बनीखेत में 6.52 ग्राम चिट्टा सहित दो युवक गिरफ्तार
चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस चम्बा के विशेष अन्वेषण दल को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस दल द्वारा गश्त के दौरान बनीखेत में दो पंजाब निवासियों को उनकी संदिग्ध हरकतों के मद्देनजर उन्हें रोककर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास कुल 6.52 ग्राम चिट्टा हीरोइन बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही आरंभ कर दी है दोनों आरोपियों की पहचान अर्शदीप आयु 22 वर्ष पुत्र लखबीर एवं रंजीत सिंह आयु 30 वर्ष पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव व डाकघर मुरीद वाल तहसील शाहकोट जिला जालंधर पंजाब के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ समय से देखा जा रहा है कि पंजाब के नशा तस्करों की निगाहें अब जिला चंबा का रुख कर रहे हैं । जिस पर पुलिस द्वारा पेनी नज़र रखी जा रही है और ऐसे लोगों पर कारवाही भी की जा रही है।
Post a Comment