2023

जिला चंबा के एक हजार शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में नौकरी का मौका मिलेगा। नोयडा की निजी कंपनी में जिला चंबा के दसवीं पास से लेकर आईटीआई पासआउट अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 6 जून को जिला रोजगार कार्यालय एवं मॉडल कॅरिअर सेंटर बालू (चंबा) में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कैंपस इंटरव्यू आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय बालू में 6 जून को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंपस इंटरव्यू में चयनित होने वाले अभ्यार्थियों को प्रति माह 11,500 से 15,000 रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा। उन्होने कहा कि साक्षात्कार में 10वीं, 12वीं, आईटीआई से इलेक्ट्रीकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रानिक ट्रेड में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता के साथ आयु सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, अपना बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र लेकर निर्धारित समय पर जिला रोजगार कार्यालय बालू में उपस्थित हो जाएं। उन्होंने जिले के समस्त युवाओं से आह्वान किया है ।



क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण जिला चंबा की ओर से जून माह आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 7 जून को आरटीओ चंबा कार्यालय में आवेदन करने वालों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। 20 जून को आरएलए चंबा के आवेदनकर्ताओं के टेस्ट होंगे। वंही 19 जून को आरएलए डलहौजी के आवेदनकर्ताओं के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत में और 5 जून को आरएलए चुवाड़ी में व 23 जून को आरएलए तीसा, 6 जून को आरएलए सलूणी और 22 जून को भरमौर के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। बताया कि वाहनों की पासिंग 8, 21 जून को चंबा, 19 जून को बौंखरी मोड़ बनीखेत, 5 जून को चुवाड़ी और 6 जून को सलूणी में की जाएगी। यात्री व्यावसायिक वाहनों और स्कूल के वाहनों की पासिंग के लिए आने से पहले वीएलटीडी सिस्टम और पैनिक बटन सुचारु रूप से क्रियाशील होने चाहिए। इसके साथ ही सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होना भी अनिवार्य है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि मौसम और किसी अन्य कारण के चलते इस शेड्यूल में बदलाव संभव है।


हिमाचल के शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र के तांगणू से चिड़गाव जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पहाड़ी से टकराने का मामला सामने आया है। हादसे में बस में सवार 44 यात्रियों को चोटें आई हैं। जानकारी के आनुसार यह बस शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तांगणू से चिड़गांव के लिए जा रही थी जिस दौरान धमवाड़ी पहुंचने से लगभग 2 किलोमीटर पहले अडकूनी घाट नामक स्थान पर बस की ब्रेक फेल हो गई। चालक ने जैसे ही इस बारे यात्रियों को बताया, बस में चीख-पुकार मच गई । चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कुछ दूरी पर बस को पहाड़ी के साथ टकराकर रोक दिया । बस के पहाड़ी से टकराने के बाद यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।

गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ से बस खाई में नहीं गिरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घायलों का उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदासू में भेजा गया जंहा उनका उपचार चल रहा है । जानकारी के अनुसार हादसे के समय बस में 55 लोग स्वार थे। इनमें से 44 को चोटें आईं हैं। कार्यकारी बस अड्डा प्रभारी चिड़गाव विमलेश ने बताया कि चालक की मुस्तैदी से बड़ा हादसा होने से टला गया । उन्होंने कहा सभी लोग खतरे से बाहर हैं। नायब तहसीलदार चिड़गाव सौरभ धीमान ने कहा  हादसे की सूचना मिलते ही टीम को अस्पताल व घटनास्थल पर भेज दिया गया था।


हिमाचल के मंडी जिले के तहत करसोग में वीरवार सुबह करीब 10:00 बजे एक बस सड़क से लगभग 300 फीट नीचे जा गिरी। हादसे के समय बस में चालक व परिचालक सहित लगभग 45 लोग सवार थे। सभी को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया । गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। हादसा मैंडी-करसोग सड़क पर भनेरा के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस व पुलिस की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। सबसे पहले घटना स्थल पर  स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को सड़क तक पहुंचाने में मदद की। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी गीतांजलि ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर भेज दी है। वहीं, घटना स्थल पर पुलिस व एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर लोगों में गुस्सा देखा गया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।


उपमंडल के धरवास- सुराल मार्ग पर बोलेरो वाहन के नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से  घायल हो गए। वाहन में कुल तीन लोग सवार थे। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। उधर,एएसपी चंबा विनोद कुमार धीमान ने वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने व दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की है।


चंबा, 25 मई :  श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा 27 मई को जिला रोजगार कार्यालय एवं मॉडल कैरियर सेन्टर बालू ( चंबा) में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि लघु रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के लगभग 20 से 21 नियोजकों द्वारा लगभग एक हजार पदों हेतु जिला चंबा व अन्य स्थानों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इन नियोजकों में चंबा जिला के स्थानीय, प्रदेश के अन्य जिलों और बाहरी राज्यों से शामिल है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में विधानसभा क्षेत्र चंबा के सदर विधायक नीरज नैय्यर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें। उन्होंने कहा कि मेले में आठवीं, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएट, टीजीटी मेडिकल, आर्ट्स विषय के साथ टैट, एनटीटी, शास्त्री टैट सहित, बीबीए और आईटीआई पास पुरुष एवं महिला इच्छुक अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं । उन्होंने कहा कि उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता के साथ आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, अपना बायोडाटा, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र तथा तीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर निर्धारित समय पर उपस्थित हो जाएं। उन्होंने जिला के समस्त युवाओं से आह्वान किया है कि वे इस रोजगार मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।


चंबा के सिहुंता में दो अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में 2 युवकों की मौत के मामले सामने आए है । सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम की देखरेख में ट्रैक्टर हादसे के मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया। बाइक हादसे में मृत युवक का वीरवार को पोस्टमार्टम होगा।  पुलिस ने दोनों हादसों में मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  जानकारी अनुसार बुधवार दोपहर एक बजे के करीब लक्की आयु 18 वर्ष पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी कामला खोला समोट से तला की ओर ट्रैक्टर लेकर जा रहा था।  तभी अचानक तला के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। वाहन गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को उठाकर सीएचसी समोट पहुंचाया। सीएचसी में तैनात डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कायर्वाही आरंभ की। इसके बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार रूप सिंह नेगी की ओर से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई। वहीं, दोपहर 2:30 बजे के करीब बाइक पर एक युवक द्रम्मण से सिहुंता की ओर जा रहा था। सराली में पहुंचने पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे युवक गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने समय न गंवाते हुए उसे उठाकर सीएचसी समोट पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। वीरवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।  पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सिहुंता में दो हादसों में दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


बकलोह : आज शक्ति महिला मंडल और लोडद्रमण महिला मंडल के द्वारा चिलामा पंचायत के प्रधान उपप्रधान और सदस्यों की अगुवाई में स्वच्छ भारत एक कदम स्वच्छता की तहत एक छोटा सा कार्यक्रम रखा गया। जिसमें  दोनो महिला मण्डलो के सदस्यों और पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा स्लोगन के माध्यम से एक जागरूक रैली निकाली गई, रैली चिलामा ग्राउंड से होकर 2/4बाजार से होता हुआ लोडद्रमन गॉव तक निकाली गई । शक्ति महिला मंडल के प्रधान मीरा थापा ने 2/4बाज़ार और लोडद्रमण गॉव में जाकर लोगो को पॉलिथीन के नुकसान के बारे मे बताया कि उन्होंने कहा कि पृथ्वी को बचाना है।तो इस पॉलीथिन को हटाना बहुत ही ज़रुरी है। ऐसे में उन्होंने सभी लोगो से अपील किया कि पॉलीथिन की जगह कागज और कपड़े का थैले प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया और सरकार से भी अपील की है कि जीतने भी खाद्यय पदार्थ जितने भी  पॉलीथिन के लीफाफे मे आते है इन पर पूरी तरह से बैन होना चाहिये ।ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। इसअभियान में सभी गॉव के लोगो ने बाद चढ़ कर भाग लिया।


पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज चम्बा में 75वे आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर संस्कृतिक गौरव विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एमबीबीएस बैच 2019 के 120 प्रशिक्षुओ ने भाग लिया। भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के माध्यम और दिशा निर्देश के अनुसार आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज चम्बा प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने की। इस मोके पर डॉ. पंकज गुप्ता ने कहा की भारत की भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए अपनी गहरी प्रशंसा और गर्व व्यक्त करने के लिए आपके सामने खड़ा हूं। भारत, एक ऐसी भूमि जो हजारों वर्षों से सभ्यता का उद्गम स्थल रही है, परंपराओं, रीति-रिवाजों, भाषाओं और कलाओं के विविध चित्रपटों का घर है। हमारी सांस्कृतिक विरासत न केवल हमारे लिए अत्यधिक गौरव का स्रोत है, बल्कि यह हमारे महान राष्ट्र की एकता का भी एक वसीयतनामा है। इस प्रतियोगिता में अक्षित अटवाल ने प्रथम स्थान तो भाविका महाजन, रोहित नड्डा और मीनाक्षी को प्रतियोगिता में भाग लेने पर मेडिकल कॉलेज चम्बा के प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस मोके पर डॉ अदिति चतुर्वेदी, डॉ. पूजा सहोत्रा और डॉ. संजय कश्यप ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।


चंबा पुलिस ने गुरदासपुर के दो युवकों को 2.49 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। इस दौरान युवकों से पुलिस को 13 हजार नकदी भी बरामद हुई है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चंबा पुलिस की विशेष अन्वेष इकाई टीम को यह सफलता शनिवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे नए बस अड्डे पर गश्त के दौरान मिली। पुलिस से जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम न्यू बस स्टैंड चंबा में गश्त पर थी। इस दौरान न्यू बस अड्डा चंबा की दूसरी मंजिल पर नजर पड़ी तो वहां दो युवक बैठे हुए थे।  पुलिस दल जब वहां पहुंचा तो वहां बैठे दोनों युवक घबरा गए। पुलिस ने उनके हाव भाव भांपते हुए उनके पूछताछ की तो पुलिस की उन पर शंका हुई। पुलिस ने शक के आधार पर युवकों के पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उस बेग से उन्हे चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। वजन करने पर यह चिट्टा 2.49 ग्राम पाया गया। तलाशी लेने पर युवकों के कब्जे से 13 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की। पूछताछ करने पर एक की पहचान विकास निवासी मोहल्ला कादियां, जिला गुरदासपुर और दूसरे की पहचान कृष्ण कुमार निवासी थींड, जिला गुरदासपुर के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।


आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ जिला चंबा की बैठक चंबा मुख्यालय में संघ के प्रधान ललित शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में जिला चंबा में  कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने भाग लिया इस बैठक के माध्यम से कर्मचारी महासंघ जिला चंबा ने covid कर्मचारी को सेवा विस्तार के लिए सरकार का धन्यावाद किया और मांग रखी के  प्रदेश में जो भी कर्मचारी आउटसोर्स  के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें उनके पदों से ना हटाया जाए अभी प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग और जल शक्ति विभाग से अनेकों कर्मचारियों को उनके पदों से हटाया गया है संघ ने मांग रखी कि जब तक सरकार के द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति नहीं बनाई जाती है तब तक किसी भी कर्मचारियों को उनकी सेवा से ना हटाया जाए ओर कोविद कर्मचारियों के बेतन का भुगतान भी शीघ्र किया जाए।साथ ही संघ ने मांग रखी कि प्रदेश के 40000 आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 6 महीनों में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति लाने की बात कही थी उसको शीघ्र ही दस्तावेज का रूप देकर उसे अंतिम रूप दिया जाए संघ के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ को कांग्रेस सरकार पर पूरा भरोसा है जिस तरह उन्होंने पुरानी पेंशन को बहाल करें प्रदेश के कर्मचारियों को तोहफा दिया है उसी तरह प्रदेश के सबसे  शोषित कर्मचारियों के लिए भी उनका भविष्य सुरक्षित किया जाएगा । इस बैठक के माध्यम से संघ ने  एक बार फिर से सरकार से आग्रह किया कि शीघ्र अति शीघ्र इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार कार्यवाही करें और कर्मचारियों को कंपनियों के चंगुल से छुड़ाकर अपने अधीन ले।


रविवार को चम्बा जिला मुख्यालय मे स्थित परिधि गृह मे कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, व जिला कांग्रेस कमेटी सहित विभिन्न फ्रंटियर संगठनों के पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गाँधी की दिवंगत आत्मा की शांति के प्रार्थना की। इस दौरान श्री गांधीजी की समृति मे परिधि प्रांगण मे पौधारोपण भी किया गया।
सबसे पहले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके उनको श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किये। उनके साथ अल्पसंख्यक कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष लियाक़त अली खान मौजूद रहे। इस दौरान समस्त कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों राजीव गाँधी  द्वारा देश के विकास के लिए किए गए योगदान की सराहना की। सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री होने का गौरव सिर्फ राजीव गाँधी को ही है। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों के कार्यकाल मे राजीव गाँधी ने देश को संचार क्रांति, नव शिक्षा नीति, युवायों को वोट का अधिकार, अंतरिक्ष कार्यक्रम जैसे  कई काम किए जिसकी आधारशिला पर आज देश का विकास संभव हो सका है। 

इस दौरन अल्पसंख्यक कांग्रेस राज्य उपाध्यक्ष लियाक़त खान, जिला महासचिव नरेश राणा, सेवादल पूर्व अध्यक्ष अब्दुल गनी, जिला उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, चुराह कांग्रेस के सह प्रभारी डाक्टर दिनेश शर्मा, अनुसूचित कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र सूर्या, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू कुमारी, ब्लॉक महासचिव दीपक कुमार, सेवादल अध्यक्ष महासू राम, महासचिव मनोज दिओड़, केवल कुमार, अमरीश सूरी, इंटक अध्यक्ष डी आर  निर्मोही नेक राज, उपाध्यक्ष जीवन सलारिया, शिवकरण सिंह, अशोक माण्डला, शशी मैहरा परमिंदर मैहरा,मुहम्मद खान, ब्लॉक सचिव मनोज मुकेश शर्मा, रमेश शर्मा जितेंद्र मैहरा, विजय मैहरा राकेश कुमार मनीषा कुमारी, महासचिव निशा कुमारी, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


एसडीएम चंबा अरुण शर्मा की अध्यक्षता में चंबा के विभिन्न धार्मिक समुदायों के बुद्धिजीवियों के साथ चंबा में धार्मिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हिन्दू- मुस्लिम समुदायों से सम्बंधित बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। गौरतलब है की चुराह में गोवंश हत्या का मामला सामने आया था समुदाय विशेष की आस्था को ठेस पहुँचाने वाली इस घटना पर इस बेठक में विस्तृत रूप से चर्चा की। चर्चा के दौरान मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों ने जोर देकर कहा कि धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली ऐसी घटनाओं की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए एवं सामाजिक तौर पर उनका बहिष्कार करना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा घटित ना हो। दोनों समुदायों के लोगो द्वारा निर्णय लिया गया कि वह आपस में बैठकर शांतिपूर्वक तरीके से बचत भवन चम्बा में बैठक का आयोजन करेंगे। इसके अतिरिक्त दोनों समुदायों के लोगों ने प्रशासन से आग्रह भी किया कि जिला में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों और उनके साथ कितने पशु चम्बा की धारों में लाए जा रहे हैं। उसकी भी शिनाख्त की जाए ताकि प्राकृतिक सौंदर्य को नुक्सान से बचाया जा सके।बैठक में मुख्य तौर पर विश्व हिंदू परिषद के राज्य अध्यक्ष डा.केशव , संयोजक बजरंगदल चंबा रवि भारद्वाज, लतीफ़ मोहम्मद अधिवक्ता, सूर्या बी.पी. सिंह अधिवक्ता, हसनदीन, शामउन, कासमदीन उपस्थित रहे।


चंबा के पुखरी में 574 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने मे पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर पुलिस थाना चंबा का एक दल चंबा-तीसा राज्य मार्ग पर गश्त पर था। पुलिस दल पुखरी से कोटी की तरफ जा रहा था तो एक युवक बैग उठाए पैदल नजर आया। पुलिस ने शंका के आधार पर उससे पूछताछ की तो वह बुरी तरह से घबरा गया। पुलिस ने उसकी संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए उसके बैग की तलाशी ली तो कब्जे से 574 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस जांच दौरान में जब पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान यासीन निवासी तीसा उपमंडल चुराह के रूप में की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है ।


चंबा में प्रतिबन्धित दवा की तस्करी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी चंबा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह के समय चंबा पुलिस थाना का एक दल चंबा नया बस अड्डा पर गश्त कर रहा था। गश्त के दौरान वहां मौजूद एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने उसकी हरकतों को भांपा, और शंका होने पर पुलिस ने युवक के पास जाने का प्रयास किया तो आरोपी ने मौके से भागने का प्रयास किया। जिसके चलते तुरंत उसे पुलिस ने दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उस बैग 273 प्रतिबन्धित दवा की टेबलेट मिली। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान अक्षय ठाकुर पुत्र देसराज निवासी मोहल्ला हरदासपुर जिला चंबा के रूप में हुई। पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ चंबा पुलिस थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।


चंबा, 17 मई : उपायुक्त एवं अध्यक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति अपूर्व देवगन ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों को भरने के लिए पार्श्व चयन परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा के लिए इच्छुक योग्य अभ्यर्थी वेबसाइट www.navodaya.gov.in के माध्यम से 31 मई तक नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं। इस विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय देवेश नारायण ने  बताया कि अभ्यर्थी शैक्षणिक सत्र 2022-2023 ( अप्रैल 2022 से मार्च 2023 या जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 ) में कक्षा दसवीं में जिला चंबा के किसी भी सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से पढ़ा होने के साथ जिला चंबा का स्थाई निवासी भी होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु सीमा 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच में होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त कक्षा दसवीं के परिणाम प्रतीक्षित अभ्यर्थी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222378, 9816631206, 8580467609, 9931587588 पर संपर्क किया जा सकता है।


चंबा, 15 मई : जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत जिला चंबा  के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं के 73 नव सृजित पदों को भरने के लिए पुनः आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है । इसके तहत आवेदन प्रपत्र विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों  एवं  वांछित दस्तावेजों के साथ  संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाने होंगे ।  उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड  पुखरी के तहत  आशा कार्यकर्ताओं के 12 पद,  स्वास्थ्य खंड  समोट के तहत 14 पद, स्वास्थ्य खंड भरमौर के तहत 5 पद, स्वास्थ्य खंड  तीसा के तहत 22 पद, स्वास्थ्य खंड किलाड़ के तहत 2 पद, स्वास्थ्य खंड चूड़ी के तहत 6 पद और स्वास्थ्य खंड  किहार के तहत 12 पद भरे जाएंगे । आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि  27 मई निर्धारित की गई है । उन्होंने बताया कि चंबा शहर के आवेदक अपने दस्तावेज  खंड चिकित्सा अधिकारी  पुखरी के कार्यालय  और और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन संबंधित  स्वास्थ्य खंड अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।  इस  संबंध  में अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय या खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है ।


श्रीश्री रविशंकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उत्थान आर्ट आफ लिविंग कर्मयोग राज्य, जिला एवं तहसील काउंसिल द्बारा होली में खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें नौ से 13 एवं 14 से 18 आयुवर्ग के बच्चों के बीच दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई। नौ से 13 साल लड़कों में अनुज ने पहला स्थान, सुशील ने दूसरा स्थान और चंद्रेश ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नौ से 13 साल लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिता में पलक ने प्रथम स्थान, तन्वी ने दूसरा स्थान एवं उषा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।14 से 18 साल के लड़कों में आकाश ने प्रथम, आरमान ने दूसरा एवं धीरज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 14 से 18 साल लड़कियों की प्रतियोगिता में प्रिंसी ने प्रथम, अमृता ने दूसरा एवं पायल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के आयोजन में स्थानीय आर्ट आफ लिविंग कार्यकर्ता अनूप वर्मा, अजय कुमार, जयकरण, भजन, निशांत एवं आर्ट आफ लिविंग शिक्षक मंडी से राजकुमार, मोहाली चंडीगढ़ से दीपशिखा ने मुख्य भूमिका निभाई।  आर्ट आफ लिविंग कर्मयोग स्टेट काउंसिल सदस्य रतन ठाकुर ने बताया कि श्रीश्री रविशंकर के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम व प्रतियोगिता में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। वहीं, आर्ट आफ लिविंग के मीडिया प्रबंधक मनुज शर्मा ने श्रीश्री ने बताया कि आर्ट आफ लिविंग द्वारा देश व प्रदेश सहित जिला चंबा के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि संस्था 150 देशों में लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। यह संस्था हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। बच्चों के लिए कोविड के समय शिक्षा में व्यवधान न पड़े। इसके लिए उन्हें मोबाइल फोन बांटे गए थे, ताकि वे आनलाइन पढ़ाई कर सकें। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण करने, युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने, उन्हें जीवन जीने की कला सिखाने से लेकर लोगों के हितों के लिए तमाम कार्य किए जा रहे हैं।


17 मई को दोपहर बाद तीन बजे हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन किया जाएगा । मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अहम फैसले लिए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में यह बैठक होगी। संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई। बैठक की कार्यसूची बाद में प्रेषित की जाएगी। मंत्रिमंडल की बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे पदों को भरने की मंजूरी दी जा सकती है। वहीं प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तैनात कंप्यूटर शिक्षकों को इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन में मर्ज करने संबंधी फैसला भी लिया जा सकता है।


जिला चम्बा के अंतर्गत आते कांडी-अथेड़ मार्ग पर भिंग के पास एक टाटा सूमो दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है । हादसे में चालक की मोके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वीरवार शाम काे सुरेंद्र कुमार आयु 34वर्ष पुत्र प्रकाश चंद गांव निवासी बम्बेऊ डाकघर भलेई अथेड़ से भलेई की तरफ टाटा सूमो गाड़ी नंबर एचपी 02सी-0318 में जा रहा था। जब वह भिंग के पास पहुंचा तो गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 650 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिस कारण चालक सुरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मोके पर पहुंचे जिनहोने दुर्घटना की सूचना पुलिस चौकी तेलका को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस चौकी तेलका के प्रभारी अशोक कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी किहार पहुंचाया गया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस चौकी तेलका के प्रभारी ने बताया कि आईपीसी की धारा 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी गई है। उपतहसील भलेई के नायब तहसीलदार पवन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है। मामले की पुष्टि एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने की।


दिनांक 11.05.2023 को समय लगभग 07:15 बजे शाम जिला चंबा पुलिस के विशेष अन्वेषण दल ने गश्त के दौरान तड़ोली नामक स्थान पर रोहित पुत्र रोशन लाल निवासी मोहल्ला एवं डाकघर कटरा तहसील व जिला अमृतसर, पंजाब, उम्र 32 वर्ष के कब्जे से कुल 07.93 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया । जिस पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है व मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है ।


चम्बा जिला के चुराह क्षेत्र में छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपी शिक्षक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को मंगलवार रात को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था जिसके बाद बुधवार को उसे तीसा न्यायालय में पेश किया गया। जंहा आरोपी को रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया है। उसके बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी शिक्षक चुराह के एक स्कूल में एसएमसी पर तैनात था। वह कला अध्यापक (ड्राइंग) के तौर पर सेवाएं दे रहा था। स्कूल में जमा-2 कक्षा में पढ़ रही एक छात्रा ने शिक्षक पर पहले छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। उसके बाद पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान छात्रा के बयान दर्ज किए गए। जिस दौरान छात्रा ने अपने बयान में शिक्षक पर दुष्कर्म के भी आरोप लगाए । पीड़िता के बयान के आधार पर 4 मई को पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तीसा थाना में आईपीसी की धारा 376, 354ए, 354डी व पोक्सो एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मंगलवार को उसे हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी तीसा विजय कुमार ने कहा कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। जिसकेबाद आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।


राजकीय महाविद्यालय चंबा में बुधवार को आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। इस कार्यक्रम मे  जवाहर कला केंद्र जयपुर से आये अशोक रॉय ने विद्यार्थियों को कागज से घर मे  सजावटी समान बनाये की कला सिखाई। अशोक रॉय ने बताया कि जवाहर कला केंद्र जयपुर में 250 से अधिक दिव्यांग विद्यार्थि हैं जिन्हें यहां विभिन्न इस तरह की कलाएँ सीखायी जाती है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में कला का विशेष महत्त्व है।  कला चाहे वे किसी भी तरह की हो उस के बिना जीवन अधूरा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर विद्यासागर ने  संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में कला का बहुत महत्व है किसी भी कला से मनुष्य के जीवन में सृजनात्मकता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन मे शिक्षा के साथ साथ किसी भी कला मैं रुचि होनी चाहिए।  कला से व्यक्ति के चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। इस अवसर पर डॉ संतोष कुमार,प्रोफेसर अनित,प्रोफेसर संजीव डॉ जय श्री, डॉ सुनील ,प्रो पूर्णिमा, प्रो शिल्पा, आदि मौजूद रहे।


चाइल्ड हेल्प लाइन (1098) चंबा को चुराह उपमंडल से संबंधित एक नाबालिग बच्ची के संबंध में सूचना प्राप्त हुई है,  सूचना के अनुसार 12वीं की छात्रा को एक युवक के माध्यम से ब्लैकमेल किया जा रहा है तथा उसकी वीडियो भी वायरल की जा रही है इस संबंध में  चाइल्ड हेल्प लाइन चंबा के जिला समन्वयक कपिल शर्मा द्वारा अभिभावकों से बात की गई तथा साथ ही तीसा थाना प्रभारी से भी बातचीत की गई व इस संबंध में एफ० आई० आर० भी दर्ज करवाई गई है वंही एस०एच०ओ० तीसा से आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है बच्ची 12वीं की छात्रा है व आरोपी बच्ची को स्कूल से आने-जाने में अपनी गाड़ी में लिफ्ट देता था उसके द्वारा बच्ची की उम्र व परिस्थितियों का फायदा उठाकर बच्ची का शोषण किया गया और उसकी वीडियो भी बना ली चाइल्ड लाइन द्वारा इस बारे जिलाधीश अपूर्व देवगन को भी अवगत करवा दिया गया है, और उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चंबा को सूचित कर के उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है


आईटीआई चंबा में 10 मई बुधवार को सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान कंपनी की ओर से फीटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वैल्डर, इलैक्ट्रीशियन, टूल व डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आप्रेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक तथा पेंटर ट्रेड में आईटीआई पास युवाओं का चयन किया जाएगा। चयनित युवा को प्रतिमाह 21000 रुपए वेतन दिया जाएगा। यह जानकारी आईटीआई चंबा के प्रधानाचार्य विपन शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि कैंपस इंटरव्यू में हिस्सा लेेने के लिए आयु सीमा 18 से 24 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता 40 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं और 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई पास रहेगी। इस कैंपस इंटरव्यू में केवल लडक़े ही हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में हिस्सा लेने वाले युवा को 3 पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं, 12वीं व आईटीआई पास के सर्टिफिकेट की असली प्रति साथ लानी होगी।


आज दिनांक 08/05/2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा के सौजन्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला चंबा द्वारा विश्व थेलेसिमिया दिवस  का आयोजन गवर्नमेंट आईटीआई चंबा में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला कार्य क्रम अधिकारी डॉ करण हितैषी ने की।इस मौके पर उपस्थित प्रशिक्षु छात्राओं को संबोधित करते डॉ हितैषी ने बताया कि थैलेसिमिया रक्त से सम्बधित एक अनुवांशिक् विमारी है  जो कि माँ - बाप से बच्चे में होती है
।इसके लक्षण बच्चों में छ: माह के बाद दिखाई देने लाते हैं  इस बीमारी से पीड़ित बच्चों में जन्म से ही रक्त नहीं बनता है और इन्हें जवित रहने के लिए हर महीने रक्त चढ़वाना पड़ता है ।इस बीमारी का उपचार बहुत खर्चीला एवं कठिन है। थैलेसीमिया के लक्षणों में बच्चा पीला दिखाई देता है उसके होंठ, जीभ, आँखों की अंदरूनी सतह ,पीली दिखाई देती है ।बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होती है उसका पेट बढ़ा हुआ दिखाई देता है। थेलेसिमिया से पीड़ित बच्चे का इलाज महंगी दवाइयों के साथ हर माह खून चढ़ा कर किया जाता है जो कि ताउम्र करना पड़ता है। इसे वचाव हेतु जरूरी है कि गर्भधारण से पूर्व माता पिता रक्त परीक्षण से यह सुनिश्चित करें कि उनमें से कोई थैलेसीमिया संवाहक तो नहीं है यदि है तो गर्भस्थ शिशु की पहली तिमाही मैं जांच करके थैलेसीमिया से पीड़ित शिशु का जन्म रोका जा सकता है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं से आग्रह किया कि वे इस बीमारी के बारे में समाज के लोगों को जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाएं ताकि इस बीमारी से पीड़ित बच्चों के जन्म लेने की संख्या को कम किया जा सके। इस मौके पर आईटीआई चंबा के प्रिंसिपल सहित स्वास्थ्य विभाग चंबा  की ओर से स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर तथा बी सीसी कोऑर्डिनेटर दीपक जोशी भी उपस्थित रहे। 


चंबा, 8 मई : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 10 मई से  विधानसभा क्षेत्र डलहौजी  के दो दिवसीय  प्रवास पर रहेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उप मुख्यमंत्री 10 मई को प्रातः 10:30 बजे  डलहौजी  में अमृत मिशन चरण द्वितीय के तहत पेयजल योजना का  शिलान्यास  करने के साथ डलहौजी   कस्बे   के लिए स्थापित  लगातार जल गुणवत्ता जांच प्रणाली  (रियल टाइम वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम) का लोकार्पण भी  करेंगे। इसके उपरांत वे परिधि गृह डलहौजी में   पत्रकार वार्ता  करेंगे ।  दोपहर बाद  उपमुख्यमंत्री    सलूणी  रवाना होंगे ।   सलूणी में  पेयजल योजना का  लोकार्पण   करने के पश्चात बाद दोपहर 2.30 बजे एक भव्य जनसभा को संबोधित  करेंगे । उपमुख्यमंत्री 11 मई को   प्रातः 8 बजे  सलूणी से ऊना के लिए रवाना होंगे।


चंबा शहर के नजदीक भगोत गांब में स्थित सरकारी कृषि फार्म पर 8 मई को कृषि विज्ञानं केंद्र द्वारा एक किसान मेले का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ यशबंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं  वानिकी विश्वविद्यालय नौणी सोलन के कुलपति, प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने की ।  इस किसान मेले में कृषि विभाग द्वारा किसानों को पोषक अनाजों से सम्बंधित जानकारी देने के लिए एक प्रदर्शनी लगाई गई । उप कृषि निदेशक, डॉ० कुलदीप धीमान ने बताया कि इस प्रदर्शनी में पोषक अनाजों की पहचान करबाने के लिए इनके बीज रखे थे। इन अनाजों के आहार से होने बाले लाभों के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए इस प्रदर्शनी में बिभिन्न बैनर व पोस्टर लगाये गये थे । उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि पोषक अनाज क्या होते हैं, इन्हें पोषक अनाज क्यों कहते हैं और पोषक अनाजों को अपने आहार में शामिल करने से क्या लाभ होते हैं ।

इस किसान मेले में किसानों को संबोधित करते हुए डॉ० कुलदीप धीमान ने बताया कि  खाद्य और कृषि संगठन (FAO)  ने भारत देश के आग्रह पर वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष (International Year of Millets ) घोषित किया है । उन्होंने कहा कि बाजरा, ज्वार, रागी, कंगणी, कोदरा, स्वांक, कुटकी, हरी कंगणी और चीणा 9 अनाजों को मोटे अनाज, सिरिधान्य अनाज, मूल अनाज या पोषक अनाज बोलते हैं । इन अनाजों की खेती से जहाँ एक और पर्यावरण को लाभ मिलता है तो बहीं दूसरी ओर इन अनाजों का आहार, स्वस्थ्य की दृष्टि से बहुत लाभदायक है । उन्होंने कहा कि पोषक अनाजों को खाने से पाचन तन्त्र ठीक होता है तथा इन अनाजों का गलाईसेमिक इंडेक्स कम होने के कारण यह अनाज हमारे शरीर में मधुमेह को नियंत्रित करते हैं । पोषक अनाजों में आयरन और कैल्शियम की अधिकता होने के कारण यह  खून की कमी को पूरा करते हैं ।  इस अनाजों में उपस्थित विटामिन B3 शरीर में कोलेस्ट्रोल को भी कम करता है।

डॉ. धीमान ने कहा कि जिला चंबा में इन अनाजों की बिजाई के लिए मई-जून या वर्षा ऋतु के आरंभ का मोसम उपयुक्त होता है ।  बरसात के मोसम में इन फसलों की बढवार के लिए उचित मात्रा में वर्षा का जल मिल जाता है और सिंचाई करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है । उन्होंने कहा कि पोषक अनाजों की फसलें सभी प्रकार की मिटटी में पैदा हो जाती है ।  लेकिन मिटटी का 7.5-8  का पीएच मान इन फसलों के अति-उपयुक्त माना गया है । इनके बीज बहुत छोटे छोटे होते हैं इसलिए इन बीजों को 2.5- 3 सेंटीमीटर से अधिक गहरा नहीं बीजना चाहिए । मिटटी की जुताई करते समय धेले न बनें इसलिए सिंचाई के बाद खेत की मिटटी में सही बतर आने पर ही खेत की जुताई करें । खेत छायामुक्त होने चाहिए क्यूंकि यह फसलें छायामुक्त खेतों में अच्छी पैदावार देती हैं ।

उन्होंने कहा कि जिला के किसान कोदरा, रागी, कंगणी, और चीणा जैसे पोषक अनाजों की खेती पहले से ही छिट्टा विधि या मक्की की फसल के खेतों के  किनारे पर लाइन में केरा लगा कर करते हैं । उन्होंने बताया कि यदि किसान पनीरी लगा कर रोपाई बिधि से खेती करें तो इस बिधि में पौधे से पौधे के बीच सही अंतर रखना आसान होता है और फसल के स्थापित होने तक खरपतबार भी कम आते हैं । इसलिए इस बिधि में बीज की मात्रा आधी लगती है इस बिधि में एक एकड़ भूमि के लिए 700-800 ग्राम बीज की आवश्यकता होती है । अधिक पैदावार लेने के लिए यह सबसे अच्छी बिधि है। इस बिधि में रोपाई के समय पंक्ति से पंक्ति के बीच में 60 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे के बीच में 30 सेंटीमीटर का अंतर रखें ।

डॉ. धीमान ने कहा कि समय के साथ धीरे-धीरे किसानों में इन फसलों के लिए रूचि कम होती जा रही है । इसलिए उन्होंने किसानों को सलाह दी कि बिमारियों से बचने के लिए इन फसलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है, और यदि संभव हो तो इन फसलों की खेती में रासायनिक खादों का प्रयोग न करें । किसान यह फसलें सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की बिधि से उगा सकते हैं । इस बिधि में खाद के स्थान पर घन जीवामृत का प्रयोग करें, बीज के उपचार के लिए बीजामृत और पोधों की अच्छी बढबार के लिए जीबामृत का प्रयोग करें । डॉ. धीमान ने उपस्थित सभी किसानों को बताया कि अब शहरों के लोग पोषक अनाजों को बहुत अधिक दामों में खरीद कर अपने भोजन में शामिल करने लगे हैं । इसलिए सभी किसान इन अनाजों की खेती के अंतर्गत क्षेत्रफल को बढ़ाएं और अपने आहार में इस अनाजों को शामिल करें ताकि खुद भी और समाज भी स्वस्थ रहे । इस किसान मेले में औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के अतिरिक्त , उद्यान विभाग व कृषि विभाग के विभन्न अधिकारियों तथा लगभग 300 किसानों ने भाग लिया


चुवाड़ी : जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी के अन्तर्गत द्रमण सिहुंता संपर्क मार्ग पर हटली पेट्रोल पंप के पास एक कार व बाइक की जोरदार टक्कर हो गईं । जिसमे एक युवक की मौत हो गई है । बाइक सवार घायलो को स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार के लिए शाहपुर लाया गया जहां डॉक्टरो ने विशाल पठानिया पुत्र अनिल पठानिया को मृत घोषित कर दिया गया तो वहीं दूसरे बाइक सवार युवक कुनाल सिंह टांडा मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया गया । मृतक व घायल युवक सगे भाई है।कार नम्बर एचपी 57 A 1757 जो सिहुंता से द्रमण की और जा रही थी । जानकारी के अनुसार कार चालक द्वारा गलत दिशा में कार चलाने के कारण हादसा पेश आया। कार चालक का नाम रवि कुमार पुत्र जगदेव सिंह निवासी हटली है। जो सरकारी स्कूल में अध्यापक है । मामले की पुष्टि पुलिस थाना चुवाड़ी के प्रभारी रमन चौधरी ने की है ।


दिनांक 9 मई 2023 मंगलवार को विद्युत उपकेन्द्र 33/11 केवी सबस्टेशन चम्बा में जरूरी मुरम्मत एंव रख रखाव हेतू 33/11 केवी सब-स्टेशन चम्बा के अंतर्गत आने वाले सभी 11 केवी फीडरों से चलने वाले सभी क्षेत्रों जैसे की चम्बा शहर, मुगला, हरदासपुरा, करियाॅं, भड़ियां कोठी, जुलाहकड़ी, लुड्डु, कठन्ना, सुल्तानपुर, ओबड़ी, बालु, परेल, घांगनी, भरियां, कलौता, सरोल पंचायत, घोल्टी, भद्रम, हरीपुर पंचायत, दयोली, सेई, पलुही पंचायत, राजपुरा, फोलगत मंगला, जटकरी, कोलका, भालका, गेट, द्रमण पंचायत, ओड़ा पंचायत, साच, नगोड़ी, खज्जियार, तड़ोली, आदि की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक या कार्य की समाप्ति तक बाधिक रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधिशाषी अभियंता एच आर चोहान ने दी।


हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने वेसे तो पुरानी पेंशन की मंजूरी सैद्धांतिक रूप से अपने पहली ही कैबिनेट में दे दी थी, परंतु फिर भी उसे कैसे लागू किया जाएगा इस सारी कार्य प्रणाली पर अभी तक संशय बना हुआ था परंतु सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत सारी स्थिति स्पष्ट हो गई है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सैद्धांतिक रूप से एवं विभागीय तौर पर वही पुरानी पेंशन लागू की है जो पुरानी पेंशन 2003 से पहले नियुक्त कर्मचारियों को मिलती थी अर्थात 1972 के पेंशन नियमों को यथावत लागू किया गया है इस अधिसूचना पर हर्ष व्यक्त करते हुए नई पेंशन योजना कर्मचारी संगठन के जिला चंबा अध्यक्ष सुनील जरियाल ने प्रदेश सरकार के  समस्त मंत्रिमंडल, विधायकों और प्रत्याशियों का धन्यवाद किया है

 
जरियाल ने बताया कि 60 दिनों में कर्मचारियों को ऑप्शन देनी होगी कि वो एनपीएस में रहना चाहते हैं या OPS में l SOP जारी हो गयी है  अब  जल्द ही राज्य और जिला स्तर ,  खंड स्तर पर बैठकें बुलाई जायेंगी और  अगली रणनीति बनाई जायेगी जरियाल ने  बताया  कि  उनको  अपनी टीम  पर पूरा विश्वास था  ,  ईश्वर का भी मिलता रहा आशीर्वाद जिस जंग को आज हमने मिलकर जीता  है उसे एक समय मे  असंभव कहा जाता था आज उन सभी को करारा जवाब मिला है जो कहते थे ये सम्भव नहीं है या राज्य सरकार कुछ नहीं कर सकती वो लोग कर्मचारियों को गुमराह करते थे आज सब कुछ कर्मचारियों के सामने है जीत हमेशा सच्चाई की होती है बस दृढ़ता से आगे बढ़ते रहना चाहिए इस जीत  को  जरियाल ने कर्मचारियों को समर्पित किया है l उन्होंने  बताया  कि  कर्मचारी इतिहास में इस से बड़ा आंदोलन शायद ही  पहले  हुआ हो उन्हें इस आंदोलन में शामिल होने का मौका मिला ये अपने आप में एक खूबसूरत पहलू हैइस जंग मे सहयोगी रहे मीडिया के साथियों,  भिन्न-भिन्न कर्मचारी संगठनों के साथियों,  कॉंग्रेस पार्टी के नेतृत्व,  सभी एनपीएस कर्मचारियों का जिला एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने धन्यवाद किया है


साहो : साहो क्षेत्र की ग्राम पंचायत परोथा के तहत आते गांव बाहरेई निवासी नरैणू पुत्र फकीरू बुधवार को मवेशियों को चराने घर के साथ लगते जंगल में गया था दोपहर बाद करीबन चार बजे पहाड़ी से पत्थर गिरने से वह घायल हो गया उसकी टांग में गंभीर चोट आई है । स्थानीय लोगों ने जब चीखने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंच कर उसे उठाकर सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहो लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार होने के बाद टांग में चोट ज्यादा होने के कारण उसे मैडिकल कॉलेज चम्बा भेज दिया गया । वहां उसे दाखिल कर लिया गया तथा उपचार चलता रहा । वहीं वीरवार को करीबन  सांय चार बजे चम्बा घायल नरैणू की स्थिति को गंभीर बताते टांडा मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है । बाहरेई गांव के निवासी हरि सिंह ने बताया कि नरैणू काफी गरीब परिवार से संबंध रखता है । उन्हे सरकार व प्रशासन से पीड़ीत को राहत राशि प्रदान करने की गुहार लगाई है ।


हिमाचल पुलिस द्वारा नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत मनाली पुलिस ने एक युवक को 266 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मनाली पुलिस द्वारा बरामद की गई चिट्टे की यह जिला की सबसे बड़ी बरामदगी है। इस बारे जानकारी देते हुए मनाली से डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस को काफी समय से शिकायत मिल रही थी, कि एक युवक स्कूली बच्चों को चिट्टे की सप्लाई करता है।  जिस पर पुलिस ने इस युवक पर लगातार नजर रखनी आरंभ की और जब बीती रात उसके किराए के कमरे में पुलिस ने दबिश दी। तो उसके कमरे से 266 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 9 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी की पहचान विश्वजीत बाला आयु 22 वर्ष निवासी कानपुर यूपी के तौर पर हुई है। जो कि मनाली में माल रोड के साथ एक मकान में किराए पर रहता था।  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उससे पूछताछ आरंभ कर दी है। मनाली पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से चिट्टे का अवैध कारोबार करने वालों में पूरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।


चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस चम्बा के विशेष अन्वेषण दल को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस दल द्वारा गश्त के दौरान बनीखेत में दो पंजाब निवासियों को उनकी संदिग्ध हरकतों के मद्देनजर उन्हें रोककर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास कुल 6.52 ग्राम चिट्टा हीरोइन बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही आरंभ कर दी है दोनों आरोपियों की पहचान अर्शदीप आयु 22 वर्ष पुत्र लखबीर एवं रंजीत सिंह आयु 30 वर्ष पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव व डाकघर मुरीद वाल तहसील शाहकोट जिला जालंधर पंजाब के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ समय से देखा जा रहा है कि पंजाब के नशा तस्करों की निगाहें अब जिला चंबा का रुख कर रहे हैं । जिस पर पुलिस द्वारा पेनी नज़र रखी जा रही है और ऐसे लोगों पर कारवाही भी की जा रही है।


राजकीय महा विद्यालय  चंबा मे  बैचलर ऑफ वोकेशन (बी.वॉक.) रिटेल मैनेजमेंट , तृतीय वर्ष शैक्षणिक सत्र 2022-23 के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का पहला चरण दिनांक 22 अप्रैल 2023 को ऑनलाइन/ वर्चुअल और अंतिम चरण दिनांक 4 मई 2023 को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किया गया था

 इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन बी.वॉक. प्लेसमेंट सेल राजकीय महाविद्यालय चंबा; एडुब्रिज लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड ( प्रशिक्षण सेवा प्रदाता ) एवं कैप्शन  फैशन  प्राइवेट लिमिटेड दुवारा किया गया जिसमे  राजकीय महाविद्यालय चंबा के  16 विद्यार्थियों ने हिस्सा  लिया था और जिसके 6 मई 2023 को आए परिणाम स्वरूप 8 विद्यार्थियों का चयन KAPSONS ब्रांड के विभिन्न शहरों में स्थित  बड़े रिटेल स्टोर्स जैसे लुधियाना, जालंधर, चंडीगढ़ एवं जम्मू मे  बेहतर वेतन पैकेज के साथ हुआ l इस प्लेसमेंट ड्राइव में एडुब्रिज लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड के राज्य-समन्वयक श्री आदित्य शर्मा, KAPSONS के  मानव संसाधन प्रबंधक श्री अनुज परमार और बी.वॉक विभाग,  रिटेल मैनेजमेंट, अंतिम वर्ष के वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री अजय गुलेरिया मौजूद रहे। चंबा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विद्या सागर और बी.वॉक. विभाग के नोडल अधिकारी डॉ मोहिंदर सलारिया ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

नोडल अधिकारी डॉक्टर मोहिंद्र सलारिया ने व्यवसायिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए  कहा कि इस तरह के व्यवसायिक स्नातक डिग्री कार्यक्रम मैं विद्यार्थी 3 साल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के  साथ साथ अंतिम वर्ष आते ही इतने कुशल हो जाते हैं कि उन्हें साक्षात्कार के माध्यम से नौकरी के विभिन्न सुनहरे अवसर आसानी से मिल जाते हैं उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह इस तरह के गुणात्मक स्नातक डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश लेकर रिटेल मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म जैसे निजी उद्योगों में रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं तथा इस क्षेत्र में अपना बेहतर कैरियर बना सकते हैं

 
राजकीय महाविद्यालय चम्बा आने वाले समय में भी ऐसे प्लेसमेंट ड्राइव्स का आयोजन करता रहेगा।
डॉक्टर सलारिया ने बताया कि प्लेसमेंट सेल का पहला उद्देश्य स्थानीय जरूरतों को पूरा करना रहेगा। रिटेल या हॉस्पुटलिटी एवम टूरिज्म सेक्टर की किसी जरूरत को पूरा करने के लिए यह कोर्सेज काफी है। इस तरह की किसी भी जरूरत के लिए ऑफिशियल ईमेल आईडी; pcellgcchamba@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget