शक्ति महिला मंडल और लोडद्रमण महिला मंडल द्वारा स्वच्छ भारत एक कदम पर निकली जागरूक रैली


बकलोह : आज शक्ति महिला मंडल और लोडद्रमण महिला मंडल के द्वारा चिलामा पंचायत के प्रधान उपप्रधान और सदस्यों की अगुवाई में स्वच्छ भारत एक कदम स्वच्छता की तहत एक छोटा सा कार्यक्रम रखा गया। जिसमें  दोनो महिला मण्डलो के सदस्यों और पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा स्लोगन के माध्यम से एक जागरूक रैली निकाली गई, रैली चिलामा ग्राउंड से होकर 2/4बाजार से होता हुआ लोडद्रमन गॉव तक निकाली गई । शक्ति महिला मंडल के प्रधान मीरा थापा ने 2/4बाज़ार और लोडद्रमण गॉव में जाकर लोगो को पॉलिथीन के नुकसान के बारे मे बताया कि उन्होंने कहा कि पृथ्वी को बचाना है।तो इस पॉलीथिन को हटाना बहुत ही ज़रुरी है। ऐसे में उन्होंने सभी लोगो से अपील किया कि पॉलीथिन की जगह कागज और कपड़े का थैले प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया और सरकार से भी अपील की है कि जीतने भी खाद्यय पदार्थ जितने भी  पॉलीथिन के लीफाफे मे आते है इन पर पूरी तरह से बैन होना चाहिये ।ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। इसअभियान में सभी गॉव के लोगो ने बाद चढ़ कर भाग लिया।

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget