806 उपभोक्ताओं को 14 लाख 51 हज़ार की राशि जमा करवाने को लेकर विधुत उपमंडल चंबा न० 2 ने जारी किया नोटिस
विधुत उपमंडल चंबा न० 2 के अंतर्गत आने वाले 806 उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा ना करवाने पर विभाग ने नोटिस जारी किया है इस बारे जानकारी देते हुए विधुत उपमंडल चंबा न० 2 के सहायक अभियंता ई० अजय कुमार ने बताया कि विधुत उपमंडल चंबा न० 2 के अंतर्गत आने वाले 806 उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा ना करने के नोटिस जारी किए गए हैं जिन्होने अपना बिजली का बिल जमा नहीं करवाया है जिसकी कुल धनराशि 1451245/- है, अगर इन उपभोक्ताओं ने 14.00.2023 तक बिजली का बिल जमा नहीं करवाया तो उनका बिजली का कनैक्शन अस्थायी तौर पर काटने के आदेश जारी कर दिये जाएंगे
बिजली बोर्ड उपमंडल चम्बा नंबर दो ने 806 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी कर ली है। बोर्ड की ओर से डिफाल्टर उपभोक्ताओं के लिए अंतिम नोटिस रूपी आदेश निकाल दिए गए हैं। इसमें स्पष्ट किया गया है कि यदि 15 दिनों के भीतर वे बिल की अदायगी नहीं करेंगे तो उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। कनेक्शन कटने के बाद डिफाल्टरों को दोबारा से कनेक्शन बहाली हेतु लंबित बिल राशि के अलावा 250 रुपए का अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा। बिजली बोर्ड की इस कार्रवाई की भनक लगते ही डिफाल्टर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता ईं अजय कमार ने बताया कि बोर्ड ने उपमंडल नंबर दो में 806 डिफाल्टर उपभोक्ताओं से बिल राशि के रूप में 14 लाख 51 हजार 245 रुपए वसूलने हैं। बार-बार नोटिस जारी होने के बाद भी डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने लंबित बिल राशि जमा करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। जिसके चलते अब बिजली बोर्ड ने इन डिफाल्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है। अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है और अब सीधे बोर्ड की टीमों को फील्ड में उतारकर बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। उन्होंने बिजली बोर्ड की कार्रवाई से बचने के लिए डिफाल्टरों को लंबित बिल राशि जमा करवाने का आह्वान किया है।
Post a Comment