हटली पेट्रोल पंप के पास कार बाइक की टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत
चुवाड़ी : जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी के अन्तर्गत द्रमण सिहुंता संपर्क मार्ग पर हटली पेट्रोल पंप के पास एक कार व बाइक की जोरदार टक्कर हो गईं । जिसमे एक युवक की मौत हो गई है । बाइक सवार घायलो को स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार के लिए शाहपुर लाया गया जहां डॉक्टरो ने विशाल पठानिया पुत्र अनिल पठानिया को मृत घोषित कर दिया गया तो वहीं दूसरे बाइक सवार युवक कुनाल सिंह टांडा मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया गया । मृतक व घायल युवक सगे भाई है।कार नम्बर एचपी 57 A 1757 जो सिहुंता से द्रमण की और जा रही थी । जानकारी के अनुसार कार चालक द्वारा गलत दिशा में कार चलाने के कारण हादसा पेश आया। कार चालक का नाम रवि कुमार पुत्र जगदेव सिंह निवासी हटली है। जो सरकारी स्कूल में अध्यापक है । मामले की पुष्टि पुलिस थाना चुवाड़ी के प्रभारी रमन चौधरी ने की है ।
Post a Comment