कोविड कर्मचारियों के सेवा विस्तार पर आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ जिला चंबा ने प्रदेश सरकार का किया धन्यावाद


आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ जिला चंबा की बैठक चंबा मुख्यालय में संघ के प्रधान ललित शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में जिला चंबा में  कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने भाग लिया इस बैठक के माध्यम से कर्मचारी महासंघ जिला चंबा ने covid कर्मचारी को सेवा विस्तार के लिए सरकार का धन्यावाद किया और मांग रखी के  प्रदेश में जो भी कर्मचारी आउटसोर्स  के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें उनके पदों से ना हटाया जाए अभी प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग और जल शक्ति विभाग से अनेकों कर्मचारियों को उनके पदों से हटाया गया है संघ ने मांग रखी कि जब तक सरकार के द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति नहीं बनाई जाती है तब तक किसी भी कर्मचारियों को उनकी सेवा से ना हटाया जाए ओर कोविद कर्मचारियों के बेतन का भुगतान भी शीघ्र किया जाए।साथ ही संघ ने मांग रखी कि प्रदेश के 40000 आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 6 महीनों में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति लाने की बात कही थी उसको शीघ्र ही दस्तावेज का रूप देकर उसे अंतिम रूप दिया जाए संघ के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ को कांग्रेस सरकार पर पूरा भरोसा है जिस तरह उन्होंने पुरानी पेंशन को बहाल करें प्रदेश के कर्मचारियों को तोहफा दिया है उसी तरह प्रदेश के सबसे  शोषित कर्मचारियों के लिए भी उनका भविष्य सुरक्षित किया जाएगा । इस बैठक के माध्यम से संघ ने  एक बार फिर से सरकार से आग्रह किया कि शीघ्र अति शीघ्र इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार कार्यवाही करें और कर्मचारियों को कंपनियों के चंगुल से छुड़ाकर अपने अधीन ले।

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget