January 2023


जवाहर नवोदय विद्यालयों में
सत्र 2023-24 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि में बदलाव किया गया है। अब 8 फरवरी 2023 तक उम्मीदवार नि: शुल्क आवेदन कर सकते हैं।  यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल के प्राचार्य देवेश नारायण ने दी उन्होने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा हेतु अब 8 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला चंबा में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ रहे छात्र -छात्राएं इसके लिए पात्र हैं । उन्होंने बताया कि आवेदक की जन्मतिथि 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य होनी चाहिए और आवेदक www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय सरोल के कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899- 222378 पर भी संपर्क कर सकते हैं।


चंबा , 30 जनवरी :  जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय बालू (चंबा) में तीन निजी कंपनियो में 880 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नौरशिड टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड बद्दी में अप्रेंटिस ट्रेनी ( केवल पुरुष) के पद भरे जाएंगे । उन्होंने बताया कि 10वीं ,12वीं व आईटीआई डिप्लोमा शैक्षणिक योग्यता के साथ 18-28 वर्ष आयु सीमा और वेतन 10500 निर्धारित किया है उन्होंने बताया कि इसी तरह पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड जालंधर( पंजाब) में वैलनेस एडवाइजर ट्रेनर व टीम लीडर के पद भरे जाएंगे जिसकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं ,12वीं व स्नातक रखी गई है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 24 वर्ष आयु सीमा और छात्रावास सुविधा के साथ मासिक वेतन 8500 से 18500 रुपए तक निर्धारित किया है ।
इसी तरह सेफ फ्यूचर कंप्लीट सलूशन प्राइवेट लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड, कुक, ब्यूटीशियन, सेल ऑफिसर व अकाउंटेंट के पद भरे जाएंगे जिसमें आयु सीमा 20 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक योग्यता 10वीं और उससे अधिक रखी गई है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 6 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी में सेफ फ्यूचर कंप्लीट सलूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ही उपरोक्त पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इन पदों के लिए वेतनमान 13800 से 28000 रखा गया है। इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अपना बायोडाटा लेकर निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित हो जाए। उन्होंने यह भी बताया कि साक्षात्कार मौसम की स्थिति पर भी निर्भर करेगा इसीलिए उन्होंने इच्छुक युवाओं से आह्वान भी किया है कि जिला रोजगार कार्यालय में आने से पहले दूरभाष नंबर 01899- 222209 पर संपर्क किया जा सकता है।


वर्ष 2023 के जनवरी माह में अब तक कुल 15 अभियोग चंबा पुलिस द्वारा विभिन्न थाना स्तर पर दर्ज किए गए हैं जिनमें कुल 12 मामले चरस की रिकवरी से संबंधित है जिसमें कुल मिलाकर 5 किलो 204 ग्राम चरस बरामद की गई है व तीन मामले हेरोइन/ चिट्टा की रिकवरी से संबंधित है जिसमें कुल मिलाकर 27 ग्राम के करीब  चिट्टा /हीरोइन की बरामदगी करी गई है इन मुकदमों  में 22 से अधिक व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है व मामलों की तफ्तीश की जा रही है


दिनांक 29.01.2023 को जिला चम्बा पुलिस की SIU टीम द्वार समय करीब 6:30 बजे  शाम चकोली पुल (किहार) के पास  नाकाबन्दी के दौरान सुनील कुमार पुत्र दिन्नु राम गांव व डा0 भड़ेला तहसील सलुणी जिला चम्बा उम्र 26 साल के कब्जे से कुल 1.105 किलोग्राम चरस/ भांग बरामद की गई। जिस पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना किहार में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया अगामी अन्वेषण जारी है ।


राहुल गांधी जी की भारत जोडो़ यात्रा के विस्तार मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर हाथ से हाथ जोडो़ अभियान का शुभारंभ किया गया. वहीं चम्बा जिला मुख्यालय मे भी गणतंत्र दिवस पर हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा इस कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया. इस दौरान उनके साथ चम्बा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज नैय्यर, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर, चुराह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी यशवंत खन्ना, जिला महासचिव नरेश राणा, उपाध्यक्ष अधिवक्ता मदन रावत, जिला प्रवक्ता जगदीश हाण्डा,जिला महासचिव सुदर्शन ठाकुर, जिला महासचिव कपिल भूषण, अल्पसंख्यक कांग्रेस राज्य उपाध्यक्ष लियाक़त अली, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, महासचिव मान सिंह, ब्लॉक महासचिव भानु प्रताप, सचिव मनोज काशव युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनाभ  सिंह पठानिया, लीगल सैल जिला अध्यक्ष शाकिर अली शाह, ब्लॉक सचिव राकेश कुमार, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंजू कुमारी, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष भवनेश्वरी गुलाटी, चुराह विधानसभा क्षेत्र के सह प्रभारी डाक्टर दिनेश शर्मा मौजूद रहे


केंद्रीय विद्यालय बनीखेत विद्यालय में "परीक्षा पर चर्चा 2023" के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मंत्रों पर आधारित कला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें आस पास के विभिन्न केंद्रीय विद्यालय के साथ-साथ सीबीएसई बोर्ड व हिमाचल बोर्ड के स्टूडेंट्स शामिल रहे, जिसमें डी पी एस और जवाहर नवोदय विद्यालय के विधार्थी शामिल हुए। सभी पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स ने बहुत क्रिएटिविटी दिखाई, और अपनी क्रिएटिविटी से नई-नई बहुत ही सुंदर कलाकृतियों का निर्माण किया, जिसमें केंद्रीय विद्यालय बकलोह  की छात्रा अक्षरा थापा को माननीय विद्यायक डी एस ठाकुर (डलहौजी) के द्वारा प्रदान किया गया। अपना अमूल्य समय देते हुए माननीय विद्यायक डी एस ठाकुर (डलहौजी) ने बेटियों को वरदान बताया। उन्होंने कहा कि नए नवयुवक कलाकारों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं ,और अपने एग्जाम के स्ट्रेस से दूर रहें और पढ़ाई करें और मोदी जी के बताए हुए मंत्रों को अपने जीवन में उतारकर जीवन की हर चढ़ाई को बार करें और ऊंची से ऊंची चोटी को छू सकें | प्रतियोगिता में चयनित कृतियों को परीक्षा पे चर्चा 2023 में प्रदर्शित किया जायेगा जिसका अवलोकन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जायेगा। प्रतिभागियों को विद्यालय द्वारा समस्त कला सामग्री भी दी गई जिसका उन्होंने पेंटिंग बनाने में उपयोग किया सभी छात्र छात्राओं के चेहरे पर बहुत मुस्कान थी बहुत तेज था और उत्साहित है इस तरह के कला प्रतियोगिता के लिए उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी से, सृजनात्मकता से, एग्जाम के स्ट्रेस को दूर रखते हुए नई-नई कलाकृतियों का निर्माण किया।


दिनांक 22.01.2023 को पुलिस चौकी बनीखेत के पुलिस दल द्वारा समय करीब 4.50 PM बजे NH 154A पर अन्तनिर्माण भवन सुखडाई वाई के पास वाहन चैकिंग के दौरान केवल पुत्र चतर सिंह गाव तेलका डा0 नकरोड तहसील चुराह व उम्र 29 साल के कब्जे से कुल 202 ग्राम चरस/ भांग बरामद की गई। जिस पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । अगामी अन्वेषण जारी है ।


विधानसभा क्षेत्र चंबा के विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा व्यवस्था का बेहतर होना अति आवश्यक है । उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा की शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। यह बात आज उन्होंने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भड़ियाकोठी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति अपने क्षेत्र के विकास के लिए अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में अनुशासन के साथ साथ बहु आयामी गतिविधियों में भाग लेने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ बहुआयामी गतिविधियों में विद्यार्थियों का सक्रिय रहना बेहद जरूरी है। विधायक ने विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए अपनी विधायक निधि से 10 हजार रुपए की धनराशि देने की भी घोषणा की। स्कूल के खेल मैदान के विस्तार के लिए स्कूल प्रबंधन समिति को कार्ययोजना तैयार करने को भी कहा। विधायक नीरज नैय्यर ने शैक्षणिक गतिविधियों के मेधावी विद्यार्थियों व सांस्कृतिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए । इस दौरान पाठशाला के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने मुख्य अतिथि के समक्ष स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। विधायक ने इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकतर का मौके पर समाधान किया। शेष बची समस्याओं को को संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए प्रेषित किया गया। 

दोपहर बाद विधायक नीरज नैयर ने एचपीएमसी कार्यालय बालू में केंद्र प्रायोजित नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट यानी ई-नाम स्कीम के तहत लगभग 36 लाख रुपए की लागत की पैकिंग एंड ग्रेडिंग मशीन का विधिवत शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि इस मशीन के माध्यम से किसान व बागवान फलों व आलू इत्यादि की पैकिंग और ग्रेडिंग करवाने का निशुल्क लाभ ले सकते हैं। विधायक ने इस दौरान किसानों को सब्जियों के बीज भी वितरित किए। इसके उपरांत विधायक नीरज नैय्यर ने नेहरू युवा केंद्र चंबा द्वारा खेल मैदान बारगाह में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए। इस दौरान अध्यक्ष जिला परिषद चंबा नीलम कुमारी , अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी करतार सिंह ठाकुर,वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता राकेश ठाकुर, उपनिदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अमित शर्मा, जिला युवा अधिकारी विवेक कुमार ,उप प्रधान ग्राम पंचायत भड़िया कोठी , प्रधानाचार्य निरीक्षण विंग विकास महाजन व सुमन मन्हास, उप जिला शिक्षा अधिकारी उमाकांत सहित साथ लगती पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  मेल में जीव विज्ञान संकाय की कक्षाओं को जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने जीव विज्ञान संकाय की  प्रयोगशाला सहित   स्कूल भवन में पांच कमरों के  निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का ऐलान भी किया ।  उन्होंने  ये भी कहा कि  विद्यालय की सभी आवश्यक जरूरतों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जाएगी । कुलदीप सिंह पठानिया  आज (शनिवार) को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  मेल  के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुये बोल रहे थे। क्षेत्र में  विकास कार्यों की अनदेखी पर निराशा जाहिर करते हुए  विधानसभा अध्यक्ष  ने  लोगों को पेयजल योजनाओं, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और सड़क निर्माण  को लेकर  समयबद्ध सीमा के भीतर आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया । कुलदीप सिंह पठानिया ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेल  के भवन निर्माण के लिए जल्द बजट की व्यवस्था कर निर्माण कार्यों को शुरू किया जाएगा । उन्होंने आगे कहा कि  नैनीखड़ से  समलेउ संपर्क सड़क के  उन्नयन कार्यों के लिए 19 करोड़ रुपए की राशि व्यय होगी । 


उन्होंने लोगों को यह भरोसा भी दिया कि इस क्षेत्र के साथ लगते विद्युत परियोजना के  जलाशय में पर्यटन आधारित गतिविधियों को शुरू किया जाएगा  ग्राम पंचायत बगढ़ार,नागली, चूहन, मेल,तुनुहट्टी, बलेरा, ढलोग, जियूंता, मोरनू, बैली, सुदली, नैनीखड़ के लिए उठाऊ पेयजल योजना कार्य  जल्द शुरू होगा, इसी तरह ग्राम पंचायत मेल के लिए 2 करोड़  की राशि से उठाऊ सिंचाई योजना  तैयार होगी । उन्होंने क्षेत्र में सिंचाई कूहल के  उन्नयन कार्य   को जल्द शुरू करने के लिए  संबंधित विभाग को निर्देश भी जारी किए । विद्यार्थी जीवन में अनुशासन  को महत्वपूर्ण बताते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि अनुशासन जीवन में सकारात्मकता लाने के साथ अच्छी शिक्षा ग्रहण कर उन्नति की ओर अग्रसर करता है । उन्होंने इस अवसर पर  बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले  विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए । अपने संबोधन में   विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में  इस प्रकार के समारोहों के आयोजन से   विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता है, वहीं यह तमाम विजेता अन्य विद्यार्थियों  के सामने आदर्श के रूप में प्रस्तुत होते हैं जो  अन्य बच्चों को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करते हैं।


उन्होंने कहा कि आज के कठिन प्रतिस्पर्धात्मक युग में छात्रों को एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिये और कठिन परिश्रम एवं निरंतर धैर्य के साथ अपने मुकाम तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिये। उन्होंने बच्चों का आहवान किया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद प्रतिस्पर्धाओं में भी बढ़-चढ़ कर भाग लें। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि वह अपने सपनों के आधार पर अपने क्षमतावर्धन पर फोकस रखें । उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया। विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा  प्रदान करने  की आवश्यकता पर जोर देते हुए विधानसभा अध्यक्ष   ने  शिक्षकों से  बच्चों में सामाजिक मूल्यों के प्रति भी जानकारी एवं जागरूकता को शिक्षण गतिविधियों का हिस्सा बनाने को कहा । इस   दौरान विद्यार्थियों  द्वारा  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उन्होंने सांस्कृतिक  गतिविधियों  को बढ़ावा देने के लिए  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और प्राथमिक पाठशाला मेल को 11-11 हज़ार रुपये देने की घोषणा की l उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों  को बधाई दी ।  उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि इस तरह के कार्यक्रमों में लोक संस्कृति को भी आयोजन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए । इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य  राज कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। । अध्यक्ष स्कूल प्रबंधन कमेटी  किशन चंद और  स्थानीय स्कूल अध्यापकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को शाल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने सुनी समस्याएं

इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मेल में लोगों की समस्याएं सुनी। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर डीएफओ कमल भारती , अधिशासी अभियंता विद्युत राजीव महाजन जल शक्ति राकेश ठाकुर ,  लोक निर्माण हर्ष पुरी ,खंड विकास अधिकारी सुभाष अत्री,  स्थानीय पंचायत प्रधान प्रकाश चंद , स्कूल के विद्यार्थी , विद्यार्थियों के अविभावक, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य ,  अध्यापक  विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।


चंबा जिला के पुलिस थाना किहार के तहत हुए एक हादसे में राजस्व विभाग के एक पटवारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ओल्टो कार नम्बर एचपी 44, 2010 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के समय वाहन में केवल चालक ही सवार था। हादसे के बाद चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किहार पहुंचाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान भांदल में तैनात पटवारी डांड निवासी 44 वर्षीय परस राम पुत्र लोभी राम के रूप में हुई है पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार परस राम सुबह 11 बजे के करीब अपने घर से भांदल की ओर निकला जैसे ही उसकी कार दीगौडीके पास पहुंची तो रास्ते पर पड़ी बर्फ में अचानक अनियंत्रित होकर गाड़ी रास्ते से करीब 25 मीटर नीचे जा गिरी। इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और घायल परसराम को सलूणी अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर द्वारा जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है साथ ही तहसीलदार सलूणी ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को 25 हजार फौरी राहत के रूप में दिए हैं। डीएसपी किहार पूर्ण चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा साथ ही पुलिस थाना किहार में आईपीसी की धारा 279 एवं 337 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही आरंभ कर दी है।


दिनांक 17.01.2023 को जिला चम्बा पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने सुल्तानपुर मे समय करीब 08.50 बजे रात गश्त के दौरान भाग दीन पुत्र लाल दीन निवासी गाँव रुवान्स डाकघर भंजराड़ू तहसील चुराह जिला चम्बा उम्र 20 वर्ष के कब्जे से कुल 299 ग्राम चरस बरामद की । जिस पर आरोपी उपरोक्त के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया ।


दिनांक 17.01.2023 को पुलिस थाना सदर चम्बा का पुलिस दल समय करीब 2.40  बजे रात कियाणी मोड़ पर गश्त के दौरान मोहम्मद दीन पुत्र फजल दीन गांव चलोगा डा0 जडेरा त0 व जिला चम्बा  व उम्र 26 साल के कब्जे से कुल 714 ग्राम चरस/ भांग बरामद की गई। जिस पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20,25 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । अगामी अन्वेषण जारी है ।


दिनांक 16.01.2023 को पुलिस थाना सदर चम्बा पुलिस दल द्वारा समय करीब 6.15 बजे शाम दौराने गश्त गुप्त सूचना के आधार पर प्रदीप सिंह पुत्र धर्मपाल मोहल्ला हरदासपुरा चम्बा शहर व उम्र 40 साल हाल दुकानदार मोहल्ला बालू व अभिनदंन  सिंह राणा उर्फ टशी पुत्र तिलक सिंह राणा गांव लगेंरा डा0 बकलोह तहसील भटियात जिला चम्बा व उम्र 42 साल की दुकान में छापेमारी के दौरान कुल 50 कैप्सूल नशीली दवाईयां बरामद की गई। जिस पर उपरोक्त दोनो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 22, 29 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । अगामी अन्वेषण जारी है ।

दिनांक 16.01.2023 को जिला चम्बा पुलिस की SIU टीम द्वारा गश्त व नाकाबन्दी के दौरान पुराने शीतला पुल के पास रवि कुमार पुत्र प्रवीण कुमार गाव अनुही डा0 कोटला तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा उम्र 33 साल के कब्जे से कुल 351 ग्राम चरस/भांग बरामद करी गई । जिस पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । अगामी अन्वेषण जारी है ।



दिनांक 15.01.2023 को जिला चम्बा के PO Cell ने बहुत ही सूझबूझ व कड़ी मेहनत के बाद मुकदमा न0  75/2019  धारा 279 IPC व 196 MV Act थाना  चुवाड़ी में  उद्दघोषित अपराधी (भगोड़ा) कुशल कुमार पुत्र नरसो राम गांव व डा0 गरनोटा तहसील सिहुन्ता जिला चंबा उम्र 46 साल जिसे LD JMFC डल्हौजी द्वारा दिनांक 28/11/2022 को उद्दघोषित अपराधी करार दिया गया था जो पिछले कुछ महीनों से  अलग अलग स्थानों पर पुलिस से अपने आप को छुपाता रहा था। जिसे  दिनांक 15.01.2022 को PO Cell चम्बा ने चुवाड़ी से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है । उक्त अपराधी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी मे मुकदमा दर्ज किया गया है । जिसे माननीय अदालत में पेश कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।


चम्बा शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चंबा में आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने के कई मामले सामने आ रहे हैं। पिछले कल रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों में कुत्तों ने 5 लोगों को काट खाया। घायलों को मेडिकल काॅलेज चम्बा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार व एंटी रैबीज के टीकाकरण के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। कुलदीप कुमार निवासी जुलाहकड़ी, रजनी निवासी धरवाला, देशराज निवासी तीसा, जगदीश व परस राम निवासी मिंडा को कुत्ते ने चम्बा शहर के धड़ोग, जनसाली, मुगला व सुल्तानपुर में काटा। मेडिकल काॅलेज में 3 दिनों में करीब 20 लोग कुत्ते के काटने के शिकार हुए हैं। इन दिनों आवारा कुत्तों का झुंड सड़कों पर घूमता हुआ नजर आ रहा है जो लोगों के लिए आफत बना हुआ है। लोग आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए लोग कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन इस मामले पर कोई कार्यवाही अमल मे नही लाई गई है वंही चम्बा में डॉग शैल्टर की भी कोई व्यवस्था नहीं है जहां पर आवारा कुत्तों को आश्रय मिल सके, जिससे लोगों को समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। लोगों का कहना है कि अगर रात को कोई व्यक्ति अकेला पैदल जा रहा हो तो उसे कुत्तों से बचाव करना मुश्किल हो जाता है। लोगों ने प्रशासन से जल्द शहर व आसपास के क्षेत्रों से आवारा कुत्तों से छुटकारा दिलाने की मांग उठाई है।


हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल में कार हादसे का मामला सामने आया है हादसे मे अरट गांव के पास एक कार नंबर एचपी03डी-3060 गहरी खाई में जा गिरी। देर रात हुए हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। यह कार बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष की बताई जा रही है। अरट गांव के रहने वाले संगड़ाह बीडीसी के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के भतीजे कृष्ण शर्मा आयु 23वर्ष सहित पंकज आयु 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में मौजूद संगड़ाह के राघव आयु 14 वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद संगड़ाह अस्पताल से देर रात नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।  पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल व अस्पताल के लिए रवाना कर दी गई थी। ओर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह ने बताया कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जिसके बाद शवों को उनके परिजनो के सुपुर्द कर दिया जाएगा।


चंबा जिला में चरस तस्करी को रोकने के लिए चलाए गए अभियान के तहत पुलिस थाना तीसा में चरस का मामला दर्ज किया गया है, जिसमे पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 530 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया । मामले की पुष्टि करते हुए एस पी चंबा अभिषेक यादव ने बताया की पुलिस थाना तीसा का एक पुलिस दल एएसआई जोगिंदर कुमार की अगुवाई में झज्जाकोठी-सनवाल मार्ग पर गस्त पर था, जिस दौरान यह पुलिस दल झज्जाकोठी के पास पहुंचा तो एक युवक हाथ में बैग लिए पैदल चला आ रहा था। जैसे ही आरोपी की पुलिस पर नजर पड़ी तो वह घबरा गया। ओर अपने पास मौजूद बैग को एक तरफ फेंक दिया।  पुलिस दल ने उसकी संदिग्ध हरकत को भांपते हुए तुरंत उसे धर दबौचा। पुलिस ने जब फेंके गए बैग को खोलकर जांचा तो उसमें 530 ग्राम चरस रखी पाई।  पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान महबूब आयु 28 वर्ष निवासी गांव गुवाड़ी पंचायत देहग्रा तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में की। पुलिस थाना तीसा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


देवभूमि हिमाचल को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है हिमाचल के जिला सिरमौर में एक 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है। मामला सिरमौर  उपमंडल शिलाई से सामने आया है। जानकारी के अनुसार उपमंडल के एक गांव में शाम को बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान 17 वर्षीय नाबालिग 8 साल की मासूम बच्ची को बहला-फुसला कर शौचालय ले गया, जहां उसने दुराचार की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद जब बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची तो मां के पूछने पर उसने सारी बात बताई। पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया, साथ ही पुलिस को मामले की शिकायत दी गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपी युवक और पीड़ित बच्ची एक ही गांव के रहने वाले हैं। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


आज भटियात युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप जसरोटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की अभी सत्ता से बाहर हुए कुछ ही समय हुआ है और भाजपा के पूर्व विधायक को डीजल पेट्रोल और गैस के दाम आसमान पर नजर आ रहे है । पूर्व विधायक सीपीएस की नियुक्तियों को लेकर सरकार पर जो बयानबाजी कर रहे है। वो भी पूर्व भाजपा सरकार में मुख्य सचेतक के पद पर सत्तासीन थे वो भी प्रदेश की सरकार और जनता पर आर्थिक बोझ था और हिमाचल प्रदेश को 72 हजार करोड़ के कर्ज में डुबोया। पूर्व विधायक की करनी और कथनी में वैसे ही फर्क है जैसे हाथी के दात खाने के ओर और दिखाने के ओर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर थी ।

 पूर्व विधायक जो जन कल्याण की बात करते है वो यह स्पष्ट करें कि सरकार द्वारा जो जनता की भलाई और ज़रूरत मंद जनता के लिए विधायक निधि दी जाती है वो पूर्व विधायक द्वारा अपने चहेतों को दे कर यह स्पष्ट कर दिया की वो भटियात की जनता के कितने हितेषी है । पिछले 10 वर्षो से सत्तासीन रहे भटियात के पूर्व विधायक के द्वारा किए गए विकास की बात की जाए तो वो ना के बराबर है  सिर्फ कुछ पूर्व विधायक के चहेतो का विकास जरूर हुआ है। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप जसरोटिया जी ने कहा की प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद पूर्व विधायक भटियात विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाने में पूरी तरह से असफल रहे है


 संदीप जसरोटिया ने भटियात की जनता को आश्वस्त किया की हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय कुलदीप सिंह पठानिया भटियात का चौमुखी विकास करवाएंगे। उन्होंने भटियात की जनता का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने अपने  आशीर्वाद से कुलदीप सिंह पठानिया को विधानसभा पहुंचाया। । उन्होने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा की कुलदीप सिंह पठानिया का भटियात आगमन पर जोरदार स्वागत किया जायेगा ।


चंबा ,11 जनवरी :  जनजातीय उपमंडल भरमौर व पांगी और ज़िला में बर्फबारी वाले क्षेत्रों के अंतर्गत विकासखंड तीसा, सलूणी व मैहला   में  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के  तहत  उचित मूल्य की दुकानों से उपभोक्ताओं को अग्रिम तौर पर  राशन उपलब्ध करवा दिया गया है। अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने  जानकारी देते हुए बताया कि जनजातीय उपमंडल भरमौर के उपभोक्ताओं को अग्रिम तौर पर माह नवंबर 2022 से मार्च 2023  एवं जनजातीय उपमंडल पांगी के लिए जून 2023 तक  राशन   का निर्धारित कोटा उपलब्ध  करवाया जा चुका है ।  इसी तरह ज़िला में बर्फबारी वाले विकासखंड तीसा, सलूणी व मैहला के उपभोक्ताओं की सुविधा के अनुरूप माह दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत भी  अग्रिम तौर पर राशन की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया गया है ।
अमित मैहरा ने आगे  बताया कि विकासखंड तीसा ,मैहला व सलूणी  के  अंतोदय व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए  2 माह के लिए  541.91 क्विंटल आटा जबकि  जनजातीय उपमंडल भरमौर में पांच माह के लिए 4016.02 क्विंटल  आटा उपलब्ध करवाया गया है। इसी तरह एपीएल श्रेणी के तहत तीसा , मैहला व सलूणी में 518.03 व भरमौर के लिए 6358.41 क्विंटल  आटा उपलब्ध करवाया गया । उपभोक्ताओं की सुविधा के अनुरूप अग्रिम तौर पर उपलब्ध करवाए गए राशन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एपीएल श्रेणी के लिए तीसा ,मैहला व सलूणी विकासखंड में 306.87 और अंतोदय एवं बीपीएल श्रेणी के लिए 366.98 क्विंटल चावल जबकि भरमौर में एपीएल श्रेणी के लिए 4502.01 और अंतोदय एवं बीपीएल श्रेणी के लिए 320.022 क्विंटल चावल उपलब्ध  करवा दिए गए हैं।
इसी तरह विकासखंड तीसा ,मैहला व सलूणी में 2 माह के लिए 326.49 किवंटल नमक,92.19 क्विंटल दालें ,7218.19 लीटर खाद्य तेल और 146.19 क्विंटल चीनी भी उपलब्ध  करवाई जा चुकी है । जनजातीय उपमंडल भरमौर के तहत पांच माह के लिए 2.46 क्विंटल  नमक,1214.49 क्विंटल दालें,11145.1 लीटर खाद्य तेल जबकि 1060.93 क्विंटल चीनी भेजी गई।  जनजातीय उपमंडल पांगी के लिए जून 2023 तक एपीएल श्रेणी के तहत गंदम 6500 क्विंटल, आटा 6062 क्विंटल और 5000 क्विंटल चावल  उपलब्ध  करवाए गए  । बीपीएल श्रेणी के लिए 5640 क्विंटल गंदम जबकि बीपीएल व अंतोदय श्रेणी के लिए आटा 4528 और चावल 7600 क्विंटल उपलब्ध करवाया गया । उन्होंने बताया कि पांगी क्षेत्र के लिए नमक 6 क्विंटल,दालें 235 क्विंटल ,खाद्य तेल 132320 लीटर, 1800 क्विंटल चीनी जबकि 25714 एलपीजी सिलेंडर भी अग्रिम तौर पर उपलब्ध करवाए गए हैं ।


जिला रोजगार कार्यालय चंबा की ओर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाने के उद्देश्य से परिसर साक्षात्कारों का आयोजन किया जा रहा है। पहला परिसर साक्षात्कार गुरुवार को जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा में आयोजित किया जाएगा। इसमें योकोहामा आफ हाइवे टायर्स कंपनी द्वारा महिला अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इस साक्षात्कार में महिला आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उतीर्ण व आईटीआई उतीर्ण और आयु सीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि 350 पदों को भरने के लिए 12, 19 व 20 जनवरी को जिला चंबा में विभिन्न स्थानों पर परिसर साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। 19 जनवरी को उप-रोजगार कार्यालय तीसा में सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड शाहतलाई द्वारा सुरक्षा कर्मियों के पदों को भरने के लिए परिसर साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

इसमें कंपनी द्वारा केवल पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं व स्नातक उतीर्ण और आयु सीमा 21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। अरविंद ने बताया कि इसी कंपनी द्वारा पंचायत घर बाथरी में भी परिसर साक्षात्कार 20 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इन सभी साक्षात्कारों के दौरान चयनित होने वाले युवाओं को 15,000 रुपए से 18,500 रुपए के बीच वेतन प्रदान किया जाएगा। इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रए पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित स्थानों पर सुबह दस बजे उपस्थित हो जाएं। जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222209 पर भी संपर्क किया जा सकता है।


दिनांक 11.01.2023 को शाम लगभग 05:30 बजे जिला चंबा पुलिस के विशेष अन्वेषण दल ने गश्त के दौरान नगोड़ी नामक स्थान पर अक्षय कुमार पुत्र छोटू राम निवासी मोहल्ला ओबड़ी डाकघर सुल्तानपुर तहसील व जिला चंबा उम्र 19 वर्ष के कब्जे से कुल 08.23 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया । जिस पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है व मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है ।


प्रदेश के कांगड़ा जिला के फतेहपुर में एक 16 वर्षीय नाबालिगा ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना फतेहपुर के दायरे में आने वाले ग्राम पंचायत मनोह सिहाल की है। जहां करीब 16 वर्षीय नाबालिगा ने अपने ही घर में फंदा लगा लिया। घटना बिते दिन मंलगवार देरशाम की है। जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया हुआ है। पुलिस की टीम ने सिविल अस्पताल पहुंच कर शव कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू की। मृतका के परिजनों ने बताया कि नाबालिगा ने अपने ही घर में बैंटीलेटर के साथ फंदा लगा लिया। नाबालिगा फतेहपुर के एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।


 हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकखू की पहली कैबिनेट बेठक, 13 जनवरी को होना निश्चित हुई है, यह बेठक 13 जनवरी को 12 बजे हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिखर समेलन हाल मे आयोजित होगी, इस बेठक मे कई बड़े फैंसलों लिए जाने की उम्मीद है, कर्मचारियों को लोहड़ी पर ओपीएस का तोहफा भी मिलने की उम्मीद है, इसके अलावा महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये और 300 यूनिट फ्री बिजली देने का फैसला भी हो सकता है।


चंबा के सदर थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति की खाई में गिरकर मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा मंगलवार को घटा जब पुघैर गांव निवसी दर्शन कुमार आयु 45 वर्ष अपने जरूरी काम से कही जा रहा था। इस बीच वह पगडंडी से असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद जैसे ही लोगों ने उसे देखा तो उसी उपचार के लिए तुरंत मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने उसकी मौत के बार परिजनों के ब्यान दर्जकर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।


प्रदेश में चार दिनों तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। ऊंची चोटियों समेत लाहौल-स्पीति में बर्फबारी शुरू हो गई है। वहीं, हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल में 11 से 13 जनवरी तक अधिकतर भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इस दौरान निचले व मैदानी भागों में बारिश, जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 10 जनवरी को भी मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इसके तहत 12 जनवरी को शिमला, चंबा, कांगड़ा,कुल्लू, मंडी, लाहौल-स्पीति और किन्नौर  जिले के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 14 जनवरी से मौसम साफ रहने की संभावना है।

सिरमौर के कुछ भागों में भी अलर्ट जारी हुआ है।  स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी व दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।  बर्फबारी शुरू होते ही लाहौल-स्पीति प्रशासन की ओर से पर्यटकों को खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचने की हिदायत दी गई है। केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें व जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान की ओर प्रस्थान करें।


चंबा में पिकअप खाई में गिरने के कारण चालक की मौत का मामला सामने आया है । यह दुर्घटना सोमवार की सुबह जटकरी पंचायत में घटी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पिकअप गाड़ी नंबर एचपी 73-1404 जटकरी पंचायत में जा रही थी तो लांघा नामक स्थान पर ऊपर पहाड़ से एक पत्थर आ गिरा जिसकी चपेट में आकर पिकअप सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। इस वाहन दुर्घटना में वाहन चालक अनिल कुमार आयु 32 वर्ष पुत्र भोलाराम निवासी गांव जटकरी तहसील चंबा जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना बारे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लिया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई।


आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "निर्माण 2022" के सातवें एवम अंतिम दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि समापन समारोह के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शिव दयाल  ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । सर्वप्रथम राष्ट्रीय गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । उसके उपरांत मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों द्वारा मां शारदा की प्रतिमा के सम्मुख पुष्पार्पण करके औपचारिक शुभारम्भ किया । इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश द्वारा मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों का औपचारिक स्वगत किया व सात दिनों का लेखा जोखा   कैम्प रिपोर्ट के माध्यम से रखा । इसके बाद स्वयंसेवियों में काजल, बंदना, ज्योति द्वारा प्रस्तुत देश रंगीला-रंगीला मेरा रंगीला गीत पर नृत्य कर के सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। अंजलि ने मनमोहक नृत्य से सभी का मन मोह लिया । ईशा की शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति मोहे रंग दो लाल ने माहौल को खुशनुमा बना दिया । हितेन और कनु के चंब्याली युगल नृत्य घर छतराड़ी डेरा राखा मैरेया प्यारूआ भी सभी को बहुत भाया । नेहा के एकल नृत्य वे तू लॉन्ग वे मैं लाची ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 


अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि द्वारा सबसे पहले सात दिवसीय विशेष शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी । उन्होंने स्वयंसेवियों द्वारा सृजनात्मक गतिविधियों की खूब प्रशंसा की व कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य प्राप्ति के लिए आप सब का समर्पण प्रशंसनीय है । आप सब इस महाविद्यालय के विकास के आधार स्तम्भ हैं । उन्हीने कहा कि हम साक्षर बनें, साक्षरता का प्रकाश फैलाएं तभी साक्षर भारत व आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना की जा सकती है । नाशखोरी अन्य सामाजिक कुरीतियों को दूर  भगाएँ ।  स्वस्थ रहें, स्वस्थ भारत होगा तभी आत्मनिर्भर भारत बनेगा।  हमें संस्कारित भारत बनाना है । नैतिक मूल्यों को आत्मसात करें तभी भारत विश्वगुरू, समृद्ध भारत, सम्पन्न भारत और आत्मनिर्भर भारत बन सकता है। आंतरिक और बाहरी स्वच्छता को अपनाएं । सत्य एक है, उसको पाने के मार्ग अलग अलग हैं।  अनुशासन एवं संयम को आत्मसात करें।  सभी के सुख में सुखी और सभी के दुख में दुःख महसूस करें। अंत में स्वयंसेवियों द्वारा बेहतरीन हिमाचली नाटी प्रस्तुत की गई जिसपर सभी झूमते नज़र आये । प्रोफेसर निशा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया । 


प्रोफेसर अविनाश व प्रोफेसर निशा द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । मुख्यातिथि द्वारा सभी अतिथियों व उत्कृष्ठ स्वयंसेवियों को समृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया । सुनीता देवी, अंजली, हितेन कुमार, भुवनेश कुमार व संजीव कुमार उत्कृष्ठ स्वंयमेसवी चुने गए ।
इस अवसर पर प्रोफेसर परविंदर कुमार, डॉ हेमन्त पल,  मनेश वर्मा, डॉ तेज सिंह, डॉ चमन सिंह,  डॉ संतोष, रविन्द्र सिंह, हितेश सलवानिया,  अधीक्षक ग्रेड 1 मोनिका ठाकुर, रश्मि नरयाल, कार्यालय अधीक्षक श्री इंद्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर निशा व स्वयंसेवियों में   स्वयंसेवियों में  पमेश कुमार, सुनील, अंकित,  पंकज, कल्पना शर्मा, सोनू खान, लक्ष्मी वशिष्ठ, संजीव, ज्योति, सुनीता,  निहारिका, प्रियंका, अंजली, हिमानी, विशाल, ईशा, वंदना, शिवानी, पलक, हितेन, नरेंद्र, सुनील, नितिका, स्नेहा, दीपक, मोहित, भुवनेश, साक्षी, प्रांजल ठाकुर, कनु देवी, अनिता इत्यादि उपस्थित रहे ।


चंबा, 7 जनवरी :  जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रूपेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड बारगाह में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस में 15 से 29 वर्ष तक की आयु वर्ग के युवाओं के लिए वाद विवाद, निबंध लेखन, समूह गान तथा चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने बताया कि वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रत्येक वक्ता के लिए अधिकतम अवधि 4 मिनट निर्धारित की गई है और विषय प्रतियोगिता प्रारंभ होने से 20 मिनट पहले बताया जाएगा तथा प्रतिभागियों को उसी समय विषय पर मंथन करके अपने विचार प्रस्तुत करने होंगे, उन्होंने बताया कि चित्रकला के लिए अधिकतम अवधि एक घंटा निर्धारित की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिभागी चित्रकला की सामग्री तथा बोर्ड साथ लाएं जबकि ड्राइंग शीट विभाग द्वारा उपलब्ध करवा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि निबंध लेखन संबंधी सामग्री प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी को उपलब्ध करा दी जाएगीl उन्होंने बताया कि सामूहिक लोक गायन की अधिकतम अवधि 7 मिनट निर्धारित की गई है, जिसमें समूह के सदस्यों की अधिकतम संख्या संगतकारों सहित कुल 6 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर के इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को विभागीय खर्चे पर 19 जनवरी को हमीरपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा, उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक युवा 12 जनवरी, 2023 को प्रातः 10:30 बजे जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय चंबा में पहुंचना सुनिश्चित करें।


सर्व साधारण जनता को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 05.01.2023 को विधुत उपमंडल चंबा न० 2 के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि अनुभाग खज़्जियार,सरोल, मरेडी, साहू व चनेड के अंतर्गत आने वाले 177 उपभोक्ताओं के अस्थायी; तौर पर बिजली काटने के आदेश जारी किए गए हैं जिन्होने अपना बिजली का बिल पिछले दो महीने से जमा नहीं करवाया है जिसकी कुल धनराशि 248060/- है ! अतः अब जल्द ही इन उपभोक्ताओं का बिजली का कनैक्शन अस्थायी तौर पर काट दिया जाएगा ! ओर दोबारा कनैक्शन को जोड़ने के लिए उनसे 250 रुपये की अतिरिक्त धनराशी ली जाएगी ! 


जिला चम्बा की सर्पीली सड़कों पर सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। अब चम्बा - पनेला मार्ग पर ककीयां मोड़ के समीप एक ऑल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। प्रशासन की ओर से दोनों घायलों को फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। जानकारी के अनुसार केवल कुमार पुत्र किरपो राम निवासी गांव कुनबग डाकघर बाट और सुरेश कुमार पुत्र बालो राम निवासी गांव नवाला डाकघर बाट तहसील व जिला चम्बा शनिवार सुबह आल्टो कार नंबर एचपी-01सी-0980 में सवार होकर पनेला की ओर जा रहे थे। ककीयां नाले के समीप अचानक चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तथा राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया। इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस दल भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गया। केवल कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा रेफर कर दिया गया है, जबकि सुरेश कुमार का मेडिकल कॉलेज चम्बा में उपचार चल रहा है। तहसीलदार चम्बा सुभाष कुमार ने बताया कि घायलों के परिजनों को पांच व दो हजार रुपए फौरी राहत जारी कर दी गई है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार धीमान ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


दिनांक 07.01.2023 को पुलिस थाना डल्हौजी के पुलिस दल ने समय लगभग 12.10 बजे म्ध्यरात्रि को बनीखेत चौक पर नाकाबन्दी के दौरान राकेश कुमार पुत्र भाना राम गांव छलाह तहसील रक्कड जिला कांगडा, अशोक कुमार पुत्र रत्न चन्द गांव व डा0 कन्ढ़वाल तहसील नूरपुर जिला कांगडा व शेखर पुत्र ओम प्रकाश मकान न0 917 गली न0 4 बलदेव नगर लुधियाना पंजाब के कब्जे से कुल 598 ग्राम चरस बरामद की गई । जिस पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20,25,29 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । अगामी अन्वेषण जारी है ।


जिला के पुलिस थाना डलहौजी के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा की टीम को सुबह तड़के करीब 5 बजे चिट्टे समेत एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में मुख्य आरक्षी रॉकी कुमार, एचएचसी मोहमद असलम तथा मनोहर लाल के साथ एएनटीएफ की टीम गश्त पर थी। जिस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर बनीखेत से खैरी जाने वाले चौक पर स्थित रैन बसेरे में दबिश दी गई तो वहां मौजूद एक युवक घबरा गया। जब पुलिस ने उक्त युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5.37 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान बनीखेत की धलोग पंचायत के बाड़ निवासी पंकज आयु 27 वर्षीय पुत्र हेम राज के रूप में की गई। पुलिस ने मौके पर युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


33/11 KV सब-स्टेशन मरेडी के अंतर्गत साहू फीडर की आव
यक मुरम्मत व रख रखाव हेतु विद्युत सप्लाई सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक बाधित रहेगी। इस बारे जानकारी देते हुए सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल नम्बर 2 ने बताया कि इसके तहत आने वाली पंचायतों जिनमे पल्यूर, सराहन, साहू, कीड़ी, रजिण्डू, प्रोथा, कुरेना, गुवाड, अठलूईं इत्यादि में बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। उन्होने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है। वंही उन्होने बताया कि विद्युत बंद मौसम पर निर्भर रहेगा।


चम्बा जिले में कोरोना ने फिर से दस्तक दी है। जानकारी के अनुसार तेलका क्षेत्र के डंडी का 29 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया। इसके बाद जिला में 1 एक्टिव केस हो गया है। 5 जनवरी को आरटीपीसीआर लैब में 19 सैंपल की जांच की गई। इसमें 18 सैंपल नैगेटिव पाए गए जबकि एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से जांचे गए सभी 155 सैंपल नैगेटिव पाए गए हैं। सीएमओ डाॅ. कपिल शर्मा ने पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना का एक नया मामला दर्ज हुआ है। लोग एहतियात बरतें।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget