2.49 ग्राम चिट्टे सहित 2 युवक चंबा नए बस अड्डे में गिरफ्तार


चंबा पुलिस ने गुरदासपुर के दो युवकों को 2.49 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। इस दौरान युवकों से पुलिस को 13 हजार नकदी भी बरामद हुई है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चंबा पुलिस की विशेष अन्वेष इकाई टीम को यह सफलता शनिवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे नए बस अड्डे पर गश्त के दौरान मिली। पुलिस से जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम न्यू बस स्टैंड चंबा में गश्त पर थी। इस दौरान न्यू बस अड्डा चंबा की दूसरी मंजिल पर नजर पड़ी तो वहां दो युवक बैठे हुए थे।  पुलिस दल जब वहां पहुंचा तो वहां बैठे दोनों युवक घबरा गए। पुलिस ने उनके हाव भाव भांपते हुए उनके पूछताछ की तो पुलिस की उन पर शंका हुई। पुलिस ने शक के आधार पर युवकों के पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उस बेग से उन्हे चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। वजन करने पर यह चिट्टा 2.49 ग्राम पाया गया। तलाशी लेने पर युवकों के कब्जे से 13 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की। पूछताछ करने पर एक की पहचान विकास निवासी मोहल्ला कादियां, जिला गुरदासपुर और दूसरे की पहचान कृष्ण कुमार निवासी थींड, जिला गुरदासपुर के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget