नए बस अड्डे में प्रतिबन्धित दवाओं के साथ 31 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
चंबा में प्रतिबन्धित दवा की तस्करी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी चंबा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह के समय चंबा पुलिस थाना का एक दल चंबा नया बस अड्डा पर गश्त कर रहा था। गश्त के दौरान वहां मौजूद एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने उसकी हरकतों को भांपा, और शंका होने पर पुलिस ने युवक के पास जाने का प्रयास किया तो आरोपी ने मौके से भागने का प्रयास किया। जिसके चलते तुरंत उसे पुलिस ने दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उस बैग 273 प्रतिबन्धित दवा की टेबलेट मिली। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान अक्षय ठाकुर पुत्र देसराज निवासी मोहल्ला हरदासपुर जिला चंबा के रूप में हुई। पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ चंबा पुलिस थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
Post a Comment