April 2023


चम्बा नारकोटिक्स टीम ने नूरपुर के पास नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी में सवार 5 लोगों से 275.6 ग्राम चिट्टा बरामद करने मे सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स टीम द्वारा शनिवार रात नूरपुर के पास लेत्री गांव में नाकाबंदी की हुई थी जिस दौरान एक कार नंबर पीबी 02डीएम-0969 वहां से गुजर रही थी। नारकोटिक्स टीम ने चैकिंग के लिए इस गाड़ी को रोका और तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर से 275.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया जिसके बाद पुलिस टीम ने सभी को हिरासत में ले लिया। चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान राहुल आयु 24 वर्ष निवासी अमृतसर पंजाब, रोहन सल्होत्रा आयु 24 वर्ष निवासी अमृतसर पंजाब, रजत आयु 25वर्ष, गुलजार आयु 52 वर्ष निवासी पठानकोट पंजाब तथा विशाल भट्टी निवासी पंजाब पठानकोट के रूप में हुई है। इन सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी गई। बीते कुछ दिनों से नारकोटिक्स टीम को नशे की सप्लाई करने की सूचनाएं मिली रही थी, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से नशे को लेकर जा रहे लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में 4 युवक हैं, जिनकी आयु 25 वर्ष से कम है। चम्बा नारकोटिक्स टीम के एएसआई करतार सिंह मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बारे में जांच की जा रही है।


हिमाचल के चंबा जिला में बिजली का करंट लगने से 45 वर्षीय वर्षीय व्यक्ति की मौत की दुखद घटना सामने आई है। सूचना मिलने पर पुलिस दल ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया। मेडिकल कॉलेज चंबा में शव को रविवार को पोस्टमार्टम करवाया गया । जानकारी अनुसार शनिवार रात करीब 9 बजे यह घटना घटी। जानकारी के अनुसार कुलदीप कुमार पुत्र लाल चंद निवासी गांव गनेड़ तहसील चुराह रात को नहाने के लिए पानी को गर्म करने लगा। उसने पानी गर्म करने के लिए देसी बिजली रोड लगाने के लिए स्विच ऑन किया और फिर बिजली बोर्ड के सॉकेट में बिजली रोड की तारे डालने लगा तो एक बिजली तार हाथ में आ गई। जिस कारण वह बिजली करंट की चपेट में आ गया। जिसके बाद वीएच चिल्लाने लगा, उसकी चीख सुनकर घर में मौजूद उसकी बेटी व पड़ोसी दौड़े आए। उन्होंने बाथरूम में जाकर देखा तो कुलदीप वहां गिरा था। जिसके बाद उसे तुरंत सीविल अस्पताल तीसा पहुंचाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर सीविल अस्पताल तीसा के शवगृह में जमा करवा दिया। एस डी पी ओ डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने प्रथम दृष्टि के आधार पर सी आर पी सी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।


चंबा, 29 अप्रैल: उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी पंचायत  अपूर्व देवगन ने  विभिन्न विकास खंडों में पंचायती राज संस्थाओं के   उप चुनावों के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक  तरीके से मतदान व्यवस्था संपूर्ण करने को लेकर आदेश जारी किए हैं ।  जारी आदेश के अनुसार  मतदान प्रक्रिया की समाप्ति के समय से 48 घंटे पहले तक की अवधि के दौरान किसी भी तरह का  स्पिरिट,  शराब  या समान प्रकृति के अन्य पदार्थों को  होटल, खानपान गृहों, सराय, दुकान या किसी अन्य सार्वजनिक या निजी स्थान पर  बेचने  या वितरित करने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी । आदेश में यह भी कहा गया है मतदान प्रक्रिया की समाप्ति के समय से 48 घंटे पहले  किसी भी तरह के सार्वजनिक जुलूस, चुनावी सभा, बैठक और अन्य सार्वजनिक आयोजन  नहीं किए जा सकेंगे ।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि  कानून एवं व्यवस्था के लिए तैनात अधिकारियों को छोड़कर  मतदान केंद्र   और  आस-पास के क्षेत्र में हथियार लेकर चलने पर  पूर्ण  प्रतिबंध लागू रहेगा  । उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी पंचायत द्वारा जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि विकासखंड भटियात,  तीसा, चंबा और  सलूणी के तहत पंचायत सदस्य, उपप्रधान और पंचायत समिति सदस्य के रिक्त पदों के लिए 2 मई को मतदान  होगा।  उप प्रधान और पंचायत सदस्य  के लिए मतगणना का कार्य 2 मई को ही पंचायत मुख्यालय में होगा । पंचायत समिति सदस्य के लिए मतगणना का कार्य 4 मई को  विकासखंड  मुख्यालय में किया जाएगा ।  आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई  सुनिश्चित बनाई जाएगी ।

यहां होगा मतदान

विकासखंड भटियात–

1. पंचायत सदस्य,  वार्ड 4 बनेट,  ग्राम पंचायत बनेट
2. पंचायत सदस्य, वार्ड 5 हटली द्रम्मन, ग्राम पंचायत हटली
3. पंचायत सदस्य, वार्ड 3 जंद्रोग, ग्राम पंचायत  जंद्रोग
4. उप प्रधान,  ग्राम पंचायत  ककरोटी

विकासखंड तीसा—-

1. पंचायत सदस्य, वार्ड 3 चिल्ली-2 ,  ग्राम पंचायत  शंतेवा (चिल्ली)

विकासखंड चंबा —-

1. पंचायत सदस्य, वार्ड 3 मउआ-1 ग्राम पंचायत भड़ोह  

विकासखंड सलूणी—
1.  पंचायत समिति सदस्य,  वार्ड 13 ब्रगांल


चंबा, 28 अप्रैल : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा में भारत स्काउट एंड गाइड के सौजन्य से आयोजित तृतीय सोपान जांच एवं प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। अपने संबोधन में कुलदीप सिंह पठानिया ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ ऐसी बहुआयामी गतिविधियों में भाग लेने को प्रेरित किया । उन्होंने ये भी कहा कि बच्चे देश का उज्ज्वल भविष्य हैं । एक आदर्श समाज, उन्नत प्रदेश एवं सशक्त एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में उनका योगदान सबसे महत्त्वपूर्ण है। शिक्षण संस्थानों में आयोजित होने वाली ऐसी बहुआयामी गतिविधियां बच्चों को भविष्य में मिलने वाली चुनौतियों व जिम्मेदारियों के प्रति तैयार करने के साथ भेदभाव रहित समाज और देशभक्ति की भावना भी जागृत करना है।
 
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा को इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थियों की आवश्यकता के अनुरूप सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने विद्यालय में विज्ञान खंड (साइंस ब्लॉक) के भवन निर्माण के लिए उपयुक्त धनराशि उपलब्ध करवाने का ऐलान किया । उन्होंने जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन भी दिया। विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि मातृ एवं शिशु देखभाल स्वास्थ्य संस्थान ककीरा को दोबारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा उपलब्ध करवा कर जल्द एक और चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी जाएगी। उन्होंने इस क्षेत्र में उचित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने और सीवरेज सुविधा उपलब्ध करवाने की बात भी कही ।
 
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भारत स्काउट एंड गाइड के परेड कमांडर भीम सिंह के नेतृत्व में आयोजित एक भव्य मार्च पास्ट की सलामी भी ली। शिविर में भटियात क्षेत्र के तीन शिक्षा खंड के तहत 42 स्कूलों से 250 स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने भाग लिया। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कुलदीप सिंह पठानिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उप निदेशक उच्च शिक्षा एवं ज़िला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड प्यार सिंह चाढक ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया और उन्हें शॉल टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया । कार्यक्रम में मंच संचालन ज़िला सचिव अभिमन्यु ठाकुर ने किया।
 
शिविर में ज़िला समन्वयक भारत स्कॉट एंड गाइड मीना चाढक, रीता कुमारी, रंजना देवी इत्यादि ने प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत राजीव महाजन, वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल ठाकुर, प्रधानाचार्य राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा जेपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तरुण मल्होत्रा सहित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।


हिमाचल के कुल्लू जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर बाशिंग स्थित पुलिस लाइन के सामने छरूडू के पास ब्यास नदी में राफ्ट पलटने से एक पर्यटक की मौत का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है कि राफ्ट में 7 लोग सवार थे जो ब्यास नदी की लहरों पर राफ्टिंग का आनंद ले रहे थे तभी अचानक यह हादसा पेश आया। पर्यटकों ने बबेली प्वाइंट से राफ्टिंग शुरू की थी, और छरूडू के पास उनकी राफ्ट पलट गई। मृतक की पहचान हरेश नगीनदास शाह मकान नंबर 11/329 एसबी रोड सदगुरु होटल सिद्धार्थ नगर गोरेगांव पश्चिम मुंबई के रूप में हुई है। वहीं हादसे में घायल महिला जयश्री गांधी पत्नी राजेश गांधी ए-904 टाइटेनियम टावर मुंबई का उपचार सिविल अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


हिमाचल के मंडी जिला के सराज के तहत बालीचौकी के थाटा पंचायत की शिधारी में गुरुवार शाम कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है । इसमें आम आदमी पार्टी सराज के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य घायल है। पुलिस ने हादसे की जांच आरंभ कर दी गई है। गुरुवार शाम को तीनों लोग बालीचौकी से अपने घर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही कार शिधारी में पहुंची तब यह अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी । इसके चलते कार में सवार तीनों लोग करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें जितेंद्र कुमार पुत्र किशन चंद गांव शिधारी, तहसील बाली चौकी और छाजे राम पुत्र चुन्नीलाल गांव शिधारी की मौके पर ही मौत हो गई । इसके साथ लोकेंद्र कुमार पुत्र राम सिंह घायल हो गया है। लोगों को जैसे दुर्घटना का पता चला तो वह घटनास्थल पर पहुंचे। लोग ने तीनों को स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी लाए। यहां पर 2 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसआई बृजभूषण शर्मा ने बताया कि आल्टो कार एचपी 32ए 7746 दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा एक व्यक्ति घायल है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


चंबा, 27 अप्रैल : जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 3 मई को ठोडो मैदान सोलन, जिला सोलन में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा विभिन्न प्रकार के पदों हेतु नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने बताया कि निजि क्षेत्र में नौकरी करने के इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, बायोडाटा तथा तीन पासपोर्ट साइज फोटो सहित आमन्त्रित है। उन्होंने यह भी बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय सोलन के दूरभाष नम्बर 01792-227242, 7876826291, 7018918595 व 9817069798 पर सम्पर्क कर सकते है।


चंबा जिला में कोविड संक्रमण के बीच अब खसरा रोग फैलने के मामले सामने आए है। जिला के 9 गांवों में इस रोग के 28 केस आ चुके हैं। इनमें से चार मामले लैब से कन्फर्म हो चुके हैं, जबकि 24 मामलों में खसरा रोग की संभावनाएं जताई जा रही हैं। जिला के संगेढ़ा, सलून, कतल, कोट, चरूनी, मसवाडी, सेरी, भुजीयारा, और निहारी गांव में इस रोग का संक्रमण है। खसरा रोग फैलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर हो गया है। इस रोग की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से एपेडेमिक रिस्पांस टीम तैयार कर दी गई है। वहीं अत्याधिक एक्टिव केस सर्च के लिए विभाग द्वारा 9 टीमें भी फील्ड में भेजी गई है।

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खसरा प्रभावित क्षेत्रों में ऐपेडेमिक रिस्पांस टीम तैनात की गई है। इनमें मिनिस्ट्री ऑफ हैल्थ, डब्ल्यूएचओ के सदस्य, डीएसओ, बीएमओ हैल्थ केयर और आशा वर्कर्ज शामिल है। इसके अलावा विभाग द्वारा उन बच्चों की सूची भी तैयार की गई है। जो बच्चे खसरे के टीके से छूट गए है। या जिन्हें सभी टीके नहीं लग पाए हैं। अब इन बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। एक्टिव केस सर्च के दौरान जिन बच्चों में तेज बुखार पाया जा गया है। उन्हें विटामिन ए की 2 डोज दी जा रही है। इसके अलावा संक्रमण से बचाव करने और लोगों को जागरूक करने के लिए पॉजिटिव केस वाले क्षेत्र में स्पॉट मैपिंग भी की जा रही है।


