बाइक की चपेट में आई मां और दुधमुंहा बच्चा, उपचार जारी
चुवाड़ी : जिला के उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी में सुदली तथा बस अड्डा के बीच हुए 1 हादसे में महिला तथा उसका करीब 9 माह का बच्चा घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सड़क पर पैदल चलती मां तथा गोद में लिया बच्चा 1 बाइक को चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल मां तथा दुधमुंहे बच्चे को सिविल अस्पताल चुवाड़ी पहुंचाया जहां दोनों का उपचार जारी था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम भी पहुंच गई। बाइक सवार फतेहपुर क्षेत्र के युवकों को थाने ले जाया गया है।
Post a Comment