मछराली माता मंदिर के पास साल नदी में गिरी स्कूटी, घायल महिला को टांडा किया गया रेफर
मछराली माता मंदिर के पास साल नदी में गिरी स्कूटी, बताया जा रहा है की इस स्कूटी मे 1 महिला स्वार थी, जो घायल हुई है, उसे इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जिसके बाद महिला की स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए टांडा रेफर कर दिया गया है, महिला का नाम शबनम बट्ट बताया जा रहा है जो चुराह के देहरोग की रहने वाली है और सहो अस्पताल मे बतौर नर्स कार्य करती है, और यह महिला चंबा से साहो की तरफ जा रही थी तभी यह हादसा पेश आया, बाकी जानकारी का इंतज़ार करे
Post a Comment