चंबा अनियंत्रित होकर रावी नदी में गिरी बाइक, दो लोगों की मौके पर मौत


चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बाइक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। ढकोग के पास बाइक अनियंत्रित होकर रावी नदी में जा गिरी। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने ही पुलिस, अग्निशमन, भरमौर प्रशासन मौके पर रवाना हुए। एसडीएम भरमौर असीम सूद ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

विकास कुमार निवासी गांव मरौथा पंचायत लोथल और सचिन कुमार निवासी गांव तगैलथा पंचायत सुनारा दोनों बाइक पर सवार होकर ऑनलाइन मंगवाए सामान की होम डिलीवरी करने गरोला से धरवाला की तरफ जा रहे थे। जैसे ही दोनों ढ़कोग के पास पहुंचे तो उसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इससे दोनों युवक सीधे रावी नदी के तट पर जा गिरे जबकि बाइक सड़क पर ही पड़ी रह गई।

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget