दो अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में दो युवकों की मौत


चंबा के सिहुंता में दो अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में 2 युवकों की मौत के मामले सामने आए है । सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम की देखरेख में ट्रैक्टर हादसे के मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया। बाइक हादसे में मृत युवक का वीरवार को पोस्टमार्टम होगा।  पुलिस ने दोनों हादसों में मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  जानकारी अनुसार बुधवार दोपहर एक बजे के करीब लक्की आयु 18 वर्ष पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी कामला खोला समोट से तला की ओर ट्रैक्टर लेकर जा रहा था।  तभी अचानक तला के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। वाहन गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को उठाकर सीएचसी समोट पहुंचाया। सीएचसी में तैनात डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कायर्वाही आरंभ की। इसके बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार रूप सिंह नेगी की ओर से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई। वहीं, दोपहर 2:30 बजे के करीब बाइक पर एक युवक द्रम्मण से सिहुंता की ओर जा रहा था। सराली में पहुंचने पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे युवक गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने समय न गंवाते हुए उसे उठाकर सीएचसी समोट पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। वीरवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।  पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सिहुंता में दो हादसों में दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget