25 वर्षीय युवक 523 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार
चंबा-जोत मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान निजी बस में सवार एक व्यक्ति से 523 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान विक्की वासी गांव भलुई तहसील चुराह के तौर पर की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने ओबडी चौक पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान होली पालमपुर रूट की निजी बस को निरीक्षण हेतु रोका गया। इस दौरान बस में सवार विकी पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस को विकी की गतिविधियां देखने पर पूछताछ की गई। पुलिस ने संदेह के आधार पर विकी की तलाशी दौरान कब्जे से 523 ग्राम चरस बरामद की। उधर डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
Post a Comment