साहो : साहो क्षेत्र की ग्राम पंचायत परोथा के तहत आते गांव बाहरेई निवासी नरैणू पुत्र फकीरू बुधवार को मवेशियों को चराने घर के साथ लगते जंगल में गया था दोपहर बाद करीबन चार बजे पहाड़ी से पत्थर गिरने से वह घायल हो गया उसकी टांग में गंभीर चोट आई है । स्थानीय लोगों ने जब चीखने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंच कर उसे उठाकर सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहो लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार होने के बाद टांग में चोट ज्यादा होने के कारण उसे मैडिकल कॉलेज चम्बा भेज दिया गया । वहां उसे दाखिल कर लिया गया तथा उपचार चलता रहा । वहीं वीरवार को करीबन सांय चार बजे चम्बा घायल नरैणू की स्थिति को गंभीर बताते टांडा मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है । बाहरेई गांव के निवासी हरि सिंह ने बताया कि नरैणू काफी गरीब परिवार से संबंध रखता है । उन्हे सरकार व प्रशासन से पीड़ीत को राहत राशि प्रदान करने की गुहार लगाई है ।
Post a Comment