चंबा के सरोथा नाले से होकर गुजरते समय पहाड़ी से गिर रहे है पत्थरों की चपेट में आने से दो युवतियां और एक व्यक्ति चोटिल होने का मामला सामने आया है। घायलों की पहचान जय कुमार पुत्र बुधिया राम गांव बटकर, चांदनी पुत्री गजिंद्र और पायल पुत्री परसराम के रूप में हुई है। घायलावस्था में तीनों को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। जहां से चांदनी और जयकुमार को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया जबकि पायल की टांग में लगी चोट के चलते उसे मेडिकल कॉलेज चंबा में दाखिल कर लिया गया है। युवती की हालत में सुधार बताया जा रहा है। 


गौरतलब है कि सरोथा नाला में निर्माणाधीन पुल के कार्य के दौरान सड़क जमींदोज होने से जलशक्ति विभाग की पेयजल लाइनें भी टूट चुकी हैं। इससे कुछ दिन तक पेयजल की आपूर्ति शहर में बंद रही थी। इतना ही नहीं पेयजल लाइनों को जलशक्ति विभाग के कर्मियों की ओर से ठीक करने के बाद दोबारा हुए भूस्खलन से मार्ग भी बाधित होता रहा है। फुलनू टाला की ओर से जयकुमार, चांदनी और पायल अपने रिश्तेदार के घर शहर की ओर वाया सरोथा होकर लौट रहे थे। इतने में पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आने से वह तीनों चोटिल हो गए। चंबा के प्रबुद्धजनों गजिंद्र कुमार, डीके सोनी, भूपेंद्र जसरोटिया, लेखराज, अशोक कुमार, नरेश कुमार, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार आदि ने बताया कि यह मार्ग अब काफी संवेदनशील हो चुका है। जिला प्रशासन को समय रहते यहां पर आवाजाही करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। गौरतलब है कि मार्ग से होकर साहो, कीड़ी, लग्गा, सराहन, भाला, ककियां, उटीप, पनैला, पल्यूर, सिल्लाघ्राट, जड़ेरा आदि दर्जनों पंचायतों से सैकड़ों लोगों की तादाद में आवाजाही रहती है।


चंबा, 25 अप्रैल : उपायुक्त अपूर्व देवगन ने  'चलो चंबा अभियान' के तहत रैली ऑफ चंबा और नये  आयोजन रैली ऑफ वैली   के  अंतर्गत  इस वर्ष आयोजित होने वाली मोटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का आज अपने कार्यालय कक्ष से  स्पोर्ट्स  इवेंट लांच किया । उपायुक्त ने  बताया कि  'चलो चंबा अभियान' के तहत  रैली ऑफ चंबा   के साथ  नये  आयोजन रैली ऑफ वैली  को  इस बार अभियान का हिस्सा बनाया गया है ।
रैली ऑफ वैली मोटर स्पोर्ट्स में  एडवेंचर   टीएसडी (टाइम स्पीड डिस्टेंस) के रूप में होगी । यह देश की सबसे बड़ी मोटर स्पोर्ट्स रैली होगी और  चंबा से शुरू होकर कश्मीर घाटी  तक लगभग 1100 किलोमीटर  की दूरी तय करेगी । रैली में  सभी प्रकार के रेसिंग वाहन  हिस्सा ले सकेंगे । रैली का आयोजन 14 से 18 जून तक  किया जायेगा। रैली के सफल आयोजन में  चंबा मोटर स्पोर्ट्स  क्लब व  अजलान रेसिंग और  ऑटो 365 रेसिंग का विशेष सहयोग रहेगा । अपूर्व देवगन ने बताया कि रैली ऑफ चंबा का आयोजन 28 सितंबर से 2 अक्टूबर  तक  किया जाएगा। इसमें पूर्व निर्धारित  कार एवं मोटरबाइक  प्रतिस्पर्धाऐं  आयोजित होंगी ।
यहां खास बात यह है कि ज़िला में अनछुए पर्यटन स्थलों  को विश्व पर्यटन मानचित्र पर  उजागर करने के लिए  चंबा ज़िला प्रशासन ने पहल   करते हुए 'चलो चंबा अभियान'  शुरू किया है ।  स्थानीय कला ,क्राफ्ट और क्यूज़ीन के साथ  वन्यजीवों के संरक्षण से संबंधित कार्यों को चलो चंबा अभियान का हिस्सा बनाया गया है ।
इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी  अमित मैहरा  सहित  चंबा मोटर स्पोर्ट्स क्लब, अजलान रेसिंग और  ऑटो  365 से  दिवाकर कालिया,  तौफीक मुगल, रिहेन भारद्वाज उपस्थित रहे ।


वन विभाग ने चंबा के लंगेरा-चम्बा मार्ग पर भटोली के पास एक ट्रक से 172 देवदार के स्लीपर पकड़ने में कामयाबी हासिल की। लकड़ी पर किसी प्रकार का वन विभाग का हैमर नहीं पाया गया। वहीं ट्रक चालक द्वारा वन विभाग को लकड़ी के दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके चलते विभाग ने ट्रक को लकड़ी सहित पुलिस थाना किहार के सुपुर्द कर दिया है। वन खंड अधिकारी कुलदीप कालिया ने इस बारे पुलिस को लिखित शिकायत भी दी है। पुलिस ने वन विभाग की शिकायत पर ट्रक चालक दीपक कुमार पुत्र जालम निवासी गांव डांड तहसील सलूणी जिला चम्बा के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। लकड़ी को ट्रक चालक कहां से लाया और कहां ले जा रहा था इसका खुलासा पूछताछ में होगा।

डीएफओ चुराह सुशील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी पनोगा साइड से एक ट्रक अवैध रूप से लकड़ी लेकर जा रहा है, जिस पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने लकड़ी से लदे ट्रक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि वन विभाग द्वारा पकड़ी गई अवैध लकड़ी की मार्कीट वैल्यू लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।


पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत आने वाले सरोस गांव में 30 वर्षीय विवाहिता द्वारा फंदा लगाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सुंदरनगर पुलिस को सूचना मिली कि ज्योति पत्नी योगराज गांव सरोस डाकघर कांगू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने अपने घर में पंखे से लटक कर जान दे दी है । अभी तक मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।


चम्बा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सामरा मेंं रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग के लेकर आज ग्राम पंचायत डुलाड़ा के एक प्रतिनिधिमण्डल जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार की अगुवाई में उपायुक्त चम्बा से मिला । उन्होने मांग की है कि उपरोक्त विद्यालय में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता अंग्रेजी, TGT Arts, TGT Medical,Non Medical, भाषा अध्यापक, अधीक्षक, व लिपिक के पद खाली पड़े हुए हैं । इससे इस विद्यालय के करीबन तीन सौ छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है । क्योंकि बिना अध्यापकों के यह बच्चे कैसे पढ़ाई पूरी करें । इसके आलावा यहां मौजूद कुछ अध्यापकों की ड्यूटी पेपर मूल्यांकन करने में लगी है जिससे बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है । उन्होने मांग की है कि सर्वप्रथम तो जिन अध्यापकों के ड्यूटी पेपर मूल्यांकन में लगी है उसे रद्द किया जाये और साथ में उपरोक्त खाली पड़े पदों को खाली करने हेतू माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार की सेवा में मांग पत्र भेजा जाये । ताकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो । वहीं मौके पर मौजूद प्रधान ग्राम पंचायत डुलाड़ा कंचना कुमारी ने बताया कि काफी समय से सामरा स्कूल में अध्यापकों के पद खाली चल रहे हैं । आज उपायुक्त चम्बा के माध्यम से मांग पत्र मुख्यमंत्री जी को भेजा है ताकि जल्द इस समस्या का समाधान हो सके ।
जिला परिषद मनोज कुमार ने बताया कि डुलाड़ा स्कूल में अध्यपाकों की कमी काफी लंबे समय से चली है आ रही है जिससे लगभग 300 बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है । अगर जल्द ही इस समस्या का हल न निकाला गया तो मजूबर स्थानीय लोगों संग स्कूल में तालाबंदी कर धरना देने को मजबूर होना पड़ेगा ।
इस मौके पर स्थानीय प्रधान संग उप प्रधान बलदेव सिंह, सुरेंद्र भारद्वाज, निर्मला ठाकुर बीडीसी, अनीता, सीमा, प्रवीण,हेम राज, नीटू, अंजू , किरण, सैनो राम, चंद्रेश कुमारी, दिलो  व अन्य लोग मौजूद रहे ।


चंबा, 21 अप्रैल : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 22 से 28 अप्रैल तक ज़िला चंबा के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 22 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे चुवाड़ी में परशुराम जयंती समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को प्रातः 11:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष घटासनी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे 24 अप्रैल को प्रातः 11:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुण्डी तथा 25 अप्रैल को प्रातः 11:30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हौबार के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
 
26 अप्रैल को दोपहर बाद 3:00 बजे पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि 27 अप्रैल को दोपहर 12:15 बजे विधानसभा अध्यक्ष जिला प्रशासन और बार एसोसिएशन चंबा के साथ बैठक करेंगे जबकि 28 अप्रैल को वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा में आयोजित हो रहे भारत स्कॉट एंड गाइड कैंप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।

 


चंबा, 20 अप्रैल : ज़िला दंडाधिकारी अपूर्व देवगन ने चंबा के ऐतिहासिक चौगान को जनमानस की सुविधा के लिए खोलने के आदेश जारी किए हैं । जारी आदेश में कहा गया है कि 15 अप्रैल से चौगान नंबर 1 को लोगों की सुविधा के लिए खोल दिया गया है । लोग अब इस मैदान में घूमने-फिरने, सुबह शाम की सैर और बैठने का आनंद ले सकेंगे । यहां खास बात यह है कि चंबा के इस ऐतिहासिक चौगान को सौंदर्यकरण एवं रखरखाव कार्यों के लिए नवंबर माह के दौरान लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाता है । चौगान की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस दौरान में खाली स्थानों में दूब घास लगाने के साथ अवांछित घास को हटाने व सौंदर्य करण से संबंधित कार्य किए जाते हैं


केंद्र सरकार की तानाशाही के विरोध व राहुल गांधी के समर्थन में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिला चंबा इकाई ने वीरवार को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के ज़िला संयोजक रमेश शर्मा के नेतृत्व में चम्बा मुख्यालय डाकघर व सुल्तानपुर डाकघर के बाहर पोस्ट बाक्स में 100 पोस्ट कार्डो के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी को राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता समाप्त करने के विरोध में ज्ञापन प्रेषित किया गया। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह के जरिए केंद्र सरकार की तानाशाही नीति के विरुद्ध प्रदर्शन भी किया। संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए विरोधियों को दबाने का आरोप लगाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला संयोजक रमेश शर्मा  ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ हमेशा खड़ी थी और आगे भी खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहे जितना मर्जी विपक्ष को दबाने का प्रयास कर ले, लेकिन विपक्ष हमेशा केंद्र के गलत फैसलों का विरोध करता रहेगा।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तानाशाही से काम किया है, वह केवल राहुल गांधी ही नहीं, अपितु कांग्रेस की समूची विचारधारा को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा वही विचारधारा है, जिसने देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद करवाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। देश के करोड़ों लोग इस विचारधारा से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि भारत की निरंकुश हो रही मोदी सरकार को रोकने और उसके गलत फैसलों का विरोध करने का काम कांग्रेस ने किया है, यही कारण है कि भाजपा सरकार अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठे सत्तारूढ़ नेता यह जान ले कि कांग्रेस कल भी राहुल गांधी के साथ थी और आज भी राहुल गांधी के साथ है ,और भविष्य में भी राहुल गांधी के समर्थन में देशव्यापी उग्र आंदोलन करना पड़ेगा, तो पीछे नहीं हटेंगें।भारत के संविधान में समाजवाद, पंथ निरपेक्षता और लोकतंत्र को बुनियाद माना गया है। व्यक्ति की गरिमा, बंधुत्व अधिकार न्याय आज़ादी को संरक्षित करना राज्य की जिम्मेदारी है।
आज निरन्तर आर्थिक सामाजिक विषमता बढ़ रही है। बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी की स्थिति चिंताजनक है।सामाजिक सौहार्द के ताने बाने पर प्रहार हो रहा है।
हर संवैधानिक संस्था सी.बी.आई,आर .बी.आई, चुनाव आयोग संसद न्यायपालिका का क्षरण होता जा रहा है। विपक्ष की आवाज़ को बंद किया जा रहा है। राहुल जी की सदस्यता को समाप्त करना उसी का प्रतीक है। अतः उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति जी से लोकतंत्र के संरक्षण की गुहार लगाई है।लोकतंत्र से ही देश की अखंडता और एकता को अक्षुण्ण रखा जा सकता है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिला चंबा इकाई ने जिला चंबा से महामहिम राष्ट्रपति जी से न्याय की गुहार लगाई है।
 ताकि महामहिम राष्ट्रपति इस विषय पर कड़ा संज्ञान लेकर उचित करवाही कर सकें।और रमेश शर्मा ने कहा कि उन्हें पूर्ण रूप से विश्वास है कि महामहिम राष्ट्रपति जी लोकतंत्र के हित में कदम उठाएंगे।और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना अहम योगदान देंगे।इस मौके पर चम्बा ब्लाक के उपाध्यक्ष रवि कुमार,तीसा ब्लाक के अध्यक्ष खेम राज, भरमौर ब्लाक के उपाध्यक्ष काका राम ठाकुर ,हरीश नरयाल, हारून शेख, राकेश ठाकुर, अनिल कुमार, कुलदीप सिंह, प्रवीण कुमार,मनोज कुमार,अरूण कुमार, सुनील कुमार, प्रवीन कुमार, सुनील कुमार,तनु कुमार, विक्रम कुमार  आदि मौजूद रहे।


चम्बा के बालू में सब्जी मंडी के पास एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है। बुजुर्ग की पहचान आत्मा राम आयु 60 वर्ष पुत्र माणी निवासी बाट के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले पर मुकद्दमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार को सब्जी मंडी के पास आत्मा राम बेसुध पड़ा था। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही चम्बा सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को मेडिकल कालेज चम्बा ले जाया गया। जंहा पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह बुजुर्ग काफी समय से यहां-वहां रह रहा था। परिजनों को इस बारे सूचना दे दी गई है लेकिन देर शाम तक कोई वारिस उसके शव को लेने नहीं पहुंचा। शव को शवगृह में रखवाया गया है, जिसका वीरवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है तथा आगामी जांच की जा रही है।


18 अप्रैल, 2023 को एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन (1098) चंबा द्वारा उपमंडल चंबा की ग्राम पंचायत कुम्हारका के प्राथमिक विद्यालय साहलुई में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का आयोजन चाइल्डलाइन टीम सदस्या रीता कुमारी व टीम सदस्य पंकज कुमार द्वारा किया गया, टीम द्वारा द्वारा उपस्थित अध्यापकों, अभिभावकों व बच्चों के साथ बाल-संरक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक संवाद एवं चर्चा की तथा उन्हें चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 द्वारा शोषण के शिकार 0 से 18 वर्ष के बच्चों व कुछ विशेष परिस्थितियों में 25 वर्ष आयु वर्ग तक के युवक-युवतियों हेतु प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई! समन्वयक द्वारा चाइल्डलाइन की मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल-विवाह की बुराई, बाल-मजदूरी के दुष्परिणाम, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्डलाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्हें बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिग बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए! बच्चों को पोषण संबंधी जानकारी प्रदान की गई एवं कोविड-19 की गंभीरता हेतु भी अवगत करवाया गया! उपस्थित बच्चों को सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श के संबंध में भी अवगत करवाया गया!  साथ ही इस संबंध में अध्यापकों से भी आग्रह किया गया कि वे भी समय-समय पर बच्चों व उनके अभिभावकों को इस संबंध में जागरूक करते रहें! अध्यापकों से यह आवाहन किया गया कि वे बच्चों से जुड़ी किसी भी समस्या की सूचना चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर देना सुनिश्चित करें! अध्यापकों व अभिभावकों ने चाइल्डलाइन द्वारा बाल संरक्षण हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रशंसा की व आश्वासन दिया कि सभी बाल-संरक्षण की इस मुहिम में चाइल्डलाइन के साथ मिलकर एक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, कार्यक्रम में JBT अध्यापिका वंदना गुप्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कांता देवी तथा आंगनवाड़ी सहायिका शशि देवी सहित 15 बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया!


चंबा में कोरोना से संबंधित मौत का मामला सामने आया है जिसमे एक 50 वर्षीय पुरुष, निवासी मोहल्ला ओबडी, चंबा शहर जिनका 14-04-2023 को आरएटी पर सकारात्मक परीक्षण किया गया था, रोगी की स्थिति को देखते हुए उसे टांडा के लिए रेफर किया गया था। रोगी की आज सुबह 6:20 बजे मौत हो गई, चंबा में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 180.

Death Pertaining to COVID 19

A 50 year Male, Mohalla Obri, Chamba town tested positive on 14-04-2023 on  RAT, admitted at Pt. JLNGMCH, Chamba.

Patient was referred from JLNGMCH Chamba on dated 14-04-2023 to TMC, TANDA c/o SOB for 1 day c K/C/O c.a. supra-glottis post chemotherapy 6 years-9 cycles-13 sittings of radiotherapy c COVID-RAT- positive c SRAD . 448056. Patient was received c PR-77bpm, RR-20/Min on 14-04-2023 at 2:12 pm on Bed No. 11. Patient was put on HFNC 60 L(Fi02)+100%)+ nrm 15 L/Min i/v/o decreases SPO2 . Pleaural  tap was performed on 16-04-2023 & 800ml straw coloured fluid was withdrawn. Patient started to de-saturate suddenly at 6am on 18-04-2023, BP-Not recordable. CPR was started & patient put on CPAP but continued to de-saturate despite all efforts. Unfortunately  
Patient was declared dead at 6:20 am c vitals not recordable , pupils-fix dilated. All the needful was done.                                                                                            

Cause of Death :-                                                                                                                                                                                               c.a Supraglottis (post chemothrapy & radiotherapy)                                                                                                                                          c left sided pleural effusion(Malignant)                                                                                                                                                             c COVID related severe Pneumonia


 जिला चंबा के सलूणी-संघनी मार्ग पर नरोई के पास निजी बस और पिकअप के बीच में जोरदार भिडंत का मामला सामने आया है। घटना में पिकअप के चालक को मामूली चोट लगी है। जबकि पिकअप के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है,
जबकि टकराव में बस को भी क्षति पहुंची है। वहीं बस में सवार किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई हानि नहीं पहुंची है।  निजी बस डलहौजी से संघनी की तरफ जा रही थी। वंही पिकअप किहार से आ रही थी। नरोई के पास जैसे ही दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हुई तो बस में बैठी सवारियों में उथल पुथल मच गया। टक्कर की आवाज के बाद सभी सवारियां बस के बाहर निकल आई। घटना में पिकअप चालक को मामूली चोट लगी है। जबकि बस में सवार लोग सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।


चंबा के साहो में भगवान चंद्रशेखर का भव्य मंदिर है जो पौराणिक काल से ही श्रद्धालुओं की आस्था का मुख्य केंद्र है।  यह मंदिर, चम्बा शहर की स्थापना से पहले से ही विद्यमान था। सराहन शिलालेख के अनुसार चंद्रशेखर मंदिर का निर्माण साहो के सात्यकि राणा और उनकी पत्नी सोमप्रभा द्वारा करवाया गया। कालांतर में चम्बा के राजा साहिल वर्मन ने इसका जीर्णोद्धार करवाया।  मान्यता है कि पौराणिक काल में साल नदी के समीप एक साधु कुटिया बनाकर रहा करते थे। वह प्रतिदिन ब्रह्मा मुहुर्त में उठकर नदी में स्नान करने के लिए जाया करते थे। कुछ दिनों बाद उन्होंने गौर किया कि कोई उनसे पहले भी स्नान कर जाता है, क्योंकि नदी के किनारे चट्टान पर भीगे पैरों के निशान स्पष्ट दिखाई देते थे। सन्यासी को आश्चर्य हुआ कि कौन ऐसा व्यक्ति है, जो उनसे पहले स्नान कर चला जाता है। 

 यह क्रम दो-तीन दिन तक चलता रहा, पर स्नान पर पहले पहुंचने के बाद भी वह यह राज नहीं जान पाए थे। यह सारी रचना भगवान शिव की रची हुई थी।  मुनि ने वहां ध्यानमग्न होने का निर्णय लिया। ध्यान टूटने पर उन्होंने तीन मूर्तियों को नदी में छलांग लगाते देखा। उचित समय जानकर मुनि ने अलख जगाई। फलस्वरूप एक मूर्ति वहां से कैलाश पर्वत भरमौर की ओर चली गई, जो मणिमहेश के रूप में विख्यात है। दूसरी ने चंद्रगुप्त के लिंग के रूप में नदी में डुबकी लगाई और लुढ़कते हुए चंबा नगरी में घुम्बर ऋषि के आश्रम के समीप रावी और साल नदी के पास ठहर गई। जबकि तीसरी चंद्रशेखर की वहीं स्नान चौकी पर शिविलंग शिला में बदल गई। इस प्रकार तीनों मूर्तियां भगवान शिव की प्रतिमूर्तियां थीं, जो शिवलिंग में परिवर्तित हो गईं। इस प्रकार यह मंदिर चमत्कारी है। 

 चंद्रशेखर मंदिर साहो में स्थापित नंदी बैल की मूर्ति आज भी रहस्य बनी हुई है। पत्थर की इस मूर्ति में नंदी के गले में बंधी घंटी टन की आवाज देती है। कई वैज्ञानिक भी इस टन की आवाज का रहस्य जानने के लिए यहां माथापच्ची कर चुके हैं, लेकिन नतीजा कोई नहीं निकला। लिहाजा आज दिन तक यह रहस्य बना हुआ है कि एक पत्थर की घंटी को बजाने के बाद भी यह धातु जैसी आवाज क्यों देती है।  हालांकि कहा यह भी जाता है कि चट्टान को लेकर नंदी बैल की मूर्ति बनाई गई थी, लेकिन आज भी नंदी की इस मूर्ति को लेकर कई किवंदतियां हैं। बहरहाल, चंबा के इस मंदिर में विराजमान नंदी बैल की मूर्ति आज भी एक शोध का विषय बनी हुई है। रोचक पहलू यह है कि यह प्राचीन मंदिर खुद में कई पौराणिक कथाओं को समेटे हुए है। चंद्रशेखर मंदिर के प्रति लोगों की असीम आस्था है। महाशिवरात्रि के समय यहाँ पर श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचते है और भगवान चंद्रशेखर महादेव के दर्शन पाते हैं। जन्माष्टमी और राधाष्टमी को भी लोग भारी संख्या में मंदिर में दर्शाने के लिए पहुंचते हैं।

           


चंबा 13 अप्रैल : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डाॅ. कर्नल धनी राम शांडिल 16 अप्रैल से दो दिवसीय चंबा प्रवास पर रहेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री 16 अप्रैल दोपहर को चंबा पहुंचेंगे उसके उपरांत पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा का दौरा करने के साथ विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार 17 अप्रैल को डाॅ. कर्नल धनी राम शांडिल 11:00 बजे बनीखेत में बट प्राइवेट आईटीआई बौंखरीमोड़ का दौरा करने के उपरांत शिमला के लिए रवाना होंगे।


राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बाट शिक्षा खंड हरदासपुरा में रिलायंस ट्रेंड्स चंबा तथा विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रिलायंस ट्रेंड्स की ओर से सीनियर सेल्स एसोसिएट जीवन सिंह (बंटी) ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 30 बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें कि प्रथम स्थान काशवी, द्वितीय स्थान हिमानी तृतीय स्थान कनिष्क ने प्राप्त किया। प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह से नवाजा गया तथा भाग लेने वाले अन्य छात्रों को चॉकलेट आदि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त बच्चों को रिटेल व्यापार की भी जानकारी दी गई। पाठशाला प्रभारी किरण कुमार ने बताया चित्रकला व्यक्ति की कल्पना शक्ति को उभारने का काम करती है। इसके साथ ही उन्होंने रिलायंस ट्रेंड्स का धन्यवाद किया तथा कहा  कि सरकारी विद्यालयों की तरक्की  समुदाय की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।


चंबा ,13 अप्रैल : उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा है कि ज़िला के समग्र विकास सुनिश्चित बनाने को लेकर सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं -कार्यक्रमों एवं नीतियों का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाने में प्राथमिकता रखी जाएगी । उपायुक्त का पदभार ग्रहण करने के पश्चात वे आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बोल रहे थे । उपायुक्त चंबा का पदभार ग्रहण करने पर हर्ष जाहिर करते हुए अपूर्व देवगन ने कहा है कि ज़िला में विकास की दृष्टि से आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पहले से जारी विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को समयबद्ध तौर पर पूरा करना सुनिश्चित बनाया जाएगा । पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यों और ज़िला की जीवन रेखा रावी नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे । 
 
