688 ग्राम चरस के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार
जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत दिनांक 05-11-2022 को जिला चंबा पुलिस के विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) ने गूणु नाला में नाकाबन्दी के दौरान टेक राम पुत्र दील राम गांव प्राभा डा0 चरड़ा तहसील चुराह जिला चम्बा उम्र 32 साल के कब्जे से कुल 688 ग्राम चरस/भांग बरामद की। जिस पर उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है ।
Post a Comment