महाविद्यालय चंबा में आर्ट एंड क्राफ्ट का कार्यक्रम का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय चंबा में बुधवार को आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे जवाहर कला केंद्र जयपुर से आये अशोक रॉय ने विद्यार्थियों को कागज से घर मे सजावटी समान बनाये की कला सिखाई। अशोक रॉय ने बताया कि जवाहर कला केंद्र जयपुर में 250 से अधिक दिव्यांग विद्यार्थि हैं जिन्हें यहां विभिन्न इस तरह की कलाएँ सीखायी जाती है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में कला का विशेष महत्त्व है। कला चाहे वे किसी भी तरह की हो उस के बिना जीवन अधूरा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर विद्यासागर ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में कला का बहुत महत्व है किसी भी कला से मनुष्य के जीवन में सृजनात्मकता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन मे शिक्षा के साथ साथ किसी भी कला मैं रुचि होनी चाहिए। कला से व्यक्ति के चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। इस अवसर पर डॉ संतोष कुमार,प्रोफेसर अनित,प्रोफेसर संजीव डॉ जय श्री, डॉ सुनील ,प्रो पूर्णिमा, प्रो शिल्पा, आदि मौजूद रहे।
Post a Comment