कांडी-अथेड़ मार्ग पर गहरी खाई में गिरी टाटा सूमो, चालक की मौत


जिला चम्बा के अंतर्गत आते कांडी-अथेड़ मार्ग पर भिंग के पास एक टाटा सूमो दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है । हादसे में चालक की मोके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वीरवार शाम काे सुरेंद्र कुमार आयु 34वर्ष पुत्र प्रकाश चंद गांव निवासी बम्बेऊ डाकघर भलेई अथेड़ से भलेई की तरफ टाटा सूमो गाड़ी नंबर एचपी 02सी-0318 में जा रहा था। जब वह भिंग के पास पहुंचा तो गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 650 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिस कारण चालक सुरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मोके पर पहुंचे जिनहोने दुर्घटना की सूचना पुलिस चौकी तेलका को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस चौकी तेलका के प्रभारी अशोक कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी किहार पहुंचाया गया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस चौकी तेलका के प्रभारी ने बताया कि आईपीसी की धारा 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी गई है। उपतहसील भलेई के नायब तहसीलदार पवन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है। मामले की पुष्टि एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने की।

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget