दोपहर बाद विधायक नीरज नैयर ने एचपीएमसी कार्यालय बालू में केंद्र प्रायोजित नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट यानी ई-नाम स्कीम के तहत लगभग 36 लाख रुपए की लागत की पैकिंग एंड ग्रेडिंग मशीन का विधिवत शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि इस मशीन के माध्यम से किसान व बागवान फलों व आलू इत्यादि की पैकिंग और ग्रेडिंग करवाने का निशुल्क लाभ ले सकते हैं। विधायक ने इस दौरान किसानों को सब्जियों के बीज भी वितरित किए। इसके उपरांत विधायक नीरज नैय्यर ने नेहरू युवा केंद्र चंबा द्वारा खेल मैदान बारगाह में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए। इस दौरान अध्यक्ष जिला परिषद चंबा नीलम कुमारी , अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी करतार सिंह ठाकुर,वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता राकेश ठाकुर, उपनिदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अमित शर्मा, जिला युवा अधिकारी विवेक कुमार ,उप प्रधान ग्राम पंचायत भड़िया कोठी , प्रधानाचार्य निरीक्षण विंग विकास महाजन व सुमन मन्हास, उप जिला शिक्षा अधिकारी उमाकांत सहित साथ लगती पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
उन्होंने लोगों को यह भरोसा भी दिया कि इस क्षेत्र के साथ लगते विद्युत परियोजना के जलाशय में पर्यटन आधारित गतिविधियों को शुरू किया जाएगा ग्राम पंचायत बगढ़ार,नागली, चूहन, मेल,तुनुहट्टी, बलेरा, ढलोग, जियूंता, मोरनू, बैली, सुदली, नैनीखड़ के लिए उठाऊ पेयजल योजना कार्य जल्द शुरू होगा, इसी तरह ग्राम पंचायत मेल के लिए 2 करोड़ की राशि से उठाऊ सिंचाई योजना तैयार होगी । उन्होंने क्षेत्र में सिंचाई कूहल के उन्नयन कार्य को जल्द शुरू करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश भी जारी किए । विद्यार्थी जीवन में अनुशासन को महत्वपूर्ण बताते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि अनुशासन जीवन में सकारात्मकता लाने के साथ अच्छी शिक्षा ग्रहण कर उन्नति की ओर अग्रसर करता है । उन्होंने इस अवसर पर बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए । अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में इस प्रकार के समारोहों के आयोजन से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता है, वहीं यह तमाम विजेता अन्य विद्यार्थियों के सामने आदर्श के रूप में प्रस्तुत होते हैं जो अन्य बच्चों को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करते हैं।
उन्होंने कहा कि आज के कठिन प्रतिस्पर्धात्मक युग में छात्रों को एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिये और कठिन परिश्रम एवं निरंतर धैर्य के साथ अपने मुकाम तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिये। उन्होंने बच्चों का आहवान किया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद प्रतिस्पर्धाओं में भी बढ़-चढ़ कर भाग लें। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि वह अपने सपनों के आधार पर अपने क्षमतावर्धन पर फोकस रखें । उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया। विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षकों से बच्चों में सामाजिक मूल्यों के प्रति भी जानकारी एवं जागरूकता को शिक्षण गतिविधियों का हिस्सा बनाने को कहा । इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और प्राथमिक पाठशाला मेल को 11-11 हज़ार रुपये देने की घोषणा की l उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी । उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि इस तरह के कार्यक्रमों में लोक संस्कृति को भी आयोजन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए । इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य राज कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। । अध्यक्ष स्कूल प्रबंधन कमेटी किशन चंद और स्थानीय स्कूल अध्यापकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को शाल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने सुनी समस्याएं
इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मेल में लोगों की समस्याएं सुनी। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर डीएफओ कमल भारती , अधिशासी अभियंता विद्युत राजीव महाजन जल शक्ति राकेश ठाकुर , लोक निर्माण हर्ष पुरी ,खंड विकास अधिकारी सुभाष अत्री, स्थानीय पंचायत प्रधान प्रकाश चंद , स्कूल के विद्यार्थी , विद्यार्थियों के अविभावक, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य , अध्यापक विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
आज भटियात युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप जसरोटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की अभी सत्ता से बाहर हुए कुछ ही समय हुआ है और भाजपा के पूर्व विधायक को डीजल पेट्रोल और गैस के दाम आसमान पर नजर आ रहे है । पूर्व विधायक सीपीएस की नियुक्तियों को लेकर सरकार पर जो बयानबाजी कर रहे है। वो भी पूर्व भाजपा सरकार में मुख्य सचेतक के पद पर सत्तासीन थे वो भी प्रदेश की सरकार और जनता पर आर्थिक बोझ था और हिमाचल प्रदेश को 72 हजार करोड़ के कर्ज में डुबोया। पूर्व विधायक की करनी और कथनी में वैसे ही फर्क है जैसे हाथी के दात खाने के ओर और दिखाने के ओर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर थी ।
पूर्व विधायक जो जन कल्याण की बात करते है वो यह स्पष्ट करें कि सरकार द्वारा जो जनता की भलाई और ज़रूरत मंद जनता के लिए विधायक निधि दी जाती है वो पूर्व विधायक द्वारा अपने चहेतों को दे कर यह स्पष्ट कर दिया की वो भटियात की जनता के कितने हितेषी है । पिछले 10 वर्षो से सत्तासीन रहे भटियात के पूर्व विधायक के द्वारा किए गए विकास की बात की जाए तो वो ना के बराबर है सिर्फ कुछ पूर्व विधायक के चहेतो का विकास जरूर हुआ है। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप जसरोटिया जी ने कहा की प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद पूर्व विधायक भटियात विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाने में पूरी तरह से असफल रहे है
संदीप जसरोटिया ने भटियात की जनता को आश्वस्त किया की हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय कुलदीप सिंह पठानिया भटियात का चौमुखी विकास करवाएंगे। उन्होंने भटियात की जनता का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने अपने आशीर्वाद से कुलदीप सिंह पठानिया को विधानसभा पहुंचाया। । उन्होने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा की कुलदीप सिंह पठानिया का भटियात आगमन पर जोरदार स्वागत किया जायेगा ।
इसमें कंपनी द्वारा केवल पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं व स्नातक उतीर्ण और आयु सीमा 21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। अरविंद ने बताया कि इसी कंपनी द्वारा पंचायत घर बाथरी में भी परिसर साक्षात्कार 20 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इन सभी साक्षात्कारों के दौरान चयनित होने वाले युवाओं को 15,000 रुपए से 18,500 रुपए के बीच वेतन प्रदान किया जाएगा। इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रए पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित स्थानों पर सुबह दस बजे उपस्थित हो जाएं। जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222209 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "निर्माण 2022" के सातवें एवम अंतिम दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि समापन समारोह के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शिव दयाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । सर्वप्रथम राष्ट्रीय गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । उसके उपरांत मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों द्वारा मां शारदा की प्रतिमा के सम्मुख पुष्पार्पण करके औपचारिक शुभारम्भ किया । इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश द्वारा मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों का औपचारिक स्वगत किया व सात दिनों का लेखा जोखा कैम्प रिपोर्ट के माध्यम से रखा । इसके बाद स्वयंसेवियों में काजल, बंदना, ज्योति द्वारा प्रस्तुत देश रंगीला-रंगीला मेरा रंगीला गीत पर नृत्य कर के सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। अंजलि ने मनमोहक नृत्य से सभी का मन मोह लिया । ईशा की शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति मोहे रंग दो लाल ने माहौल को खुशनुमा बना दिया । हितेन और कनु के चंब्याली युगल नृत्य घर छतराड़ी डेरा राखा मैरेया प्यारूआ भी सभी को बहुत भाया । नेहा के एकल नृत्य वे तू लॉन्ग वे मैं लाची ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि द्वारा सबसे पहले सात दिवसीय विशेष शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी । उन्होंने स्वयंसेवियों द्वारा सृजनात्मक गतिविधियों की खूब प्रशंसा की व कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य प्राप्ति के लिए आप सब का समर्पण प्रशंसनीय है । आप सब इस महाविद्यालय के विकास के आधार स्तम्भ हैं । उन्हीने कहा कि हम साक्षर बनें, साक्षरता का प्रकाश फैलाएं तभी साक्षर भारत व आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना की जा सकती है । नाशखोरी अन्य सामाजिक कुरीतियों को दूर भगाएँ । स्वस्थ रहें, स्वस्थ भारत होगा तभी आत्मनिर्भर भारत बनेगा। हमें संस्कारित भारत बनाना है । नैतिक मूल्यों को आत्मसात करें तभी भारत विश्वगुरू, समृद्ध भारत, सम्पन्न भारत और आत्मनिर्भर भारत बन सकता है। आंतरिक और बाहरी स्वच्छता को अपनाएं । सत्य एक है, उसको पाने के मार्ग अलग अलग हैं। अनुशासन एवं संयम को आत्मसात करें। सभी के सुख में सुखी और सभी के दुख में दुःख महसूस करें। अंत में स्वयंसेवियों द्वारा बेहतरीन हिमाचली नाटी प्रस्तुत की गई जिसपर सभी झूमते नज़र आये । प्रोफेसर निशा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया ।
प्रोफेसर अविनाश व प्रोफेसर निशा द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । मुख्यातिथि द्वारा सभी अतिथियों व उत्कृष्ठ स्वयंसेवियों को समृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया । सुनीता देवी, अंजली, हितेन कुमार, भुवनेश कुमार व संजीव कुमार उत्कृष्ठ स्वंयमेसवी चुने गए ।
इस अवसर पर प्रोफेसर परविंदर कुमार, डॉ हेमन्त पल, मनेश वर्मा, डॉ तेज सिंह, डॉ चमन सिंह, डॉ संतोष, रविन्द्र सिंह, हितेश सलवानिया, अधीक्षक ग्रेड 1 मोनिका ठाकुर, रश्मि नरयाल, कार्यालय अधीक्षक श्री इंद्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर निशा व स्वयंसेवियों में स्वयंसेवियों में पमेश कुमार, सुनील, अंकित, पंकज, कल्पना शर्मा, सोनू खान, लक्ष्मी वशिष्ठ, संजीव, ज्योति, सुनीता, निहारिका, प्रियंका, अंजली, हिमानी, विशाल, ईशा, वंदना, शिवानी, पलक, हितेन, नरेंद्र, सुनील, नितिका, स्नेहा, दीपक, मोहित, भुवनेश, साक्षी, प्रांजल ठाकुर, कनु देवी, अनिता इत्यादि उपस्थित रहे ।