December 2022


जिला चंबा के पुलिस थाना किहार क्षेत्र के अंतर्गत एक टिप्पर हादसे का शिकार हो गया जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 8.30 बजे हलूरी से कंधवारा – भड़ेला सड़क मार्ग पर धनेली फारेस्ट रेस्ट हाउस के पास 1 टिप्पर नंबर एचपी 73-बी -0258 सड़क से नीचे जा गिरा। इस हादसे में डंगा धसने के कारण टिप्पर करीब 15 से 20 मीटर नीचे जा गिरा। इस हादसे में फारेस्ट रेस्ट हॉउस की छत को नुकसान पहुंचा है तथा ड्राइवर संजय शर्मा व उम्र 22 निवासी खड़ायारी व कंडक्टर विरेंदर व उम्र 19 निवासी मेरु तहसील सलूणी जिला चम्बा घायल हुये है। घायलों को उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय किहार लाया गया है। मौके पर पहुंची किहार पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


लिल्ह-प्रीणा मार्ग पर 1 बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके अलावा 7 लोग घायल हुए हैं। इनमें 3 बोलेरो सवारों समेत पैदल चल रहे 4 अन्य लोग शामिल हैं। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को बोलेरो कैंपर लिल्ह से प्रीणा की तरफ जा रही थी। दोपहर बाद करीब 4 बजे जब चंगतरा के निकट पहुंची तो अचानक चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और बोलेरो बैक हो गई, जिससे पीछे सड़क पर पैदल चल रहे 4 लोग इसकी चपेट में आ गए। उसके बाद गाड़ी करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे व राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को घटनास्थल से निकालने के बाद मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया। यहां पर उनका उपचार चल रहा है। हादसे में धारो राम आयु 47 वर्ष पुत्र प्रागा निवासी बनेई, प्रीणा जिला चम्बा की मौत हो गई है। भरमौर थाना प्रभारी हरनाम सिंह ने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। हादसे के असल कारणों की जांच चल रही है।

हादसे में बबीता व आरती दोनों पुत्री लछिया राम निवासी गांव डिगेहर, निशा पत्नी जगदेव निवासी रैना, मान सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी गांव प्रीणा, विष्णु पुत्र सेरी राम निवासी गांव जुलैह डाकघर कुनेड, प्रिया पुत्री भानु निवासी सुक्रैना प्रीणा व मचलो राम पुत्र भागी राम निवासी गांव धनागू डाकघर प्रीणा जिला चम्बा घायल हुए हैं।

चंबा। भटियात उपमंडल के इंडस्ट्रियल एरिया हटली में आग लगने से प्लास्टिक मैटेरियल की इंडस्ट्री जलकर राख हो गई। आग की इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान आंका गया है। इस घटना के बाद दो लोग भी लापता बताए जा रहे हैं।हालांकि लोगों के लापता होने की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है। जानकारी के अनुसार हटली स्थित ई बेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत दमकल व पुलिस विभाग को सूचित किया। सूचना पाते ही सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम वाहनों के काफिले सहित मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया फिलहाल घटना के बाद लापता बताए जा रहे दो लोगों की तलाश की जा रही है


शुक्रवार को प्रधान सचिव स्वास्थ्य की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि  वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों में अचानक उछाल आया है जिसका निकट भविष्य में राज्य पर प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना उचित हो गया है।

 

लोगों को ये एहतियात बरतने की सलाह
 

1.लोगों को विशेष रूप से सार्वजनिक/भीड़भाड़ वाले इनडोर स्थानों में मास्क पहनना चाहिए।

2. सामाजिक दूरी के मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।

3. हैंड सैनिटाइजेशन का पालन करना चाहिए।

4. लोगों को कोविड वैक्सीनेशन की एहतियाती खुराक लेनी चाहिए।

5. इन्फ्लूएंजा (सामान्य सर्दी) जैसे लक्षणों वाले लोगों को कोविड- 19 के लिए तुरंत आरटीपीसीआर के जरिए जांच करवानी चाहिए।


पिरामल फाउंडेशन के द्वारा ग्राम पंचायत बकाण, विकास खंड मैहला के गांव बाग के लोगों को गांव व अपनी स्वच्छता व साफ - सफाई के बारे में जागरूक करने के लिये शिक्षा विभाग, आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग, बाल विकास विभाग तथा स्थानीय पंचायत के सहयोग से स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाग के छात्रों व अध्यापिकाओं का मह्त्वपूर्ण योगदान रहा, पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो ईमरान अली के द्वारा इस पूरे कार्यक्रम को सुगमता से कराने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया गया,  रैली को ग्राम पंचायत बकाण के पंचायत प्रतिनिधि/ वार्ड पंच अशोक कुमार के द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाग से रवाना किया गया तथा इसके बाद राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाग के छात्रों, पीरामल फाउंडेशन के सदस्यों व अन्य लोगों के साथ मिल कर पूरे गांव में चक्कर लगा कर गांव के लोगों को स्वच्छता के बारे मे जागरूक किया गया

 इसके दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी दीपिका ठाकुर द्वारा महिलाओं व बच्चों को साफ सफाई के फायदों, सही पोषण व मौसमी बीमारियों तथा उसकी रोकथाम के उपायों के बारे मे जागरूक किया गया,  पीरामल फाउंडेशन के जिला समन्वयक नरेंद्र जोशी ने बताया कि पीरामल फाउंडेशन द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जिला चंबा में विभिन्न गतिविधियां की जा रही है विशेष कर बुनियादी शिक्षा में गुणवत्ता बढाने व स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु प्रशासन के साथ मिल कर गाँधी फेलो की सहायता से पाठशालाओं व गांव में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, आज की स्वास्थ्य जागरुकता रैली कार्यक्रम में पीरामल फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रमुख विपन कुमार, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी दीपिका ठाकुर, वार्ड पंच अशोक कुमार आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्री देवी राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाग की मुख्य अध्यापिका लशली मल्होत्रा, अध्यापिका  उर्मिला के साथ-साथ गांव की महिलाओं खतिजा,सपूरा, बनो, मारिया आदी उपस्थित रहीं

 22 दिसंबर, 2022 को एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन (1098) चंबा द्वारा ब्लॉक तीसा की राजकीय उच्च पाठशाला जुनास व ब्लॉक सलूणी के भलेई क्षेत्र में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजित किए गए! कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन टीम सदस्य चैन लाल, चमन सिंह व रीता कुमारी द्वारा उपस्थित लोगों व बच्चों के साथ संवाद किया व उन्हें चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 द्वारा शोषण के शिकार 0 से 18 वर्ष के बच्चों व कुछ विशेष परिस्थितियों में 25 वर्ष आयु वर्ग तक के युवक-युवतियों हेतु प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई! टीम द्वारा मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल-विवाह की बुराई, बाल-मजदूरी के दुष्परिणाम, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्हें बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिक बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए!  लोगों को बताया गया कि अनाथ, अर्ध-अनाथ व दिव्यांग बच्चों को चाइल्डलाइन की सहायता से विभिन्न पेंशन स्कीमों से भी जोड़ा जाता है! बच्चों को नशे की बुराई व साइबर क्राइम के संबंध में भी जागरूक किया गया! अतः इस तरह के जरुरतमंद बच्चों की सूचना भी चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर दी जा सकती है! कार्यक्रम के दौरान  मुख्याध्यापक भगतराम, शारीरिक अध्यापक भगतराम, संस्कृत अध्यापक चतर सिंह, टीजीटी नॉन मेडिकल सुदर्शन सिंह, टीजीटी विज्ञान दीपा चौधरी, भाषा अध्यापक उमेश कुमार सहित 121 बच्चे व 11 व्यस्क मौजूद रहे!

भटियात विधानसभा सीट पर हर पोलिंग बूथ पर किसे मिले कितने वोट देखिए पूरी डिटेल

भटियात विधानसभा सीट पर हर पोलिंग बूथ पर किसे मिले कितने वोट देखिए पूरी डिटेल

भटियात विधानसभा सीट पर हर पोलिंग बूथ पर किसे मिले कितने वोट देखिए पूरी डिटेल


भटियात विधानसभा सीट पर हर पोलिंग बूथ पर किसे मिले कितने वोट देखिए पूरी डिटेल

    डलहौजी विधानसभा सीट पर हर पोलिंग बूथ पर किसे मिले कितने वोट देखिए पूरी डिटेल
डलहौजी विधानसभा सीट पर हर पोलिंग बूथ पर किसे मिले कितने वोट देखिए पूरी डिटेल
डलहौजी विधानसभा सीट पर हर पोलिंग बूथ पर किसे मिले कितने वोट देखिए पूरी डिटेल

 डलहौजी विधानसभा सीट पर हर पोलिंग बूथ पर किसे मिले कितने वोट देखिए पूरी डिटेल

  भरमौर विधानसभा सीट पर हर पोलिंग बूथ पर किसे मिले कितने वोट देखिए पूरी डिटेल  

भरमौर विधानसभा सीट पर हर पोलिंग बूथ पर किसे मिले कितने वोट देखिए पूरी डिटेल   

भरमौर विधानसभा सीट पर हर पोलिंग बूथ पर किसे मिले कितने वोट देखिए पूरी डिटेल   

भरमौर विधानसभा सीट पर हर पोलिंग बूथ पर किसे मिले कितने वोट देखिए पूरी डिटेल   

भरमौर विधानसभा सीट पर हर पोलिंग बूथ पर किसे मिले कितने वोट देखिए पूरी डिटेल   

 

 चुराह विधानसभा सीट पर हर पोलिंग बूथ पर किसे मिले कितने वोट देखिए पूरी डिटेल 


 चुराह विधानसभा सीट पर हर पोलिंग बूथ पर किसे मिले कितने वोट देखिए पूरी डिटेल 

 चुराह विधानसभा सीट पर हर पोलिंग बूथ पर किसे मिले कितने वोट देखिए पूरी डिटेल 

 चुराह विधानसभा सीट पर हर पोलिंग बूथ पर किसे मिले कितने वोट देखिए पूरी डिटेल 

 


चंबा-जोत मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान निजी बस में सवार एक व्यक्ति से 523 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान विक्की वासी गांव भलुई तहसील चुराह के तौर पर की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।  जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने ओबडी चौक पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान होली पालमपुर रूट की निजी बस को निरीक्षण हेतु रोका गया। इस दौरान बस में सवार विकी पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस को विकी की गतिविधियां देखने पर पूछताछ की गई। पुलिस ने संदेह के आधार पर विकी की तलाशी दौरान कब्जे से 523 ग्राम चरस बरामद की। उधर डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है।


चंबा, 20  दिसंबर: आमजन से जुड़ी सरकारी योजनाओं के प्रभावी रूप से क्रियांवयन व लोगों को लाभांवित करने के उद्देश्य से  25 दिसंबर, 2022 तक जिले में तहसील व खंड स्तर पर सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डी सी राणा ने बताया कि केन्द्र व हिमाचल सरकार के निर्देशानुसार आमजन को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उनके घर के नजदीक देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा 19 से 25 दिसंबर तक गुड गवर्नेंस वीक के तहत 'प्रशासन गांव की ओर' मुहिम में भागीदार बनते हुए जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित कर रहा है। सुशासन सप्ताह में सुशासन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 23 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे बचत भवन चंबा में गुड गवर्नेंस के तहत एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा जिसके तहत वक्ता  गुड गवर्नेंस को लेकर अपने विचार साँझा करेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि सुशासन सप्ताह के दौरान 'प्रशासन गांव की ओर' अभियान के तहत जिला प्रशासन तथा अन्य विभागों के अधिकारी स्वयं आमजन तक जागरूकता कैंप के माध्यम से पहुंचेंगे और उनकी शिकायतों को सुनकर उनका निवारण किया जाएगा। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में आमजन की शिकायतों व समस्याओं की सुनवाई करके मौके पर ही उनका निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने संबंधित कार्यालयध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे कैंप में उपस्थित होकर आमजन को बेहतरीन सेवाएं मुहैया करवाएं और उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कार्यालयध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे सुशासन सप्ताह के तहत समग्र ई- समाधान  पोर्टल पर लंबित शिकायतों का शत प्रतिशत समाधान करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सुशासन कैंप में आमजन की शिकायतों का शत प्रतिशत समाधान करने व उन्हें जनकल्याणकारी सेवाएं अविलंब सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।


हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिस कारण वह दिल्ली में हिमाचल सदन में क्वारंटीन हो गए हैं।  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री आज 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे। जिसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ़ से निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उनका कोरोना टेस्ट किया गया। तो वह पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल अब वह प्रधानमंत्री से नहीं मिल पाएंगे।  वहीं मुख्यमंत्री खुद को हिमाचल सदन में 5 दिन के लिए में क्वारंटीन कर लिया है। जबकि उनका प्रधानमंत्री से मिलने के बाद आज शिमला लौटने का कार्यक्रम था। लेकिन अब उनके अगले सभी कार्यक्रमों में भी फेरबदल होना तय है।


चंबा महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा 17 दिसंबर 2022 को चंबा में स्थित जोत दर्रे के पास तलाई नामक गांव में एक दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण का आयोजन किया गया । क्षेत्रीय भ्रमण का आयोजन भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शिवानी व सहायक आचार्य नीशा की अगुवाई में किया गया।  इस भ्रमण मैं भूगोल विवाह के 25 छात्रों ने भाग लिया। इस क्षेत्रीय भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों को तलाई गांव के सामाजिक, सांस्कृतिक व प्राकृतिक  भू दृश्यों से अवगत कराया गया। साथ ही साथ जोत दर्रे की भौगोलिक परिस्थितियों से भी अवगत कराया। इस भ्रमण में विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय अध्ययन के प्रयोगात्मक व व्यवहारात्मक पहलुओं को समझा।


चंबा ,17 दिसंबर : उपायुक्त डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जोत में एक्स बैंड डॉपलर मौसम रडार को 15 दिन के भीतर कार्यशील किया जाएगा। उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा शिमला, मंडी और चंबा के जोत में डॉपलर मौसम रडार सिस्टम लगाने के लिए स्थान चिन्हित किए गए थे। उन्होंने कहा कि जोत में जून 2021 में भूमि का चयन किया गया। उसके बाद जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार के सहयोग से चयन की गई भूमि का फॉरेस्ट क्लीयरेंस, मूलभूत आधार सरंचना सड़क ,बिजली ,पानी इत्यादि व्यवस्थाओं को तय सीमा के भीतर पूर्ण किया। इसके अतिरिक्त डॉप्लर रडार के उपकरणों को लगाने के लिए भवन को भी तैयार किया गया। उपायुक्त ने कहा कि भारतीय मौसम विभाग द्वारा एक्स बैंड डॉपलर मौसम रडार को जोत में कमीशन किया गया है। इस दौरान डॉ साई कृष्णन वैज्ञानिक और आईएमडी के अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिक की अध्यक्षता वाली टीम उपस्थित थी। 


उन्होंने कहा कि इस रडार की 100 किमी की रेडियल दूरी होगी और प्रतिकूल मौसम की अग्रिम चेतावनी व वर्षा, उसकी गति और प्रकार का पता लगाकर अगले 3 घंटे के प्रभावी प्रसार के लिए वर्षा, इसकी गति और प्रकार का पता लगाने की स्थिति में होगा। उन्होंने यह भी बताया कि अत्यधिक मौसम की घटनाओं जैसे भारी वर्षा, बादल फटने, आंधी, ओलावृष्टि आदि के बारे में अग्रिम चेतावनी प्रदान करने के लिए प्रभावी उपकरण होगा । उन्होंने कहा कि चंबा जिला के अतिरिक्त लाहौल स्पीति कांगड़ा हमीरपुर ,कुल्लू ,ऊना व जम्मू कश्मीर के कुछ क्षेत्रों के मौसम की जानकारी भी उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम को अगले 15 दिन तक टेस्टिंग पर रखा गया है जिसके उपरांत डॉपलर मौसम रडार को पूर्णता कार्यशील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मौसम रडार सिस्टम से आपदा प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। उन्होंने मौसम विज्ञान विभाग का भी आभार जताया कि जिन्होंने से तय सीमा के भीतर रडार सिस्टम की स्थापना की।


हाल ही मे हुए विधानसभा चुनावों मे चम्बा सदर हल्के से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नीरज नैय्यर को रिकार्ड मतों जीत दिलाकर विधानसभा भेजने के लिए चम्बा की समस्त जनता बधाई की पात्र है. चम्बा मे एक अनौपचारिक प्रैस ब्यान जारी करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने इसके लिए चम्बा के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार इस बार चम्बा के मतदाताओं ने पार्टी उम्मीदवार के पक्ष मे जो अपार समर्थन दिया है उसके लिए समस्त चम्बावासी शुभकामनाओं के सच्चे हकदार है. वहीं उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चम्बा की समस्त कार्यकारिणी के साथ साथ, कांग्रेस पार्टी सेवादल, महिला कांग्रेस, युकां, एन एस यू आई, कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग, कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जनजाति विभाग, इंटक, अल्पसंख्यक कांग्रेस लीगल सैल व राजीव गांधी पंचायती राज विभाग  व खासतौर पर चम्बा विधानसभा क्षेत्र के समस्त 122 बूथों पर तैनात कांग्रेस पार्टी के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को भी शुभकामनाएँ दी. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी के हर बूथ पर बूथ स्तर कार्यकर्ताओं ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसकी बदौलत पार्टी ने सदर सीट पर सत्ता मे वापसी की है. वहीं उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों मे पार्टी ने भाजपा सरकार की जिन भी गलत नीतियों के विरोध मे आवाज बुलंद की उनमे समस्त फ्रंटिअल संगठनों का पूरा सहयोग मिला.

करतार सिंह ठाकुर ने कहा की बीते पंद्रह वर्षों बाद प्रचंड बहुमत के साथ चम्बा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक ने सत्ता मे वापसी की है. उन्होंने कहा इसमे भाजपा की गलत नीतियों से परेशान होकर कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है जिनका पार्टी मे पूरा सम्मान किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर दिन रात एक करके पार्टी को जीत दिलाने मे अपनी भूमिका अभिनीत की है. उन्होंने ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी को भी प्रदेश मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएँ दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह पार्टी संगठन से जुड़े कर्मठ और ईमानदार नेता है इसलिए उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे पूरे प्रदेश मे एकसमान विकास करवाने मे अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही मंत्रीमंडल के गठन के बाद कैबिनेट की पहली बैठक  होगी जिसमे प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश के कई विकासात्मक  कार्यों की कार्ययोजना बनाई जाएगी. वहीं उन्होंने दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जनता के पूर्ण समर्थन से सत्ता मे वापसी की है. इसलिए कांग्रेस सरकार भी जनता के विकास और उत्थान के लिए सदा तत्पर रहेगी.


राजकीय महाविद्यालय चंबा में शुक्रवार को शिकायत निवारण प्रकोष्ठ  द्वारा मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के सदस्य डॉक्टर पूनम सवरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर सीमा कुमारी दूसरे स्थान पर उमेश कुमार वह तीसरे स्थान पर वर्षा कुमारी रही। विजय छात्रों को प्रधानाचार्य डॉ शिवदयाल शर्मा ने पुरस्कृत किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय चंबा शिकायत निवारण प्रकोष्ठ द्वारा इसका आयोजन किया गया जिसमें प्रोफेसर सुमित , प्रोफेसर निशा और प्रोफेसर वीरेंद्र आयोजन समिति में रहे। उन्होंने बताया कि निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रोफेसर शिवानी और प्रोफेसर निशा रहे।


सिंगी गांव में आग लगने से 2 घर जलकर राख, लाखों की सम्पति के नुकसान की सूचना, ज्ञान चन्द सपुत्र श्री दुनी चन्द और त्रिलोकनाथ सपुत्र चतरों के घर को लगी आग, दो मंजिला मकान की उपरी मंजिल जलकर तबाह, आग सुबह के लगभग 11:15 बजे लगी, लोगों ने आग पर पाया काबू, जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची,  आग लगने की सही वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सिंगी गांव के त्रिलोक नाथ व ज्ञान चंद के मकान की उपरी मंजिल से अचानक आग की लपटें उठने आरंभ हो गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मकानों से आग की लपटें उठती देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य  आरंभ  करने के साथ दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से बेकाबू आग पर काबू पाया। मगर तब तक दोनों मकानों की उपरी मंजिल जलकर राख हो गई।उधर, सिंगी पंचायत के उप प्रधान अजय कुमार ने खबर की पुष्टि की है।


 


जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत तुनुहट्टी चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक चरस तस्कर को चरस की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार तीसा से पठानकोट की ओर जा रही एक बोलेरो पिकअप गाड़ी को जब जांच के लिए रोका गया तो गाड़ी में लदी मक्की की बोरियों से 3 किग्रा 500 ग्राम चरस बरामद हुई। जानकारी के अनुसार गत रात करीब 1.30 बजे तुनुहट्टी चेकपोस्ट की टीम यातायात निरीक्षण कर रही थी। इसी दौरान तीसा की ओर से आई एक बोलेरो पिकअप को जांच के लिए रोका गया तो पिकअप में अकेला मौजूद चालक घबरा गया। जब पुलिस ने पिकअप में रखी गई मक्की की गहनता से जांच की तो मक्की की एक बोरी से साढ़े तीन किलो चरस बरामद हुई, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर मौके से फरार हो गया। चालक फरार होता देख पुलिस ने पिकअप में रखे कागजातों की गहनता से जांच की तो फरार आरोपी की पहचान मनीष कुमार (30) पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव मधुमाड तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने पिकअप और चरस को अपने कब्जे में ले लिया है। थाना चुवाड़ी में एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है । मामले की पुष्टि डी.एस.पी. डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने की है । उन्होंने बताया कि फरार आरोपी को जल्द हिरासत में लिया जाएगा।


राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चम्बा के बी० वाॅक० (रिटेल मैनेजमेंट) विभाग के लेवल 4 तथा लेवल 7 के सभी विद्यार्थियों की ऑन जॉब ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। जहां लेवल 4 के विद्यार्थियों की ट्रेनिंग रिलायंस ट्रेंड्स, रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट, हीरो शोरूम, होंडा शोरूम, यामाहा शोरूम, चंबा, में लगी है तो वहीं लेवल 7 के विद्यार्थियों की ट्रेनिंग कैप्शंस, आईकॉनिक, पैंटालूनस भटिंडा, कैप्शंस संगरूर, कैप्शंस बरनाला, कैप्शंस, मैक्स पटियाला, आदि स्थानों में लगी है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ शिवदयाल ने कहा की बी० वाॅक० डिग्री के हर वर्ष में इस तरह की ट्रेनिंग सभी विद्यार्थियों को दी जाती है ताकि वह पढ़ाई के साथ साथ काम करके अपने कौशल को भी विकसित करें। विभाग के नोडल अधिकारी डॉ मोहिंद्र सलारिया ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों को कौशल विकास की तरफ ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। रिटेल मैनेजमेंट के प्रशिक्षक चन्दन चौणा तथा अजय गुलेरिया ने बताया की इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में विद्यार्थी रिटेल की बारीक तकनीकीयों के बारे में ट्रेनिंग लेंगे जिसमें कैशयरिंग, सेल्फिंग, स्पेस मैनेजमेंट, कस्टमर हैंडलिंग, स्टॉक तथा इन्वेंटरी मैनेजमेंट आदि शामिल हैं।


दिनांक 13.12.2022 को जिला पुलिस थाना तीसा के पुलिस दल ने समय लगभग 01:10 बजे मध्यरात्रि डोनरी, खुशनगरी के पास गश्त के दौरान धीरज पुत्र अंजन महाजन निवासी मोहल्ला चरपट डाकघर सुल्तानपुर जिला चंबा उम्र 20 वर्ष के कब्जे से कुल 202 ग्राम चरस बरामद की । जिस पर आरोपी उपरोक्त के खिलाफ पुलिस थाना तीसा मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया ।


जिला लाहौल-स्पीति के मेह नाला में गत पिछली देर रात एक कार हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें सवार दो लोगों की माैके पर माैत हो गई। मृतक की पहचान थिनले पुत्र छोटू राम निवासी खंगसर के रूप में हुई, जबकि दूसरा मृतक भी खंगसर का निवासी है, जिसकी पहचान नवांग टशी पुत्र तोबदन के रूप में हुई। कार सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जाकर गिरी, जिस कारण दोनों ने माैके पर ही दम तोड़ दिया। वहां के निवासियों की जब खाई में गिरी कार पर नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल केलांग ले जाया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक केलांग मानव वर्मा ने कहा कि पुलिस यह जानने के लिए मामले की जांच में जुटी हुई है कि हादसा किस कारण हुआ।


उपायुक्त चंबा डीसी राणा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय कक्ष में चंबा के ऐतिहासिक चौगान -1 के उचित रखरखाव के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने चौगान में क्षतिग्रस्त हुए स्थानों पर घास उगाने के लिए उद्यान विभाग को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य योजना में लोक निर्माण विभाग भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाए। उन्होंने कहा कि चौगान में कई स्थानों को समतल करने की आवश्यकता है ,उसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने घास लगाने की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान सिंचाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने जल शक्ति विभाग को भी सिंचाई के लिए पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा।


चंबा जिला के पुलिस थाना सदर में निजी बस के चालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बस के परिचालक की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। हरिपुर निवासी पवन कुमार के अनुसार वो एक निजी बस का मालिक है तथा वर्तमान में बस के साथ परिचालक के रूप में कार्य कर रहा है। पिछले दिन वह हमेशा की तरह चंबा बस अड्डा पर यात्रियों को उतार कर शाम करीब 7 बजे बस को पार्क करने के लिए गया। इस दौरान पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास एक व्यक्ति तथा उसके 2 साथी ने बस के आगे खड़े हो गए तथा उसकी बस के चालक सुरज को नीचे खींच लिया। जिसके बाद यह तीनों लोग उसके साथ गालीगलोज करने लगे तथा लात घूंसों से चालक की पिटाई करने लगे। इसके बाद शिकायतकर्ता भी चालक को बचाने के लिए बस से नीचे उतर आया तथा उसे तीनों से छुड़ाया। जिसके बाद तीनों आरोपित फरार हो गए। इस मारपीट में चालक को पूरे शरीर में चोटें आई हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों आरोपितों के खिलाफ आईपीसी 353,323,504,34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


सिरमौर जिला के नौहराधार क्षेत्र के पुन्नरधार-नौहराधार सड़क मार्ग पर 1 कार के खाई में गिर जाने से कार चालक की मौत का मामला सामने आया है । मिली जानकारी के अनुसार यह कार उलाना से नौहराधार की तरफ आ रही थी। लेकिन उलाना से कुछ ही दूरी पर शिटोरी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में लुढ़क गई।  सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। लोगों ने कार चालक को घायल अवस्था में एंबुलेंस में नौहराधार अस्पताल लाया पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ अस्पताल रैफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  मृतक की पहचान सुरेश कुमार आयु 56 वर्ष पुत्र चेत सिंह निवासी नौहराधार उलाना के तौर पर हुई है। राजगढ़ में पोस्टमार्टम के बाद मृतक को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला व ऑब्जर्वर भूपेश बघेल व भूपेश भूपेंद्र हुड्डा द्वारा अपनी रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को भेजने के बाद यह तय हुआ था कि मुख्यमंत्री का नाम कांग्रेस हाईकमान तय करेगी। जिसके चलते कांग्रेस हाईकमान ने आज 5 बजे विधायक दल की बैठक विधानसभा में बुलाई गई थी और वहां पर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की गई। जिसके मुताबिक सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। जबकि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह व मुकेश अग्निहोत्री उप मुख्यमंत्री होंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद की दौड़ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी थी। लेकिन सुखविंदर सिंह सुक्खू इस दौड़ में आगे निकल गए और कांग्रेस हाईकमान ने भी उनके नाम पर सहमति जताते हुए उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर दी। हालांकि प्रतिभा सिंह समर्थकों ने सुक्खू का विरोध करते हुए उनके खिलाफ नारे भी लगाए।

सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री घोषित करने की आहट मिलेते ही सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें दोपहर 3 बजे ही मुख्यमंत्री के हिसाब से पुलिस ने प्रोटोकॉल में ले लिया था और उनके लिए पुलिस एस्कॉर्ट सहित अन्य तमाम व्यवस्थाएं करने को भी कहा गया था। इस तरह से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का फैसला हो गया। यह दूसरा मौका है जब प्रेमकुमार धूमल के बाद हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से कोई अन्य नेता मुख्यमंत्री बनाया गया है।


चम्बा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक नीरज नैय्यर को मंत्री बनाने की पैरवी शुरू हो गई है. इसको लेकर चम्बा शहर मे कांग्रेस समर्थकों मे चर्चाओं का बाजार गर्म है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने समस्त कांग्रेसियों की इस बात का समर्थन करते हुए पार्टी हाईकमान से चम्बा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक नीरज नैय्यर को राज्य सरकार के नए मंत्रीमण्डल मे शामिल किए जाने की पुरजोर वकालत की है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों बाद चम्बा सदर सीट पर कांग्रेसियों को अपना विधायक नसीब हुआ है. जिसके लिए हर पार्टी कार्यकर्ता बधाई का पात्र है. वहीं उन्होंने माना कि पिछले 15 सालों से चम्बा विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा का विधायक ही काबिज रहा है इसलिए चम्बा शहर के साथ साथ पूरे क्षेत्र मे विकास कार्यों को ग्रहण लग गया था. लेकिन चम्बा मे जो भी काम हुआ है वो पिछली कांग्रेस सरकारों की ही देन है. उन्होंने कहा कि पूर्व वीरभद्र सरकार मे वर्ष 2007 तक पूर्व मंत्री हर्ष महाजन ने ही चम्बा विधानसभा क्षेत्र से चम्बा सदर का नेतृत्व किया था. उसके बाद हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने जिले की सदर सीट से कोई मंत्री नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार चम्बा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने नीरज नैय्यर के रूप मे एक ईमानदार और शिक्षित उम्मीदवार को चुनकर विधानसभा मे भेजा है. वहीं 32 हजार से भी ज्यादा मत हासिल करके नीरज नैय्यर ने लगभग 7800 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. इसके लिए उनका अपना  शालिन व्यक्तित्व और मृदुभाषी स्वभाव भी जिम्मेदार है. वहीं उन्होंने कहा कि इस बार विपक्ष मे रहते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चम्बा, व विभिन्न फ्रंटियल संगठनों पांच वर्षों मे भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध पुरज़ोर तरिके से आवाज उठाई है जिसका परिणाम सबके सामने है. वहीं उन्होंने भाजपा से कांग्रेस मे शामिल हुए समस्त लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी का सम्मान सर्वोपरि होगा. उन्होंने कहा कि अब चम्बा के समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं व लोगों की एक ही मांग है की नीरज नैय्यर को चम्बा सदर से मंत्री बनाया जाए ताकि पिछले 15 वर्षों से रूके विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके.


जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत अंगीठी की गैस लगने से महिला की मौत का मामला सामने आया है। घटना में महिला का पति तथा 6 माह का पुत्र भी अंगीठी की गैस लगने से बेहोश हो गए। बच्चे को मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर किया गया है जबकि बेहोश हुए व्यक्ति को सिविल अस्पताल चुवाड़ी में होश आ गया है। उधर पुलिस थाना चुवाड़ी की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

आरंभिक जानकारी के अनुसार काहरी पंचायत के गांव कथियाड़ू का बबलू अपनी पत्नी सपना आयु 23 वर्ष तथा 6 माह के बेटे के साथ सोए हुए थे। जिस दौरान यह घटना पेश आई। माना जा रहा है कि कमरे में जलाई अंगीठी की गैस के कारण ही यह दुर्घटना पेश आई। इसके बाद तीनों को रिश्तेदारों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां अचेत महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि बच्चे को मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया। वहीं महिला के पति को अस्पताल में उपचार के दौरान होश आ गया। पुलिस मामले में कारवाई कर रही है। फिलहाल मामला गैस लगने से दुर्घटना का माना जा रहा है तो वहीं मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल पाएगा।


पिछली रात लगभग 09:30 बजे रात जिला चंबा पुलिस के विशेष अन्वेषण दल ने हैलिपैड चौक बनीखेत के पास नाकाबंदी के दौरान पठानकोट से चंबा की ओर आ रही एक इनोवा कार मे सवार तीन युवकों, सरनजीत सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह गाँव अजनाला डाकघर चमीयारी तहसील अजनाला जिला अमृतसर उम्र 25 वर्ष, हरजिन्दर सिंह पुत्र दवीन्द्र गाँव अजनाला डाकघर चमीयारी तहसील अजनाला जिला अमृतसर उम्र 28 वर्ष तथा सुखदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह गाँव राजिंदर नगर तहसील व जिला अमृतसर उम्र 24 वर्ष के कब्जे से कुल 09.96 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया । जिस पर उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना डलहौजी मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21, 25, 29 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है व मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है ।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget