17 मई को होगी हिमाचल कैबिनेट बैठक, लिए जाएंगे अहम फैसले
17 मई को दोपहर बाद तीन बजे हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन किया जाएगा । मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अहम फैसले लिए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में यह बैठक होगी। संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई। बैठक की कार्यसूची बाद में प्रेषित की जाएगी। मंत्रिमंडल की बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे पदों को भरने की मंजूरी दी जा सकती है। वहीं प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तैनात कंप्यूटर शिक्षकों को इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन में मर्ज करने संबंधी फैसला भी लिया जा सकता है।
Post a Comment