शिक्षा ऐसी कि नौकरी के सुनहरे अवसर, महा विद्यालय चंबा मे विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का किया गया आयोजन


राजकीय महा विद्यालय  चंबा मे  बैचलर ऑफ वोकेशन (बी.वॉक.) रिटेल मैनेजमेंट , तृतीय वर्ष शैक्षणिक सत्र 2022-23 के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का पहला चरण दिनांक 22 अप्रैल 2023 को ऑनलाइन/ वर्चुअल और अंतिम चरण दिनांक 4 मई 2023 को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किया गया था

 इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन बी.वॉक. प्लेसमेंट सेल राजकीय महाविद्यालय चंबा; एडुब्रिज लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड ( प्रशिक्षण सेवा प्रदाता ) एवं कैप्शन  फैशन  प्राइवेट लिमिटेड दुवारा किया गया जिसमे  राजकीय महाविद्यालय चंबा के  16 विद्यार्थियों ने हिस्सा  लिया था और जिसके 6 मई 2023 को आए परिणाम स्वरूप 8 विद्यार्थियों का चयन KAPSONS ब्रांड के विभिन्न शहरों में स्थित  बड़े रिटेल स्टोर्स जैसे लुधियाना, जालंधर, चंडीगढ़ एवं जम्मू मे  बेहतर वेतन पैकेज के साथ हुआ l इस प्लेसमेंट ड्राइव में एडुब्रिज लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड के राज्य-समन्वयक श्री आदित्य शर्मा, KAPSONS के  मानव संसाधन प्रबंधक श्री अनुज परमार और बी.वॉक विभाग,  रिटेल मैनेजमेंट, अंतिम वर्ष के वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री अजय गुलेरिया मौजूद रहे। चंबा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विद्या सागर और बी.वॉक. विभाग के नोडल अधिकारी डॉ मोहिंदर सलारिया ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

नोडल अधिकारी डॉक्टर मोहिंद्र सलारिया ने व्यवसायिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए  कहा कि इस तरह के व्यवसायिक स्नातक डिग्री कार्यक्रम मैं विद्यार्थी 3 साल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के  साथ साथ अंतिम वर्ष आते ही इतने कुशल हो जाते हैं कि उन्हें साक्षात्कार के माध्यम से नौकरी के विभिन्न सुनहरे अवसर आसानी से मिल जाते हैं उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह इस तरह के गुणात्मक स्नातक डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश लेकर रिटेल मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म जैसे निजी उद्योगों में रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं तथा इस क्षेत्र में अपना बेहतर कैरियर बना सकते हैं

 
राजकीय महाविद्यालय चम्बा आने वाले समय में भी ऐसे प्लेसमेंट ड्राइव्स का आयोजन करता रहेगा।
डॉक्टर सलारिया ने बताया कि प्लेसमेंट सेल का पहला उद्देश्य स्थानीय जरूरतों को पूरा करना रहेगा। रिटेल या हॉस्पुटलिटी एवम टूरिज्म सेक्टर की किसी जरूरत को पूरा करने के लिए यह कोर्सेज काफी है। इस तरह की किसी भी जरूरत के लिए ऑफिशियल ईमेल आईडी; pcellgcchamba@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget