जिला चंबा के पुलिस थाना किहार क्षेत्र के अंतर्गत एक टिप्पर हादसे का शिकार हो गया जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 8.30 बजे हलूरी से कंधवारा – भड़ेला सड़क मार्ग पर धनेली फारेस्ट रेस्ट हाउस के पास 1 टिप्पर नंबर एचपी 73-बी -0258 सड़क से नीचे जा गिरा। इस हादसे में डंगा धसने के कारण टिप्पर करीब 15 से 20 मीटर नीचे जा गिरा। इस हादसे में फारेस्ट रेस्ट हॉउस की छत को नुकसान पहुंचा है तथा ड्राइवर संजय शर्मा व उम्र 22 निवासी खड़ायारी व कंडक्टर विरेंदर व उम्र 19 निवासी मेरु तहसील सलूणी जिला चम्बा घायल हुये है। घायलों को उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय किहार लाया गया है। मौके पर पहुंची किहार पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Post a Comment