उपायुक्त ने कहा कि जनमानस से जुड़े मुद्दों और विभिन्न विभागीय योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन में फीडबैक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । उन्होंने मीडियाकर्मियों और सभी ज़िला वासियों द्वारा उपलब्ध करवाएगी जाने वाली फीडबैक पर प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया । आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम, पर्यटन विकास को लेकर ज़िला प्रशासन की पहल पर आधारित चलो चंबा अभियान, ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर भी अपूर्व देवगन ने मीडिया कर्मियों के साथ अपनी बात साझा की । एक प्रेस प्रतिनिधि द्वारा पुस्तकालय को लेकर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि ज़िला मुख्यालय में स्थापित पुस्तकालय के विस्तार को लेकर कार्य जल्द शुरू किया जाएगा ताकि युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके । 
 
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि ज़िला में विभिन्न विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए जल्द विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा के लिए सभी ज़िलाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी । इस दौरान प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया प्रेस प्रतिनिधियों सहित अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा, ज़िला लोक संपर्क अधिकारी सुभाष कटोच उपस्थित रहे ।


बुधवार देर शाम जिला चंबा के बनीखेत में  एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा (एएनटीएफ) की टीम ने हरियाणा के दो युवकों को 22.20 चिट्टा (हीरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है । गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा (एएनटीएफ) की टीम को यह सफलता मिली है। टीम में प्रभारी करतार सिंह ,एचसी रॉकी कुमार, एचएचसी मोहम्मद असलम, एचएचसी मनोहर लाल एवं एचएचसी संजय कुमार शामिल थे। जानकारी के अनुसार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एनएच 154 ए के अंतर्गत कंटोनमेंट बैरियर के पास टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया था । इस दौरान 2 युवक अपनी टोयोटा कार नम्बर HR-26 BK-1271 में सवार होकर हरियाणा से डलहौजी की तरफ आ रहे थे। कार को जाँच के लिए रोका गया तो दोनों युवक बुरी तरह से घबरा गए और तलाशी के दौरान दोनों युवकों से कुल 22.20 चिट्टा (हीरोइन) बरामद कर दोनों को हिरासत में लिया गया वहीं कार को भी अपने कब्जे में ले लिया ।  एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा (एएनटीएफ) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवकों की पहचान 28 वर्षीय शैंकी कुमार पुत्र बालकिशन निवासी गांव सनौली डाकघर वे तहसील बापौली जिला पानीपत एवं दूसरे की पहचान 21 वर्षीय अनिरुद्ध कुमार पुत्र हंसराज निवासी गांव सनौली डाकघर हुए तहसील बापौली जिला पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपी युवकों के खिलाफ थाना डलहौज़ी में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


बिलासपुर पुलिस ने चम्बा की एक आल्टो कार से 1 किलो 986 ग्राम चरस के साथ 1 व्यक्ति को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मामले में चालक दिनेश कुमार निवासी गांव सुकराह जिला चम्बा को भी हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने यह चरस कहां से ली व इतनी बड़ी खेप को वह कहां ले जा रहा था। इस मामले में आरोपी के पिछले चाल-चलन को जानने के लिए बिलासपुर पुलिस ने चम्बा पुलिस के साथ भी संपर्क साधा है। 


जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस में तैनात एएसआई राम लाल ने अपनी टीम के साथ चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर बिलासपुर के लखनपुर में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान बिलासपुर की तरफ से चंडीगढ़ की ओर जा रही आल्टो कार वहां पहुंची। पुलिस ने इस कार को रोका व चालक से गाड़ी के दस्तावेज दिखाने को कहा जिस पर चालक घबरा गया। चालक के घबराने पर पुलिस को शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उन्हें चरस की यह बड़ी खेप हाथ लगी। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि आरोपी को कार व चरस सहित हिरासत में ले लिया गया है। सदर पुलिस थाना में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर गहन छानबीन की जा रही है।


जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 अप्रैल को जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल करियर सेंटर) चंबा में निजी कंपनी ऐलन ऑटो इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर सी 116 मोहाली पंजाब द्वारा टर्नर फिटर, मकैनिसट और सीएनसी ऑपरेटर मोहाली पंजाब में विभिन्न पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 10वीं/12वीं व आईटीआई योग्यता के साथ आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित युवाओं को प्रतिमाह 16000 से 18000 रुपए वेतन के साथ सीटीसी भी दिए जाएंगे।

इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अपना बायोडाटा लेकर निर्धारित तिथि और स्थान पर 11:00 उपस्थित हो जाएं ।

उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी आवेदक सामाजिक दूरी के नियम का पालन, मास्क का प्रयोग, भीड़ ना करें एवं एक समय में एक ही आवेदक साक्षात्कार के लिए अंदर आएगा।

चंबा, 10 अप्रैल : चंबा ज़िला से स्थानांतरित उपायुक्त डीसी राणा के सम्मान में प्रशासनिक अधिकारियों एवं उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा आज बचत भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह में डीसी राणा ने कहा कि किसी भी अधिकारी-कर्मचारी के लिए तबादला एक सामान्य प्रक्रिया है । उन्होंने यह भी कहा कि चंबा में उनका कार्यकाल अविस्मरणीय रहेगा। विभिन्न विभागीय कार्यों के सफल निर्वहन में टीम चंबा द्वारा मिले सकारात्मक सहयोग को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि ज़िला तेजी से विकास की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में इनके और सार्थक परिणाम आयेंगे और चंबा विकास की अग्रिम पंक्ति में स्थापित होगा। डीसी राणा ने कहा कि ज़िले में जनप्रतिनिधियों के समन्वय एवं अधिकारियों के सहयोग से कार्य करने का अनुभव अविस्मरणीय रहेगा।
 उन्होंने जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों एवं समस्त ज़िला वासियों का सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया । इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने अपने संबोधन में कहा कि बदलते हुए चंबा में उपायुक्त डीसी राणा का विशेष योगदान रहा है। उनके मार्गदर्शन में कार्य करने के दौरान सीखने के कई अवसर भी मिले हैं । उनकी सहजता से कोई भी कार्य मुश्किल नहीं था बल्कि कार्य सुगमता से होते रहे । भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल ने कहा कि डीसी राणा का कुशल नेतृत्व और प्रशासनिक अनुभव हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेगा।
इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा एवं अध्यक्ष उपायुक्त कर्मचारी संघ प्रवीण मेहता सहित अन्य कर्मचारियों ने डीसी राणा को शाल-टोपी, चंबा रुमाल, चंबा थाल भेंट कर सम्मानित भी किया। समारोह में मंच संचालन अधीक्षक सुशील कुमार ने किया । अध्यक्ष उपायुक्त कर्मचारी संघ प्रवीण मेहता ने धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए उपायुक्त के रूप में डीसी राणा के साथ किए गए कार्य अनुभव को साझा किया । इस अवसर पर सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीम चंबा अरुण शर्मा, ज़िला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद्, तहसीलदार चंबा संदीप कुमार सहित उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

चंबा , 10 अप्रैल : भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2015 बैच के अधिकारी अपूर्व देवगन ने आज चंबा ज़िला के नए उपायुक्त के रूप में कार्यभार संभाला है । उपायुक्त का कार्यभार संभालने से पहले वे हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सदस्य सचिव का कार्यभार संभाल रहे थे। उन्होंने एसडीएम बंजार व करसोग और अतिरिक्त उपायुक्त शिमला जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।


चम्बा : लवली प्रोफैशनल युनिवर्सिटी जालांधर में दिव्यांगजनों के लिये आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बाट पंचायत के त्रिलोक ने दो स्वर्ण पदक जीत कर चम्बा का नाम रोशन किया था । यह प्रतियोगिता 30 व  31 मार्च को जालांधर में हुई थी । डिस्कस थ्रो व क्लब थ्रो में त्रिलोक ने 15 प्रदेशों के प्रतिभागियों के साथ प्रतियोगिता में शामिल होकर दो स्वर्ण पदक हासिल किये थे । शुक्रवार शाम को करियां वार्ड के जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार मनु ने त्रिलोक के घर जाकर उनसे व परिवार से मुलाकात की । सर्वप्रथम उन्हे बधाई दी व हार, टॉपी, शाल व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । त्रिलोक ने बताया कि एक दुर्घटना में उसके शरीर का निचला हिस्सा काम करना बंद हो गया है और चार सालों से वो बिस्तर पर ही हैं । खेल में काफी रूचि हैं परंतु अन्य प्रदेशों के मुकाबले हिमाचल में ऐसी कोई योजना नहीं जिससे किसी प्रकार की कोई मदद मिल सके । हालांकि सामजिक सुरक्षा पैंशन योजना व सहारा योजना का लाभ मिल रहा है जिससे परिवार चलाने में थोड़ा सहारा मिल जाता है । उनके परिवार में उनकी पत्नी व दो बच्चे भी है बड़ी मुश्किल से परिवार का पालन पोषण होता है । हालांकि बीपीएल में नाम भी शामिल नहीं है । उन्होने मांग कि बीपीएल सूचि में नाम शामिल होना चाहिये तथा एक इलैक्ट्रिक व्हील चेयर की इच्छा जाहिर की ताकि ज्यादा नहीं तो पंचायत घर तक तो चक्कर लगा आयें ।


वहीं जिला परिषद मनोज मनु ने बताया कि हमारे लिये गर्व की बात है कि चार साल से चल फिर न सकने के कारण भी त्रिलोक का हौंसला कायम है और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में वो दो स्वर्ण पदक जीत कर आये हैं । यह अन्य लोगों के लिये भी प्रेरणास्त्रोत बने हैं । शुक्रवार शाम के त्रिलोक के घर जाने को और बधाई देने का मौका मिला । त्रिलोक ने जो इच्छा जाहिर की है बीपीएल के लिये तो वो अभी 13 अप्रैल को होने वाली ग्राम सभा के समक्ष इस मांग के जरूर रखेंगे और प्रयास करेंगे कि इनका नाम बीपीएल सूचि में शामिल हो सके । साथ में जो इलैक्ट्रिक व्हील चेयर की मांग है तो वो आगामी अपने बजट से उसको भी देने का हम पूरा प्रयास करेंगे । हिमाचल प्रदेश सरकार से भी मांग है कि जो इस तरह के युवक खेल के प्रति रूचि रखते हैं हौंसला कायम है और जीना चाहते हैं उनका सहयोग हेतु जरूर अन्य प्रदेशों की तर्ज पर कोई विशेष योजना चलायें ।


एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन (1098) चंबा द्वारा स्लम क्षेत्र सुलतानपुर में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्लम क्षेत्र में रह रहे बाहरी राज्य के लोगों और उनके बच्चों की समस्याओं, बच्चों को शिक्षा से जोड़ने व उन्हें बाल-संरक्षण के संबंध में जागरूक करना था! कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन टीम काउंसलर नीता देवी व सदस्य काजू राम द्वारा उपस्थित अभिभावकों व उनके बच्चों को चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई! उन्हें बताया गया कि शोषण के शिकार 0 से 18 वर्ष के बच्चों व कुछ विशेष परिस्थितियों में 25 वर्ष आयु वर्ग तक के युवक-युवतियों इस सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं! टीम द्वारा अभिभावकों को बताया गया कि वे बच्चों से भीख न मंगवाए! साथ ही उन्हें यह भी सलाह दी गई कि जब भी वे काम के संदर्भ में घर से बाहर निकले तो बच्चों को सुरक्षित वातावरण में छोड़कर जाएं अन्यथा उनके साथ कुछ भी गलत या अन्य प्रकार की छेड़खानी हो सकती है! उन्हें यह भी सुझाव दिया गया कि उन्हें बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना चाहिए! 

साथ ही अभिभावकों को उनके बच्चों के पंजीकरण, परिवार नियोजन एवं साफ-सफाई पर जोर देने हेतु भी प्रोत्साहित किया गया! इसके साथ-साथ उन्हें कोविड-19 की गंभीरता एवं पोषण अभियान के संबंध में भी जागरूक किया गया! उन्हें इस संबंध में सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने व इस संबंध में अपनी सामाजिक भागीदारी हेतु  आवाहन किया गया! उपस्थित लोगों से पोषण के संबंध में भी चर्चा की गई! इसके साथ साथ उन्हें यह भी बताया गया कि जब भी वे भीड़भाड़ भरे इलाके में जाएं तो मास्क अवश्य पहनें! कार्यक्रम के दौरान 8 बच्चे व 5 महिलाऐं मौजूद रहीं! एजुकेशन सोसायटी चाइल्डलाइन चंबा द्वारा इस तरह के कार्यक्रम जिला के विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य में भी आयोजित किए रहेंगे ताकि लोगों को बाल-संरक्षण, पोषण-अभियान संबधी जानकारी व कोरोना से बचाव के संबंध में लोगों को प्रेरित किया जा सके!

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget