चंबा में एक युवक द्वारा बालू पुल से रावी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है वही पोस्टमार्टम के लिए शव को मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया। तुषार ने इलैक्ट्रीशियन का डिप्लोमा किया था और वह परिवहन निगम में अप्रैंटशिप कर रहा था। आत्महत्या करने वाले युवक के परिजनों ने पुलिस में बयान दिया है कि उनका बेटा पिछले काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चला हुआ था। हालांकि पुलिस को युवक द्वारा इस तरह के उठाएंगे खौफनाक कदम के पीछे के मुख्य कारणों की अभी तक कोई जानकारी नहीं है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम शहर के साथ लगते बालू पुल से इस युवक ने रावी नदी में छलांग लगाई थी। जिसके बाद सोमवार को युवक का शव सरू के समीप रावी नदी के तट पर बरामद हुआ है। पुलिस को इस संबंध में सूचना उस समय मिली तो मौके पर पहुंचकर पहुंचकर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया हुआ है
खबर की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि मृतक युवक की पहचान तुषार कपूर आयु 21 वर्ष पुत्र नंदलाल कपूर निवासी मोहल्ला सुल्तानपुर जिला चंबा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जब घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर वहीं परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि तुषार रविवार देर शाम अपने घर से बिना कुछ बोले हुए निकला था लेकिन देर शाम तक जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। जब 6:00 बजे के करीब परिजनों को सूचना मिली कि उनके बेटे ने बालू के पुराने पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद पुलिस ने भी युवक की तलाश शुरू कर दी। लेकिन रात के समय पुलिस को सफलता नहीं मिली। वहीं पुलिस ने सोमवार सुबह फिर सर्च अभियान शुरू किया जिसके बाद पुलिस को बालू पुल से महज कुछ दूर पर सरू नामक स्थान से युवक का शव बरामद किया हुआ है। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान की।
Post a Comment