February 2023


शहरी विकास विभाग नगर परिषद चंबा व एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन चंबा द्वारा मुहल्ला ओबड़ी में बाल-विवाह की बुराई पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम के दौरान सुल्तानपुर वार्ड की वार्ड पार्षद सीमा कुमारी, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की प्रबंधक व कम्युनिटी ऑर्गेनाइजेशन रुचि महाजन, नगर परिषद चंबा की सीटी रिसोर्स पर्सन मीनाक्षी, ज्योतिका, व अनुप्रिया विशेष रूप से उपस्थित रहीं! चाइल्डलाइन समन्वयक कपिल शर्मा,  रुचि महाजन व अन्य वक्ताओं द्वारा उपस्थित मुहल्ला वासियों को बाल-विवाह की बुराई के संबंध में जागरूक किया गया व लोगों के इस संबंध में सुझाव भी लिए गए! उन्हें बताया गया कि बाल- विवाह एक सामाजिक बुराई है तथा इससे बच्चे का मानसिक और सामाजिक विकास रुक जाता है तथा उसके स्वास्थ्य पर भी को प्रभाव पड़ता है!  परिणामस्वरूप क्षेत्र के विकास पर असर पड़ता है! लोगों से आवाहन किया गया कि वह अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें! केवल पढ़ाई ही एक मात्र माध्यम है जिससे बाल विवाह पर रोक लगाई जा सकती है! लोगों से अपील की गई कि यदि क्षेत्र में कोई भी परिवार बाल-विवाह आयोजन करता है तो उसकी जानकारी चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर देना सुनिश्चित की जाए! चाइल्डलाइन जिला समन्वयक कपिल शर्मा ने बताया कि जिलाधीश चंबा के आदेश अनुसार इस तरह के जागरूकता अभियान चंबा जिले के हर क्षेत्र में हर विभाग द्वारा चलाए जाएंगे ताकि लोगों को बाल-विवाह की बुराई के संबंध में जागरूक किया जा सके! और यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके विरुद्ध केस दर्ज करके कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी!  इस दौरान बाल विवाह में शामिल पंडित, मौलवी या अन्य धर्म गुरुओं के विरुद्ध भी कड़ी कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है! इस दौरान 10 बच्चे व 30 अन्य सहित कुल 30 लोग मौजूद रहे!


दिनांक 27 फरवरी 2023 को राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा में "स्टूडेंट कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम" का आयोजन किया गया। जिसमे अदिति महाविद्यालय  नई दिल्ली,(दिल्ली यूनिवर्सिटी) की छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय चंबा के भूगोल विभाग और समाजशास्त्र विभाग के छात्र छात्राओं के साथ ज्ञान का आदान-प्रदान  किया, तथा अपनी-अपनी  संस्कृति के बारे में एक दूसरे को अवगत करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय चंबा के प्रधानाचार्य शिव दयाल शर्मा ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें अपनी  संस्कृति को संजो कर रखना है ,यह आज के समय की मांग है। महाविद्यालय चंबा आगे भी स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम में इसी प्रकार योगदान देता रहेगा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय चंबा के प्रोफेसर संजीव कुमार, प्रोफेसर मोहिंदर सलारिया, प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर केवल कृष्ण जरियाल, प्रोफेसर निशा, प्रोफेसर शिवानी मौजूद रहे। इसी के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के अदिति महाविद्यालय से प्रोफेसर अंजू सिंग, प्रोफेसर रोशनी देवी ज्योग्राफी डिपार्टमेंट से शामिल रही। प्रोफेसर अंजू ने बताया महाविद्यालय चंबा के छात्र छात्रों के साथ वार्तालाप करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है । इसके बाद सभी छात्राएं को परेल सक्रिय भू स्खलन दिखाया गया और उसके बारे में जानकारी दी गई । भूरीं सिंह पावर हाउस और बी वॉक की छात्र छात्राओं के साथ बातचीत करने के बाद इन छात्राओं ने प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर तथा स्थानीय बाजार का अवलोकन किया ।


खेलते-खेलते अचानक परदा गले में फंसने से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। जिला चंबा की चुराह तहसील के लेहडुई गांव में रविवार देर शाम को यह घटना हुई, 11 साल का लेखराज पुत्र रमेश कुमार घर के दरवाजे के परदे के साथ खेल रहा था। इस बीच परदा उसके गले में लिपट गया। इससे उसका दम घुटने लगा और वह बेहोश हो गया। काफी देर बाद परिजनों को लेखराज की आवाज सुनाई नहीं दी तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। उसे बेहोश देखकर परिजन तुरंत उसे सुरंगानी अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां चिकित्सक ने लेखराज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को शवगृह में रखवाया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। डीएसपी सलूणी पूर्ण ठुकराल ने मामले की पुष्टि की है।


8000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए नायब तहसीलदार की अब विजिलेंस आय से अधिक संपत्ति की भी जांच करेगी। नायब तहसीलदार के वेतन को लेकर उसके विभाग से जानकारी मांगी गई है। इसके बाद उसकी पूरी संपत्ति की जांच की जाएगी। इसमें इस बात का पता लगाया जाएगा कि नायब तहसीलदार ने जो संपत्ति जोड़ी है, उसे ईमानदारी के पैसे से जोड़ा गया है या रिश्वत के पैसे से। फिलहाल रिश्वत लेने के मामले में पकड़े गए नायब तहसीलदार ने अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर की है जो मौजूूदा समय में न्यायिक रिमांड पर है।
जानकारी के अनुसार विजिलेंस में भगत सिंह पुत्र स्व. कन्हैया राम निवासी गांव काहलो उप तहसील पुखरी जिला चंबा ने शिकायत की थी कि उसके भूमि संबंधी कार्य को करने में नायब तहसीलदार पुखरी आनाकानी कर रहा था। उस कार्य को करने के बदले में 8,000 की रिश्वत मांग रहा था। इस पर विजिलेंस ब्यूरो ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर नायब तहसीलदार को पकड़ने के लिए योजना बनाई। योजना के अनुरूप शिकायतकर्ता अपने काम के बदले उस अधिकारी को रिश्वत देने के लिए उसके कार्यालय पहुंचा जहां अधिकारी ने पैसे लेने से मना करते हुए उसे कार्यालय से बाहर पैसे देने के लिए कहा। कार्यालय से छुट्टी करके जब नायब तहसीलदार करीब 50 मीटर दूरी पर पुखरी-माणी मार्ग पर पहुंचा तो उसने शिकायतकर्ता को बुलाकर उससे रिश्वत ली। उसी दौरान विजिलेंस ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया । विजिलेंस के एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि नायब तहसीलदार की आय से अधिक संपत्ति को लेकर भी जांच की जा रही है। 27 फरवरी को उसे दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।


जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू में समग्र शिक्षा के तहत प्री प्राइमरी टीचर की पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ यह कार्यशाला आज से दिनांक 20 फरवरी 2023 से 24 फरवरी 2023 तक चलेगी इस कार्यशाला में जिला चंबा के 65 प्राइमरी स्कूलों से प्री प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने वाले अध्यापक भाग ले रहे हैं इस कार्यशाला में प्री प्राइमरी के बच्चों को किस तरह से सिखाया जाए उसके बारे में अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाएगा 5 दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में अध्यापकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए क्या प्रावधान है  ,निपुण हिमाचल और पूर्व प्राथमिक शिक्षा पाठ्यक्रम, बच्चों के संपूर्ण विकास को कैसे सुनिश्चित किया जाए, पाठ्यक्रम के अनुसार प्रतिदिन बच्चों को कौन-कौन सी गतिविधियां करवाई जाए ,समय-समय पर बच्चों का आकलन रिपोर्ट कार्ड के हिसाब से कैसे किया जाए, बच्चों के लिए गतिविधि कैलेंडर का उपयोग कैसे किया जाए, बाल मनोविज्ञान, बच्चों का स्वास्थ्य एवं पोषण, लिंग भेद तथा प्री प्राइमरी ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी एवं प्री प्राइमरी के बच्चों को दी जाने वाली पाठ्य सामग्री, खेल सामग्री और सीखने की सामग्री का उपयोग सही तरीके से कैसे किया जाए , इन तमाम विषयों के ऊपर अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाएगा आज प्रथम सत्र में अध्यापकों के अनुभव लिए गए जिसमें उन्होंने प्री प्राइमरी शिक्षा कार्यक्रम के बारे में अपने अनुभव सांझा किये और बताया कि जब से प्री प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शुरू हुई है तब से बच्चों के सीखने का स्तर बढ़ा है स्कूलों में नामांकन बढ़ा है समुदाय में जागरूकता आई है जब बच्चा केजी पास करके प्रथम कक्षा में आ रहा है तो वह अच्छे से हर एक चीज को समझ रहा है इसके अलावा अध्यापकों ने यह भी सुझाव दिया कि यदि सरकार द्वारा इन छोटे-छोटे बच्चों के लिए अलग से अध्यापक नियुक्त कर दिए जाएं तो सरकारी स्कूल का मुकाबला कोई भी स्कूल नहीं कर सकता आज का दिन अध्यापकों के इन अनुभवों के आधार पर आगे बढ़ा और बाकी के विषयों के ऊपर भी चर्चा हुई इस प्रशिक्षण में स्रोत व्यक्ति के रूप में राकेश कुमार बीआरसीसी चंबा, विश्वनाथ शर्मा डीआरसीसी बनीखेत और प्रथम संस्था से संदीप, उमेश कुमारी मंजू कुमारी और भूपेंद्र कुमार ने अपनी सेवायें दी यह जानकारी पूर्व प्री प्राइमरी शिक्षा कार्यक्रम के जिला समन्वयक ओंकार वर्मा ने दी।

इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा राजेश शर्मा द्वारा की गई और इस मौके पर उन्होंने अध्यापकों का स्वागत किया और साथ में मक्कार पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के बारे में कुछ जानकारियां भी सांझा किया और साथ में 5 दिन तक अच्छे से इस प्रशिक्षण को लेने का आह्वान किया


दिनांक 8 फरवरी 2023 को चाइल्डलाइन को मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि चंबा उपमंडल की ग्राम पंचायत बरौर के 18 वर्षीय लड़के की शादी चंबा उपमंडल की ही ग्राम पंचायत  सिल्लाध्राट की निवासी एक 18 वर्षीय लड़की के साथ 16 फरवरी 2023 को करवाई जा रही है! इस संबंध में चाइल्डलाइन द्वारा तुरंत कार्यवाही की गई थी तथा लड़के के परिजनों को चाइल्डलाइन कार्यालय बुलाकर शादी ना करवाने हेतु हिदायत दी थी!  परिजनों ने यह विश्वास दिलाया था कि लड़के की शादी नहीं करवाई जाएगी! इस संबंध में महिला व बाल - विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी सूचित कर दिया गया था कि वो परिवार पर नजर बनाए रखे!
परंतु 18 फरवरी 2023 कि सुबह चाइल्डलाइन को पुनः सूचना प्राप्त हुई की उक्त शादी जो रोक दी गई थी, अब 19 फरवरी को करवाई जा रही है! इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना जिलाधीश चंबा डीसी राणा, उपमंडल दंडाधिकारी चंबा अरुण कुमार शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक चंबा अजय कपूर, एसएचओ चंबा सहित जिला कार्यक्रम एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी चंबा राकेश चौधरी व बाल विकास परियोजना अधिकारी को दी गई! जिलाधीश हुआ व उपमंडल दंडाधिकारी के आदेशानुसार एक टीम का गठन किया गया
इस संबंध में पुलिस टीम, जिला बाल संरक्षण इकाई टीम तथा चाइल्डलाइन टीम द्वारा उक्त गांव में जाकर परिजनों के बयान पुनः दर्ज किए वह शादी रुकवा दी गई व उन्हें बाल-विवाह के नुकसान तथा कानूनी प्रावधानों के बारे में अवगत करवाया गया! उन्हें हिदायत दे दी गई है कि यदि अब शादी आयोजन किया जाता है तो इस संबंध निश्चित रूप से एफ० आई० आर० दर्ज करके कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी! विदित रहे की वर्तमान में शादी के लिए लड़के की आयु 21 वर्ष जबकि लड़की की आयु 18 वर्ष पूरी होना आवश्यक है!  टीम में हेड कांस्टेबल प्रेम लाल, महिला हेड कांस्टेबल रतो देवी, जिला बाल संरक्षण इकाई से प्रोटेक्शन ऑफिसर रिंकू शर्मा तथा समन्वयक चाइल्डलाइन चंबा कपिल शर्मा शामिल रहे!


चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बाइक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। ढकोग के पास बाइक अनियंत्रित होकर रावी नदी में जा गिरी। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने ही पुलिस, अग्निशमन, भरमौर प्रशासन मौके पर रवाना हुए। एसडीएम भरमौर असीम सूद ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

विकास कुमार निवासी गांव मरौथा पंचायत लोथल और सचिन कुमार निवासी गांव तगैलथा पंचायत सुनारा दोनों बाइक पर सवार होकर ऑनलाइन मंगवाए सामान की होम डिलीवरी करने गरोला से धरवाला की तरफ जा रहे थे। जैसे ही दोनों ढ़कोग के पास पहुंचे तो उसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इससे दोनों युवक सीधे रावी नदी के तट पर जा गिरे जबकि बाइक सड़क पर ही पड़ी रह गई।


विद्युत उपमण्डल चम्बा नम्बर 2 के 316 उपभोक्ताओं के कटेंगे विद्युत कनैक्शन, इस बारे जानकारी देते हुए सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि अनुभाग खज्जियार  64, चनेड के 68, सरोल के 117, मरेडी के 36 व साहू के 31 उपभोक्ता जिनसे कुल 4 लाख 46 हजार 864 रूपये की बकाया राशि के बिल जमा न होने के कारण इसके कनैक्शन काटने के निर्देष दिए गए। उन्होने बताया कि दोबारा कनैक्शन को जोडने के लिए उनसे 250 रूपये अतिरिक्त धनराशि ली जाएगी।

 





दिनांक 15/02/2023 को पुलिस चौकी बकलोह थाना चुवाड़ी के पुलिस दल नें समय 03:05 बजे ढुण्डियारा बंगला के पास नाकाबन्दी के दौरान प्यारे लाल पुत्र राम प्रकाश पता हाऊस न0 2708 गली न0 02 नजदीक रविदास धर्मशाला कैलाश नगर लुधियाना पंजाब उम्र 63 वर्ष के कब्जे से कुल 618 ग्रांम चरस/भांग बरामद करी गई जिस पर उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । आगामी अन्वेषण जारी है ।


दिनांक 15/02/2023 को जिला चम्बा पुलिस की SIU टीम नें समय करीब 04:40 बजे शाम बारगाह मोड़ में पीर बाबा दरगाह के पास नाकाबन्दी के दौरान एक अल्टो गाड़ी न0 HP38G-2861 में सवार राकेश चौहान पुत्र अमर सिहं मोहल्ला धड़ोग डा0 चम्बा तहसील व जिला चम्बा उम्र 39 के कब्जे से दो  नशीली दवाईयों के पत्ते  कुल 19 Tablets बरामद की गई । जिस पर आरोपी उपरोक्त के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 22 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । आगामी अन्वेषण जारी है ।


पुलिस ने चोरों को चोरी के सामान सहित पकड़कर 24 घंटे के भीतर पहुंचाया सलाखों के पीछे । जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है पुलिस चौकी ब्रंगाल के क्षेत्र झुटार से कुछ दिन पहले चोर सड़क किनारे रखें कंक्रीट मिक्सचर को सेंधमारी करके चुरा ले गए थे जिसकी सूचना पुलिस चौकी ब्रंगाल को मिली और तत्काल कार्रवाई करते हुए ब्रंगाल पुलिस चौकी प्रभारी योगेश कुमार ने जहां चोरों को 24 घंटे के भीतर पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है वहीं चोरी किए गए कंक्रीट मिक्सचर को भी बरामद कर लिया गया है  । पुलिस द्वारा चोरों (अपराधियों) के खिलाफ की गई इस प्रकार की त्वरित कार्रवाही से जहां शरारती तत्वों में पुलिस का खौफ कायम हुआ है वहीं समाजिक लोगों में सुरक्षा की भावना भी पैदा हुई है ।


दिनांक 09.02.2023 को पुलिस थाना सदर चुवाडी के अन्तर्गत पुलिस तुनुहटटी की टीम ने तुनुहटटी बैरियर पर चैकिंग के दौरान गाडी नम्बर एच.पी.-73-8472 के चालक जीत सिंह पुत्र नन्द लाल गांव चन्दरोडी डाकघर जुगंरा तहसील चुराह जिला चम्बा उम्र  30 साल, उसके साथ बैठे डोगरा पुत्र नरैणू गाव जनजोग तहसील चुराह जिला चम्बा उम्र   22 साल व असरफ मुहम्मद पुत्र रोशन दीन गाव जनजोग तहसील चुराह जिला चम्बा उम्र   22 साल के कब्जा से 1किलो 510 ग्राम चरस बरामद कीहै


चंबा में 4.87 ग्राम चिट्टा बरामद, चंबा जिले के डलहौजी पुलिस थाना में 3 लोगों के खिलाफ चिट्टा तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस की SIU यूनिट चंबा को गुप्त सूचना मिली कि बनीखेत के पद्धर बाजार में बनी एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर चिट्टा बेचा जाता है। पुलिस ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर छापामारी की।

तलाशी लेने पर पुलिस को 4.87 ग्राम चिट्टा मिला। आरोपियों की पहचान विनय कुमार पुत्र लभ्भु देसराज निवासी मोहल्ला धोबी वार्ड नंबर 4 बनीखेत, गौतम मल्होत्रा पुत्र राजेश कुमार निवासी मोहल्ला धोबी वार्ड नंबर 4, नरेंद्र सिंह पुत्र यशपाल सिंह निवासी गांव बनीखेत तहसील डलहौजी के रूप में हुई।


चंबा-होली मार्ग पर चोली नाले पर बना बैली पुल ध्वस्त हो गया है। इस दौरान बैली ब्रिज सहित इस पर से जा रहे दो भारी वाहन नाले में समा गए हैं। जबकि, पीछे से आ रहे अन्य वाहन पुल के आसपास हवा में लटक गए। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद यहां से निकलकर अपनी जान बनाई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

एक अन्य के गाड़ी में फंसे होने की प्रारंभिक जानकारी मिली है। हादसा देर शाम 7:00 बजे का बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद कंपनी प्रबंधन की ओर से हाइड्रा मशीन मौके पर भेज कर वाहन में फंसे व्यक्ति को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग, 108 एंबुलेंस और भरमौर प्रशासन की टीमें मौके पर रवाना हुईं। एडीएम भरमौर नरेंद्र चौहान ने हादसे की पुष्टि की है।


दिनांक 01.02.2023 को पुलिस चौकी द्रड्डा के पुलिस दल द्वारा समय करीब 6.15 PM बजे NH 154A तलोडी में गश्त व नाकाबन्दी के दौरान अनु कुमार पुत्र रन्जू गांव बाडी डा0 खजियार तहसील व जिला चम्बा उम्र 24 साल के कब्जे से कुल 178 ग्राम चरस/ भांग बरामद की गई। जिस पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर  चम्बा में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । अगामी अन्वेषण जारी है


दिनांक 01.02.2023 को पुलिस चौकी बनीखेत के पुलिस दल द्वारा समय करीब 3.30 PM बजे NH 154A पजंपुला में नाकाबन्दी के दौरान अनिल कुमार पुत्र जर्म सिंह पुत्र समरा डा0 उरेई तहसील भरमौर जिला चम्बा के कब्जे से कुल 170 ग्राम चरस/ भांग बरामद की गई। जिस पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । अगामी अन्वेषण जारी है ।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget