श्रीश्री रविशंकर के जन्मदिन पर बच्चों के बीच करवाई दौड़ प्रतियोगिता, होली सहित जिलाभर में आयोजित हुए कार्यक्रम
श्रीश्री रविशंकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उत्थान आर्ट आफ लिविंग कर्मयोग राज्य, जिला एवं तहसील काउंसिल द्बारा होली में खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें नौ से 13 एवं 14 से 18 आयुवर्ग के बच्चों के बीच दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई। नौ से 13 साल लड़कों में अनुज ने पहला स्थान, सुशील ने दूसरा स्थान और चंद्रेश ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नौ से 13 साल लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिता में पलक ने प्रथम स्थान, तन्वी ने दूसरा स्थान एवं उषा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।14 से 18 साल के लड़कों में आकाश ने प्रथम, आरमान ने दूसरा एवं धीरज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 14 से 18 साल लड़कियों की प्रतियोगिता में प्रिंसी ने प्रथम, अमृता ने दूसरा एवं पायल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के आयोजन में स्थानीय आर्ट आफ लिविंग कार्यकर्ता अनूप वर्मा, अजय कुमार, जयकरण, भजन, निशांत एवं आर्ट आफ लिविंग शिक्षक मंडी से राजकुमार, मोहाली चंडीगढ़ से दीपशिखा ने मुख्य भूमिका निभाई। आर्ट आफ लिविंग कर्मयोग स्टेट काउंसिल सदस्य रतन ठाकुर ने बताया कि श्रीश्री रविशंकर के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम व प्रतियोगिता में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। वहीं, आर्ट आफ लिविंग के मीडिया प्रबंधक मनुज शर्मा ने श्रीश्री ने बताया कि आर्ट आफ लिविंग द्वारा देश व प्रदेश सहित जिला चंबा के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि संस्था 150 देशों में लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। यह संस्था हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। बच्चों के लिए कोविड के समय शिक्षा में व्यवधान न पड़े। इसके लिए उन्हें मोबाइल फोन बांटे गए थे, ताकि वे आनलाइन पढ़ाई कर सकें। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण करने, युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने, उन्हें जीवन जीने की कला सिखाने से लेकर लोगों के हितों के लिए तमाम कार्य किए जा रहे हैं।
Post a Comment