राजकीय महाविद्यालय चंबा में जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
राजकीय महाविद्यालय चंबा में राज्य कर एवं आबकारी विभाग हिमाचल प्रदेश , जिला चंबा एवं वाणिज्य विभाग राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा की संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह भाषण प्रतियोगिता वस्तु एवं सेवा कर का भारतीय अर्थव्यवस्था, राजनीति एवं समाज पर प्रभाव विषय पर आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा, डॉक्टर शिव दयाल जी रहे। इस जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में चंबा जिले के 6 महाविद्यालयों ने भाग लिया जिसमें बीटीसी डीएवी कॉलेज बनीखेत ,राजकीय महाविद्यालय.लिहल कोठी, राजकीय महाविद्यालय भरमौर, मिलेनियम B.Ed कॉलेज चंबा ,राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा एवं राजकीय महाविद्यालय तेलका ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शिवदयाल जी ने वस्तु एवं सेवा कर के इतिहास, इतिहास वर्तमान एवं इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पर अपने विचार प्रकट करते हुए इसे एक अति आवश्यक एवं सबसे बड़ा अप्रत्यक्ष कर सुधार बताया। इस प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय चंबा की छात्रा देवांशी गौतम प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय लिल् कोठी की छात्रा रोहिणी ने दूसरा स्थान तथा राजकीय महाविद्यालय भरमौर की छात्रा अदिति ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला चंबा की ओर से 5000,3000 एवं ₹2000 की नगद राशि पुरस्कार क्रमश पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे विजेताओं को वितरित की गई । प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रोफ़ेसर अविनाश ,डॉक्टर अजय तथा श्री राजकुमार रहे । इस कार्यक्रम में डॉक्टर सैली महाजन ,डॉ डॉक्टर मोहिंदर सलारिया , प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ,प्रोफेसर विजय कुमार एवं राज्य कर एवं आबकारी विभाग की सहायक कमिश्नर श्री नूतन महाजन ,श्री राजकुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Post a Comment