नौकरी चाहिए तो 10 मई को आए आईटीआई चंबा
आईटीआई चंबा में 10 मई बुधवार को सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान कंपनी की ओर से फीटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वैल्डर, इलैक्ट्रीशियन, टूल व डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आप्रेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक तथा पेंटर ट्रेड में आईटीआई पास युवाओं का चयन किया जाएगा। चयनित युवा को प्रतिमाह 21000 रुपए वेतन दिया जाएगा। यह जानकारी आईटीआई चंबा के प्रधानाचार्य विपन शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि कैंपस इंटरव्यू में हिस्सा लेेने के लिए आयु सीमा 18 से 24 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता 40 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं और 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई पास रहेगी। इस कैंपस इंटरव्यू में केवल लडक़े ही हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में हिस्सा लेने वाले युवा को 3 पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं, 12वीं व आईटीआई पास के सर्टिफिकेट की असली प्रति साथ लानी होगी।
Post a Comment