चुराह : छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
चम्बा जिला के चुराह क्षेत्र में छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपी शिक्षक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को मंगलवार रात को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था जिसके बाद बुधवार को उसे तीसा न्यायालय में पेश किया गया। जंहा आरोपी को रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया है। उसके बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी शिक्षक चुराह के एक स्कूल में एसएमसी पर तैनात था। वह कला अध्यापक (ड्राइंग) के तौर पर सेवाएं दे रहा था। स्कूल में जमा-2 कक्षा में पढ़ रही एक छात्रा ने शिक्षक पर पहले छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। उसके बाद पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान छात्रा के बयान दर्ज किए गए। जिस दौरान छात्रा ने अपने बयान में शिक्षक पर दुष्कर्म के भी आरोप लगाए । पीड़िता के बयान के आधार पर 4 मई को पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तीसा थाना में आईपीसी की धारा 376, 354ए, 354डी व पोक्सो एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मंगलवार को उसे हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी तीसा विजय कुमार ने कहा कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। जिसकेबाद आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
Post a Comment