेकिन यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवकों के नाम शाहिद और विलियम बताए जा रहे हैं।  मिली जानकारी के अनुसार पांच दोस्त केरल से मनाली घूमने आए थे। यहां उन्होंने किराए पर बाइक ली थी। वह मनाली व नग्गर के आसपास के इलाकों में घूमने निकले थे।  इसी दौरान वीरवार शाम को नग्गर के पास एक अन्य वाहन को पास देते समय एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में एक कुत्ते द्वारा 2 दिन में एक दर्जन लोगों को काटने का मामला सामने आया है। कुत्ते के आतंक से भरमौर के लोगों में डर का माहौल है। यह लोग एंटी रैबिज के इंजेक्शन लगवाने के लिए सिविल अस्पताल भरमौर पहुंच रहे हैं। वहीं लोग अपने बच्चों को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित हैं। अभिभावक स्कूली बच्चों को अकेले सड़क पर भेजने से भी कतरा रहे हैं। गोरतलब है की कुछ सालों से भरमौर क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गई है। और अब इन कुत्तों का आतंक भी बढ़ गया है। जिस तरह से कुत्ते ने लोगों को अपना शिकार बनाया है उसी तरह उसने अन्य आवारा कुत्तों को भी काटा है।

हंसराज, केवल, टेक चंद, रवि कुमार, मनोज और दुनी चंद ने बताया कि भरमौर की गलियों में आवारा कुत्ते घूमते हुए देखे जा सकते हैं। इन कुत्तों को पकड़कर रिहायसी बस्ती से दूर छोड़ने की व्यवस्था होनी चाहिए। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार चौहान ने स्वास्थ्य और पशुपालन विभागों को उचित कदम उठाने के आदेश दिए हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित शर्मा ने बताया कि कुत्ते के काटने से जख्मी हुए लोग इंजेक्शन लगवाने के लिए सिविल अस्पताल पहुंच रहे हैं।


चमेरा में बाइक समेत लापता हुए युवक को तलाश करने के लिए परिजन और स्थानीय युवा दरबदर भटक रहे हैं। वीरवार को स्थानीय युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुददे को लेकर उपायुक्त चंबा और पुलिस अधीक्षक से मिला। इस दौरान युवाओं ने लापता युवक को तलाश करने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की। साथ ही चमेरा जलाशय के किनारे सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करवाने की मांग को भी उठाया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल मलूड़ा पंचायत के उपप्रधान पंकज बैरी, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पंकज कश्यप, प्रवीण कुमार और मनीष कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत मलूड़ा का युवक अभिषेक कुमार 15 नवंबर को भलेई से वापस लौटते समय बाइक समेत चौहड़ा डैम में गिर गया था। लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। चमेरा के गोताखोरों ने जलाशय में उसकी तलाश करने से अपनी हाथ खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी जलाशय में कई वाहन समा चुके हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि लापता युवक को तलाश करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। वंही उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।


जिला चम्बा के उपमंडल चुराह की सनवाल पंचायत के रूपाणी धार के जंगल में 1 युवक का शव मिला है। शव की पहचान योगेश कुमार आयु 28 वर्ष पुत्र माधो राम गांव बिल्ला डाकघर कंधवारा तहसील सलूणी जिला चम्बा के रूप में हुई। वीरवार को सनवाल पंचायत के मक्कन गांव के लोग  रूपाणी धार पर सूखी लकड़ी लेने गए थे, इस दौरान उन्होने गाँव मे पड़े शव को देखा। लोगों ने इसकी जानकारी पूर्व जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान कर्म चंद को दी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना तीसा थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना तीसा की टीम ने सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत की अगुवाई में मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। मृतक के भाई ने मौके पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त की। 


पुलिस ने मृतक के भाई के बयान दर्ज किए। मृतक के भाइयों ने बताया कि जोगेश कुमार पिछले काफी दिनों से घर से लापता था और इसकी रिपोर्ट पुलिस थाना किहार में दर्ज करवाई थी। इसके साथ ही वे अपने स्तर पर भी तलाश कर रहे थे किन्तु उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था। उन्होंने बताया कि योगेश का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। मृतक के भाइयों के बयान के आधार पर पुलिस ने 174 के तहत मामला दर्ज किया। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी तीसा मनोज कौंडल ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया गया है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


जिला चंबा के क्रिकेट खिलाड़ी देवेश गुलाटी का चयन कूच बिहार ट्राफी के लिए हिमाचल की अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है, जिससे जिला क्रिकेट संघ चंबा सहित खिलाड़ियों व लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। देवेश गुलाटी आगामी 26 नवंबर व तीन दिसंबर को होने वाले मुकाबले में हिमाचल टीम का हिस्सा रहेंगेे। हिमाचल की टीम अपना दूसरा मुकाबला एचपीसीए के लुहणू क्रिकेट ग्राउंड बिलासपुर में मुंबई के खिलाफ खेलेगी। जबकि, तीसरा मुकाबला उत्तराखंड के हाइलैंडर्स स्पोर्टस ग्राउंड में होगा। इससे पूर्व टीम का पहला मुकाबला कर्नाटका की टीम के साथ केएससीए स्टेडियम हुबली में था। इससे पूर्व ऊना जिला में आयोजित अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में लेग स्पीनर देवेश गुलाटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाते हुए 10 विकेट झटकने के साथ दो बार अर्धशतक भी लगाए थे। इस पर गुलाटी का चयन कूच बिहार ट्राफी के लिए हिमाचल टीम के शिविर के लिए हुआ था। 

 

शिविर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए देवेश ने हिमाचल टीम में अपनी जगह पक्की की है। इससे पूर्व जिला के क्रिकेट खिलाड़ी सक्षम का चयन कूच बिहार ट्राफी के लिए हुआ था। अब दो खिलाड़ी हिमाचल टीम का हिस्सा हैं। देवेश गुलाटी के चयन पर एचपीसीए के अपैक्स काउंसिल मेंबर तथा जिला क्रिकेट संघ चंबा के संयोजक मनुज शर्मा सहित हरमीत भटियानी, कुलदीप ठाकुर, अमित कुमार, हमीद खान, विनोद मेहता, सुनील, किशन, मिथुन ठाकुर, मंगलेश, संजय, इमरान, विकास, नितिज्ञ प्लाह, मगनदीप, अशोक, करण, संजय, सुरेश, नवीन, मनीष सहित अन्य खिलाड़ियों व प्रशंसकों ने सक्षम को शुभकामनाएं दी हैं। मनुज शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए एचपीसीए के साथ मिलकर जिला क्रिकेट संघ की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है। चंबा जिला में एचपीसीए के चार क्रिकेट सब सेंटर हैं जहां खिलाड़ी अपने खेल को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं।


कांगड़ा जिला के तरसूह में एक युवक का शव मिलने की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान रमन कुमार आयु 23 वर्ष निवासी तरसूह के रूप में हुई है। शव मृतक के घर के पास पड़ा मिला और आसपास खून बिखरा हुआ था। हालात देख कर कहा जा रहा है कि युवक की हत्या कर उसके शव को 10 फीट नीचे खाई में फेंक दिया गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में लगी है। तरसूह पंचायत प्रधान सुनील दत्त ने बताया कि उन्हें सुबह एक शव पड़ा होने की जानकारी मिली। उसने कांगड़ा पुलिस को इस बारे में सूचित किया। बताया जा रहा है सुबह कुछ लोग जंगल की तरफ निकले थे तो रास्ते में बिखरा हुआ खून देखा और रास्ते में नीचें झांका तो 10 फीट नीचे युवक का शव पड़ा दिखा। युवक के सिर और मुंह में काफी खून निकला हुआ था। अनुमान है कि युवक के सिर में पत्थरों से वार किया गया है। मृतक युवक का मोबाइल गायब है। पास में उसके फोन का कवर पड़ा मिला। फोरेंसिक टीम आसपास के पूरे क्षेत्र में जांच कर रही है।


चुवाड़ी के मुख्य बाजार में बुधवार को लोक निर्माण विभाग और दुकानदारों के बीच उस समय विवाद हो गया, जब विभाग के अधिकारी जेसीबी लेकर सड़क किनारे किए कब्जों को उखाड़ने पहुंच गए। जैसे ही जेसीबी से सड़क किनारे से कब्जों को उखाड़ने का कार्य शुरू हुआ तो उसी बीच सभी दुकानदार वहां इकट्ठा हो गए। दुकानदारों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।  यह विवाद काफी देर तक चलता रहा। इससे सड़क पर जाम भी लग गया। विभाग की ओर से कब्जों को हटाने के लिए पहले ही चेतावनी दी गई थी। कुछ दुकानदारों ने विभागीय कार्रवाई से पहले अपने कब्जों को हटा लिया था लेकिन जिन दुकानदारों ने अपने कब्जे नहीं हटाए थे उनके कब्जों को उखाड़ने के लिए विभागीय अधिकारी अपनी मशीनरी के साथ पहुंचे थे। बहसबाजी बढ़ती देखकर विभागीय टीम मौके से पीछे हटती हुई सर्किट हाउस पहुंची। लेकिन लोग भी वहां पहुंच गए जिन्हें देखते ही टीम सर्किट हाउस के भीतर चली गई। खैर, काफी इंतजार करने के बाद आखिरकार लोग भी वापस अपने घरों को लौट गए।  चुवाड़ी नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुदेश धीमान ने कहा कि लोक निर्माण विभाग दुकानदारों को पूर्व सूचना दिए बगैर ही अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर रहा है। इससे दुकानदारों और विभाग के बीच विवाद पैदा हो रहा है। कहा कि अतिक्रमण हटना चाहिए। 

विभाग की इस कार्रवाई का वह स्वागत भी करते हैं लेकिन विभाग अतिक्रमण हटाने को लेकर कहीं नरमी तो कहीं सख्ती बरत रहा है। इसको लेकर लोगों में रोष है। उन्होंने विभाग से एक समान कार्रवाई करने की मांग की है।  विभाग ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत आते परिक्षेत्र चुवाड़ी में दस और सिहुंता में 33 अतिक्रमण हटाने के लिए चिह्नित किए हैं। विभाग ने अपनी कार्रवाई के तहत चुवाड़ी में सात अतिक्रमण हटाए हैं जबकि सिहुंता में कुछ अतिक्रमण लोगों ने स्वयं ही हटा दिए हैं। विभाग ने साफ किया है कि आगामी समय में क्रमबद्ध तरीके से अतिक्रमण हटाए जाएंगे।  लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विजय कुमार वर्मा ने बताया कि सड़क किनारे जो अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं उन्हें नियमानुसार ही हटाया जा रहा है। इसके लिए लोगों को पहले ही नोटिस जारी कर दिए गए थे।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget