March 2023


हिमाचल के सिरमौर जिला के दायरे में आने वाले ट्रांसगिरी क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है । इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक की एक साल पहले शादी हुई थी। हादसा उस समय पेश आया जब युवक अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने के लिए अस्पताल जा रहा था। युवक की पत्नी गर्भवती है जिस कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। जैसे ही परिजनों ने इसके बारे में युवक को जानकारी दी तो युवक अपनी पत्नी से मिलने के लिए अस्पताल की ओर निकला। लेकिन वह नहीं जानता था कि अपने बच्चे को देखने से पहले ही उसकी जान चली जाएगी। हादसा उत्तराखंड के कुल्हाल व विकास नगर के बीच हुआ है। 

सतौन क्षेत्र के चौकी मृगवाल के रहने वाले दिवंगत रमन की पत्नी को प्रसूति के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में दाखिल किया गया था, तबियत बिगड़ते देख परिजनों ने रमन को सूचना दी। रमन मोटरसाइकिल पर सवार होकर पत्नी को मिलने के लिए पांवटा आ रहा था। उसी दौरान यह दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया । वहीं फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


हिमाचल के चंबा जिले में खैरी पुल पर क्रिकेट खेलते समय गेंद पकड़ने के चक्कर में पांव फिसलने से 16 वर्षीय किशोर मोहित कुमार रावी नदी में डूबने से लापता हो गया। किशोर को नदी में डूबता देख उसके दोस्तों ने चिल्लाना शुरू किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने किशोर के न दिखाई देने पर तुरंत पुलिस और प्रशासन को इस बारे सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को किशोर की तलाश के लिए बुलाया। जानकारी अनुसार मोहित कुमार पुत्र राकेश कुमार गांव खिलग्रा वीरवार शाम को अपने दोस्तों के साथ खैरी पुल पर क्रिकेट खेल रहा था। जिस दौरान अचानक उसकी गेंद नदी में गिर गई। गेंद पकड़ने के लिए जब वह आगे बढ़ा तो उसका संतुलन बिगड़ने से वह रावी नदी में जा गिरा।
जिसे देख उसके दोस्तों ने चिल्लाना शुरू केआर दिया। युवकों के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच किशोर की तलाश आरंभ की। लेकिन, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने ग्रामीणों संग मिल किशोर की तलाश आरंभ की। लेकिन, उन्हें किशोर कही नहीं मिला। जिसके बाद डलहौजी प्रशासन और पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया। अब एनडीआरएफ टीम के मौके पर पहुंचने के बाद रावी में लापता किशोर को तलाशा जा रहा है। उधर, डीएसपी डलहौजी हेमंत कुमार ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है। बताया की एनडीआरएफ टीम के मौके पर पहुंचने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


विधायक नीरज नैय्यर ने कहा है कि  चंबा शहर के लिए पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन  के सरोथा नाला में भारी भूस्खलन के   चलते पेश आ रही समस्याओं का समाधान जल्द किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा है कि  निर्वाध पेयजल आपूर्ति  व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर पाइपलाइन को  भूस्खलन वाले स्थान से  हटाने की कार्य योजना को तैयार किया गया है ।  कार्य योजना को व्यापारिक रूप देने के लिए जल शक्ति विभाग को समयबद्ध तौर पर  निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं । 

नीरज  नैय्यर ने ये भी बताया है कि अटल नवीकरण और  शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत मिशन)  के अंतर्गत जल शक्ति विभाग ने    सभी विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद निर्माण कार्य  का  आवंटन भी कर दिया है ।  विभाग द्वारा पाइप इत्यादि की आपूर्ति भी शुरू  कर दी है । 

इसके साथ  भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन की विभाग द्वारा  मुरम्मत का कार्य भी युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है ।  आपूर्ति व्यवस्था  शुक्रवार शाम तक सुनिश्चित  कर ली जाएगी । 

भूस्खलन के कारण बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही  आपूर्ति पाईप लाइन  के स्थाई समाधान करने को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।   आपूर्ति पाइपलाइन को भूस्खलित क्षेत्र से  हटाकर किसी और स्थान से बिछाने का कार्य आगामी 10 दिनों के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा । इससे चंबा शहर   के लिए पेयजल आपूर्ति में आ रही समस्या का स्थाई समाधान होगा ।


बुधवार को चंबा भरमौर एनएच 154ए ततवानी में पुलिस द्वारा लगाए गए नाके के दौरान जब व्यक्ति की संदिग्ध हरक्तों को देखते हुए शक के आधार पर 31 वर्ष व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 02.26 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया गया पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपनी पहचान अंकित वोहरा पुत्र भगेश वोहरा निवासी ग्राम पंचायत जुखराडी, डाकघर करियां, तहसील एवं जिला चंबा रूप में बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी चंबा अजय कपूर ने बताया कि पुलिस आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।


जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लोकसभा और विधानसभा के निर्वाचनों के लिए प्रयुक्त होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 1 अप्रैल, 2023 की अहर्ता तिथि के आधार पर 5 से 20 अप्रैल 2023 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एडीएम , एसडीएम) व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार , नायब तहसीलदार ) के कार्यालयों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 5 अप्रैल, 2023 को किया जाएगा। इन सभी स्थानों पर दावे/आक्षेप दाखिल करने की अवधि 5 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2023 तक निर्धारित की गई है।  
सभी मतदान केंद्रों पर राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों सहित दावे व आक्षेप प्राप्त करने के विशेष अभियान की तिथि 8 व 9 अप्रैल तथा 15 व 16 अप्रैल, 2023 निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत यह प्रारूप मतदाता सूचियां 5 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2023 तक इन कार्यालयों पर निःशुल्क निरीक्षण तथा विभिन्न प्रकार के दावे/आक्षेप फार्म 6, 6क, 7 व 8 पर दर्ज करने के लिए उपलब्ध रहेंगी।कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए विभाग के जिला टोल फ्री नंबर 01899 - 1950 पर प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कोई भी पात्र नागरिक, जो एक जुलाई, 2023 एवं एक अक्तूबर, 2023 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहा है, निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए 5 से 20 अप्रैल, 2023 तक प्रारूप-6 पर अपना आवेदन अग्रिम में भी प्रस्तुत कर सकता है।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में कोई भी नागरिक अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि इंटरनेट वेबसाइट http://ceohimachal.nic.in में भी कर सकता है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP/VHA) वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है जिसमें ऑन-लाइन फॉर्म (नाम दर्ज करने, अपमार्जन हेतु तथा संशोधन से संबंधित) भरे जा सकते हैं। उन्होंने जिला के सभी नागरिकों, स्थानीय राजनीतिक दलों, गैर-सरकारी स्वयंसेवी संगठनों, महिला एवं युवा मंडलों से आह्वान किया है कि वे प्रकाशन प्रारूप की अवधि 5 से 20 अप्रैल, 2023 तक प्रारूप में प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण करने के पश्चात पात्र नागरिकों के नाम दर्ज करवाने तथा अपात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में से हटवाने में अपना सहयोग दें।


चंबा, 29 मार्च : विधायक नीरज नैय्यर ने राज्य सरकार द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा के  निर्माणाधीन भवन के लिए  49 करोड़   रुपयों की    अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाने पर  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है । 


नीरज नैय्यर ने बताया कि आकांक्षी ज़िला  चंबा के समग्र विकास को लेकर ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू  के कुशल नेतृत्व में राज्य  सरकार ने विशेष प्राथमिकताएं तय की हैं । इससे पहले भी गत माह के दौरान राज्य सरकार द्वारा  ज़िला  की इस महत्वपूर्ण परियोजना  के भवन निर्माण के लिए 25 करोड रुपए की धनराशि उपलब्ध करवाई गई थी । 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और राज्य सरकार का विशेष आभार व्यक्त करते हुए नीरज नैय्यर ने  बताया कि  चंबा विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत अपर व लोअर पंजोह संपर्क सड़क मार्ग के उन्नयन कार्यों के लिए भी 450 लाख   रुपए की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की गई है । नाबार्ड के तहत स्वीकृत इन दोनों सड़क परियोजनाओं का जल्द उन्नयन कार्य शुरू किया जाएगा । 

खास बात यह है कि अभी हाल ही में सरकार द्वारा प्रदेश में 25 सड़कों के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की थी ये दोनों संपर्क सड़क मार्ग  उस सूची में शामिल हैं। 

नीरज नैय्यर ने बताया कि  अभी हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा बजट में 25 हजार रिक्त पदों को भरने के रखे गए प्रावधान के तहत प्रदेश में चिकित्सा महाविद्यालय ,स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग  को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जाएगी  और रिक्त चल रहे पदों को भरा जाएगा  जिससे लोगों को असुविधाओं का सामना  नहीं करना  पड़ेगा।


एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन (1098) चंबा द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुलाड़ा में ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का आयोजन चाइल्डलाइन काउंसलर नीता देवी व टीम सदस्य पंकज कुमार द्वारा किया गया, टीम द्वारा द्वारा उपस्थित अध्यापकों, अभिभावकों व बच्चों के साथ बाल-संरक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक संवाद एवं चर्चा की तथा उन्हें चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 द्वारा शोषण के शिकार 0 से 18 वर्ष के बच्चों व कुछ विशेष परिस्थितियों में 25 वर्ष आयु वर्ग तक के युवक-युवतियों हेतु प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई! समन्वयक द्वारा चाइल्डलाइन की मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल-विवाह की बुराई, बाल-मजदूरी के दुष्परिणाम, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्डलाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्हें बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिग बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए! उन्हें नशे से दूर रहने हेतु भी प्रेरित किया गया! बच्चों को सोशल मीडिया के लाभ एवं दुष्प्रभावों के बारे में भी अवगत करवाया गया! उपस्थित बच्चों को सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श के संबंध में भी अवगत करवाया गया!  साथ ही इस संबंध में अध्यापकों से भी आग्रह किया गया कि वे भी समय-समय पर बच्चों व उनके अभिभावकों को इस संबंध में जागरूक करते रहें! अध्यापकों से यह आवाहन किया गया कि वे बच्चों से जुड़ी किसी भी समस्या की सूचना चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर देना सुनिश्चित करें! अध्यापकों व अभिभावकों ने चाइल्डलाइन द्वारा बाल संरक्षण हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रशंसा की व आश्वासन दिया कि सभी बाल-संरक्षण की इस मुहिम में चाइल्डलाइन के साथ मिलकर एक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे! कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य श्री नेक सिंह राणा, प्रवक्ता राजनीति शास्त्र राजेश कुमार, डीपीई कमल सिंह, प्रवक्ता अंग्रेजी पायल राणा, प्रवक्ता हिंदी ममता, प्रवक्ता इतिहास हेमराज, टीजीटी आर्ट्स राजेश शर्मा व महेंद्र कुमार, टीजीटी मेडिकल गीता, कला अध्यापक अश्विनी कुमार,  टीजीटी नॉन मेडिकल रुचिता, शास्त्री रीना सहित कुल 11 अध्यापकों, 130 बच्चों व 2 अन्य व्यस्कों ने कार्यक्रम में भाग लिया!


पंडित जवाहलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल चम्बा मे 75वे आजादी की वर्षगांठ अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर स्वास्थ्य और कल्याण पर सामूहिक चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे एमबीबीएस 2022 के बैच 120 प्रशिक्षुओ ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाक्टर पंकज गुप्ता ने की, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आज के समय मे स्वास्थ्य और कल्याण को लेकर चर्चा की गयी की किस तरह से हम लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर ध्यान रख सकते है, और तनाव मुक्त हो सकते है जैसे की योगा, ध्यान लगाना और आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से हम लोग अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते है और तनाव मुक्त रखते है। इस मोके पर डाक्टर पूजा सहोत्रा, डॉक्टर डेजि और डॉक्टर रणदीप मान सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहें।


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला चंबा द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला चंबा के सभागार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सी एच ओ) के लिए मानसिक स्वास्थ्य एवं मस्तिष्क से संबंधित  बीमारियों एवं विकारों के बारे में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला चंबा डॉ कपिल शर्मा द्वारा  किया गया ।इस शिविर में जिला चंबा के सभी स्वास्थ्य खंडों से आई हुई  32  कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (CHOs)ने भाग लिया ।।जिन्हें प्रशिक्षक के तौर पर उपस्थित डॉक्टर गीतांक्षी द्वारा इन चार दिनों में मस्तिष्क से  संबंधित बीमारियों व विकारों जैसे डिप्रेशन ,तनाव ,चिंता के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही सामुदायिक स्तर पर इन बीमारियों से जूझ रहे लोगों के  लक्षण पहचान कर उनके साथ कैसे बर्ताव करना है  तथा उन्हें कैसे परामर्श  देना है के बारे में सिखाया गया ।साथ ही जिन लोगों को जरूरत है  उन्हें आगे डॉक्टरी सलाह या मनोरोग विशेषज्ञ के पास कब और कहां भेजना है के बारे में भी जानकारी प्रदान दी गई । इसके साथ ही उन्होंने मानसिक विकारों के लिए उत्तरदायी कारको जैसे नशा करना और उस से मस्तिष्क पर पडने वाले प्रभावो के बारे में भी उपस्थित CHOs को विस्तार से समझाया। अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी से प्रशिक्षण की फीडबैक लेते हुए तथा उनको प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए इस शिविर का समापन किया । इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग चंबा की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ करण हितेषी व स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर भी उपस्थित रही।                           


चंबा पुलिस ने पठानकोट के 23 वर्षीय युवक को 20.74 चिट्टा के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के एस आई यू सैल को यह सफलता पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लगाए गए नाके के दौरान मिली। जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस के एस आई यू सैल ने पठानकोट-चंबा एन एच 154 ए पर माघी नामक स्थान पर नाका लगाया हुआ था। जिस दौरान पुलिस दल वहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रहा था जिस दौरान पठानकोट की तरफ से एक वरना कार नंबर- HP07D-5004 आई। पुलिस ने जांच के लिए कार को रोका और कार सवार चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया। उसकी हडबड़ाहट को भांपते हुए पुलिस ने शंका के चलते गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी में कार में 20.74 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। 

पूछताछ के दौरान चिट्टा तस्कर की पहचान 23 वर्षीय अखविंद्र सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी गांव नोशेरा नालबंदा हाऊस नंबर-30 तहसील व जिला पठानकोट पंजाब के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी चंबा अजय कपूर ने बताया कि पुलिस आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले को लेकर कार को भी अपने कब्जे में लिया है और आरोपी को अदालत के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।


पिछली रात शिमला के ढली क्षेत्र के जुन्गा में खिड़की तोड़ कर घर में घुसे एक युवक ने बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला द्वारा शोर मचाने पर वहां पहुंचे महिला के बेटे ने युवक को पकड़ लिया जिसके बाद घरवालों के साथ उसकी धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार बीती रात ढली क्षेत्र में घर में पूरा परिवार सो रहा था, तभी यह युवक खिड़की से घर में घुस गया, और 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कमरे में पहुंचकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। लेकिन महिला के शोर मचाने पर महिला के बेटे व अन्य परिजनों ने युवक को पकड़ कर उसकी घुनाई करने के बाद पुलिस को सूचित करके पुलिस के हवाले कर दिया।

महिला के बेटे द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी युवक दुष्कर्म की नीयत से घर में घुसा और उसने उसकी मां को घायल भी किया है। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय मनीष के तौर पर हुई है। पेशे से टिप्पर चालक युवक शिमला के फागू का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

 

 


चंबा ,28 मार्च : ज़िला में  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ  अभियान  और बेहतर बनाने के लिए उपायुक्त डीसी राणा के नेतृत्व  में ज़िला प्रशासन ने  अभिनव पहल करते हुए निर्धन परिवारों से संबंध रखने वाली  104   छात्राओं को 5 लाख 20 हजार रुपए  की राशि उपलब्ध करवाई है । ज़िला में 9 वीं कक्षा से 10 + 2 तक पढ़ने वाली 138 छात्राओं  को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्राइवेट स्पॉन्सरशिप के तहत  पांच-पांच हजार रुपए वार्षिक तौर पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं । इस पुनीत कार्य में  उपायुक्त डीसी राणा सहित 104 विभिन्न ज़िला अधिकारियों,  शिक्षा विभाग के अधिकारियों और  शिक्षकों ने  निजी तौर पर  पांच-पांच  हजार रुपए की राशि ज़िला आश्रम कल्याण समिति के बैंक खाते में  जमा  करवाई  करवाई  थी, इस राशि को आज 104 बच्चियों के बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से जमा करवा दिया गया है। खास बात यह है कि ज़िला में बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों को सुनिश्चित बनाने के लिए विगत माह के दौरान उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में आयोजित  बैठक के दौरान निर्धन परिवारों से संबंध रखने वाली छात्राओं को शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया था ।
शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभिक तौर पर 138  पात्र छात्राओं की सूची को तैयार किया गया है।  चयनित की गई लड़कियों में से 104 बच्चियों के बैंक खाते में  पांच-पांच   की राशि को जमा करवा दिया गया है । शेष 34 पात्र छात्राओं को जल्द राशि उपलब्ध करवाई जाएगी । डीसी राणा ने  इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने ज़िला वासियों से भी इस कार्य में  सहयोग  का आह्वान किया है ।

यहां करवाई जा सकती है राशि जमा
 

ज़िला बाल संरक्षण इकाई चंबा के कार्यालय हरदासपुरा या जिला आश्रम कल्याण समिति चंबा के बैंक खाता संख्या 792510110004240 आईएफएससी कोड - BKID0007925 इसके साथ नगद राशि जमा करवाने के लिए  ज़िला बाल संरक्षण इकाई चंबा के कार्यालय हरदासपुरा  या   विभागीय अधिकारी  के मोबाइल नंबर  8894252523 या कार्यालय दूरभाष 01899-220306  पर संपर्क किया जा सकता है ।


चंबा, 28 मार्च : उपायुक्त डीसी राणा ने सभी खंड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर बीपीएल सूची की समीक्षा को लेकर आदेश जारी किए हैं । उपायुक्त द्वारा जारी आदेश कहा गया है कि खंड विकास अधिकारी सुनिश्चित बनाएंगे कि अप्रैल माह में होने वाली प्रथम ग्राम सभा बैठक के माध्यम से चयनित किए गए बीपीएल परिवारों की समीक्षा कर अपात्र परिवारों को हटाकर पात्र लोगों को सूची में जोड़ा जाए । आदेश में यह भी कहा गया है कि खंड विकास अधिकारी ग्राम सभा की निर्धारित बैठक से पूर्व प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर तीन सदस्य कमेटी का गठन करेंगे । गठित कमेटी में संबंधित पंचायत सचिव, राजस्व विभाग का प्रतिनिधि या पटवारी और खंड विकास अधिकारी द्वारा एक स्थानीय सरकारी कर्मचारी सदस्य के रूप में नामित होगा । कमेटी सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार कार्यवाही कर बीपीएल सूची में दर्ज परिवारों, प्राप्त आवेदनों, अपत्ति से संबंधित आवेदनों की छानबीन कर सभी पात्र परिवारों की प्राथमिक सूची तैयार कर ग्राम सभा की बैठक में प्रस्तुत करेगी ।  ग्राम सभा की निर्धारित बैठक से 7 दिन पूर्व बीपीएल सूची की समीक्षा किए जाने को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा सूचना जारी की जाएगी और इसे आम जनमानस की जानकारी के लिए पंचायत भवन के नोटिस बोर्ड पर लगाने के साथ वार्ड मेंबरों के माध्यम से पंचायत के समस्त परिवारों तक पहुंचाना सुनिश्चित बनाया जाएगा ।  बीपीएल सूची में चयन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय या पंचायत सचिव कार्यालय और ग्रामीण विकास विभाग की वेबसाइट https//rural.hp.gov.in (एचटीटीपीएस रूलर डॉट एचपी डॉट गॉव डॉट इन ) लॉगिन किया जा सकता है ।


अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला चंबा की टीम का चयन रविवार (दो अप्रैल) को सुबह 10 बजे पुलिस ग्राउंड बारगाह में होगा। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ चंबा के जिला संयोजक मनुज शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ जन्म प्रमाणपत्र, बोनाफाइड हिमाचली तथा आधार कार्ड लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों की आयु 19 वर्ष से कम है। वही, खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले सकते हैं। यानी पहली सितंबर 2004 के बाद जन्मे खिलाड़ियों को ही इसमें भाग लेने का अवसर मिलेगा। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पांच सौ रुपये प्रति खिलाड़ी फीस जमा करवानी होगी, जबकि आइआरडीपी से संबंधित खिलाड़ियों के लिए चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए फीस नहीं ली जाएगी। चयन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद बारगाह में खिलाड़ियों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चंबा की टीम अपना पहला मुकाबला 28 से 30 अप्रैल के बीच नादौन के अमतर खेल मैदान में ऊना के खिलाफ खेलेगी। दूसरा मुकाबला भी नादौन के अमतर खेल मैदान में दो से चार मई के बीच बिलासपुर के साथ खेलेगी।


हिमाचल में बुधवार शाम से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 29 मार्च की शाम से हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई हैं। 31 मार्च शुक्रवार तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में धूप खिली। मौसम साफ बना रहने से प्रदेश के अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।  मंगलवार को हमीरपुर में अधिकतम तापमान 29.8, ऊना 28.8, बिलासपुर 27.0, कांगड़ा 25.7, मंडी 25.6, भुंतर-सुंदरनगर 25.1, चंबा 24.5, नाहन 23.8, सोलन 23.4, धर्मशाला 22.0, शिमला 17.7, मनाली 17.0, कल्पा14.6 और केलांग में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 


राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था स्पार्क द्वारा जिला चम्बा के विकास खण्ड सलूणी में चलाए जा रहे गुलेल ग्रोहण तथा कांधवारा जलागम परियोजना के कसानों - बागवानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सलूणी में किया गया। जिस में 40 उद्यमी किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यशाला के मे उपस्तिथ लोगों को परियोजना के अन्तर्गत तैयार की गई नर्सरी व बगीचे  गुवाड़ी में ले जाया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से बागवानी विकास अधिकारी सलूणी अनिल डोगरा उपस्तिथ रहे। उन्होनें उपस्थित लोगों को बागवानी प्रबंधन की बराबरीकियो की जानकारी सभी से को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि आज हमे आधुनिक बागवानी करने की आवश्यकता है। जिस के लिए विभाग किसानो बागवानों के साथ सिधे संपर्क मे है। उन्होंनें किसानों को नये पौधा लगते हुए क्या क्या सावधानी  बरतनी चाहिए के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होनें कहा कि कटिंग प्रूनिंग सेब के पौधे को बनाने मे अहम भूमिका निभाता है। इस के साथ ही  पौधो मे लगने वाली बीमारीयो तथा उस के निवारण की जानकारी भी किसानों को उपलब्ध करवाई।
इस कार्यक्रम में स्पार्क संस्था के संस्थापक प्रदीप आजाद भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंनें कहा कि स्पार्क संस्था नाबार्ड के सौजन्य से ग्रमीण लोगो के विकास के लिए अनेक बहुउदेशीय परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है। जिस से जरुरतमंद लोगो को लाभ भी प्राप्त हो रहा है। उन्होनें कहा कि संस्था मुख्यत पाच मुख्य बिंदुओं को ध्यान मे रख कर काम कर रही है जिस मे मुख्य जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर के सरक्षण को ले कर काम किया जा रहा है लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि स्पार्क संस्था तथा नाबार्ड का सयुक्त प्रयास है कि किसानो तथा बागवानो की आय में वृद्धि हो। इस तरह के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन संस्था समय समय पर करती रह्ती है ताकि प्रशिक्षण मे उपलब्ध जानकारी से किसान खेती बाड़ी में आ रही समस्यायों का समाधान करने में सक्षम हो सकें। इस मौके रोहित शर्मा, कुलदीप सिंह ठाकुर,  सोमन्द्र शर्मा, साहिल ठाकुर हिंग राज, मनोज, तिलक ,आदि उपस्थित रहे।


चंबा ,25 मार्च : कोविड-19 वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत उपायुक्त डीसी राणा ने सभी ज़िला वासियों से विशेष एहतियात रखने का आग्रह किया है। स्वास्थ्य सचिव, हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी एडवाइजरी का ज़िला में पालन सुनिश्चित बनाने को लेकर उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी जारी किए हैं।  सभी आवश्यक एहतियातों और कोरोना वायरस संक्रमण के नियमों का पालन सुनिश्चित बनाने का निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा है कि कोविड-19 के साथ-साथ इनफ्लुएंजा वायरस की निगरानी आवश्यक है, ताकि कोविड-19 के नए वेरिएंट और इनफ्लुएंजा के एच1एन1, एच3एन2 के बढ़ते प्रसार को रोका जा सके । जारी एडवाइजरी के अनुसार लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों, सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मास्क पहनने की सलाह दी गई है । वरिष्ठ नागरिकों और कोमोरबिडिटी वाले लोगों को विशेष एहतियात रखने को कहा गया है । इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने और हाथ की स्वच्छता रखने की सलाह भी दी गई है । लोगों से कोरोना टीकाकरण की बूस्टर डोज लगाने के साथ इनफ्लुएंजा ( कॉमन कोल्ड ) के लक्षण होने पर चिकित्सीय परामर्श के साथ कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं ।


हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी के  ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित पिकनिक स्थल डायनकुंड में कल रात मौसम खराब होने के कारण आज सुबह बर्फबारी हुई जबकि डलहौजी शहर मैं खूब मूसलाधार बारिश हुई जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई है और सर्दी बढ़ गई है

इस बर्फबारी से डायनकुंड की सारी पहाड़ियां और पेड़ बर्फ से लद गए जिससे नजारा बहुत सुंदर हो गया डायनकुंड समुद्र तल से 9000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है और वहां पर पोहलानी माता जी का मंदिर है जो भी पर्यटक डलहौजी आता है वह इस मंदिर में पोहलानी माता के दर्शन करने और माथा टेकने के लिए जरूर जाता है डायनकुंड के पोहलानी माता मंदिर में भी 8 इंच के लगभग बर्फ पड़ी दिखाई दे रही है जिससे मंदिर भी बड़ा खूबसूरत लग रहा है

       


प्रदेश की डीनोटिफाईड सुक्खु सरकार ने चम्बा के साथ भेदभाव पक्षपात पूर्ण रवैया रखा हुआ है, और इसमें हमारे जिला चम्बा के कांग्रेस के विधायक भी शामिल। यह आरोप लगाते हुए प्रदेश सचिव भाजपा जय सिंह ने कही। उन्होने कहा कि जिला के दोनो कांग्रेसी विधायको ने मेडिकल कोलेज में हो रहे पक्षपात भेदभाव पूर्ण रवैये पर आंखे मूंद रखी है।

 
चम्बा मेडिकल कोलेज में पिछले दिनों एक अधिसूचना प्रदे
सरकार द्वारा की गई थी जिसमें मेडिकल कोलेज में 29 डाक्टरों की नियुक्ति की गई थी लेकिन यह नियुक्तियां सिर्फ कागजों तक और सरकार के आर्डरो तक ही सीमित रह गई है। कब यह 29 डाक्टर चम्बा मेडिकल कोलेज में आए और कब चले गए किसी को कानों कान खबर नही हुई जबकि चम्बा के कांग्रेसी विधायकों ने सोशल मीडिया और समाचार पत्रों पर खुब वाहबाही लूटी। जय सिंह ने कहा कि चम्बा की जनता कांग्रेसी विधायकों से पूछती है कि सरकार द्वारा नियुक्त 29 डाक्टर कहा है। चम्बा में वैसे भी पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है। जिसका खामियाजा चम्बा की जनता भुगत रही है और कांग्रेसी विधायक और मंत्री चम्बा मेडिकल कालेज से स्टाफ नर्सो के तबादलों में मसरूफ है। 

 

जबकि चम्बा मेडिकल कोलेज में 138 स्टाफ नर्सो के पद है और अभी तक 87 पदों पर ही स्टाफ नर्से अपनी सेवाएं दे रही है और पिछले कुछ दिनों में कांग्रेसी विधायकों ने दो दर्जन से अधिक स्टाफ नर्सो के तबादले कर दिए है जिससे चम्बा मेडिकल कोलेज में स्वास्थय सुविधाए पूरी तरह से चरमरा गई है। इसका जिम्मेवा कौन है यह कांग्रेसी विधायक बताए। जय सिंह ने कहा कि प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना शुरू की थी, जिसके माध्यम से 128 अस्पताल में लोगों को स्वास्थय सुविधाए मिल रही थी उसे वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया है। पिछली सरकार द्वारा चलाई जा रही सहारा योजना भी बंद है। इस योजना का लाभ प्रदेश में 21000 से अधिक लोगों को मिल रहा था और लोगों को 3000 रूप्ये महीना पूर्व जय राम सरकार दे रही थी। चम्बा मेडिकल कोलेज में पिछले कई महीनों से टैस्ट व आपरेन नही हो रहे है, लोगों को प्राइवेट लेब में जाकर टैस्ट करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिस कारण लोगों को भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए कौन जिम्मेवार है यह चम्बा की जनता कांग्रेस सरकार और कांग्रेसी विधायकों से पूछती है।


महाविद्यालय चंबा में समाजशास्त्र विभाग द्वारा दो दिवसीय वार्षिक विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष डॉ मोहिंदर  सलारिया ने बताया कि दो दिवसीय इस छात्र सेमिनार में 600 से अधिक बच्चों ने भाग लिया । इस सेमिनार का आयोजन राजकीय महाविद्यालय चंबा के आइक्यूएसी सेल एवं प्रयास: द सोशियोलॉजिकल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान  में किया गया । उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजशास्त्र के सभी कक्षाओं के छात्रों को 41 भिन्न-भिन्न अध्ययन समूहों में बांटा था और उन्हें कक्षा से फील्ड या समाज तक ले जाकर सही ज्ञान विज्ञान  देने के प्रयास के लिए सभी छात्रों ने प्राइमरी डेटाबेस अध्ययन किया। उसकी फाइनल रिपोर्ट जमा करवाई और अंत में सेमिनार में फाइंडिंग्स को सभी के सामने प्रस्तुत किया। 


डॉक्टर सलारिया का कहना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक ही ऐसे आयोजनों का प्रावधान है जिससे कि कई वर्ष पहले से ही किया जा रहा है। यह प्रयास छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है और स्नातक होने के बाद, कम से कम एक हैंडआउट स्किल छात्रों के देना इस तरह के प्रयासों का मुख्य उद्देश्य है।
इस प्रयास का मुख्य Motto; Be a Committed Student today and a Professional Sociologist Tomorrow पर आधारित ये कार्यक्रम है।


जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू चंबा में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरावस्था शिक्षा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में शिक्षा खंड कल्हेल, कियाणी, मैहला, तीसा, सुंडला, सिहुंता, गैहरा, के लगभग 52 अध्यापकों ने भाग लिया कार्यशाला का आयोजन डाईट प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा की अध्यक्षता में किया गया कार्यशाला समन्वयक डॉ कविता बिजलवान ने सर्वप्रथम स्कूल हेल्थ वैलनेस कार्यक्रम के उद्देश्य से सभी प्रतिभागियों को परिचित करवाया  पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में विभिन्न विद्यालयों में चल रहे इस कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों को सभी के समक्ष रखा तब तक कविता बिजलवान ने बताया कि इस कार्यशाला में जिला के बहत्तर विद्यालयों के 140 शिक्षक किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित किए जाएंगे उन्होंने किशोरावस्था शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किशोरावस्था जीवन का सर्वाधिक कठिन, महत्वपूर्ण तथा नाजुक समय होता है। इस काल में किशोर-किशोरियों में शारीरिक, मानसिक तथा संवेगात्मक दृष्टि से क्रान्तिकारी परिवर्तन होते हैं। शैक्षिक दृष्टि से किशोरावस्था अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। यदि इस अवस्था में उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, तो किशोरों के द्वारा वांछित दिशा में प्रगति करने की सम्भावनाएं बढेंगी। किशोरों के भावी जीवन के निर्माण की दृष्टि से माता-पिता, अध्यापक तथा समाज का यह कर्त्तव्य हो जाता है कि वे उनके लिए उपयुक्त एवं सुनियोजित माहौल पैदा करें शैक्षिक दृष्टि से भी किशोरावस्था अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है बच्चों को इस समय अधिक काउंसलिंग की आवश्यकता होती है कार्यशाला में प्रथम दो सत्रों में डॉ करन हितैषी ने अध्यापकों को इंटरपर्सनल रिलेशनशिप, ग्रोइंग अप हेल्दी, बैलेंस डाइट बीमारियों से बचाव, नशे के दुष्प्रभाव तथा आंतरिक स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया अंतिम दो सत्रों में डॉ हेमंत पाल ने बच्चों के सामाजिक तथा संवेगात्मक विकास पर प्रकाश डाला

एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन चंबा द्वारा चंबा उपमंडल की सिल्लाध्राट पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र टिकरी में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन टीम सदस्य पंकज कुमार व रीता कुमारी द्वारा उपस्थित स्टाफ, बच्चों एवं महिलाओं को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी दी। टीम द्वारा मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रसित, बाल-मजदूरी से ग्रसित, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित लोगों को पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया गया! लोगों को बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिक बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए! इसके साथ-साथ नशे की बुराई व सोशल-मीडिया के लाभदायक व हानिकारक प्रभाव, सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श के बारे में भी गम्भीरता से चर्चा की गई! कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा देवी सहायिका निमो देवी सहित 2 बच्चे व 8 महिलाऐं मौजूद रहीं!

दिल्ली एनसीआर में दुनिया के लगातार नंबर वन डी जे ने अपने लाखो प्रशंसकों के बीच चंबा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी से अपनी प्रशंसक पर्ल आनंद को अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट में उसकी फोटो पोस्ट करके हिमाचल का मान बढ़ाया है । मार्टिन गैरिक्स के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे अबतक लगभग दो लाख ग्यारह हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं । वहीं मार्टिन गेरिक्स के ट्विटर अकाउंट पे भी जहां मार्टिन गैरिक्स के 8.3 मिलियन फॉलोवर्स है उसे लगातार लाइक कर रहे हैं। गौरतलब हैं कि मार्टिन गैरिक्स के पूरी दुनिया में करोड़ों प्रशंसक हैं। अभी हाल में अपने इंडिया टूर के दौरान दिल्ली (गुरुग्राम) में हुए कंसर्ट के दौरान स्टेज से कई बार हिमाचल से आई प्रशंसक पर्ल आनंद का कई बार अभिवादन भी किया । इस कंसर्ट में दिल्ली ,नोएडा,गुरुग्राम के इलावा देश भर से लगभग बीस हजार से ज्यादा मार्टिन गैरिक्स के प्रशंसक मौजूद थे लेकिन मार्टिन गैरिक्स ने केवल डलहौजी की रहने वाली पर्ल आनंद जिसने अपनी प्लस टू की शिक्षा डलहौजी के प्रसिद्ध शिक्षा संस्थान गुरु नानक पब्लिक स्कूल से की है और अभी स्नातक की डिग्री के फाइनल ईयर में है ,को अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट में स्थान दिया और इंडिया का धन्यवाद किया।पर्ल आंनद ने बताया कि वो मार्टिन गेरिक्स की बहुत बड़ी प्रशंसक है और मार्टिन गेरिक्स ने उसे अपने खुद के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पे स्थान दिया उसके लिए वो बहुत खुश है ।


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला चंबा द्वारा आज दिनांक 23/03/ 2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा के सभागार में MAA प्रोग्राम के अंतर्गत IYCF( इन्फेंट एंड यंग चाइल्ड फीडिंग ) के बारे  चिकित्सा अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ कपिल शर्मा ने की । इस   शिविर में जिला चंबा के सभी स्वास्थ्य खंडों के लगभग 24 चिकित्सा अधिकारियों ने हिस्सा लिया ।।शिविर में पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जूही ने प्रशिक्षक के तौर पर भूमिका निभाई ।इस मौके पर बोलते हुए डॉ जूही ने बताया कि 0 से 5 साल तक के बच्चों के मृत्यु का मुख्य कारण डायरिया ,निमोनिया, व कुपोषण है। कुपोषण के कारण बच्चा जल्द ही निमोनिया  व डायरिया का शिकार हो जाता है और यदि समय पर उपचार न मिले तो वह मृत्यु का शिकार हो जाता है ।इस मौके पर उन्होंने बताया कि 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए निम्न बिंदुओं पर ध्यान देना बहुत जरूरी है, जैसे जन्म के तुरंत बाद शिशु को स्तनपान करवाये, 6 माह तक केवल और केवल मां का दूध ही दिया जाए ,6 माह के बाद बच्चे में मां के दूध के साथ ऊपरी आहार भी दिया जाए और 2 साल तक बच्चे को ऊपरी आहार के साथ मां का दूध पिलाना भी जारी रखा जाए ।इसके बारे में लोगों को ग्रामीण स्तर तक जागरूकता लाना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यदि बच्चों में कुपोषण होता है तो उनका उपचार और कैसी देखभाल की जाए ,कहां की जाए, के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग चंबा में न्यूट्रिशनल काउंसलर के रूप में कार्यरत पूनम सहगल ने भी डॉ जूही के साथ प्रशिक्षण में सहयोगी की भूमिका निभाई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा द्वारा उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी चलाए जा रहे विभिन्न प्रोग्रामो को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग चंबा की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हरित पुरी, डॉक्टर करण हितेषी तथा स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर भी उपस्थित रहे ।                                      


नगरपरिषद् चम्बा में मनोनित सदस्यों का ऐलान हो गया है। इस बारे अधिसूचना जारी करते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार से पीआर सेकरेटरी (यूडी ) देवेश कुमार ने बताया कि चम्बा नगरपरिषद् में 4 सदस्यों को मनोनित किया गया है। जिसमें मुहल्ला माई का बाग से करतार ठाकुर, मुहल्ला लोअर जुलाहकड़ी से भुवनेषवरी कुमारी, मुहल्ला सुराड़ा से भानु प्रताप, मुहल्ला मुगला से जीवन सिंह सलारिया को नगरपरिषद् चम्बा में मनोनित सदस्य बनाया गया है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेष मुनसिपल एक्ट 1994 के सब  सेक्शन 4 के सेक्शन 10 के तहत इन सदस्यों को मनोनित किया गया है।


चंबा पुलिस ने धड़ोग के पास एक व्यक्ति को नशीली दवाइयों के साथ गिरफतार किया है। पुलिस ने उससे नशे में इस्तेमाल होने वाले 19 इंजेक्शन भी बरामद किए हैं। गौरतलब है की इन इंजेक्शनों को डॉक्टर की पर्ची के बिना केमिस्ट भी नहीं बेच सकते। मंगलवार शाम को जब सीटी चौकी की पुलिस टीम एएसआई हंसराज की अगुवाई में चंबा के धड़ोग के पास गश्त कर रही थी तो उसी दौरान जमीर खान निवासी हरदासपुरा वहां पहुंचा जो पुलिस को देखकर वहां से भागने लगा। जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ, शक के आधार पर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस को नशीली दवाईयां बरामद हुई।  कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी गैस लाल, आरक्षी पंकज और अजय शामिल थे ।


चंबा जिला के चमीणू स्थित नॉट ऑन मैप एचटूओ हाउस में चंबा व ब्रिटिश संस्कृति का मिलन हुआ। ब्रिटेन से वेंडी डोलन की अगवाई में चंबा पहुंचे 20 लोगों के दल ने यहां पहुंचकर चंबा रूमाल के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। जैसे ही ब्रिटिश दल चमीणू पहुंचा तो यहां चल रहे वैदिक गुरुकुल के विद्यार्थियों ने उनका मंत्रोच्चारण व तिलक से भव्य स्वागत किया। वैदिक गुरुकुल के विद्यार्थियों की ओर से किए गए भव्य स्वागत से दल के सभी सदस्य गदगद हो उठे। यह दल आहिल्या होलिडेस ट्रैवल एजेंसी के साथ चंबा पहुंचा। आहिल्या होलिडेस ट्रैवल एजेंसी की ओर से जिला चंबा के चमीणू स्थित एचटूओ हाउस में चंबा रुमाल पर कार्यशाला व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें नॉट ऑन मैप संस्था का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यशाला में उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि, पदमश्री विजय शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कार्यशाला का आगाज करते हुए चंबा रूमाल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चंबा रुमाल यहां की बेहतरीन कला का बेमिसाल नमूना है। यहां पर पहुंचने के बाद वेंडी डोलन व समूह के अन्य सदस्यों ने पद्मश्री विजय शर्मा से चंबा रुमाल की बारीकियों के बारे में विस्तार से जाना। 

पद्मश्री विजय शर्मा ने दल को बताया कि चंबा रूमाल रियासत काल से ही काफी प्रसिद्ध रहा है। इसे तैयार करने के लिए काफी मेहनत लगती है। इस पर कढ़ाई करने के लिए काफी समय लगता है। वहीं, दल ने चंबा रूमाल को तैयार करने की तकनीक भी सीखी। साथ ही यह भी माना कि चंबा रुमाल को तैयार करना काफी मेहनतभरा व बारीक कार्य है। इस दौरान चंबा के सांस्कृतिक दलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिसे देखकर ब्रिटिश ग्रुप काफी उत्साहित दिखा। वहीं, आहिल्या होलिडेस ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले ईशा व अनूप ने कहा कि उनके द्वारा विभिन्न दलों को देश के कोने-कोने में ले जाकर कला व संस्कृति के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। चंबा रुमाल कला काफी स्मृद्ध है। इसलिए आने वाले समय में भी वह दोबारा विभिन्न दलों के साथ यहां पहुंचेंगे तथा चंबा रूमाल की बारीकियों से अवगत करवाएंगे। उधर, नॉट ऑन मैप संस्था के सह-संस्थापक मनुज शर्मा ने कहा कि चंबा रूमाल कला को समझने के लिए इससे जुड़ना बहुत जरूरी है। चंबा रुमाल एक ऐसी कला है, जिसने न केवल प्रदेश व देश, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपना लोहा मनवाया है। इस कला से चंबा के विभिन्न समूह जुड़े हुए हैं। इस मौके पर मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह से राष्ट्रीय अवार्डी अनीता, पूनम, सुमन, रेनू, पूजा, किरण, मनीषा, करीना, पूजा तथा दक्षिता, नारायण स्वयं सहायता समूह कुंडी से सुनीता, प्रधान लक्ष्मी देवी, उपप्रधान सुरेंद्र जरयाल, नॉट ऑन मैप संस्था से सूरज, दिवांकिता शाह, तनू, सुरिंद्र, अनूप, हनीफ, विशाल तथा राकेश शेखरी, गाबदिका स्वयं सहायता समूह से शंकर कुमार, पहचान एवं चंबा रीडिस्कवर्ड स्वयं सहायता समूह से ज्योति, निशा, आरती, अनीशा, प्रिया, मनीषा, रफी हाउस से मोहम्मद रफी आदि मौजूद रहे।


बुधवार सुबह हिमाचल के जिला कुल्लू के निरमंड उपमंडल के तहत सैंथुआ में एक वाहन के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है । जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं।  जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे के करीब निरमंड के सैंथुआ में एक वाहन खाई में गिर गया। जिसमें तीन लोग सवार थे। बताया कि इस हादसे में सैंथुआ निवासी 63 वर्षीय नाहर दास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नाहर दास की पत्नी 65 वर्षीय मीरा देवी व चालक 38 वर्षीय पवन कुमार निथर गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए रामपुर अस्पताल ले जाया गया। डीएसपी रविंद्र नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में पिछले 15 वर्षो से किराये के कमरें में रह रहे झारखंड के एक युवक की किस्मत रातोंरात ऐसी चमक गई की वीएच करोड़पति बन गया। युवक ने मोबाइल एप ड्रीम 11 पर टीम बनाकर एक करोड़ रुपये की राशि जीती हैं। युवक का नाम सुशील कुमार है। सुशील पिछले कुछ वर्षो से ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाता था। लेकिन उसे कभी सफलता नहीं मिली। । इस बार किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि गेम में नंबर 1 का स्थान हासिल करते हुए उसने एक करोड़ रुपये जीत लिए । झारखंड के रहने वाले सुशील के खाते में जीत की राशि ट्रांसफर हो गई है उनकी जीत से सुशील की जीत से उसके परिजनों में खुशी का ठिकान नहीं है। सुशील का भाई विद्युत विभाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। सुशील ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में वह समय-समय पर मामूली राशि जीता जाता था, लेकिन इस बार तो कमाल हो गया है। सुशील ने बताया कि जिस वक्त वह ड्रीम 11 गेम खेल रहा था, उस दौरान करीब 35 लाख लोग उस गेम को खेल रहे थे। उसने आरसीबी और मुबंई इंडियन के बीच लगे मैच पर टीम से प्लेयर्स को चुनकर टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं। सुशील को टैक्स की राशि काटकर 70 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं।


देर रात करीब 10:17 बजे उत्तरी भारत समेत पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके प्रदेश के अधिकतर जिलों में महसूस किए गए हैं। प्रदेश के कई क्षेत्रों में इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान 2 से 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।  बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में जमीन के अंदर 156 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 रही। भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए। 

 

प्रेरणा संस्था की ओर से जब इन बच्चों को शिक्षित करने के लिए बीड़ा उठाया गया तो उस समय संस्था के पास न तो शिक्षक थे और न ही किसी की कोई मदद थी। लेकिन, जैसे-जैसे संस्था की ओर से बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में हर दिन कार्य किया जाने लगा तो शिक्षक भी आगे आए। आज करीब 10 से 12 शिक्षक बच्चों को निशुल्क शिक्षित करने सुल्तानपुर पहुंचते हैं। जिस स्थान पर बच्चों की पढ़ाई होती है, उस भवन के मालिक द्वारा किसी प्रकार का किराया भी नहीं लिया जाता।
 
शिक्षा प्राप्त करने के लिए पहुंचने वाले बच्चों को न केवल शिक्षित किया जा रहा है। बल्कि, उनके पोषण का भी ख्याल रखा जा रहा है। हर दिन प्रत्येक बच्चे को पोषणयुक्त आहार देने के लिए करीब 50 से 60 रुपये खर्च किए जा रहे हैं। कई बार यह आंकड़ा सौ तक भी पहुंच जाता है। आहार में दूध, बिस्कुट, फल सहित अन्य खाद्य सामग्री शामिल है। हर वर्ग के लोगों की ओर से बच्चों को खाने की चीजें, कापी-किताबों, बैग सहित अन्य जरूरी सामग्री प्रदान की जा रही है। अधिकतर लोग इन बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाने के साथ खुशी के पल बिताते हैं।
 
दीपक भाटिया, अध्यक्ष प्रेरणा संस्था ने कहा की शिक्षा से दूर झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले बच्चों का भविष्य संवारने के लिए शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर संस्था की ओर से एक पहल की गई है। जिसमें अध्यापकों सहित लोगों को भरपूर साथ मिल रहा है। संस्था का मकसद इन बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के अलावा उन्हें एक सभ्य इंसान बनाना है।


MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget